गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

मारपीट और एस सी /एस.टी. एक्ट मे आरोपीगण को छः माह की सजा और आठ हजार के अर्थदंड की सजा* 


 हरदा । विशेष सत्र न्यायधीश  एस.के. जोशी ने थाना टिमरनी के अपराध क्रमांक 162/17 दिनांक 15/04/17 को आरोपी निर्भयदास पिता रामगोपाल गुर्जर एवं राजू पिता निर्भयदास दोनों निवासी निमाचाखुर्द (चारखेड़ा )ने फरियादीगण जीतेन्द्रवर्मा,  आशीष वर्मा बस्कर बाई वर्मा  और सुखराम गोंड एवं उसकी पत्नी सुक्काबाई के साथ मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई तथा इसमें सुखराम गोंड और उसकी पत्नी के साथ  जातिगत गालिया देकर अपमानित किया इस घटना मे मे काउंटर केस दर्ज हुआ था । शासन की और से पैरवी  विशेष लोकअभियोजक सुखराम बामने द्वारा  की है ।
न्यायलय ने अपने निर्णय मे दिनांक 26 फरवरी को आरोपीगण को धारा 323 भा.द.वि.मे 6-6 माह और 3(1)(s),  3(2)(va) sc/st एक्ट मे 6-6 माह की कठोर सजा और कुल आठ हजार के अर्थदंड की सजा से दंडित किया दोनों सजाये साथ साथ चलेगी ।
हरदा से मुईन अख्तर खान


मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

प्रिंसीपल चीफ कमर्शियल मैनेजर   द्वारा किया गया सम्मानित...... निलेश राठौर को दिया प्रशस्ति पत्र.....


हरदा । रेल्वे यात्रा के दौरान सजगता से अपने कर्तव्य का बोध करते हुए टिकट निरीक्षक व्दारा समय समय पर अबोध बालक बालिकाओं को परिवार से मिलाने का कार्य किया गया है जिसके चलते   खण्डवा के प्रधान टिकट निरीक्षक  निलेश कुमार राठौर का मुंबई स्थित मध्य रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक बिल्डिंग में आयोजित समारोह में सम्मान किया गया। प्रिंसीपल चीफ कमर्शियल मैनेजर  बी के ददाभोयी द्वारा 7 जनवरी को ड्यूटी के दौरान  राठौर द्वारा असाधारण बुद्धि तत्परता, सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार और त्वरित कार्रवाई प्रदर्शित करने की सराहना की तथा  एक प्रशंसा प्रमाण पत्र देते हुए ढाई हजार रुपए का नगद पुरुस्कार प्रदान किया।ज्ञात हो दिनांक 07 जनवरी को 15018 काशी एक्सप्रेस में खिरकिया स्टेशन पर छूट गई लड़की को उसकी माँ से मिलवाने में  राठौर ने उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन किया था।
हरदा मध्यप्रदेश से मुईन अख्तर खान


शहर में स्वर्ग रथ शव वाहन की हुई शुरुवात,घर से नर्मदा घाट तक शव लाने की मिलेगी सुविधा अब ठेले से नही शव वाहन से जाएगी लावारिस लाश की शव यात्रा


बडवाह -आज भी कई ऐसे युवा है जो लावारिस व्यक्ति के देहांत होने पर उनका विधि विधान से अंतिम संस्कार करते है ।ऐसा ही एक नेक कार्य बडवाह शहर में माँ प्राणी सेवा समिति के अध्यक्ष अरविंद पगारे एवं अन्नू मराठा सहित उनके कुछ युवा साथी कर रहे है ।जिनके द्वारा विगत कई वर्षो से शहर में शव वाहन के अभाव में लावारिस शवो को ठेले एवं नगर पालिका के कचरे वाहन से श्मशान घाट तक छोड़ना मजबूरी बना हुआ था ।लेकिन अब यह नेक कार्य स्वर्ग रथ वाहन से किया जाएगा ।


समाजसेवियों और नपा की घोषणा हुई हवा-------



 
 विगत कई सालों से शव वाहन का शहर में अभाव बना हुआ था ।जिसको लेकर स्थानीय नगर पालिका परिषद एवं कई समाजसेवियो ने शहर की महत्पूर्ण जरूरत को देखते हुए शव वाहन देने की घोषणा की थी ।किन्तु आज तारीख तक इस कार्य की पहल नही हुई ।जिसके बाद माँ प्राणी सेवा समिति के जागरूक युवा अरविंद पगारे और अन्नू मराठा द्वारा जन सहयोग से एक पुराने मैजिक वाहन को खरीदकर शव वाहन की तर्ज पर उसका निर्माण करवाया ।साथी ही उस वाहन को स्वर्ग रथ का नाम देकर आम जनता की जरूरत पर वाहन पहुचाने की बात कही ।इस शव वाहन का शनिवार सुबह गोपाल मन्दिर के गादीपति श्री हनुमान दासजी के सानिध्य में विधिविधान से पूजा पाठ कर वाहन को जनता की सेवा के लिए शुरू किया गया ।उक्त वाहन की किसी भी परिवार में जरूरत होने पर केवल माँ प्राणी सेवा समिति सदस्यों को सूचना करने पर ही घर पहुचाया जाएगा ।


नगर में सरकारी कालेज खोलने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


खिरकिया।शहर में सरकारी कॉलेज खोलने तथा वर्तमान अनुदान प्राप्त प्राइवेट कॉलेज को शासकीय किए जाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित मंगलवार को 5 हजार हस्ताक्षरों से युक्त एक ज्ञापन एसडीएम वीपी यादव को दिया गया।ज्ञापन में बताया गया है कि खिरकिया शहर तहसील, विकासखण्ड तथा अनुविभागीय मुख्यालय होने के बावजूद सरकारी स्तर पर उच्च शिक्षा से वंचित हैं।यहां हरदा जिले की खिरकिया तथा सिराली और खण्डवा जिले की किल्लोद तथा हरसूद ब्लॉक के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सबसे नजदीकी शहर खिरकिया ही है।लेकिन यहां सरकारी कॉलेज नहीं होने से विद्यार्थियों को अन्य शहरों में जाना पड़ता है।जिससे उनका धन एवं समय भी बर्बाद होता है।ज्ञापन देने वालों में हस्ताक्षर अभियान के संयोजक अनुरूप बायवार, प्रवीण राजू अग्रवाल, देवेंद्र दरबार, अनिल मुणोत, महेंद्रसिंह खनूजा, सुनील निलोसे, रीतेश माहेश्वरी, रिंकू तिवारी, संजयसिंह चौहान, योगेश नागड़ा ,अधिवक्ता दीपक सोनी एवं गौरीशंकर राय, आशीष अग्रवाल, विजय सोमानी, सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे


डीएलसीसी की बैठक 2 मार्च 2020, सोमवार को* 


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) अग्रणी जिला प्रबंधक ( LDM) श्री ए के चरण में बताया कि,जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आगामी 2 मार्च, 2020, सोमवार को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों एवं बैंकर्स को उक्त बैठक में निर्धारित समय में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि बैठक में शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जायेगी।


विकासखण्ड स्तर पर मतदाता सूची तैयार करने हेतु अधिकारियों की नियुक्ती* 


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी)मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2020 हेतु विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसमें मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 5 के उपबंधों के अधीन प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए वार्डवार मतदाताओं की फोटोयुक्त सूची तैयार की जानी है। इस कार्य हेतु जिला बुरहानपुर के अंतर्गत खकनार विकासखण्ड एवं बुरहानपुर विकासखण्ड की मतदाता सूची तैयार करने हेतु विकासखण्ड खकनार में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री विशा माधवानी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार सुखराम गोलकर तथा विकासखण्ड बुरहानपुर के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री काशीराम बडोले, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार मुकेश कासिव को संपूर्ण क्षेत्र के लिए नियुक्त किया गया है। यह अधिकारी अपने संपूर्ण क्षेत्र में पर्यवेक्षण तथा मार्गदर्शन में कार्य करेंगे। अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त किये गये है।


जन सुनवाई में कलेक्टर ने सुनी नागरिकों की समस्याएँ, निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश* 


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी)राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार को समस्त शासकीय कार्यालयों में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आज 25 फरवरी 2020 को संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा दूर-दराज से आये नगरीय एवं ग्रामीण निकायों के ग्रामीणों की समस्याओं और शिकायतों को सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदकों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये तथा ऐसी शिकायते जो समयबद्ध है, उसकी आवश्यक जानकारी शिकायतकर्ता को देने हेतु निर्देशित किया जिससे आवेदक को शिकायत के निराकरण के संबंध में जानकारी रह सके। जनसुनवाई में आज लगभग 74 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।


वरिष्ठ इंजीनियर श्री गढ़वाल PIU विभाग में नियुक्त हुए सांसद प्रतिनिधि

           


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी ) नगर के वरिष्ठ इंजीनियर श्री प्रमोद गढ़वाल को फेडरेशन अध्यक्ष श्री ज्ञानेश्वर पाटिल की अनुशंसा पर माननीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने पीआई यू  *PIU* विभाग में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है । इस नियुक्ति पर प्रमोद गढ़वाल मित्र मंडली ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सांसद नंदकुमार सिंह चौहान एवं फेडरेशन अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल आभार माना है ।


भारत सरकार क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को एफसीआई क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल की सलाहकार समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया*


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) भारत सरकार ने क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) की मध्यप्रदेश में स्थित क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल में सलाहकार समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया है । सलाहकार समिति के अध्यक्ष की हैसियत से हर दिल अजीज सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने सलाहकार समिति की प्रथम मीटिंग 24 फरवरी 2020 में शिरकत की और समस्त अधिकारियों को मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में निरंतर एवं विधिवत रूप से उपभोक्ताओं को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन दिया । इस अवसर पर एफसीआई के महाप्रबंधक श्री राव साहब एवं उप महाप्रबंधक श्री भारती  सहित अन्य ने सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का पुष्पमाला से स्वागत एवं सम्मान किया । सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को भारत सरकार द्वारा नई जिम्मेदारी दिए जाने पर क्षेत्र की जनता में हर्ष व्याप्त है । समस्त बीजेपी कार्यकर्ताओं और समस्त भाजपा पदाधिकारियों ने सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।


मोमिन जमाअत अध्यक्ष पद  चुनाव: अंतिम तिथि पर तीन दावेदारों ने पेश किए आवेदन*  

 


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मोमिन जमाअत बुरहानपुर के अध्यक्ष पद के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2020 के अंतिम दिन वर्तमान अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत सहित हाजी सलीम उल्ला अंसारी (दो भाई बीड़ी फैक्ट्री) और एहकाम अंसारी ने अपने आवेदन पत्र कार्यालय में प्रस्तुत किए । इस प्रकार अंतिम तिथि पर अध्यक्ष पद हेतु 3 आवेदन पत्र कार्यालय मोमिन जमाअत बुरहानपुर में प्राप्त हुए हैं । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने दोबारा अध्यक्ष की दावेदारी करते हुए अपने पक्ष में 12 निर्वाचित सरपंचों का हस्ताक्षरित पत्र भी संलग्न किया है । इसके पूर्व भी लगभग एक दर्जन सरपंचों ने वर्तमान अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत के पक्ष में हस्ताक्षर कर उन्हें दोबारा अध्यक्ष पद पर विराजमान करने का निवेदन कर चुके हैं । लेकिन अब्दुल रब से के निवास पर आहूत मीटिंग में विचार विमर्श के बाद निर्वाचन का शेड्यूल जारी करते हुए 25 फरवरी 2020 तक अध्यक्ष पद के इच्छुक आवेदकों के आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे, जिसके पालन में 3 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं ।  शेड्यूल के अनुसार नाम वापसी के लिए 28 फरवरी 2020 की तिथि निर्धारित की गई है । नाम वापसी तिथि 28/02/2020 के पश्चात ही यह स्पष्ट हो सकेगा के अध्यक्ष का निर्वाचन सर्वसम्मति से होगा या चुनाव के द्वारा । एक से अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में साधारण सभा की बैठक दिनांक 15 मार्च 2020 में अध्यक्ष पद का निर्वाचन संपन्न होगा ।


मसकोले बने आजाक्स जिलाध्यक्ष... जिला आजाक्स अधिकारी संगठन की बैठक सम्पन्न.....


हरदा :- अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी अधिकारी संगठन (अजाक्स ) जिला हरदा के जिलाध्यक्ष के संबंध में अजाक्स कार्यालय में आयोजित की गई बैठक में जिले की हरदा, टिमरनी, खिरकिया,सिराली,  रहटगांव,हंडिया   तहसील से बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए । सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले का चयन निर्विरोध किया गया वही कार्यकारी जिलाध्यक्ष विष्णु पवार एवं जिला संरक्षक जी.आर. चौरसिया का चयन किया गया । रमेश मसकोले को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर अजाक्स संघ के सभी पदाधिकारी व सदस्यों सहित स्नेही जनों ने बधाई दी इस अवसर पर आत्माराम सावरे सीएमओ खिरकिया, ब्लॉक अध्यक्ष जोहनसिंह परते रहटगांव, देवी दयाल सिंगोरे खिरकिया, कुलदीप कलोसीया हरदा, तुकाराम चोरे  टिमरनी, भुजराम बजानिया हंडिया, संभागीय सचिव रामचंद्र सावरे,  महिला प्रकोष्ट जिला अध्यक्ष सीमा निराला, उषा सांवरे, प्रिया जादव, ब्रज माला प्रधान, जसोदा मेहता, अनसुइया सोलंकी,  पूनमचंद घाटे, पी. सी. पोर्ते, चंद्रप्रकाश भलावी, जी. डी. दुधे, एच. आर. मंडराई, सुनील चोरे सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।प्रभुदयाल पीपलोदे
अजाक्स जिला सचिव हरदा ने उपरोक्त जानकारी दी है ।
हरदा से मुईन अख्तर खान


दिल्ली में बाहर से आकर लोग हिंसा फैला रहे - मनीष सिसोदिया


नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट हिस्से में जारी हिंसा और तनाव के बीच राजनीति शुरू हो चुकी है। बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि विपक्षी नेता उपद्रवियों को भड़काने के बजाय उन्हें समझाने का काम करें। वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में बाहर से आकर लोग हिंसा फैला रहे हैं।
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है, 'लगता है शहर में दरिंदे घुस आए हैं। ये हमारी दिल्ली की आम जनता नहीं है। ये लोग जिस भी धर्म जाति क्षेत्र से हैं इन्हें तुरंत पकड़कर अंदर डालना चाहिए। कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जो भी हो।'
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली में भड़की हिंसा की समीक्षा को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि, दिल्ली पुलिस आयुक्त और मंत्रालय के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।
बैठक के बाद, केजरीवाल ने मीडिया को हिंसा को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘शाह के साथ बैठक सकारात्मक रही और हिंसा को रोकने के लिए सभी जरूरी उपायों को उठाने के बारे में चर्चा हुई। दिल्ली पुलिस को शांति स्थापित करने और कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात करने के लिए कहा गया है।’
शाह ने अपने मंत्रालय की ओर से सभी जरूरी कदम उठाने और शांति स्थापित करने के लिए आवश्यक सुरक्षाबलों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी पार्टियों को दिल्ली में शांति स्थापित करने में सहयोग करने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के उत्तरपूर्वी क्षेत्र में सीएए के समर्थन और विरोध में कई झड़पें हुई हैं, जिसमें एक पुलिसकर्मी समेत सात लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग घायल हैं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी मीडिया को बताया कि गृहमंत्री ने दिल्ली में शांति व सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों से सहयोग करने की अपील की है।


सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

कांग्रेस नेता की पत्नी का निधन।*            

                 


 *भगवानपुरा ।* ग्राम थरड़पुरा के कांग्रेसी नेता एवं सरपंच प्रतिनिधि रेसला भाई की पत्नी गीताबाई  44 वर्ष का  सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया।   वे लंबे समय से अस्वस्थ थी।  अंतिम संस्कार शाम को गौमुख नदी तट पर किया गया। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामवासी सहित जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।


*दसौंधी बने जिलाध्यक्ष ।*            

                       


 *भगवानपुरा।* - राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना मध्यप्रदेश इकाई का शपथ समारोह रविवार को प्रीतमलाल दुआ सभाग्रह इंदौर में हुआ। इसमें प्रदेश कोषाध्यक्ष राम शर्मा  परिंदा  की अनुशंसा पर प्रदेशाध्यक्ष दिनेश परमार  ने वीरेंद्र दसौंधी  वीर खरगोन  को खरगोन जिले के अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा। मंचासीन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ .प्रभु चौधरी, अनिल ओझा, हरेराम वाजपेई, और जेके शर्मा ने दसौंधी को पद की शपथ दिलाई।


4 वर्षीय अबोध वालिका के बलत्कारी हत्‍यारे को मिला दोहरा मृत्‍युदण्‍ड,मांगकर खाने वाले दंपत्ति की 4 वर्षीय अबोध बालिका के साथ रेप कर हत्‍या करने वाले आरोपी को हुई फांसी की सजा


   इन्दौर-  (मेहलका अंसारी जनसंपर्क अधिकारी(अभियोजन) संभाग इंदौर, अमित गोयल द्वारा बताया कि इंदौर में न्‍यायालय श्रीमती वर्षा शर्मा, विशेष सत्र न्‍यायाधीश (पॉक्‍सो एक्‍ट) इंदौर के द्वारा जिला अभियोजन अधिकारी, इंदौर श्री मोहम्‍मद अकरम शेख, श्री आनंद नेमा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, महू के सशक्‍त अभियोजन में थाना महू के अप.क्र.485/2019, विशेष प्रकरण क्र.46/19, में आरोपी अंकित विजयवर्गीय पिता कमल विजयवर्गीय उम्र 28 वर्ष निवासी प्रशांति हास्पिटल के सामने महू, जिला इंदौर को दोषी पाते हुए, भादवि की धारा 363 में 5 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1000 रूपये का अर्थदंड, धारा 366(क) में 5 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1000 रूपये का अर्थदंड, धारा 201 में 5 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1000 रूपये का अर्थदंड, धारा 376एबी में आजीवन कारावास एवं 1000 रूपये का अर्थदंड, धारा 376ए में मृत्‍युदंड तथा धारा 302 में मृत्‍युदंड, एवं 1000 रूपये का अर्थदंड और धारा 5एम/6 पॉक्‍सो एक्‍ट में आजीवन कारावास एवं 1000 रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया। यायालय ;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;; 
संचालक महोदय के मार्गदर्शन में किया गया अभियोजन संचालन 
संचालक लोक अभियोजन श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा के द्वारा महिला एवं बच्‍चो के विरूद्ध हो रहे अपराधेा की सतत समीक्षा की जा रही है उक्‍त प्रकरण की भी श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा द्वारा समीक्षा की जाकर अभियोजन अधिकारियों को निर्देश दिए गए और उनके निर्देशन में ही अभियोजन का सफल संचालन किया जाकर उक्‍त प्रकरण में सफलता प्राप्‍त की गई। श्री शर्मा के नेत्रत्‍व में वर्ष 2020 में यह मध्‍य प्रदेश में बालकों के विरूद्ध लैंगिक शोषण के अपराध में दूसरी फांसी की सजा है। इसके पूर्व माह जनवरी 2020 में जिला नरसिंहपुर में भी मध्‍य प्रदेश अभियोजन ने फांसी की सजा कराई थी। 
घटना का विवरण-
घटना का संक्षिप्‍त विवरण इस प्रकार है कि घटना दिनांक 01/12/2019 को रात्रि में एक 4 वर्षीय बालिका अपने माता-पिता के साथ सांई मंदिर के सामने रोड किनारे महू पेड के नीचे सो रही थी। बालिका  की माता भीख मांगकर अपना जीवन यापन करती है और उनका कोई घर नही होने से वह सडक किनारे ही अपना जीवन यापन करती है। जब दिनांक 02/12/2019 को प्रात: बच्‍चे के माता-पिता उठे तो देखा कि उनकी 4 वर्षीय बालिका जो रात में उनके साथ सोई थी वह वहां नही थी। जब बच्‍ची के माता पिता बच्‍ची को तलाश करते प्रशांति हास्पिटल पहुंचे तो उन्‍हें जानकारी मिली कि बंगला नं. 122 के सामने खंडहर में एक बच्‍ची की लाश पडी है। जब बच्‍ची के माता पिता खंडहर में पहुंचे, तो वहां उन्‍होंने देखा कि उनकी 4 वर्षीय बच्‍ची मृत अवस्‍था में एक प्‍लास्टिक की थैली पर पडी है एवं उसकी फ्राक उपर थी और उसकी चड्डी भी नही थी और शरीर पर चोट  थी व गुप्‍तांग च्‍ची  उनके साथ सोई थी वह अपनी पर भी चोट के निशान थे। बच्‍ची के पिता द्वारा दिनांक 02/12/2019 को ही थाना महू पर इस आशय की रिपोर्ट की गई कि रात्रि में किसी अज्ञात व्‍यक्ति द्वारा उसकी बच्‍ची का अपहरण कर उसके साथ गलत काम कर उसकी हत्‍या कर दी है। पिता की रिपोर्ट पर से थाना महू के अपराध क्र. 485/2019 पर अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण अनुसंधान में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए उक्‍त प्रकरण को सनसनीखेज और गंभीर अपराध की श्रेणी में रखते हुए, एस.आई.टी. का गठन किया गया। जिसमें एस.डी.ओ.पी. महू श्री विनोद शर्मा, थाना प्रभारी महू श्री अभय नेमा एवं थाना प्रभारी सांवेर श्री योगेश तोमर को सम्मिलित किया गया। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने घटना स्‍थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे। सांई मंदिर एवं चक्‍की वाले महादेव मंदिर पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखने पर यह ज्ञात हुआ कि घटना दिनांक को रात्रि में 01:00 से 01:30 बजे के बीच एक व्‍यक्ति जो काली जैकेट, ब्‍लू जीन्‍स एवं सफेद जूते पहने हुए टहलता हुआ दिखाई दे रहा है और वही व्‍यक्ति कुछ समय बाद गोद में एक बच्‍ची को उठाकर भागते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस द्वारा उक्‍त फुटेज की जब आसपास के लोगों से पहचान कराई गई तो ज्ञात हुआ कि उक्‍त व्‍यक्ति अंकित विजयवर्गीय पिता कमल विजयवर्गीय निवासी प्रशांति हास्पिटल के सामने महू का रहने वाला है। पुलिस द्वारा आरोपी अंकित को गिरफ्तार किया गया व अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय अपर सत्र न्‍यायालय, महू के न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया। जहां अभियोजन की ओर से पैरवी ए.डी.पी.ओ. श्री आनंद नेमा द्वारा की गई। विचारण के दौरान प्रकरण को विशेष न्‍यायाधीश (पाक्‍सो एक्‍ट) इंदौर श्रीमती वर्षा शर्मा के न्‍यायालय में अंतरित किया गया। जहां अभियोजन की ओर से पैरवी डी.पी.ओ. श्री मो. अकरम शेख द्वारा की गई। जिन्‍हें प्रीति अ्ग्रवाल एडीपीओ द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
अभियोजन द्वारा की गई कार्यवाही-
अभियोजन की ओर से उक्‍त प्रकरण में 29 गवाहों के बयान करवाये जाकर लगभग 93 दस्‍तावेज प्रदर्शित किए गए। प्रकरण में अभियोजन की ओर से महत्‍वपूर्ण साक्ष्‍य के रूप में घटना स्‍थल के आसपास के 4 सीसीटीवी फुटेज भी न्‍यायालय में प्रमाणित किए गए जिसमें आरोपी घटना स्‍थल के आसपास टहलता हुआ और बच्‍ची को गोद में लेकर भागता हुआ दिखाई दिया है एवं घटना स्‍थल से एक सफेद धातु की बाली जप्‍त की गई थी जो घटना के समय घटना स्‍थल पर गिर गई थी और जब आरोपी को गिरफ्तार किया, उस समय आरोपी के दाहिने कान में एक सफेद धातु की बाली थी जो हुबहू उसी बाली के समान थी जो घटना स्‍थल से जप्‍त की गई थी, इसे भी अभियोजन द्वारा प्रमाणित करवाया गया है। प्रकरण में डी.एन.ए. रिपोर्ट भी आरोपी की सजा का मुख्‍य आधार बनी। 
 माननीय न्‍यायालय द्वारा आरोपी को देाषी पाने के उपरांत दंड के प्रश्‍न पर सुना गया आरोपी की ओर से निवेदन किया गया कि उसकी एक डेढ माह की बच्‍ची है। उसके साथ नर्मी बरती जाएं इस पर जिला अभियोजन अधिकारी श्री मो. अकरम शेख ने तर्क किए कि आरोपी विवाहित होते हुए उसने एक 4 वर्ष की अबोध बालिका का अपनी हवस की पूर्ति हेतु चयन किया और उसके साथ दुष्‍कर्म कर उसकी हत्‍या की। आरोपी का कृत्‍य विरल से विरलतम मामले की श्रेणी में आने वाला अपराध है इसलिए आरोपी को मृत्‍युदंड से दंडित किया जाएं।
श्री शेख द्वारा करवाई गई फांसी की तीसरी सजा-
ज्ञात हो कि पूर्व में भी उक्‍त सजा के अलावा, जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री मो. अकरम शेख द्वारा दो अन्‍य मामलों में भी आरोपीगण द्वारा किए गए जघन्‍य कृत्‍य के कारण फांसी की सजा से दंडित करवाया गया। जिनमें से पहला वर्ष 2018 में018   ज्ञी ‍त सजा के अतिरिक्‍त  थाना सराफा के अपराध क्र.50/18 में लगभग 4 माह की बच्‍ची के साथ रेप कर हत्‍या करने वाले आरोपी नवीन को फांसी की सजा से दंडित करवाया गया तथा दूसरा वर्ष 2019 में थाना द्वारकापुरी के अपराध क्र.539/18 में लगभग 4 वर्षीय बालिका के साथ रेप कर हत्‍या करने वाले आरोपी हनी अटवाल को फांसी की सजा से दंडित करवाया।


जिला पुरातत्व समिति की बैठक 26 फरवरी 2020 को* 


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शैली कनास ने बताया कि जिला पुरातत्व समिति बुरहानपुर की एक बैठक 26 फरवरी 20 20 को बुधवार को दोपहर 1:00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर बुरहानपुर श्री राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में आयोजित की गई है । उन्होंने समस्त जिला पुरातत्व समिति के सदस्यों को उक्त बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।


कलेक्टर श्री कौल की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक संपन्न*  *बोरी बंधान कार्य की सफलता पर कलेक्टर ने अधिकारी कर्मचारियों को दी शुभकामनाएं*


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल मीटिंग में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने जलसंरक्षण एवं जल स्तर बढ़ाने के उद्देश्य से एक माह से ताप्ती नदी के राजघाट पर किए जा रहे बोरीबंधान कार्य के सफल होने पर सभी अधिकारी-कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी।  
    बैठक मे अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, जिला पंचायत सीईओ रोहन सक्सेना, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शैली कनास सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। कलेक्टर श्री कौल ने समय-सीमा की बैठक में विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा की एवं उन्हें समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। माह जनवरी की सीएम हेल्पलाईन ग्रेडिंग में बुरहानपुर जिला राज्य में आंठवे नंबर पर आने पर कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने नाराजगी व्यक्त की गई कि कार्यक्षमता परिपूर्ण होने पर भी अपनी क्षमता का आप लोगो के द्वारा उपयोग नहीं किया जा रहा है। जिले को हमेशा टॉप फाइव में रहना चाहिए, जो कि आज चिंता का विषय है। सी.एम. हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक रहे, यह समस्त जिला अधिकारी सुनिश्चित करें। 
    जिले में आंगनवाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण की सूचीवार समीक्षा की कि किन-किन स्थानों पर आंगनवाड़ी केन्द्र बनाये जाने है तथा किन स्थानों पर भूमि संबंधी व्यवस्था नहीं है उन्हें चिंन्हित करें साथ ही जहा भूमि संबंधी समस्या है वहां सरकारी स्कूल के उपर ही बिल्डिंग बनाये तथा नीचे आंगनवाडी केन्द्र संचालित करवाये। सोलर पंप योजना के तहत एक सोलर पंप कलेक्ट्रेट में लगवाये जिससे लोगों को इसके संबंध में जानकारी प्राप्त हो सकेंगी इसे लगवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये गये।


"बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के स्टीकर का कलेक्टर ने किया विमोचन*‘‘ 


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) शासन के महत्वपूर्ण अभियान ‘‘बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं‘‘ अभियान के अंतर्गत इस योजना का समग्र लक्ष्य बेटी के जन्म का उत्सव मनाना तथा उन्हें शिक्षा दिलवाना है। इस अभियान को और सशक्त एवं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा गत दिवसों में महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया गया था कि बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं स्टीकर तैयार करवाये। जिसके परिपालन में आज इन स्टीकरों का कलेक्टर राजेश कुमार कौल द्वारा विमोचन किया गया, उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक अधिकारी अपने शासकीय वाहन में स्टीकर लगवाना सुनिश्चित करें।


डॉक्टर ज़की तारिक गाजियाबाद और खादिम रसूल भद्रक के बुरहानपुर आगमन पर आयोजित हुआ सम्मान समारोह एवं मुशायरा*।    

          


 बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) ताहिर नक्काश और अहमद जमील कासमी ने बताया कि गाजियाबाद यूपी से उर्दू के जाने-माने शायर, लेखक एवं पत्रकार डॉक्टर जकी तारिक एवं खादिम रसूल एनी भद्रक के बुरहानपुर आगमन पर एक मुशायरा और सम्मान समारोह का आयोजन उस्ताद लतीफ़  शाहिद की अध्यक्षता में अल हिरा एजुकेशन सोसाइटी बुरहानपुर के तत्वधान में शनिवार को किया गया । हमीद खान डायमंड ने रिबन काटकर इस मुशायरे का शुभारंभ किया एवं युवा नेता नूरुद्दीन जी ने दीप प्रज्वलित किया । मुशायरे के प्रारंभ के पूर्व एडवोकेट खलील अहमद अंसारी अशरफी ने उर्दू जबान व अदब पर व्याख्यान दिया । गाजियाबाद से पधारे अतिथि डॉक्टर जकी  तारिक को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के संदर्भ में प्रस्तुत की जाने वाली प्रशस्ति पत्र का वाचन ताहिर नक्काश ने उपस्थित गणमान्य जनों की  उपस्थिति में पढ़कर सुनाया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी, हाजी इकराम अंसारी गब्बू सेठ, एडवोकेट उबेद शेख, दिनेश शर्मा, अकील औलिया, सईद चुन्नू सेठ, हारुन भाई इत्र वाले, अनीस अंसारी, मास्टर अकरम ज़िया अंसारी, अब्दुल्लाह अंसारी आदि ने शिरकत की । जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने संस्था और बुरहानपुर की जनता की ओर से डॉ जकी तारिक की सेवा में प्रशस्ति पत्र प्रस्तुत करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।



ताहिर नक्काश ने ईश्वर वंदना एवं अब्दुल अहद अमजद ने नात पेश करके मुशायरे का शुभारंभ किया । मुशायरे में खादिम रसूल एनी भद्रक, उस्ताद लतीफ साहिब, हारून अयाज़ कादरी बावा, जमील अंसारी, अहमद जमील कासमी, अनवर जमीली, ज़फर इक़बाल, इफ्तेखार अनीस, अली आगाज़ ने अपनी रचनाओं से रसिक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम का संचालन सखावत फारुकी ने किया ।


शहजादा आसिफ खान गौरी ने वीरान ताजमहल भेंट किया*


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) गाजियाबाद यूपी से बुरहानपुर पधारे प्रख्यात शायर, लेखक एवं पत्रकार डॉक्टर जकी तारिक के बुरहानपुर आगमन पर दूसरे दिन उन्होंने डॉक्टर जलील बुरहानपुरी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उनकी मेहमान नवाजी स्वीकार करते हुए दिनभर डॉक्टर जलील बुरहानपुरी और इकबाल अंसारी आईना के साथ बुरहानपुर के कई ऐतिहासिक स्थलों को निहारा ।  इस दौरान डॉक्टर जकी तारिक ने मुमताज फेस्टिवल बुरहानपुर के अध्यक्ष शहजादा आसिफ खान से भी सौजन्य भेंट कर उनसे उनके द्वारा किए जा रहे कार्य पर विस्तार से चर्चा की । इस भेंट को स्थाई यादगार बनाने के लिए शहजादा आसिफ खान ने डॉक्टर जकी तारिक की सेवा में " वीरान ताजमहल "  नामक पुस्तक भेंट की । अपने इस दौरे के दौरान डॉक्टर जकी तारिक ने डॉक्टर जलील बुरहानपुरी एवं इक़बाल अंसारी आईना के साथ हर्फ हर्फ आईना सोसाइटी बुरहानपुर की संरक्षिका एडवोकेट शमीम आजाद से भी उनके निवास स्थान पहुंचकर सौजन्य भेंट की और विभिन्न अदबी सरगर्मियों पर विचार विमर्श किया। एडवोकेट शमीम आजाद ने भी अपनी रचना सुनाई ।


अंतरराज्यीय बेग चोर गिरोह का किया पर्दाफाश।* 


*भगवानपुरा।* -  खरगोन जिले के थाना क्षेत्र में हो रही बैग चुराने व थैली काटकर चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील  पांडे के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई टीम ने अपनी कार्रवाई करते हुए ।मुखबिरों से सूचना प्राप्त की मुखबिरों ने बताया की दो मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार है। जो ग्राम पीपलझोपा के आस पास घूम रहे है। पुलिस ने घेराबंदी कर सिरवेल खरगोन मार्ग से उन चोरों को पकड़ा पुलिस के द्वारा उसने कड़ी  पूछताछ की।  कई राज्यों में वारदात करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने  ₹110000 नगदी एवं दो मोटरसाइकिल जप्त की गई गिरफ्तार आरोपीगण के विरुद्ध इंदौर, खरगोन, उज्जैन, दिल्ली, लुधियाना, राजस्थान, मुंबई, में इनके द्वारा वारदात कर न्यायालय में विचाराधीन है ।यह सभी आरोपीगण राजगढ़ जिले के होकर कुख्यात है। इनका मूल पेशा चोरी करना है ।



यह चोर गिरोह अलग-अलग प्रांतों के शहरो में जाकर घटना को अंजाम देते हैं यह मुख्य  रूप से  बैंक, भीड़ भाड़ वाला बाजार, शादी समारोह आदि में पैसे वाला बैग उठाकर भागना । या  बैग को काटकर उसमे से पैसे निकालना इनकी शोहरत है ग्राम कुडीया के सांसी समाज के लोगो द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष में घूम-घूम कर वारदात करने की शोहरत हासिल है। उपरोक्त कार्रवाई में टीम के  भगवानपुरा वरुण तिवारी,   दिलीप ठाकरे,  शक्तिसिंह, मुकेश पटेल,  जीवन सिंह , दशरथ सिंह, सराहनीय योगदान एवं सायबर सेल के  आशीष अजनारे, अभिलाष का  विशेष योगदान रहा । 



पुलिस अधीक्षक खरगोन के द्वारा उक्त कार्रवाई में लगी पुलिस टीम को नकदी इनाम देने  की घोषणा की गई।


सांची में अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संग्रहालय बनेगा : मंत्री श्री शर्मा

 


 


 

  भोपाल- जनसम्पर्क एवं आध्यात्म मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने द बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के बुद्ध स्टैच्यू डोनेशन कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार महाबोधि सोसायटी के साथ सांची में बौद्ध संग्रहालय तथा अध्ययन एवं प्रशिक्षिण केन्द्र बनाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले माह श्रीलंका यात्रा के दौरान महाबोधि सोसायटी के अध्यक्ष और श्रीलंका सरकार से उन्होंने इस संबंध में विस्तृत चर्चा की है।


मंत्री श्री शर्मा ने बताया कि श्रीलंका, जापान, थाइलैंड आदि देशों से भगवान बुद्ध की शिक्षा और संदेश आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। यह जानकारी सांची में अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध संग्रहालय, अध्ययन और प्रशिक्षण संस्थान को बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि श्रीलंका में सीता मैया के मंदिर का भी निर्माण किया जाएगा।


 मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि विश्व में सांची ऐसा बौद्ध केन्द्र है, जहां भगवान बुद्ध के संदेश और शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी मिलती है। सांची को दुनिया के अन्य देशों और महानगरों से एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए भोपाल-कोलंबो और भोपाल-बैंकाक आदि महानगरों के लिए सीधी वायुयान सेवा शुरू की जाएगी। श्री शर्मा ने कार्यक्रम में स्थानीय समितियों के पदाधिकारियों को अष्टधातु से निर्मित नौ इंच की भगवान बुद्ध की स्टैच्यू प्रदान की।


बुरहानपुर जिले के खकनार में अवयस्क बालिका का अपहरण कर बलात्‍संग करने वाले आरोपी को कोर्ट ने दिया दोहरा आजीवन कारावास एवं 23000 रूपये का अर्थदण्‍ड।


             
 बुरहानपुर -(मेहलका अंसारी)  श्री रामलाल रन्‍धावे  विशेष लोक अभियोजक/अति. जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा अभियोजित प्रकरण में मा. तृतीय अपर सत्र न्‍यायाधीश श्री के.एस. बारिया, जिला बुरहानपुर द्वारा अव्‍यस्‍क बालिका का अपहरण कर बलात्‍संग करने वाले आरोपी मुकेश पिता मोतीराम, उम्र 23 वर्ष, ग्राम झिरमिट खकनार जिला बुरहानपुर को दोहरा आजीवन कारावास एवं 23000 रूपये के अर्थदण्‍ड से दंडित किया। श्री रामलाल रन्‍धावे विशेष लोक अभियोजक/अति. जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक 04.11.2016 को करीबन शाम 06 बजे पीडिता का पिता खेत से काम कर लौटा तथा घर पर उसकी पुत्री (पीडिता) नहीं मिली तब उसने अपनी पत्‍नी से पूछा तो उसने बताया कि वह घर पर नहीं है तब पीडिता के पिता ने घर के आसपास व रिश्‍तेदारो से पता किया परंतु वह नहीं मिली तब इसकी शिकायत थाना खकनार पर की गयी। किसी अज्ञात व्‍यक्ति द्वारा पीडिता को अपहरण कर ले गया है। विवेचना के दौरान पीडिता को बरामद किया गया तथा चिकित्‍सीय परीक्षण कराया गया तथा थाना खकनार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके के विरूद्ध धारा 363, 366, 376(2)(एन) एवं पॉक्‍सो एक्‍ट की धारा धारा 5(एल)/6, 5(जे)(दो)/6 अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर अपराध पंजीबदध किया गया तथा विवचेना पश्‍चात अभियोग पत्र न्‍यायालय में पेश किया गया।


 प्रकरण में सफलता पूर्वक पैरवी श्री रामलाल रन्‍धावे विशेष लोक अभियोजक/अति. जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा की गई जिस पर से मा. न्‍यायालय द्वारा आरोपी को धारा 363 भा.द.वि. में 1 वर्ष का कठोर कारावास एवं 1000 रूपये का अर्थदण्‍ड धारा 366 भा.द.वि. में 3 वर्ष का कठोर कारावास एवं 2000 रूपये का अर्थदण्‍ड,धारा 5(एल)/6 पॉक्‍सो एक्‍ट में आजीवन कारावास एवं 10,000 रूपये का अर्थदण्‍ड तथा धारा 5(जे)(दो)/6 पॉक्‍सो एक्‍ट में आजीवन कारावास एवं 10,000 रूपये के अर्थदण्‍ड से आरोपी मुकेश दंडित किया गया।
 
                                           
                                         


ताप्ती नदी में काठी माय का स्नान किया गया ।


शाहपुर ( मनीष महाजन ) - बुरहानपुर जिले के शाहपुर नगर में रविवार को काठी माय उत्सव का आयोजन किया गया । नगर के भगत ने वार्ड नं 03 में स्थित देव घर से सुबह काठी माय को  गाजे बाजे  के साथ माँ ताप्ती नदी पर लेकर गए । ताप्ती नदी पर काठी माय का स्नान कर पूजा अर्चना की गयी । माँ ताप्ती नदी से वापस नगर के  मुख्य मार्ग से होते हुए देव घर पँहुचे । इस दौरान नगर के श्रद्धालुओं ने भगत और काठी माय के दर्शन का लाभ लिया ।
      शाहपुर से मनीष महाजन की रिपोर्ट ।


छात्रावास एवं धर्मशाला निर्माण में सांसद पटेल ने दी 10 लाख रुपए देने की घोषणा।*                

                           


*भगवानपुरा ।* - खरगोन जिला मुख्यालय पर गौतम नगर में  रविवार को आदिवासी भिलाला समाज धर्मशाला एवं छात्रावास  के लिए भूमिपूजन किया गया । भूमिपूजन में  समाज के   21 जोड़ो के साथ सांसद महोदय श्री गजेन्द्र पटेल जी एवं विधायक महोदय श्री केदार डावर जी, डॉ गोविंद मुजाल्दे जी के द्वारा किया गया ।  सांसद पटेल ने कहा   अपने पिता  स्वर्गीय उमरावसिंह पटेल की स्मृति में एक कमरे के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।  जिसमे निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री रमेशचंद्र मंडलोई ने समाज को आगे आने के लिए प्रेरित किया गया । डॉ रमेश मंडलोई, छतरसिंग मंडलोई, प्रतीक सिंह पवार ,मुकुम सिंह सिसोदिया,  पूर्व विधायक जमनासिह सोलंकी, जयसिंह मंडलोई, सुंदरलाल मंडलोई, गंगाराम चौहान, जोगीलाल मुजाल्दे,बलिराम निगोले, लोकेन्द्र मंडलोई, सुनील मंडलोई, महेश सैते, रामेस्वर आर्से, आत्माराम मंडलोई, महेंद्र मंडलोई, आदि उपस्थित थे ।  आभार प्रकट श्री मुकुन्दसिह सिसोदिया द्वारा किया गया ।.


रविवार, 23 फ़रवरी 2020

रापी लगाकर लूटने वाली गैंग का मुख्य अंतरराज्यीय सरगना गिरफतार, पुलिस ने 35,000 का रखा था ईनाम


रापी लगाकर लूटने वाली गैंग का मुख्य अंतरराज्यीय सरगना गिरफतार, पुलिस ने 35,000 का रखा था ईनाम


झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिले के नेशनल हाईवे ओर मुख्य मार्गो पर रापी लगाकर वाहनों ओर राहगीरों को लूटने वाली गैंग का मुख्य सरगना नाहरसिंह पिता कलसिंह वाखला 40 निवासी माछलिया को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से लूट का सामान भी जप्त किया है। आरोपी पिछले 13 वर्शो से फरार था। जिस पर लूट, डकैती कर आतंक फैलाने जैसे 14 से अधिक अपराधो मे शामिल होना बताया गया है। आरोपी पर पुलिस ने 35,000 हजार का ईनाम घोषित किया था। नाहरसिंह की गिरफतारी को पुलिस बडी सफलता मान रही है। 


पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने आज कंट्रोल रूम पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मुखबीर की सूचना पर कुख्यात आरोपी नाहरसिंह को 19 फरवरी को अनास नदी पुलिया के नीचे (रंगपुरा रोड) पर थाना कोतवाली, क्राईम ब्रांच एवं सायबर सेल की टीम द्वारा घेरा बंदी कर पकडा गया। आरोपी को दिनांक 19 फरवरी को ही न्यायालय मे पेश किया गया। जिसे पी. आर. पर लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 


रापी लगाकर लूटने वाली गैंग का मुख्य अंतरराज्यीय सरगना गिरफतार, पुलिस ने 35,000 का रखा था ईनाम


ऐसे करते थे वारदात- 


आरोपी नाहरसिंह ने पूछताछ मे पुलिस को बताया कि गिरोह के सदस्यों के साथ मुख्यमार्गो पर रात मे आने जाने वाले चार पहिया वाहनों को पत्थरों की रापी लगाकर टायर को पंचर कर देते थे। जब वाहन चालक टायरों को बदलने के लिए गाडी रोकता था तो झाडीयों मे छिपे गिरोह के अन्य सदस्य पत्थर ओर लाठी से अचानक हमला कर वाहन मे बैठे यात्रियों को भयभीत कर उनसे लूटपाट करते थे। ओर अंधेरे का फायदा उठाकर घटना स्थल से दूर जंगलों मे भागकर छुप जाते थे। एक बार मे दो-तीन वाहनों को निशाना बनाते थे। 


चार राज्यो में कई वारदातों को दिया अंजाम। 


आरोपी के आपराधिक रिकार्ड के अनुसार झाबुआ जिले मे 6,  धार जिले मे 3, सिहोर मे 1 ओर राजस्थान मे 4 स्थानों पर विभिन्न धाराओं मे कई अपराध पंजीबद्व है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी से मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान, गुजरात ओर महाराश्ट मे भी अपराध करने की जानकारी मिली है। ओर 29 से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।  आरोपी नाहरसिंह की गैग मे 24 सदस्य है जिनकी गिरफतारी के बाद ओर भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। फिलहाल आरोपी से 01 अंगुठी, 01 बैग, चांदी की चैन, चांदी की चुडी नग, चांदी का कडा, ओर एक आधार कार्ड जप्त किया गया है। पुछताछ मे आरोपी ने बताया कि उसके पास लगभग 5 से 7 लाख का लूट का माल ओर रखा है।  


आरोपी पर 35 हजार का था ईनाम 


श्री जैन ने बतया कि आरोपी पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा 10,000 पुलिस अधीक्षक धार द्वारा 10,000 ओर पुलिस अधीक्षक सिहोर द्वारा 10,000 कुल 35,000 हजार का इनाम घोशित किया गया था। 


टीम होगी पुरस्कृत।


श्री जैन ने बताया कि आरोपी को पकडने मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर के मार्गदर्शन मे एसडीओपी थांदला के निर्देशन मे थाना प्रभारी कोतवाली सुरेन्द्र गडरिया, सउनि राजेन्द्र शर्मा, प्रआर सुनील, आर रूपेश गरवाल , रतन, मनोहर, तानसिंह , मंगलेश , महेश, सदीप का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा घोशित इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।
Tags:


बुरहानपुर निर्देशक पुत्र तबरेज खान के निर्देशन में तैयार सीरियल "कुर्बान हुआ" 25 फरवरी 2020 को रिलीज के लिए तैयार*।  

             


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) मुमताज फेस्टिवल बुरहानपुर के अध्यक्ष शहजादा मोहम्मद आसिफ खान गौरी एवं लायनेस क्लब बुरहानपुर की रीजनल कोऑर्डिनेटर और महिला सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रफत आसिफ खान ने बताया कि उनके निर्देशक पुत्र एवं बुरहानपुर के माया नाज़ सपूत तबरेज खान  के निर्देशन में तैयार मेगा सीरियल कुर्बान हुआ का औपचारिक शुभारंभ 25 फरवरी 2020, मंगलवार को एक कार्यक्रम में होगा ।



शुभारंभ दिनांक 25 फरवरी 2020 मंगलवार से शुक्रवार तक जनता रात्रि 10:00 बजे इस सीरियल को ज़ी टीवी पर देख सकेगी । इस के पश्चात आगामी सप्ताह से प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक ज़ी टीवी पर रात्रि 10:00 बजे से जनता सीरियल को देख सकती है । शहजादा मोहम्मद आसिफ खान गौरी और श्रीमती रफत आसिफ खान ने बुरहानपुर की जनता से अनुरोध किया है कि इस सीरियल को देखकर उसे अपना आशीर्वाद प्रदान करें, उसे अपनी दुआओं से नवाजें ।


मानव सेवा संस्था बुरहानपुर ने रोटी बैंक को भेंट किए 10 टिफिन*

                       


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) रोटी बैंक के माध्यम से असहाय लोगों की सेवा करने में अग्रणी संस्था रोटी बैंक को शहर में समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था  मानव सेवा संस्था बुरहानपुर द्वारा संस्था अध्यक्ष श्रीमती उषा अग्रवाल के नेतृत्व में रोटी बैंक को 10 टिफिन दान स्वरुप वितरित किये l  संस्था अध्यक्ष श्रीमती उषा अग्रवाल ने यह भी बताया गया की आगामी समय में रोटी बैंक बुरहानपुर को इसी प्रकार से सहयोग की दशा में कार्य किया जाता रहेगा । रोटी बैंक बुरहानपुर के संचालक श्री शिंदे ने इस पुनीत कार्य में सही उसके लिए संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया गया l उक्त अवसर पर संस्था की उपाध्यक्ष सुषमा गाडोदिया , मिडिया प्रभारी अता उल्ला खान , सदस्य अंजू कटकवार , मंसूर सेवक , अरुण जोशी महाराज , डाक्टर रमेशचन्द् शर्मा धुअधार , कल्याण सिंह तवर , पुनीत साकले , यशवंत वाढे इत्यादि उपस्थित थे l


वाल्मीकि संगठन के चुनाव में उमेश जंगाले को मिली पुनः अध्यक्ष की कमान*            


 बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) वाल्मीकि संगठन की वर्ष 2020 की नवीन कार्यकारणी का गठन हेतु संपन्न मीटिंग में सर्वसम्मति से उमेश जंगाले को वाल्मीकि संगठन की पुनः कमान सौंपी जाकर उन्हें अध्यक्ष बनाया गया है । निर्वाचन कार्रवाई के प्रारंभ करने से पूर्व समाज रीति रिवाज एवं परंपरा के अनुसार महर्षि  वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर मीटिंग की शुरुआत की गई । इस में  संरक्षक संग्राम बाल गौहर, सुमेर जंगालीया, मार्गदर्शक राजू पहलवान गोडियाले, ताराचंद मेलुन्दे एवं सचिव सहदेव बोयत, उपाध्यक्ष रंजीत निधाने, सह सचिव रवि जंगाले मंत्री ओम खरे महामंत्री प्रकाश डूलगुज को बनाया गया। इसी कडी मे महिला मंडल का गठन भी किया गया जिसमे संरक्षक जसोदा बोयत, मार्गदर्शक गंगा चावरे अध्यक्ष सुनीता करोसिया उपाध्यक्ष शिवानी बोयत सचिव मुन्नी बाई सह सचिव ज्योती सारवान को नियुक्त किया गया।



एवं लालबाग शाखा अध्यक्ष विजय पथरोल उपाध्यक्ष शेलेन्द्र सोनवाल सचिव विजय पवार एवं लालबाग शाखा महिला मंडल अध्यक्ष नीतू सोनवाल उपाध्यक्ष उषा पवार सचिव सारदा गौहर को बनाया गया। गठन के पश्चात अध्यक्ष उमेश जंगाले ने समाज जनो को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने मुझ पर विश्वास करते हुए पुनः मुझे सामाजिक क्षेत्र में सेवा करने का अवसर प्रादान किया है मैं समाज जनो के सर्वांगीण विकास करने हेतु सदैव प्रयासरत रहूंगा। जंगाले ने कहा की समाज के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार और शोषण से समाज को मुक्त करवाने हेतु सदेव तत्पर रहूंगा। एवं समाज की लंबित मांगे एवं मुद्दों को पुरजोर तरीके से मनवाकर समाज को उनका हक दिलाने हेतु वचनबद्ध हूं। दिए गए दायित्व का निर्वाह में निष्ठा पूर्वक करूंगा। इस दौरान समाज के लोग बडी संख्या में मौजूद थे।


मोमिन जमाअत बुरहानपुर के अध्यक्ष पद के लिए कार्यवाही हुई प्रारंभ*।      

                          


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) मोमिन जमाअत बुरहानपुर के संरक्षक हाजी अब्दुल रब सेठ एवं हाजी रियाज अंसारी लाल टोपी  ने बताया कि मोमिन जमाअत  बुरहानपुर के संरक्षकगण, सरपंचों, हाजी मुजफ्फर हुसैन एवं मंजूर हुसैन हाजी मकबूल हुसैन सहित अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में 20/02/2020 को संपन्न हुई मीटिंग में लिए गए निर्णय के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों से 21 फरवरी  2020 से 25 फरवरी 2020 तक आवेदन पत्र मोमिन जमात बुरहानपुर  के कार्यालय जमा कराने का शेड्यूल जारी किया गया है । हाजी अब्दुल रब सेठ ने बताया कि 28 फरवरी 2020 तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं । अध्यक्ष पद के लिए एक से अधिक आवेदन पत्र आने पर 15 मार्च 2020 की  साधारण सभा में निर्वाचन संपन्न होगा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार  संरक्षक गण  के द्वारा आहूत की गई मीटिंग में लगभग एक दर्जन सरपंचों और लगभग 175 सरदारों, लाइफ मेंबर्स ने वर्तमान अध्यक्ष को ही दोबारा अध्यक्ष पद का ताज पहनाने के लिए अपनी राय स्पष्ट की है । जबकि चार सरपंच किसी अन्य का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तुत करना चाहते हैं । समस्त संरक्षक गण  का यह प्रयास है कि अध्यक्ष पद के लिए मोमिन जमात बुरहानपुर की प्राचीन परंपरा एवं रीति रिवाज अनुसार सर्वसम्मति किसी एक व्यक्ति का नाम निश्चित हो जाए, जिसके लिए प्रयास जारी है और उसी के लिए 15 मार्च 2020 की तिथि ए जी एम के लिए निश्चित की गई है । उक्त तिथि  तक समाज के एक अन्य संरक्षण मौलाना अलहाज अहमद अशरफी भी अपने विदेश दौरे से वापस आ जाएंगे ।


सेवासदन कॉलेज, बुरहानपुर के उर्दू फारसी विभाग के विद्यार्थियों ने ग्रुप टूर के माध्यम से किया ऐतिहासिक असीरगढ़ किले का किया भ्रमण


 बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) सेवा सदन कालेज, बुरहानपुर के उर्दू फारसी विभाग के छात्रों का  एक ग्रुप पिकनिक टूर आज 23 फरवरी 2020, रविवार को उर्दू विभाग अध्यक्ष डॉक्टर एस एम शकील के नेतृत्व में असीरगढ़ क़िले के इतिहास की जानकारी हेतु सुबह 8:00 बजे कॉलेज परिसर से रवाना हुआ । धार्मिक रीति रिवाज एवं परंपरा अनुसार इस ग्रुप के छात्रों ने सबसे पहले भारत के प्रसिद्ध सूफी संत हजरत नोमान शाह शिराजी चिश्ती  के आस्ताने पर हाजिरी दी और देश की उन्नति, खुश हाली, और शांति के लिए प्रार्थना की। इस टूर के गाइड तनवीर रजा बरकाती ने सूफ़ी संत हजरत नोमान शिराजी के जीवन पर और असीरगढ़ किले के भ्रमण के दौरान इसके इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला ।



 समापन कार्यक्रम में असीरगढ़ किले में प्रोफेसर अल्ताफ अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।  संचालन इमरान अंसारी ने किया । पिकनिक को ऐतिहासिक और चिर स्मरणीय बनाने में तनवीर रजा बरकाती, फरहान शेख, शाहरुख,  शिबा बानो का सम्मान किया गया । इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ एस एम शकील ने कहा के हमारा इस ग्रुप टूर पिकनिक का मूल  उद्देश भ्रमण व मनोरंजन के साथ साथ बच्चों को भारतीय इतिहास की जानकारी से रूबरू कराना भी है । अरशीया अंसारी ने आभार माना


ओनली मुस्तहिक़  केयर ग्रुप द्वारा आयोजित हुई प्रतियोगी परीक्षा*


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) सामाजिक संस्था *ओन्ली मुस्तहिक केअर*  द्वारा आज यूनिक पब्लिक स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिस में 120 विद्यार्थीयों ने भाग लिया।
संस्था अध्यक्ष साजिद खान ने बताया कि प्रथम रैंक में  सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों को *अल अमीन एकेडमी इंदौर* द्वारा फ्री शिक्षा प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में इंदौर से पधारे अल अमीन एकेडमी के शिक्षा समन्वयक फराज बेलिम  ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में ओन्ली मुस्तहिक केयर द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिए ।



आज महंगी होती शिक्षा में अल अमीन एकेडमी इंदौर एवं ओन्ली मुस्तहिक केयर बुरहानपुर द्वारा ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित कर प्रथम आने वाले बच्चों को फ्री शिक्षा प्रदान की जाती है।सोसायटी के शाकिर खान,सैयद जाहिद, अजहर उल्लाह,डॉक्टर खलील बैग,यूसुफ मेमन, जावेद हबीब,मोहम्मद इमरान, लुकमान कुरेशी एवं अजहरुद्दीन का विशेष योगदान रहा।


नेहरू युवा केन्द्र खरगोन द्वारा जिला युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ।*


 *भगवानपुरा ।* नेहरू युवा केन्द्र खरगोन द्वारा आज टाउन हॉल खरगोन में  जिला युवा सम्मेलन एंव जिला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस  कार्यक्रम के  अवसर मुख्य अतिथि खरगोन-बड़वानी के  सांसद आदरणीय गजेंद्र जी पटेल उपस्थित रहे। साथ ही मंच पर खरगोन जिला समन्वयक सुश्री पूनम कुमारी मेडम , पूर्व पार्षद शंकर  मैना, एंव पूर्व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मोहन जायसवाल  उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीपप्रज्वलन के साथ हुई। मंचासीन अतिथियों का स्वागत स्वयंसेवक आकाश राठौड़ ,ओम यादव ,शुभम पाटिल द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। युवाओं को संबोधित करते हुए सांसद  गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा भारत को विश्वगुरु युवा शक्ति ही पुनः बना सकती है।



यह संस्कृति को बचाने के लिए युवाओ की भूमिका भी अहम रही  है ।यह देश युवाओं का देश है ।जिला समन्वयक ने कार्यक्रम में केंद्र के द्वारा संचालित योजना एंव कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए। युवा मण्डलों को खेल सामग्री वितरित की तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के सहभागियों को शील्ड ओर  प्रमाण पत्र वितरण किया। इस दौरान भगवानपुरा नेहरू युवा केन्द्र के ईश्वर सिसोदिया एवं भगवानपुरा के युवा भी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन नवीन कुशवाह तथा आभार  कृष्ण राज सिंह ने माना।



शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

*महाशिवरात्रि पर आस्था की  उमड़ी भीड़ ।*


 *भगवानपुरा ।*  महाशिवरात्रि के पावन अवसर मार्कण्डेय ऋषि की तपोभूमि में नन्हेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से पूजा  अर्चना का दौर शुरू हो गया था।   महिलाओं ने बत्ती जलाई एवं मंदिर परिसर में   हलवे की  महाप्रसादी का वितरण दिन भर चलता रहा।
 अलसुबह 6 बजे अभिषेक के बाद दर्शन का दौर शुरू हो गया था। करीब 11 बजे से दर्शन के लिए भीड़ उमड़ने लगी। भगवानपुरा अघोरी ग्रुप के सदस्य विजय पाटिल,कान्हा जायसवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष  भी  निःशुक्ल चाय की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए रखी गई है। वही महाशिवरात्रि मेले में बच्चो ने खिलोने व झूलो के साथ    खाद्य व्यंजनों का लुफ्त उठाया। करीब शाम 6 बजे तक पूजा अर्चना का  दौर  चलता रहा। शाम तक हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिया।  वही मन्दिर निर्माण के लिए कई भक्तों ने सहयोग  राशि भी दान में दी। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से  भगवानपुरा पुलिस थाने की टीम एवं भगवानपुरा थाना प्रभारी श्री वरुण कुमार तिवारी पूरे समय व्यवस्था संभाल रहे थे।।                *भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट।*


बोरीबंधान के पुनीत कार्य में श्रमदान के बाद दिखने लगे सकारात्मक परिणाम*


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) कलेक्टर बुरहानपुर श्री राजेश कुमार कौल के नवाचार आइडिया से ताप्ती नदी के राजघाट पर बोरी बंधान का जो कार्य, विगत 1 माह से निरंतर जारी है, उसके परिणाम स्पष्ट रूप से बुरहानपुर की जनमानस को देखने को मिल रहा है । बोरी बंधान से ताप्ती नदी का जलस्तर पहले की अपेक्षा अधिक बढ़ गया है और जलसंरक्षण भी हो रहा है । कलेक्टर राजेश कुमार कौल के नवाचार के प्रयास से मिली सफलता पर जनमानस द्वारा उनकी प्रशंसा की जा रही है ।


वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र (एडीआर सेंटर) भवन का हुआ विधिवत लोकार्पण


बुरहानपुर- (मेहलका अंसारी)जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र भवन का लोकार्पण आज 22 फरवरी 2020 शनिवार को जिला न्यायालय परिसर में श्रीमति न्यायमूर्ति अंजुली पॉलो पोर्टफोलियो न्यायाधीश जिला बुरहानपुर एवं न्यायाधिपति मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल, जिला न्यायाधीश श्री वीरेन्द्र एस.पाटीदार, एडीजे श्री नरेन्द्र पटेल, श्री उपेन्द्र सोनकर, पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री एम.एल.प्रजापति, श्री संजीव गुप्ता, श्री राकेश पाटीदार, श्री रामसिंह बघेल, शीतल बघेल, आयुष कनेल, रंजना डोडवे, अमित शर्मा, पलक श्रीवास्तव, परिधी शर्मा, चेतन बजाड न्यायाधीशगण तथा राबिन दयाल जिला विधिक सहायता अधिकारी सहित समस्त न्यायालयीन स्टॉफ, शासकीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र भवन के संबंध में श्री नरेन्द्र पटेल के द्वारा इसके निर्माण उद्देश्य के बारे में बताया गया कि यह केन्द्र किस प्रकार बुरहानपुर में लोगों के पारिवारिक एवं अन्य मामलों को मध्यस्थता के माध्यम से सुलझायेंगा।
पोर्टफोलियो न्यायाधीश जिला बुरहानपुर एवं न्यायाधिपति मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर से पधारी श्रीमति न्यायमूर्ति अंजुली पॉलो द्वारा वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र के बारे में जानकारी देते हुए यह हर्ष व्यक्त किया कि यह मेरा बुरहानपुर में प्रथम आगमन रहा है। इस कार्य के लिए एक सकारात्मक पहल की आवश्यकता है।



इस केन्द्र के माध्यम से मध्यस्थता द्वारा कई होने वाले अपराधों को रोका जा सकता है क्योंकि कही न कही न्यायालय द्वारा लिये गये निर्णय से एक पक्ष संतुष्ट तथा दूसरा पक्ष असंतुष्ट रहता है जिससे उसमें बदले की या किसी प्रकार के नुकसान की मंशा रहती है। वहीं यदि यह मामला आपसी समझौते से सुलझ जाये तो किसी भी पक्ष को असंतुष्टि का भाव महसूस नहीं होगा। वे आपस में सामंजस्य स्थापित किये रहेंगे।
इस कार्य के लिए अधिवक्ता संघ से यह अपेक्षा है कि वे अपने पक्षकार को इस ओर अग्रेषित करें तथा मीडिया बन्धुओं से मैं यह पूरी उम्मीद करती हँू कि वे न्यायालय की इस मंशा को लोगों तक पहुंचाये। जिससे उनके बीच होने वाले विवादों को बड़ी ही सरलता, स्पष्टता एवं सहजता से निवारित किया जा सके। ऐसे मामलें जो समझौतें के माध्यम से निराकृत किये जाते है वहां व्यक्ति का पैसा, समय, जटिल न्यायालयीन प्रक्रिया तथा मानसिक संताप जैसी स्थितियों की बचत होती है।




जिला सत्र न्यायाधीश श्री वी.एस.पाटीदार ने बताया कि जिस प्रकार रासायनिक क्रियाओं में उत्प्रेरक की भूमिका होती है। ठीक वहीं भूमिका मध्यस्थ की इस प्रक्रिया में है। रजामंदी से लिये गये निर्णय में दोनों पक्षों में संतुष्टि का भाव होता है। बुरहानपुर जिले में 85 पैरालीगल वालेंटियर्स कार्यरत है जो विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को आपसी समझौतें एवं अन्य योजनाओं से अवगत करा रहे है। लोक अदालत के माध्यम से भी आपसी समझौतें के द्वारा बिखरे परिवारों को पुनः मिलाया जाता है।
नेशनल लोक अदालत के माध्यम से वर्ष 2019 में सुलह एवं समझौते के आधार पर कुल 547 प्रकरणों का निराकरण हुआ। इसी प्रकार मीडियेशन की प्रक्रिया से भी सुलह एवं समझौते के आधार पर 249 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 90 पक्षकारों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करवाई गई। 117 व्यक्तियों को विधिक सलाह दी गई। विभिन्न स्थानों पर 97 विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। पीड़ित प्रतिकरण योजना के तहत कुल 6 प्रकरणों में कुल 11 लाख 33 हजार रूपये की राशि वितरित की गई।
कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएँ दी कि यह केन्द्र बुरहानपुर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगा। इसका प्रचार-प्रसार दूर-दूर तक होना अतिआवश्यक है क्योकि जानकारी होने पर न्याय की सार्थकता तभी है जब सभी को समय पर न्याय मिल सकें।


दारुल उलूम अहले सुन्नत जबलपुर मध्य प्रदेश के 50 वे गोल्डन जुबली जैसल दस्तारबंदी जश्न दस्तारबंदी के अवसर पर बाबा ए मिल्लत कॉन्फ्रेंस का आयोजन 7 और 8 अप्रैल 2020 को*।                    

                 


 बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) युवा धार्मिक विद्वान मौलाना हसनैन अशरफ अशरफी बुरहानपुरी ने बताया कि दारुल उलूम अहले सुन्नत जबलपुर मध्य प्रदेश के तत्वधान में 50 वे गोल्डन जुबली जश्न ए दस्तारबंदी के अवसर पर दो दिवसीय बाबा ए मिल्लत कॉन्फ्रेंस का आयोजन 07 और 08 अप्रैल 2020 को मध्य प्रदेश के संस्कारधानी शहर जबलपुर में किया गया है । इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में देश के प्रख्यात धार्मिक विद्वान और मशाईख  हज़रात शिरकत करेंगे । इस अवसर पर मदरसे से फ़ारिग होने वाले 73 बच्चों को सनद से नवाजा जाएगा । दारुल उलूम अहले सुन्नत जबलपुर के समस्त पदाधिकारियों  एवं आयोजन कर्ताओं ने सर्व धर्म प्रेमी जनता से इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने एवं कॉन्फ्रेंस में शिरकत करने की अपील की है ।


नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता-सूची का अंतिम प्रकाशन 26 मई को मतदाता-सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित


बुरहानपुर  -(मेहलका अंसारी)मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिये फोटोयुक्त मतदाता-सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। मतदाता-सूची का पुनरीक्षण एक जनवरी, 2020 की संदर्भ तारीख के आधार पर किया जायेगा। फोटोयुक्त मतदाता-सूची का अंतिम प्रकाशन 26 मई, 2020 को होगा।
सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग श्री दुर्ग विजय सिंह ने जानकारी दी है कि रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा मास्टर-ट्रेनर्स की नियुक्ति 24 फरवरी तक की जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी और मास्टर-ट्रेनर्स का राज्य-स्तरीय प्रशिक्षण 25, 26 एवं 27 फरवरी को होगा। रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और मास्टर-ट्रेनर्स का जिला-स्तरीय प्रशिक्षण 29 फरवरी और 2 मार्च को होगा। कर्मचारियों का प्रशिक्षण विकासखण्ड एवं नगरपालिका स्तर पर 3 से 5 मार्च के बीच होगा।
फोटो-रहित प्रारूप मतदाता-सूची 16 अप्रैल को वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी। फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता-सूची का नगरपालिका वार्ड, ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 22 अप्रैल, 2020 को किया जायेगा।
दावा-आपत्ति 22 से 30 अप्रैल तक
दावा-आपत्ति केन्द्रों पर दावा-आपत्ति 22 से 30 अप्रैल तक (अपरान्ह 3 बजे तक) लिये जायेंगे। दावा-आपत्तियों का निराकरण 5 मई तक किया जायेगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता-सूची का विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 26 मई, 2020 को होगा।


मौलाना आज़ाद  D ED कॉलेज बुरहानपुर के प्राचार्य की माता श्री का निधन*।    

        


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) डॉक्टर फिरोज खान नूरी एवं जन शिक्षक मोहम्मद फहीम ने बताया कि स्थानीय मौलाना आजाद डी एड कॉलेज बुरहानपुर के प्राचार्य शकील शेख की माता जी श्रीमती आबिदा बी (72) पति शेख हबीब  का शुक्रवार शनिवार की मध्यरात्रि 2:00 बजे निधन हो गया । मरहूम आ का जनाजा शनिवार 22 फरवरी 2020 को दिन में 11:30 बजे उनके निवास स्थान शरीफ जी की मस्जिद, राजपुरा, कमल टॉकीज के पीछे, बुरहानपुर से उठाया गया और दाई अंगा कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया । नमाजे जनाजा हाफिज अब्दुल गफ्फार ने अदा फरमाई । जनाजे में पूर्व विधायक हमीद काजी, डॉक्टर फिरोज खान नूरी, जन शिक्षक मोहम्मद फहीम, शब्बीर सेठ कोहिनूर बैकरी, सैयद मुश्ताक हुसैन आदि ने शिरकत की।


मनुष्य जीवन गर्व से नही अच्छे कर्मो से सफल बनता है- महामंडलेश्वर स्वामी जनार्दन हरीजी महाराज


 


 बुरहानपुर-   शाहपुर क्षेत्र के ग्राम चापोरा मे महाशिवरात्री के उपलक्ष मे प्रतिवर्षानुसार तीन दिवसीय महाशिवरात्री महोत्सव एवं सत्संग समारोह  के समापन दिवसपर महाशिवरात्री के दिन व्यासपिठ पर विराजित कथावाचक गुरुवर्य महामंडलेश्वर स्वामी जनार्दन हरीजी महाराज के अमृतवाणी से कथा मे बताया की मनुष्य शरीर की सभी क्रियाओं को जिवित रखने के लिए भगवान की कृपा दृष्टी से ही शरीर जिवित रहता है। परंतु मनुष्य को गर्व होता है की मैं देख रहा हु, मैं सुन रहा हू, मै बोल रहा हू, मैं जिवित इंसान हू यह भ्रम मनुष्य ने अपने जिवन से निकाल देना चहिए भगवान का वास अगर इस गर्व शरीर से निकल जाये तो मनुष्य शरीर की सभी प्रकार की क्रियाए समाप्त हो जाती है ।



वह शरीर दुसरो को देखना, दुसरो को पहचानना, दुसरो को सुनना एवं दुसरो से बात करना समाप्त हो जाता है अर्थात उस शरीर मे से भगवान की कृपा दृष्टी समाप्त हो जाती है उस शरीर का कोई महत्व नही रहता है। व कथा के अंत मे गुरुवर्य जनार्दनजी महाराज ने महान योध्दा श्री छत्रपती शिवाजी महाराज एवं माता जिजाऊ के जिवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया की माता जिजाऊ के आज्ञा का पालन पुत्र् शिवाजी महाराज ने  धर्म का रक्षन एवं स्वराज्य स्थापना के लिए शिवाजी महाराज एवं मावळो का बहुत बडा योगदान रहा है धर्म रक्षण एवं स्वराज्य स्थापन के लिय हुए कथा मे छत्रपती शिवाजी महाराज, माता जिजाऊ एवं रक्षक मावळो की सजीव झाकिया घोडो पर सवार होकर कथा स्थल पर आगमन करने पर सभी उपस्थीत श्रध्दालुओं ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। कथावाचक महाराज ने कहा की अगर हमारी सभी माताए मन से चाहती है की हमे शिवाजी जैसा आज्ञाकारी पुत्र होना चाहिए तो सभी माताओं को माता जिजाऊ के जैसे विचार एवं कर्म का पालन करना होगा।



कथा मे पुर्व विधायीका एवं पुर्वमंत्री अर्चना चिटनीस ने कथा सुनकर कथावाचक गुरुवर्य जनार्दनजी महाराज का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही वीर शिवाजी, माता जिजाऊ की सजिव झाकियो की प्रशंसा की। अंत मे कथा आयोजक समिती ने  कथा मे उपस्थित सभी श्रध्दालुओं का आभार व्यक्त किया


हाई स्कूल मैदान खिरकिया में  नेहरू युवा केंद्र हरदा  द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिताएं


 खिरकिया।युवा कार्यक्रम और खेल मन्त्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पहुँचे मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री हरदा के लोकप्रिय विधायक श्री कमलजी पटेल । श्री पटेल ने खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण किया गया, बालिका खिलाड़ियों ने माननीय विधायकजी से कबड्डी खेलने हेतु मेट की माँग की इस पर उन्हें शीघ्र मेट उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया । । इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत खिरकिया श्री पूनमचन्द गुप्ता,पूर्व मण्डल अध्यक्ष शंकरसिंह राजपूत, मण्डल महामंत्री सुधीर सोनी, मंडल अध्यक्ष गोलू राजपूत,अटल बिश्नोई,हंसराज बिश्नोई,भजनलाल बिश्नोई,अंकित अवस्थी, किशोर राठौर, नेहरू युवा केन्द्र समन्वयक श्रीमति मोनिका चौधरी, राहुल जाट,रजत शर्मा, हरीश गोहिया, पवन जाट,कन्हैया सेजकर,मयंक शर्मा, सुनील बिल्लोरे, कल्पना कौशल,रामबिलास खंडेल सहित खिलाड़ी मौजूद ।


शिवभक्त सेवा समिति ने किया खातेगांव विधायक आशीष शर्मा एवं युवा राजा तिवारी को सम्मानित 


खिरकिया। स्थानीय शिवभक्त सेवा समिति के तत्वावधान में शुक्रवार की रात को शहर के बस स्टैंड पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में क्षेत्र के विधायक कमल पटेल, हरदा नपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल पटेल विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान अतिथियों ने नर्मदा परिक्रमा करने वाले भक्तों की सेवा करने वाले खातेगांव विधायक आशीष शर्मा एवं खिरकिया के गौ सेवक राजा तिवारी को स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। समिति के संयोजक संदीपसिंह भदौरिया ने बताया कि खातेगांव विधायक आशीष शर्मा द्वारा नर्मदा किनारे भगवन संस्था के नाम से सदावत कार्यक्रम सालों से चलाया जा रहा है। जिसमें नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए प्रतिदिन भोजन और ठहरने की व्यवस्था होती है। साथ ही हर अमावस्या पर विशाल भंडारा भी होता है। साथ ही खिरकिया के राजा तिवारी द्वारा आवारा मवेशियों की सेवा का कार्य सालों से किया जा रहा है। वे मवेशियों के बीमार होने पर देखभाल करने के साथ ही उनके भूसे और पानी की व्यवस्था भी की जाती है। इन दोनों की इस समाजसेवा पर समिति ने सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। इससे पूर्व भगवान भोलेनाथ की महाआरती एवं नर्मदाष्टक का पाठ भी किया गया। 
---------------------


बुरहानपुर जिला कांग्रेस कमेटी में  होंगे परिवर्तन,नई जिम्मेदारियां सौपी जायेगी-पूर्व मंत्री साजिद अली 


बुरहानपुर -15 वर्ष के लम्बे  इंतजार के पश्चात जब से प्रदेश में कांग्रेसी सत्ता आई है तब से बुरहानपुर जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भी एक नया जोश और उमंग देखने को मिल रही है। जो कार्यकर्ता कई वर्षों से केवल धरने प्रदर्शन में दिख रहे थे वह कार्यकर्ता अब सक्रिय होकर अपनी भूमिकाओं का निर्वहन कर रहे हैं। तो कुछ कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर जुडकर वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे है लेकिन उनके बदले उनको इतना मह्त्व नहीं मिल रहा है । जिस प्रकार भाजपा के शासनकाल में भाजपा कार्यकर्ताओं में अलग-अलग गुट कार्य कर रहे थे उसी प्रकार अब कांग्रेस में भी वैसे ही गुटों का बंटवारा होते दिखाई दे रहा है। उल्लेखनीय है कि 6 फरवरी को प्रदेश के तीन कैबिनेट मंत्रियों ने बुरहानपुर में विभिन्न लोकार्पण कार्यक्रमों में शिरकत की थी तब से ही कुछ कार्यकर्ताओं में असंतोष की भावना दिखाई दे रही थी ।



आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में पूर्व मंत्री साजिद अली ने जिला कांग्रेस कमेटी में फेरबदल के संकेत देकर यह स्पष्ट कर दिया है कि जिला कांग्रेस में परिवर्तन कर नई
जिम्मेदारियां सौपी जायेगी। पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री साजिद अली ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि प्रदेश प्रभारी  दिपक बावरियां के अनुसार शीघ्र ही संगठन में जिला स्तर पर नेतृत्व परिवर्तन किये जायेंगे और नये कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियां दी जायेगी । हालांकि कांग्रेस में बंटवारे की बात को सिरे से नकारते हुए कहा कि यह सब तो सभी पार्टियों में चलता रहता है ।


माँ ताप्ती नदी न्यास की सदस्य बनी नेपानगर विधायक सुमित्रादेवी कास्डेकर


  भोपाल-  राज्य सरकार ने पूर्व आईएएस डीएस राय को ताप्ती नदी न्यास का अध्यक्ष बनाया है। वही सदस्य के रूप में नेपानगर विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर  एवं बैतूल विधायक निलेश डागा को बनाया गया है।


शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

आसेर वाला फैमिली के सदस्य का ब्रेन हेमरेज से निधन*।  

 बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) प्रसिद्ध आसेर वाला फैमिली में यह समाचार अत्यंत खेद के साथ पढ़ा और सुना जाएगा की स्वर्गीय अकरम खान आसेरी के सुपुत्र अयाज़ खान उर्फ मुन्ना भाई (56) का ब्रेन हेमरेज से मुंबई के जेजे अस्पताल में बुधवार को निधन हो गया । उनकी लाश मुंबई से बुरहानपुर लाकर गुरुवार को उनका अंतिम क्रिया कर्म संपन्न हुई । नमाजे जनाजा पानदरी  मस्जिद के इमाम हाफिज रईस साहब ने अदा फरमाई और कदम रसूल, कब्रस्तान गणपति नाका बुरहानपुर में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया 


 इसी हफ्ते में उन्हें पैरालिसिस अटैक होने के कारण स्थानीय अस्पताल में और चिकित्सकों के सलाह अनुसार उन्हें जलगांव के अस्पताल में भर्ती कराने के पश्चात डॉक्टरों ने उन्हें मुंबई रेफर कर दिया था लेकिन ईश्वर के आगे सब विवश रहते हैं । जनाजे में गणमान्य सियासी, समाजी, धार्मिक शख्सियत के अतिरिक्त पत्रकार बंधु, वकील बंधु एवं डॉक्टर ने शिरकत की ।


हमीदुद्दीन प्रॉपर्टी ब्रोकर की माताजी का निधन*।            

                   


 बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी)  हमीदुद्दीन प्रॉपर्टी ब्रोकर एवं सलीमुद्दीन ट्राली वाले की माताश्री श्रीमती मुबीन बी ( 82) पति हबीबुद्दीन का अल्प बीमारी के बाद निधन हो गया । मरहूमा एक नेक, रोजे नमाज की पाबंद महिला थी । उनका जनाजा रात्रि 10:30 बजे डॉक्टर जाकिर हुसैन वार्ड , डॉक्टर खत्री के दवाखाने के पास से उठाया गया । नमाजे जनाजा मस्जिद फैज़, मदरसा फैजुल उलूम, हमीदपूरा में अदा की गई । नमाजे जनाजा  कारी जाबिर हुसैन मद्दन ने अदा फरमाई । दाई अंगा कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया । जनाजे में भारी संख्या में गणमान्य लोगों ने शिरकत की । इक़बाल अंसारी आईना, अकील आजाद, मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला, शकील बादल आदि ने दिवंगत परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से उन्हें जन्नत में जगह  देने की प्रार्थना के साथ, यह भी प्रार्थना की है कि वह परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।


शिव का अर्थ पवित्र, निर्मल, सरल भोलापण होता है- महामडलेश्वर स्वामी जनार्दन हरीजी महाराज 


बुरहानपुर/शाहपुर -क्षेत्र के ग्राम चापोरा मे महाशिवरात्री के उपलक्ष मे प्रतिवर्षानुसार तीन दिवसीय महाशिवरात्री महोत्सव एवं सत्संग समारोह  के तृतीय एवं अंतिम दिवस महाशिवरात्री के दिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक गुरुवर्य महामडलेश्वर स्वामी जनार्दन हरीजी महाराज कि उपस्थिती मे पुजारियो व्दारा मंत्रोपचार के साथ  51 लक्ष्मीनारायण के व्दारा सामुहिक रुप से शिवाभिषेक बेलपुष्प फुलहार चढाकर एवं पुजा अर्चनाकर शिवजी का आशिर्वाद लक्ष्मीनारायण ने प्राप्त किया।  



जिसमे व्यासपिठ पर विराजित कथावाचक महामंडलेश्वर स्वामी जनार्दन हरीजी महाराज के अमृतवाणी से ज्ञान गंगा प्रवाहित हो रही है जनार्दनजी महाराज ने महाशिवरात्री के दिन दोपहर के सत्रह मे  कथा मे बताया की इश्वर सेवा ही मनुष्य का धर्म होता है। जो रात्री मे शरीर कथा मे था वही शरीर आज भी महाशिवरात्री के पवित्र दिन कथा मे है लेकिन आज भगवान महादेव का पर्वकाल है हम किसी के शादी मे जाते है तो सजधजकर नए वस्त्र पहनकर जाते है पर्ंतु  अन्दरवाला शरीर वही होता है इसि प्रकार  आत्मा एक शरीर को छोड देता है आत्मा नये दुसरा शरीर धारन करता है क्योकी आत्मा अजर अमर अविनाशी है इसी प्रकार हमने कपडे बदले है पर अन्दरवाला शरीर वही होता है  इस लक्ष्मण जगत के त्यौहारो मे श्रृंगारकर नये कपडे पहनते है।



आज महाशिवरात्री है हमारे बाबा महादेव का दिन है हमे श्रध्दा, भक्ती, उपवास रखकर पुजा अर्चना कर भगवान भोलेनाथ का नामस्मरण, चिंतन कर आशिर्वाद प्राप्त करना चाहिये हम अपने आप को समझने की बात करे एवं मैं शरीर नही आत्मा हू। मै  ही शिव हू शिव का अर्थ पवित्र, निर्मल इस प्रकार शिव का अर्थ सरल, सीधा भी होता है जिनको हम आस्था के साथ मनुष्य अलग अलग नामो से पहचानता है कोई  भोलेबाबा कहता है तो कोई भोलेनाथ, शिवजी, शंभुनाथ, निलकंठ, एवं महादेव के नाम से पहचानता है  यह नाम अलग अलग लेकिन् एक ही  भगवान है। 



कथा के अंत मे श्रिराम गुरुकुल गौशाला अखिल विश्व गायत्री परीवार गौ लोक धाम खडकोद बुरहानपुर के बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कार दिए जाते है जिसका जिता जागता उदाहरण कथा स्थल पर उपस्थित सभी श्रध्दालुओं को योगा किस प्रकार से करना चाहिए साथ ही योगा का प्रयोगकर् स्वस्थ शरीर के फायदे के बारे मे समझाया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...