गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

क्वारंटाइन सेंटरों पर आवश्यक सुविधाएं के संबंध में कलेक्टर ने की समिति गठित


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी)बुरहानपुर शहर में कोविड-19 कोरोना संक्रमण के पॉजिटीव केस आने से शहर में कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया हैं। बुरहानपुर की आमजन एवं लोक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एरिया से संभावित संक्रमित आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन पर रखने हेतु सेंटर बनाये गये है। 
    बुरहानपुर जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए क्वारंटाईन सेंटरों पर शासन के निर्देशानुसार एस.ओ.पी. के तहत आवश्यक बुनियादी सुविधाएं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री राजेश कुमार कौल द्वारा समिति गठित की है। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री कोमल उईके को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। समिति में स्वास्थ्य विभाग के डॉ.निशांत मिश्रा को सहायक ऑफिसर, स्वास्थ्य विभाग के डॉ.प्रवीण भार्गव को सहायक ऑफिसर और नगर निगम बुरहानपुर के उपयंत्री श्री अनिल गंगराडे़ को सहायक ऑफिसर समिति में शामिल किया है। उन्होंने निर्देशित किया है कि जिले में संचालित क्वारेंटाईन सेंटरों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...