शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

मौलाना आज़ाद  D ED कॉलेज बुरहानपुर के प्राचार्य की माता श्री का निधन*।    

        


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) डॉक्टर फिरोज खान नूरी एवं जन शिक्षक मोहम्मद फहीम ने बताया कि स्थानीय मौलाना आजाद डी एड कॉलेज बुरहानपुर के प्राचार्य शकील शेख की माता जी श्रीमती आबिदा बी (72) पति शेख हबीब  का शुक्रवार शनिवार की मध्यरात्रि 2:00 बजे निधन हो गया । मरहूम आ का जनाजा शनिवार 22 फरवरी 2020 को दिन में 11:30 बजे उनके निवास स्थान शरीफ जी की मस्जिद, राजपुरा, कमल टॉकीज के पीछे, बुरहानपुर से उठाया गया और दाई अंगा कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया । नमाजे जनाजा हाफिज अब्दुल गफ्फार ने अदा फरमाई । जनाजे में पूर्व विधायक हमीद काजी, डॉक्टर फिरोज खान नूरी, जन शिक्षक मोहम्मद फहीम, शब्बीर सेठ कोहिनूर बैकरी, सैयद मुश्ताक हुसैन आदि ने शिरकत की।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...