सोमवार, 1 मार्च 2021

आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रम्भापुर में संचालकों के चुनाव के बाद निविरोध चुने गए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य संस्था के प्रतिनिधि* *रम्भापुर सोसाइटी के अध्यक्ष बने कमलसिंह हाडा (भुंडीया )*



*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*



झाबुआ - जिलें के मेघनगर के ग्राम रम्भापुर में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था के संचालको के चुनाव 25 फरवरी को सम्पन्न हुवे थे जिसमे 11 सीटो पर भाजपा के 11 उम्मीदवार विजय हुवे थे इस चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को कड़ी हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद आज सोमवार को  आदिम जाती सेवा सहकारी सेवा संस्था पर अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,एवं अन्य संस्थाओ में भेजे गए प्रतिनिधियों के चुनाव किया गया जिसमे सभी प्रत्याशी निविरोध्र चुने गए ! निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ,के मार्गदर्शन में चुनाव सपन्न हुवे !


इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह घोती , महामंत्री प्रफुल्ल गादिया,चुनाव प्रभारी श्यामा ताहेड,मदरानी मंडल अध्यक्ष सेवा डामोर,भी पहुचे इस अवसर निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में कमलसिंह पिता रूपसिंह हाडा,उपाध्यक्ष श्री मती कोशल्या बाई,उपाध्यक्ष रूपा हकु भूरिया,जिला सहकारी केन्द्रीय बेंक मर्यादित प्रतिनधि के रूप में राजमल पडियार,थोक उपभोक्ता भंडार प्रतिनधि झाबुआ जशवंत सिंह पूंजा,मनहर प्रिंटिग प्रेस झाबुआ प्रतिनिधि मीकु समसू,जिला सहकारी संघ मर्यादित झाबुआ प्रतिनधि गांजू पिता कालिया मुनिया,इप्को नई दिल्ली प्रतिनधि गोमत सिंह पालिया,कृभको नाइ दिल्ली प्रतिनिधि गोमत सिंह दवाला

, विपणन सहकारी संस्था मर्यादित मेघनगर प्रतिनिधि वल्लु पिता वेस्ता भूरिया,संचालक झितु बाई मेसुल को चुना गया ! इस अवसर पर भजपा नेता रामसिंह मेरावत , नरवर हाडा , प्रेम बसोड ,प्रताप बारिया,केलाश सेह्लोत,दशरथ घोती,दिनेश ख्तेडिया,नानुराम नायक,महताब डामोर ,रमसू  पारगी , बसु मुनिया , बलवंत हाडा , बाबु पारगी ,रमेश पारगी , सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी विजय प्रत्याशी को बधाई दी !

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...