शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

सागर जिले में मोहित उईके पिता किशन उइके का हुआ सम्मान साथ ही विश्व तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडलिस्ट कु.रागिनी मार्को के साथ मोहित उईके ने मंच साझा

 सागर जिले में मोहित उईके पिता किशन उइके का हुआ सम्मान साथ ही विश्व तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडलिस्ट कु.रागिनी मार्को के साथ मोहित उईके ने मंच साझा किये



 भोपाल-   (अनिल मल्हारे)- मध्यप्रदेश के सागर जिले में 750 बड़ादेव जन विकास समिति बड़तुमा मकरोनिया सागर में प्रकति शक्ति 750 बडादेव चथुर्थ स्थपना दिवस समारोह 25 सितंबर 2019 को समारोह सम्पन्न हुआ जिसमे मुख्य प्रशिक्षणक रितेश तिवारी ने बताया तिनका सामाजिक संस्था से मोहित उईके पिता एस आई किशन उईके ने 8 वर्ष की आयु में एक मिनट में 281 किक चलाकर इंडिया बुक रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कर स्वंय का नाम एंव माता पिता साथ ही संस्था का नाम गौरान्वित इस उपलब्धि पर समारोह में समिति के सचिव रिटायर्ड पूर्व डिएसपी एस एस ठाकुर,हीरासन ऊइके,गोंडवाना महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली,शान्तिराज अखिल भारतीय गोंडवाना महासभा महाराट्र,मंगला ताई गोंडवाना महासभा अध्यक्ष महाराष्ट्र,शशि ठाकुर पूर्व विधायक लखनाऊदोन,शतिश समाज सेवक भोपाल अवधराज मसकोले सहित सभी मुख्य अथितियों द्वारा मंच से मोहित उईके को पुष्प हार गले मे पहनाकर भव्य स्वागत किया गया साथ ही ट्राफी प्रमाण देकर कर सम्मानित किया गया अथितियों द्वारा मोहित की इस उपलब्धि पर बधाई दी गई साथ ही प्रशंशा की समोराह में विश्व तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडलिस्ट कु.रागिनी मार्को के साथ मोहित उईके ने मंच साझा किये मना मण्डलेकर ने बताया मोहित अब वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी कर रहा है समोराह में मंच पर एस आई किशन उईके ओर अनिल मल्हारे को माते पर तिलक लगाकर पुष्प हार से स्वागत किया गया साथ मे एक एक रूमाल कांधे पर रखने के लिए दिया गया कार्यक्रम में समिति के सचिव एस एस ठाकुर ने मंच संचालन किया इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोग मोजूद रहे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...