जवाहर नवोदय विद्यालय-कक्षा-9 वी में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 8 फरवरी को
बुरहानपुर - जवाहर नवोदय विद्यालय, लोनी में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए लेटरल इन्ट्री परीक्षा कक्षा-9 वी में प्रवेश के लिए रिक्त (लगभग-3) स्थान के लिए प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी, 2020 (शनिवार) को आयोजित होगीं। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री अब्राहम जार्ज ने दी।
प्राचार्य ने बताया कि आवेदन पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाईट से निशुल्क किए जा सकते हैं। आवेदन 25 अक्टूबर 2019 से 10 दिसम्बर 2019 तक किए जा सकते हैं। सत्र 2019-20 में बुरहानपुर जिले के शासकीय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा-8 वी में अध्ययनरत अथवा अध्ययन कर चुके अभ्यर्थी जिनका जन्म 01/05/2004 से पहले एवं 30/04/2008 के बाद न हुआ हो आवेदन के लिए पात्र होगे तथा प्रवेश के समय अभ्यर्थी का सत्र 2019-20 की कक्षा-8 वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।