पब्लिक की बात पब्लिक के साथ
सुरेश कुमार नरगावे एडीपीओ शाजापुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार न्यायालय जेएमएफसी महोदय शाजापुर द्वारा आरोपीगण रमेश पिता बिहारीलाल निवासी पांडूखोरा लालघाटी, बाबू उर्फ कैलाश पिता बिहारीलाल निवासी पांडूखोरा लालघाटी, अर्जुन पिता मानसिंह निवासी बक्सु खेडी थाना कोतवाली शाजापुर का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया । दिनांक 16 जून 2020 की रात्री में प्रेमसिंह के खेत जंगल ग्राम माल्याहेडी स्थान पर फरियादी अशोक बंजारा को चाकू अडाकर उसको रस्सी से बांधकर थापड मुक्कों से मारपीट कर उसका मोबाईल व उसकी जेसीबी मशीन को लेकर तीन लोग भाग गये जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने थाना मोहन बडोदिया पर लिखाई थी विवेचना के दौरान उक्त आरोपीगण को पुलिस
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...