गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

              ह भ प श्री कन्हैया महाराज वारकरी मंडल के बुरहानपुर जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किये गए ।


शाहपुर  ( मनीष महाजन )  - अखिल भारतीय वारकरी मंडल महाराष्ट्र राज्य की ओर से अखिल भारतीय वारकरी मंडल के बुरहानपुर जिल्हाध्यक्ष के पद पर भागवताचार्य  वृदावन प्रेमी ह भ प श्री कन्हैयाजी महाराज  नियुक्त किये गये हैं । वारकरी संप्रदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ह भ प प्रकाशजी महाराज बोधले ने ह भ प कन्हैया महाराज का जिला अध्यक्ष पद घोषीत किया । ह भ प कन्हैयाजी महाराज म. प्र. राज्य मे वारकरी मंडल के कार्य का विस्तार करेंगे । ज्ञात हो की ह भ प श्री कन्हैया महाराज द्वारा इस वर्ष शाहपुर नगर में भव्य भागवत कथा संपन्न की है एवं नगर के श्रद्धालुओ ने भागवत कथा का भरपूर आनंद उठाया था । ह भ प कन्हैय्या महाराज के बुरहानपुर जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर ह भ प कैलाश यावतकर महाराज एवं साथियो ने हर्ष व्यक्त कर बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की है ।
               


क्वारेंटाइन सेंटरों पर साफ-सफाई तथा सेनेटाईजर करवाने के निर्देश जारी 


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी)कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल द्वारा बुरहानपुर शहर में कोविड-19 के संक्रमण के पॉजिटीव केस आने से उक्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। उन्होंने बुरहानपुर की आमजन एवं लोक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उक्त क्षेत्रान्तर्गत से संभावित संक्रमित आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन पर रखने हेतु महामारी अधिनियम, 1897 के तहत बुरहानपुर जिले के प्रायवेट धर्मशाला/मैरेज हॉल तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक अधिग्रहित कर क्वारेंटाइन सेंटरों के रूप में स्थापित किये है। 
     अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो ने आयुक्त नगर पालिका निगम बुरहानपुर को निर्देश दिये है कि बुरहानपुर शहर में क्वारेंटाइन सेंटरों में आवश्यक साफ-सफाई तथा सेनेटाईजर कर पर्याप्त व्यवस्था प्रतिदिन करवाना सुनिश्चित करें। इसी तारतम्य में आज नगर निगम द्वारा गुर्जर भवन में साफ-सफाई तथा सेनेटाईज्ड का स्प्रे से छिड़काव किया गया।


Lockdown में बड़े बदलाव : आज से बदल जाएंगे ATM, बैंक, पेंशन से जुड़े ये नियम। ग्राहकों पर होगा असर, ब्याज दर घटेगी, लोन सस्ता होगा


 नई दिल्ली -देश में एक मई से बैकिंग, पेंशन, रेलवे इनकम टैक्स सहित कई सेवाओं में बडे़ बदलाव होने जा रहे हैं। लॉकडाउन के चलते वैसे तो ट्रेन और हवाई सेवाएं बाधित हैं लेकिन इनसे जुड़े नियमों में भी परिवर्तन हो रहा है। इसके अलावा बैंकिग सुविधाएं चालू हैं और 1 मई से होने वाले बदलावों के बाद ग्राहक प्रभावित होंगे। जानिये इनका क्‍या असर पड़ेगा।
SBI ब्याज दर घटेगी, लोन होगा सस्ता
SBI यानी स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया 1 मई से एक लाख से अधिक बचत जमा खातों पर ब्‍याज दर घटाने जा रही है। इसका फायदा नए कर्जदारों को होगा और उन्‍हें अब पहले से कहीं सस्‍ता लोन उपलब्‍ध होगा। RBI रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रैल के महीने में रेपो रेट घटाया था, जिसके चलते सेविंग्‍स डिपॉजिट पर अब ब्‍याज दरें कम होंगी। SBI ने एक्‍सटर्नल बैंचमार्क रूल्‍स को लागू करते हुए बचत जमा एवं अल्‍पावधि कर्ज की दरों को रेपो रेट के साथ जोड़ा है।
पेंशनर्स को मिल सकेगी पूरी पेंशन
EPS पेंशनर्स (EPS PENSIONERS) के लिए यह एक अच्‍छी खबर है। पिछले दिनों सरकार ने रिटायरमेंट के 15 वर्ष बाद पूरी पेंशन राशि के भुगतान का प्रावधान फिर से शुरू कर दिया था। इस नियम के तहत अब मई से पेंशन मिलने लगेगी। वर्ष 2009 में इस नियम को वापस ले लिया गया था। इसे पेंशन कम्‍युटेशन PENSION COMMUTATION सिस्‍टम कहा जाता है। इस विकल्‍प को चुनने वाले लोगों को पूरी पेंशन कुछ समय बाद बहाली के रूप में मिलती है। इसकी अवधि 15 वर्ष की है। गत फरवरी 2020 में केंद्र सरकार ने पूरी पेंशन को बहाल किए जाने का बड़ा ऐलान करते हुए इसका नोटिफिकेशन भी जारी किया था। इससे देश के साढ़े 6 लाख से अधिक पेंशनर्स को फायदा होगा।
PNB का डिजिटल वॉलेटKITTY WALLET होगा बंद
PNB पंजाब नेशनल बैंक 1 मई से अपना डिजिटल वॉलेट बंद करने जा रही है। पीएनबी की पेमेंट वॉलेट सेवा PNB KITTY WALLET 30 अप्रैल से ही बंद हो जाएगी। बैंक ने इसकी जानकारी अपने ग्राहकों को दे दी है। CREDIT CARD, DEBIT CARD और NET BANKING के स्‍थान पर PNB KITTY WALLET से पेमेंट करने का ऑप्‍शन था। इसकी खासियत यह है कि इसमें नेटबैंकिग का पासवर्ड या कार्ड की डिटेल शेयर करने की अनिवार्यता नहीं थी। यह सेवा दिसंबर, 2016 में शुरू हुई थी जो अब खत्‍म होगी।
ATM को रखेंगे साफ, नियम तोड़ने पर चैंबर होगा सील
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अब ATM के लिए नई व्‍यवस्‍था तय होने जा रही है। किसी भी ATM को ग्राहक द्वारा इस्‍तेमाल किए जाने के बाद संक्रमण से मुक्‍त करने के लिए साफ किया जाएगा। गाजि़याबाद और चेन्‍नई से इसकी शुरुआत आज से हो गई है। वहां इस नियम का सख्‍ती से पालन करने को कहा गया है। उल्‍लंघन होने पर एटीएम चैंबर को सील कर दिया जाएगा। गाजियाबाद के नोडल अधिकारी सुधीर गर्ग के निर्देश के चलते अब यहां सारे बैंकों के एटीएम बूथ सैनिटाइज किए जाएंगे। इसके लिए टीम तैयारी की जाएगी। नगर निगम प्रशासन ने बैंकों से ATM की लोकेशन प्राप्त कर ली है। सैनिटाइज के लिए केमिकल की बोतलें भी टीम को दी जा चुकी हैं। अब बैंकों सारे ATM को सैनिटाइज कराया जाएगा। इन्‍हें एक विशेष केमिकल से साफ किया जाएगा। हॉट स्पॉट में अब नगर निगम दिन में दो बार सैनिटाइजेशन करेगा।
बदल सकेंगे बोर्डिंग स्‍टेशन
लॉकडाउन के चलते रेलवे सेवाएं बंद हैं लेकिन भविष्‍य में जब भी रेल सेवाएं बहाल होंगी तब यह नियम लागू होगा। 1 मई से प्रभावी होने जा रहे रेलवे के इस नए नियम के अनुसार अब यात्री चार्ट निकल जाने के 4 घंटे पहले तक बोर्डिंग स्‍टेशन को बदल सकेंगे। अभी तक यह व्‍यवस्‍था थी कि यात्री अपने बोर्डिंग स्‍टेशन को यात्रा की डेट से 24 घंटे पहले ही बदल पाते थे। यदि यात्री बोर्डिंग स्‍टेशन में बदलाव करने के बावजूद यात्रा नहीं कर रहे हैं और टिकट कैंसल कर रहे हैं तो ऐसे में उन्‍हें कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा।
AIRINDIA में नहीं लगेगा कैंसिलेशन चार्ज
1 मई से एअर इंडिया AIRINDIA यात्रियों को एक बड़ी सुविधा देने जा रहा है। अब यात्रियों को टिकट कैंसिल कराने पर कोई एक्‍स्‍ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। कंपनी ने टिकट बुकिंग के 24 घंटों के भीतर उसे कैंसिल करने अथवा बदलाव किए जाने पर 1 मई से कैंसिलेशन चार्ज को खत्‍म कर दिया है। एअर इंडिया के CMD गत 24 अप्रैल को जारी हुए एक सर्कुलर में इसकी जानकारी दी है।
लॉकडाउन में मिल रही है चलित एटीएम की सुविधा
लॉकडाउन के दौरान भारतीय डाक विभाग ने चलित एटीएम की सुविधा लोगों को दी है। इसके चलते आपको पैसे निकालने के लिए बैंक या एटीएम बूथ तक जाना जरूरी नहीं है। डाक विभाग ने डिजिटल पेमेंट AEPS यानी आधार इनबिल्‍ड पेमेंट सिस्‍टम की शुरुआत की है। इस सुविधा के तहत आप लॉकडाउन में 10 हजार रुपए तक की राशि घर बैठे मंगा सकते हैं। खास बात यह है कि आपका खाता किसी भी बैंक में हो, इससे फर्क नहीं पड़ता। जरूरत पड़ने पर आपको पैसा मिल जाएगा।


मालभाड़ा वाहनों की लोडिंग/अनलोडिंग के पूर्व संपूर्ण सेनेटाईजिंग तथा मेडिकल प्रमाण पत्र होना अनिवार्य


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी)कोविड-19 कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु बुरहानपुर सहित संपूर्ण भारत वर्ष में दिनांक 03/05/2020 तक लॉकडाउन है। जिले में कोरोना के संक्रमण एवं बचाव को ध्यान में रखते हुए जिले की सीमा में मेडिकल गुड्स सर्विस, केला, तरबूज से संबंधित मालभाड़ा वाहनों की लोडिंग/अनलोडिंग के पूर्व सेनेटाईजिंग के साथ उसमें कार्यरत् वाहन चालक, कंटेनर तथा कार्य करने वाले मजदूरों के मेडिकल प्रमाण पत्र (फिटनेस) इन सभी को मास्क, सेनेटाईजर व सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य होगा। 
    आदेश का उल्लघंन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता 1973 की धारा 188 के तहत एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।


क्वारंटाइन सेंटरों पर आवश्यक सुविधाएं के संबंध में कलेक्टर ने की समिति गठित


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी)बुरहानपुर शहर में कोविड-19 कोरोना संक्रमण के पॉजिटीव केस आने से शहर में कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया हैं। बुरहानपुर की आमजन एवं लोक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एरिया से संभावित संक्रमित आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन पर रखने हेतु सेंटर बनाये गये है। 
    बुरहानपुर जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए क्वारंटाईन सेंटरों पर शासन के निर्देशानुसार एस.ओ.पी. के तहत आवश्यक बुनियादी सुविधाएं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री राजेश कुमार कौल द्वारा समिति गठित की है। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री कोमल उईके को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। समिति में स्वास्थ्य विभाग के डॉ.निशांत मिश्रा को सहायक ऑफिसर, स्वास्थ्य विभाग के डॉ.प्रवीण भार्गव को सहायक ऑफिसर और नगर निगम बुरहानपुर के उपयंत्री श्री अनिल गंगराडे़ को सहायक ऑफिसर समिति में शामिल किया है। उन्होंने निर्देशित किया है कि जिले में संचालित क्वारेंटाईन सेंटरों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।


कलेक्टर ने 11 नये क्वारेंटाईन सेंटर किये घोषित


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी)कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल द्वारा बुरहानपुर शहर में कोविड-19 के संक्रमण के पॉजिटीव केस आने से उक्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। उन्होंने बुरहानपुर की आमजन एवं लोक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उक्त क्षेत्रान्तर्गत से संभावित संक्रमित आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन पर रखने हेतु महामारी अधिनियम, 1897 के तहत बुरहानपुर जिले के प्रायवेट धर्मशाला/मैरेज हॉल तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक अधिग्रहित कर क्वारेंटाइन सेंटरों के रूप में स्थापित किये है। 
    बोहरा जमात खाना दाउदपुरा, हुसैनी गार्डन हमीदपुरा, बैरीमैदान जमातखाना, अंसारी नगर जमातखाना, गफुर जी पीरजी का जमातखाना लोहारमण्डी, आजाद नगर स्कूल आजादनगर, मैप्स कॉलेज गणपति नाका, निमाड़ वेली स्कूल खण्डवा रोड़, मदरसा परवेज सलामत के घर के पास, हकीमिया स्कूल शाही किला रोड़ व कादरिया स्कूल इतवारा को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। संस्था प्रबंधक इस अस्थाई क्वारेंटाइन सेंटर पर्याप्त बैड एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।


कोरोना योद्धा बनकर रात दिन ड्यूटी कर रहे,एमपी खंडवा के कोतवाल.... अपने नवजात जुड़वा पुत्रों को दूर से देख,आशीर्वाद दे खुशी-खुशी वापस हो लिए जनता की सेवा में....


खंडवा की जनता ने लव कुश के रूप में किया नामकरण...


एमपी/खंडवा अनूप कुमार खुराना


एक व्यक्ति के जीवन में संतान प्राप्त होना सबसे बड़े सुख के तौर पर जाना जाता है। यह सुख उस समय ओर बड़ा हो जाता है, जब जुड़वा संतान की उत्पत्ति हो । ऐसा ही जुड़वा पुत्र रत्न प्राप्ति का सुख दादाजी की नगरी खंडवा में कोरोना योद्धा बनकर रात दिन खंडवा की सेवा कर रहे कोतवाल बनवारी मंडलोई को प्राप्त हुआ है। कोतवाली थाना जो किसी भी जिले का सबसे प्रमुख व व्यस्ततम थाना होता है कि कोतवाल श्री मंडलोई कोतवाली के रूटीन कार्यों के अलावा कोरोना योद्धा बनकर रात दिन खंडवा जिले की सेवा कर रहे हैं। ऐसे में उनके जीवन में इस तनाव भरे दौर में एक बेहद अच्छी खबर उन्हें मिली,जब उन्हें पता लगा कि उन्हें जुड़वा पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। स्वाभाविक है कि एक पिता के तौर पर उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा,लेकिन कोरोना योद्धा होने के चलते रात दिन फील्ड में रह कर अपने कर्तव्य का पालन करने के चलते, अपने बच्चों को छू भी ना सके उनके सर पर हाथ भी ना फिर पर सके और उनका आलिंगन ना कर सके। उनका कर्तव्य उन्हें अपने दोनों नवजात बेटों को दूर से देखने पर मजबूर कर गया। लेकिन अपने कर्तव्य के प्रति जज्बा ऐसा कि दूर से देख,उन्हें आशीर्वाद दे,मन ही मन मुस्कुराकर उनके लिए प्रार्थना कर भगवान का शुक्रिया अदा कर चेहरे पर मुस्कान लेकर लेकर दोबारा अपने कर्तव्य की तरफ लौट आए।उनके इस जज्बे की हर कोई तारीफ करते नहीं थक रहा। श्री मंडलोई को संवेदनशील पुलिस अधिकारियों के तौर पर जाना जाता है। खंडवा में उन्हें अच्छे पुलिस अधिकारियों के तौर पर जाना जाता है खंडवा की जनता के बीच दादाजी भक्तों का मानना है कि खंडवा की जनता की जिसने भी दिल से सेवा की दादाजी महाराज उन्हें भी दिल खोलकर खुशियां देते हैं और ऐसी ही खुशियां दादा जी महाराज ने कोतवाल साहब को दी हैं ।


इस समय देश में कोरोना योद्धा के तौर पर फ्रंट लाइन में काम कर रहे ऐसे लाखों पुलिस अधिकारियों/कर्मियों की हजारों कहानियां हैं। जो युगों युगों तक याद रखी जाएंगी। ऐसी सभी कोरोना योद्धाओं पर देश को गर्व है।


बुरहानपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 अप्रेल को भेजे गए 53 सेम्पल में से 32 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव- 21 लोगो की रिपोर्ट बाकी

पूर्व पार्षद के सम्पर्क में आने वालों के भेजे सेंपल में आयी 32 रिपोर्ट नेगेटिव



बुरहानपुर  (मेहलका अंसारी)-विगत 21 अप्रैल को बुरहानपुर में पहला व 27 अप्रैल को दूसरा पॉजिटिव केस डिटेक्ट हुआ था उसके पश्चात उनके संपर्क में आने वाले कुछ लोगों को क्वॉरेंटाइन कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।
पूर्व पार्षद के पॉजिटिव आने के बाद उसके निकट सम्पर्क में आने वाले सदस्यों व परिवार के सदस्यों समेत 53 लोगों के सेम्पल जांच हेतु महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज, इंदौर भेजे गए थे उनमें से आज आयी 32 रिपोर्ट नेगेटिव हैं। शेष 21 की रिपोर्ट आना बाकी है।
 उक्त जानकारी जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विक्रम सिंह वर्मा द्वारा दी गई है।



बुरहानपुर के उस्ताद शायर तसनीम अंसारी का निधन


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) बुरहानपुर के उस्ताद शायर, महाराष्ट्र के कोकण क्षेत्र से  सेवानिवृत्त शिक्षक अमानत हुसैन तसनीम अंसारी पिता कामरेड हबीबुल्ला 63 वर्ष का आज 30 अप्रैल 2020 को प्रातः 10:00 बजे निधन हो गया। मूल रूप से उनका संबंध बुरहानपुर से था लेकिन शैक्षणिक योग्यता पूरी करने के पश्चात और नौकरी की तलाश में महाराष्ट्र कूच करके कोकन राजे वाड़ी क्षेत्र को अपनी कर्मभूमि बनाया और इस क्षेत्र में अपनी योग्यता के बल पर शैक्षणिक साहित्यिक सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से एक यूनिक स्थान प्राप्त किया। मरहूम गुलाम हुसैन शमीम अशरफी के शागिर्द और जांनशीन अव्वल (प्रथम उत्तराधिकारी) थे। मरहूम तसनीम अंसारी के महत्वपूर्ण शिष्यों में डॉक्टर जलील बुरहानपुरी का नाम प्रथम पंक्ति में सम्मान के साथ लिया जाता है। उनके निधन पर सबसे ज्यादा दुख, और सदमा डॉक्टर जलील बुरहानपुरी एवं तसनीम अंसारी के अभिन्न मित्र मोइन अख्तर अंसारी को हुआ है, जिसको शब्दों में बयान करना संभव नहीं है। बुरहानपुर में हर्फ हर्फ आईना सोसाइटी बुरहानपुर और उसकी सहयोगी संस्थाओं के तत्वधान में सन 2010 में जश्ने तस्नीम अंसारी का भव्य आयोजन मोमिन जमातखाना अंसार नगर बुरहानपुर में किया गया था। इस अवसर पर उनके काव्य संग्रह " इज़हार " का विमोचन भी खतीब ए  कोकन अली एम शमसी साहब की मौजूदगी में संपन्न हुआ था। यहां यह बात उल्लेखनीय है कि उनके चिरंजीव सपूत " इज़हार " से उनकी अभिन्न मोहब्बत के संदर्भ में उन्होंने अपने काव्य संग्रह का नाम अपने पुत्र इज़हार के नाम से ही समर्पित किया था। तसनीम अंसारी का जश्न दुबई के कुवैत में भी संपन्न हुआ था जिसमें बुरहानपुर के चार शायरों को वहां जाने का अवसर प्राप्त हुआ था। आज दोपहर 2:30 बजे उनका जनाजा शासकीय कन्या शाला, हरीरपुरा बुरहानपुर के सामने से उठाया गया और दाई अंगा कब्रस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया। मरहूम की नमाजे जनाजा उनके बड़े भाई एवं जमात-ए-इस्लामी हिंद शाखा बुरहानपुर के वरिष्ठ सदस्य फजलुर रहीम ने अदा की। उनका एक पुत्र " इज़हार " एफडीडीटी कलम कुवैत में निवास करता है लेकिन लाक डॉउन के कारण उसको अपने पिता के अंतिम दर्शन नहीं हो सके । जनाजे में बुरहानपुर की शायर बिरादरी से उस्ताद लतीफ शाहिद, नईम खादिमी, नईम राशिद, मजाज आशना, ताहिर नक्काशी, तफ़्ज़ील मुफ्ती, अहमद जमील कासमी सहित अन्य शायरों ने शिरकत करते नम आंखों से उन्हें खिराजे अकीदत पेश की। उनकी एक बेटी का विवाह बुरहानपुर के ख्याति नाम शायर कमाल अंसारी (कुवैत) पिता नईम राशिद के संग हुआ है।


विभिन्न प्रदेशों में फँसे लोगों को वापस लाने में समन्वय के लिये अधिकारियों को सौंपे दायित्व

 


भोपाल -देश भर में लॉकडाउन के कारण मध्यप्रदेश के अनेक नागरिक, श्रमिक, विद्यार्थी, दर्शनार्थी एवं अन्य प्रोफेशनल्स आदि अन्य राज्यों में रुके हुए हैं। इसी प्रकार अन्य प्रदेशों के नागरिक मध्यप्रदेश में रुके हुए हैं। वे सब अपने-अपने प्रदेश एवं घर जाने को इच्छुक हैं।
गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस तरह के व्यक्तियों के आवागमन की अनुमति कुछ शर्तों के साथ प्रदान की गई है। इस कार्य के लिये राज्यों से समन्वय कर विभिन्न प्रदेशों में फँसे लोगों का आवागमन सुगम एवं सुचारू रूप से सम्पादित करने का दायित्व भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को सौंपा गया है।
अधिकारी का नाम
मोबाइल नं.
आवंटित राज्य
श्री मलय श्रीवास्तव
प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग
94245-99400
गुजरात एवं राजस्थान
श्री मनु श्रीवास्तव
प्रमुख सचिव, एमएसएमई विभाग
94258-05440
उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड एवं पंजाब
श्री नीरज मंडलोई
प्रमुख सचिव, खनिज साधन विभाग
97177-48689
दिल्ली एवं हरियाणा
श्रीमती दीपाली रस्तोगी
प्रमुख सचिव, जनजातीय कार्य विभाग
94258-20100
महाराष्ट्र, झारखण्ड
श्रीमती आईरिन सिंथिया जे.पी.
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र
94251-72700
तमिलनाड़, केरल एवं पुडुचेरी (पाण्डिचेरी)
श्री वी. किरण गोपाल
प्रबंध संचालक, म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी
94251-63993
आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिसा एवं उत्तर-पूर्वी राज्य
श्री इलैया राजा टी
प्रबंध संचालक, लघु उद्योग निगम, भोपाल
98937-75673
कर्नाटक एवं गोवा
अपर मुख्य सचिव और प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूम श्री आई.सी.पी. केशरी ने जानकारी दी है कि ये अधिकारी उन्हें आवंटित प्रदेश के समन्वय अधिकारियों, राज्य-स्तरीय कंट्रोल रूम भोपाल एवं मध्यप्रदेश के जिला प्रशासन के साथ आवश्यक समन्वय कर फंसे हुए लोगों का सुरक्षित एवं प्रोटोकाल का पालन करते हुए दोनों ओर का आवागमन सुनिश्चित करेंगे। सभी नोडल अधिकारी प्रतिदिन किये गये कार्य के संबंध में प्रतिवेदन राज्य-स्तरीय कंट्रोल रूम में प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे को उपलब्ध कराएंगे।


खंडवा कोविड19 अपडेट्स , कुल 46 रिपोर्ट निगेटिव, 1 कोरोना संक्रमित खण्डवा में तथा 1 पॉजिटिव मरीज की इंदौर में मृत्यु हुई


खण्डवा 30 अप्रैल, 2020 - गुरूवार को कोरोना के संदिग्ध मरीजों के कुल 38 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए। खण्डवा जिले से कोरोना संक्रमण संबंधी जांच के लिए अब तक कुल 432 मरीजों के सेम्पल प्रयोगषालाओं को भेजे गए, जिसमें से 328 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि आज कोरोना पॉजिटिव 1 मरीज श्री शेख रहीम उम्र 65 वर्ष की मृत्यु खण्डवा में हो गई तथा इंदौर में उपचाररत 1 अन्य पॉजिटिव मरीज श्री रंजन कानूनंगो की भी कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई है। इस तरह अब तक कुल 5 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। जिले के कुल 31 कोरोना संक्रमित मरीज अब तक संक्रमण मुक्त होकर जिला अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है। अब तक जिले में कुल 46 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव तथा 283 रिपोर्ट निगेटिव आईं है, कुल 102 रिपोर्ट आना अभी शेष है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि गुरूवार को कोरोना जांच की कुल 46 रिपोर्ट प्राप्त हुई, सभी रिपोर्ट निगेटिव आईं है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को 1 व्यक्ति की होम क्वारेंटाइन की अवधि पूर्ण हो चुकी है तथा 29 व्यक्तियों को गुरूवार को होम क्वारेंटाइन किया गया।


बुरहानपुर में सोशल मीडिया पर विरोध के पश्चात प्रशासन ने किये मदरसे एवं जमातखाने अधिग्रहित 

 


बुरहानपुर। - बुरहानपुर में 1 मरीज तथा मलकापुर की एक महिला कोरोना संक्रमण पॉसिटीव मिलने के बाद से जिला प्रशासनिक अमला अपनी अपनी तैयारियों में लगा है। वही 29 अप्रेल बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा शहर के 16 भवनो एवं मांगलिक परिसरों को अधिकृत किया गया था। जिसमे एक भी भवन मुस्लिम समुदाय के जमात खाने, मदरसे शामिल नही थे। अधिकृत किये गए सभी भवन एवं मैरिज गार्डन हिन्दू बाहुल्य इलाको में थे। जबकि दूसरे समुदाय के भवन या मैरिज गार्डन  आदि को इसमे शामिल नही किया गया था। वरिष्ठ अधिवक्ता हेमेंद्र गोविंदजीवाला के मुताबिक इन सभी अधिकृत किये गए 16 भवनों के इलाके में सभी लोग 40 दिनों से जो लॉक डाउन का पालन कर रहे है, ऐसे में इन इलाकों में संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ जाता इसलिए अधिवक्ता गोविंदजीवाला ने इन भवनों के अधिकृत करने पर सोशल मीडिया पर खूब विरोध किया। जमकर विरोध हुआ तो जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। तब फिर आज गुरुवार 30 अप्रेल को जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी करते हुए मुस्लिम समुदाय के 11 जमात खाने, मदरसे ओर स्कूल को अधिकृत किया गया है। जिसमे अब प्रशासन द्वारा क्वारंनटाइन करने की व्यवस्था की जा सकती है।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यान्ह भोजन रसोईयों के खातों में अंतरित किये मानदेय के 42 करोड़


 


भोपाल -मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के 2  लाख 10 हज़ार रसोइयों के बैंक खातों में उनके अप्रैल माह के मानदेय की राशि 42 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से मंत्रालय से अंतरित की। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मनोज श्रीवास्तव, संचालक जनसंपर्क श्री ओ.पी. श्रीवास्तव उपस्थित थे। 
हर माह भिजवा रहे हैं मानदेय की राशि
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्याहन भोजन योजना के रसोईयों से कहा कि  कोरोना संकट के कारण बच्चों को पके हुए मध्यान्ह भोजन के स्थान पर पैसा एवं खाद्यान्न  दिया जा रहा है। इसके कारण आपको रसोई नहीं पकानी पड़ रही है। इसके बावजूद सरकार को आपका पूरा ध्यान है तथा आपको हर माह 2 हज़ार रुपए मानदेय की राशि आपके बैंक खातों में भिजवाई जा रही है।
कोरोना के संबंध में लोगों को जागरूक करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे रसोइए भाई-बहन अपने गाँव एवं क्षेत्र में लोगों को कोरोना के संबंध में जागरूक करें। वे उन्हें बताएँ कि कोरोना को हराने के लिए सब लोग आपस में कम से कम 2 गज की दूरी रखें। सभी लोग मास्क लगाएँ। बार बार हाथ धोएँ, स्वच्छता का ध्यान रखें तथा कहीं भी भीड़ ना लगाएँ। जो मजदूर भाई-बहन बाहर के गाँव में आए हैं, वे अपने घरों में 14 दिनों तक सब सदस्यों से अलग रहें। थोड़ी-सी सावधानी से हम कोरोना से बच सकते हैं।


जानिएं बुरहानपुर शहर के किन क्षेत्रों में मानसून पूर्व विद्युत संबंधी आवश्यक रखरखाव कार्य हेतु विद्युत प्रदाय बंद रहेगा



बुरहानपुर 30 अप्रैल, 2020 -म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि.बुरहानुपर के कार्यपालन यंत्री शहर आमेर कुरैशी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि मानसून पूर्व विद्युत संबंधी आवश्यक रख-रखाव कार्य होने के कारण विद्युत प्रदाय प्रातः 6.30 बजे से 10 बजे तक निम्नानुसार बंद रहेंगा। उन्होंने समस्त सम्मानीय विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा की है। इस संबंध में कार्यक्रम जारी किया गया है।
ऽ दिनांक 01/05/2020 दिन शुक्रवार को गाडिया एवं लखोटिया टेक्सटाईल्स, जमालपुरा, बाजा फैक्ट्री, अंजनी प्रोसेस, सुपरसाईजिंग इत्यादि।
ऽ दिनांक 02/05/2020 दिन शनिवार को रोशन साईजिंग, गणपति नाका थाना, मोमिनपुरा, टेडी ईमली क्षेत्र, स्व.ठा.शिवकुमार सिंह का निवास क्षेत्र, हनुमान साईजिंग एवं पास का क्षेत्र इत्यादि।
ऽ दिनांक 03/05/2020 दिन रविवार को नीलकमल प्रोसेस, राजेश इंडस्ट्रीज, कैलाशपति टेक्सटाईल्स, हनुमान उद्योग एवं समस्त उद्योग नगर स्थित एल.टी. औद्योगिक उपभोक्ता इत्यादि।
ऽ दिनांक 04/05/2020 दिन सोमवार को उदासीन आश्रम, नागझिरी घाट क्षेत्र, इतवारा क्षेत्र, बंगड़ीवाला क्षेत्र, बैरी मैदान, बुधवारा चौराहा, कादरिया स्कूल, बीबी की मस्जिद, बैरी मैदान क्षेत्र कडवी बाजार क्षेत्र इत्यादि।
ऽ दिनांक 05/05/2020 दिन मंगलवार को अख्तर कॉलोनी, टांसपोर्ट नगर, टी.आई.टी. कॉलोनी इत्यादि।
ऽ दिनांक 06/05/2020 दिन बुधवार को हनुमान सांईजिंग, आलमगंज क्षेत्र, सिंधीपुरा गेट, आजाद नगर चौराहा क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र, के.एल.लाईन, बड़ी बाजार, लोहारमंडी क्षेत्र, सोनार पट्टी, सिंधी धर्मशाला, गुजराती स्कूल, कांच मंदिर क्षेत्र, सरदार पटेल कॉलोनी, खैरखानी वार्ड इत्यादि।
ऽ दिनांक 07/05/2020 दिन गुरूवार को शनवारा गेट, स्टैट बैंक ऑफ इंडिया, उर्दू स्कूल, लोहार मंडी क्षेत्र, खानभाई आइस फैक्ट्री, साड़ी बाजार, सब्जी मंडी, सुभाष चौक, मिलन चौराहा, दीदार टॉवर, फव्वारा चौक, सिटी कोतवाली, अण्डा बाजार इत्यादि।
ऽ दिनांक 08/05/2020 दिन शुक्रवार को तिब्बिया कॉलेज, कमल प्रोसेस, गीता प्रोसेस, कालाबाग, सेंट टेरेसा स्कूल, गणपति मंदिर, सईदा हॉस्पिटल इत्यादि।
ऽ दिनांक 09/05/2020 दिन शनिवार को शिकारपुरा पानी की टंकी, प्रतापपुरा, पंचमुखी हनुमान मंदिर, सिलमपुरा, बस स्टैंड, एलआईसी ऑफिस, मीरा हॉस्टल, संजय नगर पार्ट-ए इत्यादि।
ऽ दिनांक 11/05/2020 दिन सोमवार को सी.के.ग्रीन्स कॉलोनी, गोविंदपुरम कॉलोनी, बीज निगम वल्लभ नगर, गुरू गोविंदसिंह, चाणक्यापुरी इत्यादि।
ऽ दिनांक 12/05/2020 दिन मंगलवार को बहादरपुर रोड़, कृषि बीज निगम, चाणक्यापुरी, गुरूगोविंदसिंह कॉलोनी, नयी पुरानी इंदिरा कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल, ईदगाह जिनिंग फैक्ट्री, गुरूसिख नगर, ज्योति नगर इत्यादि।
ऽ दिनांक 13/05/2020 दिन बुधवार को गुर्जर भवन, मातृसेवा सदन अस्पताल, संजय नगर पार्ट-बी, निमाड़ हॉस्पिटल, मोहन नगर, सुंदर नगर, बालाजी नगर, दत्तात्रय नगर, रास्तीपुरा इत्यादि क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय प्रभावित रहेगा।


*बुरहानपुर जिले का आज 30अप्रैल 2020 को कोविड-19 मीडिया बुलेटिन जानिएं आज जिले में कितने लोग आईसोलेशन मे रखें है, कितने संख्या संदिग्ध मरीजो की और पॉजिटीव-निगेटिव नमूनों की संख्या कितनी है?


कोविड-19 दिनांक 30/04/2020 का हेल्थ बुलेटिन
बुरहानपुर 30 अप्रैल, 2020 - आज 30 अप्रैल, 2020 का बुरहानपुर जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रमसिंह वर्मा द्वारा बताया गया कि, बुरहानपुर जिले की जनसंख्या जनगणना 2011 के अनुसार 7,56,993 है। कुल आवासीय क्षेत्र 48 वार्ड, जिले में कोरोना की दस्तक  21 अप्रैल, 2020 को हुई है जिसमें एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटीव पाया गया। जिले में अब तक कुल 171 सेंपल लिये गये है जिसमें से 117 सेंपल के टेस्ट हुए है जिसमें 115 निगेटीव, 1 पॉजिटीव और 54 सेंपलों की रिपोर्ट अप्राप्त है।
क्र विवरण आज दिनांक   अब तक (प्रोग्रेसिव)
1. विदेश भ्रमण से आये यात्रियों की संख्या 0 211
2. विदेश भ्रमण से आये यात्रियों की स्क्रीनिंग की संख्या 0 157
3. राज्य/अन्य जिलों से आये यात्रियों की संख्या 54 4956
4. राज्य/अन्य जिलों से आये यात्रियों की स्क्रीनिंग की संख्या 54 4956
5. विदेश से आये यात्री जिन्हें होम क्वारेंटाईन किया गया है। 0 157
6. विदेश से आये यात्री जिनका होम क्वारेंटाईन आज पूर्ण हो गया है। 0 157

7. हॉस्पिटल आईसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या 0 18
8. जॉच हेतु लेब में भेजे गये सेम्पल की संख्या 0 171
9. कोरोना वायरस - पॉजीटिव केस की संख्या 0 1
10. कोरोना वायरस - निगेटिव केस की संख्या 0 115
11. कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट अप्राप्त संख्या 54 54
12. आज दिनांक तक कोरोना से मृत्यु की संख्या 0 0
13 होम क्वारेंटाइन किये गये कुल व्यक्तियों की संख्या (विदेश व्यक्तियों को छोड़कर) 54 2278
14 होम क्वारेंटाईन पूर्ण किये गये कुल व्यक्तियों की संख्या (विदेश व्यक्तियों को छोड़कर) 0 799


पाँच दिवसीय अल्प-विराम सत्र ऑनलाइन आयोजित करने का निर्णय "लॉकडाउन में बाहर नहीं, भीतर चलें" सिद्धांत पर होंगे सत्र 


 

भोपाल-  राज्य आनंद संस्थान द्वारा ऑनलाइन कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पाँच दिवसीय अल्प-विराम सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति संस्थान की वेबसाइट https://www.anandsansthanmp./ पर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।


पाँच दिवसीय अल्प-विराम कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह 10 से 11.30 बजे तक सत्र होगा। इसके पहले सुबह 7 से 8 बजे तक सभी प्रतिभागियों को स्वयं डायरी पेन के साथ एक घंटा दिए गये प्रश्नों का अल्प-विराम लेना होगा।


'प्रथम आये-प्रथम पाए' फार्मूले के आधार पर 40 प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर-7723929667 पर प्राप्त की जा सकती है। जिन आवेदकों को अल्प-विराम कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा, उनके मोबाइल नम्बर के आधार पर संवाद के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। व्हाट्सएप ग्रुप पर सभी प्रतिभागी एक-दूसरे से परिचय प्राप्त करेंगे।


प्रतिदिन सुबह 10 से 11.30 बजे सत्र की लॉगइन आईडी एवं यूजर पासवर्ड WhatsApp group पर दिया जायेगा। सत्र के लिए आप अपने घर में किसी भी शांत स्थान पर डायरी एवं पेन के साथ बैठें।


सत्रों का विषय


सत्र में पहले दिन- सेल्फ अवेयरनेस (समाज, परिवार एवं स्वयं के प्रति जागरूकता), दूसरे दिन- चिंता का दायरा-प्रभाव का दायरा, (कैसे चिंता को चिंतन में परिवर्तित कर समाधान की ओर बढ़ें), तीसरे दिन-जीवन का लेखा-जोखा (कृतज्ञता, क्षमा, माफी, धन्यवाद), चौथे दिन- सम्पर्क, सुधार और दिशा (शांत समय में भीतर की शक्ति से जुड़ना) और पाँचवे दिन- संबंध एवं जीवन का उद्देश्य विषय पर परिचर्चा होगा।


हरदा जिले में साली और पत्नी को भी कोरोना......


हरदा । कोरोना का कहर थम नहीं रहा है दुनिया भर में धूम मचाने के बाद हरदा जिले में इंदौर से एक कोरोना पॉजिटिव आ जाने पश्चात उसके परिवार मे दो अन्य कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं इस संबंध में  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि जिले से कोरोना संक्रमण की जांच हेतु एम्स भोपाल भेजे गए सैंपल में से 2 महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि सिराली तहसील के ग्राम भटपुरा निवासी युवक की पत्नी और साली की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है।देखना है कोरोना हरदा जिले में घर में रहता है या अन्य जगह भी दस्तक दे चुका है चिंतनीय दिखाई दे रहा है ।
हरदा से मुईन अख्तर खान


बुधवार, 29 अप्रैल 2020

ऋषि कपूर का 67 वर्ष की उम्र में निधन, अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा- मैं बर्बाद हो गया...


दिग्गज बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का बीती रात निधन हो गया है. खराब तबीयत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महानायक अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी है.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा- वो गया. ऋषि कपूर गए. अभी उनका निधन हुआ. मैं टूट गया हूं. कपूर फैमिली से रणधीर कपूर ने ऋषि के निधन की खबर को कंफर्म किया है. बता दें, ऋषि कपूर को बुधवार उनके परिवार ने एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया था. उनके भाई रणधीर ने बताया था कि उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी ।


भारतीय सिनेमा को आज दोहरा झटका लगा है। कल यानी 29 अप्रेल के इरफ़ान खान इस दुनिया को छोड़कर चले गए और आज ऋषि कपूर का निधन हो गया। 67 साल की उम्र में ऋषि ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ऋषि  कपूर की तबीयत कुछ दिन से ख़राब चल रही थी, लेकिन कल उनकी तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई जिसके बाद उन्हें मुंबई के एच.एन रिलायंस हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। ऋषि कपूर को सांस लेने में तकलीफ हो रह थी। उनके भाई रणधीर कपूर ने बयान जारी कर कहा था कि ऋषि ठीक हो जाएंगे, लेकिन आज खबर आई की एक्टर हमारे बीच नहीं रहे।
महानायक अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के निधन की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर के दी। बिग बी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वो चले गए... ऋषि कपूर चले गए...मैं खत्म हो गया हूं!'। अमिताभ के इस ट्वीट के बाद लोग शॉक्ड रह गए हैं। लोगों के यकीन नहीं हो रहा है कि अचानक ऐसा कैसे हो सकता है। कुछ लोग साल 2020 को कोस रहे हैं, तो कुछ ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 


ऋषि कपूर और इरफान खान का एक दिन के अंतराल पर निधन कई मायनों में एक अजीब संयोग ही है। दोनों दिग्गज अभिनेताओं की मौत कैंसर की वजह से हुई है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि ऋषि  कपूर और इरफान खान दोनों को कैंसर हुआ था और साल 2018 में विदेश जाकर इसका इलाज करवाया था। ऋषि कपूर जहां अमेरिका के न्यूयॉर्क से कैंसर का इलाज करवा कर साल 2019 के सितंबर में इंडिया लौटे थे, वहीं लंदन से इलाज करवा कर इरफान खान फरवरी 2019 में भारत आए थे। इसके बाद ही उन्होंने अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग की थी। 


कैंसर के इलाज के बाद भी ये संयोग ही था कि साल 2019 में इलाज के बाद दोनों इंडिया वापस आए थे और आज यह  ऐसी विडंबना रही कि महज 24 घंटे के भीतर ही दोनों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ऋषि कपूर कैंसर के इलाज के दौरान न्यूयॉर्क में करीब 11 महीने तक रहे थे। इस दौरान उनकी पत्नी नीतू कपूर भी साथ थीं।


 


धर्मस्थल पर हमले के विरोध में खंडवा शहर काजी ने दिया ज्ञापन

                                   


खंडवा (मेहलक़ा अंसारी) खंडवा जिले के अंतर्गत हरसूद के ग्राम बोरी सराय में पवित्र रमजान माह में एक धर्मस्थल पर हुवे हमले के विरोध में खंडवा के शहर काजी, क़ाज़ी सैयद निसार अली ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को 29 अप्रैल 2020 को एक ज्ञापन देते हुए एवं पर चर्चा करते हुए दोषियों के विरुद्ध रासुका के तहत कार्यवाही की मांग की गई है। ज्ञापन में यह निवेदन किया गया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इस के लिए आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ।



कोरोना अपडेट्स-  बडवानी जिले के 7 लोगो की रिपोर्ट प्राप्त  सेंधवा के दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव,5 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव


इनका उपचार आशा ग्राम के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। इसमें एक महिला एवं एक पुरुष है।
वही 5 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।
बडवानी जिले में 2 कोरोनावायरस पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर अब जिले में  कोरोनावायरस पॉजिटिव लोगों की संख्या 26 हो गई है । इसमें से 14 लोग उपचार के पश्चात रिलीव होकर अपने घरों को चले गए हैं।*
**जिले में बनाए गए कोरोनावायरस आइसोलेशन वार्ड ट्रामा सेंटर में अभी 3 कोरोनावायरस पॉजिटिव एवं आशा ग्राम में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में 3 कोरोनावायरस पॉजिटिव लोगों का उपचार चल रहा है।*
**ट्रामा सेंटर में उपचारित 3 लोग सेंधवा के एवं आशा ग्राम में उपचारित 3 में से 2 लोग सेंधवा के एवं एक व्यक्ति धार जिले का है।


बड़वानी जिले से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट 


फिल्म जगत से जुड़े बुरहानपुर के कलाकारों ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता इरफान खान को दी श्रद्धांजलि


  बुरहानपुर/मुंबई (मेहलक़ा अंसारी) फिल्म इंडस्ट्री में बुरहानपुर की नुमाइंदगी करने वाले बुरहानपुर के गौरव, शहजादा मोहम्मद आसिफ खान गौरी, निर्माता-निर्देशक तबरेज़ आसिफ खान एवं अंतर्राष्ट्रीय मॉडल फरहान आसिफ खान ने प्रसिद्ध सिने अभिनेता इरफान खान के निधन पर अपने अंतर्मन से खेद अभिव्यक्त करते हुए  तीनों कलाकारों ने पवित्र रमजान की बरकतों के सदके  इरफान खान एवं उनकी माता जी की बख्शीश और मगफिरत की अल्लाह से दुआ की है। अल्लाह दोनों को अपने जवारे रहमत में आला मकाम अता फरमाए और जन्नतुल फिरदोस में जगाता फरमाए, आमीन।


सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन को अपूर्ण क्षति बताया।                  


 बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान भारतीय रंगमंच से लेे कर विश्व सिनेमा तक अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले विख्यात फिल्म अभिनेता इरफान खान जी के निधन पर अत्यंत दुख व्यक्त किया है। सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि फिल्म अभिनेता इरफान खान का निधन भारतीय कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। सांसद चौहान ने अल्लाह से फिल्म अभिनेता की बख्शीश व मगफिरत की दुआ करते हुए करवट करवट जन्नत देने की प्रार्थना की है।


मध्य प्रदेश के या प्रदेश के बाहर फंसे लोगों के आवागमन हेतु ई-पास की सुविधा में आंशिक संशोधन ई-पास प्राप्त करने हेतु वेबसाईट http://mapit.gov.in/covid-19 पर आवेदन करें


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी)जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश शासन से प्राप्त निर्देश के परिपालन में मध्य प्रदेश के या प्रदेश के बाहर फंसे लोगों के आवागमन हेतु ई-पास की सुविधा अर्थात ई-पास जारी करने के लिए अपर कलेक्टर श्री राजेश कुमार जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 
    कुछ जिलों से ई-पास के क्रियान्वयन की कुछ समस्याएं आयी है उक्त संबंध में मध्य प्रदेश शासन द्वारा निम्नानुसार आदेश जारी किये गये है-
 देश के अन्य हॉट स्पाट जिलो से प्रदेश में आने के लिए कोई भी पास आगामी आदेश तक जारी नहीं किये जायेंगे।
 ई-पास को प्रदेश में आने या प्रदेश के बाहर जाने के लिए स्वयं के वाहन/साधन की व्यवस्था होने पर ही ई-पास दिया जायेगा।
 कुछ ऐसी शिकायते आ रही है कि अभिभावक अपने-अपने अन्य प्रदेशों में फंसे बच्चों के लिए जाना चाहते है एवं पुनः प्रदेश में वापस लेकर आना चाहते है। अतः इस प्रकार के प्रकरणों में आने एवं जाने का पास एक साथ जारी किया जा सकता है। संबंधित साफ्टवेयर में इसका प्रावधान है।
 प्रदेश के एक जिले से दूसरों जिलो में कार्य हेतु जाने के लिए कांट्रेक्टर्स एवं मजदूरों के आवेदन के आधार पर ई-पास जारी किया जा सकता है।
 पास जारी करने के पूर्व हॉट स्पॉट वाले जिलो से आने पर प्रतिबंध है।  
   वे लोग जो कि अन्य जिलों में लॉकडाउन के दौरान रूके हुए है एवं अपने संसाधन से वापस आना चाहते है। वे अपना आवेदन वेबसाईट http://mapit.gov.in/covid-19 पर कर सकते है। जिस पर इन्हें ई-पास जारी किया जायेगा। इसी प्रकार प्रदेश के बाहर रूके लोग अपने संसाधन से अगर प्रदेश में आना चाहते है तो वे भी उक्त पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। इस संबंध में स्पष्ट कर दे कि वे जिस जिले में वापस आ रहे है उस जिले के अधिकारी द्वारा ही ई-पास जारी किया जायेगा। 
    अपर कलेक्टर श्री राजेश कुमार जैन द्वारा बताया गया कि समस्त पास ई-पास के माध्यम से ही जारी किये जायेगे। ऑफलाईन पास जारी नहीं किये जायेगे अर्थात ऑफलाइन पास मान्य नहीं होगे। यदि किसी आमजन को ई-पास संबंधी जानकारी प्राप्त करना हो तो कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07325-242042 से प्राप्त कर सकते है।


हाजी आलम सेठ, नया मोहल्ला के परिवार में शोक     

      बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) हाजी आलम सेठ, नया मोहल्ला के परिवार में यह समाचार अत्यंत खेद के साथ पढ़ा और सुना जाएगा कि आपके परिवार में मोहम्मद सलीम 58 साल हाजी हकीमुल्लाह का अस्थमा के कारण आज 29 अप्रैल 2020 को दोपहर में लगभग 12:00 बजे निधन हो गया। उनका जनाजा शाम 4:00 बजे उनके पैतृक निवास नया मोहल्ला बुरहानपुर से उठाया गया एवं दाई अंगा कब्रस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया। उनके नमाजे की नमाज़ मौलवी ईस्माइल अशरफी संपन्न कराई।


मोमिन जमाअत बुरहानपुर के आजीवन सदस्य हाजी बरकतउल्ला सरदार का निधन                       

बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) मोमिन जमाअत बुरहानपुर के अंसार नगर क्षेत्र के सरपंच हाजी मेहदी हसन शमसुद्दूहा उर्फ़ हाजी सलीम ने बताया कि मोमिन जमात बुरहानपुर के कर्मठ आजीवन सदस्य हाजी बरकतउल्ला इनायतुल्लाह (78) का अल्प बीमारी के कारण निधन हो गया। वह अस्थमा रोग से पीड़ित होकर विगत चार-पांच दिनों से जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में अपना उपचार करा रहे थे। उनका जनाज़ा रात्रि 11:30 बजे उनके पैतृक निवास ठाकुर शिव कुमार सिंह के निवास ब्रह्म शक्ति, मोमिनपुरा, बुरहानपुर से सटे उनके निवास निकाला गया ।कारी अल्ताफ हुसैन ने  उनके जनाजे की नमाज अता फरमाई। मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत, मोमिन जमात के संरक्षक हाजी आरिफ अंसारी अलिग, उस्ताद लतीफ़ शाहिद सहित वरिष्ठ समाज जनों, पंचों  की निगरानी में समस्त कार्य संपन्न हुआ। बुरहानपुर के विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया के क्वारेंटिन होने के कारण वे इस दुखद अवसर पर पड़ोसी धर्म निभाने हेतु वे शरीक नहीं हो सके । जनाजे में नगर के संभ्रांत नागरिकों ने शिरकत की । वह मास्टर शाह मोहम्मद मरहूम, हाजी आरिफ अंसारी अलीग, रियाज अंसारी लाल टोपी, हाजी सिराज अहमद सरदार, एवं फजल हुसैन की मित्र मंडली में शामिल थे। उनके ईसाले सवाब के लिए बुधवार प्रातः 9:00 उनके निवास स्थान पर कुरान खानी का आयोजन किया गया था समाज जनों में शिरकत की। हाजी सलीम मेहंदी ने बताया कि हाजी बरकत सरदार जी  के निधन से वह व्यक्तिगत रूप से उन की सरपरस्ती से वंचित हो गए हैं।


मध्यप्रदेश में वकीलों को आर्थिक सहायता मिलेगी, ऐसे करें आवेदन

 


 भोपाल -मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संकट के इस दौर में न्यायालयों के बंद होने से हमारे बहुत से अधिवक्ताओं को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनको सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश अधिवक्ता सहायता योजना बनाई गई है। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि इस योजना के लिए निर्धारित कोष की सीमा को एक करोड़ रुपए से बढ़ाकर दो करोड़ रुपए कर दिया जाए, जिससे हम अधिक से अधिक जरूरतमंद अधिवक्ताओं को इस योजना का फायदा दे सकें। चौहान मंत्रालय में मध्यप्रदेश अधिवक्ता सहायता योजना के संबंध में गठित न्यासी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
कितने सदस्यों को मिलेगा लाभ
योजना में किसी बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं की संख्या 25 से अधिक किंतु अधिकतम 100 तक होने पर योजना में पात्र अधिवक्ताओं की संख्या 5 रखी गई थी, जिसे मुख्यमंत्री ने 10 किए जाने के निर्देश दिए।
योजना का स्वरूप एवं उद्देश्य
कोरोनावायरस के प्रसार के कारण अधिवक्ताओं को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। अतः कमजोर आर्थिक स्थिति वाले अधिवक्ताओं को दैनिक जीवन निर्वाह के लिए आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से ‘मध्यप्रदेश अधिवक्ता सहायता प्राकृतिक आपदा एवं अप्रत्याशित परिस्थिति योजना 2020’ बनाई गई है। यह योजना मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा नामांकित अधिवक्ताओं पर लागू होगी। पात्र अधिवक्ता को किसी विशेष परिस्थिति में यह राशि देय होगी, जिसे अधिवक्ता परिषद की सलाह पर ही समिति समय-समय पर निर्धारित करेगी। किसी परिस्थिति विशेष में यह राशि 5000 से अधिक नहीं होगी।
आवेदन प्रक्रिया
योजना में अधिवक्ता सदस्य अपने आवेदन मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद को संबोधित कर  जिला/तहसील अधिवक्ता संघ को प्रस्तुत करेंगे। संबंधित जिला/तहसील अधिवक्ता संघ द्वारा आवेदन-पत्र का परीक्षण करने के बाद अनुशंसा सहित आवेदन-पत्र राज्य अधिवक्ता परिषद को स्वीकृति के लिये प्रेषित किए जाएंगे। बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त अनुराग जैन, प्रमुख सचिव विधि सत्येंद्र सिंह, सचिव गोपाल श्रीवास्तव उपस्थित थे। महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव ने बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।
साभार गवर्नेंस मंत्रा,


कयासों पर विराम, टला खतरा, पृथ्वी के पास से गुजरा विशालकाय Asteroid, जानिए अब कब आएगा वापस?


नई दिल्ली: एक मील से अधिक बड़ा उल्का पिंड पृथ्वी को पीछे छोड़ आगे निकल गया है. द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, यूके के वक्त के अनुसार, 29 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 56 मिनट पर यह उल्का पिंड धरती से सिर्फ 3.9 मिलियन मील की दूरी से निकला था. यह पृथ्वी और चांद के बीच की दूरी का लगभग 16 गुना है लेकिन एक उल्का पिंड होने के कारण यह पृथ्वी के काफी नजदीक से होकर गुजरा. 
बता दें इस उल्का पिंड का नाम (52768) 1998 OR2 (Asteroid 1998 OR2) है और यह इस सदी के खत्म होने से पहले एक बार फिर पृथ्वी के नजदीक से गुजरेगा. वैज्ञानिकों के मुताबिक साल 2079 में यह उल्का पिंड एक बार फिर पृथ्वी की कक्षा के नजदीक से गुजरेगा और तब यह इस बार से भी ज्यादा करीब होगा.


https://youtu.be/eiS8EPOL488


इस उल्का पिंड को संभावित खतरनाक वस्तु (PHO) के रूप में वर्गीकृत किया गया है क्योंकि यह 140 मीटर से बड़ा है और पृथ्वी की कक्षा के पांच मिलियन मील के दायरे में आया था. प्यूर्टो रिको में अरेसिबो ऑब्जर्वेटरी में प्लैनेटरी रडार के प्रमुख डॉ. ऐनी विर्क्की ने कहा कि PHO के बारे में अधिक समझने से "प्रभाव-जोखिम शमन प्रौद्योगिकियों में सुधार" में मदद मिलेगी.


हालांकि, वर्तमान में ऐसा कोई PHO नहीं हैं जिससे पृथ्वी को तत्काल रूप से किसी भी तरह का कोई खतरा हो. कुछ दिन पहले वैज्ञानिकों ने उल्का पिंड की नई तस्वीर जारी की थी और मजाक करते हुए कहा था कि इसे देख ऐसा लग रहा है कि इसने मास्क लगा रखा है. ऑब्जर्वेटरी में प्लैनेटरी रडार के प्रमुख डॉ. ऐनी विर्की ने कहा, ''वैज्ञानिक रूप से उल्का पिंड 1998 OR2 (Asteroid 1998 OR2) के नजदीक छोटे आकार की पहाड़ियां और लकीरें काफी आर्कषक हैं. लेकिन फिलहाल दुनियाभर में कोविड-19 महामारी चल रही है, इस वजह से हमें तस्वीर देख कर ऐसा ही लग रहा है कि जैसे उसने मास्क पहन रखा है.''
फिलहाल वैज्ञानिक इस उल्का पिंड पर नजर रखना जारी रखेंगे. हालांकि, अगले 49 वर्षों तक इसके पृथ्वी के नजदीक से गुजरने की कोई उम्मीद नहीं है. वैज्ञानिकों का कहना है कि, ''साल 2079 में, उल्का पिंड 1998 OR2 इस वर्ष की तुलना में करीब 3.5 गुना नजदीक से निकलेगा, इसलिए इसकी कक्षा को ठीक से जानना महत्वपूर्ण है."


जनहित में साभार 


NDTV INDIA 


आरटीआई एक्टीविस्ट राजेंद्र के गुप्ता ने प्रशासन से कब्रस्तान और मुक्तिधाम मे केमरे लगाने और निगरानी करने की माँग की

*इंदौर, भोपाल, जबलपुर, धार सहित शहरों में 29/04/20 को कोरोना संक्रमण की स्थिति*


*(राजेन्द्र के.गुप्ता 98270-70242)*


कब्रस्तान और मुक्तिधाम मे केमरे लगाने और निगरानी करने की माँग


सरकारी आँकड़ो के हिसाब से मध्यप्रदेश में सबसे अधिक इंदौर में 1,476 पॉजिटिव पाए गए जिसमें से 1,193 स्थिर , 41 गंभीर, 65 की मृत्यु हो चुकी है और 177 स्वस्थ्य हुए है, कुछ अब भी एहतियातन कोरन्टीन किए गए। भोपाल में 483, उज्जैन में 127, खरगौन में 70, जबलपुर में 78, धार में 48 कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।


*कब्रस्तान और मुक्तिधाम मे केमरे लगाने और निगरानी करने की माँग*


इंदौर के एक पत्रकार-RTI कार्यकर्ता आर.के.गुप्ता ने Email और वाट्सएप पर अधिकारियों को सुझाव भेज कर कब्रस्तान और मुक्तिधाम मे केमरे लगाने और निगरानी करने की माँग की है। माँग का आधार बताया है कि, जनता में अविश्वास और शंका उत्पन्न हो रही है कि, लोग प्रशासन के द्वारा बार-बार निर्देश/आदेश जारी करने और उपचार सुविधाएँ देने के बाद भी चुपचाप घरों पर ईलाज करवा रहे है। सोशल मीडिया पर चोरी-छुपे दफनाने और दाहसंस्कार करने के वीडियो और संदेश चलने की पुष्टि करने के लिए इंदौर, भोपाल, उज्जैन और जबलपुर सहित उन शहरों के कब्रस्तान और मुक्तिधाम मे केमरे लगाने और निगरानी करने की माँग की है, जिन शहरों में कोरोना पॉजिटिव लगातार बढ़ रहे है, जो शहर लगभग स्टेज 3 के क़रीब है।


आनंदकों ने जरूरतमंदों को बाँटी राशन किट


 


 

 भोपाल- कोरोना वायरस के वैश्विक संकट से लड़ने के लिए प्रदेश में हर योद्धा अपने-अपने स्तर पर राष्ट्र धर्म निभा रहा है। ग्वालियर में आनंदम विभाग के सहयोगी भी इस काम में किसी से पीछे नहीं है। वे भी हर कदम पर जरूरतमंद नागरिकों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। ये सभी बड़े-बड़े समाजसेवियों से सहयोग लेकर जरूरतमंद लोगों को आवश्यकता की चीजें उपलब्ध करा रहे हैं।


आनंदम ने मित्रों के सहयोग से एकत्रित धनराशि से 40 जरूरतमंद परिवारों को राशन की किट वितरित की है। इस किट में आटा, चावल, दाल, तेल, नमक दिया गया। इस काम में आनंदम डॉ. अतुल रायजादा, हेमंत त्रिवेदी, राम ताहिल मृदुल श्रीवास्तव ,अशोक श्रीवास्तव, रामेंद्र श्रीवास्तव शामिल हैं। “हम हैं ना” संस्था ने भी इस काम में सहयोग दिया।


लॉकडाऊन के दौरान रक्षकों का किया सम्मान....... पेरालीगल वालेंटियर तिवारी ने कहा यह हमारा फर्ज.....


हरदा ।हरदा में कोरोना संक्रमण से मुक्त और ग्रीन जोन में रखने में अपनी महत्वपूर्ण सक्रीय भूमिका निभाने वाले वो लोग जो अपनी जान की परवाह न करते हुए शहर वासियों की जान की रक्षा कर रहे है। श्रीमती आभा तिवारी पेरालीगल वालेंटियर ने तिलक भवन पर डॉक्टर, पुलिसकर्मी, पत्रकार, सफाईकर्मी, नर्स, पेपर होंकर, प्रशासनिक कर्मचारियों का फूलमाला व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। श्रीमती आभा तिवारी ने कहा कोविड 19 से हम जंग लड़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में हम लोगो का फ़र्ज़ बनता है कि शासन के नियमों का पालन करते हुए हमारी रक्षा करने वाले कर्मचारियो का हौसला अफजाई करें। ट्रैफिक हवलदार महेश शर्मा द्वारा गाने के माध्यम से कोरोना के बारे में बताया गया। इस दौरान सूबेदार अर्जुन सिंह, सूबेदार वर्षा गौर, डॉ राकेश पाठक, महिमा जोशी, महेश शर्मा, अभिषेक स्याग, नगर पालिका उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, आभा तिवारी, दिनेश शर्मा, सुनील काकाजी, विशाल, पवन उपस्थित थे।
हरदा से मुईन अख्तर खान


खंडवा। कोरोना से जंग जीत कर निकले, तो कलेक्टर व एस.पी. ने बरसाये फूल संक्रमण मुक्त हुए 19 कोरोना विजेता अस्पताल से अपने घरों को गए

 


खण्डवा 29 अप्रैल, 2020 -  कोरोना वायरस से संक्रमित 19 मरीजों की लगातार 2 रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें कोविड केयर सेंटर से बुधवार दोपहर में छुट्टी दे दी गई। इस अवसर पर जैसे ही ये 19 कोरोना विजेता अस्पताल के गेट अपने घर जाने के लिए से बाहर निकले तो वहां पहले से मौजूद कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. षिवदयाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोषन कुमार सिंह, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, आरएमओ डॉ. शक्ति सिंह व एपिडियोमोलॉजिस्ट डॉ. योगेष शर्मा ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया तथा पुष्पवर्षा कर उन्हें एम्बूलेंस से घर के लिए विदा किया। सभी कोरोना विजेताओं ने इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए जिला प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेंटर में की गई व्यवस्थाओं तथा वहां उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की। सभी कोरोना विजेताओं ने अस्पताल के डॉक्टर्स व मेडिकल स्टॉफ का आभार प्रदर्शन किया। कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज करने से पूर्व डॉक्टर्स ने सभी कोरोना विजेताओं को अगले 2 सप्ताह तक पूरी सावधानी बरतनें तथा सोशल डिस्टेंसिंग व होम क्वारेंटाइन के प्रावधानों का पालन करने की समझाइश दी। सभी कोरोना विजेताओं को घर जाते समय सेनिटाइजेषन के लिए मेडिकल किट भी दी गई।


कोरोना विजेताओं ने अस्पताल के स्टॉफ की तरक्की की दुआ की और व्यवस्थाओं की सराहना की
जिला अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर से जैसे ही 19 कोरोना विजेता डिस्चार्ज होकर बाहर आए तो उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि कोविड केयर सेंटर में प्रायवेट नर्सिंग होम की तरह बेहतर व्यवस्थाएं है। उन्होंने इस अवसर पर कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं को बेहतर बताया और अस्पताल के डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टॉफ के व्यवहार की सराहना करते हुए सभी की तरक्की की दुआ की।
ये 19 कोरोना विजेता अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर गए


जिन लोगों को आज कोरोना संक्रमण से मुक्ति होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, उनमें सलीम सरवन्नार उम्र 23 वर्ष, सेफ फैयाज उम्र 32 वर्ष, मोहम्मद वसीम उम्र 37 वर्ष, हनीफ खान उम्र 69 वर्ष, सुफियान खान उम्र 23 वर्ष, मोहम्मद यूनूस उम्र 48 वर्ष, जहुर खान उम्र 70 वर्ष, मोहम्मद लुकमान उम्र 35 वर्ष, मोहम्मद इकराम उम्र 30 वर्ष, शेख फरीद उम्र 57 वर्ष, मकसूद खान उम्र 70 वर्ष, मोहम्मद सईद खान उम्र 42 वर्ष, मोहम्मद इदरीष उम्र 41 वर्ष, शेहबाज खान उम्र 45 वर्ष, राधेष्याम मालवीय उम्र 50 वर्ष, विजय तिवारी उम्र 40 वर्ष, मनीषा पटेल उम्र 35 वर्ष, कासीम उम्र 20 वर्ष, पदमा मसानी उम्र 20 वर्ष शामिल है।


कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने नागरिकों से की अपील
कोरोना विजेताओं को डिस्चार्ज करने के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने नागरिकों से अपील की कि जुकाम, खांसी व श्वास लेने में तकलीफ जैसे लक्षण होने पर तुरंत जिला अस्पताल के ओपीडी में आकर डॉक्टर्स को दिखायें। यदि सेम्पल लेने की आवष्यकता होगी तो कोरोना सेम्पल टेस्ट भी कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल आने में कोई समस्या हो तो कॉल सेंटर के 104 नम्बर या 181 सीएम हेल्पलाइन के नम्बर पर फोन कर सूचित करें, ताकि तत्काल अस्पताल लाने की व्यवस्था की जा सके। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि बीमारी के लक्षण दिखते ही उपचार करायें, बीमारी को छुपाये नहीं, क्योंकि जब कोरोना संक्रमण गंभीर रूप ले लेता है तो स्थिति संभालना कठिन हो जाता है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जुकाम, खांसी व श्वास लेने में तकलीफ के लक्षण होने पर निजी चिकित्सालयों में इलाज न करायें, बल्कि सरकारी अस्पताल में करायंे, ताकि आवष्यकतानुसार उनकी बेहतर देखभाल की जा सके।


मुख्यमंत्री प्रवासी मज़दूर सहायता योजना के अंतर्गत 278 मज़दूरों को मिली सहायता......


हरदा /राज्य शासन द्वारा कोरोना महामारी के  दौरान अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के मज़दूरों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री प्रवासी मज़दूर सहायता योजना प्रारम्भ की गई है। योजना के अंतर्गत प्रवासी मज़दूरों की जानकारी एकत्रित कर उनके खातों में तात्कालिक सहायता के लिए 1 हज़ार रुपए की सहायता प्रदान की जानी है।  कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि जिले में योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ किया जा चुका है। हितग्राहियों की जानकारी एकत्रित की जा रही है। मंगलवार तक 278 प्रवासी मज़दूरों के खाते में 2 लाख 78 हज़ार रूपए (प्रति व्यक्ति 1 हज़ार रुपए के मान से) की राशि का भुगतान किया जा चुका है।
हरदा से मुईन अख्तर खान


सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों की समस्याओं से कराया अवगत........


हरदा ।  इस वर्ष समर्थन मूल्य पर होने वाली चना खरीदी के पंजीयन में सुधार की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री भगवानदास गौर के द्वारा हरदा कलेक्टर माननीय अनुराग जी वर्मा को सोशल मीडिया के माध्यम से पत्र लिखकर अवगत कराया कि सहकारी समितियों के द्वारा किसानों के गेहूं एवं चने के पंजीयन किए गए थे इसके बाद किसानों को पंजीयन की रसीद भी दी गई थी परंतु पंजीयन होने के बाद अब चना खरीदी होने जा रही है इसके पूर्व जब कुछ किसानों ने अपने पंजीयन को चेक कराया तो उनके चने के पंजीकृत रकवे में कटौती की गई है जिससे उन्हें अपनी चना की संपूर्ण उपज बेचने में परेशानी होगी एवं किसान को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा गौर ने जिला प्रशासन के साथ-साथ जिले के कृषि विभाग खाद्य विभाग एवं मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री हरदा विधायक  कमल पटेल को भी ट्वीट कर इस समस्या से अवगत कराया एवं गिरदावरी में दर्ज फसल के आधार पर शीघ्र चना पंजीयन में सुधार करने की मांग की है ।
हरदा से मुईन अख्तर खान


अलीसर का हुआ निधन...... हरदा जिले की अजिमुश्यान शख्सियत......


हरदा।  सैयद सरफराज अली सर का आज दोपहर 1बजे निधन हो गया ।83 बर्षीय सरफराज खान पिछले कई दिनों से बीमार थे ।अली सर के नाम से विख्यात सरफराज खान ने शिक्षा के माध्यम से हरदा जिले में अपनी पहचान बनाई । उनका स्थानीय पल्स मे इलाज चल रहा था । मालुम हो कि अली सर सादगी और सरल स्वभाव के व्यक्तित्व के धनी थे ।उन्होंने अनेक कार्यकाल के दौरान आलमपुर प्राथमिक विद्यालय सहित हरदा के लाल स्कूल में अपनी सेवाएं प्रदान कर सेवानिवृत्त हुए  उनके कुशल मार्गदर्शन में फरहत सराय स्थित मस्जिद के माध्यम से सामाजिक गतिविधियों मे हमेशा सहभागिता निभाते रहे हैं ।परिवारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार  उनकी नमाज़े जनाजा 10 बजे बाद नमाज़ तरावीह के अदा की जायेगी। इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलयहे राजेऊन।स्थानीय समाजसेवी साहिल खान मुन्ना पेंटर , बशीर मंसूरी , अली राशिद, फुरकान सोसायटी अध्यक्ष अनवर मोहम्मद फारूकी  मुम्मताज गुरूजी , दिलावर खान , सैयद आबिद अली ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए खिराजे अकीदत पेश की है ।  
हरदा से मुईन अख्तर खान


मंगलवार को जांच के लिए भेजे गए 55 सैंपल कंटेन्मेंट एरिया एवं बफर ज़ोन में किया जा रहा सर्वे


हरदा /मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु जिले से 55 सैंपल मंगलवार को भेजे गए हैं। मंगलवार तक जिले से कुल 99 सैंपल जांच हेतु भेजे गए हैं, जिनमें से 38 की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। शेष की रिपोर्ट अप्राप्त है। डॉ नागवंशी ने बताया कि जिले में 23 हज़ार 345 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। 1 हज़ार 380 व्यक्तियों को होम क्वारंटाईन किया गया है जिनकी विभाग द्वारा सतत निगरानी की जा रही है।
    ग्राम भटपुरा कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया गया है। भटपुरा के आस-पास के ग्राम डगावा भट्ट, कालकुण्ड, मुहाडिया एवं  घोघड़ा खुर्द में 14 टीमें गठित की गई है जो प्रतिदिन ग्राम में सभी परिवारों के लोगों की लाईन लिस्टिंग करेंगे तथा सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी लेकर रजिस्टर में दर्ज करेंगे। यदि किसी भी व्यक्ति में सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण पाए जाते है तो इसकी सूचना देंगे।
हरदा से मुईन अख्तर खान


बुरहानपुर जिले का आज 29 अप्रैल 2020 को कोविड-19 मीडिया बुलेटिन जानिएं आज जिले में कितने लोग आईसोलेशन मे रखें है, कितने संख्या संदिग्ध मरीजो की और पॉजिटीव-निगेटिव नमूनों की संख्या कितनी है?

कोविड-19 दिनांक 29/04/2020 का हेल्थ बुलेटिन
बुरहानपुर - आज 29 अप्रैल, 2020 का बुरहानपुर जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रमसिंह वर्मा द्वारा जानकारी प्रस्तुत की। प्राप्त जानकारी अनुसार इंदौर से आये स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ.जे.एस.अवासा बुरहानपुर जिले के दौरे पर है। स्वास्थ्य विभाग की विभागीय गाईड लाईन के अनुसार बनाये गये साफ्टवेयर पर बुरहानपुर में एक ही कोरोना पॉजिटीव शामिल किया जा रहा है। जिसका हेल्थ बुलेटिन इस प्रकार है।
क्र विवरण आज दिनांक   अब तक (प्रोग्रेसिव)
1. विदेश भ्रमण से आये यात्रियों की संख्या 0 211
2. विदेश भ्रमण से आये यात्रियों की स्क्रीनिंग की संख्या 0 157
3. राज्य/अन्य जिलों से आये यात्रियों की संख्या 192 4902
4. राज्य/अन्य जिलों से आये यात्रियों की स्क्रीनिंग की संख्या 192 4902
5. विदेश से आये यात्री जिन्हें होम क्वारेंटाईन किया गया है। 0 157
6. विदेश से आये यात्री जिनका होम क्वारेंटाईन आज पूर्ण हो गया है। 0 157

7. हॉस्पिटल आईसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या 0 18
8. जॉच हेतु लेब में भेजे गये सेम्पल की संख्या 0 171
9. कोरोना वायरस - पॉजीटिव केस की संख्या 0 1
10. कोरोना वायरस - निगेटिव केस की संख्या 0 115
11. कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट अप्राप्त संख्या 54 54
12. आज दिनांक तक कोरोना से मृत्यु की संख्या 0 0
13 होम क्वारेंटाइन किये गये कुल व्यक्तियों की संख्या (विदेश व्यक्तियों को छोड़कर) 192 2224
14 होम क्वारेंटाईन पूर्ण किये गये कुल व्यक्तियों की संख्या (विदेश व्यक्तियों को छोड़कर) 0 776


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रसिद्ध सिने अभिनेता इरफान खान के निधन पर दी विनम्र श्रद्धांजलि


बुरहानपुर/भोपाल (मेहलक़ा अंसारी) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने  प्रसिद्ध सिने अभिनेता इरफान खान (53) के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अपने संदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर है। यह सत्य जानते हुए भी हर व्यक्ति के असमय निधन पर अत्यंत दुख होता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभिनाश शब्द की असली परिभाषा देने वाले अभिनेता इरफान खान के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि। आगे उन्होंने लिखा है कि वे अपने उत्कृष्ट अभिनय के माध्यम से आप सदैव हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। विनम्र श्रद्धांजलि। उल्लेखनीय है कि सिने अभिनेता इरफान खान का आज दोपहर 12:00 बजे कैंसर से निधन हो गया है उनका अंतिम क्रिया कर्म शाम 5:00 बजे निर्धारित होना बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी माता जी का भी 5 दिन पूर्व शनिवार को निधन हो गया था।


मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

कोरोना संक्रमित पूर्व पार्षद एवं उनके पुत्र पर क्वारंटाईन के नियमो का उल्लंघन कर लापरवाही पूर्वक बिना अनुमति शहर से बाहर जाने पर प्रशासन ने किया  अपराध पंजीबद्ध 

 


बुरहानपुर - कोरोना संक्रमित पूर्व पार्षद एवं अन्य द्वारा क्वारंटाईन के नियमो उल्लंघन कर लापरवाही पूर्वक बिना अनुमति शहर से बाहर जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
बुरहानपुर क्षेत्र में पाये गये संक्रमित पॉजिटीव केस मोईउद्दीन उर्फ भैयालाल पार्षद , काली फाटक के पास दाऊदपुरा बुरहानपुर के घर के पास के क्षेत्र को Epicenter घोषित करते हुये कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है ।
28 अप्रैल को सूचना मिली कि मोईनद्दीन उर्फ भैयालाल तथा उसका लड़का मोहीउद्दीन एवं नसीमउद्दीन तथा एक अन्य व्यक्ति बिना सूचना दिये बुरहान से बाहर इन्दौर चले गये है एवं मोईनुद्दीन का लड़का मोहीउद्दीन उसे इन्दौर भर्ती करवाकर पुनः वापस बुरहानपुर शहर आ गया है । मोईनुद्दीन उर्फ भैयालाल दिनांक 23 अप्रैल को तबीयत खराब होने से जिला अस्पताल ईलाज हेत् गया था वहाँ पर उसे कोरोना संदिग्ध पाये जाने से उसका सैम्पल लिया जाकर डॉक्टर द्वारा उसे होम क्वारनटाईन रहने हेतु बताया गया था । दिनांक 27 अप्रैल को जैसे ही मोईनुद्दीन उर्फ भैयालाल को इस बात का पता चला कि उसका सैम्पल कोरोना पाजिटिव पाया गया है तो मोईनुद्दीन उर्फ भैयालाल उपरोक्त व्यक्तियों के साथ बिना किसी सावधानी के एवं बिना किसी को बताये बुरहानपुर शहर से बाहर अस्पताल इन्दौर पहुँच गया । 28 अप्रैल को संक्रमित का पुत्र पुनः इन्दौर से असीरगढ बुरहानपुर शहर बिना किसी सूचना के वापस आ गया है । उक्त कृत्य पर जिला दंडाधिकारी व्दारा धारा 144 द . प्र . सं . के तहत् जारी निषेधाज्ञा के आदेश क्र | न्या लि | 2020 / 1890 दिनांक 25 / 03 / 2020 द्वारा जिला बुरहानपुर को पूर्ण लॉक डाऊन घोषित किया जाकर किसी भी व्यक्ति को अपने घर से निकलने की अनुमति नही होने का एवं जिले की सीमा पर किसी भी व्यक्ति के बिना पास व अनुमति के प्रवेश निषेध आदेशित है । वर्तमान में जिला इन्दौर हॉटस्पाट जोन मे शामील है एवं आरोपी मोईनुद्दीन स्वयं भी कोरोना पॉजिटीव है ऐसी परिस्थिति में बिना सूचना दिये उपरोक्त आरोपियान द्वारा अचानक ही बिना किसी सावधानी के अपने घर से इन्दौर तक सफर करने एवं इस प्रकार के उपेक्षापूर्ण एवं परिद्वेषपूर्ण कार्य जिससे आमजन के जीवन के लिये संकटपूर्ण रोग कोविड - 19 कोरोना वायरस का संक्रमण फैलना संभाव्य होने से तथा लोकसेवक दवारा जारी आदेश की अवहेलना करने एवं उसे नही मानने से उपरोक्त आरोपियान के विरुद्ध थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 133 / 2020 धारा 188 , 269 , 270 , 271 भादवि तथा 51 ( ख ) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । 


बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 54 साल की उम्र में न्यूरोक्राइन ट्यूमर के चलते निधन


बॉलिवुड ऐक्टर इरफान खान इस दुनिया में नहीं रहे। मंगलवार को कोलन इनफेक्शन के चलते उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस बीच उनको लेकर तरह-तरह की अफवाहें थीं। हालांकि उनकी टीम ने कहा था कि वह स्ट्रॉन्ग हैं और लड़ रहे हैं। बुधवार को मिली खबरों के मुताबिक इरफान खान का निधन हो गया है। फिल्ममेकर शूजित सरकार ने ट्वीट करके उनके परिवार को सांत्वना दी है।
 वे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे. उनकी हालत काफी गंभीर थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरफान पेट की समस्या से जूझ रहे थे. उन्हें Colon infection हुआ था.
बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनाताओं में शामिल इरफान खान के यूं अचानक चले जाने से उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स सदमे में हैं. दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का पता चला था. विदेश में इस बीमारी का इलाज कराकर इरफान खान ठीक हो गए थे.


महाराष्ट्र राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मुक्ताईनगर रुक कर विधायक चंद्रकांत पाटील  से की शिष्टाचार भेंट


मुक्ताईनगर से सादिक शेख के साथ मेहलक़ा अंसारी बुरहानपुर): महाराष्ट्र राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अपने  प्रवास के दौरान बिना किसी पूर्व सूचना के कोरोना के तट पर मुक्ताईनगर रुक कर वहां के विधायक चंद्रकांत पाटील  से शिष्टाचार भेंट की। नकारात्मक लोगों को छोड़ने का निर्देश देते हुए, विधायक चंद्रकांत पाटिल ने गृह मंत्री देशमुख को कुर्हा और अंतुर्ली  दूरदराज के क्षेत्रों में एक नया सहायक निरीक्षक या उप-निरीक्षक स्तर का पुलिस स्टेशन स्थापित करने का निर्देश दिया।


कंटेनमेंट सेेंट एरिया में अब इंसीडेंट कमाण्डर के रूप में एसडीएम श्री बड़ोले कार्य करेंगे


बुरहानपुर  -(मेहलका अंसारी) मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल केे पत्रानुसार मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 अंतर्गत नोवल कोरोना वायरस बीमारी अधिसूचित की जा चूकी है। संचालनालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मध्य प्रदेश भोपाल का पत्र दिनांक 24/03/2020 एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19़ की महामारी की रोकथाम हेतु कंटेनमेंट प्लॉन जारी किया गया हैं।  
जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल द्वारा मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 (1) एवं 71 (2) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए कंटेनमेंट एरिया घोषित कर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए इंसीडेंट कमाण्डर के रूप में अपर कलेक्टर श्री राजेश कुमार जैन के स्थान पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री के.आर.बड़ोले की नियुक्ति की गई है।


कलेक्टर ने शहर में अस्थाई क्वारंटाइन सेंटर स्थापित कर अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

 


बुरहानपुर  -(मेहलका अंसारी) कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल द्वारा बुरहानपुर शहर में कोविड-19 के संक्रमण के पॉजिटीव केस आने से उक्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। उन्होंने बुरहानपुर की आमजन एवं लोक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उक्त क्षेत्रान्तर्गत से संभावित संक्रमित आने वाले लोगों को क्वारंटाइन पर रखने हेतु महामारी अधिनियम, 1897 के तहत बुरहानपुर जिले के प्रायवेट धर्मशाला मैरेज हॉल तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक अधिग्रहित कर क्वारंटाइन संेटर के रूप में स्थापित किये है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल द्वारा क्वारंटाइन सेंटर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने इंदिरा कॉलोनी स्थित श्रीकृष्ण मंगल परिसर में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अतिक अली मो.नं. 79870-00180 की ड्यूटी लगाई है।
ऽ इंदिरा कॉलोनी स्थित राजस्थानी भवन में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रबंधक श्री अभिलाष मरावी मो.नं. 88176-48241
ऽ रास्तीपुरा स्थित गुर्जर भवन में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रबंधक श्री राजेश अलावा मो.नं. 91112-97083
ऽ लालबाग स्थित बारी समाज मंगल भवन में कृषि विभाग के सहायक संचालक श्री जितेन्द्र रावत मो.नं. 94795-48523
ऽ सिंधीबस्ती स्थित झुलेलाल धर्मशाला मंगल भवन में मत्स्य विभाग के सहायक मत्स्य अधिकारी श्री अजय शक्ति भट्नागर मो.नं. 94250-68490
ऽ रेस्ट हाउस के के पीछे स्थित वास्तु शिल्प गेस्ट हाउस में उद्यान विभाग के उपसंचालक श्री आर.एन.एस.तोमर मो.नं. 98270-18994
ऽ राजीव वार्ड स्थित संकलपंच गुजराती धर्मशाला में पीएचई एसडीओ श्री कपिल धवन।  
ऽ रूईकर वार्ड स्थित सूर्यवंशी समाज भवन में जलसंसाधन विभाग की कार्यपालन यंत्री श्रीमती उमा गुप्ता मो.नं. 9407223138
ऽ राजघाट रोड़ स्थित अग्रसेन भवन में खनिज अधिकारी सुश्री सोनल तोमर मो.नं. 94799-31997
ऽ सिंधी बस्ती स्थित सिंधी ट्रस्ट भवन में खनिज निरीक्षक श्री सतीश नागले मो.नं.78283-38337
ऽ प्रतापपुरा स्थित लक्ष्मी विलास में पीएचई कार्यपालन यंत्री श्री पीपल बंुदेला मो.नं. 98938-88337
ऽ शिकारपुरा स्थित जिव्हेश्वर भवन में नगर निगम के लेखाधिकारी श्री बसंत पाटील मो.नं. 94068-17722
ऽ लालबाग स्थित दशमेश धर्मशाला में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री लखनलाल अग्रवाल।
ऽ नेहरू स्टेडियम के समीप स्थित कलचुरी समाज भवन में आरईएस विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री सुनिल बोदडे़ मो.नं. 99774-57101
ऽ गणपति नाका स्थित सईदा हॉस्पिटल बुरहानपुर में उप पंजीयक श्री सुरेन्द्र कोरी मो.नं. 97548-82976
ऽ जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री कोमल उईके की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी लॉजिस्टिक एवं नोडल अधिकारी उक्त अस्थाई क्वारंटाइन सेंटर में पर्याप्त बैड की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। सेनेटाईज्ड कर पर्याप्त डिस्टेंट के अनुसार बैड लगवाना सुनिश्चित करें।


शेरा भैया की तरह उच्च पद पदस्थ जनप्रतिनिधिगण एवं उच्च अधिकारीगण भी क्या क्वॉरेंटाइन होंगे?

                 


  बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) दाऊदपुरा के एक पूर्व पार्षद जिनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। उसके बारे में समाचार है कि वह माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा आहूत मीटिंग में उच्च पदाधिकारियों के साथ एवं कुछ जनप्रतिनिधियों के साथ शरीक था। जिस तरह बुरहानपुर के विधायक ने स्व विवेक से निर्णय ले कर हाइजीनिक सिद्धांत के अनुसार 14 दिवस के लिए क्वॉरेंटाइन हो गए हैं। उसी हाइजेनिक सिद्धांत के अनुरूप, सावधानी के सिद्धांत को अपनाते हुए क्या उच्च अधिकारी एवं उच्च जनप्रतिनिधि, जो किसी भी रूप में पूर्व पार्षद के चैनिंग संपर्क में आए हैं, उन सभी के लिए क्वारेंटिन होना अति आवश्यक एवं उनके स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति भी न्याय संगत प्रतीत होता है। ज़िले की जनता से अमल कराने वाले अधिकारीगण आज स्वयं बे अमल नजर आ रहे हैं ।


बुरहानपुर विधायक अपने परिवार के साथ हुए 14 दिवस के लिए क्वॉरेंटाइन

                  


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) बुरहानपुर में कोरोना के मरीजों की पुष्टि के साथ अंग्रेजी कहावत PREVENT IS BETTER THEN CURE और हाइजीनिक सिद्धांतों के पालन में बुरहानपुर के विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया अपने परिवार सहित घर पर आज से 14 दिवस के लिए क्वॉरेंटाइन हो गए। सिविल सर्जन डॉक्टर शकील अहमद खान ने इस प्रतिनिधि को बताया कि बुरहानपुर के दाउदपुर मोहल्ले के एक पूर्व पार्षद की रिपोर्ट 27 अप्रैल 2020 को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के परिपेक्ष में माननीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया ने स्वविवेक से निर्णय कर स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया, जिसके पालन में उन्हें परिवार सहित क्वॉरेंटाइन किया गया। सिविल सर्जन डॉक्टर शकील अहमद खान ने बताया कि दाऊद पुरा वार्ड के पूर्व पार्षद का पुत्र विधायक महोदय के संपर्क में आया था और उसने उनके पिता (पूर्व पार्षद दाऊद  पुरा)को किसी उपयुक्त शासकीय संस्थान में भर्ती कराने सहित इलाज में सहायता करने की प्रार्थना की थी। चूंकि यह महामारी एक संक्रामक है और इसी को ध्यान में रखते हुए हायजनिक सिद्धांत के पालन में उन्होंने अपने परिवार सहित क्वेयरंटाइन होने को प्राथमिकता दी है । विधायक बुरहानपुर ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया का घराना बरसों से एक राजनैतिक कराना रहा है। और लोगों की निगाहें भी उन पर और उनके परिवार पर अधिक रहती है। देश की वर्तमान परिस्थितियों के संदर्भ में एवं प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद उन्हें मंत्रिमंडल में जगह पानी में जहां असफलता प्राप्त हुई है, वही  निर्दलीय विधायक के रुप में अब जिले के अधिकारियों पर उन के प्रभाव में कमी महसूस की गई है। सियासी पंडितों के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि बुरहानपुर के विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया ने क्वारेंटाइन  होकर एक तीर से दो शिकार किए हैं। सियासी पंडितों के मुताबिक वे 14 दिवस के लिए क्वॉरेंटाइन हो गए हैं जिसके कारण जनता का उनसे जीवंत संपर्क समाप्त हो जाएगा । सियासी पंडितों के मुताबिक वहां क्वॉरेंटाइन में वह अपने अपने आप को सुरक्षित पा रहे हैं लेकिन मूल रूप से वह जनता की समस्याओं से आंख मूंद रहे हैं। कारण यह है कि जीरो ग्राउंड पर एक जागरूक विधायक के रूप में आज बुरहानपुर की जनता को उनकी बहुत जरूरत है। जनता के दरमियान रहने की जरूरत है। गरीब पावर लूम बुनकरों की समस्याओं को हल करने के लिए उनकी जरूरत है लेकिन वह आज परिवार सहित क्वॉरेंटाइन हैं।


जामिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी अक्कल कुआं महाराष्ट्र के तत्वाधान में कोविद -19 जागरूकता पर ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न



(सादिक शेख मुक्ताईनगर एवं मेहलका अंसारी बुरहानपुर की रिपोर्ट)


जामिया इस्लामिया इशातुल उलूम के अंतर्गत संचालित जामिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी, अक्कलकुआं महाराष्ट्र द्वारा
कोविद -19 जागरूकता पर एक  अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन सम्मेलन का आयोजन फोहे इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से संपन्न हुआ। लगभग तीन घंटे पर चले इस अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन सम्मेलन को फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम किया गया। इस ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में भारत के अतिरिक्त मलेशिया, इंडोनेशिया, चीन, सऊदी अरब और यूएई जैसे देशों के 600 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें छात्र, शिक्षक और कॉर्पोरेट पेशेवर शामिल थे। ) पूरे देश में (महामारी रोग), प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए आयुष द्वारा अनुशंसित Rasyutikalsa कार्ड और रोकथाम और नियंत्रण, और उपयोग से बचने के आतंक और अफवाहों के पर ध्यान केंद्रित।



भुवनेश्वर, भोपाल और औरंगाबाद जैसे विभिन्न देशों के शोधकर्ताओं और विद्वानों ने सऊदी अरब और चीन के राज्य जैसे अंतरराष्ट्रीय स्थानों में एक अतिथि वक्ता के रूप में महामारी कोविद -19 की खेती की है।
श्री धीरज सिंह, कंट्री मैनेजर, फोबे इंडिया और इवेंट स्पॉन्सर ने बैठक का एक संक्षिप्त एजेंडा के साथ सत्र खोला और केविन हो, कॉर्पोरेट निदेशक और फ़ोहो ग्रुप इंटरनेशनल के अध्यक्ष, चीन में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार केंद्र को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया।



तब स्पीकर ने जामिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी, इसके अध्यक्ष मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी, प्रिंसिपल और कॉन्फ्रेंस ऑर्गनाइज़र को धन्यवाद दिया। सह मेजबान श्री राहेल खान अकादमिक प्रमुख जेसीपीए अक्कलकुवा और बदनापुर से काउंसिल कोऑर्डिनेटर सुश्री उज़मा आफरीन, दम्माम केएसए के श्री अनायत खान क्रमशः मुख्य वक्ता थे।



मुकताई नगर (मलकापुर) में 65 वर्षीय महिला पाई गई कोरोना पॉजिटिव

                              


(मुक्ताई नगर मलकापुर से सादिक शेख/मेहलक़ा अंसारी बुरहानपुर) मुक्ताईनगर, जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर योगेश राणे ने बताया कि मलकापुर की एक 65 वर्षीय महिला की पुराना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। 65 वर्षीय महिला को खांसी और बुखार के कारण परीक्षण के लिए भेजा गया था । एक और बेटी, बहू और पोती को देखने के लिए भी परीक्षण करने के लिए लाने के लिए और सामान्य अस्पताल चिकित्सक पुणे जलगांव भेजा गया था। निजी चिकित्सकों ने उन्हें जलगांव भेजा ।



उसके बाद महिला 21 वे रिक्शे पर फिर से उसी अस्पताल में गई। उसे सिटी स्कैन कराने की सलाह दी गई और फिर वह एक रिक्शे में सामान्य अस्पताल गई। 21 तारीख को महिला के स्वाब के नमूने लिए गए। हालांकि अस्पताल महिला तेरे दिनों तक मुक्ताईनगर तालुका में 300 लोगों की आबादी वाली मनिहार खेड़ा गांव में ओमनी ड्राइवर के भतीजे की रिश्तेदार के साथ रह रही थी। जैसे ही खबर तालुका के रुई खेड़ा और मनिहार खेड़ा इलाके में पहुंची। गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।


कोरोना संक्रमण को भी धर्म से जोड़ कर  दी  जाति सूचक धमकियां .... आसामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की मांग.......


खड़वा ।  खंडवा जिले  हरसूद ब्लॉक के ग्राम बोरी सराय जहाँ पर  सामाजिक संवेदनाओं पर सवाल खड़ा कर दिया है. *ग्राम बोरी सराय में  श्याम पटेल और उसके निम्न साथियों द्वारा गांव की मस्जिद पर हमला कर सदर इमाम और नमाजियों से मारपीट की गईं* 
मुस्लिम समुदाय को चैलेंज करते हुए आपत्तिजनक गालियां दी गई और गांव के सभी मुस्लिम समुदाय को जान से मारने की धमकी दी गई  नमाज अजान मस्जिद को बंद करने धमकी दी गई इस संबंध में   रफीक खान ने बताया कि हमारे गांव बोरी सराय में दिनांक 27 अप्रैल  सोमवार को दोपहर गांव की मस्जिद में इमाम साहब द्वारा गांव के और तीन अन्य लोगों को नमाज पढ़ाई जा रही थी तभी अचानक गांव के श्याम पटेल  एवं उसके अन्य साथियों द्वारा मस्जिद पर हमला कर दिया गया जबरदस्ती मस्जिद से बाहर निकाल कर इमाम साहब और नमाजियों के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए गालियां दी गई मस्जिद में घुसकर मस्जिद के माइक और अन्य वस्तुओं के 7 तोड़-फोड़ की गई और मस्जिद के पानी के ट्यूबेल में से मोटर निकालकर उसमें पत्थर भर दिए वही  रफीक सदर खान  समझाने के लिए सामने आए तो उन्हें धार्मिक टिप्पणी कर गाली गलौज देकर उसको भी मारा गया और सभी मुस्लिम समुदाय को जान से मारने की धमकी दी गई श्याम पटेल जबरदस्ती मस्जिद में उनके द्वारा ताला लगा दिया गया रफीक खान ने बताया कि इनसे हमें जान माल और हमारी बीवी बच्चों की इज्जत का खतरा बना हुआ है   हरसूद पुलिस और तहसीलदार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर दंडात्मक अधिकारी  को आवेदन दिया गया जिसमें बताया गया की हमारे गांव बोरी सराय मैं निम्न घटना के बाद हरसूद पुलिस और तहसीलदार  द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं करते हुए अपराधियों का साथ दिया गया थाने पहुंचे लोगों को साधारण कागज पर लिखकर रवाना कर दिया गया और बाद में गांव पर आकर अपराधियों का ही साथ देकर मस्जिद पर रोक लगा दी गई हरसूद पुलिस द्वारा कोई एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई और तहसीलदार  ने भी इसके विरुद्ध कोई एक्शन नहीं लिया हम गांव वालों को उल्टा समझाइश देकर रवाना हो गए और हमें मस्जिद में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का हुक्म दिया गया  इस महामारी के दौर में हम गरीबों के पास अभी खाने पीने के पैसे नहीं है और जवाबदार अधिकारियों द्वारा हमें ही उल्टा जवाब देकर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का कह दिया गया  लापरवाह हरसूद पुलिस और तहसीलदार के विरुद्ध कार्यवाही की जावे । विश्व मुस्लिम बोर्ड मध्यप्रदेश ने घटना की घोर निंदा करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है साथ ही धार्मिक मौलाना सलमान रज़ा ने भी अपने वक्तव्य में इस घटना को गंगा जमुना तहजीब से जोड़ते हुए कहा कि इस तरिके का कृत्य देश को शर्मसार कर रहा है । इस देश में सभी को अपनी बात रखने का हक है । परन्तु जोरजबरदस्ती कर माहौल खराब किया जाना निदंनीय है । 
मुईन अख्तर खान की रिपोर्ट...


किरोडीलाल मीणा होंगे बुरहानपुर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी 


बुरहानपुर- जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहन सक्सेना के इंदौर स्थानांतरण के पश्चात राज्य शासन ने सागर जिले के बीना में अनुविभागीय अधिकारी के रूप में पदस्थ किरोडी लाल मीणा को बुरहानपुर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया।



अपने घरों पर पहुंचाये जाने की जानकारी मिलते ही लोगों के चेहरों पर आयी रौनक, भिण्ड जिले के निवासियों की स्क्रीनिंग एवं जांच उपरांत अपने गंतव्य स्थल पर बसों के माध्यम से किया रवाना


बुरहानपुर   (मेहलका अंसारी) उल्लेखनीय है कि संपूर्ण भारत वर्ष में वर्तमान में कोविड-19 महामारी से लड़ रहा है, जिससे संपूर्ण भारत वर्ष में लॉकडाउन 3 मई 2020 तक घोषित किया गया है। जिससे कई ऐसे मजदूर, नागरिक तथा आमजन जो अन्य जिलो एवं प्रांतो में फंसे हुए है कि सहायता के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है।



इसी कड़ी में जिला परिवहन अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह गौतम ने बताया कि जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल के दिये गये निर्देशानुसार अन्य जिलों एवं अन्य प्रांतो से जिला बुरहानपुर में लॉकडाउन होने के कारण फंसे हुए लोगों को जिसमें बच्चें, महिलाएं एवं पुरूष शामिल है को उनके गंतव्य स्थल पर पहुंचाये जाने का कार्य निरंतर जारी है। इस प्रयास में आज भिण्ड जिले के निवासियों की स्क्रीनिंग एवं जांच उपरांत अपने गंतव्य स्थल पर लगभग 80-90 नागरिकों को बसों के माध्यम से रवाना किया गया। इस अवसर अपने गंतव्य स्थल पर जाते हुए नागरिकों के चेहरो पर एक अलग ही रौनक देखी गई। नागरिकों ने जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्य की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।


कंटेनमेंट क्षेत्र में 14 दिनों तक जारी रहेंगा सर्वे, यहाँ से 46 संपर्क व्यक्तियो की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री ली गई और सभी के सेम्पल लेकर जांच के लिए इंदौर भेजे गये।


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रम सिंह वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड क्रमांक 27 में कोविड़ 19 पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 टीमो गठन कर 14 दिनो तक सक्रिय सर्वेलेंस जारी रखने के आदेश जारी किये है।



मंगलवार को टीमो द्वारा 180 घरो का सर्वे कर 1067 जनसंख्या की स्क्रीनिंग की गई। 5 मरीजो को सामान्य बुखार सर्दी के लक्षण मिलने पर तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। मंगलवार को रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने सदस्यांे जिसमे डॉ प्रतीक नबलखे, डॉ गौरव थावानि, रविंद्रसिंह, सुनील कुर्मी, कमलेश सवाल आदि द्वारा 46 संपर्क व्यक्तियो की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री ली गई और सभी के सेम्पल लेकर जांच के लिए इंदौर भेजे गये।



स्वास्थ्य विभाग के लोगो की कुशल क्षेम जानने पहुँचे विधायक शाह 


टिमरनी । कोरोनो महामारी से लड़ रहे जिला अस्पताल में पदस्थ स्वास्थ्य विभाग के योद्धाओं को क्वारंटाइन अवधि के दौरान उनकी कुशल क्षेम जानने विधायक शाह होटल राज रेसीडेंसी पहुँचे, जिला कोरोनो प्रभारी डॉ  शर्मा भी उनके साथ थे । टिमरनी विधायक  शाह ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओ के लिए सभी डॉक्टर्स एवं उनकी टीम को धन्यवाद दिया तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।
टिमरनी से असलम खान की रिपोर्ट


हरदा जिले से 58 मज़दूरों को प्रशासन द्वारा बसों से घर भेजा गया.....


हरदा 28 अप्रैल /राज्य शासन द्वारा लॉकडाऊन में फंसे मज़दूरों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा मध्यप्रदेश के अन्य जिलों के मज़दूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की जा रही है। मंगलवार को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय हरदा से प्रदेश के विभिन्न जिलों के 58 मज़दूरों को 2 बसों द्वारा रवाना किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटनी के 26, मंडल के 3, शहडोल के 4, उमरिया के 3, सागर के 5, सिवनी के 4, नरसिंहपुर के 1, दमोह के 5 एवं पन्ना के 7 व्यक्तियों को 2 बसों द्वारा उनके गृह जिलों में भेजा गया है। इनमें से अधिकतर मज़दूर महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों से हरदा पहुंचे थे। जिला प्रशासन द्वारा शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में इनके ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी। आज दोपहर बाद इन सभी को बसों में बिठाकर घर भेजा गया। अपने घर लौटने की खुशी सभी के चेहरों पर देखी जा सकती थी।
हरदा से मुईन अख्तर खान


समर्थन मूल्य खरीदी कार्य में लगे खरीदी केन्द्र पर मजदूर हुआ बेहोश


खिरकिया। समर्थन मूल्य खरीदी कार्य में लगे मजदूर अचानक बेहोष को गया। जानकारी के अनुसार पड़वा खरीदी केन्द्र पर कार्य कर रहा मजदूर रविशंकर पिता सुंदरलाल मंगलवार को बेहोष हो गया। रोजगार सहायक भवानी ठाकुर की मदद से एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।



समिति केन्द्र पर स्वास्थ्य उपचार के लिए कोई व्यवस्था नही है। मजदूर के बेहोष होने पर केन्द्र से उठाकर एंबुलेंस तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर आदि की व्यवस्था नही थीे। मजदूर को बोरे में रखकर एंबुलेंस तक ले जाया गया। जिससे समिति केन्द्रो पर स्वास्थ्य सुविधाओ और व्यवस्थाओ की पोल खुल रही है।


मध्य प्रदेश के या प्रदेश के बाहर फंसे लोगों के आवागमन हेतु ई-पास की सुविधा


बुरहानपुर - (मेहलका अंसारी) जिला कलेक्ट एवं दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश शासन से प्राप्त निर्देश के परिपालन में मध्य प्रदेश के या मध्य प्रदेश के बाहर फंसे लोगों के आवागमन हेतु ई-पास की सुविधा अर्थात ई-पास जारी करने के लिए अपर कलेक्टर श्री राजेश कुमार जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।  
वे लोग जो कि अन्य जिलों में लॉकडाउन के दौरान रूके हुए है एवं अपने संसाधन से वापस आना चाहते है। वे अपना आवेदन वेबसाईट ीजजचरूध्ध्उंचपजण्हवअण्पदध्बवअपक.19 पर कर सकते है। जिस पर इन्हें ई-पास जारी किया जायेेगा। इसी प्रकार प्रदेश के बाहर रूके लोग अपने संसाधन से अगर प्रदेश में आना चाहते है तो वे भी उक्त पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। इस संबंध में स्पष्ट कर दे कि वे जिस जिले में वापस आ रहे है उस जिले के अधिकारी द्वारा ही ई-पास जारी किया जायेगा।
अपर कलेक्टर श्री राजेश कुमार जैन द्वारा बताया गया कि समस्त पास ई-पास के माध्यम से ही जारी किये जायेगे। ऑफलाईन पास जारी नहीं किये जायेगे अर्थात ऑफलाइन पास मान्य नहीं होगे। यदि किसी आमजन को ई-पास संबंधी जानकारी प्राप्त करना हो तो कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07325-242042 से प्राप्त कर सकते है।


कंटेनमेंट क्षेत्र में सर्वे एवं सेनेटाईज्ड कार्य जारी


बुरहानपुर( मेहलका अंसारी)- जिले में कोरोना वायरस की दस्तक हो चुकी है जहां वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को ध्यान में रखते हुए लगातार विभिन्न क्षेत्रों को सेनेटाईज्ड किया जा रहा है। वहीं गत रात्रि में आयी सेंपलों की रिपोर्ट जिसमें दाउदपुरा निवासी एक व्यक्ति की कोविड-19 की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। काली फाटक के पास दाउदपुरा क्षेत्र को कंटेनमेंट ऐरिया घोषित किया गया है। वहां नगर निगम बुरहानपुर द्वारा जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल के निर्देशानुसार सोडियम हाईड्राक्लोराइड का छिड़काव कर सेनेटाईज्ड किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र में सर्वे कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा समस्त नगरवासियों से लगातार अपील की जा रही है कि आपस में दूरिया बनाये तथा स्वयं को घर में सुरक्षित रखें।


कोविड-19 रोगियों पर लागू होगा एम्स का क्लीनिकल प्रोटोकॉल


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी)- प्रदेश में कोविड-19 के रोगियों के प्रबंधन के लिये एम्स, नई दिल्ली द्वारा अपनाये गये क्लीनिकल प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ ने कोविड-19 के लिये चिन्हित केयर सेंटर, डेडिकेटेड हैल्थ सेंटर और कोविड अस्पताल को इस संबंध में एम्स, नई दिल्ली द्वारा 21 अप्रैल, 2020 को जारी क्लीनिकल प्रोटोकॉल का अनुसरण करने के निर्देश दिये हैं। यह निर्देश समय-समय पर देश के एपिडिमियोलाजिकल ट्रेण्ड को देखते हुए अद्यतन किये जायेंगे।
कोविड समर्पित केन्द्रों और अस्पतालों में भर्ती रोगियों को पर्याप्त पेय पदार्थ, संतुलित आहार, रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिये विटामिन ए, डी, सी तथा जिंक की अनुशंसित खुराक प्रदान की जाना है। रोगी का पल्स रेट, रेस्पिरेटरी रेट तथा ऑक्सीजन थैरेपी के संबंध में भी विस्तृत तकनीकी निर्देश जारी किये गये हैं। इन रोगियों के स्वास्थ लाभ के लिये आवश्यक मनोवैज्ञानिक समर्थन और मनोरंजन की व्यवस्था भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।


कलेक्टर श्री कौल ने बुरहानपुर के दाउदपुरा क्षेत्र को किया कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) - मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल केे पत्रानुसार मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 अंतर्गत नोवल कोरोना वायरस बीमारी अधिसूचित की जा चूकी है। संचालनालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मध्य प्रदेश भोपाल का पत्र दिनांक 24/03/2020 एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19़ की महामारी की रोकथाम हेतु कंटेनमेंट प्लॉन जारी किया गया हैं।  
जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल द्वारा मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 (1) एवं 71 (2) में निहित शक्तियों का प्रयोग कर निम्नानुसार आदेश पारित किया गया है। काली फाटक के पास दाउदपुरा बुरहानपुर क्षेत्र को एपीसेंटर घोषित करते हुए इस क्षेत्र से व्यवहारिक दूरी के क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया जाता है। (व्यवहारिक दूरी जो कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं आर.आर.टी.द्वारा निर्धारित की जायेगी) इस क्षेत्र के समस्त घरों का सर्वे निर्धारित प्रपत्र में अनिवार्यता किया जाये।
उक्त कन्टेमेंट क्षेत्र के सर्विलेंस हेतु श्री राजेश कुमार जैन अपर कलेक्टर, श्री देवेन्द्र कुमार यादव नगर पुलिस अधीक्षक, इसके अतिरिक्त राजस्व अधिकारी, पुलिस अधिकारी तथा नगर निगम अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है।
कंटेनमेंट एरियाः-
ऽ कंटेनमेंट ऐरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा, क्षेत्र के समस्त निवासियों का होम कोरेंटाईन रहना होगा। अतः कंटेनमेंट एरिया के अंदर भी आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
ऽ कंटेनमेंट क्षेत्र के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा विशेष आर.आर.टी. जिसके अंतर्गत एक फिजिशियन, एक एपिडेमियोलाजिस्ट, पेथालाजिस्ट, माईक्रोबॉयोलॉजिस्ट, डाक्यूमेटेशन स्टॉफ रखेंगे व मेडिकल ऑफिसर, एक पैरामेडिकल स्टॉफ, लेब टेक्निशियन व डाक्यूमेटेशन स्टॉफ का गठन किया गया है।  
ऽ उक्त क्षेत्र के एक्टिव पाईंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत् स्क्रीनिंग की जायेगी।
ऽ समस्त वार्डवार फं्रटलाईन स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एलएचवी, ए.एन.एम., आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर सहित अन्य टीम द्वारा प्रतिदिन 50 घरों का भ्रमण कर जानकारी लेते हुए निर्धारित प्रपत्रों में रिपोर्ट नोडल ऑफिसर को अनिवार्य उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे।
ऽ समस्त कोविड-19 सस्पेक्टेड केस की मॉनीटरिंग प्रतिदिन करेंगे तथा कोविड-19 संक्रमण आने पर आर.आर.टीम को सूचना देना सुनिश्चित करेंगे।
ऽ समस्त कोविड-19 संक्रमण पॉजिटिव केस के परिजन, निकट संपर्क को होम कोरेन्टाईन कराया जाना अति आवश्यक है जिससे संक्रमण को समुदाय में फैलने से रोका जा सके।
ऽ जिन्हें होम कोरेंटाईन किया गया है उनका प्रतिदिन विजिट का दूरभाष के माध्यम से फॉलोआप लेना होगा, जब तक कि सस्पेक्टेड केस का रिजल्ट निगेटिव ना आ जाये और यदि रिजल्ट पॉजिटीव आता है तो संबंधित के टूª कान्टेक्ट को 14 दिवस तक होम क्वारेंटाईन कर 28 दिन तक फॉलोअप प्रतिदिन रखना होगा।
ऽ आगे संक्रमण फैलने से रोकने हेतु त्वरित कार्यवाही अंतर्गत संदिग्ध संक्रमित की कान्टेक्ट टेªकिंग करते हुए समस्त सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म में उल्लेखित संबंधितों से अनिवार्यतः संपर्क कर उन्हें भी होम कोरेंटाईन करवाने की कार्यवाही, टेक्रिंग की रिर्पोटिंग किया जाना सुनिश्चित करें।
ऽ नगर पालिका के जोनल अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र को सेनेटाईज करने के निर्देश दिये गये है।
ऽ सस्पेक्टेड केस को सेक्टर मेडिकल ऑफिसर/आर.आर.टी. द्वारा परीक्षण किये जाने तक एक अलग चिन्हिंत कमरे में आईसोलेशन में रखा जाना सुनिश्चित करें तथा समस्त परिवार को फेस मास्क उपलब्ध कराये। हैण्ड हाईजीन और पसर्नल हाईजीन का प्रोटोकाल का पालन करवाना सुनिश्चित करें।
ऽ समस्त कार्यकर्ता पी.पी.ई. प्रोटोकॉल का पालन करना सुनिश्चित करें।  


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...