सोमवार, 30 सितंबर 2019

सिविल लाइन के चक्कर में खोद डाली पूरी सड़क, दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे सिविल लाइन के चक्कर में खोदे गए गड्ढे।

सिविल लाइन के चक्कर में खोद डाली पूरी सड़क, दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे सिविल लाइन के चक्कर में खोदे गए गड्ढे



वार्ड नंबर 29 बेलोहा टोला दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा गड्ढा नुमा सड़क।


जिम्मेदारों को नहीं है अपनी जिम्मेदारी का एहसास सो रहे कुंभकरण की नींद।



*वार्ड के लोगों ने नगर निगम कमिश्नर से भी कई बार कर चुके हैं शिकायत इसके बावजूद नहीं दिया जा रहा ध्यान।*


*पब्लिक लुक सिंगरौली*


*विनोद कुमार सिंह*


सिंगरौली।।बैढ़न।। जिला मुख्यालय के बगल में बसे वार्ड नंबर 29 बेलौहा टोला बस्ती में सिविल लाइन के चक्कर में पूरी सड़क खोद डाली लेकिन सड़क पर बने गड्ढे को बनना ही भूल गए जिसे आम आम मानस को आवागमन में काफी बाधा उत्पन्न हो रही है। पार्षद को भी शिकायत किया और नगर निगम कमिश्नर को भी शिकायत किया इसके बावजूद किसी भी जिम्मेदार को एहसास नहीं है समस्या का जल्द समाधान करें।


*वार्ड नंबर 29 के लोगों में भेजा पब्लिक लुक न्यूज़ को वीडियो।*


1अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिले के टाॅकीजों में निःशुल्क दिखाई जायेगी फिल्म 102 नाॅट आऊट

 1अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिले के टाॅकीजों में निःशुल्क दिखाई जायेगी फिल्म 102 नाॅट आऊट


बुरहानपुर  - राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में आज 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन किया जाना है। इस अवसर पर 100 वर्ष या अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जायेगा। यह जानकारी अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो ने दी। उन्होंने नगर निगम आयुक्त, जनपद पंचायत बुरहानपुर व खकनार के सीईओ एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेपानगर व शाहपुर को उक्त कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश दिये है। उन्होंने निर्देशित किया है कि हर ग्राम पंचायत में सबसे वरिष्ठ वृद्धजन का सम्मान करवाना सुनिश्चित करें।
अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो ने टॉकिजों के प्रबंधकों को 1 अक्टूटर ''अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस'' के अवसर पर अपने-अपने टॉकिजों में फिल्म 102 नॉट आउट का निःशुल्क प्रदर्शन करवाना सुनिश्चित करें।


शहर में निकली कृष्ण प्रिया  महाराज की शोभा यात्रा ! रेल्वे स्टेशन पर भक्तों का लगा तांता

शहर में निकली कृष्ण प्रिया  महाराज की शोभा यात्रा !
रेल्वे स्टेशन पर भक्तों का लगा तांता



हरदा ।शहर में 1 अक्टूबर से नवरात्रि पर्व में श्री श्रद्धा सबुरी नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे आयोजक समिति से जुड़े विजय जेवल्या ने बताया कि आज समिति के सदस्य व भक्तो द्वारा दोपहर 3 बजे रेलवे स्टेशन पर गाजे बाजे के साथ कृष्ण प्रिया  महाराज का स्वागत किया गया साथ ही शहर की सड़कों पर गाजे बाजे के साथ वाहन रैली के द्वारा दीदी की शहर में शोभा यात्रा निकाली जिसमे शहर की सड़कों पर भक्तिमय समा देखने को मिला जिसमे जगह जगह स्वागत किया गया ।



दिनांक 1 अक्टूबर से प्रतिदिन 7 दिवसीय श्री मद भागवत कथा का रसपान कथा वाचक श्री कृष्ण प्रिया जी के मुखारबिंद से दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक रहेगी जिसमे मंगलवार सुबह 8 बजे से अभय दाता हनुमान मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली जावेगी कथा स्थल तक जिसमे जिले के श्रद्धालु आकर भागवत कथा श्रवण कर सकेंगे ।
हरदा से मुईन अख्तर खान


किशोर राठौर वार्ड अध्यक्ष नियुक्त 

किशोर राठौर वार्ड अध्यक्ष नियुक्त 



वार्ड क्रमांक 8 में सर्व सहमति से किशोर राठौर को वार्ड 8 का भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किया। महामंत्री नरेंद्र मालवीय एवं मंत्री अर्जुन सेन को बनाया गया। पर्यवेक्षक उमेश  गीते,नितिन गुप्ता,सोनू तिवारी,संजय यादव,राजदीप शर्मा,अंकित अवस्थी,रमेश मीणा,रोनक चौरे, आयुष तिवारी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।*


अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा व नवयुवक मंडल के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर सम्पन्न

 अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा व नवयुवक मंडल के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर सम्पन्न



आज अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा व नवयुवक मंडल के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सम्पूर्ण भारत के 10राज्यों से आये राष्ट्रीय कार्यकारिणी व प्रेदश कार्यकारिणी के लगभग 300 से अधिक पदाधिकारियों के द्वारा रक्तदान कर सामाजिक एकता व अखण्डता का परिचय दिया।
यह रक्तदान शिविर गांधी मेडिकल कॉलेज व हमीदिया अस्पताल के नेतृत्व में किया गया।
जो रक्त आज दान किया है वह किसी भी व्यक्ति को हमीदिया अस्पताल व गांधी मेडिकल कॉलेज के रक्त कोष में मिल जाएगा यह सामाजिक बंधुओं के द्वारा रक्तदान किया गया है वह सभी वर्गों के लिये है ना कि किरार धाकड़ नागर और मालव।जिसमें मुख्य रूप किरार समाज की राष्ट्रीय अधक्छ श्री मती साधना सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय शिवराज जी सिंह चौहान नवयुवक मंडल के राष्ट्रीय अध्कछ आदरणीय राजेंद्र पटेल जी आदरणीय शिव जी हारोड ,आदरणीय सुरजीत जी चौहान ,आदरणीय रोहित की चौहान ,आदरणीय ब्रजेश जी चौहान, रंजीत जी चौहान ,समाज के नवयुवक मंडल के राष्ट्रीय उपा मनोज(लाला) अमरूते एवं राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य जयंतराज जगनवार हरदा जिले के कार्यकारणी के पदाधिकारी मौजूद रहे जय बलराम नवरात्र की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी


सदस्यता अभियान को लेकर जिला कांग्रेस हरदा की बैठक संपन्न ,पूर्व विधायक दोगने के निवास पर भी सदस्यता बैठक

सदस्यता अभियान को लेकर जिला कांग्रेस हरदा की बैठक संपन्न ,पूर्व विधायक दोगने के निवास पर भी सदस्यता बैठक


 


हरदा । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा 30 सितंबर को  हरदा के स्थानीय होटल मानसरोवर में जिला कांग्रेस की बैठक मुख्य अतिथि एवं सदस्यता अभियान के प्रभारी श्री कैलाश कुंडल पूर्व विधायक खातेगांव के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।


सर्वप्रथम बैठक शुरू होने से पहले महात्मा गांधी की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर सदस्यता अभियान के प्रभारी  कैलाश कुंडल ने जिले से पधारे सभी कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत कर सदस्यता अभियान को जिले में चलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिले के हर ब्लॉक के प्रत्येक गांव के हर बूथ से कम से कम दो - दो सक्रिय सदस्य अवश्य बनाए जाएं इसके उपरांत उस बूथ पर 50 सामान्य सदस्य बनाए जाए। साथ ही  कुंडल ने यह भी कहा कि सदस्यता अभियान में जिले के प्रति कांग्रेस पदाधिकारी एवं कांग्रेस जनप्रतिनिधि की महती भूमिका रहे। सदस्यता अभियान के प्रभारी ने कहा कि इस बैठक के बाद जिले के प्रत्येक ब्लॉक में बैठक की जाएंगे


सदस्यता अभियान एवं कांग्रेस संगठन की गतिविधि पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार ने सदस्यता अभियान के प्रभारी  कैलाश कुंडल को आश्वस्त कराया की जल्द से जल्द अधिक से अधिक सक्रिय एवं सामान सदस्य हरदा जिले से बनाई जाएंगे साथ ही पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष  हेमंत टाले, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिभाऊ गद्रे प्रदेश सचिव ओम पटेल विजय सूरमा ब्लॉक अध्यक्ष शशिकांत वर्मा ओम सोलंकी पार्षद मुन्ना पटेल पार्षद शहजाद खान पार्षद नईम खान जनपद सदस्य राजकुमार झुरिया शरद शर्मा सुखराम बामने सुहागमल पवार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस आयुष पाराशर ने भी बैठक में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन किसान कांग्रेस नेता रामकृष्ण आँजने के द्वारा किया गया।


बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र पालीवाल किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविशंकर शर्मा अजय सिरोही सत्यनारायण राजपूत आनंद पटेल सोनतलाई रामनाथ सोलंकी सुरेंद्र शराफ़ इकबाल अहमद श्यामलाल बावल  शिवनारायण बाके मनीष बाबूजी रितेश त्यागी परसराम बिश्नोई दयाराम भाटी मदन पालीवाल वीरेंद्र अजनेरिया जयनारायण सारण नितिन पारे प्रेमनारायण मीणा मंडलम अध्यक्ष सुरेंद्र विश्नोई रामपाल राजपूत उमाशंकर बिश्नोई फूलचंद कहार अमजद खान कमल धुर्वे कृष्णा कुंजबंदिया दिनेश विश्वकर्मा दिनेश वर्मा अख्तर अली सिराली सचिन बरेठा लखन जाणी ओम मिश्रा टिमरनी मनवीर रघुवंशी अनुग्रह प्रताप सिंह दुधकच्छ कपिल जाट पूनम चंद पवार लोकेश जायसवाल जमुना प्रसाद टाक रामदास बाबूजी गौरव पगारे भगत बघेल श्याम पटेल झाड़बीड़ा लोकेश मालवीया रामदयाल चोलकर प्यारेलाल काका अमित कपूर कैलाश पटेल रान्हाई शैतान पटेल सहित सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित हुए उपरोक्त जानकारी नारायण गौर जिला कांग्रेस कार्यालय प्रभारी हरदा व्दारा दी गई है ।


हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने वार्ड पदाधिकारियो को किया नियुक्त 

भाजपा ने वार्ड पदाधिकारियो को किया नियुक्त


खिरकिया। भाजपा द्वारा नगर के बूथो पर कार्यकर्ताओ को सक्रिय बनाने के लिए वार्ड पदाधिकारियेा को नियुक्त किया जा रहा है। जिसमें वार्ड क्रमांक 3 में सर्वसम्मति से वार्ड अध्यक्ष दुर्गेश उमरिया एवं महामंत्री शुभम सेजकर, मंत्री वीरेंद्र दुधे को बनाया गया।पर्यवेक्षक बंटी सलूजा, नितिन गुप्ता, राजदीप शर्मा, संजू बिलोरे मौजूद रहे। वार्ड क्र. 9 में अध्यक्ष राजेश गौर, महामंत्री अनिल जैन एवं मंत्री सावन कनौजिया को नियुक्त किया गया। इस दौरान  पर्यवेक्षक जयंत जी नागडा, भरत हेडा सहित अन्य मौजूद रहे।


ट्रैक्टर के पलटने से युवक की हुई मौत

 ट्रैक्टर के पलटने से युवक की हुई मौत



खिरकिया। ट्रैक्टर के पलटने से नीचे दबने के कारण युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम सेड़ापानी निवासी शंकरसिंह पिता रघुनाथ सिंह राजपूत उम्र 34 वर्ष की ग्राम चारूवा सारसूद के बीच अचानक ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई है। युवक ट्रैक्टर  के नीचे पूरी तरह दब गया था। जिसके उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों डायल 100 पर सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीएम के लिए लाया गया।


मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ पटवारियों ने मोर्चा खोला 

मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ पटवारियों ने मोर्चा खोला 



 मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा और खेल मंत्री जीतू पटवारी के विवादित बयान से बिफरे खण्डवा जिले के पटवारियों ने मंत्री के खिलाफ  रैली निकाली , जमकर नारे बाजी की और प्रशासन को ज्ञापन सौपा जिसमे गुस्साए पटवारियों ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर मंत्री ने जल्द माफी नही मांगी तो सूबे के पटवारी 3 अक्टूबर से बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे 



 सोमवार को मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला शाखा खण्डवा के बैनर तले जिले भर के पटवारी जिला मुख्यालय खण्डवा में एकत्रित हुए यहाँ वे एक रैली के रूप में मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुचे यहाँ उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार प्रताप अवास्या को सौपा ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि इंदौर की राउ तहसील के ग्राम रंगवासा में आयोजित  आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मंच से संबोधित करते हुए मंत्री ने पटवारियों को सौ फीसदी रिश्वतखोर बताया जिसकी पटवारी संघ घोर निंदा करता है पटवारियों ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर तीन दिन में मंत्री ने माफी नही मांगी तो 3 अक्टूबर से सूबे में पटवारी बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे ।


 खण्डवा से संजय चौबे की रिपोर्ट


*आरपीआई (ए) के केन्द्रीय कार्यालय, भोपाल में "अनिल गोंडाने" जी को श्रदाजंली अर्पित की* 

*आरपीआई (ए) के केन्द्रीय कार्यालय, भोपाल में "अनिल गोंडाने" जी को श्रदाजंली अर्पित की* 



भोपाल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (A) के राष्ट्रीय नेता अनिलभाऊ गोंडाने (पुर्व एम एल सी -महाराष्ट्र विधान परिषद)  के निधन पर पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय , भोपाल में आज दिनांक 30 सितम्बर 2019 को  राष्ट्रीय महासचिव डा मोहनलाल पाटील की प्रमुख उपस्थिती में " श्रदाजंली" अर्पित की गई । श्रदाजंली कार्यक्रम में आरपीआई (ए)/ बुध्दिस्ट सोसायटी आफ इंडिया / समता सैनिक दल के कार्यकर्तायों में सर्वश्री प्रकाश सोनवने,यु जी चवरे, डा गोजु पाल,रामदास घोसले , गौतम पाटील,पवनबाबु सोनवने, प्रमिला बोदडे, चिंतामन पगारे,मनोहर तागडे,मोहन खैरे, अमजद अली,राहुल लोनारे,सतिश सोमकृवर, विक्रम ब्राम्हने, दादाराव चक्रनारायण,विकास मोरे ,निर्मल मानकर,दिपक दिवाना आदि लोग उपस्थित थे ।


जिला कांग्रेस कमेटी व्दारा बैठक का आयोजन आज पूर्व विधायक कुण्डल देगे मार्गदर्शन

जिला कांग्रेस कमेटी व्दारा बैठक का आयोजन आज
पूर्व विधायक कुण्डल देगे मार्गदर्शन



हरदा । जिला कांग्रेस कमेटी हरदा  व्दारा स्थानीय स्थानीय होटल मानसरोवर में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन रखा जाएगा।उपरोक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस  कार्यालय प्रभारी नारायण गौर  ने बताया कि
बैठक में मुख्य रुप से सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी पूर्व  विधायक कैलाश कुंडल  उपस्थित होकर कांग्रेसजनों  को सदस्यता अभियान के संबंध में मार्गदर्शन करेंगे।हरदा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार ने उक्त बैठक में हरदा जिले के समस्त कांग्रेस जनप्रतिनिधि, पूर्व प्रत्यासी ,मंडलम अध्यक्ष , ब्लॉक अध्यक्ष वं समस्त कांग्रेस के संगठन प्रमुख व कार्यकर्ताओं से मुख्य रूप से उपस्थित होने की अपील की है । 
 *हरदा से मुईन अख्तर खान*


रविवार, 29 सितंबर 2019

सिटीजन को ऑपरेटिव बैंक के पूर्व कैशियर कमलेश पटेल का खंडवा जेल में हृदयाघात से निधन

सिटीजन को ऑपरेटिव बैंक के पूर्व कैशियर कमलेश पटेल का खंडवा जेल में हृदयाघात से निधन


 बुरहानपुर - सिटीजन को ऑपरेटिव बैंक में कार्यरत पूर्व कैशियर कमलेश पटेल का खंडवा जेल में ह्दयघात से असामयिक निधन हो गया।न सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उनकी रात को अचानक तबियत बिगड़ी गई थी । पुलिस द्वारा उनके परिवार को सूचना भी दे दी गई थी, परन्तु परिवार के लोग जब खंड़वा जेल तक पहुंचते तब तक उनका निधन हो चुका था। उनके पार्थिव शरीर को बुरहानपुर लाया जायेगा।


प्राचीन तुलजा भवानी माता मंदिर में दर्शन के साथ पंडालों में झांकियां निहारने पहुंच रहे भक्त

प्राचीन तुलजा भवानी माता मंदिर में दर्शन के साथ पंडालों में झांकियां निहारने पहुंच रहे भक्त



रामायण व महाभारत कालीन समय की है मां तुलजा भवानी की मूर्ति 


खंडवा, संजय चौबे । नवरात्रि पर्व का शुभारंभ रविवार से शुरू हो चुका है। मां की आराधना भक्तों द्वारा भक्तिभाव से की जा रही है। शहर के प्र्राचीन भवानी माता मंदिर माता के दरबार में प्रात: 5 बजे से देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा है। बड़े शहरों की तर्ज पर इस वर्ष भी खंडवा के कई स्थानों पर माता के बड़े-बड़े दरबार आकर्षक पंडालों में माता विशाल प्रतिमा विराजमान की गई है। इन पंडालों में भी दर्शनार्थी माता के दर्शन कर पंडालों में सजी झांकियों को निहारने पहुंचेंगे।खंडवा के प्राचीन तुलजा भवानी माता मंदिर में नवरात्रि के प्रथम दिन से पूजा अर्चना शुरू हो गई है जो नौ दिनों तक चलेगी। प्रात: 5 बजे से भक्त पहुंचकर माताजी के दर्शन व पूजा अर्चना कर रहे हैं। प्रतिदिन तुलजा भवानी माता का नवरात्रि पर्व के दौरान प्रात: अभिषेक एवं विशेष श्रृंगार किया जाता है। सुबह की आरती के पश्चात रात्रि में भी 8 बजे प्रतिदिन महाआरती होती है। खंडवा की धार्मिक एवं पुरातत्व धरोहर में से एक तुलजा भवानी माता मंदिर खंडवा में स्थापित है। रामायण तथा महाभारत कालीन इस मंदिर में मां भवानी की स्वयंभू मूर्ति विराजित है। 14 वर्ष के वनवास के दौरान प्रभु श्रीराम ने सीता माता और लक्ष्मण सहित खांडव वन तत्कालीन नाम में व्यतीत किए थे। भगवान श्रीराम ने इस मंदिर में नौ दिनों तक मां तुलजा भवानी की आराधना की थी। मां से अस्त्र-शस्त्र और वरदान लेकर दक्षिण की ओर प्रस्थान किया था। महाभारत काल में भगवान श्रीकृष्ण ने धनुधर अर्जुन के साथ यहीं पर अग्नि देव का अर्जिण रोग का उपचार तृप्त किया था और देवी की शक्ति से इंद्र को वर्षा करने से रोका था। मराठा नायक छत्रपति शिवाजी की मां भवानी आराध्य देवी रही है। किवदंती है कि शिवाजी को मां भवानी ने शमशीर प्रदान की थी। उसी शमशीर के तेज से उन्होंने मुगलों के दांत खट्टे किए थे। 


मां का स्वरूप 


भवानी माता मंदिर में मां की सिंह पर सवार अष्टभुजी प्रतिमा है। मां भवानी साक्षात सिद्धीदात्री है। वे राक्षस का वध कर रही है, प्रतिदिन विशेष श्रृंगार किए जाने के कारण श्रद्धालुओं को मां का यह स्वरूप दिखाई नहीं देता है। लगभग डेढ़ एकड़ में विस्तारित मंदिर का वर्तमान भवन लगभग पचास वर्ष पूर्व निर्मित किया गया है। मंदिर पुजारी राजेन्द्र चौहान ने बताया कि इस वर्ष नवरात्रि पर्व के दौरान अष्टमी व नवमीं का पर्व उत्साह से मनाया जाएगा साथ ही प्रतिदिन मां शक्ति की पूजा अर्चना के लिए गरबों का भी आयोजन होगा। नवरात्रि पर्व पर प्रतिदिन प्रात: माताजी का अभिषेक व विशेष श्रृंगार व रात्रि 8 बजे महाआरती की जा रही है। 


 


बुरहानपुर में पारम्परिक कुओं-बावड़ियों के संरक्षण के लिये एप्को की कार्य-योजना 

बुरहानपुर में पारम्परिक कुओं-बावड़ियों के संरक्षण के लिये एप्को की कार्य-योजना


 


पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) ने बुरहानपुर जिले के पारम्परिक जल स्त्रोतों को पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया है। एप्को ने कार्य-योजना बनाकर स्थानीय नगरीय निकाय के माध्यम से उसका क्रियान्वयन शुरू कराया है।


कार्य-योजना के अनुसार बुरहानपुर जिले में 71 पारम्परिक कुओं और बावड़ियों तथा कुण्डी भण्डारा के कछार क्षेत्र का संरक्षण किया जा रहा है। इसी तरह 250 शासकीय भवनों के 5807 वर्गमीटर क्षेत्र में वर्षा जल संचयन का कार्य किया जा रहा है। बुरहानपुर नगर के कुण्डी भण्डारा केचमेंट क्षेत्र में ईको रेस्टोरेशन शुरू किया गया है। इससे केचमेंट क्षेत्र के करीब 325 हेक्टेयर भूमि में वन क्षेत्र का ईको रेस्टोरेशन होगा।


देश में एक मात्र जीवित भूमिगत भू-जल संरचना बुरहानपुर के ऐतिहासिक कुण्डी भण्डारे के नाम से प्रसिद्ध है। इसे यूनेस्को हेरिटेज सिटी नेटवर्क के अंतर्गत कनात नाम से जाना जाता है। करीब 600 वर्ष ईसा पूर्व ताप्ती नदी के किनारे बसे बुरहानपुर में 1500 वर्ष काल में 11 राज घरानों ने राज किया। शहर में जल प्रबंधन का अनूठा नमूना है। यहाँ का कुण्डी भण्डारा जल संरक्षण कर लोगों तक पीने का पानी पहुँचाने की विशिष्ट मानव निर्मित संरचना है, जो पूरे देश में सिर्फ यहीं है, जो अभी भी कार्य कर रही है।


मुगल काल के सूबेदार अब्दुल रहीम खानखाना ने 1615 ईसवी में कुंडी भण्डारा को बनाया था। इसमें सतपुड़ा पर्वत मालाओं से ताप्ती की ओर प्रवाहित जल स्त्रोतों का पानी जमीन से 80 फीट नीचे इकट्ठा किया जाता था। इसे भूमिगत नहरों से बुरहानपुर नगर की ओर भेजा जाता था। यह स्थान शहर से 7 किलोमीटर दूर है। पूरे रास्ते में 108 कुंडियाँ ऊपर से खुली हैं ताकि हवा के दबाव से भूमि के चेनल के अन्दर के पानी को एक शक्तिशाली दबाव से ऊपर उठाया जा सके। इस तरह की भूमिगत नहर प्रणाली ईरान-ईराक जैसे देशों में व्यापक स्तर पर बनाई गई है। बुरहानपुर की 400 वर्ष पुरानी इस धरोहर की तकनीक, अभियांत्रिकी, कार्यप्रणाली और डिजाईन को देखने और समझने के लिये दुनिया भर के लोग बुरहानपुर आते हैं। कुंडी भण्डारा का केचमेंट क्षेत्र लगभग 1200 हेक्टेयर है। इससे अभी भी शहर में 10 से 15 प्रतिशत पानी की आपूर्ति होती है।


बुरहानपुर में मंजूर जल संरक्षण योजना में सामूहिक जन-भागीदारी से परम्परागत जल संग्रहण संरचनाओं की मरम्मत और सफाई का काम किया जा रहा है। शहर में चारागाह विकास और मृदानमी संरक्षण का काम प्राथमिकता से किया जा रहा है। शहर में सामुदायिक जन-भागीदारी से वृक्षारोपण की मुहीम भी चलायी गई है।


सिंगाजी ताप परियोजना मामले में आया नया मोड़  विधायक के पीए. ब्रजलाल पटेल ने मारपीट की घटना मे शामिल रहने के आरोपो को नकारा 

सिंगाजी ताप परियोजना मामले में आया नया मोड़ 
विधायक के पीए. ब्रजलाल पटेल ने मारपीट की घटना मे शामिल रहने के आरोपो को नकारा 


 खण्डवा , संजय चौबे । जिले के सिंगाजी ताप परियोजना के तालाब में डूबने से  एक युवक की हुई  मौत से गुस्साए लोगों द्वारा की गई  पावर प्लांट अफसरों से मारपीट के बाद  नया मोड़ आ गया है । मामले में पावर प्लांट के अफसर और कर्मचारियों ने उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिएजिला मुख्याल खण्डवा में डेरा हुआ है । उनका प्रदर्शन लगातार जारी है । रविवार  भी चार बजे तक प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के  खिलाफ जमकर नारे बाजी की । इसके बाद पावर प्लांट के अफसरों ने आगे की रणनीति पर विचार किया । सूत्रों के मुताबिक अफसरों द्वारा पुलिस को की गई नामजद लिखित शिकायत में शामिल लोगों के खिलाफ सबूत देने के दवाब के चलते कुछ नाम हटाने पर सहमति बन गई है । बताया गया है नए सिरे से आवेदन दिया जा रहा है जिसमे पहले से की गई शिकायत में शामिल कुछ नाम हटा लिए गए हैं । 
 ओमप्रकाश पटेल की सिंगाजी ताप परियोजना के डीएम प्लांट के जलाशय मे मौत के बाद अफसरो से हुई मारपीट की घटना को लेकर राजनीतिक जोडतोड के बात सामने आ रही है  । ताजा मामला विधायक नारायण  पटेल के पीए ब्रजलाल पटेल से जुडा है । ब्रजलाल पटेल को विधायक नारायण पटेल ने सचिवीय कार्य के लिये नियुक्त किया है । सिंगाजी ताप परियोजना मे ओमप्रकाश की दुखद मौत के बाद हुये हंगामे और अफसरो से मारपीट की घटना के बाद नया खुलासा हुआ है । मप्र0पावर जनरेटिंग कम्पमनी  के अफसरो ने 13लोगो की नामजद शिकायत पेश की है इसमे विधायक के पीए ब्रजलाल पटेल का नाम भी जुडा हुआ है ब्रजलाल पटेल ने खुलासा किया कि घटना दिवस सुबह  मै अपने  २० साथियो के साथ पावागढ दर्शन करने के लिये रवाना हो गया था तीन फोर व्हीलर गाडियो मे पावगढ दर्शन कर हम लोग 28 की रात मे मूंदी लौटे है यहां आकर मालूम पडा कि अफसरो ने जो शिकायत की है उसमे मेरा नाम भी जोड दिया गया है । ब्रजलाल पटेल ने बताया कि घटना दिवस सिंगाजी ताप परियोजना मे मौके पर मै मौजूद नही था न ही ऐसी कोई वारदात मे मेरा कोई हाथ है उन्होने बताया कि मुझे बदनाम एवं फसाने के लिये इस तरह का षढयंत्र रचा गया है । थर्मल पावर  अफसरो के साथ मौके पर क्या हुआ मेरी जानकारी मे नही है ।मेरा नाम साजिश के तहत घसीटा जा रहा है मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा हेै ।  विधायक पीए पटेल ने बताया कि मैने साक्ष्य  के साथ पुलिस अधीक्षक खण्डवा को लिखित शिकायत की है  ।


सदस्यता अभियान से पूर्व कांग्रेस मे शुरू हुई फिर वर्चस्व की लड़ाई , एक ही दिन मे दो जगह बैठकों का होगा आयोजन

सदस्यता अभियान से पूर्व कांग्रेस मे शुरू हुई फिर वर्चस्व की लड़ाई 


एक ही दिन मे दो जगह बैठकों का होगा आयोजन


 


हरदा । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर एक दिन पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी व्दारा सदस्यता अभियान के लिए 30 सितंबर को हरदा की एक निजी होटल में दोपहर 1:00 बजे बैठक का आयोजन किया गया है जिसको लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पटेल व्दारा प्रेस नोट के माध्यम से पार्टी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को सूचना प्रेषित की गई है वहीं दूसरी और आज फिर पूर्व विधायक निवास से सदस्यता अभियान को लेकर बैठक संबंधित प्रेस नोट जारी कर पूर्व विधायक आर.के.दोगने के निवास पर बैठक संबंधित सूचना दोपहर 4:00बजे की जारी कर दी गई है । 



जिसमे सदस्यता अभियान प्रभारी  खातेगांव पूर्व विधायक कैलाश कुण्डल के मार्गदर्शन का जिक्र भी किया गया है । जिससे साफ जाहिर है कि कांग्रेस का सदस्यता अभियान एक जगह नहीं बल्कि दो जगह से शुरू होगा । विधानसभा चुनाव में हार से भी कांग्रेसी नेताओं व्दारा सबक नहीं लिया जाना भाजपा के लिए शुभ संकेत है ।इस संबंध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंवार से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे व्दारा एक दिन पूर्व प्रेस को जानकारी दी गई है साथ ही सभी पदाधिकारियों से भी संपर्क किया जा रहा है । बाकी मुझे जानकारी नहीं है कि और भी कहीं बैठक आयोजित की गई है ।वहीं पूर्व विधायक आर.के.दोगने से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि यह कोई नई बात नहीं है उनके निवास पर भी कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल के नेतृत्व में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई है जिसमें सभी पार्टी कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है । बैठक मे सदस्यता अभियान प्रभारी कैलाश कुण्डल मार्गदर्शन देगें । कार्यकारी जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल ने  बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार  कांग्रेस पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर  30 सितंबर 2019 सोमवार  शाम 4:00 बजे हरदा पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने के निवास पर बैठक का आयोजन रखा रखा गया है।



उक्त बैठक में मुख्य रुप से सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी पूर्व  विधायक कैलाश कुंडल उपस्थित होकर कांग्रेसजनों को सदस्यता अभियान के संबंध में मार्गदर्शन करेंगे। जिला कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश पटेल द्वारा उक्त बैठक में हरदा जिले के समस्त कांग्रेस के संगठन प्रमुख व कार्यकर्ताओं से मुख्य रूप से उपस्थित होने की अपील की है ।वहीं कांग्रेस वर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पटेल ने बताया कि जिला कांग्रेस की 30 सितंबर को बैठक रखी गई है  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर  30 सितंबर 2019 सोमवार को दोपहर एक बजे स्थानीय होटल मानसरोवर में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन रखा जाएगा।उपरोक्त जानकारी देते हुए कांग्रेसाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पटेल ने बताया कि
बैठक में मुख्य रुप से सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी पूर्व  विधायक कैलाश कुंडल  उपस्थित होकर कांग्रेसजनों  को सदस्यता अभियान के संबंध में मार्गदर्शन करेंगे।
 *हरदा से मुईन अख्तर खान*


शुभ मुर्हुत में धूमधाम से पंडालो में विराजित हुई आदिषक्ति मां दुर्गा

शुभ मुर्हुत में धूमधाम से पंडालो में विराजित हुई आदिषक्ति मां दुर्गा



खिरकिया। आदिषक्ति मां दुर्गा का नवरात्र उत्सव नगर सहित क्षैत्र मे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ हुआ। बस स्टैंड सहित विभिन्न समितियो द्वारा बैंड बाजो, फटाखो के साथ पंडालो तक ले जायी गई। शुभ मुर्हुत में पंडित विद्वानो की उपस्थिति में विधि विधान से दुर्गा प्रतिमाओ की पंडालो मे घट स्थापना की गई। दिन भर नगर मे यह क्रम चलता रहेगी। जिसके चलते आतिषबाजी, ढोल बाले और माता के जयकारो का शोरगुल रहा। नवरात्र के प्रारंभ होने पर प्रातः से ही महिलाओ द्वारा मंदिरो मे जल चढ़ाने का क्रम प्रारंभ हो गया। अलसुबह से महिलाओ ने मंदिरो में जल चढ़ाने पहुंची। प्राचीन शीतला माता मंदिर में महिलाओ की अधिक भीड़ रही। अब पूरे 9 दिन नगर में उत्सव की धूमधाम बनी रहेंगी। विद्युत साज सज्जा से नगर की सड़के जगमगाएगी एवं विभिन्न स्थानो पर एक के बाद स्थित मंदिरनुमा पंडाल नगर सहित क्षैत्र व जिले में आकर्षण का केन्द्र बनेंगे। नगर में करीब एक दर्जन से अधिक स्थानो पर सामुहिक रूप से दुर्गा उत्सव मनाया जा रहा है।


खिरकिया से नीरजसिंह भदौरिया की रिपोर्ट


शिवपुरी जिले में बच्चों की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवारों को 8 लाख 85 हजार रूपये की आर्थिक सहायता 

शिवपुरी जिले में बच्चों की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार 


पीड़ित परिवारों को 8 लाख 85 हजार रूपये की आर्थिक सहायता 


 

 


शिवपुरी जिले में सिरसौद थाना क्षेत्र के भावखेड़ी गाँव में 25 सितम्बर को 2 बच्चों की हत्या के प्रकरण में प्रशासन द्वारा पूरी संवदेनशीलता के साथ पीड़ित परिवारों को क्रमश: 4,42,500-4,42,500 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर दी गयी है। प्रशासन ने घटना के आरोपियों को भी पूरी तत्परता के साथ कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है।


पीड़ित परिवारों को दी गई सहायता राशि में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के प्रावधान अनुसार 4 लाख 12 हजार 500 रूपये प्रति परिवार दी गई राहत राशि, अन्त्योदय योजना में दिवंगत बच्चों की अन्त्येष्टि के लिये तत्काल दी गई 5-5 हजार रूपये की नगद राशि और रेडक्रास सोसायटी द्वारा प्रति परिवार दी गई 25-25 हजार की सहायता राशि शामिल है।


हत्या के आरोपी हाकिम यादव और रामेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना सिरसौद में एफआईआर क्रमांक 177/19 आईपीसी 1860 की धारा 320, 34 तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की धारा 3(2) (v) में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा पन्द्रह दिन के भीतर आरोपियों के विरूद्ध न्यायालय में चालान पेश किया जायेगा। चालान प्रस्तुत होने के बाद दी जाने वाली सहायता राशि भी पीड़ित परिवारों को तत्काल प्रदाय की जायेगी।


ज्ञातव्य है कि 25 सितम्बर को ग्राम भावखेड़ी निवासी कुमारी रौशनी पुत्री कल्ला उम्र 12 वर्ष और अविनाश पुत्र मनोज उम्र 10 वर्ष जाति वाल्मिकी की हत्या की सूचना जिला प्रशासन को मिली। दोनों मृत बच्चों के परिवार गरीबी की रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवार हैं। प्रशासन ने प्रकरण में पूरी संवेदनशीलता से कार्यवाही करते हुए पीड़ित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी। साथ ही हत्या के आरोपियों की भी तत्परता से गिरफ्तारी की गई। जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँचकर पीड़ित परिवारों को ढाँढस बंधाया।


मौलिक सुविधाओं को तरस रहे हैं हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री, सुविधाघर एवं पेयजल के लिए हो रहे है परेशान

मौलिक सुविधाओं को तरस रहे हैं हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री, सुविधाघर एवं पेयजल के लिए हो रहे है परेशान



भोपाल-  भोपाल के हबीबगंज रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों को काफी फजीहतओं का सामना करना पड़ रहा है । हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्टेशन का नवीनीकरण किया जा रहा है। जिसके लिए प्लेटफार्म नंबर एक दो एवं तीन पर रेल्वे विभाग द्वारा पुनर्निर्माण कार्य कर यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाएं जाने हेतु निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, परंतु वर्तमान में प्लेटफार्म क्रमांक दो तीन एवं चार पर यात्रियों को सुविधाओं के अभाव में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफार्म नंबर एक से अन्य प्लेटफार्म पर जाने के लिए पुल पर निर्माण कार्य के चलते उसे बंद कर दिया है । अन्य प्लेटफार्मों पर जाने के लिए सबवे के माध्यम से जाना पड़ रहा ।



 सबवे काफी लम्बा होने कारण बीमार एवं वयोवृद्ध यात्रियों को लम्बी दूरी चलने में बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है । कुछ यात्री सबवे के कारण देरी से प्लेटफार्म पर पहुंच रहे हैं जिसके कारण गाड़ी छूट जाने से परेशान होकर दूसरी गाड़ी का इन्तजार करते है ।


प्लेटफार्म पर सुविधाघर एवं पेयजल नहीं होने से परेशानी 
 


प्लेटफॉर्म के नवीनीकरण के दौरान प्लेटफार्म क्रमांक 2 ,3 एवं 4 पर सुविधा घर एवं पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर महिलाओं एवं बच्चों के लिए बड़ी दिक्कतें हो रही है हालांकि रेलवे प्रबंधन द्वारा सुविधा घरों का निर्माण किया जा रहा है परंतु वर्तमान वह अपूर्ण है। रेलवे प्रबंध को चाहिए कि इन सुविधाघरों के पूर्ण होने के पूर्व अस्थाई सुविधा घर एवं पेयजल के लिए प्याऊ की व्यवस्था करना चाहिए। यद्यपि लोग भी चाहते हैं कि रेलवे स्टेशनों पर समस्त सुविधाएं मिले किंतु यह जरूरी नहीं कि जो आज यात्री यात्रा कर रहा है वह नियमित आते रहे कई यात्री वर्ष में एक ही बार रेल्वे की यात्रा पर निकलते हैं ऐसे में उन्हें परेशानी हो तो किससे कहे।


पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस बल को कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के दिये निर्देश,असामाजिक तत्वों पर सीसीटीवी कैमरों से रखी जायेगी नजर

पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस बल को कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के दिये निर्देश,असामाजिक तत्वों पर सीसीटीवी कैमरों से रखी जायेगी नजर



बुरहानपुर-  आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा जिला पुलिस बल एसएएफ एवं पीटीसी इंदौर के बल को आगामी त्यौहारों में ड्यूटी के बारे में आदेशित करते हुए कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी । ऐतिहासिक बालाजी की रथयात्रा ,इच्छादेवी एवं रेणुका माता मंदिर में महिलाओं एवं पुरुषों की पृथक पृथक लाईन लगाकर सभी भक्तों को  शांतिपूर्वक दर्शन करवाने की हिदायत दी है ।



जिले के सभी थानों में अतिरिक्त मोबाइल द्वारा पेट्रोलिंग की जायेगी । असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस सतत् चारों तरफ लगे कैमरों से नजर रखेगी । जिला पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से भी शांति व्यवस्था और सहयोग बनाए रखने की अपील की है । नवरात्रि पर्व में पांडालो के पास होने वाले गरबों में व्यवस्थापकों को भी व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा है । शरारती तत्वों पर सख्ती से निपटने के लिए सादी वर्दी में पुलिस गश्त करती रहेगी । कानून व्यवस्था को तोड़ने वालों को बक्शा नहीं जायेगा।


नवरात्र में दुर्गा उत्सव की खिरकिया मे धूमधाम जगह जगह सजेगा मां का दरबार

नवरात्र में दुर्गा उत्सव की खिरकिया मे धूमधाम
जगह जगह सजेगा मां का दरबार



खिरकिया । शारदीय नवरात्र को लेकर नगर सहित संपूर्ण क्षेत्र में दुगर उत्सव को मनाने हेतु लगभग तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। हमेशा की तरह इस बार शारदीय नवरात्र में दुर्गा उत्सव मनाने वाली समितियों के ऊपर अतिरिक्त खर्च सामने आ रहा है। जहां मां दुर्गा की स्थापना करने पंडालों को सजाया संवारा जा रहा है। इनमें प्रमुख रूप से मां वैष्णो समिति बस स्टैंड चौराहा रामराज दुर्गा उत्सव समिति छिपावड़ , मित्र मंडली दुर्गा उत्सव समिति, स्वामी विवेकानंद दुर्गा उत्सव समिति, खेड़ीपुरा मोहल्ले में काली मां का विशेष दरबार सहित अन्य स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं। थाना चौक मंदिर के पुरोहित  ने बताया कि नवरात्र में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना की बड़ी महत्ता है। माना जाता है कि जब हम जीवन में बाधाओं बा अवरोधों का सामना करते हैं, तो देवियों के नौ रूपों की विशेषताएं हमें सही रास्ता दिखाती हैं।  शोर शास्त्री ने कहा कि देवी दुर्गा शक्ति का प्रतीक है, जो सभी प्रकार की बुरी शक्तियों और बुरे विचारों से हमारी रक्षा करती है। वहीं वैष्णो धाम टौरिया रामपुर के युवा पुरोहित कपिल शास्त्री ने कहा कि नवदुर्गा यानी दुगर शक्ति के नौ रुप जीवन में बाधाओं या बौद्घिक अवरोधों का सामना करने पर देवी के नौ रूपों की विशेषताओं के स्मरण मात्र से सहायता प्राप्त होती है।
 *खिरकिया से नीरज़ सिंह भदौरिया की रिपोर्ट*


शनिवार, 28 सितंबर 2019

तीन दिवसीय आवासीय आनंदम सहयोगी प्रशिक्षण भोपाल में सम्पन्न, कई जिलों के प्रतिभागियों ने शामिल होकर प्रशिक्षण लिया। 

तीन दिवसीय आवासीय आनंदम सहयोगी प्रशिक्षण भोपाल में सम्पन्न, कई जिलों के प्रतिभागियों ने शामिल होकर प्रशिक्षण लिया। 




 भोपाल-  मध्यप्रदेश शासन के राज्य आनंद संस्थान द्वारा 26 सितंबर से 28 सितंबर तक भोपाल के भूमि एवं जल प्रबंधन संस्थान में तीन दिवसीय आवासीय आनंदम सहयोगी प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ । उक्त प्रशिक्षण में कई जिलों से  प्रतिभागी के रूप में आनंदक शामिल हुए ।



राज्य आनंद संस्थान द्वारा  अल्पविराम कार्यक्रम सुचारू संचालन के लिए आनंदम सहयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किया जाता है । इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण  कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के साथ अल्पविराम के विभिन्न टूलों एवं इसके व्यक्तिगत जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव पर गहराई से समझ कैसे बनाई जाती है यह मुख्य रूप से से सिखाया गया ।


 


साथ ही अल्पविराम के अभ्यासकर्ताओं के व्यक्तिगत अनुभवों का आदान-प्रदान भी इस प्रशिक्षण में किया गया । प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रतिभागी अपने संस्थान या जिले में अल्पविराम सत्रों का संचालन आसानी से कर सकते हैं। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों ने अल्पविराम के दौरान मन को शांत कर विभिन्न टूल के माध्यम से अच्छे विचारों को आत्मसात कर मन के विकारों को बाहर निकाला है। अपने संस्मरणों में प्रतिभागियों ने बताया कि यहां आने पर उन्हें अत्यंत सुखद अनुभव हुआ। कुछ प्रतिभागियों ने कहा कि यहां हमारा नया जन्म हुआ है।



कुछ प्रतिभागियों ने अल्पविराम के पश्चात अब जीवन को नए सिरे से जीने के लिए संकल्प लिया है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा वितरित किए गए।


किसानों की नुकसानी देखने स्वयं ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा 

किसानों की नुकसानी देखने स्वयं ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा



हरदा । कांग्रेस के ऊर्जावान युवा नेता अभिजीत शाह लगातार जनसंपर्क कर अतिवर्षा से हुई किसानों की नुकसानी देखने स्वयं ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर जिला प्रशासन को अवगत करा रहे हैं इस संबंध में ग्राम धनकार मे सचिव एवं सरपंच के साथ अधिक वर्षा से हुए  क्षतिग्रस्त मकानों के नुकसान का जायजा लिया एवं वर्षा से खराब हो चुके गोहा (मार्ग) का ग्रामीणों  के साथ दौरा किया साथ ही साथ मंदिर प्रांगण मे बैठ कर चौपाल लगा के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारी से चर्चा भी की है । ज्ञात हो कि इस संबंध मे अभिजीत शाह ने पूर्व में भी प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को वस्तुस्थिति से अवगत कराके समूचित मुआवजे की दरकार लगाई है ।
 *हरदा से मुईन अख्तर खान*


जिला कांग्रेस की 30 सितंबर को बैठक पूर्व विधायक कुण्डल देगें मार्गदर्शन

जिला कांग्रेस की 30 सितंबर को बैठक
पूर्व विधायक कुण्डल देगें मार्गदर्शन


हरदा - मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर  30 सितंबर 2019 सोमवार को दोपहर एक बजे स्थानीय होटल मानसरोवर में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन रखा जाएगा।उपरोक्त जानकारी देते हुए कांग्रेसाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पटेल ने बताया कि
बैठक में मुख्य रुप से सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी पूर्व  विधायक कैलाश कुंडल  उपस्थित होकर कांग्रेसजनों  को सदस्यता अभियान के संबंध में मार्गदर्शन करेंगे।हरदा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार ने उक्त बैठक में हरदा जिले के समस्त कांग्रेस जनप्रतिनिधि, पूर्व प्रत्यासी ,मंडलम अध्यक्ष , ब्लॉक अध्यक्ष वं समस्त कांग्रेस के संगठन प्रमुख व कार्यकर्ताओं से मुख्य रूप से उपस्थित होने की अपील की है । 
 *हरदा से मुईन अख्तर खान*


दिग्गी राजा का भोपाल विज़न ले रहा आकार, कमलनाथ कर रहे जनता के सपनों को साकार...

दिग्गी राजा का भोपाल विज़न ले रहा आकार, कमलनाथ कर रहे जनता के सपनों को साकार...


मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भोपाल संसदीय सीट से चुनाव लड़ा। चुनाव के दौरान उन्होंने भोपाल के सुसंगत और सुनियोजित विकास की परिकल्पना लिए एक विज़न डॉक्यूमेंट जनता के समक्ष रखा जिसमें हर तरह की विकासोन्मुखी योजनाएं सम्मिलित की गईं। लेकिन जनता ने जनप्रतिनिधि के चुनाव करने में भूल कर दी और भूल मैं इसीलिए कह रहा हूँ कि चुनाव में प्रतिकूल परिणाम आने के बाद भी भोपाल में दिग्विजय सिंह की सक्रियता किसी से छिपी नहीं है। जहां चुनावों में विपरीत परिणाम आने के बाद लोग अवसाद की स्थिति में आ जाते हैं वहीं दिग्विजय सिंह जनता के निर्णय को शिरोधार्य करते हुए और भी मजबूती व प्रतिबद्धता के साथ भोपाल के विकास कार्यों को करने के लिए कृत संकल्पित नज़र आ रहे हैं। 


पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ बैठक की और उनसे निवेदन किया कि वे भोपाल विज़न डॉक्यूमेंट के हिसाब से भोपाल का विकास करना चाहते हैं और उसमें उनके सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी। विकास पुरुष के नाम से चर्चित मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को आश्वस्त किया कि वे भोपाल विज़न पर काम करें प्रदेश सरकार हर संभव मदद करेगी। 


मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्गी राजा की जुगलबंदी और दोनों ही नेताओं के दीर्घ राजनीतिक अनुभव से आज भोपाल ही नही समूचा मध्यप्रदेश विकास के नए आयाम छू रहा है। भोपाल विज़न डॉक्यूमेंट को अक्षरशः प्रतिपादित करने के लिए दिग्विजय सिंह दिन रात काम कर रहे हैं। बीते 15 वर्षों के बीजेपी शासनकाल में एक बार भी भोपाल मास्टर प्लान पर काम नही हुआ। पिछला मास्टर प्लान दिग्विजय सिंह शासन काल में आया था। भोपाल विज़न डॉक्यूमेंट में मास्टर प्लान की बात प्रमुखता के साथ की गई है और बहुत जल्द ही मध्यप्रदेश शासन का नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल के नए मास्टर प्लान को मूर्त रूप दे देगा।


भोपाल में परिवहन को सुगम व सरल बनाने और लोक परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में व सिहोर व मंडीदीप जैसे क्षेत्रों को भोपाल से जोड़ने के लिए दिग्विजय सिंह ने भोपाल विज़न डॉक्यूमेंट में मेट्रो रेल की आवश्यकता को बल दिया और आज समूचे देश के 6 बड़े शहरों को मेट्रो रेल की सौगात देने वाले दूरदर्शी नेता मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल शहर को "भोज मैट्रो" रेल परियोजना भोपाल की आधार शिला रख दिग्विजय सिंह के भोपाल विज़न को भी पूरा करने का काम किया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्र में पर्यावरण मंत्री रहते हुए भोपाल लेक के शुद्धिकरण व नवीनीकरण का अविस्मरणीय कार्य किया था तथा आज जो बड़े-बड़े वृक्ष भोपाल शहर में दिखाई देते हैं जिनकी वजह से हमारा शहर हरा-भरा जान पड़ता है ये सब तत्कालीन केंद्रीय पर्यावरण मंत्री कमलनाथ जी के प्रयासों का प्रतिफल है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रकृति व झीलों के प्रति प्रेम की वजह से दिग्विजय सिंह के भोपाल विज़न में भोपाल के झीलों और तलाबों को संरक्षित और विकसित करने के लिए तालाबों के लिए नया मास्टर प्लान लाने की बात को अंगीकृत करते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने तालाबों के संरक्षण के लिए झील संरक्षण प्राधिकरण की समीक्षा कर विस्तारित करने की योजना बनाई है जिसके अंतर्गत लेक कैचमेंट प्रोटेक्शन एक्ट भी बनाया जाएगा।


दिग्विजय सिंह के भोपाल विज़न डॉक्यूमेंट के अनुसार ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिनांक 26 सितंबर 2019 को राष्ट्रीय राजधानी परियोजना परिक्षेत्र को विस्तारित करने की घोषणा की। इसी तरह भोपाल विज़न के अनुसार बीआरटीएस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सुधार के लिए जुलाई में एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया गया। विज़न डॉक्यूमेंट में प्राचीन धरोहरों को विकसित कर कॉरिडोर बनाने के लिए सितंबर माह में भोपाल के मोती महल में विशेषज्ञों की बैठक रखी गई। भोपाल विज़न में ही बीएचईएल व होशंगाबाद रोड जैसे क्षेत्रों में वर्टिकल डेवलपमेंट की बात को आगे बढाते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ आबादीय बोझ को कम करने के लिए भोपाल शहर को फैलाने की बात कर रहे हैं।


पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भोपाल विज़न डॉक्यूमेंट के बिंदुओं को जिस तेजी से पूरा कर रहे हैं आगे आने वाले वर्षों में जनता को एक नया भोपाल, एक विकसित भोपाल देखने को मिलेगा। विज़न डॉक्यूमेंट में लिखित योजनाएं जैसे-जैसे मूर्त रूप ले रही हैं, भोपाल में विकास की एक नई इबारत के साथ नए अध्याय जुड़ना प्रारम्भ हो गए हैं। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जिस तरह छिंदवाड़ा को विकास का पर्याय बनाया है उसी तरह दिग्विजय सिंह कमलनाथ सरकार के सहयोग से भोपाल विज़न डॉक्यूमेंट के एक-एक बिंदुओं पर काम कर भोपाल को भी उसी कतार में खड़ा कर सुसंगत और सुनियोजित विकास की मिसाल कायम करेंगे।


योगेन्द्र सिंह परिहार


शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

पत्रकार बीमा योजना का अंतिम दिन 27 सितंबर 

पत्रकार बीमा योजना का अंतिम दिन 27 सितंबर 


हरदा । राज्य शासन ने पत्रकारों द्वारा बीमा योजना में आवेदन करने के लिये निर्धारित की गयी 25 सितंबर की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 27 सितंबर कर दिया है। पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा समूह योजना का लाभ लेने के लिए मध्यप्रदेश के पत्रकार, फोटोग्राफर और कैमरामैन अब 27 सितम्बर तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने बीमा प्रिमियम राशि पूर्व की तरह यथावत रखते हुए शेष राशि राज्य सरकार वहन करेगी ।कृपया निर्धारित प्रपत्र के साथ राशि बैंक में जमा कर योजना का लाभ अवश्य लिजिए ।
 *हरदा से मुईन अख्तर खान*


खेत पर बकरिया ले जाने के कारण गाली गलोच एवं मारपीट करने वाले आरोपी को न्‍यायालय उठने तक का कारावास एवं 1000 रू  के अर्थदण्‍ड से किया दंडित          


 
खेत पर बकरिया ले जाने के कारण गाली गलोच एवं मारपीट करने वाले आरोपी को न्‍यायालय उठने तक का कारावास एवं 1000 रू  के अर्थदण्‍ड से किया दंडित
         


  अभियोजन अधिकारी श्री रतनसिंह भंवर द्वारा अभियोजित प्रकरण में  मा. न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री आर. एस. बघेल  ने लोक स्‍थान पर गाली गलोच करने वाले आरोपी दशरथ पिता हरि उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम लोनी जिला बुरहानपुर को  न्‍यायालय उठने तक का कारावास एवं 1000रू के अर्थदण्‍ड से दंडित किया ।
     लोक अभियोजन अधिकारी श्री रतनसिंह भंवर ने बताया कि, थाना लालबाग के अंतर्गत दिनांक 07-01- 2019 को फरियादी दोपहर 2 बजे अपनी बकरीयों को लेकर आरोपी दशरथ के के खेत के पास से गुजर रहा था तभी आरोपी दशरथ ने आकर बोला कि तु अपनी बकरीया इधर कैसे लाया और मां बहन की नंगी नंगी गालीया दी एंव लकडी के डंडे से मारा जो फरियादी के बाएं हाथ की कोहीनी मे लगा। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना लालबाग में धारा 294,323        506,   भा.दं.सं.  अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना पश्‍चात अभियोग पत्र न्‍यायालय में पेश किया ।               
       प्रकरण में  पैरवी अभियोजन अधिकारी श्री रतन सिंह भंवर द्वारा की गई और उन्‍होने विचारण पश्‍चात आरोपी दशरथ पिता हरी को मा. न्‍यायालय से  न्‍यायालय उठने तक कारावास एवं 1000 रू के अर्थदंड से  दण्ड़ित कििया ।


हरदा में बहेगी फिर से भक्ति की गंगा ,पूज्या कृष्ण प्रिया जी के दर्शन के लिए उमड़ेगा सैलाब  

हरदा में बहेगी फिर से भक्ति की गंगा ,पूज्या कृष्ण प्रिया जी के दर्शन के लिए उमड़ेगा सैलाब


हरदा ।  श्रीमद् भागवत कथा का विशाल आयोजन हरदा मे आयोजित किया जा रहा है जिसमें  बड़ी संख्या में अटूट लगाव और प्रेम रखने वाले  पूज्या कृष्ण प्रिया जी के दर्शन के लिए पहुचेंगे । पूज्या कृष्णप्रिया जी को  हरदा से बहुत ही लगाव रहा है  क्योंकि यहां पर बचपन से ही प्रर्वचन करते आ रही है यहां के लोगों का अटूट प्रेम और श्रद्धा है, उनके प्रेम का कारण हरदा को ह्रदय नगरी कहा जाता है लेकिन वाकई यह नगरी बचपन से कृष्ण प्रिया जी के ह्रदय के करीब रही, हरदा नगरी से विशेष लगाव 1 से 7 अक्टूबर नवरात्रि में पूज्या कृष्ण प्रिया जी करेंगे श्रीमद् भागवत कथा का वाचन जिसे श्रवण करने के लिए हजारों की संख्या में भक्तगण पहुंचेंगे हरदा के भक्तों को भी है पूज्या कृष्ण प्रिया जी की कथा का प्रतीक्षा 7 वर्ष की आयु से कथा का वाचन कर रहे पूज्या कृष्णप्रिया जी भारत ही नहीं अपितु विश्व  भर में कथा का वाचन करते हैं जिन्हें श्रवण कर कर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं उनके भजनों की स्वर लहरियों पर झूम उठते हैं हजारों भक्त उनकी कथा शैली बड़ी सहज और मधुर है उनके समझा ने का तरीका  लोगों के ह्रदय में उतरता है वह आज की आधुनिकता के साथ-साथ कथा को जीवन मे जोड़कर कैसे अपने जीवन को धन्य बनाया जा सकता है,कथाके माध्यम से समाज की कई कुरूतियोंको दूर करने के लिए भी पूज्या करवाती संकल्प को जोड़ते हैं अपने जीवन में आचरण कर सके उस प्रकार से कथा को शास्त्री विधि से समझाती , कथा में आते हैं हजारों की संख्या में युवा श्रद्धालु, कथा का वैज्ञानिक करण से देते हैं उदाहरण भागवत कथा गीता के माध्यम से देश-विदेश में धर्म की प्रभावना करने वाले वृंदावन की युवा संत कृष्ण प्रिया जी आदिवासी क्षेत्रों में भी करें करेंगे भ्रमण आदिवासी क्षेत्रों से हैं उन्हें घनिष्ठ लगाव चैन बिहारी आश्रय फाउंडेशन  के द्वारा इस बार कुछ सेवा प्रकल्प खोलने की भी तैयारी रहेगी । 
हरदा से मुईन अख्तर खान की रिपोर्ट


सत्ता के नशे में कांग्रेस मदहोश - अमरसिंह मीणा*  पुतला दहन आन्दोलन में भाजयुमो कार्यकर्ताओ पर एफ आई आर वापस लेने की मांग

सत्ता के नशे में कांग्रेस मदहोश - अमरसिंह मीणा* 
पुतला दहन आन्दोलन में भाजयुमो कार्यकर्ताओ पर एफ आई आर वापस लेने की मांग



हरदा/- प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में 
 भाजयुमो द्वारा पुतला दहन आन्दोलन में कांग्रेस के दबाव में आकर प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओ पर दर्ज एफ आई आर को वापस लेने के लिए जिला भाजपा 28 सितंबर शनिवार को 12 बजे पुलिस अधीक्षक हरदा को ज्ञापन देगी।भाजपा जिलाध्यक्ष  अमर सिंह मीणा ने बताया कि कांग्रेस सरकार सत्ता में आते ही मदहोश हो गई है। जनता को गुमराह कर पहले तो झुटे वादे किए अब उन वादों को पूरा नहीं कर रही है।भाजपा विपक्षी पार्टी होने के नाते जनता की आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था से आन्दोलन कर रही है। लेकिन कांग्रेस प्रशासन पर दबाव बनाकर भाजपा एवं जनता को डराना चाहती है।लेकिन हम जनता की आवाज को दबने नहीं देंगे। आज हम  भाजयुमो कार्यकर्ताओ पर एफ आई आर वापस लेने के लिए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपेंगे। और यदि एफ आई आर वापस नहीं होती है तो जनता के साथ मिलकर सरकार और प्रशासन के विरोध में उग्र आन्दोलन किया जाएगा।
हरदा से मुईन अख्तर खान


सागर जिले में मोहित उईके पिता किशन उइके का हुआ सम्मान साथ ही विश्व तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडलिस्ट कु.रागिनी मार्को के साथ मोहित उईके ने मंच साझा

 सागर जिले में मोहित उईके पिता किशन उइके का हुआ सम्मान साथ ही विश्व तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडलिस्ट कु.रागिनी मार्को के साथ मोहित उईके ने मंच साझा किये



 भोपाल-   (अनिल मल्हारे)- मध्यप्रदेश के सागर जिले में 750 बड़ादेव जन विकास समिति बड़तुमा मकरोनिया सागर में प्रकति शक्ति 750 बडादेव चथुर्थ स्थपना दिवस समारोह 25 सितंबर 2019 को समारोह सम्पन्न हुआ जिसमे मुख्य प्रशिक्षणक रितेश तिवारी ने बताया तिनका सामाजिक संस्था से मोहित उईके पिता एस आई किशन उईके ने 8 वर्ष की आयु में एक मिनट में 281 किक चलाकर इंडिया बुक रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कर स्वंय का नाम एंव माता पिता साथ ही संस्था का नाम गौरान्वित इस उपलब्धि पर समारोह में समिति के सचिव रिटायर्ड पूर्व डिएसपी एस एस ठाकुर,हीरासन ऊइके,गोंडवाना महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली,शान्तिराज अखिल भारतीय गोंडवाना महासभा महाराट्र,मंगला ताई गोंडवाना महासभा अध्यक्ष महाराष्ट्र,शशि ठाकुर पूर्व विधायक लखनाऊदोन,शतिश समाज सेवक भोपाल अवधराज मसकोले सहित सभी मुख्य अथितियों द्वारा मंच से मोहित उईके को पुष्प हार गले मे पहनाकर भव्य स्वागत किया गया साथ ही ट्राफी प्रमाण देकर कर सम्मानित किया गया अथितियों द्वारा मोहित की इस उपलब्धि पर बधाई दी गई साथ ही प्रशंशा की समोराह में विश्व तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडलिस्ट कु.रागिनी मार्को के साथ मोहित उईके ने मंच साझा किये मना मण्डलेकर ने बताया मोहित अब वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी कर रहा है समोराह में मंच पर एस आई किशन उईके ओर अनिल मल्हारे को माते पर तिलक लगाकर पुष्प हार से स्वागत किया गया साथ मे एक एक रूमाल कांधे पर रखने के लिए दिया गया कार्यक्रम में समिति के सचिव एस एस ठाकुर ने मंच संचालन किया इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोग मोजूद रहे।


नीलगाय का शिकार करने वाले आरोपी की जमानत निरस्‍त कर जेल भेजा  

नीलगाय का शिकार करने वाले आरोपी की जमानत निरस्‍त कर जेल भेजा


 
 बुरहानपुर-   माननीय न्‍यायिक दण्‍डाधिकारी श्री धीरेन्‍द्रसिंह मण्‍डलोई, बुरहानपुर नीलगाय का  शिकार करने वाले आरोपीगण की जमानती आवेदन निरस्‍त कर जेल भेजा ।


 अभियोजन अधिकारी श्री सुरेन्‍द्रसिंह वास्‍केल ने बताया कि, वन विभाग  बुरहानपुर आरोपी जालमसिंह पिता अमरसिंह उम्र 60 वर्ष नेपानगर,  जिला बुरहानपुर द्वारा दिं. 20.09. 2019 को वन  परिक्षेत्र में नीलगाय और उसके दो बच्‍चों को करंट लगाकर शिकार किया था करंट लगने से नीलगाय की मत्‍यु हो गयी थी । वन विभाग ने आरोपी के विरूद्ध धारा 2(20), 51 वन्‍य प्राणी संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर एवं आरोपी को गिरफ्तार कर मा. न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया था। माननीय न्‍यायाल के समक्ष आरोपी ने जमानत आवेदन प्रस्‍तुत किया था। आरोपी के  जमानत आवेदन पर अभियोजन अधिकारी श्री सुरेन्‍द्र सिंह वास्‍केल द्वारा आपत्ति ली की प्रकरण में अभी अनुसंधान पूर्ण नही हुआ है, आरोपी द्वारा किया गया कृत्‍य बेजुबान वन्‍य प्राणियों के विरूद्ध किया गया गंभीर एवं अजमानतीय प्रकृति का अपराध है,  यदि आरोपी को जमानत दी गयी तो इस प्रकार के अपराधों की संख्‍या में वृद्धि होने की संभावना है एवं इस प्रकार के अपराधी भी प्रोत्‍साहित होगे साथ ही आरोपी के फरार होने,  आरोपी द्वारा अभियोजन साक्ष्‍य के साथ छेड़छाड करने, नष्‍ट करने  एवं अभियोजन साक्षीगण के डराये धमकाने की संभावना है, अ‍भियोजन अधिकारी श्री सुरेन्‍द्रसिंह वास्‍केल द्वारा ली  गयी आपत्‍ती को ध्‍यान में रखते हुए मा. न्‍यायालय ने आरोपी का तर्क विश्‍वास योग्‍य नहीं माना एवं आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त कर  जेल भेजा गया।
 
             


शिवपुरी हत्याकांड के विरोध में वाल्मीकि समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा -आरोपियों को फांसी देने की मांग की*

शिवपुरी हत्याकांड के विरोध में वाल्मीकि समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा -आरोपियों को फांसी देने की मांग की



  भोपाल-  अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा  तथा मध्य प्रदेश सकल वाल्मीकि पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आज प्रातः 11:30 बजे कलेक्टर कार्यालय में वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों ने शिवपुरी हत्याकांड के विरोध में *माननीय मुख्यमंत्री जी* को संबोधित ज्ञापन जिला कलेक्टर *श्री तरुण कुमार पिथोड़े जी* को सौंपकर आरोपियों को फांसी देने की मांग की ।प्रतिनिधिमंडल ने मृतक परिजनों की जान-माल की सुरक्षा सहित उन्हें एक करोड़ मुआवजा राशि देने तथा हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराने की मांग भी की ।



प्रतिनिधिमंडल में महासभा के अध्यक्ष ओपी गोदिया सकल वाल्मीकि पंचायत के प्रांतीय अध्यक्ष विजय शंकर श्रवण,एडीपीओ डॉक्टर रावणवर्मा,एडवोकेट-अमृत नरवारे,महेश मालवीय, हरिकिशन गोहर, प्रेमचंद चौहान, गणेशराम पारोचे,आरके दादोरिया,प्रेमी लाल नरवारे, राजेंद्र गौहर, जीवनलाल भाग्यवान, शेखर श्रवण,दशरथ गजभिए सहित अनेक लोग मौजूद थे।


गुरुवार, 26 सितंबर 2019

ह्दय विदारक घटना- इंदौर के एक ही परिवार के चार लोगों की लाशें मिली वाटर पार्क में 

ह्दय विदारक घटना- इंदौर के एक ही परिवार के चार लोगों की लाशें मिली वाटर पार्क में 


बच्चों की हत्या कर आत्महत्या की संभावना


इंदौर- खुड़ैल के क्रिसेंट वाटर पार्क में अपोलो डीबी सिटी में रहने वाले इंजीनियर, उसकी पत्नी व दो बच्चों के शव बरामद हुए हैं। आशंका है कि कोई जहरीली वस्तु खाकर चारों ने आत्महत्या कर ली है।
क्रिसेंट वाटर पार्क में रिसोर्ट है जहां मेहमान किराए से कमरे लेकर रुकते भी हंै। डीबी सिटी में रहने वाले अभिषेक सक्सेना (45) ने एक दिन पहले कमरा किराए से लिया था। गुरुवार को परिवार के लोग कमरे से बाहर नहीं आए तो शाम के समय रिसोर्ट प्रबंधन सक्रिय हुआ। काफी प्रयास के बाद भी जब अंदर से बंद कमरे को नहीं खोला तो मास्टर चाबी का इस्तेमाल किया।
दरवाजा खोलने पर चार लोगों के शव कमरे के अंदर दिखे तो खुड़ैल पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की शिनाख्त अभिषेक सक्सेना (45), उनकी पत्नी प्रीति सक्सेना (42), बेटे अद्वित (14) व बेटी अन्यया (14) के रूप में हुई। चारों का शरीर नीला पड़ गया था। पास में एक केमिकल रखा था जिसका सेवन कर आत्महत्या की बात सामने आ रही है।
एफएसएल टीम ने की जांच
पुलिस की एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की। पुलिस को पता चला कि अभिषेक आईटी इंजीनियर थे और परिवार के साथ घूमने के लिए आए थे। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। अभिषेक के परिवार में बुजुर्ग मां है जो घर पर ही थी। पुलिस ने उन्हें व अन्य रिश्तेदारों को सूचना देकर बुलाया। अभी आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं हो पाया है। पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है।


जानिए जिले में अब तक कितनी 1183.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई

जानिए जिले में अब तक कितनी 1183.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई


बुरहानपुर  - अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 1 जून 2019 से अब तक औसत 1183.4 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। विदित हो कि जिले के बुरहानपुर तहसील में 1178.7 मिमी, नेपानगर में 1123.0 तथा खकनार में 1248.6 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 828.3 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी, जिसमें बुरहानपुर तहसील में 736.7, नेपानगर में 1026.0 तथा खकनार में 723.1 मिमी वर्षा शामिल है।  


सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के रिजर्व वायर में युवक की डूबने से मौत , बरपा  हंगामा

सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के रिजर्व वायर में युवक की डूबने से मौत , बरपा  हंगामा



खंडवा , संजय चौबे ।   जिले के एक मात्र सिंगाजी ताप विदयुत परियोजना के डीएम प्लांट मे डयूटी पर तैनात युवक ओमप्रकाश पिता सुरेश पटेल २५ साल जाति गुर्जर की रिजरवायर पानी मे डूबने से हुई मौत के बाद हालात बेकाबू हो गये है । आज गुरूवार को युवक के शव को निकालने के दौरान काफी भीड जमा गई ।


सिंगाजी ताप परियोजना मे युवक की मौत के बाद बरसा हंगामा
सिंगाजी ताप परियोजना मे युवक की मौत के बाद बरसा हंगामा


लाश को परियोजना के मेन गेट पर ले जाया गया जहां मौके पर मौजूद लोगो ने  परियोजना के अफसरोे को बात करने के लिये मौके पर बुलाया। वे काफी देर से मौके पर पहुचे तो यहां मौजूद भीड उग्र हो गई है ।
खबर है कि परियोजनाके  कार्यपालक निदेशक आरके पाण्डे, आपरेशन एवं मेंटनेंस एके शर्मा, ठेकेदार राधेश्याम मालवीय विलम्‍ब मौके पर पहुचे तो इनके साथ हाथापाई की  घटना हुई है । परियोजना के ईडी की तबियत इस हाथापाई के कारण बिगड गई उन्हे  खण्डवा उपचार के लिये ले जाया गया है ।
                   बताया गया कि डीएम प्लांट के रिजरवायर मे डयूटी पर काम करते हुये ओमप्रकाश की मौत होने की खबर के बाद यहां भीड जमा हुई थी लाश को रिजरवायर से निकालने के बाद लोगो  ओमप्रकाश के शव को मेन गेट पर एम्बुलेंस मे रखा है ।  मूंदी व बीड पुलिस चैकी का फोर्स यहां तैनात है आसपास के थानो से पुलिस बल बुलाया गया ।
परियोजना के अन्दर आने जाने पर रोक लगा दी गई है । बिजली उत्पादन बन्द कर दिया गया है । मौके पर एसडीएम पुनासा  ममता खेडे, एसडीओपी घनश्याम बामनिया पहुचे है  मृतक युवक मूंदी का निवासी है ।इस कारण काफी भीड परियोजना के मेन गेट पर पहुची थी । अभी मामले का निराकरण नही हुआ है । गतिरोध बरकराकर है ।


श्री बामनिया ने बताया कि  हंगामे की खबर के बाद मौके पर पुलिस फोर्स पहुचने पर लोग तितर बितर हो गये है । अफसरो से हाथापाई की घटना होने से फिलहाल परियोजना का बिजली उत्पादन ठप्प है ।चारो इकाइया तनाव के बाद बन्द पडी है ।


0यह है हादसा
सिंगाजी ताप विदयुत परियोजना के सेकन्ड फेस के डीएम प्लांट मे पम्प आपरेटर के रूप मे काम करने वाले युवक ओमप्रकाश की डीएम प्लांट के पानी मे डूबने से मौत हो गई है ।  ओमप्रकाश आयु 25साल पिता सुरेश पटेल ग्राम मूंदी के विष्णु  मंदिर के पास का निवासी है । वह नाईट डयूटी पर तैनात था । बताया जाता है कि ओमप्रकाश के साथ शिवप्रसाद नाम का युवक भी डयूटी पर था । ओमप्रकाश डीएम प्लांट के जलाशय मे केसे डूबा यह जांच का विषय बना हुआ है ।


गुरूवार सुबह ओमप्रकाश मौके पर नही दिखा तो शंका हुई । एक प्लास्टिक की बाटल प्लांट मे तैरते हुये दिखाई तब उसकी तलाश की गई । डीएम प्लांट का पानी खाली किया गया तब उसकी लाश दिखाई दी । लाश को डीएम प्लांट से निकाल लिया गया है । ओम प्रकाश के मोत से रियोजना कर्मी स्तब्ध  है…।
मूंदी के युवक ओमप्रकाश पटेल की डीएम प्लांट के रिजरवायर मे डूबने से हुई मौत के बाद सिंगाजी परियोजना मे गतिरोध बरकरार है । हंगामा और अफसरो से हाथापाई के बाद यहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है । तीन वज्र वाहन भी तैनात किये गये है । एडिशनल एसपी ने यहां पहुचकर सुरक्षा के लिये मोर्चा संभाल लिया है । मांधाता विधायक नारायण पटेल भी यहां पहुचे है । पटेल की मौजूदगी मे परियोजना के अफसरो की मीटिंग पीडित परिवार के परिजनो के साथ हो रही है । एडमिन बिल्डिंग मे यह मीटिंग तीन बजे से जारी है बैठक मे एसडीम ममता खेडेए परियोजना के हेमन्ते संकुलेए राकेश मल्होत्राए एके शर्मा मौजूद थे मीटिंग तीन बजे से जारी है करीबन चार बजे परियोजना के ईडी आरके पाण्डे बैठक मे शामिल हुये । उम्मीेद है कि विधायक की मौजूदगी मे होने वाली मीटिंग से क्षतिपूर्ति का मामला सुलझ सकता है । फिलहाल ओमप्रकाश के शव को एम्बुलेंस मे परियोजना मेन गेट पर रखा गया है । पीडित परिवार गमगीन है । मीटिंग के निर्णय का इन्तजार किया जा रहा है । मीटिंग खतम होने के बाद ही पीएम सहित अंतिम संस्का्र की रस्म पूरी होगी ।


सफाई करने गए कर्मचारियो के साथ मारपीट करने वाले आरोपीयों को न्‍यायालय ने जमानत निरस्‍त की

 


सफाई करने गए कर्मचारियो के साथ मारपीट करने वाले आरोपीयों को न्‍यायालय ने जमानत निरस्‍त की
             
  अभियोजन अधिकारी सुनील कुरील एवं रतनसिंह भंवर द्वारा आपत्‍ती लिए जाने पर मा. प्रथम श्रेणी  न्‍यायिक दण्‍डाधिकारी श्री रामसिंह बघेल द्वारा आरोपीगण सचिन पिता कीटकुल उम्र 30 वर्ष एवं दीपक पिता कीटकुल उम्र 40 वर्ष दोनो निवासी न्‍यु इंदिरा कालोनी बुरहानपुर की जमानत निरस्‍त की गई।
 
   प्रकरण की विस्‍तारपूर्वक जानकारी देते हुयेअभियोजन अधिकारी श्री सुनील कुरील ने बताया गया कि, दिनांक 20-09-2019 को थाना लालबाग के अंतर्गत फरियादीप राजू पिता लश्‍करी मेहरोलिया उम्र 50 वर्ष निवासी शिकारपुरा गेट की रिपोर्ट के अनुसार सुबह 9 बजे फरियादी अपने सुपरवाईजर कैलाश उर्फ अप्‍पु पिता बालचंद जंगाले के साथ राजेश पिता गणेश गवले, उज्‍जवल पिता दिलीप अग्रवाल के साथ न्‍यु इंदिरा कॉलोनी में सचिन शंखपाल के घर के सामने बने लेटरीन के चेंबर साफ करने गए थे । फरियादी ने जाकर देखा तो चेंबर खाली था उसने आरोपी से कहा कि तुम झुठी शिकायत क्‍यो कर रहे हो इस पर आरोपी सचिन तथा उसका भाई दीपक फरियादी और उसके अधिकारियो को मां बहन की नंगी नंगी गालिया देने लगा । फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी सचिन उसके घर से एक लोहे का चाकू लेकर आया और कैलाश को मारा जो कैलाश के बाए हाथ में लगा और खुन निकलने लगा। आरोपी दीपक घर से सब्‍बल लेकर आया और फरियादी को मारने दौडा तो बीच बचाव में आए उज्‍जवल को सब्‍बल लग गया उसके बाद आरोपी दीपक ने फरियादी को सब्‍बल से मारा जिससे फरियादी को बाए घुटने और पैर में चोट आई। आरोपी सचिन ने राजेश को हाथ मुक्‍को से मारा जिससे उसके पेट व पीठ में चोट आई ।कैलाश पिता बालचंद एवं उज्‍जवल पिता दिलीप गंभीर चोंटे होने से एप्‍पल अस्‍पताल बुरहानपुर में भर्ती है।  फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 353,332,324,506,294,34 भा.दं.सं. में अपराध पंजीबदध कर आरोपियो को गिरफतार किया। आरोपीगण ने दिनांक 24.09.2019 को अधिवक्‍ता के माध्‍यम से मा.प्रथम श्रेणी न्‍यायिक दंडाधिकारी सुश्री शीतल बघेल के समक्ष आरोपियो का जमानत आवेदन प्रस्‍तुत किया था जिस पर  अभियोजन अधिकारी श्री सुनील कुरील ने इस आधार पर आपत्ति ली की अरोपीगण ने शासकीय कार्य कर रहे कर्मचारियों को घातक हथियारो से हमला कर गंभीर रूप से घायल किया है यदि आरोपीगण को जमानत दी गई तो इनके द्वारा साक्ष्‍य से छेडछाड करने , फरार होने , साक्षीगणों को डराने धमकाने की संभावना है क्‍योकि प्रकरण में अभी अनुसंधान पूरा नही हुआ है साथ ही इस तरह के अपराधो में वृदिध होने की संभावना है।


मा. प्रथम श्रेणी न्‍यायिक दंडाधिकारी सुश्री शीतल बघेल ने अभियोजन की आपत्ति को उचित मानते हुये आरोपियो को जमानत न देकर सुनवाई के लिए सुरक्षित रखा था,  उक्‍त जमानत आवेदन पर आज माननीय प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी श्री रामसिंह बघेल के समक्ष अभियोजन अधिकारी श्री रतनसिंह भंवर ने जमानत आवेदन का विरोध करते हुए आपत्ति ली थी जिस पर मा. न्‍यायालय ने आपत्ति को उचित मानते हुए आरोपीगण का जमानत आवेदन निरस्‍त कर दिया ।


     


बिम्ट्स में ‘‘विश्व फिजीयोथेरेपी दिवस’’ पर हुआ अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन

बिम्ट्स में ''विश्व फिजीयोथेरेपी दिवस'' पर हुआ अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन


बुरहानपुर। निमाड़ क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था प्रो. बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साइंसेस महाविद्यालय बुरहानपुर के पैरामेडिकल विभाग के विद्यार्थियों ने विष्व फिजीयोथेरेपी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पोस्टर प्रदर्शनी भी आयोजित हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि ''विष्व फिजीयोथेरेपी दिवस'' के अवसर पर महाविद्यालय के पैरामेडिकल विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि डॉ.प्रसाद पाटील, डॉ. संतोष पाटील, डॉ.श्रृती महाजन, संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा एवं उपाध्यक्ष अनिल जैन द्वारा मॉ सरस्वती व प्रो.बृजमोहन मिश्रा जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। अतिथियों का स्वागत डॉ.अनिल कुमार मिश्रा, डॉ. गौरव कपूर एवं डॉ. टीना कापडि़या ने किया। 



फिजीयोथेरेपी का महत्व बताते हुए प्रकाष डाला गया एवं क्रोनिक पेन के विभिन्न प्रकार, कारण व उनका उपचार यह पॉवर पाईन्ट प्रेजेेंटेषन के माध्यम से स्पष्ट किया गया। 
वक्ताओं ने बताया कि पिछले कुछ वर्षांे से फिजियोथेरेपी मानव शरीर की मॉसपेषियांे, हड्डियों एवं धमनियों से संबंधित बीमारियों के ईलाज हेतु एक वरदान साबित हुई है। फिजियोथेरेपी की सहायता से लखवा ग्रस्त मरीज भी तुरंत राहत प्राप्त कर सकता है। आज कल के भागदौड़ वाले जीवन में व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो जाता है। वह थोड़ा-सा भी समय अपने लिए नहीं दे पाता है। व्यक्ति व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकालकर व्यायाम, योग, एरोबिक, जॉगिंग इत्यादि करे तो स्वास्थ्य संबंधी समस्या से निजात पा सकता है। कार्यक्रम के अंत में डॉ.जैनुद्दीन अली द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की सफलता पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा, उपाध्यक्ष अनिल जैन, सचिव अमित मिश्रा, प्रषासनिक अधिकारी विषाल गोजरे प्रभारी प्राचार्य सैय्यद आसिफ अली, डॉ.जैनुद्दीन अली, डॉ. धीरज कुमार नेगी, राधेष्याम तिवारी, जितेन्द्र तिरोले, इरफाना अंसारी एवं समस्त स्टॉफ ने शुभकानाएं प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया।


 


बुधवार, 25 सितंबर 2019

वध हेतु गौवंश का अवैध परिवहन करने वाले आरोपी को न्‍यायालय ने 1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000 रू  के अर्थदण्‍ड से किया दंडित


 
वध हेतु गौवंश का अवैध परिवहन करने वाले आरोपी को न्‍यायालय ने 1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000 रू  के अर्थदण्‍ड से किया दंडित
 
अभियोजन अधिकारी श्री सुरेन्‍द्रसिंह वास्‍केलद्वारा अभियोजित प्रकरण में  मा. न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री धीरेंद्र सिंह मंडलोई  ने गौवंश का वध हेतु अवैध परिवहन करने वाले आरोपी जाफर पिता ताहिर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मुल्‍तानपुरा जिला मंदसौर को 1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000 रू के अर्थदण्‍ड से दंडित किया ।


      अभियोजन अधिकारी श्री सुरेन्‍द्र सिंह वास्‍केल ने बताया कि, थाना शिकारपुरा अंतर्गत सउनि. अनिल डोंगरे को दिनांक 01.05. 2013 को शाम 6 बजे के करीब मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्‍त हुई कि इंदौर अमरावती रोड शिकारपुरा थाने के पास कंटेनर क्रमांक एच.आर.38 क्‍यु 5495 में अवैध रूप से गौवंश भरकर महाराष्‍ट्र की तरफ वध हेतु लेकर जाने वाले है, इस सूचना पर कंटेनरो को चेक करना प्रारंभ किया थोडी देर बाद उक्‍त कंटेनर में 47 गौवंश क्रुरता पूर्वक ठुस ठुस कर भरे हुए मिले जिन्‍हे साक्षीगण के समक्ष पुलिस ने जप्‍त कर आरोपी को गिरफतार किया इसके पश्‍चात जप्‍ती एवं गिरफतारी पंचनामे बनाए और थाने पर आकर आरोपी के विरूद्ध धारा 4, 6, 9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम और धारा 11-घ पशु क्रुरता अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना पश्‍चात अभियोग पत्र न्‍यायालय में पेश किया ।              
       प्रकरण में सफलतापूर्वक पैरवी अभियोजन अधिकारी श्री सुरेन्‍द्रसिंह वास्‍केल द्वारा की गई और उन्‍होने विचारण पश्‍चात आरोपी जाफर पिता ताहिर को मा. न्‍यायालय से  1 वर्ष सश्रम कारावास एवं 2000 रू के अर्थदंड से दंडित करवाया।
 
                                     


दलित परिवार को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

 


दलित परिवार को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ


- खुले में शौच जाने के कारण दो बच्चों की हत्या के बाद परिवार वाले बोले हम पर हो रहे हैं अत्याचार


शिवपुरी-  जिले के भावखेड़ी गांव में जिस दलित परिवार के दो बच्चे की हत्या खुले में शौच जाने के कारण हुई उस दलित परिवार को सरकार से मिलने वाली अन्य योजनाओं लाभ नहीं मिल पा रहा है। भावखेड़ी के इस दलित परिवार की मृतक बच्ची रोशनी के पिता कल्लू बाल्मिकी के घर में शौचालय तो है लेकिन घटिया निर्माण के कारण शौचालय बंद है। परिवार इसका उपयोग ही नहीं करता है। इस दलित परिवार की हालत यह है कि कई बार आवेदन देने के बाद भी इस परिवार को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत नहीं हुआ है। परिवार कच्ची टपरिया में रहता है। मृतक दूसरे बच्चे अविनाश के पिता मनोज बाल्मिकी के घर में न शौचालय है और न उसे पीएम आवास स्वीकृति है। 
शौचालय निर्माण के लिए मनोज कई बार अपना आवेदन पंचायत के सरपंच सूरज यादव को दे चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। कुल मिलाकर यह दलित परिवार सरकारी की योजनाएं न मिलने से पहले से ही परेशान था और बुधवार को गांव के दबंग ने खुले में शौच जाने के चलते इस परिवार के दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। इसके अलावा इस गांव को जिला प्रशासन ने ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त गांव) घोषित किया हुआ है। 


 


पत्रकारों के साथ बड़ोदरा आरपीएफ की बदमीजाजी  पत्रकारों ने किया हंगामा 

पत्रकारों के साथ बड़ोदरा आरपीएफ की बदमीजाजी 
पत्रकारों ने किया हंगामा 



प्रदेशाध्यक्ष विनय डेविड पत्रकारों के साथ बैठे पटरियों पर


हरदा । नेशनल मिडिया कांन्फ्रेंस माऊंट आबू से वापस आ रहे भोपाल के पत्रकारों के दल के साथ गुजरात के बड़ोदरा रेल्वे स्टेशन पर आर.पी .एफ .आरक्षक बाबूलाल व्दारा जबरदस्ती गाड़ी क्रमांक 11463 सोमनाथ एक्सप्रेस से उतारकर आर.पी.एफ.थाने मे ले जाकर अभ्रद व्यवहार किए जाने से रूष्ठ पत्रकारों व्दारा बड़ोदरा स्टेशन के आउटर पर हंगामा किया गया । जिससे सोमनाथ एक्सप्रेस करीब एक घंटा खड़ी रही । गार्ड व्दारा समझाईश पश्चात भी पत्रकार अपने साथी दैनिक प्रदेश बाद संपादक सत्यनारायण राजपूत निवासी जबलपुर को बगैर शर्त छोड़ने की मांग पर अड़े रहे । 
ततपश्चात वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप पश्चात पत्रकार साथी को तत्काल छोड़ कर गाड़ी आगे गंतव्य को रवाना की गई ।
मालूम हो कि वड़ोदरा जंक्शन पर  पत्रकार साथी छूट गया था और गाड़ी आगे रवाना हो गई थी । गाड़ी में बैठे पत्रकारों को आऊटर पर मालूम होने पर गाड़ी की चैन पुलिंग की गई । जिससे नाराज आर.पी .एफ. आरक्षक बाबूलाल व्दारा पत्रकार सत्यनारायण को गाडी से उतार कर जबरजस्ती आर.पी.एफ. थाने ले जाकर अभ्रदता की गई । जबकि नियमानुसार गाडी मे ही संबंधित टीसी चालानी कार्यवाही कर सकता था । परन्तु बड़ोदरा आर.पी.एफ. व्दारा तानाशाही तरिके से जबरदस्ती की जाने से हजारों यात्रियों को ट्रेन लेट होने का खामियाजा भुगतना पड़ा। पत्रकारों के दल मे आईसना के प्रदेशाध्यक्ष विनय डेविड सहित महासचिव प्रशात बैश, प्रदेश सचिव राजेश रजक  शामिल रहे ।
 *हरदा से मुईन अख्तर खान*


भोपाल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; 9 युवतियां और 11 युवक पकड़ाए, बाहर से बुलाई जाती थीं कॉलगर्ल

भोपाल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; 9 युवतियां और 11 युवक पकड़ाए, बाहर से बुलाई जाती थीं कॉलगर्ल





 भोपाल- मध्यप्रदेश राज्य में देह व्यापार तेज़ी से पैर पसार रहा है। एक के बाद एक लगातार जिस्मफरोशी के मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को राजधानी भोपाल में एक बार फिर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। राजधानी के कोलार इलाके में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। दानिश कुंज में चल रहे सेक्स रैकेट में 9 युवतियां और 11 युवकों को पकड़ा है। इनमें से कई युवतियां दूसरे राज्य की बताई जा रही हैं।





एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया है कि इनके भी तार हनीट्रैप मामले से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, राजधानी भोपाल में डीआईजी के निर्देश के बाद पुलिस अलग अलग जगह पर छापामार कार्रवाई कर रही है। कोलार इलाके से लंबे समय से जिस्फरोशी की शिकायतें मिल रही थीं।


पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने गोपनीय रूप से दानिश कुंज इलाके के मकान की सर्चिंग की, जिसमें जिस्मफरोशी के के बड़े मामले का खुलासा हुआ है। इसकी संचालिका युवती ने पुलिस को बताया कि इसमें हमें अच्छा खासा पैसा मिलता है, इसलिए वह इस धंधे में आईं।

क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि उक्त मकान में अंजान महिलाओं का आना जाना है। यहां पुरुषों की भी गतिविधियां अधिक हैं। पड़ोसियों को बताया गया था कि घर में कोई कार्यक्रम चल रहा है। इसलिए लोगों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन क्राइम ब्रांच ने जब छापामार कार्रवाई की तो सच सामने आ गया। यहां देह व्यापार संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने घर में दबिश दी जिसमें आपत्तिजनक स्थिति में पुरूष और महिलाएं अलग अलग कमरों में मिले। गिरफ्तारकॉलगर्ल को बाहर से बुलाया जाता था। इसमें भोपाल समेत मुंबई, नागपुर और बैतूल से भी युवतियां बुलाई जाती थीं।


Manjur Mansuri




कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने आंगनवाड़ी, अस्पताल, छात्रावास व स्कूल देखे, निर्माण कार्यो का लिया जायजा 

कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने आंगनवाड़ी, अस्पताल, छात्रावास व स्कूल देखे, निर्माण कार्यो का लिया जायजा 



खण्डवा । कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बुधवार को पंधाना विकासखण्ड के ग्राम गोराडि़या, राजगढ़, घाटाखेड़ी, दीवाल ग्रामों का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान इन गांवों में संचालित शासकीय विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, छात्रावास व अस्पतालों का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, पंधाना एसडीएम श्रीमती हेमलता सोलंकी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान व जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंशी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने पंधाना स्थित नवोदय विद्यालय का दौरा कर वहां बच्चों की भोजन शाला व बच्चों के आवास कक्ष देखे। उन्होंने विद्यालय परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। ग्राम गोराडिया में उन्होंने नवनिर्मित पंचायत भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवन की छत में सीलन देखकर कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने वाटर प्रूफिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने माध्यमिक विद्यालय गोराडिया का भी निरीक्षण किया तथा विद्यालय परिसर में स्थित किचन शेड में तैयार किए जा रहे भोजन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मध्यान्ह भोजन निर्धारित मैन्यू अनुसार न पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने दिए। विद्यालय परिसर में स्थित प्रधान पाठक कक्ष अनुपयोगी पड़ा है, जबकि किचन शेड की छत क्षतिग्रस्त है, अतः उन्होंने निर्देश दिए कि किचन शेड की छत की मरम्मत कराई जाये और प्रधान पाठक कक्ष का उपयोग डायनिंग हॉल के रूप में बच्चों के मध्यान्ह भोजन के दौरान किया जा सकता है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने आंगनवाड़ी केन्द्र गोराडिया का भी निरीक्षण किया। जहां महिलाओं ने रोजगार के अवसरों की मांग की, जिस पर उन्होंने गांव में रोजगार गारंटी योजना के निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए, ताकि स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके। 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने ग्राम घाटाखेड़ी में निर्माणाधीन गौशाला का कार्य देखा तथा कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने घाटाखेड़ी में आंगनवाड़ी केन्द्र व पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया तथा विद्यालय परिसर में बने अनुपयोगी जीर्णशीर्ण पुराने भवनों को गिराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने ग्राम घाटाखेड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर का भी निरीक्षण किया, साथ ही उन्होंने राजगढ़ दीवाल के छात्रावास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों की अधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए छात्रावास भवन की दूसरी मंजिल पर अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य कराने के लिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने ग्राम दीवाल में श्री टीकाराम धोपे का निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का कार्य भी देखा। उन्होंने पंधाना के महाविद्यालय को नवनिर्मित शासकीय महाविद्यालय भवन में शिफ्ट कराकर अध्यापन कार्य एक सप्ताह में प्रारंभ कराने के निर्देश प्राचार्य को दिए। 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने पंधाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित मरीजों से चर्चा कर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल परिसर में मरीजों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए चिकित्सालय परिसर में रोगी कल्याण समिति व अन्य मदो से अतिरिक्त कक्ष निर्मित कराने के लिए एस्टिमेट तैयार करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी ने इस दौरान बताया कि अस्पताल में स्वीकृत पलंग की संख्या कम है, जबकि मरीजों की संख्या बहुत अधिक होती है, जिससे कि अतिरिक्त कक्ष की आवश्यकता है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने उत्कृष्ट उ.मा.वि. पंधाना का भी निरीक्षण किया तथा पुराने व अनुपयोगी सामान को राइटआफ करने तथा जीर्णशीर्ण भवनों को गिराने की कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए।


केन्द्र सरकार ने, एमपी सरकार को किया सम्मानितदेश में प्रदेश प्रथम, प्रदेश को मिला नेशनल वाटर मिशन का अवार्ड

केन्द्र सरकार ने, एमपी सरकार को किया सम्मानितदेश में प्रदेश प्रथम, प्रदेश को मिला नेशनल वाटर मिशन का अवार्ड



प्रदेश की तरफ से केंद्रीय मंत्री शेखावत से आईएएस राजे ने प्राप्त किया अवार्ड


भोपाल/नई दिल्ली ।(राजेन्द्र के. गुप्ता 98270-70242)  केन्द्र सरकार के द्वारा पानी बचाने के लिए (जल संरक्षण के लिए) शुरू की योजना नेशनल वाटर मिशन के तहत देश के सभी राज्यों में, सबसे उत्कृष्ट कार्य करने पर 25 सितंबर को केन्द्र सरकार के द्वारा दिल्ली में आयोजित समारोह में मध्यप्रदेश को प्रथम अवार्ड से सम्मानित किया गया है । केंद्रीय मंत्री शेखावत से आईएएस राजे ने प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में  अवार्ड प्राप्त किया।


मध्यप्रदेश के ईपको (इन्वायरमेंट पोल्यूशन कोर्डिनेशन आर्गनाइज़ेशन) के एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे (IAS) को केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अवार्ड से सम्मानित किया । देश के सभी राज्यों में से मध्यप्रदेश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है । आईएएस राजे उन अधिकारियों में गिने जाते है, जो सख़्ती और ईमानदारी से शासकीय योजनाओं को लागू करवाने के साथ समय पर पूर्ण करवाने की क्षमता रखते है । राजे को चुपचाप और गम्भीरता से काम करने वाला अधिकारी माना जाता है । सरकार ने जिस विभाग में भी राजे को पदस्थ किया उन्होंने वहा की कई व्यवस्थाओं में सुधार किया।


शिकायत की जाॅच किये बगैर पत्रकार पर हुई कार्रवाई के विरोध में जिले के पत्रकारों ने जिला  पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन              

शिकायत की जाॅच किये बगैर पत्रकार पर हुई कार्रवाई के विरोध में जिले के पत्रकारों ने जिला  पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन                                                                          


बुरहानपुर। सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा पत्रकार पर गलत कार्रवाई किए जाने के विरोध में  बुरहानपुर जिले के 50 से अधिक पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह को ज्ञापन सौंपकर उच्च अधिकारियों से जांच करवा कर पत्रकार पर की गई गलत कार्रवाई को वापस लेने एवं दोषी अधिकारीयों पर कार्रवाई की मांग की। प्राप्त जानकारी अनुसार मंडी बाजार के लोहार समुदाय द्वारा गणेश उत्सव का पंडाल लगाने को लेकर फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी से जुड़ी पोस्ट को लेकर पत्रकार उमेश जंगाले की कोतवाली मे लिखित शिकायत की गई थी। पीडित पत्रकार उमेश जंगाले ने बताया की थाना कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने शिकायत की बगेर जांच पड़ताल किये ही मुझ पर धारा 188 के तहत केस दर्ज कर दिया गया जबकि मेरे द्वारा फेसबुक या किसी भी शोसल साइट पर अभद्रता पूर्ण व धार्मिक भावना भड़काने जेसी कोई गलत पोस्ट नहीं डाली गई बावजूद इसके थाना प्रभारी ने द्वेष भावना रखते हुए मुझ पर गलत तरीके से केस दर्ज किया। जंगाले ने कहा की कुछ दिन पुर्व मेरे द्वारा मेरे मोहल्ले वासियों की गलत तरीके से पंडाल लगाने की शिकायत की गई थी जिससे आक्रोशित होकर उन्होंने मेरी झूठी शिकायत थाना कोतवाली में कि। जंगाले ने कहा की लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर पुलिस द्वारा कुठाराघात के विरोध स्वरूप जिले के पत्रकारो द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन लेने पश्चात पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने कहा कि उक्त मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों से कराई जाएंगी। इस दौरान अशोक सोनी, संजय दुबे, रितेश बाविस्कर, मुस्ताक भोपाली, संजय शिंदे, निलेश महाजन, नीलेश सोनी, शकील खान, मोहम्मद वसीम, एजाज खान, सलीम आलम, अनिल महाजन, शकील खान, रफिक अंसारी, निलेश महाजन, नितिन पंडित, रेहान खान, अजय शंखपाल, रमेश इंगले, पंकज जोशी, सुनील सलूजा, दिनकर इंगले, फिरोज खान, मुजफ्फर अली, रमाकांत मोरे, रमजान तड़वी, फिरोज तड़वी, सहित शहर एवं ग्रामीण के पत्रकार बडी संख्या मे मौजूद थे।


मंगलवार, 24 सितंबर 2019

छत्रपती शिवाजी महाराज के दुसरे राज्याभिषेक पर अभिषेक, पूजन एवं माल्यार्पण किया गया 

छत्रपती शिवाजी महाराज के दुसरे राज्याभिषेक पर अभिषेक, पूजन एवं माल्यार्पण किया गया


 


 बुरहानपुर - छत्रपती शिवाजी महाराज के दुसरा राज्याभिषेक  मराठा सेवा संघ ने शिकारपुरा थाने के पास जीजामाता के प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर माल्यार्पण किया। अभिषेक,पूजन कर मिठाई बांटी।24 सितंबर 1674 को छत्रपती शिवाजी महाराज का दूसरा राज्याभिषेक हुआ था। छत्रपती शिवाजी महाराज ने 16-17 साल की आयु में लोगों को संगठित करके अपने अासपास के किलो पर विजय प्राप्त की थी। कार्यक्रम में समाजसेवी सुनील महाजन, मराठा सेवा संघ जिलाध्यक्ष आशीष भगत, सूर्यकांत ससाने,धीरज महाजन,विनोद महाजन,भगवान महाजन,संजय चौहान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। 


मध्यप्रदेश अजाक्स की प्रांतीय संगोष्ठी संपन्न 

मध्यप्रदेश अजाक्स की प्रांतीय संगोष्ठी संपन्न 



भोपाल - मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में पूना पैक्ट काला दिवस के रूप में निरूपित करते हुए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी की अध्यक्षता संघ के महासचिव एसएल सूर्यवंशी ने की संगोष्ठी में अनेक समाजसेवी तथा प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित हुए वक्ताओं ने पूना पैक्ट के वास्तविक स्वरूप को जानबूझकर के बदलने के लिए षड्यंत्र पूर्वक वर्ग के वर्ग के  हितों पर कुठाराघात करने  के लिए  गांधी जी द्वारा  अनशन करने के  परिणामत: बाबा साहब अंबेडकर को अपनी मांग बदलने पर मजबूर किया और  आज का  24 सितंबर  1932 का दिन  हमारे समाज के लिए  काला दिवस  माना जाता है  क्योंकि  आरक्षित वर्ग के हितों  के सवाल पर सवाल खड़े करना  यह  आरक्षित वर्ग के साथ कुठाराघात था  जिसकी  क्षति  आज तक  आजादी के 70 वर्षों बाद  समाज को भुगतनी पड़ रही है इसलिए  समाज  इस पूना पैक्ट यानी पुणे समझौते का अनादर करता है  संगोष्ठी में  श्री सूर्यवंशी के अलावा डॉक्टर रावण वर्मा गौतम पाटिल एमसी अहिरवार विजय शंकर श्रवण बीएल धनवान घनश्याम मकोरिया राजू विचोले टीकाराम अहिरवार सत्य विजय इत्यादि लोग उपस्थित थे।


जानिए कहां ? बाइक सवार की उफनते हुऐ नाले में बाल बाल बची जान 

जानिए कहां ? बाईक सवार की उफनते हुऐ नाले में बाल बाल बची जान



 बुरहानपुर /खकनार -(रमेश इंगले) मंगलवार को शाम खकनार क्षेत्र के जामुन नाला  पर बाढ़ आ जाने से  बाइक सवार जब नाला पार कर रहा तो अचानक  बाइक का संतुलन  बिगड़ने से बाइक सवार नाले में जा गिरा बड़ी मुश्किल से बाइक सवार ने अपनी जान  बचाई और उफनते  हुए नाले से बाहर आया वही यह घटना देख रहे ग्रामीणों ने बताया कि   आज खकनार क्षेत्र के ग्राम धाबा के जंगल में जोरो से बारिश होने के कारण यह नाले में बाढ़ आ गई वहीं इससे पहले भी इस नाले पर  कई बार बाढ़ आ चुकी है  क्षेत्र के ग्रामीण कई दिनों से इस नाले पर  ऊंचा पुल बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन इस संबंध में जिम्मेदार लोग वे   प्रशासन का ध्यान नहीं है।



आपको जानकारी दे दे की इस नाले पर से रोजाना ग्रामीण वे मजदूर स्कूली छात्र किसान गुजरते हैं लेकिन इस ओर किसी भी जिम्मेदार व जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है ग्रामीणों ने यह मांग की है कि इस नाले पर ऊंचा पुल बनाया जाए ताकि ग्रामीणों को आने-जाने में तकलीफ से निजात मिले।


शराब के पीने के लिए रूपये नहींं देने पर सिर फोडने वाले आरोपी को न्‍यायालय ने भेजा जेल

शराब के पीने के लिए रूपये नहींं देने पर सिर फोडने वाले आरोपी को न्‍यायालय ने भेजा जेल
             
 बुरहानपुर- अभियोजन अधिकारी अनिल सिंह बघेल द्वारा आपत्‍ती लिए जाने पर न्‍यायिक दण्‍डाधिकारी सुश्री शीतल बघेल द्वारा आरोपी नितिन पिता खेमा उम्र 33 वर्ष निवासी बिरोधा बुरहानपुर को दिनांक 30.09.2019 तक जेल भेजा।  प्रकरण की विस्‍तारपूर्वक जानकारी देते हुयेअभियोजन अधिकारी श्री अनिलसिंह बघेल ने बताया गया कि, आरोपी नितिन ने फरियादी ईश्‍वर से शराब पीने के लिए 100रूपये मांगे थे जब ईश्‍वर ने 100 रूपये नही दिये तो आरोपी नितिन ने ईश्‍वर को सरिये से सर पर मारा और जान से मारने की धमकी दी थी । फरियादी ईश्‍वर द्वारा थाना लालबाग में सूचना देने पर थाने मे आरोपी के विरूदध धारा 327,294,506 भा.दं.सं. में अपराध पंजीबदध कर वि‍वेचना प्रारंभ कर आरोपी को गिरफतार करने के पश्‍चात न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया जहॉ पर अभियोजन अधिकारी अनिलसिंह बघेल ने  इस आधार पर आपत्ति ली कि यदि आरोपी को जमानत का लाभ दिया जाता है तो इस प्रकार के अपराधों में वृद्धि की संभावना है,आरोपी द्वारा उक्‍त अपराधों की पुनरावृत्ति किये जाने एवं साक्षियो को डराने धमकाने की संभावना है।  मा. न्यायालय ने अभियोजन की आपत्ति को उचित मानते हुये आरोपी को दिनांक 30.09.2019 तक के लिए जेल भेज दिया गया।
                       


मांगों के शिघ्र निराकरण का नगरीय प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया आश्वासन 

मांगों के शिघ्र निराकरण का नगरीय प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया आश्वासन



बुरहानपुर। वाल्मीकि समाज की  विभिन्न लंबित मांगे बेरोजगारो को निगम मे नौकरी, भूमि मालकाना हक, व अन्य मांगो को लेकर वाल्मीकि संगठन संस्थापक उमेश जंगाले के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारीयो ने संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी प्रमुख सचिव संजय दुबे, अपर आयुक्त श्रीमती मीनाक्षी सिंह उप संचालक निलेश दुबे, से भेंट की और मांगों का जल्द निराकरण करने का आग्रह किया। मांगो को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अधिकारीयो ने जल्द ही निराकरण करने हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान संस्थापक उमेश जंगाले, उपाध्यक्ष रंजीत निधाने, शाहपुर अध्यक्ष गोविंद चावरे, व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


जिले में धड़ल्ले से चल रहै अवैध ट्रेक्टर-ट्राली को रोकने बाबत ज्ञापन

जिले में धड़ल्ले से चल रहै अवैध ट्रेक्टर-ट्राली को रोकने बाबत ज्ञापन


बुरहानपुर। उक्त संदर्भ में एक ज्ञापन देते हुए आज अजय उदासीन ने जन सुनवाई में जिला प्रशासन से मांग की है कि अवैध रूप से चलने वाली ट्रेक्टर ट्रालिओ पर रोक लगे।
ज्ञात हो कि जिले में दिन रात सतत रूप से  ट्रालिया दौड़ती रहती है,जिनमे से 90 प्रतिशत वो ट्रेक्टर ट्रालिया है जो कृषि कार्य के नाम पर हो कर उनका उपयोग कमर्शियल कार्य मे किया जा रहा है,जिससे उन्हें तो कमाई हो रही है किंतु शासन को भारी राजस्व की हानि हो रही है।
अतः परिवहन विभाग एवं ट्राफिक विभाग मिलकर इन अवैधानिक रूप से चलने वाली ट्रालियों पर सख्ती से कार्यवाही करें, ओर जो इन कामो में लिप्त पाए जाए उसे कमर्शियल में परिवर्तित कर उनसे समस्त टेक्स की वसूली हो जिससे शासन को आय तो होगी ही साथ ही इन अवैध कार्य कर रहे लोगो के लाइसेंस,बीमा आदि की भी जांच हो जाएगी।


मध्य प्रदेश के कोर्ट परिसर से जज लापता

मध्य प्रदेश के कोर्ट परिसर से जज लापता


*(राजेन्द्र के गुप्ता 98270-70242)*


मध्यप्रदेश की सतना अदालत परिसर से सोमवार को 35 वर्षीय न्यायाधीश आर.पी.सिंह लापता हो गए। इस संबध में उनकी पत्नी ने सिविल लाइन पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है, पुलिस जज की तलाश में जुटी है। सिविल लाइन थाने की इंस्पेक्टर अर्चना द्विवेदी ने बताया कि कृष्णा सिंह (34) ने सतना न्यायालय में पदस्थ अपने न्यायाधीश पति आर.पी.सिंह के सोमवार को सतना न्यायालय परिसर से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।


सोमवार, 23 सितंबर 2019

दो दिन की बैंक हड़ताल टली,सरकार ने बैंककर्मियों की मांगों को गंभीरता से लिया, माँगों को शिघ्र हल करने का दिया आश्वासन  

दो दिन की बैंक हड़ताल टली,सरकार ने बैंककर्मियों की मांगों को गंभीरता से लिया, माँगों को शिघ्र हल करने का दिया आश्वासन  



नई दिल्ली -बैंक ट्रेड यूनियनों ने प्रस्तावित 26 और 27 सितंबर की हड़ताल टाल दी है. बैंक यूनियनों 10 बैंकों के विलय के विरोध में हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था.
 
आम आदमी के लिए राहत की खबर, दो दिन की बैंक हड़ताल टली
बैंक यूनियन लीडर्स और वित्त सचिव राजीव कुमार के बीच हुई बैठकवेतन बढ़ोतरी समेत कई मांगों लेकर हड़ताल पर जाने वाले थे कर्मचारी बैंक यूनियन 10 बैंकों के विलय का भी कर रहे हैं विरोध बैंक ट्रेड यूनियनों ने प्रस्तावित 26 और 27 सितंबर की हड़ताल टाल दी है. बैंक यूनियनों ने 10 बैंकों के विलय के विरोध में हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था.


यह हड़ताल यूनियन लीडर्स और वित्त सचिव राजीव कुमार के बीच हुई बैठक के बाद टली है. बैंक यूनियनों का कहना है कि सरकार ने उनकी मांगों को गंभीरता से लिया है और उस विचार करने का आश्वास दिया है.


बातचीत के बाद हड़ताल टली


दरअसल बैंक ऑफिसर्स की चार यूनियनों ने 26 सितंबर से दो दिनी हड़ताल की घोषणा की थी. यूनियन ने हड़ताल में बैँकों का विलय के विरोध के साथ ही 11वां वेतन समझौता लागू करने की मांग है.


चार बैंक यूनियनों से बुलाई थी हड़ताल


बैंकिंग सेक्‍टर के चार ट्रेड यूनियन संगठनों ने 25 सितंबर की आधी रात से 27 सितंबर की मध्यरात्रि तक हड़ताल बुलाई थी. जिसमें ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशंस, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस और नेशनल ऑर्गेनाइेशन बैंक ऑफिसर्स शामिल थे. 


बैंकों के विलय के विरोध में यूनियन


गौरतलब है कि पिछले महीने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों के विलय का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि सरकारी क्षेत्र के 10 बैंकों का विलय करके 4 बैंक बनाए जाएंगे. सरकार के इस फैसले का बैंकिंग सेक्टर के अलग-अलग ट्रेड यूनियन विरोध कर रहे हैं. यूनियनों का कहना है कि इससे हजारों नौकरियां जाने के साथ ही नॉन परफार्मिंग असेट (NPA) भी बढ़ेगा.



जनहित में साभार 
aajtak.in


तीन दिवसीय आवासीय आनंदम सहयोगी प्रशिक्षण भोपाल में ,जिले से आनंदक महेश मावले होंगे शामिल 

तीन दिवसीय आवासीय आनंदम सहयोगी प्रशिक्षण भोपाल में ,जिले से आनंदक महेश मावले होंगे शामिल 



 बुरहानपुर- मध्यप्रदेश शासन के राज्य आनंद संस्थान द्वारा 26 सितंबर से 28 सितंबर तक भोपाल के भूमि एवं जल प्रबंधन संस्थान में तीन दिवसीय आवासीय आनंदम सहयोगी प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण में जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी महेश मावले शामिल होंगे ।
राज्य आनंद संस्थान द्वारा  अल्पविराम कार्यक्रम सुचारू संचालन के लिए आनंदम सहयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किया जाता है तीन दिवसीय प्रशिक्षण  कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के साथ अल्पविराम के विभिन्न टूलों एवं इसके व्यक्तिगत जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव पर गहराई से समझ बनाई जाती है। साथ ही  अल्पविराम के अभ्यासकर्ताओं के व्यक्तिगत अनुभवों का आदान-प्रदान भी किया जाता है। प्रशिक्षण उपरांत प्रतिभागी अपने संस्थान या जिले में अल्पविराम सत्रों का संचालन आसानी से कर सकते हैं।


यौन प्रताड़ना पर इंदौर हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला,मेदांता हॉस्पिटल शिकायतकर्ता महिला को 25 लाख रुपये मुआवजा अदा करें,

यौन प्रताड़ना पर इंदौर हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला,मेदांता हॉस्पिटल शिकायतकर्ता महिला को 25 लाख रुपये मुआवजा अदा करें,


मेदांता हॉस्पिटल पर भी 50 हजार का जुर्माना 



इंदौर। कार्यस्थल पर सेक्सुअल हरासमेंट (यौन प्रताड़ना) मामले में इंदौर हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आया है। कोर्ट ने डॉ नरेश त्रेहान के ग्लोबल हेल्थ प्रा लि द्वारा संचालित मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को आदेश दिया है कि वह शिकायतकर्ता महिला को हुई मानसिक व रेपुटेशन की क्षति के रूप में 25 लाख रुपये मुआवजा 8 सप्ताह में अदा करें अन्यथा 9 प्रतिशत की दर से ब्याज देय होगा। इसके अलावा अस्पताल पर 50,000 जुर्माना भी किया गया है जो 4 सप्ताह में देना होगा।


जस्टिस रोहित आर्या की बेंच ने यह महत्वपूर्ण फैसला दिया है। फैसले में अस्पताल प्रबंधन को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे ना केवल शिकायतकर्ता महिला के पीएफ व अन्य सभी बकाया अदा करें बल्कि उन्हें अच्छे कार्य अनुभव के साथ करैक्टर सर्टिफिकेट भी जारी करें। इस मामले में शिकायतकर्ता की ओर से एडवोकेट राहुल सेठी व जिला स्तरीय कमेटी की ओर से एडवोकेट विवेक पटवा ने पैरवी की।


यह था मामला


मामला इस प्रकार है कि मेदांता हॉस्पिटल इंदौर में कार्यरत एक महिला मार्केटिंग मैनेजर के साथ अस्पताल में प्रबंधन के व्यक्ति द्वारा सेक्सुअल हरासमेंट किए जाने की शिकायत की गई थी, लेकिन वहां उस पर सुनवाई होने की बजाय उन्हें नौकरी से ही निकाल दिया गया। इस पर महिला ने सेक्सुअल हरासमेंट एक्ट एट वर्क प्लेस 2013 के तहत महिला आयोग को शिकायत की।


आयोग की इंदौर कीजिला स्तरीय शिकायत कमेटी ने मामले की जांच कर 18 अगस्त 2017 को अपनी रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट के आधार पर यह माना गया कि उक्त महिला के साथ सेक्सुअल हरासमेंट हुआ है।


इसके चलते 20 सितंबर 2017 को अस्पताल पर ₹50000 जुर्माना किया गया। जिला कमेटी के इस आदेश के विरुद्ध डॉक्टर त्रेहान व अन्य द्वारा दो याचिकाएं इंदौर हाई कोर्ट में दायर की गई।


कोर्ट ने शिकायत कर्ता महिला व जिला स्तरीय कमेटी के वकीलों की ओर से पेश तर्क के आधार पर अपने आदेश में माना कि उक्त महिला के साथ न केवल सेक्सुअल हरासमेंट हुआ बल्कि इस वजह से उन्हें मानसिक व सामाजिक प्रताड़ना के अलावा नौकरी का नुकसान भी सहना पड़ा।


कोर्ट ने इस बात पर भी नाराजगी जताई की हॉस्पिटल द्वारा शासन के निर्देश के बावजूद जिला स्तर पर सेक्सुअल हरासमेंट एट वर्क प्लेस को लेकर अपने यहाँ कमेटी का गठन नहीं किया। इन सब तथ्यों के आधार पर कोर्ट ने शिकायतकर्ता महिला को 25 लाख रुपए मुआवजे के रूप में दिलाए जाने के साथ ही अस्पताल पर ₹50000 जुर्माना भी लगाया।


संभवतः सेक्सुअल हरासमेंट एक्ट एट वर्कप्लेस 2013 के प्रभावशील होने के बाद इस एक्ट में किसी पीड़ित महिला के पक्ष में यह पहला फैसला आया है।


क्या है एक्ट


केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा सरकारी दफ्तरों और निजी कार्यस्थलों पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न रोकने तथा कामकाजी महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महिला यौन उत्पीड़न (निरोधक) विधेयक लाया गया था जिसे संसद ने 27 फरवरी 2013 को इसे मंजूरी दी थी। इस विधेयक के अंतर्गत संगठित तथा असंगठित दोनों क्षेत्रों को शामिल किया गया है तथा इसके अंतर्गत घरेलू श्रमिकों को भी शामिल किया गया है।


इस विधेयक का उद्देश्य कामकाजी महिलाओं को, चाहे वे संगठित क्षेत्र की हों या अंसठित क्षेत्र की, कामकाज का स्वतंत्र माहौल उपलब्ध कराना है। यह विधेयक सरकारी एवं निजी दोनों क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं के लिए है।


खंडवा सरकारी अस्पताल में एक्स-रे करने वाला निकला नकली नोट का मास्टरमाइंड

खंडवा सरकारी अस्पताल में एक्स-रे करने वाला निकला नकली नोट का मास्टरमाइंड



, खंडवा, ( संजय चौबे ) । ₹200 के नकली नोट बनाकर बाजार में चलाने वाले एक गिरोह का पदम नगर पुलिस द्वारा खुलासा किया गया है इस खुलासे में पुलिस अधीक्षक खंडवा शिवदयाल सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा प्रकाश परिहार एवं नगर पुलिस अधीक्षक खंडवा ललित गठरे के निर्देशानुसार पदम नगर पुलिस के द्वारा नकली नोट बनाकर बाजार में असली के रूप में चलाने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।  आज दिनांक 23 सितंबर 2019 को पदम नगर थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर को मुखबिर द्वारा जानकारी मिली कि एक व्यक्ति अंग्रेजी शराब दुकान पड़ावा पर नकली नोट से शराब खरीदने वाला है मुखबिर की सूचना पर पड़ावा शराब दुकान के पास से आरोपी किशोर सैनी पिता सूरजमल दुबे कॉलोनी खंडवा को पकड़कर पूछताछ की जिसमें आरोपी किशोर से 5 ₹200 के नकली नोट बरामद किए जाकर उसे गिरफ्तार किया पूछताछ किए जाने पर आरोपी किशोर सैनी ने बताया कि वह यह नकली नोट करण रील निवासी रमा  से बाजार में एक-एक करके चलाने के लिए दिए थे इसपर करण रील की तलाश करते हुए पुलिस ने आरोपी को सरकारी अस्पताल खंडवा के पास से पकड़ कर पूछताछ की गई एवं उसके पास से 4 नकली नोट ₹200 के बरामद किए । पूछताछ में उसने बताया कि वह यह नोट गोपाल जोशी जो कि सरकारी अस्पताल में एक्सरे निकालने का काम करता है उससे लेकर आया है गोपाल जोशी ने 8 दिन पहले करण को कुछ नकली नोट बाजार में चलाने के लिए दिए थे इस पर आरोपी गोपाल जुगल किशोर जोशी को उसके निवास बादशाह नगर में जाकर पकड़ कर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वह कर्ज में डूब गया था एवं सट्टा खेलने का आदी है जिसके कारण उसने यह नकली नोट बनाने की योजना बनाई। योजना के अनुसार उसने एक कलर प्रिंटर नोट काटने के लिए नोट कटर  लेकर आया और ₹200 के नकली नोट छापने लगा यह नकली नोट छापने का काम वह करीब ढाई महीने से कर रहा था उसने अब तक ₹15000 से अधिक के नकली नोट छाप कर बाजार में चला चुका है वह सभी नोट ₹200 के हैं आरोपी गोपाल जोशी के द्वारा 8-10 दिन पहले  नकली नोट बाजार में चलाने के लिए दिए थे और कहा था कि किसी को भी  एक साथ ₹200 के नोट ना देकर एक एक करके बाजार में चलाना ताकि किसी को शक ना हो आरोपी द्वारा यह भी बताया गया कि वह बाजार में मिलने वाले अनेकों लोगों से ₹200 के असली नोट ले लिया करता था और घर जाकर उस नोट के नकली नोट हूबहू छाप देता था ₹200 के असली नोट अलग-अलग लोगों से इसलिए लेता था ताकि जब भी नोट बनाए तो उसके नंबर एवं सीरीज एक जैसी ना हो ताकि कोई शंका ना हो और बाजार में आसानी से ₹200 के नकली नोट चल सके पुलिस ने तीनों आरोपियों को आज पकड़कर पदम नगर थाने से जेल पहुंचाया और उन पर अपराध क्रमांक 234 /19 धारा ,489ए, 489 बी 489 सी, 420,34 ,भारतीय दंड विधान का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। इस कार्रवाई में थाना पदम नगर के उपनिरीक्षक हिमाल सिंह डामोर सहायक उपनिरीक्षक अन्नपूर्णा जोशी प्रधान आरक्षक कैमर रावत आरक्षक अमित यादव आरक्षक संतोष आरक्षक परमानंद आरक्षक अरविंद तोमर की काफी सराहनीय भूमिका रही जिन्हें पुलिस अधीक्षक शिव दयाल सिंह गुर्जर द्वारा पुरस्कार दिया जावेगा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...