गुरुवार, 31 अक्तूबर 2019

मध्यप्रदेश का 64वां स्थापना दिवस, जानिएं ऐसे हुआ मध्य प्रदेश का निर्माण। 

 


पब्लिक लुक न्यूज एवं स्कूल प्रहरी परिवार की ओर 64 वें स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ 



मध्य प्रदेश 01 नवंबर 2018 को अपना 64वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश भर में विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
स्थापना दिवस पर जगमगा उठती है राजधानी भोपाल


मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस (एक नवंबर) की पूर्व संध्या के दौरान राजधानी में जगमगाते विधानसभा एवं अन्य भवन।
मध्य प्रदेश के अस्तित्व का सच
26 जनवरी, 1950 को संविधान लागू हुआ इसके बाद सन् 1951-1952 में देश में पहले आम चुनाव कराए गए। जिसके कारण संसद एवं विधान मण्डल कार्यशील हुए। प्रशासन की दृष्टि से इन्हें श्रेणियों में विभाजित किया गया। सन् 1956 में राज्यों के पुर्नगठन के फलस्वरूप 1 नवंबर, 1956 को नए राज्य के रूप में मध्य प्रदेश का निर्माण हुआ। इस प्रदेश का पुर्नगठन भाषीय आधार पर किया गया था। इसके घटक राज्य मध्य प्रदेश, मध्य भारत, विन्ध्य प्रदेश एवं भोपाल थे जिनकी अपनी विधानसभाएं थीं। इस राज्य का निर्माण तत्कालीन सीपी एंड बरार, मध्य भारत, विंध्यप्रदेश और भोपाल राज्य को मिलाकर हुआ। इसे पहले मध्य भारत के नाम से भी जाना जाता था।
भोपाल को राजधानी के रूप में चुना गया
1 नवंबर, 1956 को प्रदेश के गठन के साथ ही इसकी राजधानी औऱ विधानसभा का चयन भी कर लिया गया। भोपाल को मध्य प्रदेश की राजधानी के रूप में चुन लिया गया। राजधानी बनने के बाद 1972 में भोपाल को जिला घोषित कर दिया गया। मध्य प्रदेश के गठन के समय कुल जिलों की संख्या 43 थी। आज मध्य प्रदेश में कुल 52 जिले हैं।
राजधानी बनाए जाने के लिए इन शहरों में थी मुकाबले की टक्कर
राजधानी के लिए राज्य के कई बड़े शहरों में आपसी लड़ाई चल रही थी, सबसे पहला नाम ग्वालियर फिर इंदौर का गूँज रहा था इसके साथ ही राज्य पुनर्गठन आयोग ने राजधानी के लिए जबलपुर का नाम भी सुझाया था लेकिन भोपाल में भवन ज्यादा थे, जो सरकारी कामकाज के लिए उपयुक्त थे। इसी वजह से भोपाल को मध्य प्रदेश की राजधानी के तौर पर चुना गया था। भोपाल के नवाब तो भारत से संबंध ही रखना नहीं चाहते थे, वह हैदराबाद के निजाम के साथ मिलकर भारत का विरोध करने लगे थे। देश के हृदय स्थल में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए भोपाल को ही मध्य प्रदेश की राजधानी बनाने का निर्णय लिया गया।
मध्य प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर भाषण



1 नव‍ंबर,1956 को मध्य प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर पं.रविशंकर शुक्ल का पहला भाषण लाल परेड ग्राउंड पर हुआ था।


31 अक्टूबर रात 12 बजे राज्यपाल डॉ. पट्टाभि सीतारमैया को शपथ दिलाते हुए जस्टिस हिदायतउल्लाह।



मध्य प्रदेश के प्रथम राज्यपाल डॉ. पट्टाभि सीतारमैया 1 नवंबर, 1956 लाल परेड ग्राउंड पर सलामी लेते हुए।



मध्य प्रदेश की पहली मंत्रिपरिषद लाल परेड मैदान पर कार्यक्रम में. चित्र में प्रथम पंक्ति में दायें से बायें रानी पदमावती देवी और मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल।



भोपाल को मध्य प्रदेश की राजधानी बनाये जाने की घोषणा के बाद नई दिल्ली से लौटे डॉ. शंकर दयाल शर्मा का भोपाल रेलवे स्टेशन पर शानदार स्वागत किया गया था।


विकास एक निरंतर प्रक्रिया है और प्रदेश की स्थापना के समय से ही सभी ने अपनी-अपनी समझ और क्षमता के अनुरूप मध्य प्रदेश के विकास में योगदान किया है। मध्यप्रदेश भारत ही नहीं, बल्कि विश्व के सबसे विकसित,सशक्त,सक्षम,समृद्ध और अग्रणी राज्यों में शामिल हो इसके लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मध्य प्रदेश 01 नवंबर को स्थापना दिवस मना रहा है।  "पब्लिक लुक" एवं "स्कूल प्रहरी" परिवार स्थापना दिवस पर समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनायें प्रेषित करता है ।


जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में स्व.इंदिरा एवं स्व.सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की..


 


बुरहानपुर- जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने इंदिरा जी और पटेल जी द्वारा देश हित मे किये कामो का जिक्र करते हुए कहा कि हमे उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए आज देश मे फेल रही साम्प्रदायिक ताकतों से कड़ा मुकाबला करना है,स्व.पटेल वह व्यक्ति थे जिन्होंने उस वक्त ही पहचान लिया था कि कौन लोग है जो आगे चलकर देश मे जातिवाद,साम्प्रदायीक वाद के नाम पर देश का माहौल खराब कर देश को कमजोर करेगे,ओर इसीलिए उन्होंने उस वक्त ऐसी ताकतों पर रोक लगा दी थी,ओर आज उनका वह डर सच साबित हो रहा है,देश मे वही ताकते आज जहर घोल चुकी है,हमे इनसे लड़ने की जरूरत है।
कार्यक्रम को इदरीस खान,एव प्रितिसिंह राठौर ने भी संबोधित किया,कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अजय उदासीन ने एवं आभार इस्माइल अंसारी ने माना।
इस अवसर पर किशोर महाजन,रघुनाथ महाजन,गणेश भाई, हेमन्त पाटिल,गौरी शर्मा,दिनेश शर्मा,सरिता भगत,राजेश भगत,रश्मि शेख,वसीम शेख ,फहीम हाशमी, वाहिद भाई,अजय बलापुरकर,अरुण महाराज,डॉ हारून, ईश्वर इंगले जी,आदि उपस्थित रहे।


सीसीटीवी ने खोली पोल , होटल में चोरी के दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े 

सीसीटीवी ने खोली पोल , होटल में चोरी के दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े 



खण्डवा ,संजय चौबे। २३अक्टूबर की रात मे पुनासारोड पर चहल पहल होटल मे गैस टंकी कूकर आदि सहित नगदी पैसे चुराने वाले दो आरोपीयो को मूंदी पुलिस दबोच लिया है । यह वारदात को  विनोद पिता बंशी चौहान निवासी पुनासा रोड मूंदी ने अपने साथी सतीश पिता रायसिह गुर्जर निवासी मूंदी के साथ अंजाम दिया था चोरी की वारदात मे lसीसीटीवी फुटेज मे एक युवक कंधे पर गैस टंकी ले जाते दिखाई दिया था होटल प्रदीप पिता चिमनलाल राठौर की थी पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेकर जाच शुरू की तो आरोपी विनोद चौहान को धरदबोचा गया जिसने घटना को अपने साथी सतीश के साथ करना बताया । मूंदी पुलिस ने दोनो आरोपीयो को गिरफतार कर लिया है । दोनो ने मूंदी थाने मे दर्जइसी तरह की  दो अन्य वारदात मे अपना हाथ होने कबूल किया है ।पुलिस ने चोरी गया मश्रुका  आरोपियो से जप्त किया है । एसपी शिवदयालसिह गुर्जर अति0पुलिस अधीक्षक प्रकाश परिहार के निर्देश एवं एसडओपी के मार्गदर्शन पर चोरी का खुलासा करने वाली टीम मे टीआई अंतिम पंवार, उनि विक्रम धार्वे, सउनि चैतनाथसिह परिहार, प्रआर दिलीप कुमरे, आरक्षक दीपक, कमर अहमद , जितेन्द्र , शेखर गुप्ता विजय का सराहनीय योगदान रहा ।


लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते प्रभारी टीआई को रंगेहाथों गिरफ़्तार किया

लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते प्रभारी टीआई को रंगेहाथों गिरफ़्तार किया



(राजेन्द्र के गुप्ता 98270-70242)


विशेष पुलिस स्थापना इंदौर द्वारा ट्रैप कार्रवाई 
आवेदक प्रेम सिंह डाबर निवासी ग्राम पीपल दलिया थाना टांडा जिला धार


अनावेदक सुभाष पुलिया थाना प्रभारी थाना टांडा जिला धार 


आवेदक के भाई राकेश भिलाला एवं अन्य 03 के विरुद्ध थाना टांडा में धारा 354 क,324,323,34 एवं धारा 506 भारतीय दंड संहिता का अपराध दिनांक 29.10.19 को दर्ज हुआ था। 
उक्त प्रकरण में आवेदक का नाम नहीं जोड़े जाने के एवज में आरोपी थाना प्रभारी द्वारा आज दिनांक 31 अक्टूबर 2019 को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस की टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकायुक्त टीम टाण्डा थाने पर कार्यवाही कर रही है। टाण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलदलिया में हुए आपसी विवाद में, झूठे प्रकरण बनाकर टाण्डा थाना प्रभारी द्वारा रिश्वत ली गयीं।


इन्दौर जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक सम्पन्ऩ "अयोध्या प्रकरण" के संबंध में आवश्य़क तैयारियों के निर्देश जारी  यातायात  की फिल्म का विमोचन

इन्दौर जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक सम्पन्ऩ
"अयोध्या प्रकरण" के संबंध में आवश्य़क तैयारियों के निर्देश जारी 
यातायात  की फिल्म का विमोचन


 


इन्दौर-  श्री वरूण कपूर, अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन, इन्दौर के व्दारा इन्दौर जोन के पुलिस अधिकारियों की मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक, निमाड रेंज, खरगोन, वरिष्ठ़ पुलिस अधीक्षक इन्दौर, पुलिस अधीक्षक, जिला इन्दौर (पश्चिम),  पुलिस अधीक्षक, जिला इन्दौर (पूर्व),  पुलिस अधीक्षक, जिला इन्दौर (मुख्यालय),  पुलिस अधीक्षक जिला धार, पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ, पुलिस अधीक्षक जिला अलीराजपुर, पुलिस अधीक्षक जिला खंडवा, पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन, पुलिस अधीक्षक जिला बडवानी एवं पुलिस अधीक्षक जिला बुरहानपुर उपस्थित हुए। आगामी माह में आने वाले "अयोध्या प्रकरण" के संबंध में पुलिस अधिकारियों को समुचित तैयारियों एवं सुरक्षा उपायों के बारे में आवश्य़क निर्देश दिये गये। इस बारे में सभी पूर्वोपाय सुनिश्चित किये जायें जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
  अपराध समीक्षा बैठक में गंभीर अपराधों, महिला संबंधी अपराधों, बालकों के विरूध्द अपराध, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के विरूध्द़ अपराधों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये। इसके साथ ही समंस एवं वारण्ट की तामीली, पुलिस अधिकारियों की विभागीय जाँच एवं शिकायतों के तत्परता से निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये। जिलों को विभिन्ऩ मदों, अनुरक्षण, निर्माण, प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि के लिए ऑवटित बजट के उपयोग के लिए भी निर्देश दिये गये। पुलिस थानों के अभिलेख को अद्यतन कराये जाने के अभियान की समीक्षा की गई एवं वीसीएनबी एवं अपराध रजिस्टर को माह अंत तक अद्यतन कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही इस लंबी चली बैठक में पुलिस विभाग में नवाचार के माध्य़म से बालिकाओं में जन-जागृति लाने एवं यातायात सुधार, ब्लेक स्पॉट चिन्हित किये जाकर दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों की अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन व्दारा सराहना की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इंदौर जोन इंदौर श्री वरुण कपूर द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला बुरहानपुर द्वारा निर्मित यातायात नियमों के पालन एवं हेलमेट के उपयोग से ' स्वयं की सुरक्षा का संदेश' देने वाली फिल्म की सीडी का विमोचन भी किया गया।


        इसके साथ ही विगत माहों में त्यौहारों के अवसर पुलिस अधिकारियों के व्दारा अच्छी तरह से कर्तव्य़ निष्पादन करने, विभिन्ऩ जिलों में हत्या एवं लूट जैसे अपराधों को 24 से 48 घंटे की अल्प़ अवधि में सुलझा लेने एवं तत्परता, सजगता के साथ कार्य किये जाने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक, निमाड रेंज, खरगोन, वरिष्ठ़ पुलिस अधीक्षक इन्दौर, पुलिस अधीक्षक, जिला इन्दौर (पश्चिम),  पुलिस अधीक्षक, जिला इन्दौर (पूर्व),  पुलिस अधीक्षक, जिला इन्दौर (मुख्यालय),  पुलिस अधीक्षक जिला धार, पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ, पुलिस अधीक्षक जिला अलीराजपुर, पुलिस अधीक्षक जिला खंडवा, पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन, पुलिस अधीक्षक जिला बडवानी एवं पुलिस अधीक्षक जिला बुरहानपुर की श्री वरूण कपूर, अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन, इन्दौर के व्दारा सराहना की गई एवं इसी प्रकार से निरंतर कार्य किये जाने की समझाईश दी गई।


खाकी में अपराधी, भा.द.वि.और भ्रष्टाचार अधिनियम में अपराध दर्ज करने के लिए हाईकोर्ट में लगी याचिका, 01/11 को सुनवाई*

खाकी में अपराधी, भा.द.वि.और भ्रष्टाचार अधिनियम में अपराध दर्ज करने के लिए हाईकोर्ट में लगी याचिका, 01/11 को सुनवाई


(राजेन्द्र के.गुप्ता 98270-70242)


पद और अधिकारों का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार करना, आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करना, फरियादी को शासकीय आवास में बंधक बना कर फिरौती लेना, आरोपियों को बचाने के लिए न्यायालय में असत्य कथन करना, केस डायरी गुमा देना, नकली केस डायरी बनाना, छेड़छाड करना, लूट के आरोपियों को पकड़ कर छोड़ देना, कोर्ट के आदेश के बावजूद कार्यवाही नही करना, केदियों से साँठ-गाँठ कर उन्हें सुविधाएँ देना, झूठी रिपोर्ट दर्ज करना, मनमर्जी से आपराधिक धाराएँ लगा देना, वारंट के नाम पर वसूली करना, न्यायाधीश से शिष्टाचार नही बरतना, जप्त सामग्री ग़ायब कर देना, जप्त सामग्री की हेरफेर करना, जप्त शराब ग़ायब कर देना, क्राईम ब्रांच के आफिस में अवैधानिक तरीके से ला कर बंद रखना और रिश्वत लेना, रिश्वत लेकर परिजनों के बैंक खाते में जमा करना, वर्दी का रोब जमा कर वसूली करना, जुआरियों से जप्त रुपयों की हेराफेरी करना, बलात्कार के आरोपियों को बचाने के लिए ग़लत लिखा-पढ़ी करना, मृतक के द्वारा गोली चलाना बताना, भूमाफिया को अवैधानिक कार्य में सहयोग करना, जुआ-सट्टा संचालित करने देना, साक्ष्य ग़ायब करना, एनडीपीएस एक्ट के आरोपियों को बचाना, केस डायरी छुपाना, महिलाओं को अकारण रास्ते में रोकना, आरोपियों को ज़मानत करवाने में मदद करना, आरोपियों को पकड़ कर छोड़ देना, दूसरे अधिकारी की जाँच में हस्तक्षेप करना, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करना आदि जैसे संगीन अपराधों को घटित करने वाले, दोषी पुलिस अधिकारी-कर्मचारी जिनमे एसपी से लेकर सिपाही तक शामिल है, वो इंदौर सहित मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में पदस्थ है। जाँच में आरोप सिद्ध होने के बावजूद दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध भा.द.वि. और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज नही किए, ना ही ठोस कार्यवाही की ।आरटीआई में मिले दस्तावेज़ों के साथ आरटीआई कार्यकर्ता राजेन्द्र के.गुप्ता ने इंदौर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाख़िल की है जिस पर कल दिनांक 01/11/19 को प्रशासनिक जस्टिस एस.सी.शर्मा और जस्टिस विरेंद्र सिंह की डीबी बेंच में सुनवाई होना है। गुप्ता ने इससे संबंधित शिकायतें भी की थी ।


रन फॉर यूनिटी के तहत पुलिस विभाग द्वारा निकाला सद्भावना मार्च 

रन फॉर यूनिटी के तहत पुलिस विभाग द्वारा निकाला सद्भावना मार्च 



बुरहानपुर- लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने रन फॉर यूनिटी के तहत सद्भावना मार्च निकाला। शनवारा चौराहे से शुरु हुई यह सद्भावना मार्च शहर के मार्ग होते हुए गांधी चौक पहुंची। यहां एएसपी समेत उपस्थित लोगों ने लौह पुरुष के चित्र पर माल्यार्पण किया।



एएसपी महेंद्र तारानेकर ने मौके पर मौजूद लोगों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता और एकता की भावना को जाग्रत करने का संदेश देते हुए भारत के निर्माण के लिए शपथ भी दिलाई। मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ पुलिस बल मौजूद थे।


दैनिक एवं अंशकालिक वेतनभोगी कर्मचारियों की परिवर्तनशील महंगाई भत्ते की दरें निर्धारित


बुरहानपुर  - श्रम आयुक्त इंदौर की अधिसूचना के परिपालन में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने बुरहानपुर जिले में दैनिक एवं अंशकालिक वेतन श्रेणी कर्मचारियों के लिए परिवर्तनशील महंगाई भत्तों की दरों 1 अक्टूबर, 2019 से 31 मार्च, 2020 तक की अवधि के लिए निर्धारित की है। कलेक्टर श्री कौल ने मध्य प्रदेश वित्त संहिता भाग-2 के परिशिष्ट-6 के नियम 43 में प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए उक्त अवधि के लिए आकस्मिक व्यय से वेतन प्राप्त करने वाले शासकीय विभागों में कार्य करने वाले बुरहानपुर जिले के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए परिवर्तनशील महंगाई भत्ते सहित दैनिक एवं मासिक दरे निर्धारित की है। अतः दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों/श्रमिकों के मासिक महंगाई भत्ते में प्रतिमाह बढ़ोतरी होने से 1 अक्टूबर, 2019 से 31 मार्च, 2020 तक दरे निर्धारित की गई है। उक्त दैनिक वेतन की दरें 30 दिन के विभाजित कर निर्धारित की गई है। इसलिए सभी कर्मचारियों एवं श्रमिकों को वेतन सहित साप्ताहिक अवकाश देय होगा अर्थात मासिक वेतन में से साप्ताहिक अवकाश के लिए कोई राशि कटोत्रा नहीं की जा सकेगी। मजदूरी निर्धारण में पैसे तथा रूपये के गुणांकों को पूर्णाक करके दैनिक एवं मासिक मजूदरी निर्धारित की जायेगी। वित्त विभाग के परिपत्र के अनुसार पचास पैसे अथवा उससे अधिक पैसे हो तो, उन्हें अगले उच्चतर रूपये पूर्णांकित किया जायेगा और पचास पैसे से कम राशि को छोड़ दिया जायेगा।


रन फोर युनिटी‘‘-राष्ट्रीय एकता का प्रतीक

रन फोर युनिटी''-राष्ट्रीय एकता का प्रतीक



बुरहानपुर  - राज्य शासन के निर्देशानुसार आज 31 अक्टूबर को स्व. श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के अवसर पर प्रातः 8.30 बजे ''रन फोर युनिटी'' का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल, अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, नगर निगम आयुक्त श्री भगवानदास भूमरकर, शहर के गणमान्य नागरिकगणों, स्कूली विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। ''रन फोर युनिटी'' के तहत दौड़ को शनवारा से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। राष्ट्रीय एकता की इस दौड़ में बुरहानपुर वासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह दौड़ शनवारा गेट से प्रारंभ होकर सिंधीबस्ती चौराहे से होते हुए मरीचिका गार्डन पहंुची।


बुरहानपुर पुलिस ने यातायात जागरूकता के लिए बनाई शार्ट विडियो फिल्म, जिलें के कलाकारों ने किया है जीवंत अभिनय- पुलिस महानिदेशक ने किया विमोचन


बुरहानपुर- बुरहानपुर जिले में बढ़ती वाहन दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी देने एवं यातायात नियंत्रण के प्रति आम जनता में जागरूकता लाने एवं यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार हेतु ट्रेफिक सूबेदार हेमंत पाटीदार ने जिला पुलिस अधीक्षक अजयसिंह द्वारा के मार्गदर्शन में एक शॉर्ट फिल्म का निर्माण किया जिसमें बुरहानपुर के युवा कलाकारों ने अभिनय किया है। उक्त शॉर्ट फिल्म वीडियो का विमोचन इंदौर में पुलिस महानिदेशक एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के कर कमलों द्वारा किया गया। यातायात सूबेदार हेमंत पाटीदार ने बताया कि इस फिल्म में जिन परिवारजनों के साथ वाहन दुर्घटना घट चुकी है उनसे प्रत्यक्ष मिलकर उनकी वर्तमान स्थिति और हेलमेट की उपयोगिता को बडी संवेदनशीलता से प्रदर्शित किया गया है । जिले में जिन स्थानों पर भीषण सडक दुर्घटनाएं घट चुकी है एवं जहाँ पर सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार 3 वर्षों में 5 से अधिक लोग गंभीर या 10 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है ऐसे स्थानों को ब्लैक स्पाॅट चिन्हित कर उन्हें विडियो में दिखाने का प्रयास किया गया है जहाँ वाहन सावधानी पूर्वक चलाने का संदेश दिया गया है ।
बुरहानपुर जिले के ब्लैक स्पॉट में चिन्हित इन जगहों पर निर्धारित गति से वाहन चलाने का अनुरोध पुलिस द्वारा  किया गया है।
इंदौर इच्छापुर राज्य मार्ग पर पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट 
1) खातला फाटा 
2 ) दही नाला /पधार नाला
 3) मोती महव/ असीरगढ़ 
4) इमली नाला 
5) बोलती पहाड़ी 
6)दारुल उलूम मदरसा 
7) देवीदास की खिड़की 
8 )ताप्ती नदी पुल 
9) पुराना आरटीओ बेरियर
 10 )रेशम उद्योग /आईटीआई कॉलेज ।
जिला पुलिस अधीक्षक अजयसिंह द्वारा इस विडियो में जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहकर उनके पालन करने के लिए निवेदन किया है। ताकि यातायात नियमों की जानकारी के अभाव में होने वाली दुर्घटनाओं  से बचा जा सके।


https://drive.google.com/file/d/19STTSVHOdwRSoTMpWoAjtxc6ih46TfVe/view?usp=sharing_eil&ts=5db72a02


 


अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को न्‍यायालय ने 6 माह का सश्रम कारावास एवं 5000 रूपए के अर्थदण्‍ड से किया दंडित


बुरहानपुर- अभियोजन अधिकारी श्री प्रकाश सोलंकी द्वारा अभियोजित प्रकरण में  मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट श्री अनिल चौहन ने बिना रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मोटरसाईकिल पर शराब बेचने वाले आरोपी हेमंत पिता सुनिल पाटिल उम्र 26 वर्ष निवासी शीतलामाता मंदिर के पास दौलतपुरा जिला बुरहानपुर को अवैध शराब बेचने पर 6 माह का सश्रम कारावास एवं 5000 रूपए के अर्थदण्‍ड से दंडित किया ।
     अभियोजन अधिकारी श्री प्रकाश सोलंकी ने बताया कि  सहायक उनि मनीष पटेल थाना कोतवाली को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति काले रंग की पल्सर मोटर सायकिल पर अवैध शराब लेकर जा रहा है मुखबीर से प्राप्‍त सूचना पर पुलिस ने भारत टाकीज के पास वाले रोड पर नाकाबंदी की । कुछ समय पश्चात् एक व्यक्ति बिना नंबर की काले रंग की पल्सर पर दो स्लेटी रंग के झोले टांगकर आता दिखा, जिसे रोककर झोले चेक करने पर झोलो में 04 पेटी प्लेन मदिरा की होना पाया गया। प्रत्येक पेटी में 50 नग प्लेन मदिरा के क्वाटर होना पाया गया। आरोपी से नाम, पता पूछने पर अपना नाम हेमंत पिता सुनील  निवासी दौलतपुरा का होना बताया। आरोपी हेमंत से उपरोक्त मदिरा अपने पास रखने या विक्रय करने की अनुमति पत्र का पूछने पर नहीं होना बताया। स्वतंत्र साक्षीगण इस्तियाक एवं रुपेश के सामने आरोपी हेमंत के कब्जे से दो स्लेटी रंग के झोले  में रखे 200 क्वाटर प्लेन मदिरा के जिनकी कीमत 10,000/- रु. एवं बिना नंबर की एक काले रंग की पल्सर मोटरसायकिल विधिवत जप्त की, अभियुक्त को उक्त पंचान के समक्ष गिरफ्तार किया। थाना आकर आरोपी के विरूदध रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में 34(1) म.प्र.आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबदध किया गया । आरोपी के पास वाहन का रजिस्‍ट्रेशन नंबर , बीमा एवं ड्रायविंग लायसेंस नही होने से धारा 3/181,  146/196,  39/192 मोटरयान अधिनियम की वृ'द्धि कर अभियोग पत्र न्‍यायालय में पेश किया । 
            प्रकरण में सफलतापूर्वक पैरवी अभियोजन अधिकारी श्री प्रकाश सोलंकी द्वारा की गई और उन्‍होने विचारण पश्‍चात  आरोपी हेमंत पिता सुनिल पाटिल उम्र 26 वर्ष निवासी शीतलामाता मंदिर के पास दौलतपुरा जिला बुरहानपुर को अवैध शराब बेचने पर 6 माह का सश्रम कारावास एवं 2000 रू तथा बिना रजिस्‍ट्रेशन नम्बर, ड्राइविंग लाइसेंस और बीमा के  मोटरसाईकिल चलाने पर 3000 रू के अर्थदण्‍ड से दंडित करवाया ।
           


बुधवार, 30 अक्तूबर 2019

मध्‍यप्रदेश में आदिवासी अंचल की आंगनवाड़ियों में अंडा परोसने की तैयारी, प्रस्ताव तैयार

मध्‍यप्रदेश में आदिवासी अंचल की आंगनवाड़ियों में अंडा परोसने की तैयारी, प्रस्ताव तैयार


  भोपाल-  कुपोषण दूर करने के लिए राज्य सरकार आंगनवाड़ी केंद्रों में अंडा परोसने पर विचार कर रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जो कैबिनेट भेजा जाएगा। यदि प्रस्ताव मंजूर हुआ तो अगले वित्तीय वर्ष से आदिवासी बहुल जिलों के आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों को नाश्ते में अंडा दिया जाएगा।
इसे लेकर वात्सल्य भवन (महिला एवं बाल विकास संचालनालय) में बैठकों का दौर चल रहा है। यह पांच साल में दूसरा मौका है, जब आंगनवाड़ी केंद्रों में अंडा परोसने पर विचार शुरू हुआ है। सरकार के इस प्रस्ताव पर सियासत शुरू हो गई है। भाजपा नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा है
विभाग के अफसरों का कहना है कि अंडा प्रोटीन का सबसे बेहतर विकल्प है। इसलिए अतिकुपोषण की श्रेणी में आ चुके क्षेत्रों के आंगनवाड़ी केंद्रों में अंडा परोसने पर विचार चल रहा है। अफसर कहते हैं कि प्रस्ताव नया नहीं है। पहले भी आ चुका है, लेकिन विरोध के कारण पिछली बार इसे लागू नहीं कर पाए। इस बार भी कैबिनेट प्रस्ताव भेजेेंगे। यदि सब ठीक रहा तो आदिवासी बहुल जिलों के आंगनवाड़ी केंद्रों में अगले वित्तीय वर्ष से इसे शुरू करेंगे।
सूत्र बताते हैं कि पहले चरण में विभाग ने आदिवासी बहुल जिले और विकास खंडों के साथ उन क्षेत्रों को भी रखा है, जहां कुपोषण की स्थिति चिंताजनक हो गई है। जबकि प्रस्ताव मंजूर होने के बाद दूसरे चरण में इसे पूरे प्रदेश की आंगनवाड़ी केंद्रों में लागू किया जाएगा
बैठकों का दौर शुरू
प्रोटीन के विकल्प के रूप में प्रस्तावित अंडे को आंगनवाड़ियों में परोसे जा रहे नाश्ते और खाने में शामिल करने को लेकर संचालनालय स्तर पर लगातार मंथन चल रहा है। इसे लेकर बैठकों का दौर चल रहा है। इसमें यह रणनीति बनाई जा रही है कि इसे कैसे लागू करें
भाजपा सरकार में भी हुआ था प्रयास
आंगनवाड़ियों में प्रोटीन के विकल्प के रूप में अंडा परोसने पर विचार पहली बार नहीं हो रहा है। शिवराज सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रहीं अर्चना चिटनीस के समय भी इस पर विचार शुरू हुआ था। प्रस्ताव भी बना था और रणनीति भी तैयार हुई थी, लेकिन संस्कृति से जुड़े संगठनों के खुले विरोध के बाद यह विचार काफूर हो गया
भाजपा नेता नाराज
सरकार के इस प्रस्ताव से भाजपा नेता नाराज हैं। उन्होंने सरकार पर खुलकर हमले बोलना शुरू कर दिया है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सरकार का यह फैसला प्रदेश की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाला है। आंगनवाड़ियों में वह महिलाएं और बच्चे भी जाते हैं, जो अंडा खाना तो दूर छूते भी नहीं हैं। इस प्रस्ताव से प्रदेश में कुपोषण दूर होने की बजाय बढ़ेगा
वहीं प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी ने कहा कि हम धर्म-आस्था को खंडित नहीं होने देंगे। भाजपा सुपोषण पर काम कर रही थी। हम सुरजना की फली लाए थे। मप्र सोयाबीन की अच्छी फसल देने वाला राज्य है। सरकार को इस दिशा में सोचना चाहिए। सरकार गरीबों का मजाक उड़ाएगी तो विरोध करेंगे। जैसे दूध के साथ कड़कनाथ बेचने का विरोध किया था।
प्रस्ताव कैबिनेट में लाएंगे
 


बुरहानपुर पुलिस ने भी कर दिखाया ऐसा अनुकरणीय कार्य,जनता की सुरक्षा के लिए सराहनीय प्रयास  

बुरहानपुर पुलिस ने भी कर दिखाया ऐसा अनुकरणीय कार्य,जनता की सुरक्षा के लिए सराहनीय प्रयास


बुरहानपुर- इन्दौर इच्छापुर राजमार्ग की हालत किसी से छिपी नहीं है इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे कई बार वाहन असंतुलित होकर गिर पड़ते हैं और वाहन चालकों को गंभीर चोटे आती है इस संदर्भ में मध्यप्रदेश शासन इंदौर- इच्छापुर हाईवे पर इन गड्ढों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इसलिए बुरहानपुर पुलिस ने जनता की सुरक्षा के साथ-साथ एक और कदम आगे बढ़ाकर सराहनीय काम किया है । पुलिस के इस कार्य से समाज में भी सकारात्मक संदेश जायेगा ।



सडकों पर होने वाले हादसों में सबसे पहले पुलिस ही जाकर बचाव कार्य करती है ऐसे में उन्हें पता होता है कि उक्त दुर्घटना का मुख्य कारण सडकों के गड्ढे है ।इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अजयसिंह द्वारा हाईवे पुलिस चौकी को सडकों पर बने बडे- बडे गड्ढों को मुरूम भरकर समतल करने के निर्देश दिये थे। विगत पाँच दिनों से हाईवे चौकी पुलिस जनता की सुविधा के लिए गड्ढों के भराव का सराहनीय कार्य कर रही है । सडकों पर इन गड्ढों के भरने से दुर्घटनाओं में कमी आयेगी तथा इसपर गिरने वाले वाहन चालकों को चोट भी कम लगेगी । पुलिस के इस कार्य के लिए बुरहानपुर की जनता उनका आभार प्रकट करती है ।


जल सत्याग्रह के छठवें दिन हुई मौत,मकान तोड़ते समय पानी में डूबा,गोताखोरों ने खोज निकाला शव 

 


खण्डवा , संजय चौबे । पुनासा तहसील के अंतर्गत आने वाले डूब प्रभावित गांव एखंड के रहने वाले दशरथ पिता चेना की बैकवाटर में डूबने से मौत हो गई। दरअसल ओमकारेश्वर बांध का जलस्तर 193 मीटर से 196 मीटर करने को लेकर जहां एक और नर्मदा बचाओ आंदोलन पुनर्वास एवं अन्य मांगों को लेकर जल सत्याग्रह कर रहा है और आज उसका छठा दिन है । वहीं पानी का स्तर बढ़ने के चलते डूब प्रभावित गांव के घरों में पानी घुसने लगा है जिसको लेकर डूब प्रभावित गांव के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । उनके खेतों में पानी भरने के अलावा पहुंच मार्ग बंद हो चुके हैं एवं पीने के पानी की समस्या निर्मित हो गई है। पिछले कुछ दिनों में गांव के लोगों की तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल तक ले जाने में भी खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।  हालांकि प्रशासन द्वारा हर संभव मदद करने का प्रयास डूब प्रभावित क्षेत्र के लोगों को किया जा रहा है । 


डूब प्रभावित गांव एखंड में दशरथ चेना पानी भरने के चलते अपने घर को तोड़ रहा था। इस दौरान घर की लकड़ी पानी में बहने लगी । दशरथ अपनी लकड़ी को वापस लाने के लिए पानी में कूद पड़ा लेकिन गहरे पानी में जाने के चलते पानी में डूब गया ।    दशरथ की मौत की खबर से डूब प्रभावित क्षेत्र के लोग और आक्रोशित हो गए हैं । जल सत्याग्रह कर रहे नर्मदा बचाओ आंदोलन के सदस्य दशरथ की तलाश के लिए मौके पर पहुंचे एवं पुलिस सहित प्रशासनिक अमले ने भी दशरथ कि शव की तलाश शुरू कर दी है। गोताखोरों की मदद से शव को ढूंढने का कार्य काफी देर तक चलता रहा दशरथ का शव खोज लिया गया है । 


जल सत्याग्रह की 6 दिन बीत जाने के बावजूद भी इस समस्या का अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है। प्रशासन के अपने दावे हैं । नर्मदा बचाओ आंदोलन के अपनी मांग हैं परंतु देखना यह होगा कि इस गंभीर समस्या का समाधान आखिर शासन-प्रशासन किस तरीके से निकाल पाता है । परंतु अगर यह मामला लंबा खींचता है तो इसमें ग्रामीणों के बीमार होने के अलावा इस तरह के खतरों की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी ।


असामयिक वर्षा से प्रभावित फसलों का कलेक्टर ने किया अवलोकन


बुरहानपुर  - जिले में विगत सप्ताह में असामयिक वर्षा होने के कारण ज्वार फसल प्रभावित होने की सूचना पर कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा ग्राम बंभाडा एवं धामनगांव रोड़ पर ज्वार फसल के खेतों का अवलोकन किया। ज्वार फसल पकने की अवस्था में है, जो कि वर्षा एवं हल्की हवा के कारण गिर गई है, जिसके कारण गिरी हुई तथा कटकर खेत में पडी ज्वार के भुटृो के दानों में अंकुरण हो गया है। कलेक्टर ने सर्वे कार्य हेतु राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित किया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि प्रभावित खेतों में जाकर फसल का मुआयना कर प्रभावित किसानों के प्रकरण बनायें जाये। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बुरहानपुर श्री काशीराम बडोले द्वारा दल का गठन कर सर्वेक्षण कार्य प्रांरभ करा दिया गया हैं। कपास की फसल की पत्तियों में हल्का लालपन दिखाई दे रहा है, इस हेतु उप संचालक कृषि एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को सलाह दी गई कि कपास की फसल में जल घुलनशील उर्वरक 19ः19ः19 की मात्रा 100 ग्राम, माईक्रो न्युट्रीयेंट मिक्चर 25 ग्राम, कार्बनडिजम 40 ग्राम एवं एग्रोमाईसिन 2 ग्राम, प्रति पम्प 15 लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करें। माईक्रो न्युट्रीयेंट मिक्चर में जिंक 3 प्रतिशत, बोरान 0.1 प्रतिशत एवं मैग्नीसियम 0.5 प्रतिशत की मात्रा ही उपयोग करने की सलाह दी। भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, श्री काशीराम बडोले, उप संचालक कृषि श्री एम.एस. देवके, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री भूपेन्द्रसिंह सोलंकी, ग्राम बंभाडा के सरपंच श्री दिलीप तायडे, पटवारी श्री राहुल तोमर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री आर.के जायसवाल एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


कल दौड़ेगा हरदा रन फॉर यूनिटी दौड़ .... राष्ट्रीय एकता की कलेक्टर दिलायेंगे शपथ....

कल दौड़ेगा हरदा रन फॉर यूनिटी दौड़ ....
राष्ट्रीय एकता की कलेक्टर दिलायेंगे शपथ....


हरदा -जिला मुख्यालय हरदा में आज 31 अक्टूबर 2019 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। दौड़ प्रातः 7ः30 बजे घण्टा घर से प्रारम्भ होकर नेहरू स्टेडियम पर सम्पन्न होगी। घण्टा घर पर उपस्थित जनसमूह को कलेक्टर  एस. विश्वनाथन द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी। 
कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों, छात्र-छात्राओ, समाजसेवी संस्थाओ, जनप्रतिनिधि , खिलाड़ियों तथा जिले के नागरिकों से इस दौड़ में शामिल होने का आग्रह किया हैं। 
हरदा से मुईन अख्तर खान


महालक्ष्मी मंदिर में लगा महाभोग, भंडारा के साथ हुआ पांच दिवसीय दीपोत्सव का समापन

महालक्ष्मी मंदिर में लगा महाभोग, भंडारा के साथ हुआ पांच दिवसीय दीपोत्सव का समापन


 


खंडवा, संजय चौबे । दीपावली की पावन बेला में लाल चौकी स्थित खंडवा के एकमात्र महालक्ष्मी मंदिर में पांच दिनों तक दीपोत्सव उत्सव मनाया गया। इस दौरान महालक्ष्मी का अभिषेक व विशेष श्रृंगार आरती की गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर महालक्ष्मी की आराधना करते हुए पूजा अर्चना कर श्रीफल, कमल का फूल व सुहाग सामग्री भेंट की। दीपावली पर महालक्ष्मी मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाकर आकर्षक रंग बिरंगी रोशनी भी की गई थी, जो कि श्रद्धालुओं लिए आकर्षण का केंद्र रही। मंगलवार को भाईदूज पर अन्नकूट महोत्सव बड़े ही श्रद्धा पूर्वक साथ मनाया गया। प्रात: 5.30 बजे पंडित बसंत महोदय एवं पंडित संजय पहारे द्वारा महालक्ष्मी माता का अभिषेक व श्रृंगार आरती की गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। वहीं इस अवसर पर माताजी को सैकड़ों प्रकार के व्यंजनों का भोग भी लगाया गया। इस वर्ष अन्नकूट महोत्सव के दौरान 256 प्रकार के व्यंजन बनाकर अन्नकूट दर्शन के लिए रखे गए। दर्शन का लाभ प्रात: 9 से 2 बजे तक भक्तों ने लिया। तत्पश्चात भोग आरती पं. बंसल महोदय और संजय पहारे द्वारा की गई। इसके पश्चात शाम 3 बजे मंदिर में भोग के साथ प्रसादी वितरण एवं भंडारे का आयोजन देर शाम तक चलता रहा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान अनेक कार्यकर्ताओं का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। रात्रि में 8 बजे महाआरती हुई। मंदिर ट्रस्ट की ओर से सहस्त्रअर्चन पूजन पश्चात भक्तों को प्रसाद के रूप में कुबेर पोटली का वितरण भी किया गया।


मध्य प्रदेश पुलिस राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता 2019 का हुआ शुभारंभ


इंदौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2019-  मध्य प्रदेश पुलिस राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता वर्ष - 2019 का उदघाटन, माननीय गृह मंत्री, मध्य प्रदेश शासन श्री बाला बच्चन महोदय, के कर कमलों द्वारा आज दिनांक 30 अक्टूबर 2019 को आरएपीटीसी परेड ग्राउंड इंदौर में किया गया। जिसमे आईजी विसबल इंदौर श्री विजय कुमार सूर्यवंशी, एसएसपी इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र,  कमांडेंट 15 वीं बटालियन इंदौर श्रीमती यांगचेन गोलकर भूटिया,  कमांडेंट फर्स्ट बटालियन इंदौर श्री ओपी त्रिपाठी, एसपी (हेड क्वार्टर) इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा, एसपी (पश्चिम) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी की उपास्थिति में, अन्य अधिकारीगण, गणमान्य नागरिकगण एवं राज्य की विभिन्न 13 जोन इकाइयों की पुलिस टीमों के खिलाड़ी सम्मिलित हुए।
     
       उक्त प्रतियोगिता के उद्‌घाटन समारोह का शुभारंभ पुलिस टीमों के खिलाड़ियों के मार्च पास्ट द्वारा किया गया, जिसकी अगुवाई जबलपुर विसबल ज़ोन  के खिलाड़ियो द्वारा अपने ध्वज के साथ की गयी तथा मार्च पास्ट के अंतिम प्लाटून के रूप में  इंदौर विसबल पश्चिम क्षेत्र के खिलाड़ी रहे।  समारोह के शुभारंभ की घोषणा,    माननीय गृह मंत्री श्री बाला बच्चन जी द्वारा गुब्बारों को नीलगगन की ओर छोड़ते हुए की गयी। प्रतियोंगिता का प्रतिवेदन वाचन आईजी विसबल इंदौर श्री विजय कुमार सूर्यवंशी के द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर माननीय गृह मंत्री श्री बाला बच्चन जी द्वारा पुलिस द्वारा विगत दिनों  त्यौहारों एवं अन्य आयोजनों में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु, सफलतापूर्वक की गयी कठिन ड्‌यूटी के उपरान्त भी उत्साह के साथ उक्त खेलकूद प्रतियोगिता में अपने पूर्ण समर्पण, लगन व खेल भावना के साथ भाग लेने वाले, सभी पुलिस खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए, उन्हे आगामी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी गयी।  कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मध्य प्रदेश पुलिस पब्लिक स्कूल 15 बटालियन इंदौर के छात्र-छात्राओं द्वारा हमारे देश की विविधता में एकता की शानदार प्रस्तुति को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
        उक्त शूटिंग प्रतियोगिता दिनाँक 30, 31.10. 2019 एवं 01.11.19 को 03 दिनों तक आयोजित की जावेगी, जिसमे राज्य की विभिन्न 13 जोन इकाइयों-  जबलपुर विसबल ज़ोन, पुलिस बल इंदौर जोन, जिला पुलिस बल  भोपाल जोन, जिला पुलिस बल जोन ग्वालियर, जिला पुलिस बल जोन बालाघाट, जिला पुलिस बल उज्जैन जोन, जिला पुलिस बल रीवा जोन, जिला पुलिस बल सागर जोन, प्रशिक्षण जोन, आरएपीटीसी, Hawk force भोपाल, भोपाल विसबल एवं इंदौर विसबल ज़ोन  की 19 पुलिस टीमों के लगभग 200  खिलाड़ियों द्वारा भाग लेकर 13 विभिन्न शूटिंग स्पर्धाओं ( रायफल के 5, कारबाईन के 4 एवं रिवाल्वर के 4) इस प्रकार कुल 13 इवेंट्स के 39 पदकों के लिए अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।  इस राज्य स्तरीय स्पर्धा में सफल होने वाले निशानेबाज बिहार में दिनाँक 11/11/2019 से 16/11/2019 तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की A. I. P. D. M (All India Police Duty Meet) 20वी राष्ट्रीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर अपना भाग्य आजमाएंगे और मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। इस प्रतियोगिता  के तहत 3 दिनों तक विभिन्न प्रकार की शूटिंग स्पर्धाओं का आयोजन होगा तथा इसका रंगारंग समापन दिनाँक 01/11/2019 को होगा।


इस प्रतियोगिता के उद्घाटन के साथ ही 100 मीटर 4×4 शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निम्न प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर   प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया-


1- Shri Daniel Joseph DSP Hak force Bhopal


2- Ankit Tripathi constable


3- Sri Hemendra Suryavanshi DSP RAPTC Indore


प्रतियोगिता में सफल होने वाले खिलाड़ियों का माननीय मुख्य अतिथि महोदय गृह मंत्री श्री बाला बच्चन जी द्वारा मेडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के अंत में 15वी बटालियन, इन्दौर की कमांडेंट श्रीमती यांगचेन डोलकर भूटिया द्वारा सभी अतिथिगणो व इस सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया।


मंगलवार, 29 अक्तूबर 2019

बैतूल जिले के  कोने-कोने में बारूद के ढेर...हकीकत हाथ गवा कर भी भूख मिटाने का साहस 


मछली पकड़ने गए युवक का डायनामाइट से हाथ फटा,गंभीर हालत में नागपुर रेफर


बैतूल-(वामनपोटे)
हाथ गवाकर भी  भूख मिटाने का साहस है नदी किनारे बसे गरीब परिवारों में बैतूल जिले में गरीबी के चलते जल्द ही लालच में आ जाने  के कारण तरह तरह की घटना होती है आखिर दुर्घटना होने के बाद न तो शासन प्रशासन में जागरूकता आती है और न ही अवैध तरीके से चलने वाले धंधे बन्द होते है।खुले हॉट बाजारों में डायनामाइट जैसे खतरनाक विस्फोटक बिक रहे है और बड़ी तादाद में इसका उपयोग मछली मारने के लिए हो रहा हो तो इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि बैतूल जिले में कभी भी पेटलावद जैसी बड़ी धटना हो सकती है।जिले के नदियों ,तालाब और डैम में रोज बड़ी तादात में विस्फोट हो रहे है और मछली का शिकार हो रहा है परन्तु आखिर ये विस्फोटक डायनामाइट कहा से आ रहा है और कौन इसे बेच रहा है इस ओर किसी का भी ध्यान नही है ।  जिसके चलते   मोहदा थाना क्षेत्र के ग्राम बोरकुण्ड में एक आदिवासी युवक को डायनामाइट से मछली मारना मेंहगा पड़ गया ।युवक के हाथ मे ही डायनामाइट फटने से हाथ के चीथड़े उड़ गए वंही उसके चेहरे पर भी गहरे जख्म हो गए ।युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था जंहा से उसे नागपुर रेफर कर दिया गया है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम बोरकुण्ड का मोतीराम पिता सीताराम 45 वर्ष ताप्ती नदी में डायनामाइट से मछली पकड़ने गया था मोतीराम ने डायनामाइट में बत्ती लगा कर जैसे ही जलाया बत्ती छोटी होने के कारण डायनामाइट मोतीराम  के हाथ मे ही फुट गया ।जिसमें मोतीराम के हाथ के चीथड़े उड़ गए । इस घटना में मोतीराम को अपना हाथ गवाना पड़ा वंही चेहरे पर भी गम्भीर चोटे आई है। युवक को गंभीर हालत में 108 से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसे बाद नागपुर रैफर कर दिया गया।योगेश पवार ने बताया कि युवक के चेहरे पर भी गंभीर चोट आई है।


विश्व ब्राह्मण संघ ने की शास्त्र पूजा, भगवान परशुराम की हुई आरती चित्रकूट मानस भवन में हुआ आयोजन, सैकड़ों की संख्या में विप्रजन पहुंचे

विश्व ब्राह्मण संघ ने की शास्त्र पूजा, भगवान परशुराम की हुई आरती
चित्रकूट मानस भवन में हुआ आयोजन, सैकड़ों की संख्या में विप्रजन पहुंचे



रायपुर - विश्व ब्राह्मण संघ की ओर से चित्रकूट मानस भवन गुढ़ियारी में मंगलवार को शस्त्र पूजा और भगवान परशुराम की महाआरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री शंकराचार्य आश्रम के ब्रह्मचारी इंदु भावानंद जी महाराज उपस्थित थे। इंदु भावानंद जी ने कहा कि ब्राह्मणों को धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र भी उठाना पड़ता है। अगर समाज का उत्थान हो तो शास्त्र और शस्त्र दोनों का प्रयोग करना चाहिए। इंदुभावा नंद जी ने कहा कि शास्त्र, वेद और पुराण में एकता को महत्व दिया गया है। ब्राह्मण समाज को भी एकता दिखाते हुए एक सूत्र में बांधने की जरूरत है इससे समाज के हर वर्ग की उन्नति होगी। वेद से योग की प्राप्ति होती है और योग से तप की प्राप्ति होती है। पहले ब्राह्मणों के पास योग की शक्ति थी। अब संगठन की शक्ति अपनाने की जरूरत है।



विश्व ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र पांडे ने कहा कि समाज को आचार्य के मार्गदर्शन की जरूरत है। विश्व ब्राह्मण संघ की रायपुर शहर के हर वार्ड में इकाई का गठन किया जाएगा और धर्म और समाज से जुड़ी गतिविधियों को संचालित किया जाएगा। विद्याधर शास्त्री जी ने कहा कि शस्त्र पूजा जैसे कार्यक्रम से समाज को शक्ति मिलती है और समाज को आगे बढ़ने की दिशा भी मिलती है। कार्यक्रम संयोजक और विश्व ब्राह्मण संघ रायपुर पश्चिम के अध्यक्ष देवेश गौतम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विप्रजनों की तरफ से भगवान परशुराम की आरती के साथ स्वस्तिवाचन भी किया गया।
इस कार्यक्रम में विश्व ब्राह्मण संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र पाण्डेय ,उपाध्यक्ष निशिकांत पाण्डेय उमाकांत मिश्रा सचिव मृगेंद्र पाण्डेय संघ के मार्गदर्षक मण्डल के पं विद्याधर और पं धन श्याम शर्मा  के साथ  पं रवि शास्त्री , पं मनोज पाण्डेय  विश्व ब्राह्मण संघ जिला रायपुर पश्चिम अध्यक्ष पं देवेश गौतम, उपाध्यक्ष पं लवकुश द्विवेदी पं राजू पाण्डेय, पं शशिकांत पाण्डेय, पं मूलचंद त्रिपाठी सचिव पं अनिल  मिश्रा सहसचिव पं रामजी पाण्डेय ,तीरथ मिश्रा ,पं दीपक मिश्रा, पं रामस्वरूप मिश्रा के साथ राजकुमार गौतम ,सुनील मिश्रा,कृष्णगोपाल मिश्रा,विष्णु शुक्ल, सत्यप्रकाश पाण्डेय के साथ सैकड़ो की संख्या में ब्राह्मण उपस्थित होकर पूजा और अन्नकूट प्रसाद का लाभ उठाया 


डॉ सत्येन्द्र पाण्डेय
प्रदेश अध्यक्ष
विश्व ब्राह्मण संघ
9826171300


अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर एक गम्भीर घायल 

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर एक गम्भीर घायल 


बुरहानपुर- ग्राम डेडतालाई में ताप्ती नदी के पास दर्दनाक एक्सीडेंट हुआ जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल जानकारी के मुताबिक बाइक पर 2 लोग सवार थे जिसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर फरार हो गया।घायल का नाम बाबू हीरालाल वाहन क्रमांक mp 12 ma 3311 है।चौकी प्रभारी सत्येन्द्रपाल सिंह ने घटना स्थल पर पहुँच कर घायल को खंडवा रेफर करवाया।।
     सय्यद सद्दाम


कालिका माता मंदिर में सुप्रसिद्ध   भजन गायिका शहनाज अख्तर देगी भजनों की प्रस्तुति 


बुरहानपुर-  ग्राम देडतलाई में पिछले 13 वर्षों से सार्वजनिक मां काली पूजा की स्थापना कर दीपावली पर्व मनाया जाता है इस वर्ष भी कार्तिक मास की अमावस्या 27 अक्टूबर रविवार की रात्रि 12:00 बजे माताजी की स्थापना हुई  सोमवार, मंगलवार को रास गरबाप्रतियोगिता कार्यक्रम चला जिसमे जलगांव जामोड़, खालवा,  खण्डवा, पिपल्या कला, धारणी सहित लगभग 30 गावो से 50 गरबा टीमो ने प्रस्तुति दी जिसका फाइनल 31 अक्टूबर  गुरुवार को रहेगा
30 अक्टूबर बुधवार को प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर द्वारा भजन संध्या में भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी 1 नवम्बर को महाप्रसादी ( भंडारा ) और 2 नवम्बर को माता जी का विसर्जन रहेगा काली पूजा में बंगाल से आए हुए करगिरो द्वारा मिट्टी की मूर्तियों का निर्माण किया जाता है इसके अलावा 7 दिन तक गांव मीना बाजार तरह-तरह के झूले आदि लगे है इस वर्ष काली पूजा में काली माता की मूर्ति के साथ महालक्ष्मी एवं मां सरस्वती की भी स्थापना की जा रही है इस पर्व में क्षेत्र के हजारों की संख्या में श्रद्धालु आकर माताजी के दर्शन का लाभ लेते हैं यहां होने वाले रंगारंग कार्यक्रम का आनंद उठा कर मेले में घूमने का एवं खरीदी करने का लुफ्त उठाते हैं कार्यक्रम में सभी समुदाय के लोगो का सहयोग रहता है।


जिले में 1 नवम्बर को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस मनाया जायेगा, सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में होंगे सांकेतिक कार्यक्रम 

 


बुरहानपुर -जिले में 1 नवम्बर को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस मनाया जायेगा। इसकी तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने सभी अधिकारियों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम शासकीय सुभाष स्कूल में आयोजित होगा। इस अवसर पर प्रातः 8.30 बजे सभी अधिकारी व कर्मचारी आवश्यक रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। उन्होनें इस संबंध में अधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपे है। शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। नगर निगम को कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्था संबंधी निर्देश दिये है।


स्वास्थ्य केन्द्रों को "मध्यप्रदेश आरोग्यम्" के रूप में विकसित करने की कार्य-योजना

 


 


भोपाल -प्रदेश में नागरिकों को उनके निवास के समीप ही बेहतर एवं व्यापक स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और उप-स्वास्थ्य केन्द्रों को "मध्यप्रदेश आरोग्यम्" के रूप में विकसित किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत इन स्वास्थ्य केन्द्रों में वर्तमान में प्रदाय की जा रही सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाया जाएगा। इसके साथ ही, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज तथा कैंसर जैसी बीमारियों की समय-पूर्व पहचान, नियंत्रण एवं उपचार भी इन संस्थाओं में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिये इन केन्द्रों पर सभी आवश्यक मानव संसाधनों की उपलब्धता के साथ प्रयोगशाला संबंधी सभी आवश्यक जाँच की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है।
प्रदेश में वर्ष 2019-20 में 26 जिलों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और 1015 उप-स्वास्थ्य केन्द्रों को आरोग्यम् के रूप में विकसित करने की कार्य-योजना बनाई जा रही है। आरोग्यम् प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जन-समुदायों को 11 स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इनमें गर्भावस्था में देखभाल एवं प्रसव, नवजात शिशु की देखभाल, बाल्य एवं किशोर स्वास्थ्य तथा परिवार नियोजन सेवाएँ, संक्रामक रोगों का इलाज एवं सामान्य बीमारियों के लिये ओ.पी.डी. सेवाएँ, गंभीर रोगों की स्क्रीनिंग और रोकथाम, आँख तथा कान से संबंधित सेवाएँ, बेसिक ओरल हेल्थ केयर, वृद्धावस्था में देखभाल, आपातकालीन मेडिकल सेवाएँ और मानसिक स्वास्थ्य के संदर्भ में जाँच एवं मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएँ प्रमुख हैं। मध्यप्रदेश आरोग्यम् केन्द्रों में योग संबंधी गतिविधियाँ भी नियमित रूप से संचालित की जाएंगी।


मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ करेंगे "मध्यप्रदेश स्टीम कान्फ्रेंस" का शुभारंभ

 


स्कूल शिक्षा मंत्री और मुख्य सचिव सहित देश-विदेश के विशेषज्ञों की होगी सहभागिता 


भोपाल -मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे मिंटो हॉल में अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षा पद्धति ''स्टीम'' (सांइस, टेक्नोलाजी, इंजीनियरिंग, आर्टस एवं मैथ्स) पर आधारित 'मध्यप्रदेश स्टीम कान्फ्रेंस' का शुभांरभ करेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी शुभारंभ सत्र की अध्यक्षता करेंगे। मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती विशेष अतिथि होंगे। कान्फ्रेंस में देश-विदेश के लगभग 400 विषय-विशेषज्ञ और शिक्षाविदों की सहभागिता रहेगी।
अमेरिका से प्रारंभ हुई स्टीम शिक्षा पद्धति को विश्व के प्रमुख देशों रशिया, फिनलैंण्ड, ब्रिटेन एवं साउथ कोरिया द्वारा अपनाया गया है। मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा में गुणवत्ता के लिये किये जा रहे प्रयासों के तहत मध्यप्रदेश स्टीम कान्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश संभवतः देश का प्रथम राज्य होगा, जो इस कान्फ्रेंस का आयोजन कर रहा है। स्टीम शिक्षा पद्धति का उद्देश्य बच्चों को छोटी कक्षा से ही विज्ञान और तकनीक के साथ कला और गणित से जोड़ना है, ताकि बच्चों की कल्पना शक्ति के साथ ही विषयगत दक्षताओं का भी विकास हो सके। वे हाईटेक नॉलेज प्राप्त कर सकें और उनमें करके सीखने की प्रवृति का विकास हो सके।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बैंगलुरु की ''लाइफ'' संस्था के सहयोग से 30 और 31 अक्टूबर को आयोजित की जा रही इस दो दिनी कान्फ्रेंस में मुख्य वक्ता के रुप में, स्टीम एजुकेशन की संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सी.ई.ओ.) सुश्री जार्जट येकमेन, डी ऐंज़ा कॉलेज केलिफोर्निया यू.एस.ए. की बाल विकास एवं शिक्षा विषय की प्रोफेसर सुश्री जयंती तांबे रॉय, स्टोरी ट्राइंगल फाउन्डेशन की संस्थापक सुश्री अर्पणा अत्रैय, शिव नाडर फाउंडेशन के बाल शिक्षा विभाग की प्रमुख सुश्री सुमिता मलिक, शंकर महादेवन अकादमी में पाठ्यक्रम विकास कार्य से जुडे़ संगीतकार श्री कार्तिक रमन और स्टीम रिसर्च लैब की विभागाध्यक्ष सुश्री शहीन शाहीबोले विभिन्न सत्रों में वक्तव्य के साथ प्रस्तुतिकरण करेंगी।
कान्फ्रेंस में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय वक्ताओं, विषय-विशेषज्ञों, नीति-निर्धारकों, शासकीय स्कूलों और संस्थानों के प्रमुखों सहित सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई. और म.प्र. बोर्ड के स्कूलों के प्रमुख भी सहभागिता करेंगे।


किसान विरोधी सांसद बहा रहे घड़ियाली आंसू.......रघुवंशी

 


किसान विरोधी सांसद बहा रहे घड़ियाली आंसू.......रघुवंशी


बुरहानपुर -15 वर्षो तक प्रदेश में किसानों का खून चूसने वाले,किसानों पर गोली चलाने वाले,थाने में किसानों को नँगा कर पिटवाने वाले,देश के किसानों को मूत्र एवं मरे चूहे खाने पर मजबूर करने वाली भाजपा और उनके सांसद प्रदेश में सत्ता जाते ही अब अपने आपको किसानों का हितेषी बताकर घड़ियाली आंसू बहा रहे है,किन्तु ये किसान विरोधी पार्टी के लोग अच्छे से जान ले कि अब प्रदेश में किसानों के हितैषी कमलनाथ जी की सरकार है और उन्होंने 7-8 माह में ही बता दिया है कि जो कहा वो किया, ओर इस बात से प्रदेश का किसान भी भली भांति परिचित हो गया है।
उक्त बात कहते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने सांसद  नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा आज ली गई पत्रकार वार्ता का जवाब देते हुए कहा कि मात्र समाचारपत्रों में अपनी झूठी वाहवाही ओर खबर में बने रहने के लिए सांसद इस प्रकार की हास्यास्पद बाते कह रहे है। रघुवंशी ने उन्हें आईना दिखाते हुए कहा कि सांसद जी,आप सहित प्रदेश में 28 सांसद भाजपा के चुनकर आये है,जिन्होंने प्रदेश में बदलाव होते ही कमलनाथ सरकार को परेशान ओर बदनाम करने के लिए क्या किया ,सबसे पहले 28 हजार करोड़ का पैकेज कम किया ,जिससे प्रदेश के किसानों को कमलनाथ जी कोई मदद ना कर पाए,जिस दिन ये प्रस्ताव पारित हुआ स्वयं ये सांसद महोदय भी टेबल थपथपाकर इस बात का समर्थन कर रहे थे,शर्म नही आती नंदू भैय्या को ,अपने आपको किसान का हमदर्द बताते हुए। ओर आरोप भी वे किस पर लगा रहे है ,ऐसे यशस्वी मुख्यमंत्री पर जिन्होंने सरकार बनते ही किसानों के कर्ज माफ किये,ओर आज भी ये सिलसिला सतत रूप से जारी ही है,।
अगर हमारे सांसद में जरा सी भी शर्म बाकी हो तो वे इस प्रकार के मिथ्या आरोप लगाने के बजाये केंद्र सरकार पर दबाव बनाते की किसानों को दिया जाने वाला पैकेज प्रारम्भ हो,।
किन्तु ये ऐसा करेंगे नही क्योंकि ये जानते है कि इनकी पार्टी वो पार्टी है जो किसानों पर गोलिया तो चला सकती है,उनके आंसू नही पोछ सकती,किसानों को नँगा कर पिटवा तो सकती है,किन्तु उनके कर्ज माफ नही कर सकती,किसानों को मूत्र पीने पर मजबूर तो कर सकती है,पर उन्हें मुआवजा नही फे सकती।
रघुवंशी ने सांसद को नसीहत करते हुए कहा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए किसानों को बरगलाने के बजाय ठोस काम करते हुए खुद की केंद्र सरकार से किसानों का एकाध काम करके दिखाए।


विज्ञप्ति अनुसार प्रकाशित 


अपहृत बालिका एवं फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु इनामी उद्घोषणा

अपहृत बालिका एवं फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु इनामी उद्घोषणा



हरदा /थाना टिमरनी अंतर्गत फरियादीया राजकुमारीबाई पति नंदकिशोर गुर्जर, उम्र 35 साल निवासी बहरागांव थाना टिमरनी ने रिपोर्ट कि उसकी नाबालिक बालिका 14 जून 2019 को दोपहर करीब 12 बजे  अपने घर से बिना बताये कही चली गई है। अपहृता के परिजनों को संदेह है कि उनकी बालिका को कोई संदेही आरोपी संजय पिता गोकुलदास बैरागी, उम्र 30 साल, निवासी बड़े मन्दिर के पास, सिवनी मालवा, जिला होशंगाबाद बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। रिपोर्ट पर थाना टिमरनी में गुम इंसान क्रमांक 44/19 अपराध क्रमांक 319/19 धारा 363 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
पुलिस अधीक्षक, जिला हरदा  भगवतसिंह बिरदे ने पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक 80 ए में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये अज्ञात आरोपी एवं अपहृता की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु 5000/- पाँच हजार रूपये की उद्घोषणा की है कि जो कोई व्यक्ति अज्ञात आरोपी एवं अपहृता की तलाश व आरोपी को गिरफ्तार करेगा/करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचनाकर्ता को 5000/-पाँच हजार रूपये इनाम की राशि से पुरूस्कृत किया जाएगा। यदि सूचनाकर्ता चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक, जिला हरदा का मान्य होगा।
हरदा से मुईन अख्तर खान


सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक पोस्ट के विरोध में फिर एक शख्स गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा खंडवा जेल 

सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक पोस्ट के विरोध में फिर एक शख्स गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा खंडवा जेल


बुरहानपुर- पुलिस विभाग द्वारा समझाईश देने के बाद भी कुछ लोग सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने से बाज नही आ रहे है । अभी दो दिन पूर्व ही एक व्यक्ति को इसी कारण से जेल की हवा खाना पडी , फिर आज धर्म विशेष संप्रदाय के विरोध की गई व्हाट्सएप पोस्ट के वायरल होने से एक धर्म विशेष के समुदाय में आपत्ति ली गई उक्त सूचना के आधार पर उस पोस्ट को प्रसारित करने वाले व्यक्ति नितेश ठाकुर  पिता अरुण सिंह गोतिया सिंधी कॉलोनी मांडा रोड बुरहानपुर उम्र 28 वर्ष  के द्वारा उक्त पोस्ट विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में प्रसारित करना पाया गया जिसे मुखबिर की सूचना के आधार पर बस स्टैंड बुरहानपुर से  मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह यादव ने  बताया कि उक्त व्यक्ति का
 मोबाइल के देखने पर उसमें विभिन्न ग्रुप में आपत्तिजनक धर्म विशेष समुदाय के विरुद्ध पोस्ट होना पाई गई। आरोपी का कृत्य सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का पाया गया जिससे आरोपी नितेश ठाकुर पर धारा 188, 295 का भा द वि का अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आरोपी को न्यायालय ले जाया गया । व्हाट्सएप पर धर्म संप्रदाय के विरुद्ध गलत टिप्पणी करने वाले  और पोस्ट को सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले प्रसारित करने वाले आरोपी  वसीम उद्दीन एवं नितेश ठाकुर को माननीय न्यायालय द्वारा  जेल वारंट बनाने से जेल दाखिल करने हेतु  दोनों आरोपी खंडवा जेल भेजे गए।


जनसुनवाई में अनुपस्थित रहे अधिकारी, एसडीएम ने जारी किए नोटिस

जनसुनवाई में अनुपस्थित रहे अधिकारी, एसडीएम ने जारी किए नोटिस
खिरकिया। आम नागरिको की समस्याओ के निराकरण के लिए प्रति मंगलवार आयोजित किए जाने वाले जनसुनवाई षिविर में बिना पूर्व सूचना के अधिकारियो की अनुपस्थिति पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए है। साथ ही नोटिस का जबाब तीन दिनो के भीतर मांगा है। मंगलवार 29 अक्टूबर को हुई जनसुनवाई में 9 विभागों के अधिकारी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे। समाधान कारक उत्तर प्राप्त न होने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय को लिखे जाने का उल्लेख किया है। जिसमें वंदनवाला सिंह परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास, के.डी. अग्निहोत्री सचिव मंडी खिरकिया, एई सौरभ शर्मा, बीआरसी घूडे़राम चैरसियाय, सुरेश सल्लाम सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, रामभरोस परधान अधीक्षक आदिम जाति कल्याण विभाग, देवेन्द्र पाटीदार सहायक उद्यान अधिकारी, पे्रमनारायण शर्मा सुपरवायजर जि.सह.बैंक. को नोटिस जारी किए गए है। एसडीएम ने कहा कि जनसुनवाई मप्र शासन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिसका उद्देश्य आम आदमी की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो तथा उसे कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े इसमें खंडस्तर के सारे अधिकारियों को उपस्थित रहना होता है। इसके पूर्व एसडीएम द्वारा जारी पत्र में विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को जनसुनवाई में नियमित रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए थे। जनसुनवाई में बीईओ देवेन्द्रसिंह रघुवंशी, पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस के त्रिपाठी, उपयंत्री लोक निर्माण जी.एस. भावसार, पर्यवेक्षक प्रौढ़ शिक्षा उमाकांत वर्मा, सीएमओ आत्माराम सांवरे, एसएडीओ संजय जैन, सहकारिता निरीक्षक ललित साकवार, बीएमओ डा. राजेन्द्र ओनकर, खंड पंचायत अधिकारी देवेश्वर दुधे, उपयंत्री जल संसाधन एम.एल. सोनी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 
 
खिरकिया से नीरज भदौरिया (छोटू ठाकुर) की रिपोर्ट


खराब होने लगा जल सत्याग्रहियों का स्वास्थ्य , आंदोलन जारी

खराब होने लगा जल सत्याग्रहियों का स्वास्थ्य , आंदोलन जारी 


खण्डवा , संजय चौबे । ग्राम कामनखेड़ा में चल रहे ओमकारेश्वर बांध प्रभावितों के जल सत्याग्रह का आज पांचवा दिन है। विस्थापितों ने भाई दूज का त्यौहार आज पानी में ही मनाया। महिलाओं ने पानी मे जाकर सत्याग्रहियों को तिलक लगाया। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व दीपावली का त्यौहार भी विस्थापितों ने पानी में ही मनाया था।


आज मांधाता विधायक  नारायण पटेल सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे और विस्थापितों से उनकी समस्याएं सुनी। नर्मदा बचाओ आंदोलन के प्रमुख  आलोक अग्रवाल ने श्री पटेल को बताया कि लगभग 2000 विस्थापितों का पुनर्वास होना बाकी है और कानूनन जब तक पुनर्वास पूरा नहीं हो जाता बांध में पानी नहीं भरा जा सकता है। उन्होंने उनसे आग्रह किया है कि वह सरकार के समक्ष विस्थापितों की यह मांग रखें कि बांध का जलस्तर वापस 193 मीटर लाया जाए ताकि डूब क्षेत्र के तमाम गांव को परेशानियों से मुक्ति मिल सके और उसके बाद विस्थापितों के साथ संयुक्त प्रक्रिया चलाकर जल्द से जल्द समस्त पुनर्वास पूरा किया जाए। पुनर्वास पूरा होने के बाद ही बांध में पानी भरा जाए। विधायक श्री पटेल ने आश्वासन दिया कि वह तत्काल ही विस्थापितों की बात सरकार तक पहुंचाएंगे।


*खराब होने लगा जल सत्याग्रहियों का स्वास्थ्य*


पांच दिन लगातार पानी में रहने से जल सत्याग्रहियों का स्वास्थ्य खराब होना प्रारम्भ हो गया है  मुख्य रूप से शरीर में दर्द व खुजली की समस्या हो रही है, धीरे धीरे खाल भी गल रही है। 


सत्याग्रह को व्यापक समर्थन 
जल सत्याग्रह को सभी ओर से व्यापक समर्थन मिल रहा है। आस पास के क्षेत्रों के साथ साथ अलग-अलग बांधों से समर्थन में लोग आ रहे हैं। खरगोन जिले के महेश्वर बांध प्रभावितों के एक समूह ने सत्याग्रह स्थल पहुंचकर अपना समर्थन व्यक्त किया। इसी प्रकार धार जिले के बरखेड़ा बांध क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोगों ने सत्याग्रह स्थल पर पहुंचकर विस्थापितों के संघर्ष में शक्ति प्रदान की।


जिलें के किसानों के लिए सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का झलका दर्द, प्रशासन से की बारिश से बर्बाद फसलों का व्यापक सर्वे और मुआवजे की मांग

जिलें के किसानों के लिए सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का झलका दर्द, प्रशासन से की बारिश से बर्बाद फसलों का व्यापक सर्वे और मुआवजे की मांग


बुरहानपुर -वर्षा काल समाप्त के पश्चात भी जिले में लगातार बारिश के कारण खेतों में लगी फसलें सड़ने लग गई है। जिसके कारण किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हो गया है। किसानों द्वारा बोई गई खरीफ फसल  बारिश के कारण काट नहीं पाये वह खेतों में ही सडने लगी है तथा कई में तो अंकुरण हो गया है जो ना खाने योग्य हैं ना बेचने के काम आ सकती है । ऐसे किसानों के पास जीवन यापन के लिए तथा आगामी रबी सीजन के लिए बीज, खाद,तथा सिंचाई व्यवस्था कर पाना मुश्किल हो रहा है । ऐसे में  जिले के सभी किसानों के खेतों का प्रशासन द्वारा शीघ्र व्यापक सर्वे कर उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए । ऐसी माँग जिले के सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने प्रशासन से एक प्रेस वार्ता में की । उन्होंने बताया कि इस दिवाली का त्यौहार जिले के किसानों के लिए बिलकुल फीका रहा । जिले के 90 प्रतिशत किसानों ने फसलों का बीमा भी नहीं करवाया इसलिए उन्हें बीमा राशि भी नहीं मिल पायेगी। सरकार को जगाने के लिए 4 नवंबर को जिला स्तर पर प्रदर्शन कर किसान आंदोलन किया जाएगा। उक्त प्रेसवार्ता में महापौर अनिल भौंसले, मप्र पावरलूम फेडरेशन के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटील, जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, दिलीप श्राफ, अतुल पटेल, राजू जोषी, नाना पाटील, योगेश्वर पाटील, विनोद पाटील और मीडिया प्रभारी नरेंद्र शिंदे एवं अमित नवलखे उपस्थित  थे। 


सोमवार, 28 अक्तूबर 2019

 पाटीदार समाज की महिलाओं ने दीपनृत्य के साथ हर्षोल्लास से किया नववर्ष का अभिनंदन  

 पाटीदार समाज की महिलाओं ने दीपनृत्य के साथ हर्षोल्लास से किया नववर्ष का अभिनंदन  


 बुरहानपुर-  जहाँ देश भर में दिपोत्सव पर विभिन्न तरह से खुशियाँ मनाई जा रही है वही बुरहानपुर में पाटीदार समाज की महिलाओं ने पाटीदार काॅलोनी में नव वर्ष की  शुरुवात सुन्दर रंगोली एवं फूलो के बीच दियों से जय श्री राम लिख कर की । आज के विशेष दिवस का महत्व बच्चो कॊ समझाया । महिलाओं के  दीप नृत्य और गरबा की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया । उल्लेखनीय है कि समाज में प्रतिवर्ष इसी तरह से उद्देश्यपूर्ण संदेश देते हुए दीपावली मनाई जाती है जिसमें समाज की सारी महिलाएं एक जगह एकत्रित होकर अपनी खुशियाँ प्रकट करती है।   



इस कार्यक्रम में समाज के जो बच्चे बुरहानपुर से बाहर अन्य जिलों में पढने या नौकरी करने के लिए जाते हैं वह छुट्टियों मे घर आते हैं और ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं जिससे पूरे वर्ष भर उनमें आनंद और उत्साह का संचार होता है ।


जब पुलिसवालों ने उठाए तगाड़ी  फावड़े कर दिखाया यह काम 

जब पुलिसवालों ने उठाए तगाड़ी  फावड़े कर दिखाया यह काम


खण्डवा , संजय चौबे । पुलिस की समाज मे लंबे समय से आम तौर पर नकारात्म छवि ही बनी -हुई है मगर कुछ पुलिस अफसर और कर्मी ऐसे भी है जो अपने कार्यो से न केवल अपने महकमे का नाम रोशन कर रहे हैं बल्कि समाज मे सकारात्मक संदेश भी दे रहे हैं । जिले की  बोरगांव चौकी के प्रभारी और उनकी टीम ने जो काम किया है उसकी भूरी भूरी प्रशंसा हर कोई कर रहा है ।   इंदौर इच्छापुर हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण आए दिन छोटे-बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं ।जिसमें कई मोटरसाइकिल  वाहको की जान भी जा चुकी है ।जिसके चलते इस हाइवे को किलर हाईवे का नाम भी दिया गया है ।इसी क्रम में 2 दिनों में मुकेश एवं सुनील नाम के दो व्यक्तियों का हाईवे पर गड्ढों के कारण एक्सीडेंट हो गया । अब बोले भी तो किसे बोले,आखिर चौकी प्रभारी राधेशयम  मालवीय ने अपनी टीम के स्तर पर इसका निदान खोजा और   स्वयं तगारी फावड़ा उठाकर अपने स्टाफ के साथ पहुंच गये हाईवे के गड्ढे भरने। फिर क्या था जब यह ग्रामीणों ने देखा तो किसी ने अपनी खेत के कुँए की गिट्टी तो किसी ने अपना ट्रैक्टर और जेसीबी दे दी और इस  जन सहयोग से हाईवे पर कुछ बड़े गड्ढों को चिन्हित कर उन्हें शुरू कर दिया भरना। दिवाली जैसे त्यौहार पर किसी के घर मातम ना पसरे ऐसी सोच रखकर स्टाफ ने स्वयं जाकर हाईवे पर बने गड्ढों को भर दिया ।इस जनहितैषी कार्य को देखकर सभी ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा किये गए कार्य की सरहाना की।


सोशल मीडिया पर धर्म विशेष पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा  आरोपी गिरफ्तार ,पुलिस की अपील- किसी भी तरह की सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट ना करें 

सोशल मीडिया पर धर्म विशेष पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा  आरोपी गिरफ्तार ,पुलिस की अपील- किसी भी तरह की सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट ना करें 



बुरहानपुर- सोशल मीडिया के  फेसबुक पर  उसे धर्म को लेकर टिप्पणी करना एक व्यक्ति को बहुत भारी पड़ गया जबकि जिले में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरुद्ध धारा 144 लागू है। थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह यादव के अनुसार थाना कोतवाली पर एक व्यक्ति वसीम पिता लतीफ उद्दीन  उम्र 32 वर्ष  निवासी अब्दुल कलाम आजाद द्वारा सोशल मीडिया पर एक धर्म विशेष समुदाय के विरुद्ध गलत शब्दों में की गई टिप्पणी से उस धर्म समुदाय विशेष के लोगों द्वारा आपत्ति लेने पर उस व्यक्ति के विरुद्ध फेसबुक व्हाट्सएप से ली गई जानकारी आर के आधार पर पता चला है कि उस व्यक्ति का नाम वसीम पिता लतीफुर दिन  आजाद नगर  बुरहानपुर का रहने वाला है उसके द्वारा फेसबुक पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट को सोशल मीडिया पर लगाए गए आइपीसी की धारा 144 का आदेश का उल्लंघन पाया गया है जिससे आईपीसी भादवि की धारा 188 के अंतर्गत मुकदमा कायम करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे कल न्यायालय पेश किया जाएगा न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेजा जा सकता है थाना कोतवाली पुलिस द्वारा यह लोगों से अपील की जाती है किसी भी तरह की सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट ना करें अन्यथा कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी जिससे थाना पर केस दर्ज होने से न्यायालय जेल जाने पर आपके विरुद्ध भविष्य में कई तरह की नौकरी से संबंधित रोजगार से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है आपके परिवार समाज को नीचा देखना पड़ सकता है इस तरह की अफवाहों से अगर कोई बड़ी घटना हो जाती है तो उसके लिए प्रथक से दंडित किया जाएगा।


जवाहर नवोदय विद्यालय-कक्षा-9 वी में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 8 फरवरी को

जवाहर नवोदय विद्यालय-कक्षा-9 वी में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 8 फरवरी को



बुरहानपुर  - जवाहर नवोदय विद्यालय, लोनी में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए लेटरल इन्ट्री परीक्षा कक्षा-9 वी में प्रवेश के लिए रिक्त (लगभग-3) स्थान के लिए प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी, 2020 (शनिवार) को आयोजित होगीं। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री अब्राहम जार्ज ने दी।  
प्राचार्य ने बताया कि आवेदन पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाईट से निशुल्क किए जा सकते हैं। आवेदन 25 अक्टूबर 2019 से 10 दिसम्बर 2019 तक किए जा सकते हैं। सत्र 2019-20 में बुरहानपुर जिले के शासकीय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा-8 वी में अध्ययनरत अथवा अध्ययन कर चुके अभ्यर्थी जिनका जन्म 01/05/2004 से पहले एवं 30/04/2008 के बाद न हुआ हो आवेदन के लिए पात्र होगे तथा प्रवेश के समय अभ्यर्थी का सत्र 2019-20 की कक्षा-8 वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।  


हज़रत ख्वाज़ा सैय्यद शाह नोमान शाह चिश्ती शिराज़ी का दो दिवसीय 560वां उर्स मुबारक  29 से 30 अक्टूबर को  ।

 


हज़रत ख्वाज़ा सैय्यद शाह नोमान शाह चिश्ती शिराज़ी का दो दिवसीय 560वां उर्स मुबारक  29 से 30 अक्टूबर को  


खंडवा - खंडवा के समीप पहाड़ियों से घिरे असीरगढ क्षेत्र में स्थित दरगाह "हज़रत ख्वाज़ा सैय्यद शाह नोमान शाह चिश्ती शिराज़ी" पर दो दिवसीय सालाना उर्स मुबारक की शुरुआत मंगलवार दिनांक 29 अक्टूबर से होकर बुधवार दिनांक 30 अक्टूबर को उर्स का इख़्तेताम रहेगा ।


उर्स की आयोजक समिति "अंजुमने चिश्त खुद्दाम हज़रत शाह नोमान शाह सोशियल वेलफेयर सोसायटी" के प्रवक्ता जनाब अख़लाक़ खान उर्फ लाला भाई अशरफी ने बताया के दरगाह पर हर साल की तरह ही इस साल भी दो दिवसीय उर्स मुबारक मनाया जाएगा जिसकी सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी हैं । इस साल हज़रत का 560 वां उर्स मुबारक रहेगा, जिसमे पहले दिन बुधवार सुबह 8 बजे से उर्स की इफ्तेताह कर कुरआन ख्वानी कराई जाएगी, जिसके पश्चात सुबह 9:30 पर महफिले समा का प्रोग्राम किया जाएगा एवं दोपहर में ज़ायरीन को लँगर तकसीम किया जाएगा साथ ही चादर शरीफ पेश की जाएगी ।
इसी तरह अगले दिन 30 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे से महफिले रंग का आयोजन रखा जाएगा ।


इंतजामिया कमेटी ने उर्स मुबारक के मौके पर बड़ी तदाद में ज़ायरीन से शिरकत करने और हजरत का फ़ैज़ हासिल करने की गुजारिश की है ।


एस.आर.कुरैशी का आकस्मिक निधन.... हरदा जिले की अजीमुश्शान शख्सियत के धनी व्यक्ति के निधन पर गहरा दु:ख 

एस.आर.कुरैशी का आकस्मिक निधन....
हरदा जिले की अजीमुश्शान शख्सियत के धनी व्यक्ति के निधन पर गहरा दु:ख 


हरदा । हरदा जिले की अजीमुश्शान शख्सियत एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इंदौर के पूर्व प्रंबधक जनाब हाजी शेख रशीद कुरैशी का इंदौर में आकस्मिक निधन हो गया ।
72 वर्षीय कुरैशी हसमुख मिलनसारिता के धनी व्यक्ति थे । कुरैशी का जन्म सन् 1947 को हरदा शहर के खेड़ीपुरा मे मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ । कुरैशी ने अपनी शिक्षा हरदा मे ग्रहण कर अपना लक्ष्य निर्धारित कर वन विभाग में कुछ समय अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए बैंकिंग के क्षेत्र में कदम रखा जहां उन्हें बेहतरीन कामयाबी की राह दिखाई दी ऐसे समय में उन्होंने वन विभाग को अलविदा कह स्टेट बैंक मे अपनी सेवाएं देते हुए हरदा सहित  धार ,  भोपाल , छिदंवाड़ा , सतना जिलों में अपनी अतुलनीय सेवाओं के माध्यम से आमजन को रोजगार दिलाने में महती भूमिका निभाई । उनके पुत्र शाहिद कुरैशी ने बताया कि पापा हमेशा अपने कार्य को महत्व देते थे । उन्होंने अपनी ईमानदारी और मेहनत से अपने परिवार को उच्च शिक्षा दिलाई यही उनकी सबसे बड़ी सफलता रही । खामोश मिजाज स्वर्गीय एस.आर.कुरैशी सदैव अपनी सेवाओं के लिए आज भी स्टेट बैंक परिवार में सम्मान के साथ याद किये जाते हैं । उनका हरदा जिले से गहरा संबंध रहा है उन्होंने अपना ज्यादा समय हरदा मे बिताया । ऐसे कर्मयोगी व्यक्तित्वं के धनी कुरैशी के निधन पर क्षेत्रीय विधायक कमलपटेल , पूर्व विधायक आर.के.दोगने , नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन सहित स्थानीय पत्रकारों व सामाजिक बन्धुओ ने गहरा दुख व्यक्त किया है ।
हरदा से मुईन अख्तर खान


महंगाई के दौर में मानवता की मिसाल,10 रूपये में दाल-चावल का भोजन दे रहे है बुरहानपुर के यह दम्पति

महंगाई के दौर में मानवता की मिसाल,10 रूपये में दाल-चावल का भोजन दे रहे है बुरहानपुर के यह दम्पति


बुरहानपुर- भौतिकवाद के इस आधुनिक  युग में जहां लोग अपने स्वार्थ के लिए एक रुपए नहीं छोड़ते वहीं दूसरी ओर कुछ लोग मानवता के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर देते हैं ऐसा ही  एक उदाहरण बुरहानपुर जिले में देखने को मिला जहां एक दंपत्ति ने अपने स्वयं के खर्चे से नाममात्र शुल्क पर ₹10 में दाल चावल का भोजन गरीब लोगों को करवा कर पुण्य कमा रहे हैं ।जी हां हम बात कर रहे हैं कलेक्टर रोड कलेक्टर रोड पर अन्नपूर्णा नाश्ता सेंटर जहां चालू किया है जहाँ पर सुरेश बारी एवं उमादेवी यह दोनों दम्पति शासकीय अस्पताल एवं कोर्ट के काम से आने वाले गरीबों को नाम मात्र शुल्क 10 रूपये में भर पेट भोजन करवा सेवा का कार्य कर रहे हैं । उनका एकमात्र उद्देश्य सेवा करना है यदि इसका नाम मात्र शुल्क  नही रखेंगे तो मुफ्त की  चीज  की जमाने में कोई किमत नही होती ऐसा उनका मानना है । यदि इस सेवा में कोई सहयोग करना चाहते हैं तो सहर्ष उनका अभिनन्दन है।


रविवार, 27 अक्तूबर 2019

जिले में असंक्रामक बीमारियों से ग्रसित रोगियों की जांच, खोज और इलाज अभियान जारी,सरकारी खर्च पर होगा कैंसर, ब्लड प्रेशर और डायविटीज की बीमारियों इलाज

जिले में असंक्रामक बीमारियों से ग्रसित रोगियों की जांच, खोज और इलाज अभियान जारी,सरकारी खर्च पर होगा कैंसर, ब्लड प्रेशर और डायविटीज की बीमारियों इलाज


बुरहानपुर - संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में कमिश्नर कार्यालय सभाकक्ष में असंक्रामक बीमारियों से ग्रसित रोगियों की जांच एवं इलाज के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने कहा कि इस अभियान में और अधिक गति लाने की जरूरत है। उन्होंने इंदौर संभाग के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया की इस अभियान में गति लाये। उन्होंने कहा कि वे अपने जिले में ग्रामीण एवं दूरस्थ इलाकों में जाकर मरीजों की जांच कर इलाज कराये। इस अभियान को आगामी 20 नवम्बर तक पूरा कर लिया जायें। इस अभियान के दौरान ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और कैंसर के रोगियों की खोज की जायेगी तथा उन्हें जिला अस्पताल या संभागीय स्तर पर एमवाय अस्पताल रेफर किया जायेगा और इलाज किया जायेगा तथा एक माह दवा एडवांस में दी जायेगी।    
शासन के निर्देशानुसार संभाग में ऐसे बहुत से रोगी हैं, जो जिन्हें बीमारी है, मगर उन्हें पता नहीं रहता और इस दौरान तीन-चार साल निकल जाते हैं। राज्य शासन की इच्छा है कि गांव-गांव, घर-घर जाकर गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों की जांच और खोज की जाए तथा बीमारी पाए जाने पर उसका सुनियोजित ढंग से समय-सीमा में इलाज किया जाए। समाज में आजकल ब्लड प्रेशर और डायबिटीज तथा कैंसर की बीमारियां घर कर रही है। इसके खिलाफ शासन ने अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसी अभियान के तहत संभाग आयुक्त श्री त्रिपाठी ने इंदौर संभाग के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को संभाग के समस्त जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये है। वह असंक्रामक बीमारियों की जांच, खोज का अभियान चलाएं तथा रोगियों का इलाज कर उन्हें रोगमुक्त करने का प्रयास करें। इस अवसर पर बैठक में क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. जे.एस. अवासिया और इंदौर संभाग के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।


1 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर होगा राज्य स्तरीय समारोह, कार्यक्रम के लिए मंत्रियों को जिले आबंटित 

1 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर होगा राज्य स्तरीय समारोह, कार्यक्रम के लिए मंत्रियों को जिले आबंटित 



  भोपाल-  मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के मुख्य आतिथ्य में एक नवम्बर को भोपाल में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का राज्य-स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति नरसिंहपुर और विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना लिखीराम कांवरे बालाघाट में स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
राज्य शासन ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह मनाने के लिये मंत्रियों को जिलों का आवंटन किया है। जारी आदेशानुसार मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ खरगोन, श्री सज्जन सिंह वर्मा देवास, श्री हुकुम सिंह कराड़ा शाजापुर, डॉ. गोविंद सिंह भिण्ड, श्री बाला बच्चन बड़वानी, श्री आरिफ अकील सीहोर, श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर निवाड़ी, श्री प्रदीप जायसवाल सिवनी, श्री लाखन सिंह यादव मुरैना, श्री तुलसीराम सिलावट उज्जैन, श्री गोविंद सिंह राजपूत सागर, श्रीमती इमरती देवी दतिया, श्री ओमकार सिंह मरकाम डिण्डोरी, डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन, श्री प्रियव्रत सिंह राजगढ़, श्री सुखदेव पांसे बैतूल, श्री उमंग सिंघार धार, श्री हर्ष यादव विदिशा, श्री जयवर्द्धन सिंह गुना, श्री जीतू पटवारी इंदौर, श्री कमलेश्वर पटेल सीधी, श्री लखन घनघोरिया रीवा, श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया अशोकनगर, श्री पी.सी. शर्मा होशंगाबाद, श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ग्वालियर, श्री सचिन यादव रतलाम, श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल झाबुआ और श्री तरुण भनोत जबलपुर के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।


संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने एक नवम्बर से मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से निर्धारित कार्यक्रम के स्वरूप के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ एक नवम्बर को स्थापना दिवस के राज्य स्तरीय समारोह का शाम 7 बजे लाल परेड ग्राउंड पर शुभारंभ करेंगे। समारोह में पहले दिन श्री अमित त्रिवेदी, मुम्बई द्वारा सुगम संगीत और नई दिल्ली के गुलाम साबिर निजामी बन्धुओं द्वारा सूफी कव्वाली प्रस्तुत की जायेगी। दो और तीन नवम्बर के कार्यक्रम रविन्द्र भवन में शाम 6:30 बजे से होंगे। दो नवम्बर को बुन्देली लोक गायन और विभिन्न नृत्यों की प्रस्तुति होगी। तीन नवम्बर को मध्यप्रदेश के पारम्परिक नृत्यों के साथ ही वादन और गायन के कार्यक्रम होंगे।


शनिवार, 26 अक्तूबर 2019

नगर निगम कमिश्नर का आभार, परकोटे के संरक्षण के लिए हटवाया अस्थायी सुविधाघर, पब्लिक लुक न्यूज द्वारा प्रकाशित समाचार को संज्ञान में लेते हुए की कार्रवाई 

नगर निगम कमिश्नर का आभार, परकोटे के संरक्षण के लिए हटवाया अस्थायी सुविधाघर, पब्लिक लुक न्यूज द्वारा प्रकाशित समाचार को संज्ञान में लेते हुए की कार्रवाई


बुरहानपुर- शहर की सुंदरता को बढ़ाने वाले ऐतिहासिक परकोटे के पास शनवारा में नगर पालिक निगम द्वारा अस्थाई सुविधा घर रखवाया गया था , जिससे परकोटे का क्षरण हो रहा था एवं शहर की छवि भी धूमिल हो रही थी।  पब्लिक लुक न्यूज़ द्वारा समाचार प्रकाशित करने के पश्चात नगर निगम आयुक्त बी डी भूमरकर ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल इसे वहां से हटा दिया हटवा दिया तथा आने वाले कुछ दिनों बाद परकोटे के  संरक्षण के लिए भी कार्य करने का आश्वासन दिया। इसके लिए पब्लिक लुक परिवार आयुक्त महोदय का आभारी है।



दीपावली के पश्चात पब्लिक लुक द्वारा ऐतिहासिक परकोटे के संरक्षण के लिए एवं सुंदरता बढ़ाने के लिए शहर के नागरिकों से अपील की जाएगी तथा जिस प्रकार से इंदौर में ऐतिहासिक दीवारों पर कलाकृतियां बनाई गई है उसी प्रकार बुरहानपुर के परकोटे पर भी बुरहानपुर के कलाकारों द्वारा आयल पेंट से कलाकृतियां बनाने हेतु प्रयास किया जाएगा ताकि लोग इसे पुनः  गंदी ना कर सके। इसके लिए जिला कलेक्टर एवं जिला पुरातत्व समिति के सदस्यों से विचार-विमर्श भी किया जाएगा।


अवैध रूप से विस्फोटक पटाखे रखने पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में हुई कार्रवाई, सिटी कोतवाली पुलिस ने विस्फोटक पटाखे किये जप्त 

अवैध रूप से विस्फोटक पटाखे रखने पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में हुई कार्रवाई, सिटी कोतवाली पुलिस ने विस्फोटक पटाखे किये जप्त 



बुरहानपुर- थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि प्रगति नगर में रहने वाले रामप्रकाश पिता उदय लाल जायसवाल उम्र 55 वर्ष निवासी प्रगति नगर के अपने घर में अवैध विस्फोटक पटाखे रखे हुए हैं जो कि किसी भी वक्त दुर्घटना हो सकती है उक्त सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर जाकर दबिश दी गई तो मुखबिर की सूचना सही पाई गई रामप्रकाश के घर में रखें विभिन्न विस्फोटक पटाखे जिसमें बम लड़ियां अनार रॉकेट सुतली बम, पटक बम शॉर्ट्स, फुलझड़ी, अनार बम जैसे बड़े-बड़े पटाखे बड़े-बड़े कार्टूनों में सैकड़ों की संख्या में रखे पाए गए इन्हें  थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर जप्त किया गया है राम प्रकाश जी से प्रगति नगर में विस्फोटक रखने का कोई लाइसेंस या अनुमति नहीं होना पाई गई जिससे रामप्रकाश के ऊपर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।



 


 


सावधान ! अब ट्रेफिक सिंग्नल देखकर वाहन चलाएँ, सिंधीबस्ती चौराहे एवं गणपति नाके पर सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए लगे ट्रेफिक सिंग्नल

सावधान ! अब ट्रेफिक सिंग्नल देखकर वाहन चलाएँ, सिंधीबस्ती चौराहे एवं गणपति नाके पर सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए लगे ट्रेफिक सिंग्नल



बुरहानपुर- शहर में बेतरहतीब से बढ़ते यातायात व्यवस्था को सुधारने,  वाहनों को दुर्घटनाओं को बचाने के तथा वाहनों के बढते दबाव को कम करने के उद्देश्य से दीपावली के त्यौहार पर नागरिकों के लिए सिंधी बस्ती चौराहे एवं गणपति थाने चौराहे पर पुलिस विभाग द्वारा ट्रेफिक सिग्नल लगाए जा रहे हैं । अभी दो सप्ताह तक इन सिंग्नलों की टेंस्टिंग की जा रही है उसके पश्चात उन्हें नियमित रूप से से प्रारंभ किया जायेगा।  इन क्षेत्रों में वाहन चालकों को अब यातायात के नियमों का कडाई से पालन करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि यही से खंडवा तथा अन्य शहरों के साथ साथ महाराष्ट्र राज्य के लिए यह मार्ग जाता है। यही से लालबाग रेलवे स्टेशन पर ऑटो, टेम्पों एवं बसें  निकलती है जिससे कभी कभी वाहनों से जाम की स्थिति उत्पन्न होती थी । उसी प्रकार गणपति थाने की ओर से भी अन्य शहरों से बडे वाहनों के प्रवेश के कारण काफी दबाव पडता था तथा हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता था, अब यहाँ ट्रेफिक सिंग्नल लगने से यातायात व्यवस्था में काफी सुधार आयेगा ।


शहर में यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु इन स्थानों पर ट्रेफिक सिंग्नल लगाये जा रहे हैं । अभी इंस्टालेशन प्रक्रिया के पश्चात इनमें यांत्रिक त्रुटियों को दुरूस्त किया जा रहा है उसके पश्चात शीघ्र ही जनता को सौगात दी जायेगी ।
हेमंत पाटीदार 
सूबेदार 
यातायात थाना बुरहानपुर


रोटरी क्लब के सदस्यों ने सहारा बालगृह में मनाई दिवाली, बच्चों को बांटे नये कपड़े एवं मिठाईयाँ 

रोटरी क्लब के सदस्यों ने सहारा बालगृह में मनाई दिवाली, बच्चों को बांटे नये कपड़े एवं मिठाईयाँ


 


बुरहानपुर-दीपावली त्यौहार भारत का सबसे बड़ा त्योहारों में से एक है जिसमें सभी बच्चे अपने परिवार के साथ नए कपड़े पहन कर व मिठाई खाकर मनाते है इसी को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब बुरहानपुर ने देखरेख व संरक्षण वाले बालकों के आश्रम सहारा बालगृह में जाकर नए वस्त्र व मिठाई बांटकर दीपावली मनाई क्लब अध्यक्ष मोहम्मद मर्चेंट की अध्यक्षता, मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारनेकर  विशेष अतिथि मनमोहनसिंह बिंद्रा के आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया अतिथियों के साथ साथ क्लब के सदस्यों के नन्हे मुन्ने बच्चों के हाथ इन बालकों को वस्त्र व मिठाई वितरित की गई।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारनेकर ने  कहा कि बच्चों के चेहरे पर जो खुशी इन रोटरी परिवार ने दी है यह सबसे बड़ी सेवा है इस प्रकार के कार्य हमें अपने जीवन काल में करते होना चाहिए इस पुनीत कार्य को देखते हुए तारनेकरजी ने रोटरी सदस्य होने इच्छा जाहिर की क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन सेवक राम मोहनानी ने बताया बताया कि क्लब द्वारा बच्चों को सर्दी से बचने के लिए  इनर एवम वस्त्र एवम  जूते व आधा किलो के मिठाई का डब्बा प्रति बालक को दिया दया गया कम्युनिटी सर्विस चेयरमैन श्याम आडवाणी ने कहा कि आश्रम के 20 बच्चों को रोटरी क्लब के सदस्यों के बच्चों के हाथों से दी गई जिसमें बच्चों को के मन में अभी से दान करने की भावना बने एवम भविष्य में अपनी कमाई का एक हिस्सा समाज के निर्धन व नीआश्रितो पर खर्च करें कार्यक्रम को सफल बनाने में असिस्टेंट गवर्नर दीपक सलूजा, प्रवीण चपोरकर, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, शम्मी देवड़ा मनसूर सेवक,  संतोष महाजन, पवन लाड प्रफुल्ल मुंशी, बाल कल्याण समिति सदस्य व प्रथम क्लब महिला तसनीम मर्चेंट, रिजवान अब्बास, शरद लोड,  सौरभ श्रॉफ, दलजीत शर्मा, जसलीन कीर आदि का रहा।


विधायक पटेल ने कहा लीज निरस्त कर जल्द बनेंगे आवास ,पूर्व सीएमओ मिश्रा पर हो एफआईआर

विधायक पटेल ने कहा लीज निरस्त कर जल्द बनेंगे आवास ,पूर्व सीएमओ मिश्रा पर हो एफआईआर


हरदा ।  क्षेत्र के विधायक कमल पटेल ने उपरोक्त भूमि की लीज निरस्त कर गरीबों के आवास बनाने की मांग मुख्यमंत्री कमलनाथ से की है । विधायक कमलपटेल ने आज आयोजित पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया है कि पूर्व  नगरपालिका सीएमओ दिनेश मिश्रा ने बगैर नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन व नपा के पार्षदों को विश्वास मे लिए लीज का नवीनीकरण की सूचना अमूख अखबार में निकालकर सफेद पर काला किया है । उन्होंने पूर्व नपा सीएमओ मिश्रा के खिलाफ एफआईआर की बात भी की है। पटेल ने कहा कि उक्त भूमि को किसी किमत पर नवीनीकरण नहीं होने देगे यह गरीबों का हक है पटेल ने बताया कि परिषद की  बैठक में विषय क्रमांक 1 में नपा के संकल्प क्रमांक 1052 दिनांक 24 2016 जिसके द्वारा नगरपालिका हरदा को 6.4 एकड़ भूमि नर्मदा जिनिंग फैक्ट्री हरदा को जिनिंग एवं प्रेसिंग कार्य हेतु फ्रीहोल्ड के अनुसार पट्टे पर दिए जाने के वाह रे में संकल्प पारित किया गया था उस संकल्प रद्द किए जाने हेतु रखा गया इस संबंध में सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव द्वारा हरदा जिला हरदा कलेक्टर का पत्र  16 अक्टूबर  साधारण सम्मेलन के एजेंडे में माननीय उच्च न्यायालय के अधिवक्ता के मार्गदर्शन प्राप्त होने के बाद चर्चा में रखे जाने की बात कही गई ताकि परिषद में कोई कानूनी विवाद ना हो इससे बचा जा सके एवं परिषद में उपस्थित 29 पार्षदों की पूर्ण सहमति से परिषद की बैठक में विषय क्रमांक 1 को निरस्त करने की सहमति देकर संकल्प को पारित करने को कहा गया।  उन्होंने नगरपालिका मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार यादव को ज्ञापन सौपकर लीज आगे ना बड़ाने के लिए ज्ञापन भी सौपा है इस संबंध में सीएमओ ने बताया कि यह नपाध्यक्ष का क्षेत्राधिकार है ।
भाजपा विधायक पटेल ने बताया कि सीएमओ यादव ने बताया कि लीज की फाईल नपा से भोपाल गई हुई है ।जिसपर विधायक पटेल ने लीज की कापी भोपाल स्थानीय प्रशासन से निकलाकर पत्रकारों के समक्ष रखते हुए अपनी बात फिर दोहराई है कि  6.3 एकड़ जमीन की लीज निरस्त करने की मांग की है। विधायक पटेल ने आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि हरदा के मेसर्स नर्मदा जिनिंग एण्ड प्रेसिंग फैक्ट्री बंद हुए 18 से 20 वर्ष हो गए है। क्षेत्र में कपास न होने के कारण यह मील बंद हो गई थी। पूर्व में एकनाथ अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार का फायदा उठाकर 30 साल पर मिली लीज को दबाव बनाकर 99 साल की लीज कराई। लोकायुक्त में शिकायत एवं एफआईआर के बाद यह 30 साल की लीज 31 मार्च 2019 को समाप्त हो चुकी है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार का फायदा उठाकर व कौडियों के दाम पर जमीन फ्री होल्ड करना चाहते है। इसके बगल में इनकी स्वयं की भूमि है। जिसमें मॉल बना दिया गया है एवं 10 हजार से लेकर 14 हजार स्वाक्यर फीट के मूल्य पर दुकानें बेच रहे है। 
 *हरदा से मुईन अख्तर खान*


कालेज छात्रसंघ चुनाव पर कांग्रेस की नजर , मोरे,पटेल व टोनी अध्यक्ष मनोनीत 

कालेज छात्रसंघ चुनाव पर कांग्रेस की नजर , मोरे,पटेल व टोनी अध्यक्ष मनोनीत


खण्डवा , संजय चौबे । सूबे की कांग्रेस सरकार ने  अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को पदों से नवाजना शुरू कर दिया है ।  आगामी दिनों में महाविद्यालयों में होने वाले छात्रसंघ चुनाव पर कांग्रेस की नजर है । वह पार्टी की मजबूती और संस्थाओं पर अपने समर्थकों को काबिज करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहती है । खण्डवा जिला प्रदेश में भाजपा के अभेद किले के रूप में जाना जाता है इसे पूरी संजीदगी से लेते हुए कांग्रेस ने अपनी जमावट शुरू कर दी है । इस सिलसिले में प्रदेश  की सबसे पिछड़ी विधानसभा क्षेत्रों शुमार जिले के  पंधाना में पार्टी की जमीन बनाने की महती जिम्मेदारी छाया गोविंद मोरे को सौपी गई है । उन्हें शासकीय महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है । छाया मोरे पंधाना विधानसभा से कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी के रूप गत चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले में पराजित हो गई थी । इसके बावजूद वे विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रह कर आम लोगो की परेशानियां दूर करने की कवायद में जुटी हुई है । इसी तरह जिले में कांग्रेस के इकलौते  मान्धाता विधायक नारायण पटेल को शासकीय महाविद्यालय मूंदी  की जनभागीदारी समिति की कमान सौंपी गई है । यहाँ पटेल के सामने जहां पार्टी को मजबूत करने की अहम जिम्मेदारी होगी वहीँ अपनी साख भी बरकरार रखने की अनिवार्यता होगी । इसी कड़ी में जिले की हरसूद विधानसभा के शासकीय महाविद्यालय हरसूद की कमान विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रजीतसिंह ठाकुर ( टोनी ) को दी गई है । हरसूद विधानसभा क्षेत्र भी प्रदेश में भाजपा के अभेद गढ़ के रूप में जाना जाता है । आगामी दिनों में  होने वाले महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में कांग्रेस के ये नेता पार्टी की उम्मीदों पर कितना खरा उतरेंगे ये देखना दिलचस्प होगा ।


शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2019

अवैध रूप से धन संग्रहण में लिप्त कम्‍पनियों पर पुलिस चौकसी रखे- प्रमुख सचिव गृह

अवैध रूप से धन संग्रहण में लिप्त कम्‍पनियों पर पुलिस चौकसी रखे- प्रमुख सचिव गृह



कानून प्रर्वतन एजेंसियों की राज्य स्तरीय बैठक सम्पन्न 


भोपाल -प्रमुख सचिव गृह श्री एस.एन.मिश्रा ने कहा है कि जनता से अवैध रूप से धन संग्रहण करने तथा उनके जमा एवं परिपक्वता राशि का भुगतान नहीं करने जैसी गतिविधियों में लिप्त कम्‍पनियों की गतिविधियों पर थाना प्रभारी तथा पुलिस अधीक्षक अपने स्तर पर चौकसी रखें । इन कम्‍पनियों और समितियों द्वारा संचालित गतिविधियों के संबंध में स्थानीय अधिकारी से पूछताछ करते रहें। प्रमुख सचिव गृह ने आज मंत्रालय में सम्पन्न कानून प्रर्वतन एजेंसियों की राज्य स्तरीय समन्वय समिति की उप समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। श्री मिश्रा ने कहा कि आम जनता से निवेश प्राप्त करने के लिए अधिकृत कम्‍पनियों तथा वित्तीय संस्थाओं की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। इससे जन-सामान्य को अनाधिकृत संस्थाओं के संबंध में जागरूक करने में मदद मिलेगी।
बैठक में रिर्जव बैंक ऑफ इण्डिया, सी.आई.डी. और स्थानीय पुलिस के बीच बेहतर समन्वय तथा जानकारियों के आदान-प्रदान के लिए माह में एक बार बैठक करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि अवैध कम्‍पनियों एवं संस्थाओं के संबंध में जागरूकता के लिए मंडी बोर्ड में दर्ज किसानों को एस.एम.एस. के माध्यम से आवश्यक जानकारी दी जा रही है। अवैध रूप से धन-संग्रह तथा जमा एवं परिपक्वता राशि का भुगतान नहीं करने वाली 44 संस्थाओं पर एफ.आई.आर. दर्ज की जा चुकी है। बैठक में मनी लॉ‍ड्रिंग और कर अपवंचन में लिप्त 9 कम्‍पनियों पर की गई कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी प्रस्तुत की गई।
बैठक में प्रमुख सचिव वित्त श्री मनोज गोविल सहित भारतीय रिर्जव बैंक, सी.आई.डी., गृह विभाग और संस्थागत वित्त के अधिकारी उपस्थित थे।


नगर निगम आयुक्त और सीएमओ फील्ड में रहेंगेव्यावसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई प्रमुख सचिव - दुबे

नगर निगम आयुक्त और सीएमओ फील्ड में रहेंगेव्यावसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई
प्रमुख सचिव - दुबे


बुरहानपुर - स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के कार्यों को तत्परता से करवाने के लिये प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे ने सभी नगर निगम आयुक्तों और मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को सुबह 6 से 9 बजे तक फील्ड में रहने के निर्देश दिये हैं। श्री दुबे ने कहा है कि सभी कचरा संग्रहण वाहन निर्धारित रूट पर समय पर जायें और वाहन में हेल्पर भी रहें।
श्री संजय दुबे ने कहा कि अधिकारी हर दिन किसी एक रूट में घर-घर कचरा वाहन पहुँचने और कचरा संग्रहण की व्यवस्था देखेंगे। भ्रमण के दौरान स्थानीय रहवासियों और जन-प्रतिनिधियों से कचरा बाहर नहीं फेंकने और गाड़ियों में गीला-सूखा कचरा अलग-अलग देने के संबंध में चर्चा भी करें। इसके साथ ही, नागरिकों से जल-प्रदाय, सीवेज, हरियाली, सड़कों आदि के संबंध में जानकारी लेकर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करवायें। सप्ताह में एक दिन प्र-संस्करण या निपटान स्थल का निरीक्षण कर संबंधितों को जरूरी निर्देश और मार्गदर्शन देंगे।
व्यावसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई
प्रमुख सचिव श्री दुबे ने कहा है कि व्यावसायिक क्षेत्रों में चल रही रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था की सतत मॉनीटरिंग करें। भ्रमण के दौरान यह सुनिश्चित करें कि सभी सफाई मित्र निर्धारित स्थल पर सुबह 7 बजे से कार्य प्रारंभ कर दें। सघन आबादी वाले क्षेत्रों, व्यावसायिक क्षेत्रों, धार्मिक महत्व के क्षेत्रों और प्रमुख चौराहों का साप्ताहिक पर्यवेक्षण करें। नगर में खुले में शौच के संभावित स्थलों और सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण कर ओडीएफ प्लस के मानदण्डों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
श्री संजय दुबे ने कहा है कि यह सभी कार्य स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के मानदण्डों के अनुसार निकाय की उच्च रैंकिंग के लिये जरूरी हैं। उन्होंने कहा है कि निर्देशों की अवहेलना होने पर संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।    


हाईवे डकैती गिरोह का पर्दाफाश सनसनीखेज वारदातों  का खुलासा

हाईवे डकैती गिरोह का पर्दाफाश सनसनीखेज वारदातों  का खुलासा



 खण्डवा , संजय चौबे । मध्यप्रदेश के खण्डवा में पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह की लीडरशिप में पुलिस टीम लूटेरो के अंतरराज्यीय गिरोह को धर दबोचा । यह शातिर लूटेरो का गिरोह हाईवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देता चला आ रहा था । पुलिस टीम ने इन्हें गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो सनसनी खेज वारदातों का खुलासा हो गया । पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह ने मीडियाकर्मियों को विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने बताया कि       घटनाक्रम . 1 थाना धनगांव क्षैत्रान्तर्गत घटना दिनांक 12.07.19 को रात्रि मे आयषर वाहन क्रमांक एमपी 13 जीए 6136 मे विमल पान मसाला के 100 बेग तम्बाकु सहित भरकर चालक मोहन पिता पहाड सिंह भीलाला निवासी रामपुरा उदयनगर जिला देवास का इंदौर से बुरहानपुर जा रहा था जिसे आष्यार वाहन से पीछे कर धनगांव क्षैत्रान्तर्गत नारायण ढाबे के पास ओवरटेक कर अज्ञात 04 आरोपियो व्दारा मारपीट कर हाथ पांव बांधकर उसी आयशर वाहन से सुनषान जगह पर पटक दिया एवं आयशर वाहन व उसमे रखा विमल पाउच के 100 बैग कीमती 30 लाख रूपये एवं आयषर क्रमांक एमपी 13 जीए 6136 कीमती 10 लाख रूपये  का लूट कर ले गये। उक्त घटना की रिपोर्ट पर थाना धनगांव पर अपराध क्रण् 166/19 धारा 394 भादविका पंजीबध्द कर अनुसंधान मे लिया गया।
 2. थाना छैगांवमाखन क्षैत्रान्तर्गत घटना दिनांक 13/10/19 को 04-05 अज्ञात आरोपी व्दारा बोलेरो पिकअप वाहन से ओवरटेक कर ट्रक ड्रायवर आरीफ एवं सेंकड ड्रायवर लालाराम के साथ मारपीट कर हाथ पांव बांधकर सुनसान जगह खेत मे पटक दिया एवं ट्रक क्रंण्एमपी 14 एलबी 1455 मे भरा 233 क्विंटल लहसून कीमती 45 लाख रूपये व ट्रक कीमती 25 लाख रूपये का लूट कर ले गये । उक्त रिपोट्र पर थाना छैगांवमाखन पर अपराध क्रमांक 279ध्19 धारा 394,34 भादविपंजीबध्द कर अनुसंधान मे लिया गया।
 3. तरीका वारदात. आरोपीगणो व्दारा हाईवे रोड पर रेकी कर अपने चार पहिया वाहन से  ट्रको का पीछा कर सुनसान जगह ओवरटेक कर वाहन को रोककर ड्रायवर क्लिीनर से मारपीट कर चाकू छुरे पिस्टोल की नोंक पर ड्रायवर क्लिीनर के हाथ पैर बांधकर जंगल मे फेंक देते है और ट्रक व ट्रक मे भरा सामान लूटकर आधे भाव मे बेच देते है ।
4. गिरफतार आरोपी. 
1. राजाराम पिता ओकारजी मालवीय उम्र 51 साल निवासी आरनीया जागीर थाना भौंरासा जिला देवास 
2. रमजानअली पिता मकसूद अली 29 साल निवासी सुभाष चौक मिर्जाबाग देवास तथा 
3. छोटे खान पिता शब्बीर उम्र 30साल निवासी  रसुलपुर थाना बावडिया जिला देवास 
4. मनोज पिता अम्बाराम सैनी जाति लोधी उम्र 30 साल निवासी  पिपलानी थाना सोनकच्छ जिला देवास
5. जप्त मश्रुका. थाना धनगांव अपराध क्रमांक 166/19 मे 
1. आयशर वाहन  क्रमांक एमपी 13 जीए 6136 कीमती 22 लाख रूपये
2. आयशर वाहन  क्रमांक एमएच 18 बीजी 3840 कीमती 22 लाख रूपये
3. आयशर वाहन  क्रमांक एमएच 18 बीजी 3841 कीमती 20 लाख रूपये 
4. विमल पाउच के 55 कटटे कीमती 16 लाख रूपये कुल कीमती 80लाख रूपये
5. एक देशी कटटा,एक कारतूस एवं एक छूरा 
थाना छैगांवमाखन अप क्रंण्279/19 धारा 394 भादवि
1. 233 क्विंटल लहसून कीमती 45 लाख रूपये 
2. ट्रक क्रमांक एमपी 14 एलबी 1455 कीमती 26 लाख रूपये कुल कीमती 71 लाख रूपये
6. पूर्व आपराधिक रिकार्ड.
1. थाना हयातनगर कर्नाटक अपराध क्रमांक 450/03 धारा 394,397,364,34 भादवि 
2. थाना अकनेरा जिला झालावाड राजस्थान अपराध क्रमांक 104/17 धारा 341,323,365,395 भादवि 
3. थाना शम्भुपुरा जिला चित्तौरगढ राजस्थान अपण्क्रण्35/07 धारा 395,347भादवि
4. थाना रहटगांव जिला हरदा अपण् क्रण् 263/19 धारा 406ए407 भादवि 
5. थाना भोरासा जिला देवास अपण्क्रण् 176/03 धारा 341,504,323,427,506 भादवि
प्रकरण मे गिरफतारशुदा  आरोपियो से पुछताछ कर शेष मश्रुका भी बरामद किया जावेगा ।
प्रकरण मे आरोपीगण को गिरफतार करने तथा लूटा गया मश्रुका बरामद करने वाली टीम को  पुलिस अधीक्षक खण्डवा डाँ शिव दयाल सिंह व्दारा नगद पुरूष्कार से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।


ओंकारेश्वर बांध के प्रभावितों का  जलसत्याग्रह शुरू 

ओंकारेश्वर बांध के प्रभावितों का  जलसत्याग्रह शुरू 



खंडवा , संजय चौबे ।   मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में डूब प्रभावितों की समस्याएं अभी भी मुहं बाएं खड़ी हैं। लिहाजा उन्हें अपने हक़ के लिए बार-आर
 आंदोलन करना पड़ता है।


शुक्रवार को आज जहाँ सारा देश दीपावली पर्व धनतेरस मन रहा है। वहीँ ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर बढ़ने के विरोध में नर्मदा बचाओ आंदोलन के नेतृत्व में डूब प्रभावितों ने जल सत्याग्रह शुरू कर दिया। नर्मदा बचाओ आंदोलन प्रमुख आलोक अग्रवाल के नेतृत्व में ग्राम कामनखेड़ा में ये जल सत्याग्रह शुरू हुआ।आंदोलन प्रमुख अग्रवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश में एक और जहां सभी लोग दीपावली की खुशियां मना रहे हैं।


वहीं ओमकारेश्वर बांध के प्रभावित परिवार शासन की विसंगति पूर्ण और और मानवीय नीतियों की वजह से काली दिपावली मनाने को विवश है। आंदोलित डूब प्रभावितों का कहना है कि समुचित पुनर्वास और अधिकार मिलने तक यह आंदोलन जारी रहेगा।चाहे इसके लिए हमारी जान ही क्यों न चली जाए।


ओंकारेश्वर बांध का जलभराव 193 से बढ़ाकर 196 मीटर तक किया जा रहा है। संगठन ने मांग की है कि लोगों का पुनर्वास एवं अनुदान अभी भी नहीं मिला है कई गांव में लोग अभी भी रह  रहे हैं, पानी भरने के कारण लोगों को भारी परेशानी होगी, इसलिए पानी नहीं भरा जाए ।


दीपोत्सव पर्व की पूर्व संध्या पर एक दिप सैनिकों के नाम

दीपोत्सव पर्व की पूर्व संध्या पर एक दिप सैनिकों के नाम



बुरहानपुर-दीपोत्सव पर्व की पूर्व    संघ्या पर गुरूवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महाविद्यालयीन इकाई द्वारा  स्थानीय कमल तिराहे पर *"एक दीप सैनिको के नाम"* प्रज्वलित कर दीपोत्सव पर्व का शुभारंभ किया।


सैनिक ही राष्ट्र के असली नायक होते हैं



एक दीप सैनिक के नाम कार्यक्रम में नगर के कॉलेज विद्यार्थियों व समाजजनों ने अपने घर से दीप लाकर *भारत माता व अमर जवान ज्योति के सम्मुख सैनिकों के लिए* दीप प्रज्वलित किये।


कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय *नौसेना के जवान श्री रविंद्र जी महाजन*  ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर उपस्थित कॉलेज विद्यार्थियों व समाजजनों को संबोधित कर बताया कि सैनिकों का जीवन बहुत कठिन होता है उन्हें नित्य नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है वह अनुशासित, साहसी और निस्वार्थ भाव से राष्ट्र के लिए कार्य करते हैं। 
उन्होंने कॉलेज विद्यार्थियों से सैनिक बनने की अपील की और कहा कि सैनिक वास्तव में अपने देश और देशवासियों से प्यार करता है और उनकी रक्षा एवं सम्मान को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहता है। 
कार्यक्रम के समापन में 
सभी सैनिकों एवं नगर वासियों ने  वन्दे मातरम एवं भारत माता की आरती की।


श्री विद्यासागर मोटर्स टीव्हीएस शोरुम पर दिपावली धमाका आकर्षक ऑफर सहित नगद का फायदा.....

श्री विद्यासागर मोटर्स टीव्हीएस शोरुम पर दिपावली धमाका
आकर्षक ऑफर सहित नगद का फायदा.....


हरदा ।धनतेरस व दिपावली के त्यौहार मौसम में अगर आप TVS की बाइक्स खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि कंपनी  डाउनपेमेंट पर अपनी बाइक्स ग्राहकों के लिए अवेलेबल करवा चुकी है। आप आसानी से इस बाइक को खरीद सकते हैं साथ ही फेस्टिव सीजन में ही आपको इस बाइक पर भारी डिस्काउंट, कैशबैक, लो ईएमआई और रोड साइड असिस्ट प्रोग्राम जैसे फायदे भी मिलेंगे।हरदा । हरदा नगर में  इंदौर रोड पर श्री विद्यासागर मोटर्स टीव्हीएस शोरुम द्वारा धनतेरस एवं दीपावली के मौके पर आमजन को ऑफर दिया जा रहा है जिसके चलते शोरुम संचालक संकल्प जैन ने बताया कि टीवीएस शोरूम पर धनतेरस एवं दीपावली त्यौहार खरीदी पर आकर्षक इनाम के साथ ही मात्र  ₹1000 रूपये में मोटरसाइकल  बुकिंग करा सकते हैं ...



संकल्प जैन ने बताया कि मोटरसाइकिल के साथ एक सुनिश्चित उपहार भी रहेगा साथ ही 2500/- तक नगद छुट का लाभ भी  दिया जा रहा है ।  देश की जानी मानी कंपनी टीव्हीएस मोटर द्वारा अपने ग्राहकों को धनतेरस एवं दीपावली  सुअवसर पर डाउन पेमेंट पर आकर्षक किश्तों के साथ 0 प्रतिशत पर फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध कराई गई ।
साथ ही टीवीएस अपाचे आरआर 310, अपाचे आरटीआर 160 4वी एबीएस, अपाचे आरटीआर 160 एबीएस, अपाचे आरटीआर 180 एबीएस पर शुरू किया गया है जिनका फायदा आप फेस्टिव सीजन के दौरान ले सकते हैं।
टीवीएस अपाचे आरआर
टीवीएस अपाचे आरआर 310 बाइक पर कंपनी कंपनी इस पर 4,444 रुपए की लो ईएमआई का ऑफर दे रही है साथ ही बाइक पर रोड साइड असिस्टेंट प्रोग्राम मात्र 999 रुपए में मिलेगा। इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2,28,000 रुपए है। इसे आप रेसिंग रेड और फैंटम ब्लैक जैसे दो कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं।
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी, अपाचे आरटीआर 180, अपाचे आरटीआर 200 4वी एबीएस, अपाचे आरटीआर 160
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी, अपाचे आरटीआर 180, अपाचे आरटीआर 200 4वी एबीएस और अपाचे आरटीआर 160 पर 5000 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है। मतलब आप अगर इनमें से कोई बाइक खरीदते हैं तो आपको तुरंत 5000 रुपये का कैशबैक मिलता है। ख़ास बात ये है कि सिर्फ आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर ही आपको ये ऑफर मिलेगा। वहीं अगर आप अपाचे आरटीआर 160, 160 4वी और आरटीआर 180 खरीदते हैं तो आपको पांच साल का ओडी इंश्योरेंस ( ओन डैमेज ) मिलता है जिससे आपके 8,800 रुपये की बचत होती है। आप इन बाइक्स को महज 10,999 रुपये की डाउनपेमेंट चुकाकर खरीद सकते हैं।।
टीवीएस विक्टर
टीवीएस विक्टर को आप 7,999 रुपए की डाउन पेमेंट या 2,500 रुपए के कैश बोनस पर भी खरीद सकते हैं।
स्टार सिटी प्लस
स्टार सिटी प्लस को आप महज 7,555 रुपए की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं।



हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...