मंगलवार, 31 मार्च 2020

मरकज़ निजामुद्दीन को लेकर सोशल मीडिया पर निराधार बयानबाजी - खान


मुम्बई । मरकज़ निजामुद्दीन को लेकर सोशल मीडिया पर मरकज को लेकर की जा रही बयानबाजी का मुम्बई उर्दू हाईस्कूल चैयरमेन नवाज़ हफिज़ खान ने विरोध करते हुए कहा कि *निज़ामुद्दीन दिल्ली स्थित तब्लीगी मरकज के मौलाना युसुफ साहब ने 25 मार्च 2020 को प्रशासन को पत्र लिखकर बताया था* कि मरकज से 1500 लोगों को भेजा जा चुका है मगर करीब 1000 लोग अभी भी वहां लॉक डाउन की वजह से नहीं जा सके हैं जिसके लिए वाहन पास जारी किए जाएं…!
इसी के साथ वाहनों की सूची भी लगाई गई थी मगर प्रशासन ने वाहन पास जारी नहीं किए।नवाज़ हफिज़ खान ने कहा कि इस तरह गलत आरोप लगाया जा रहा है कि मरकज कमेटी ने सरकार के आदेशों का पालन नहीं किया…!
क्या सरकार इस लेटर का जवाब दे पायेगी ,मीडिया व जनता को बताएगी हमारी नाकामी थी हम पास नही बना पाए! ,क्योंकि सरकार ने वक्त ही नही दिया ,लेबर या स्टाफ अपने घरों को जा सके ,जो जहां था वही फंस गया ,यह गलती  कंपनी या मरकज की नही है सरकार की है जो लोग इखट्टे जमा है सरकार का लोक डॉउन की आधा अधूरा बिना तैयारी के किया गया है ,जिसकी वजह से हजारो लोगो को भूखे प्यासे पैदल यात्रा चलकर भुगतना पड़ रहा है !


नगर निगम के कार्यालयीन अधिकारी-कर्मचारियों ने राहत कोष में 2 लाख 25 हजार 271 रूपए दिए* - निगम के 209 अधिकारी-कर्मचारियों ने दिया एक दिन का वेतन


बुरहानपुर। नगर पालिक निगम बुरहानपुर के कार्यालयीन अधिकारी-कर्मचारियों ने कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए अपने एक दिन का वेतन राहत कोष में देने की स्वीकृति दी है। उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर निगम आयुक्त बीडी भुमरकर ने बताया की नगर निगम के 209 अधिकारी-कर्मचारियों का एक दिन का वेतन राशी 2 लाख 25 हजार 271 रूपए जिला कलेक्टर राजेश कौल को सौंपी जाएगी। 


*पूर्व नेता प्रतिपक्ष व उपनेता ने दिया मानदेय*


नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अकील औलिया ने एक माह का मानदेय 6 हजार रूपए और उपनेता अमर यादव ने दो माह का मानदेय राशि12 हजार रूपए देने की घोषणा की है। यह राशि कोरोना वायरस राहत कोष के लिए आयुक्त बीडी भूमरकर के माध्यम से जिला कलेक्टर राजेश कौल को जमा कराई जाएगी। 


बुरहानपुर के थोक सब्जी व्यापारी हाजी मोहम्मद हनीफ चौधरी ने घोषणा करते हुए कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा गरीबों को वितरीत किए जा रहे भोजन बनाने हेतू 5 किलो लहसून निशुल्क दिया जाएगा।
*उपरोक्त जानकारी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संतोष जायसवाल ने दी।*


कोविड-19 संक्रमण नियंत्रण के लिये ग्राम तथा वार्ड स्तर तक होगी निगरानी जाँच, निगरानी और जागरूकता के लिये हर जिले में तीन टीमें गठित होगी


बुरहानपुर  (मेहलका अंसारी)- प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण के लिये जिला-स्तर पर तीन प्रकार की टीमें गठित करने के निर्देश जारी किये गये हैं। इन टीमों को वार्ड एवं ग्राम-स्तर पर निगरानी रखने और संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच, कांटेक्ट ट्रेसिंग तथा जागरूकता का दायित्व सौंपा गया है। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ द्वारा जारी आदेश के अनुसार पहली टीम संदिग्ध व्यक्तियों के सैम्पल कलेक्शन और कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिये, दूसरी टीम मेडिकल जाँच तथा स्क्रीनिंग तथा तीसरी टीम समुदाय स्तर पर जागरूकता तथा निगरानी के लिये गठित की गई है।
सैम्पल कलेक्शन और कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिये जिला-स्तर पर एक रैपिड रिस्पांस टीम तथा जिले में आवश्यकता अनुसार एक से अधिक सब रैपिड रिस्पांस टीम गठित की जायेंगी। जिला सर्विलेंस अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम संदिग्ध व्यक्ति के सैम्पल कलेक्शन, उपचार और आगामी कार्यवाही की जानकारी कंट्रोल रूम को देने के लिये उत्तरदायी होगी।
मेडिकल जाँच और स्क्रीनिंग के लिये मोबाइल मेडिकल यूनिट और सर्विलेंस मोबाइल यूनिट रहेगी। होम क्वारेंटाइन में रखे व्यक्तियों का घर जाकर फॉलोअप और दवा सुविधा उपलब्ध कराना इस टीम का दायित्व होगा। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के नेतृत्व में गठित यह टीमें सर्दी-खाँसी, जुकाम-बुखार के लक्षण वाले व्यक्तियों का परीक्षण करेंगी। व्यक्तियों से हुए सम्पर्क की जानकारी लेंगी।
वार्ड और ग्राम स्तर पर जागरूकता तथा निगरानी के लिये सर्विलेंस टीमें गठित की गई हैं। नगरीय निकाय के अमले, शिक्षक, एएनएम, आशा तथा आँगनवाड़ी कार्यकर्ता से मिलकर बनी यह टीम, बाहर से आये व्यक्तियों, कोरोना संभावित लोगों पर नजर रखेगी। इस स्तर पर एडमिनिस्ट्रेटिव मोबाइल यूनिट, समुदाय द्वारा लॉकडाउन और चिन्हित व्यक्तियों द्वारा कंटेनमेंट प्लान का पालन सुनिश्चित करायेगी


शासकीय निर्देशों एवं कोरोना वायरस के बचाव हेतु जारी एडवाईजरी का उल्लघंन करने पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) -अनुविभागीय अधिकारी नेपानगर सुश्री विशा माधवानी द्वारा कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम के लिए प्राप्त सूचना अनुसार श्री सुभाष जैन, पुत्र विवेक जैन तथा पुत्री नेहा जैन नेपानगर द्वारा शासकीय निर्देश एवं कोरोना वायरस संक्रमण एडवाईजरी का उल्लघंन करते हुए बाहर घुमते हुए पाये गये है वहीं पुत्र विवेक एवं पुत्री नेहा इंदौर से आये है। जिन्हें 14 दिवस तक क्वारेंटाईन में रहना चाहिए था।
उक्त कृत्य भारतीय दण्ड विधान की धारा 269 एवं 271 अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है जिसके लिए अनुविभागीय अधिकारी नेपानगर द्वारा थाना प्रभारी नेपानगर को एफआईआर दर्ज करने हेतु पत्र से अवगत कराया गया है।  


इंदौर से आये व्यक्ति की जानकारी तत्काल कन्ट्रोल रूम नंबर 07325-242042 पर देने की अपील जनहित में जारी


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी)-वर्तमान समय में इंदौर जिले मे कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में लगातार तेजी आ रही है वही प्रशासन द्वारा इस पर नियंत्रण के लिए विभिन्न प्रयास जारी है। बुरहानपुर जिला प्रशासन इस बात को गंभीरता से ले रहा है। कोरोना बचाव और रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर द्वारा संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है कि इंदौर से आने वाला हरेक व्यक्ति की मेडिकल स्क्रीनिंग की जानी है इस कार्य को गहनता से लिया जाये।
वही जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा जनता से अपील की जा रही है कि यदि आपके वार्ड, मोहल्ले में कोई व्यक्ति जो अभी इंदौर से आया है और आपकी जानकारी मे है तो आप तुरंत जिला कार्यालय के कंट्रोल रूम दूरभाष नंबर 07325-242042 पर सूचना अवश्य दे, सभी से सहयोग की अपेक्षा की जाती है।
आज राजू राठौर द्वारा सूचना दी गई कि छोटे बच्चें एवं एक महिला इंदौर से पैदल बुरहानपुर आये है उन्हें आकोला जाना है। अभी वहां उतावली ब्रिज पर है इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा तत्काल जिला परिवहन अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह गौतम को मौके पर भेजा गया। इसके पश्चात परिवहन अधिकारी द्वारा इंदौर से आये बच्चों और महिला को बहादरपुर मैं स्वास्थ्य जांच एवं भोजन हेतु पहुंचाया गया। पुनः अनुरोध किया जा रहा है कि इंदौर से आये प्रत्येक व्यक्ति जो आपकी जानकारी में है उनकी तुरंत सूचना जिला प्रशासन के कन्ट्रोल रूम नंबर 07325-242042 पर दे।


धुलकोट ग्राम पंचायत सचिव निलंबित तथा उपयंत्री को कारण बताओ सूचना पत्र जारी


बुरहानपुर  (मेहलका अंसारी)- कोरोना महामारी कोविड-19 से संक्रमण फैलने से बचाव हेतु लॉकडाउन के चलते आवश्यक एवं सुव्यवस्थित व्यवस्थाऐं नहीं बनाये जाने के कारण श्री जसवंत सिंह चौहान सचिव ग्राम पंचायत धुलकोट को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहन सक्सेना ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
वहीं उपयंत्री इन्द्रजीत मौर्य को आवंटित क्षेत्र की ग्राम पंचायत धुलकोट में यह देखा गया कि उक्त महामारी की रोकथाम हेतु कोई विशेष एवं परिणामी प्रयास नहीं किये गये है जिसके कारण महामारी फैलने का संदेह प्रतीत हो रहा है इस हेतु शासन द्वारा भी समय-समय पर निर्देश जारी कर उक्त कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में किये जाने हेतु निर्देश प्रसारित किये जा रहे है। इसके बावजूद भी उपयंत्री द्वारा कोई सार्थक प्रयास ना करते हुए कार्य में रूचि न लेना प्रदर्शित हो रहा है। इसके चलते जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहन सक्सेना द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है तथा तीन दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया है।


आवश्यक सूचना एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने पर धुलकोट पटवारी निलंबित


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी)- कोरोना वायरस (कोविड-19) को रोकने के लिए प्रदेश में लॉक डाउन किया गया है। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा संपूर्ण जिला राजस्व सीमा में लॉक डाउन घोषित किया गया है। जिले में लॉक डाउन के चलते आवश्यक एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था बनाए रखने के लिए नेपानगर तहसीलदार द्वारा समस्त पटवारियों की अपने-अपने प्रभार के हल्कों में लॉक डाउन के चलते आवश्यक सूचना एवं सुव्यस्थित व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया था।
इस संबंध में ग्राम धुलकोट में पटवारी श्री विष्णु गुप्ता द्वारा आवश्यक सूचना एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर सुश्री विशा माधवानी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में पटवारी श्री विष्णु गुप्ता का मुख्यालय कार्यालय तहसील नेपानगर होगा। उक्त पटवारी का प्रभार आगामी आदेश तक श्री नितीन जाम्बेकर को साैंपा गया है।
कारण बताओं नोटिस जारी
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर सुश्री विशा माधवानी ने राजस्व निरीक्षक आसेर श्री रविन्द्र पवार को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। राजस्व निरीक्षक द्वारा लॉक डाउन में आवश्यक सूचना एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था नहीं की गई तथा क्षेत्रान्तर्गत हो रही गतिविधियों की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारी को अवगत नहीं कराया गया। इस कारण राजस्व निरीक्षक श्री रविन्द्र पवार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। निर्देशित किया गया है कि उक्त संबंध में समक्ष में उपस्थित होकर तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करें जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।


निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से हेल्पलाईन प्रारंभ हेल्पलाईन नंबर 1800-233-2797 जरूरतमंद व्यक्ति भोजन के लिए संपर्क कर सकते है


बुरहानपुर  -  (मेहलका अंसारी)प्रदेश में लॉकडाउन/कोरोना संक्रमण अवधि में प्रदेश में जरूरतमंद, प्रवासी, बेघर, बेसहारा व्यक्ति को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से हेल्पलाईन (टोल फ्री नंबर 1800-233-2797) प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण भोपाल संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त हेल्पलाईन के माध्यम से प्रदेश का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति द्वारा निःशुल्क भोजन की मांग की जा सकती है। साथ ही भोजन उपलब्ध करवाने में योगदान दिये जाने हेतु कोई भी इच्छुक स्वयंसेवी संस्था या व्यक्ति भी आवश्यक सहयोग हेतु अपना विवरण नोट करवा सकता है।
उक्त हेल्पलाईन के संचालन के लिए संयुक्त संचालक सुश्री सुकृति सिंह के निर्देशन में जिलो से आवश्यक समन्वय एवं जिले में की गई कार्यवाही की पुष्टि किये जाने हेतु संभागवार ड्यूटी लगाई गई है। इंदौर संभाग के जिलो से समन्वय स्थापित करने हेतु सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री आशीष दुबे की ड्यूटी लगाई गई है।
उक्त अधिकारी को निर्देश दिये गये है कि हेल्पलाईन के माध्यम से प्राप्त मांग अथवा जानकारी के संबंध में प्रतिघण्टा आवश्यक समन्वय स्थापित कर जिले में त्वरित कार्यवाही करवाया जाना सुनिश्चित करें साथ ही स्वेच्छा से सहयोग देने वाली संस्था अथवा व्यक्ति से स्वयं संपर्क करें।  


अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष सहायता राशि जमा की जा रही है


बुरहानपुर  (मेहलका अंसारी)- कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास जा रही है। इस संकट की घड़ी में जिले के शासकीय अधिकारी व कर्मचारीगण सहयोग के लिए आगे आ रहे है। इसी तारतम्य में आबकारी विभाग कार्यालय में पदस्थ 20 अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिवस का वेतन कुल 27 हजार 70 रूपये जमा किये है। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा 33 हजार 100 रूपये जमा करवाये गये है, जिला पंजीयक एवं उप जिला पंजीयक कार्यालय द्वारा 11 हजार रूपये जमा किये गये है। उक्त विभागों द्वारा भारतीय रेडक्रास सोसायटी बुरहानपुर के बैंक ऑफ इण्डिया शाखा में खाता नंबर 950610100013242 तथा आईएफएससी कोड बीकेआईडी 0009506 खाते में जमा किये गये है।


ईच्छापुर धर्मशाला आपदा राहत कैम्प घोषित


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी)- विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी ऑफ इन्टरनेशन कन्सर्न होने पर महामारी घोषित किया गया है। इस संबंध में मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा 7 मार्च, 2020 के परिप्रेक्ष्य में मध्य प्रदेश  पब्लिक हेल्थ एक्ट, 1949 अंतर्गत कोरोना वायरस बीमारी अधिसूचित की जा चुकी है।
इस संबंध में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने बाहर से पलायन कर बुरहानपुर जिले की सीमा में प्रवेशित व्यक्तियों एवं जिले के आश्रयहीन व्यक्तियों के लिए ईच्छादेवी मंदिर ट्रस्ट ईच्छापुर धर्मशाला को आपदा राहत कैम्प आगामी  आदेश तक अस्थायी रूप से घोषित किया है। राजस्व निरीक्षक श्री देवेश डोंगरे को प्रभारी नियुक्त किया है तथा इनके सहायक ईच्छादेवी मंदिर ट्रस्ट के सचिव महेश पालोण्डकर होगे। कलेक्टर ने निर्देश दिये है कि कैम्प में आने वाले समस्त व्यक्तियों का विवरण संधारित करवाना सुनिश्चित करें।


सामुदायिक किचन शेड से जरूरतमंदों के लिए भोजन के पैकेट वितरित सहयोग के लिए आगे आये नगरवासी


बुरहानपुर  -(मेहलका अंसारी ) बुरहानपुर जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम कार्यालय के समीप स्थित केन्द्रीकृत किचन शेड में जरूरतमंदो के लिए भोजन प्रतिदिन बनाया जा रहा है। इसके तहत आज किचन शेड में भोजन के 910 पैकेट तैयार कर निराश्रित, बेसहारा, जरूरतमंद गरीबों को वितरित किये गये।
जिला प्रशासन के सहयोग के लिए नगरवासियों के द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। आज दरगाह-ए-हकीमी द्वारा 15 तेल के डिब्बे, 2.5 क्विंटल चावल, 60 किलो तुअर दाल तथा मसालो का सहयोग प्रदान किया गया। वहीं उमरदा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों तथा कृषकों द्वारा 6 क्विंटल गेहूँ और 50 किलो हरी मिर्ची उपलब्ध कराई गई।


श्री विजय सपकाले ने मुस्लिम भाइयों से मांगी माफी*

 


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के बारे में विगत दो-तीन दिन से अनेक प्रकार की भ्रांतियां, झूठी खबरें, समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई जा रही है । हालांकि तबलीगी जमात के जिम्मेदारान ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से तथ्यों एवं वास्तविकताओं को सामने रखते हुए इसका खंडन भी किया है । शहर बुरहानपुर के श्री विजय सपकाले जी ने भी इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया (कमेंट्स) दी थी। बाद में उन्हें जब यह एहसास हुआ कि उनके द्वारा दी गई प्रतिक्रिया(कमेंट्स) से गलत संदेश गया है तो उन्हों ने अपनी संवेदनशीलता एवं उदारवादिता का परिचय देते हुए उन के द्वारा बिना समझे की गई कमेंट (प्रतिक्रिया) पर अपने मुस्लिम भाइयों से माफी भी मांग ली है और लेख किया है कि मैं इस तरह की कमैंट्स नहीं करूंगा । इस प्रकार उन्होंने मानवता परिचय दिया है । श्री विजय सपकाले की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री धनराज डोंगरे ने कुछ इस तरह लिख कर अपनी प्रतिक्रिया दी है  कि:  कुछ इस तरह अपनी जिंदगी को आसान कर दिया। किसी को माफी दे दी किसी को माफ कर दिया। श्री सपकाले द्वारा सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी पर माफी मांग लेने से गिले शिकवे दूर हो गए हैं, वैमनस्यता और बुराई समाप्त हो गई है और दिल मिल गए हैं । सुबह का भूला शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते ।


जानिएं ?  बुरहानपुर जिले  में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति क्या है ? कितने लोगों को ऑब्जर्वेशन मे रखा गया है और कितने लोग होम क्वारेन्टाईन किये गये 


नोवेल कोरोना वायरस (COVID .19) मीडिया बुलेटिन 

बुरहानपुर-  वर्तमान मे नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 बीमारी ने विश्वव्यापी महामारी को रूप ले लिया है। कोविड -19 के प्रकरण विश्व के 201 देशों में दर्ज किये गये है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनूसार आज दिनांक 31/03/2020 को पुरे विश्व में 5 लाख 89 हजार 995 प्रकरण दर्ज किये गये है, जिनमें 26494 की मृत्यु हुई है, भारत मे अब तक 1440 नोवेल कोरोना वायरस बीमारी के प्रकरण एवं 48 मृत्यु दर्ज की गई है।  
जिला बुरहानपुर में कोविड-19 की स्थिति निम्नानुसार है।
विवरण संख्या
नये यात्री जिन्हे ऑब्जर्वेशन मे रखा गया है । 04
यात्री जिनके व्दारा 28 दिन का क्वारेन्टाईन पीरियड पूर्ण किया गया है। 10
यात्री जो जिले के बाहर ट्रेस किये गये है । 25
यात्री जिन्हे अस्पताल मे आईसोलेशन मे रखा गया है/था 01 डिस्चार्ज
यात्री जिन्हे होम क्वारेन्टाईन किया गया है । 45
संदिग्ध मरीजो की संख्या जिन्हे अस्पताल मे आईसोलेशन मे रखा गया है । 00
संदिग्ध यात्रियो की संख्या जिन्हे क्वारेन्टाईन सेंटर मे रखा गया है 00
कोरोना वायरस के लिये आज दिनांक तक लिये गये नमूनो की संख्या 01
पॉजिटीव पाये गये नमूनो की कुल संख्या 00
नेगेटिव पाये गये नमूनो की कुल संख्या 01
अभी तक सर्दी -खांसी एवं बुखार का परीक्षण किये गये मरीजो की संख्या दिनांक 31 मार्च  2020 तक 1963
नॉन कॉन्टेक्ट डिजिटल थर्मामीटर से जांच किये गये मरीजो की संख्या 401
जिला बुरहानपुर  मे कोविड-19  के लिये लॉजिस्टीक की स्थिति निम्नानुसार है ।
विवरण संख्या
Disposable Three Layer Surgical 26600
Lyso (5Ltr)Solution 126
N-95 Mask 1118
Sodium Hypochlorite 5% solution  95
Surgical Spirit (500ml) 900
Latex Examination Goves (Large) 6500
Latex Examination Goves (Small) 37000
Fogging Solution (5Ltr) 43
PPE kit 90
VTM 64
Puls OXymeter 46
Hand sanitizer 259
अब तक कुल विदेश से आये 55 यात्रियो की जानकारी स्टेट पोर्टल पर अपलोड की गई है। ,http://mphealthresponse.nhmmp.gov.in/covid_admin/manage/login
यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रम सिंह वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रभावित देशो से एवं राज्यो से आने वाले नये संभावित प्रकरणो को निरंतर दर्ज कर सर्वेलेन्स एवं आईसोलेशन मे रखा जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग व्दारा एक ऑन लाईन गूगल स्प्रेड शीट का निर्माण किया गया है जिससे जिले व्दारा किये जा रहे कार्यो की एवं संसाधन, लॉजिस्टीक की उपलब्धता की ऑन लाईन मॉनिटरिंग की जा रही है।



       लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की गाईड लाईन के अनुसार यदि जिले मे कोई प्रकरण कोरोना वायरस पॉजिटीव दर्ज होता है तो पॉजिटीव व्यक्ति के निवास स्थान से 3 कि.मी. की परिधि में ब्वदजंपदउमदज च्संद के निर्देष अनुसार प्रत्येक परिवार का होम विजिट किया जावेगा। ऐसे प्रभावित क्षेत्र को पूर्णतः लॉकडाउन किया जावेगा। होम विजिट के लिये क्लस्टर स्तर पर सभी मैदानी अमलो की ड्यूटी लगाई जावेगी। इस कार्य हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता एवं निर्देष पर सभी विभाग जैसे नगरीय निकाय शहरो में एवं पंचायत गांवो मे सक्रिय रहकर कोविड की रोकथाम एवं नियंत्रण का कार्य संपादित करेंगे।
जिला स्तर पर कॉन्टेक्ट टेªसिंग, सर्वेलेन्स एवं संभावित कोविड मरीजो की खोज किये जाने हेतु ब्लॉक स्तरीय, सेक्टर स्तरीय एवं ग्राम स्तरीय टीमों व्दारा कार्य किया जा रहा है। जिले के सभी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य संस्थाओ मे सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीजो की स्क्रीनिंग का कार्य जारी है। होम क्वारेंटाईन मे रखे गये संभावित यात्रीयो की निगरानी करने हेतु मेप आई.टी. व्दारा सार्थक एप लॉंन्च किया गया है। प्रषासन व्दारा स्वयं सेवी संस्थाओ बीमारी के उपचार एवं बचाव के कार्य एवं जागरूकता लाई जा रही है। राज्य स्तर पर वरिष्ठ अधिकारीयो के 6 वर्टीकल समूह बनाये गये है जो लगातार जिलो के संपर्क एवं निगरानी कर रहे है। जिले में कलेक्टर एवं जिला प्रषासन व्दारा सोषल डिस्टेन्सिंग के माप दंडो का पालन करते हुए आवश्यक सेवाओ को बिना बाधाओ के जारी रखा जाना सुनिश्चित किया गया है। कोरोना के अलावा अन्य बीमारी के मरीजो तथा सामान्य सर्दी खांसी के मरीजो को जिला चिकित्सालय के टेली मेडिसीन के व्दारा डॉ. राजेष सोलंकी, डॉ. सुरभि षाह एवं डॉ.यामिनी भुषण शास्त्री व्दारा चिकित्सकीय सलाह टेलीमेडिसीन मोबाईल नं. 94794-33401 पर 24x7 सेवा दी जा रही है।
नोवेल कोरोना वायरस की बीमारी की जानकारी एवं मार्गदर्शन हेतु जिला स्तर पर कॉल सेंटर 07325-242042 स्थापित किया गया है, कॉल सेंटर पर कॉल करने पर जिले मे स्वास्थ्य विभाग व्दारा गठित 4 मोबाईल टीमों व्दारा बाहर से आये यात्रियो का एवं बीमार व्यक्तियो का तुरंत स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। जिले में कोविड 19 के सर्वेलेन्स, इन्वेस्टीगेशन एवं नियंत्रण कार्ययोजना हेतु जिला स्तर पर रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। इसी तरह ब्लॉक स्तर पर दो सब रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक सेक्टर स्तर पर कुल 13 कॉम्बेट टीम बनाई गई है, सभी टीमो मे चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, स्टाफ नर्स/एन.एन.एम. लेब टैक्नीशियन, सुपरवाईजर एवं वाहन चालक चिन्हांकित किया गया है।
      जिला महामारी नियंत्रक रविन्द्रसिंह राजपूत ने बताया भारत सरकार की गाईडलाईन अनुसार जिस क्षेत्र मे 5 से अधिक विदेश से आये यात्री हो उन्हे संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया जावे, जिले मे लालबाग क्षेत्र को संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है जहा 6 यात्री अलग-अलग निवासरत है। इन सभी यात्रियो को होम क्वारेन्टाईन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। सभी यात्रियो के घर के बाहर बैनर लगाया जावेगा, जिसमे यात्री का नाम पता एवं घर पर निवास रत सदस्यों की संख्या लिखी रहेगी और बैनर की हेडिंग होगी यह घर क्वारेंटीन अंतर्गत है दिनांक .................... से दिनांक ................... तक कोरोना वायरस कोविड -19 के कई व्यक्तियो मे 28 दिनो तक कोई लक्षण नही आते है लेकिन वे दूसरो को संक्रमित न करे इसलिये यह जिला प्रशासन व्दारा बैनर लगाये जायेगा।


हरदा जिले मे नो कोरोना संक्रमण......  अभी तक भेजें गए 10 सैंपल 9 की रिपोर्ट प्राप्त, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव.......


हरदा 31 मार्च /मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  किशोर कुमार नागवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 31 मार्च 2020 तक कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 10 सैंपल एम्स भोपाल भेजे गए हैं। इनमें से 9 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। सभी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। जिले में अभी तक कोई भी मरीज़ कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। श्री नागवंशी ने बताया कि जिले में मेडिकल टीमों द्वारा 6 हज़ार से अधिक व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जिले में विदेश यात्रा करके आए हुए 29 यात्रियों की स्वास्थ्य जांच कर होम आइसोलेशन में रखा गया था। इनमें से 28 व्यक्ति आइसोलेशन पूरा कर चुके हैं। एक व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रखा गया है।  नागवंशी ने बताया कि जिले में बाहर से आए हुए व्यक्तियों का सतत स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
 हरदा से मुईन अख्तर खान


10 जिलों के 485 पैदल यात्रियों को जयपुर, राजस्थान से डिंडोरी, मध्य प्रदेश तक 1000 किलोमीटर भेजने की व्यवस्था


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) जनपद पंचायत सी ई ओ राकेश शर्मा ने बताया कि डिंडोरी, उमरिया, जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, दमोह,सागर,विदिशा, भोपाल, अशोकनगर आदि 10 जिलों के 485 पैदल यात्री, जिसमें कामगार,महिलाएं, बच्चे आदि शामिल है, को ग्राम पंचायत भवन पगारा, ज़िला गुना में रोककर उनके भोजन पानी की प्रयाप्त व्यवस्था करते हुए इनके गंतव्य स्थल गृह जिलों को भेजने की गई। इस प्रकार एक पुनीत कार्य जनपद सीईओ राकेश शर्मा जी के माध्यम से संपन्न हुआ। सोशल मीडिया पर इसकी काफी सराहना की जा रही है ।


भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री कोष में किया दान*    


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर जहां बड़े उद्योगपति, फिल्म अभिनेता, सांसद, विधायक, कोरोना से लड़ने के लिए अपनी क्षमता और हैसियत अनुसार दान दे रहे हैं, वहीं पार्टी कार्यकर्ता भी अपनी क्षमता अनुसार दान दे रहे । पार्टी कार्यकर्ता श्री विरेन्द्र तिवारी, शाहपुर ज़िला बुरहानपुर  ने पी एम CARES में राशि रूपए 51 हजार का सहयोग दिया है। इसी प्रकार वरिष्ठ  भाजपा कार्यकर्ता बलराज नवानी, बुरहानपुर ने भी अपने परिवार के 9 सदस्यों की ओर से राशि रूपए 1008.00 पीएम CARES में डोनेट किया है । पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी ने दान करने वाले अपने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया है ।


बड़वाह विधायक सचिन बिर्ला ने अधिकारियों से ली बचाव कार्यों की जानकारी


बड़वाह विधायक ने आज बड़वाह पहुंचकर अधिकारियों से स्थिति और बचाव राहत कार्यों की जानकारी ली। सबसे पहले विधायक ने शासकीय चिकित्सालय पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओ का जायजा लिया और बीएमओ कारखुर को आवश्यक निर्देश दिए इसके बाद जनपद पंचायत पहुंचकर सीओ पंवार से राहत कार्यों राशन आदि के वितरण और सेनेटाइज़ेशन संबंधी आवश्यक निर्देश दिए इसके पश्चात पुलिस थाने पहुंचकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी ली। विधायक बिर्ला ने लाकडाउन सेनेटाइज़ेशन और ओपीडी सम्बन्धी निर्देश भी दिए। 
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने प्रत्येक पंचायत को 30 हजार रुपये सेनेटाइज़ेशन मास्क आदि के लिए दिए है ताकि ग्रामीण अंचलों में इस महामारी से बचाव कार्य किये जा सके परन्तु ये राशि अब तक खातों में नही पहुंची है बकौल सीओ पंवार सेनेटाइज़ेशन का काम जारी है। जारी की गई राशि अब तक खातों में उपलब्ध नही हुई है राशि आने पर बचे हुए क्षेत्रों में भी राहत सामग्री पहुंचे जाएगी


किराना व्यवसायी निःशुल्क उपलब्ध करा रहे वार्ड के जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री 


खिरकिया। नगर के समाजसेवी जरूरतमंदो को राहत सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लाकडाउन के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। व्यवसाय, काम, धंधे ठप्प पड़े हुए है। जिसमें सबसे अधिक परेषानी दिहाड़ी मजदूर वर्ग को आ रही है। दिनभर की मेहनत की कमाई से रात्रि में परिवार का भोजन पकता है। ऐसे ही जरूरतमंदो की सहायता व सेवा के लिए लोग आगे आ रहे है। वार्ड क्र. 6 में वार्ड के जरूरतमंद लोगो के भोजन की व्यवस्था वार्ड के नागरिक किराना व्यवसायी पिंटु चैहान द्वारा की जा रही है। इसके लिए अनाज, तेल, मसाले के पैकेट बनाकर सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। जिसे वार्ड के गरीब नागरिको को मदद मिल रही है।


15 अप्रैल से लखनऊ से मुंबई, हावड़ा और दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों में सीटें फुल ....  *पुष्कर एक्सप्रेस भी रहेगा फुल - निलेश राठौर* 


मुम्बई । कोरोना का कहर लॉकडाउन के चलते 14 अप्रैल तक  ट्रेनें भी बंद हैं। ऐसे में यदि लॉकडाऊन की समयरेखा बढाई नहीं गई तो 15 अप्रैल से ट्रेनें शुरू होने की संभावना है, ऐसे में इन ट्रेनों के पटरी पर आते ही इनमें मारामारी होने वाली है।15 अप्रैल से लखनऊ से मुंबई, हावड़ा और दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों में सीटें फुल हैं। कुछ ट्रेनों के स्लीपर में भी सीट बची हैं, पर वह नाममात्र हैं। कोरोना में एक दूसरे से नजदीकी बनाने के लिए भले ही मना हो, मगर यात्री अपने सफर से समझौता करने को तैयार नहीं है। 15 अप्रैल से स्टेशनों पर भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में सामाजिक दूरी का फॉर्मूला फेल होना तय माना जा रहा है।दिल्ली जाने वाली काशी, गोरखधाम, अवध असम, फैजाबाद-दिल्ली, फरक्का, बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली एक्सप्रेस समेत लगभग सभी ट्रेनों में थर्ड एसी की सीटें फुल हैं, जबकि स्लीपर से सफर के लिए फैज़ाबाद-दिल्ली और पद्मावत में ही सीटें बची हैं। ट्रेनों का यह हाल 20 अप्रैल तक बना हुआ है। 
हावड़ा जाने वाली ट्रेनों में स्थिति 
15 अप्रैल को लखनऊ से कोई भी ट्रेन हावड़ा के लिए रवाना नहीं हो रही है। हावड़ा जाने वाली अधिकांश ट्रेन पीछे से आती हैं। इसके चलते 16 अप्रैल को ट्रेनें चारबाग से गुजरेंगी जबकि इस दिन कुम्भ, पंजाब मेल, दून, सियालदह और बाघ एक्सप्रेस में सीट खाली नहीं हैं। पंजाब मेल और सियालदह एक्सप्रेस के स्लीपर में केवल आरएसी में टिकट मिल रहे हैं। 
मुंबई के लिए 20 तक सीट नहीं
मुंबई की ट्रेनों में वेटिंग 100 के पार है। 15 अप्रैल को पुष्पक और अवध असम में सीट फुल हैं। अवध असम के स्लीपर में आरएसी में टिकट मिल रहा है। 16 को भी पुष्पक, कुशीनगर और गोरखपुर-एलटीटी किसी भी ट्रेन में सीट नहीं है। केवल गोरखपुर-एलटीटी में आरएसी मिल रहा है।


अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्रख्यात उर्दू शायर प्रोफेसर वसीम बरेलवी ने दिए एक करोड़


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) राष्ट्रीय संकट एवं महामारी के इस दौर में जहां बड़े उद्योगपति, फिल्म कलाकार, अभिनेत्रियां कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए उदारता पूर्वक दान दे दे रहे हैं, वहीं दो अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त उर्दू शायरों ने भी  राष्ट्रीय संकट इस घड़ी में योगदान दिया है। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर एवं यूपी विधान परिषद के सदस्य  प्रोफेसर वसीम बरेलवी ने अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपए भेंट किए हैं, वहीं डा.राहत इन्दौरी ने अपने घर के दरवाज़े ऐसे लोगों के लिये खोल दिये हैं । प्रोफेसर वसीम बरेलवी एवं डॉक्टर राहत इंदौरी के भारतीय एवं विदेशी प्रशंसकों सहित उर्दू जगत के दिग्गजों द्वारा दोनों शायरों की सर्वत्रा प्रशंसा एवं सराहना की जा रही है।


सोमवार, 30 मार्च 2020

एक माह के वेतन के बाद सांसद ने 1 करोड़ की राशि राहत कोष के लिए दी


==============
भगवानपुरा /  खरगोन :-  क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल ने एक बार फिर कोरोना से लड़ने के लिए अपनी इच्छाशक्ति दिखाई है। इससे पूर्व उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक माह का वेतन देने की घोषणा की थी। अब इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने सांसद कोटे से 1 करोड़ रूपए की राशि देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने संसदीय क्षेत्रों के नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपनी क्षमता अनुसार पीएम या सीएम राहत कोष में राशि दान कर सकते है।



इस राशि से देश व प्रदेश के उन कमजोर परिवारों को मदद मिलेगी, जो वर्तमान में कोरोना वायरस से पीड़ित है या लॉकडाउन के कारण अपने जीवन निर्वाह की आवश्यक सामग्री नहीं जुटा पा रहे है। सांसद श्री पटेल ने कहा कि बड़वानी-खरगोन दोनों जिले आदिवासी बाहुल्य है। यहां के अधिकांश लोग मजदूरी करते है। कृषि के अलावा रोजगार के पर्याप्त साधन नहीं होने के कारण कई लोग राजस्थान, गुजरात व महाराष्ट्र में जाकर मजदूरी करते है।


खिदमत-ए-KHALQ,एनजीओ ने आजाद नगर क्षेत्र में भोजन वितरण किया*              

                      


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) जिला हज कमेटी, बुरहानपुर के अध्यक्ष हाजी मतीन अजमल ने बताया कि खिदमत ए KHALQ, NGO, के तत्वाधान में थाना गणपति नाका क्षेत्र के अंतर्गत आजाद नगर एवं आसपास,मस्जिद जकरिया नई बस्ती, दरगाह चुप शाह के पीछे, दोपहर एवं शाम का भोजन थाना गणपति नाका प्रभारी चैन सिंह उइके, लियाकत मंसूरी, एएसआई, डाक्टर हूमैर क़ाज़ी, शेख फिरोज, अर्सलान शेख, हमीदुल्लाह खान डायमंड प्रेस आदि की उपस्थिति में वितरित किया गया । इस पुनीत कार्य में थाना गणपति नाका प्रभारी एवं उनकी टीम एवं पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ ।



ग्राम बहादरपुर में अस्थाई राहत कैंप की स्थापना*  


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) कलेक्टर बुरहानपुर श्री राजेश कुमार कौल ने बताया कि, जो व्यक्ति, बाहर से पलायन कर बुरहानपुर जिले में आये हैं,उन के लिए शासकीय आदिवासी बालक आश्रम (अंग्रेजी माध्यम) बहादरपुर जिला बुरहानपुर को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक राहत कैंप घोषित करने के साथ ही श्री सुधीर ठाकरे ,अधीक्षक जनजातीय कार्य विभाग, बुरहानपुर को उक्त आश्रम का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनके द्वारा  इस कैम्प में आने वाले समस्त व्यक्तियों का विवरण संधारित किया जायेगा।


कोई भी व्यक्ति बाहर ना निकले, लेकिन घर में भी सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें* 


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) कलेक्टर बुरहानपुर श्री राजेश कुमार कौल ने कोरोना वायरस से बचाओ एवं रोकथाम में जिला वासियों से जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है । उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन का आज  छठवा दिन है। हमारी स्थिति बिगडे़ ना,इसके लिए हमें सतर्क एवं स्वयं को आईसोलेट रखना अत्यंत आवश्यक है। कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर ना निकले तथा घर में भी अपने परिवार के साथ सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें। यदि परिवार के किसी सदस्य को सर्दी, खांसी है तो उसे अलग रखें तथा डॉक्टर की सलाह पर आवश्यक दवाईयां दे।
    जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है कि लोग घर से ना निकले, जिला प्रशासन द्वारा निराश्रित, जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था सामुदायिक किचन के माध्यम से की जा रही है। पलायन कर आये व्यक्तियों के लिए भी बहादरपुर में व्यवस्था की गई है। कलेक्टर द्वारा मीडियागणों से अपील की गई है कि कव्हरेज के लिए ही घर से बाहर निकले, बाकि समय अपने घर में ही बिताये। पुनः जनता से सहयोग की अपेक्षा करता हूँ।


बड़े भाई ने किया छोटे भाई का मर्डर*                

               


  बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) थाना गणपति नाका, बुरहानपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़े भाई मोहम्मद रमजान 48 वर्ष पिता गुलाम मुस्तफा निवासी आलमगंज बुरहानपुर द्वारा अपने छोटे भाई मोहम्मद खुर्शीद उम्र लगभग 40 वर्ष  पिता गुलाम मुस्तफा, निवासी आलमगंज बुरहानपुर का मर्डर करने का मामला प्रकाश में आया है । मोहल्ला वासियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नल पर मृतक खुर्शीद की पत्नी कपड़े धो रही थी और पानी के छींटे बड़े भाई रमजान के शरीर पर जाने से नाराज होकर उसने अपने छोटे भाई का दोपहर में लगभग 1:30 बजे मर्डर कर दिया है । थाना गणपति नाका में अपराध क्रमांक 111/2020 अंतर्गत धारा 302 भारतीय दंड विधान के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । पोस्टमार्टम के पश्चात मृतक की लाश परिवार वालों के सुपुर्द की गई । लगभग 7:00 बजे गंगा कब्रिस्तान में मृतक को सुपुर्द ए खाक किया गया । मोहल्ले वालों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी शाइस्ता अगर अपनी ननद के घर शरण नहीं ली होती और मोहल्ले वालों ने बीच बचाओ नहीं किया होता तो मृतक की पत्नी का भी मर्डर होना संभावित बताया गया है । बताया जाता है कि जगह की तंगी होने से मृतक खुर्शीद अपनी ससुराल में रहता था किंतु वर्तमान परिस्थितियों के कारण शरण लेने के लिए वह अपने घर में आया हुआ था । मृतक के परिवार में पत्नी शाइस्ता है जबकि मृतक के बच्चे नहीं हैं ।  आरोपी बड़े भाई द्वारा मृतक छोटे भाई से इसके पूर्व भी लगभग एक डेढ़ साल पूर्व विवाद करने के समाचार प्राप्त हुए हैं।


बुरहानपुर में लॉक डॉउन का उल्लंघन करने तथा सोशल डिस्टेन्स का पालन नही करने पर सुपर बाजार एस मार्ट के मालिक सहित कर्मचारियों पर हुई एफआईआर       

       


  बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारनेकर, नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र यादव, थाना सिटी कोतवाली टीआई गिरवर सिंह जलोदिया, एवं उप निरीक्षक श्रीमती सोनू सिटोले को जानकारी मिली कि गोटिया पीर रोड पर स्थित सुपर बाजार एस मार्ट शॉप में लोक डाउन के संबंध में माननीय कलेक्टर महोदय, बुरहानपुर  के आदेश क्रमांक 1890 दिनांक 25-03-2020 के प्रावधानों का उल्लंघन किया  जाकर भीड़ एकत्रित कर अपनी  दुकान से सामानों का विक्रय किया जा रहा है । पुलिस टीम  द्वारा स्थल निरीक्षण करने पर दी गई जानकारी सत्य पाई गई ।



कई लोग सामान खरीद रहे थे और दुकान संचालक भीड़ एकत्रित कर उन्हें सामग्री दे रहे थे । पुलिस द्वारा विजय किशन चंद सावलानी उम्र 45 वर्ष निवासी बैंक कॉलोनी बुरहानपुर सहित श्री लाल चंद महाजन, महेंद्र महाजन, आशीष महाजन, सूरज सावलानी, आयुष सावलानी व अन्य के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 188 में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।


पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापारियों एवं जनता से पुनः निवेदन किया गया है कि लाक डाउन में नियमों का पालन करते हुए अपने घर में सुरक्षित रहें और देश हित में, समाज हित में, नगर हित में जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करें। पुलिस प्रशासन द्वारा पुन: चेतावनी दी गई है कि आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जावेगी ।


महाराष्ट्र में 12 नये मरीजों में से पांच पुणे से.....कुल कोरोना संक्रमण संख्या 215 


मुम्बई । महाराष्ट्र में सोमवार को 12 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पु्ष्टि होने के बाद राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 215 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 12 नये मरीजों में से पांच पुणे से, तीन मुंबई से, दो नागपुर से और एक-एक मरीज कोल्हापुर और नासिक से है। राज्य में अब तक कोविड-19 के आठ मरीजों की मौत हो चुकी है।


30 अप्रैल तक मकान मालिक ने मकान खाली करवाया तो होगी कार्यवाही : कलेक्टर मुख्यमंत्री ने की जनसंवाद मे घोषणा......

 


हरदा 30 मार्च /कलेक्टर एवं पदेन अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण हरदा   अनुराग वर्मा ने आपदा प्रबन्धक अधिनियम 2005 की धारा 26 (2) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आपदा प्रबन्धन के लिए आदेश जारी किया है।
  कलेक्टर  वर्मा ने आदेशित किया है कि जो भी गरीब, निराश्रित एवं प्रवासी श्रमिक इत्यादि जिस भी जगह पर रहे है, उनके भोजन एवं रहने की व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित ग्राम पंचायतों तथा नगरीय क्षेत्रों में संबंधित नगरीय निकायों द्वारा की जावेगी। उक्त व्यवस्थाओं के लिये संबंधित निकाय अपनी निधि, पंच परमेश्वर की राशि तथा तदर्थ समिति के फण्ड का उपयोग कर सकेंगे। इस कार्य हेतु यथा संभव समाज सेवियों, दान दाताओं का भी सहयोग लिया जाएगा। संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उक्त कार्य एवं व्यवस्थाओं के लिये उत्तरदायी होंगे। ग्राम पंचायतों में सरपंच, सचिव, आंगनवाड़ी स्टाफ एवं ग्राम रक्षा समितियों के माध्यम से कार्य किया जाएगा।
            कलेक्टर ने आदेशित किया है कि जो भी व्यक्ति बाहर से आये है, उन्हें अनिवार्य रूप से न्यूनतम 14 दिनों की अवधि के लिये स्वास्थ्य विभाग के मानक प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए होम क्वारेंटाइन में रखा जाये। जहाँ अधिक संख्या में बाहर से आये ऐसे लोग है, जिनके पास रहने के लिये आवास नहीं है, उनके लिए निकटस्थ शासकीय भवन जैसे- स्कूल, होस्टल आदि में पुर्नवास शिविर स्थापित कर रूकने एवं भोजन की व्यवस्था की जावे।  समस्त संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) इस व्यवस्था के लिये उत्तरदायी अधिकारी होंगे।
            कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देशित किया है कि उद्योगों, दुकानों तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों सहित सभी प्रकार के नियोक्ता अपने श्रमिकों को नियत तिथि पर बिना किसी कटौती के लॉक डाउन की अवधि सहित उनके पारिश्रमिक का अनिवार्यतः भुगतान करेंगे। ऐसी समस्त फैक्ट्री, कम्पनी दुकानें या व्यवसायिक प्रतिष्ठान जहाँ बाहर से आये मजदूर कार्य कर रहे है, उनके भोजन आदि की व्यवस्था के लिए उस प्रतिष्ठान के मालिक जिम्मेदार होंगे। निर्देशों का पालन कराने की जिम्मेदारी जिला श्रमपदाधिकारी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला प्रबन्धकक नागरिक आपूर्ति निगम तथा जिला प्रबन्धक मार्कफेड की होगी।
            कलेक्टर श्री वर्मा ने आदेशित किया है कि 30 अप्रैल 2020 तक कोई भी मकान मालिक, श्रमिकों एवं विद्यार्थियों को अपने परिसर खाली करने के लिये बाध्य नहीं करेगा। यदि कोई मकान मालिक ऐसा करता है, तो उसके विरूद्ध अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। 


कर, फीस भरने की तिथि बढ़ी.... सुपुर्द-ए-खाक करके 2 घंटे के बाद ही अपने काम पर वापस लौट आए...।।


भोपाल। जनता की सहूलियत के लिए संपत्ति कर, वृत्ति कर, किसान क्रेडिट कार्ड भुगतान तथा स्कूल कॉलेजों की फीस भरने की तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ाई गई है। संपत्ति के क्रय-विक्रय के लिए कलेक्टर गाईड लाइन की तिथि 30 मार्च के स्थान पर 30 अप्रैल की गई है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा आगे बढ़ाई जा रही हैं । अन्य कक्षाओं में जनरल प्रमोशन दिया जाएगा ।मुख्यमंत्री ने संवाद के दौरान उन लोगों का आभार व्यक्त किया, जो कोरोना संकट में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सहायता कर रहे हैं। उन्होंने भोपाल के नगर निगम कर्मचारी अशरफ अली के काम की सराहना करते हुए कहा कि बुधवार को श्री अली की मां के निधन के पश्चात उन्हें सुपुर्द-ए-खाक करके 2 घंटे के बाद ही अपने काम पर वापस लौट आए । यह देश सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है।


लॉकडाऊन के उल्लंघन पर सरकार सख्त..... कलेक्टर और एसपी होगें जिम्मेदार...... राज्यों व जिलों की सीमाएं प्रभावी रूप से सील करने और शहरों व हाईवे पर आवाजाही रोकने के भी निर्देश.....


नईदिल्ली । लॉकडाउन के उल्लंघन और लोगों के पलायन पर केंद्र सरकार ने गहरी नाराजगी जताते हुए राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को इसे सख्ती से लागू करने के आदेश दिए हैं। राज्यों व जिलों की सीमाएं प्रभावी रूप से सील करने और शहरों व हाईवे पर आवाजाही रोकने के भी निर्देश हैं। ऐसा न हुआ, तो जिलाधिकारी (डीएम) व पुलिस अधीक्षक (एसपी) सीधे जिम्मेदार होंगे।
कैबिनेट सचिव राजीव गाबा व केंद्रीय गृहसचिव अजय भल्ला ने रविवार को राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस प्रमुखों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा, लॉकडाउन का पालन करने के लिए कैबिनेट सचिव व गृह मंत्रालय राज्यों के लगातार संपर्क में रहेंगे। 


देश में 21 दिनों से ज्यादा नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन*

 


नईदिल्ली । केंद्र सरकार ने किया साफ लॉकडाउन बढ़ाने की कोई योजना नहीं है देश में कोरोना के अब तक 1,024 मरीज, 27 की मौत हो गई है । 
कोरोना से बचने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा देने की अपील की है।
कैबिनेट सेक्रटरी राजीव गौबा ने आज साफ किया कि सरकार की लॉकडाउन बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, मैं लॉकडाउन बढ़ाने की रिपोर्ट देखकर चौंक रहा हूं। सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है।भारत में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऐसी रिपोर्ट आ रही थीं कि सरकार लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर सकती है। हालांकि सरकार के स्पष्टीकरण के बाद लॉकडाउन पर संशय खत्म हो चुका है। भारत में कोरोना के अब तक 1,024 मरीज सामने आए हैं जबकि 27 लोगों की इस घातक बीमारी से मौत हुई है।
पीएम मोदी ने किया था लॉकडाउन का ऐलान
देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था। पीएम ने लोगों से इस बीमारी से बचने के लिए अपने घर के आगे लक्ष्मण रेखा खींचने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि सोशल डिस्टेंसिंग से ही यह बीमारी रुकेगी। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए राज्यों को आदेश दिया है।
 


रविवार, 29 मार्च 2020

बुरहानपुर में सामुदायिक किचन शेड के माध्यम से गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु दानदाताओं से सामग्री के रूप में दान आमंत्रित*

 


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी)  जरूरत मंदो, निराश्रित एवं ऐसे लोग, जिन्हें भोजन आसानी से  आज के इस महामारी अभियान की लडाई में नही मिल पा रहा है , उनके लिए आज 29/03/2020 से जिला प्रशासन द्वारा कार्यालय नगर पालिक निगम, बुरहानपुर के बाजू में सामुदायिक किचन शेड स्थापित कर शुभारंभ किया गया है । यहाँ कार्य जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहन सक्सेना के निर्देशानुसार किया जा रहा है। जिले के कोई भी सम्माननीय व्यक्ति जो आगे आकर इस सामुदायिक किचन शेड मे भोजन संबंधी सामग्री देना चाहता हो, या दान देना चाहता हो तो वह नोडल अधिकारी  विजय पचौरी से व्यक्तिगत रूप से भेंट करके या उनके मोबाइल नंबर 9407134877 पर संपर्क कर के दान आदि दे सकते हैं ।  ये हमारी ही लडाई है जिद करेंगे तो जीत निश्चित है । आगे आकर सहयोग प्रदान करने की जरूरत है।


जनसामान्य की घर पहुंच सुविधा हेतु सुबह एवं शाम के दूध वितरण कार्य का समय निर्धारित*


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) संपूर्ण भारत वर्ष में लॉक डाउन के परिपेक्ष में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल द्वारा भारतीय दण्ड संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत संपूर्ण जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश/संशोधित आदेश जारी किये गये है। जारी आदेशानुसार बुरहानपुर जिले में दूध का वितरण प्रातः 7 बजे से प्रातः 9 बजे तक और सांय 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक घर-घर पर किया जायेगा। दुकानदार को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पर्याप्त मास्क, सेनेटाईजर का उपयोग करना होगा तथा ग्राहको के लिए पर्याप्त सोशल डिस्टेंस व सेनेटाईजर रखना अनिवार्य होगा। इस आदेश का उल्लघंन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता के प्रावधानों के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।


राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी भारत सरकार के संग*                        

                      


  बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत खान खंडवा ने भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी को एक पत्र प्रेषित कर आश्वस्त किया है कि राष्ट्रीय संकट, आज की इस महामारी, इस घड़ी में ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी भारत सरकार के साथ खड़ी है । प्रेषित पत्र में बताया गया है कि भारतवर्ष में तेज़ी से फैलते जा रही कोरोना जैसी गम्भीर जानलेवा बीमारी (महामारी) से देशवासियों को बचाने के लिये जहां  केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है, वहीं इसकी रोकथाम के लिये सरकार की ओर से प्रयास और तेज़ किये जाने की जरूरत है, साथ ही उन गरीब तबके के लोगों के लिये भी समुचित व्यवस्था की जानी चाहिये, जो मेहनत मज़दूरी कर जैसे तैसे अपना और परिवार का पालन पोषण करतें हैं । जिनको मिलने वाली दिन भर की दिहाड़ी मजदूरी ही जिन की आजीविका का माध्यम है । राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत खान ने कहा कि जहां ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी भारत सरकार और देशवासियों के साथ खड़ी है, वहीं अपने स्तर पर सोसायटी सभी राज्यों में महामारी से बचने के रोकथाम के तरीके, जन जागृति के साथ गरीब मज़दूर तबके तक अनाज एवम ज़रूरत का सामान मुहैय्या कराए जाने में अपना सहयोग प्रदान कर रही है, और हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है तथा हज वेलफेयर सोसाइटी के समस्त सदस्यों पदाधिकारियों से भी अपने स्तर से सहयोग प्रदान करने का आग्रह करती है  । ऑल इंडिया हज वेलफेयर  सोसाइटी ने हमारा दिया है कि :
*कोरोना के खिलाफ है जंग*
*लड़ेंगे आप और हम, संग*


होम कोरोनटाइन मरीजों पर स्वास्थ्य विभाग की कड़ी नजर: कहा सिविल सर्जन डॉक्टर शकील अहमद खान ने* 


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) सिविल सर्जन एवं कोरोना वायरस को लेकर प्रभारी बनाए गए डॉक्टर शकील अहमद खान ने बताया कि जिला कलेक्टर बुरहानपुर के मार्गदर्शन एवं निर्देश अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 200 से अधिक लोगों को होम कोरोनटाइन किया गया है । विदेश से आए 26 प्रवासियों पर भी विभाग की कड़ी  नजर है। उन्हें भी होम कोरोनटाइन कर उनकी भी सावधानीपूर्वक विशेष निगरानी की जा रही है।  सिविल सर्जन डॉ शकील अहमद खान ने बताया कि देश में कोरोना वायरस  की दस्तक के बाद से ही इस के प्रति हमारे यहां विशेष रूप से नजर रखी जा रही है । मध्य प्रदेश के बाहर से अपने घर लौटने वालों को भी होम कोरोनटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंचकर और अस्पताल बुलाकर उनकी निगरानी कर रहा है। इस से अतिरिक्त कुछ भी नहीं है। अब तक बुरहानपुर जिले का या बाहर से आए किसी व्यक्ति को संक्रमित नहीं पाया गया है। सिविल सर्जन डॉ शकील अहमद खान  ने  बुरहानपुर  वासियों से अपील की है कि वह लॉक डाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करें, सतर्क रहें, स्वस्थ रहें, खुद भी बचे, लोगों को भी बचाएं और जिला प्रशासन को उन की व्यवस्थाओं में सहयोग  करें। अब तक अपना बुरहानपुर  पूरी तरह से कोरोना वायरस मुक्त है ।


मास्क और हैण्ड सेनिटाइजर आवश्यक वस्तुओं की सूची में शामिल लॉकडाउन के दौरान जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) -भारत सरकार द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक वस्तुओं की सूची में मास्क (2 एवं 3 प्लाई सर्जिकल मास्क और एन-95 मास्क) और हैण्ड सेनिटाइजर को भी 30 जून, 2020 तक के लिये शामिल किया गया है। प्रमुख सचिव खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री शिवशेखर शुक्ला ने सभी कलेक्टर्स को लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
श्री शुक्ला ने कहा है कि जिले में आवश्यक वस्तुओं के व्यापारियों को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 तथा चोर बाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम 1980 के प्रावधानों से पत्र/एसएमएस/व्हाटस अप के माध्यम से अवगत कराकर आवश्यक वस्तुओं की सामान्य उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिये जायें। आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता एवं कीमतों की नियमित समीक्षा एवं निगरानी करें। जमाखोरों के विरूद्ध निरीक्षण एवं छापे के माध्यम से सुसंगत प्रावधानों के तहत कठोर कार्यवाही करें। डिब्बाबंद वस्तुएँ निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर विक्रय नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में नापतौल विभाग के अमले से कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी के संबंध में शिकायत दर्ज करवाने के लिये सीएम हेल्पलाईन के टोल फ्री नंबर 181 का उपयोग किया जा सकता है। आवश्यक वस्तुओं की दैनिक फुटकर भाव की जानकारी प्रतिदिन भेजने के निर्देश दिये गये हैं।
आवश्यक वस्तुओं की सूची
चावल, गेहूँ, आटा, चना दाल, तुअर दाल, उड़द दाल, मूंग दाल, मसूर दाल, शक्कर, दूध, मूंगफली तेल, सरसों तेल, वनस्पति, सोया तेल, सूरजमुखी तेल, पामतेल, गुड, चायपत्ती, नमक, आलू, प्याज और टमाटर। इसके साथ ही 30 जून तक के लिये मास्क और हैण्ड सेनिटाइजर भी।


बुरहानपुर जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए आज से भोजन की सुविधा प्रारंभ


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी)बुरहानपुर जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम कार्यालय के समीप स्थित केन्द्रीकृत किचन शेड में आज से जरूरतमंदो के लिए भोजन बनाना प्रारंभ कर दिया गया है। जिला पंचायत सीईओ रोहन सक्सेना ने बताया आज से भोजन के पैकेट की व्यवथा की गई, जिसमें 600 पैकेट भोजन नगर निगम के कर्मचारियों और सामाजिक संस्था द्वारा निर्धारित मापदंडों के साथ गरीबों को वितरित किया जा रहा है।



सीईओ ने जानकारी देेते हुए बताया कि यह संख्या प्रतिदिन जरूरतमंद व्यक्तियों को देखते हुए बढ़ती जाएंगी। आज पहला दिन होने से 600 लोंगो को भोजन वितरित किया गया। आगे ओर भी आवश्यकता पडने पर अधिक लोंगो की भोजन व्यवथा की जाएंगी। उन्होंनं कहा कि जिस किसी जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन की आवश्यकता है वे 07325-242042 पर या कमलेश पाटीदार उपायुक्त नगर निगम बुरहानपुर के मो.नं. 79994-86168 पर सम्पर्क कर सकते है। सामुदायिक किचन शेड में जो भी दानदाता खाद्य सामग्री और सहयोग करना चाहते है वह विजय पचौरी परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बुरहानपुर के मो.नं.94071-34877 पर सम्पर्क कर सकते है।


कलेक्टर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों से एक दिवस का वेतन जमा करने का किया अनुरोध


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) - विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी ऑफ इन्टरनेशनल कन्सर्न होने से महामारी घोषित किया गया है। इस संबंध में मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राज्य में मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट, 1949 अंतर्गत नोवेल कोरोना वायरस बीमारी अधिसूचित की जा चुकी है।
इस स्थिति को निपटने के लिए कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री राजेश कुमार कौल ने जिले में पदस्थ सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि वे अपने वेतन से एक दिवस का मूल वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजने हेतु भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा बुरहानपुर के बैंक ऑफ इंडिया के खाता नंबर 950610100013242, आई.एफ.एस.सी.कोड बीकेआईडी 0009506 में नगद अथवा ऑनलाईन जमा करायें।  
इसी तारतम्य में बुरहानपुर जिले के निवासी श्री रमेशचन्द्र लक्ष्मण परास द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में 11,000/-रूपये तथा उज्जवल गैस एजेन्सी बुरहानपुर के संचालक द्वारा 21,000/-रूपये जमा कराये है। कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने अपील की है कि इस संकट एवं स्थिति से निपटने के लिए हर व्यक्ति को आगे आकर सहयोग करना चाहिए।


मास्क और हैण्ड सेनिटाइजर की उपलब्धता बनाये रखें...... कालाबाजारियों पर होगी कार्रवाई....... लॉकडाउन के दौरान जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश


हरदा 29 मार्च 2020/भारत सरकार द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक वस्तुओं की सूची में मास्क (2 एवं 3 प्लाई सर्जिकल मास्क और एन-95 मास्क) और हैण्ड सेनिटाइजर को भी 30 जून, 2020 तक के लिये शामिल किया गया है। प्रमुख सचिव खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण  शिवशेखर शुक्ला ने सभी कलेक्टर्स को लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
 शुक्ला ने कहा है कि जिले में आवश्यक वस्तुओं के व्यापारियों को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 तथा चोर बाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम 1980 के प्रावधानों से पत्र/एसएमएस/व्हाटस अप के माध्यम से अवगत कराकर आवश्यक वस्तुओं की सामान्य उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिये जायें। आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता एवं कीमतों की नियमित समीक्षा एवं निगरानी करें। जमाखोरों के विरूद्ध निरीक्षण एवं छापे के माध्यम से सुसंगत प्रावधानों के तहत कठोर कार्यवाही करें। डिब्बाबंद वस्तुएँ निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर विक्रय नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में नापतौल विभाग के अमले से कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी के संबंध में शिकायत दर्ज करवाने के लिये सीएम हेल्पलाईन के टोल फ्री नंबर 181 का उपयोग किया जा सकता है। आवश्यक वस्तुओं की दैनिक फुटकर भाव की जानकारी प्रतिदिन भेजने के निर्देश दिये गये हैं।
आवश्यक वस्तुओं की सूची
चावल, गेहूँ, आटा, चना दाल, तुअर दाल, उड़द दाल, मूंग दाल, मसूर दाल, शक्कर, दूध, मूंगफली तेल, सरसों तेल, वनस्पति, सोया तेल, सूरजमुखी तेल, पामतेल, गुड, चायपत्ती, नमक, आलू, प्याज और टमाटर। इसके साथ ही 30 जून तक के लिये मास्क और हैण्ड सेनिटाइजर भी।
हरदा से मुईन अख्तर खान


काला बाजारी रोकने  दल ने किराना, मेडिकल एवं फल प्रतिष्ठानों का किया निरिक्षण.....


हरदा /कलेक्टर  अनुराग वर्मा के आदेशानुसार काला बाजारी को रोकने हेतु गठित दल - खाद्य एवं औषधि, नापतौल विभाग, आरटीओ, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, सहकारिता विभाग  द्वारा आज खिरकिया और छीपाबड़ में एसडीएम  व्हीपी यादव के साथ 30 से 35 किराना, मेडिकल और फल विक्रेताओं की जांच की गई, किराना दुकानों पर रेट लिस्ट देखी गयी अधिकतर दुकानों के बाहर आवश्यक वस्तुओ जैसे दाल, चावल, शक्कर, तेल आदि की रेट लिस्ट लगी पाई गई, जिन्होंने नही लगाई उन्हें लगाने के निर्देश दिए गए । मेडिकल स्टोर्स पर मास्क और सेनिटाइजर की जांच की गई तथा  शासन द्वारा  निर्धारित दर पर ही बेचने के  निर्देश दिए गए  । किसी भी खाद्य पदार्थ को उसके प्रिंट रेट से अधिक दर पर कोई भी खाद्य कारोबार कर्ता नही बेच सकता । काला बाजारी रोकने हेतु जिला प्रशासन द्वारा  गठित दल द्वारा प्रति दिन तीनो ब्लॉक में निरंतर निरीक्षण जारी है । आज खिरकिया में प्रशासन के साथ साथ  अंतराष्ट्रीय जिला उपभोक्ता कल्याण संघ ने भी दुकान दुकान जाकर समझाइस दी गयी, कोरोना से बचाव संबंधी पेम्पलेट चिपकाए गए ।
हरदा से मुईन अख्तर खान


काला बाजारी रोकने  दल ने किराना, मेडिकल एवं फल प्रतिष्ठानों का किया निरिक्षण.....


हरदा /कलेक्टर  अनुराग वर्मा के आदेशानुसार काला बाजारी को रोकने हेतु गठित दल - खाद्य एवं औषधि, नापतौल विभाग, आरटीओ, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, सहकारिता विभाग  द्वारा आज खिरकिया और छीपाबड़ में एसडीएम  व्हीपी यादव के साथ 30 से 35 किराना, मेडिकल और फल विक्रेताओं की जांच की गई, किराना दुकानों पर रेट लिस्ट देखी गयी अधिकतर दुकानों के बाहर आवश्यक वस्तुओ जैसे दाल, चावल, शक्कर, तेल आदि की रेट लिस्ट लगी पाई गई, जिन्होंने नही लगाई उन्हें लगाने के निर्देश दिए गए । मेडिकल स्टोर्स पर मास्क और सेनिटाइजर की जांच की गई तथा  शासन द्वारा  निर्धारित दर पर ही बेचने के  निर्देश दिए गए  । किसी भी खाद्य पदार्थ को उसके प्रिंट रेट से अधिक दर पर कोई भी खाद्य कारोबार कर्ता नही बेच सकता । काला बाजारी रोकने हेतु जिला प्रशासन द्वारा  गठित दल द्वारा प्रति दिन तीनो ब्लॉक में निरंतर निरीक्षण जारी है । आज खिरकिया में प्रशासन के साथ साथ  अंतराष्ट्रीय जिला उपभोक्ता कल्याण संघ ने भी दुकान दुकान जाकर समझाइस दी गयी, कोरोना से बचाव संबंधी पेम्पलेट चिपकाए गए ।
हरदा से मुईन अख्तर खान


दद्दा जी पत्नी के निधन पर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती दीदी ने शोक व्यक्त किया*        

         


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) मध्य प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी ने कहां कि आज हमारे गुरु परिवार पर वज्रपात हुआ है । परम पूज्य गुरूदेव प० देवप्रभाकर शास्त्री “दद्दाजी” की धर्मपत्नी एवं मातृस्वरूपिणी हमारी पूज्य गुरु माता कुंती देवी त्रिपाठी "छोटी जिज्जी" अब हमारे बीच नहीं रहीं। श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी ने उन के अकस्मात निधन पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की है।


शेरा भैया ने विधायक निधि से दिए दो करोड़ रुपए, सोशल मीडिया पर विरोधियों ने की आलोचना*              

                             


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया ने अपनी विधायक निधि की 2 करोड रुपए की राशि जिला प्रशासन को देते हुए निर्देशित किया है कि यह निधि बुरहानपुर की जनता की लोक कल्याण के लिए और वर्तमान महामारी कोरोना की जंग जीतने के लिए उपयोग की जाए। उन्होंने बुरहानपुर की जनता से अपील की कि केंद्र सरकार द्वारा लगाई गई लॉक डाउन की पाबंदी का पालन करें । इस अवधि में घर से ना निकले, सोशल डिस्टेंस बनाए रखें और सुरक्षित रहे । निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया के द्वारा अपनी विधायक निधि की रकम एक करोड़ 85 लाख रुपए एवं स्वेच्छा अनुदान राशि 15 लाख रुपए इस तरह 2 करोड रुपए  देने को उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदियों ने जनता को गुमराह करने वाले प्रचार से निरूपित किया है। सोशल मीडिया पर जारी वायरल की गई टिप्पणियों  के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019 2020 समाप्त होने को केवल 2 दिन का समय बचा है, ऐसे में यह निधि कैसे निकलेगी? वही आगामी वित्तीय वर्ष 2020- 2021 की निधि से यदि राशि प्रदान  की जाती है तो साल भर बुरहानपुर में विकास कार्य नहीं होंगे।  ऐसे अनेक प्रश्नों के साथ उन पर उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी सोशल मीडिया पर सियासी निशाने साध रहे हैं ।


भगवानपुरा :- ग्राम पंचायतों  में किया जा रहा है, दवाई एवं सेनेटाइजर का छिड़काव।*                        

                        


 *मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार हर पंचायत में सेनेटाइजर छिड़काव के  निर्देश दिए हैं।*
*भगवानपुरा नगर में एवं ग्राम पंचायत पिपलझोपा व धुलकोट,काबरी  में कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव हेतु।ग्राम पंचायतों  द्वारा दवाई एवं सेनेटाइजर का  जगह-जगह छिड़काव किया जा रहा है। एवं एक और   भगवानपुरा एवं काबरी के युवाओं   ने कोराना से लड़ने के लिए मिशाल पेश की रोड़ पर न निकले हेतु चौराहों पर एवं रोड़  स्लोगन लिख कर लोगों को घरों में रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस में भगवानपुरा पुलिस का भी मिल  सहयोग मिल रहा है।



*प्रसिद्ध हास्य कवि डॉक्टर धुआंधार शर्मा ने प्रधानमंत्री राहत कोष में भेंट किए ₹11000*              

                      


  बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) बुरहानपुर के भारत प्रसिद्ध हास्य कवि डॉक्टर रमेश चंद्र शर्मा धुआंधार ने प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी क्षमता अनुसार आज ₹11000 की राशि चेक के माध्यम से प्रेषित कर उन्होंने  अपने सभी मंचीय कवि मित्रों से निवेदन किया है कि देश पर आई संकट की इस घड़ी में आप सभी लोग अपनी अपनी स्वेच्छा, क्षमता एवं विवेक के अनुसार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दान कर देश के पुनीत कार्य में सहयोग करें, क्योंकि बूंद बूंद से ही घड़ा भरता है।आज हमारे राष्ट्र को आप सबकी मदद की ज़रूरत है। डाक्टर शर्मा धुआंधार ने कहा कि मैंने भी एक छोटा सा अनुदान इस कोष में दिया है, जिसकी फ़ोटो कापी उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए स्पष्ट किया कि उन्होंने यह काफी दिखावे के लिए नहीं वायरल चाहिए बल्कि इसका उद्देश्य है कि कवि सहित अन्य लोग भी इस से प्रेरणा लेकर इस यज्ञ में अपनी आहुति दे तो उन्हें महसूस होता है कि इसमें कोई बुराई नहीं है।


*परिषद द्वारा कराया जा रहा सैनिटाइजर का छिड़काव*                                            

                                            


 खिरकिया। शहर के सार्वजनिक स्थलों और वार्डों में सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।कोरोना वायरस को लेकर शहर में कचरे की सफाई व्यवस्था में भी तेजी लाई गई है। नगर परिषद के सभी सफाई कर्मि नगर को स्वच्छ रखने में कोई कसर नही रख रहे हैं। लेकिन गंदगी की सफाई के अलावा मच्छरों के प्रकोप से निजात के लिए फॉगिग मशीन का प्रयोग नहीं हो रहा है। कोरोना को लेकर लोग भी अपने घर व आसपास साफ-सफाई का खास ख्याल रख रहे हैं। सफाई प्रभारी आरके पासी एवं राजेश चौकसे ने बताया कि रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड सहित सभी शासकीय कार्यलयों एवं वार्डों में सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है पूरे शहर में सेनेटाइजर का छिड़काव करने में 2 दिन लगेंगे जिसमें वार्ड1से 8 तक आज और 9से 15 वार्ड में छिड़काव कल किया जाएगा।मालूम हो कि शहर में अभी तक सेनेटाइजर का छिड़काव नही होने से नागरिकों में काफी रोस था


प्रधानमंत्री ने की मन की बात..... पूरे देशवासियों से क्षमा मांगते हुए प्रधानमंत्री मोदी  ने कहा को बीमारी के शुरआत में ही उससे निपटना चाहिए.....


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के माध्यम से कहा कि बाद में यह  असाध्य हो जाता है।आज पूरा देश यही कर रहा है। यह कोरोना राष्ट्र की किंस सीमा, क्षेत्र  या मौसम में नही बंधा है। 
लॉक डाउन खुद के और परिवार के  बचने के लिए है। आने वाले कई दिन तक इनका पालन, लक्ष्मण रेखा का सम्मान करना ही है।
लोकडौन का नियम तोड़ेंगे तो बचना मुश्किल हो जाएगा।
आरोग्यम पीएम भाग्यम, स्वस्थ्यम परम साधनम का मंत्र कहते हुए मोदी ने शारीरिक स्वास्थ्य का महत्व बताया ।
उन्होंने देश के सभी नर्सो, डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ को धन्यवाद दिया है।
उन्होंने रंगपम राम, अगर के अशोक कपूर का अनुभव उनसे लाइव बात करके बताया कि कैसे वो संक्रमित होकर भी सुरक्षित बचे ।
पुणे के नायडू अस्पताल के डॉक्टर बोरसे का अनुभव भी उन्ही की जुबानी साझा किया कि कैसे खांसी आने पर रूमाल रखकर खाँसना है ताकि ड्रॉपलेट जमीन पर या कहीं अन्यत्र न फैले, 17 मरीज में से 8 मरीज वे ठीक करके डिस्चार्ज कर चुके हैं।
डॉक्टर नितेश गुप्ता, दिल्ली एम्स से बात चीत कर उनका संदेश मोदी जी ने बताया कि डरिये मत, समस्या है तो अस्पताल में बताएं, सावधानी, समुचित चिकित्सा, आत्मविश्वास के दम पर कोरोना को हराया जा सकता है।
डॉक्टर गुप्ता ने अस्पताल में सभी सुविधाएं देने के लिए मोदी जी को धन्यवाद भी दिया।
देश की जनता से मोदी जी ने कहा सोशल डिस्टनसिंग बढ़ाओ, पर इमोशनल डिस्टनसिंग घटाओ। लोगों से ,मित्रो, रिश्तेदारों से भावनात्मक नजदीकी बनाएं, स्कूल ,कॉलेज के मित्रों से बात कीजिये। यह ऐसा समय मिला है कि परिवार को वक्त दे सकते हैं।


शनिवार, 28 मार्च 2020

जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी का आज 29 मार्च को अपना जन्मदिन नहीं मनाने को लेकर बुरहानपुर की जनता के नाम संबोधन*- *घर में परिवार के साथ रहकर मुझे उपहार दें, आशीर्वाद दें*      

बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष एवं लोकप्रिय कांग्रेसी नेता अजय सिंह रघुवंशी का आज 29 मार्च को जन्मदिन है । देश में फैली कोरोना की महामारी एवं लोक डाउन के कारण उन्होंने एक वीडियो संदेश के माध्यम से बुरहानपुर की जनता के नाम संदेश देते हुए यह अपील की है कि घर के बाहर निकल कर नहीं, हम घर परिवार में रहकर इस महामारी का मुकाबला कर सकते हैं । अजय रघुवंशी ने कहा कि देश में फैली महामारी के कारण उन्होंने आज 29 मार्च को अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है । उन्होंने अपने सभी हितेषियों, शुभचिंतकों, चाहने वालों से की अपील की है कि अगर वह मुझे मेरे जन्मदिन पर जन्मदिन का कोई तोहफा या उपहार, गिफ्ट आदि देना चाहते हैं तो उसका सबसे अच्छा तरीका यह है कि देश की वर्तमान परिस्थितियों में आप घर पर रहकर, परिवार के साथ रहकर, देश को सहयोग प्रदान करें, यही मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार होगा ।


कोरोना महामारी से निपटने के लिए सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने दिए एक करोड़ एवं एक लाख ₹*                    

                       


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) निमाड़ की नैया, नंदू भैया ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपनी झोली में से छप्पर फाड़ कर दिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने अपने वेतन से 1 लाख रुपए नगद प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराने के साथ अपनी सांसद निधि से एक 1करोड रुपए की राशि अपनी लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए स्वीकृत की है। इस पुनीत कार्य के लिए सांसद की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है ।


कोविड-19 कन्ट्रोल रूम ड्यूटी में उपस्थित न होने पर पर 3 उप पुलिस अधीक्षकों (डीएसपी) निलंबित

 


 


भोपाल - पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी ने कोविड-19 से संबंधित स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम भोपाल में ड्यूटी पर उपस्थिति न होने पर 3 उप पुलिस अधीक्षकों (डीएसपी) को निलंबित कर दिया है। निलंबित उप पुलिस अधीक्षकों में पंकज दीक्षित, शालिगराम पाटीदार तथा प्रदीप विश्वकर्मा शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि बारम्बार टेलीफोन पर निर्देशित किये जाने के बावजूद ये अधिकारी स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम में उपस्थित नहीं हुए। पुलिस महानिदेशक ने विषम परिस्थितियों में राजपत्रित अधिकारियों द्वारा किये गये गैर-जिम्मेदाराना आचरण को घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता मानते हुए उनके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की है।
पुलिस महानिदेशक ने सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्री नवीन कुमार चौधरी को तीनों उप पुलिस अधीक्षकों की 15 दिन के अंदर प्राथमिक जाँच कर पूरी कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।


पब्लिक लुक न्यूज ब्रेकिंग...... राज्य शासन ने इंदौर के कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव सहित यह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदले

 


 


भोपाल - राज्य शासन द्वारा इंदौर जिले के कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव को सचिव मध्यप्रदेश शासन और मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक श्री मनीष सिंह को कलेक्टर इंदौर पदस्थ किया गया है। इसी तरह श्री हरिनारायणचारी मिश्रा उप पुलिस महानिरीक्षक खरगौन रेंज को उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर और श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर को उप पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है।


कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे कार्य दायित्व* 


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी)मध्य प्रदेश शासन, गृह विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के निर्देशानुसार कोरोना वायरस महामारी के संबंध में गैर-चिकित्सीय (प्रशासनिक)  समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। इस संबंध में जिला स्तर पर भी बनाया जाकर कार्यवाही संपादित करायी जाना है। कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने बुरहानपुर जिले में समिति गठित की है। जिले में निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों को भोजन एवं अन्य बुनियादी आवश्यकताओं के लिए सहयोग संबंधी कार्यवाही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहन सक्सेना एवं नगर निगम आयुक्त श्री भगवानदास भूमरकर द्वारा की जायेगी। 
    गैस, सिलेण्डर, केरोसीन, पेट्रोल डीजल आदि की उपलब्धता के अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी लगाकर आवश्यक कार्यवाही संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी खाद्य श्रीमती शैली कनास द्वारा की जायेगी। अन्य राज्यों में फंसे मध्य प्रदेश के निवासियों एवं मध्य प्रदेश के अन्य प्रदेशों के निवासियों की समस्याओं के निराकरण, आवश्यक सामग्री की राज्य में एवं अंतर राज्यीय परिवहर की व्यवस्था, फंसे हुए माल वाहक ट्रकों का निराकरण तथा संबंधित वरिष्ठ अधिकारी से सामंजस्य बनाकर अपने-अपने क्षेत्राधिकारी में शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार समस्त कार्यवाही बुरहानपुर एसडीएम श्री के.आर.बडोले, नेपानगर एसडीएम सुश्री विशा माधवानी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार यादव, नेपानगर एसडीओपी एस.आर.सेंगर तथा वाणिज्यिक कर अधिकारी श्री विवेक कुमार दुबे द्वारा कार्यवाही की जायेगी। 
    वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क बनाकर परिवहन संबंधी कार्यवाही सुरेन्द्र सिंह गौतम, सब्जी, फल इत्यादि की सुचारू व्यवस्था सचिव मण्डी श्री पुरूषोत्तम शर्मा और जिले में दूध व्यवस्था का सुचारू संचालन खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश डाबर द्वारा की जायेगी। 
     सभी अधिकारी अधीनस्थ एक कर्मचारी की ड्यूटी  24 घंटे जिला कार्यालय के कन्ट्रोल रूम दूरभाष नंबर 07325-242042 कॉल सेंटर नंबर 104, 181 व दूरभाष पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का विधिवत निराकरण कर पोर्टल पर अपलोड कराने सुनिश्चित करें।


कलेक्टर ने अधिकारियों व कर्मचारियों को बिना अनुमति के अवकाश एवं मुख्यालय छोडने पर लगाया प्रतिबंध*     


बुरहानपुर (मेहलका  अंसारी) भारत सरकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार संपूर्ण भारत वर्ष में लॉक डाउन के संबंध में जारी निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री राजेश कुमार कौल ने कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने हेतु बुरहानपुर जिले के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के बिना अनुमति के अवकाश व मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबंध लगाया है। 
     कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने निवास पर रहकर महत्वपूर्ण शासकीय कार्य का संपादन करेंगे साथ ही निरंतर इस कार्यालय के संपर्क में बने रहेंगे। आवश्यकता अनुसार कार्यालय में उपस्थित होना रहेगा।


जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता ने पुलिस प्रशासन से की अपील* 


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) गांधी चौक के पीछे पुलिस प्रशासन द्वारा एक महिला को उठक बैठक लगाने की घटना पर जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता अजय उदासीन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस प्रशासन से ऐसी घटनाओं की समीक्षा करने की अपील की है । जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता अजय उदासीन ने कहा कि जिला प्रशासन/ पुलिस प्रशासन के आदेश से बुरहानपुर में किराने से लेकर खाने पीने की समस्त चीजों की समस्त दुकाने बन्द हैं । इसके बावजूद अगर कोई महिला या पुरुष घर से बाहर कमल टॉकीज,पांडुमल चौराहा,या गांधी चौक में जा रहा है तो या तो वो पागल है या मजबूर ? किन्तु उसको डंडे मारने या उठक बैठक कराने से पहले उसका पर्याप्त कारण जानना जरूरी है। श्री उदासीन में पुलिस प्रशासन से निवेदन किया है कि पुलिस, डाक्टर और  सफाई सेवा वालो को बड़ी भारी मात्रा में जनता द्वारा सम्मान मिल रहा है, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी पुलिसकर्मियों को पर्याप्त सम्मान दे कर उनकी समुचित सेवा कर रहे हैं । कृपया उसको परस्पर समन्वय और सद्भावना के साथ बरकरार रखें ,बेवजह फेसबुक आदि पर बाहर के वीडियो देख कर ऐसी हरकतें ना करे जिससे इस सम्मान में कमी आये । आम जनता आपका कुछ कर तो नही पाएगी क्योंकि समय बड़ा बलवान होता है, किन्तु मन में जरूर लाएगी।
कृपया डंडे मारने से पूर्व उचित कारण जानें ।  ये जनता आज मजबुर है ।  कोई अपराधी नहीं जो हम, उनसे, इस भाषा मे बात करें ? अजय उदासीन ने पुलिस कर्मचारियों से अपील की कि 
इन पर डंडे मारने से पूर्व इनमें अपने बच्चो,भाई,बहनों, माताओं की छवि मन मे लाओ। हाथ रुक   जाएगा । उल्लेखनीय है कि आज थाना गणपति नाका क्षेत्र के लोहार मंडी गेट के पास  भी पुलिस प्रशासन द्वारा ज़्यादती करने की शिकायत प्राप्त हुई है ।


1 अप्रैल 2020 से कोई व्यक्ति घर से बाहर देखा तो गोली मार दी जाएगी?* *मुख्यमंत्री के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी पत्र हुआ वायरल*

 



(मूल पत्र)


बुरहानपुर/भोपाल (मेहलका अंसारी) सोशल मीडिया के माध्यम से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम और फोटो के साथ, जिसमें सबसे नीचे मध्य प्रदेश जनसंपर्क द्वारा जारी उल्लिखित है, एक अपील तेजी के साथ वायरल हुई है, जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हवाले से यह बताया गया है कि मान्य मुख्यमंत्री बड़े दुख के साथ इस बात को कह रहे हैं की लुक डाउन का अच्छी तरह से पालन नहीं होने से 1 अप्रैल 2020 से सभी घर में ताला लगाया जाएगा और रोजाना सुबह व शाम अनाज सब्जी तथा जरूरतमंदों को दवा मुहैया कराया जाएगा इसके बावजूद भी यदि कोई व्यक्ति घर के बाहर देखा गया तो गोली मार दी जाएगी । पत्र के अंत में मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर तथा नाम और पद नाम अंकित है । इस पत्र की सत्यता हेतु जब इस प्रतिनिधि ने जनसंपर्क मध्यप्रदेश से चर्चा की तो उनके द्वारा बताया गया कि किसी ने एक संदेश बनाकर गलत ढंग से वायरल कर दिया है। जनसंपर्क मध्य प्रदेश द्वारा उक्त  अपील का खंडन किया गया है । जनसंपर्क मध्य प्रदेश द्वारा यह भी बताया गया है कि उक्त अपील जनसंपर्क मध्य प्रदेश की अधिकृत वेबसाइट पर भी अपलोड नहीं है।



लोकतंत्र का यह चौथा स्तंभ और मजबूती के साथ खड़ा होकर अपनी जिम्मेदारियों को भरपूर तरीके से कार्यों का निर्वहन कर रहा है।।.. लॉकडाऊन मे पत्रकारों के हितों की रक्षार्थ जबाबदेही किसकी....?*


भोपाल । केंद्र सरकार और प्रदेश की सरकार के द्वारा जिस तरह बीपीएल कार्ड धारियों, श्रमिकों और किसानों इत्यादि को जिस तरह से राहत राशियां एवं मुफ्त खाद्य सामग्री प्रदान करने की घोषणा की गई है, क्या इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले पत्रकारों के हितों का भी सरकारों के द्वारा ख्याल नहीं रखना चाहिए?
देश में आज नाम मात्र के बराबर अपने जोखिम भरे कार्यों के बदले पारितोषिक प्राप्त करने वाले पत्रकारों की संख्या नगण्य है। *ज्यादातर पत्रकार बगैर किसी सैलरी या मेहनताने के काम करते हैं,* ऐसी स्थितियों में उन पत्रकारों को भी अपने घर परिवार के भरण-पोषण विशेषकर ऐसी विकराल परिस्थितियों में तो और भी कठिन चुनौतियों से गुजरना पड़ता है। *क्या ऐसी स्थितियों में हमारी सरकारों को पत्रकारों के प्रति भी संवेदनशील नहीं होना चाहिए??*
पत्रकारिता जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य करने वाले उन सभी पत्रकारों को हमारी सरकारों के द्वारा कुछ ना कुछ राहत राशि प्रदान कर संबल प्रदान करने की आवश्यकता है। जिससे कि आने वाले समय में लोकतंत्र का यह चौथा स्तंभ और मजबूती के साथ खड़ा होकर अपनी जिम्मेदारियों को भरपूर तरीके से कार्यों का निर्वहन कर सके।
कहते हैं *भूखे भजन न होय गोपाला, जा धरी तुम्हारी कंठी माला।।*
भूखे पेट समाज सेवा नहीं होती, समाज को सजगता प्रदान करने हेतु अपनी कलम के माध्यम से प्रेरित कर लोगों को आगाह करने वाला लोकतंत्र का यह *चौथा स्तंभ आज पूरी तरह उपेक्षा का शिकार* है। जिस पर हमारी *सरकारों एवं जनप्रतिनिधियों को ध्यान देने की आवश्यकता* है ।


छीपाबड़ पुलिस ने गरीबों के डेरों और घरो में पहुंचकर वितरीत किए भोजन के पैकेट और कच्ची सामग्री


खिरकिया। पुलिस ने लाकडाउन के दौर में जरूरतमंदो तक खाना पहुंचा कर मानवता की मिशाल पेश की है। शनिवार को स्थानीय थाने के पुलिस अधिकारियों व जवानो द्वारा नगर सहित क्षैत्र में जरूरतमंदो के घर घर पहुंचकर भोजन के पैकेट वितरीत किए। साथ ही नागरिको को घरो से बाहर नही निकलने की समझाइस दी। साथ ही जरूरत की वस्तुओ को उपलब्ध कराने के लिए आष्वासन भी जरूरतमंदो को दिया। जरूमंदो द्वारा पुलिस की इस कार्यषैली को सराहा गया एवं आभार जताया। इस दौरान मुख्य मार्ग पर निवास करने वाले बंजारों, ग्राम चारुवा में टेंटों में रहकर जीवन व्यतीत कर रहे लोगो सहित अन्य स्थानो पर एसडीओपी राजेष सुल्या, टीआई ज्ञानू जायसवाल, एसआई अविनाष पारधी, एसआई मनीष चैधरी, एएसआई गणेश, प्रधान आरक्षक गणेश विश्नोई सहित समस्त छीपाबड़ थाना स्टॉफ द्वारा खाने के पैकेट, डेटॉल साबुन हाथों को अच्छी रह से धोने हेतु तथा खाना बनाने हेतु आटा, दाल, तथा कच्चा सामान वितरित किया गया।


बुरहानपुर जिले में कलेक्टर ने इन अधिकारियों को सौंपे कार्यदायित्व


बुरहानपुर 28 मार्च, 2020 - मध्य प्रदेश गृह विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार कोरोना वायरस महामारी के संबंध में गैर-चिकित्सीय (प्रशासनिक)  समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। इस संबंध में जिला स्तर पर भी बनाया जाकर कार्यवाही संपादित करायी जाना है। कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने बुरहानपुर जिले में समिति गठित की है। जिले में निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों को भोजन एवं अन्य बुनियादी आवश्यकताओं के लिए सहयोग संबंधी कार्यवाही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहन सक्सेना एवं नगर निगम आयुक्त श्री भगवानदास भूमरकर द्वारा की जायेगी।
गैस, सिलेण्डर, केरोसीन, पेट्रोल डीजल आदि की उपलब्धता के अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी लगाकर आवश्यक कार्यवाही संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी खाद्य श्रीमती शैली कनास द्वारा की जायेगी। अन्य राज्यों में फंसे मध्य प्रदेश के निवासियों एवं मध्य प्रदेश के अन्य प्रदेशों के निवासियों की समस्याओं के निराकरण, आवश्यक सामग्री की राज्य में एवं अंतर राज्यीय परिवहर की व्यवस्था, फंसे हुए माल वाहक ट्रकों का निराकरण तथा संबंधित वरिष्ठ अधिकारी से सामंजस्य बनाकर अपने-अपने क्षेत्राधिकारी में शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार समस्त कार्यवाही बुरहानपुर एसडीएम श्री के.आर.बडोले, नेपानगर एसडीएम सुश्री विशा माधवानी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार यादव, नेपानगर एसडीओपी एस.आर.सेंगर तथा वाणिज्यिक कर अधिकारी श्री विवेक कुमार दुबे द्वारा कार्यवाही की जायेगी।
वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क बनाकर परिवहन संबंधी कार्यवाही सुरेन्द्र सिंह गौतम, सब्जी, फल इत्यादि की सुचारू व्यवस्था सचिव मण्डी श्री पुरूषोत्तम शर्मा और जिले में दूध व्यवस्था का सुचारू संचालन खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश डाबर द्वारा की जायेगी।
 सभी अधिकारी अधीनस्थ एक कर्मचारी की ड्यूटी  24 घंटे जिला कार्यालय के कन्ट्रोल रूम दूरभाष नंबर 07325-242042 कॉल सेंटर नंबर 104, 181 व दूरभाष पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का विधिवत निराकरण कर पोर्टल पर अपलोड कराने सुनिश्चित करें।


सोशल मीडिया पर गलत जानकारी एवं भ्रामक तथ्य फैलाने वालों के लिए चेतावनी,कोविड-19 रेगुलेशन के नियम 5 के प्रावधानों के अंतर्गत कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।


बुरहानपुर 28 मार्च, 2020 -लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चेतावनी जारी करते हुए जानकारी दी है कि मध्य प्रदेश को वैश्विक महामारी (कोविड-19) नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित रखते में सहयोग दें। इस संबंध में कुछ लोगों द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसें ट्वीटर, फेसबुक, व्हॉट्सअप, इन्सटाग्राम आदि पर भ्रामक जानकारियां, गलत तथ्य और अफवाहें प्रसारित की जा रही है। कुछ लोग संक्रमित व्यक्तियों की निजता का उल्लंघन करते हुए उनका नाम, पता एवं चित्र आदि भी साझा कर रहें है।
नोवल कोरोना वायरस के संबंध में कोई भी गलत भ्रामक एवं तथ्यहीन जानकारी, फोटो, ऑडियो, वीडियो आदि प्रसारित करने पर मध्य प्रदेश शासन के एपीडेमिक डिसिज एक्ट 1897 के अंतर्गत दिना 23 मार्च, 2020 को जारी कोविड-19 रेगुलेशन के नियम 5 के प्रावधानों के अंतर्गत कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।


आमजन की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक वस्तुओं की घर पहुंच सेवाएं उपलब्ध,इन किराना दुकानदारों से करें सम्पर्क 


बुरहानपुर 28 मार्च, 2020 - कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम को ध्यान में रखते हुए शहरवासियों की जरूरी वस्तुओं  के पहुंच के लिए प्रशासन द्वारा शहर के दुकानदारों की सूची जारी की जा रही है। जिसके माध्यम से व्यक्ति सुविधानुसार संबंधित दुकान से संपर्क कर आवश्यक वस्तुओं या सामग्री अपने घर बुलवा सकते है।
दुकानों की सूची जिसमें-शैलेन्द्र सुुगंघी 90986-02605, रूपचंद खेमचंद वाधवानी 99260-97478, योगेश पोहानी 99070-72577, घनश्याम किराना 96440-84202, कैलाश पमनानी सुपर सागर 99818-26670, कन्हैया धरमदास 89896-16681, महेश गोपालदास 79993-24503, महेन्द्र रूपचंदानी 93012-10024, मो. ईकबाल मो. हसन 98264-73677, मो. फिरोज नूर मोहम्मद 95771-12168, मो. हारून मो. हुसैन 88151-70200, मो. सोहेल मो. शकुर 94074-67682, मोहममद कदीर रायल किराना 94074-67867, मोहम्मद फजल किराना 9754209786, मुकेश गुलबानी किराना 9009887781, शिवप्रताप पूनमचंद 8602380951, दिलीप बजाज 9907051562, विनय मदनलाल काकरे 9691772909, भारत तारे 9926860386, भगवानदास पुनमचंद किराना 9754466551, पवन किराना 9977997702, श्रीकृष्ण दुग्ध किराना 877020841, राकेश पाटिदार 87198-58535, राम प्रोव्हिजन 10990-9655, राज नंदकिशोर 99266-65671, राजकुमार लालवानी 89895-01227, राजेश बजाज आर के ट्रेडर्स 9826621855, संजय शाह सार्थक किराना 87708-10508, सत्यनारायण रूपचंद 9168343439, सतीश महेश मनवानी 99075-25240, जय स्वामीनारायण किराना 9826566903, नूर मोहममद संस 99771-12168, अक्षय दलाल 9871315205, अब्दुल मजीत अब्दुल हमीद 92010-34800, अश्विन महाजन 98268-71002, अश्विन गुप्ता 91315-90660 , अनिल बजाज 87702-26746, अजीमउददीन शेखउददीन 88719-48671, अर्जुनदास किराना 94074-56262, शे. जावेद शे. मजीद अफगान ड्रायफुट 83700-78600, अजय मोहनलाल 83194-62246 और महेन्द्र राय 87707-75302 शामिल है। उक्त सूची जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहन सक्सेना के निर्देशानुसार जारी की गई।
 इसी प्रकार शाहपुर नगर परिषद् द्वारा किराना दुकान व्यवसायियों की सूची में अरमान किराना 70007-29941, महेश बजाज 94253-43405, लक्ष्मी किराना 90098-76660, ओम किराना 74153-78285, अनिल राठौर किराना 98267-70816, वर्धमान किराना, रविन्द्र किराना 99779-19541, सागर किराना 99779-09918, प्रकाश तापीराम किराना 99265-38543, गजानन आत्माराम किराना 87701-76531, गजानन राखोंडे किराना 95757-65446, योगेश किराना 97542-58084, बालू किराना 99778-42607, कैलाश चौधरी किराना 97533-35108, रविन्द्र भटकर किराना 70005-38906, राउत किराना 83194-44627 और देवांश किराना 9770076763 पर संपर्क करें।


आप सुरक्षित रहिए, स्वस्थ रहिए और घरों से ना निकले - पूर्व विधायक  दोगने


हरदा :- हरदा पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की गई है। आप सभी अपने घरों में रहीये एवं प्रशासन के नियमों का पालन करिए। क्योंकि कि कोरोना वायरस एक बहुत ही खतरनाक वायरस है। जो कि पूरे विश्व में फैला हुआ है, और इससे बचाव हेतु हमें सोशल डिस्टेंस (आपसी दूरी) बनाए रखने की आवश्यकता है। उक्त वायरस  भारत में भी तेजी से फैल रहा है। इसके संक्रमण से बचाव हेतु प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ कोरोना वायरस के विरुद्ध कार्यवाही कर रहा है और उक्त कार्यवाही हम सब की सुरक्षा की दृष्टि से ही की जा रही है। इसलिए कृपया प्रशासन का समर्थन करें एवं प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तु खरीदने के लिए जो व्यवस्था निर्धारित की है उसके तहत भीड़ ना लगाकर आवश्यकता अनुसार सामग्री खरीदे। आप सुरक्षित रहिए, स्वस्थ रहिए और घरों से ना निकले, अगर 14 अप्रैल तक हम सभी लोगों ने ऐसा कर लिया तो इस बड़ी महामारी पर विजय प्राप्त कर लेंगे साथ ही अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी सुरक्षा हेतु कार्य कर रहे पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ के समस्त  व्यक्ति मानव धर्म निभा रहे है। कृपया उनका सहयोग करें एवं सुरक्षित रहे आप सुरक्षित रहेंगे तो देश सुरक्षित रहेगा।
हरदा से मुईन अख्तर खान


आटा चक्की निश्चित समयावधि के लिये चालु रहेगी..... गंभीर बीमारी, निधन, डिलेवरी प्रकरण में आवश्यक अनुमति के आदेश...


हरदा /राज्य शासन ने सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी किये हैं कि सभी आटा चक्कियों और फ्लोर मिलों को निर्धारित समयावधि में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खुला रखने की अनुमति प्रदान करें। इसी तरह, जिस शहर/कस्बे में डेयरी उपलब्ध नहीं है, वहाँ ग्रामीण क्षेत्र अथवा अन्य स्थानों से आकर दूध वितरण करने वाले दूध वालों के आवगमन के लिये प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक का समय निर्धारित किया जाये। इस अवधि में दूध वालों को अनावश्यक रूप से न रोका जाये। साथ ही, अत्यावश्यक सेवा के रूप में दूध का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सामान्य रूप से कराया जाये।
            वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया है कि ऐसे परिवार, जिनमें किसी सदस्य का निधन हो गया हो अथवा किसी महिला की डिलेवरी होने वाली हो अथवा कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी से पीड़ित हो, तो उन्हें अपने परिवार तक पहुँचाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक अनुमति प्रदान की जाये। ऐसे प्रकरणों में मरीज/प्रसूता को अस्पताल जाने-आने में रोक-टोक न की जाये। सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंडों का पालन भी कराया जाये।
            कतिपय जिलों में सब्जी उत्पादकों/ विक्रेताओं को सब्जी लाने में कठिनाई होने की जानकारी राज्य शासन के संज्ञान में लाई गई। इस पर स्पष्ट किया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सब्जी की आपूर्ति और विक्रय पर किसी भी प्रकार की रोक नहीं है। सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये गये हैं कि आम नागरिकों के लिये सब्जियों की सुलभ आपूर्ति सुनिश्चित करने सब्जी उत्पादकों/विक्रेताओं को अनावश्यक रूप से रोका न जाये।
हरदा से मुईन अख्तर खान


झूठी पोस्ट के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.... मुख्यमंत्री के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पत्र .

.
भोपाल ।  मुख्यमंत्री के नाम से किया जा रहे अनर्गल और भ्रामक मेसेज करने पर एक मेसेज अपने ट्वीटर पेज से जारी किया है जिसमे कहा गया है कि " प्रशासन के संज्ञान में आया है कि कतिपय व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से एक फर्जी मैसेज बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है .जिसमें मुख्यमंत्री की तरफ से अनर्गल बातें लिखी गई है  ,जिसमे  कोई  सच्चाई नही  है । उज्जैन जिले के सभी प्रिंट ,इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के पत्रकारों एवं आमजन से अपील की जाती है कि यह संदेश झूठा है तथा इसको कोई भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर ना करें। उक्त संदेश कहां से जनरेट हुआ है इसके बारे में भी पता किया जा रहा है। चेतावनी के बाद भी यदि कोई व्यक्ति इस संदेश को शेयर करता है ट्रांसफर करता है या पोस्ट करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी
हरदा से मुईन अख्तर खान



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शराब दुकानें तत्काल बंद कराने के दिये निर्देश

 


 


भोपाल -मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वाणिज्यिक कर (आबकारी) अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि पूरेप्रदेश में सभी देशी एवं विदेशी शराब की दुकानें तत्काल प्रभाव से बंद कराई जायें। उन्होंने कहा है कि कोई भी शराब दुकान खुली पाये जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये।



घरों में सुरक्षित रहे ग्राहक घर-घर पहुंचाए जाएंगे सिलेंडर- रात्रे


खिरकिया।जहां एक और सारा देश लॉक डाउन और कोरोना वायरस से जूझ रहा है और सरकार ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है इसी बीच भारत गैस के कर्मचारियों ने भी अपना मोर्चा संभाल रखा है कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर सिलेंडर पहुंचाए जा रहे हैं लाक डाउन को लेकर जहां लोगों में  जहां रोजमर्रा की चीजों को लेकर भय की स्थिति है इसी बीच भारत गैस मैनेजर संजय रात्रे ने ग्राहकों को आश्वस्त किया कि घर-घर सिलेंडर पहुंचाने और पर्याप्त पूर्ति करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं  कर्मचारियों द्वारा डिलीवरी के साथ साथ अपना नंबर दिया जा रहा है और अपील की जा रही है कि सभी लोग अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहें गैस से संबंधित समस्याओं के लिए घरों से बाहर ना निकले सिर्फ हमें फोन करें डिलीवरी सहित अन्य समस्याओं का निराकरण घर पहुंच सेवा देकर किया जाएगा


सुप्रीम कोर्ट और NALSA, 2018 SOP आदेश के पालन में* *जेल मुख्यालय ने, केदियों के जमानत आवेदन, कोर्ट भेजने का आदेश दिया*

 


*जस्टिस संजय यादव अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने भी दिए थे निर्देश*


भोपाल । कोरोना (कोविड-19) के कारण सुप्रीम कोर्ट के द्वारा स्वयं संज्ञान लेते हुए, जनहित याचिका में दिनांक 23/03/2020 को आदेश जारी करके 05 साल से कम तक की सजा वाले अपराधियों/आरोपियों को, जो जेलों में बंद है, जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है । इसी प्रकार NALSA, 2018 SOP ने भी इस प्रकार की सजा वाले अपराधियों को ज़मानत पर रिहा करने के निर्देश जारी किए है। जिन केदियों की सजा 05 साल से कम की है उन केदियों को 45 दिन की जमानत देने के निर्देश भी दिए है । इन आदेशों का पालन करने के लिए जेल मुख्यालय भोपाल के उप महानिरीक्षक स्थापना संजय पांडे ने दिनांक 27/03/2020 को MP के सभी जेल अधीक्षकों को, जेल में बंद ऐसे केदियों के जमानत आवेदन ले कर, सम्बंधित न्यायालयों को तत्काल भेजने का आदेश दिया है । साथ ही न्यायालयों को भेजे गए जमानत आवेदनों की जानकारी, आदेश के साथ दिए गए फार्मेट में जेल मुख्यालय को भेजने के निर्देश भी दिए है । जस्टिस संजय यादव अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने दिनांक 26/03/20 को  वीडियो क़ांफ्रेंसिंग के माध्यम से जेल अफसरों की बैठक लेकर इसके निर्देश दिए थे ।


शुक्रवार, 27 मार्च 2020

शाह चमन वली सामाजिक संगठन ने किया राशन सामग्री का वितरण*


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी)  कोरोना वायरस महामारी बीमारी को देखते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन का लाक डाऊन के चलते शाह चमन वली सामाजिक संगठन बुरहानपुर द्वारा गरीब और बेसहारा परिवार को राशन सामग्री का वितरण किया गया। संस्था अध्यक्ष सैयद इसहाक अली ने बताया हम आगे भी ऐसे कार्य को पूर्ण रूप से करने के लिए तैयार है।



90 किलोमीटर से आए यात्रियों के रूप में अल्लाह ने भेजा फरिश्तों को, सेवा करके मन को मिली शांति: कहा युवा नेता नूरुद्दीन क़ाज़ी ने*


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) युवा नेता नूरुद्दीन क़ाज़ी ने बताया कि लाक डाऊन के कारण 90  किलोमीटर दूर से मजदूरों का एक जत्था जलगांव से बुरहानपुर पैदल चल कर पहुंचा और इंदिरा कॉलोनी में हमें उनकी सेवा करने का मौका मिला । इंदिरा कॉलोनी के युवा साथियों के साथ उनकी भोजन की व्यवस्था की गई और उन्हें भोजन कराया गया । नूर क़ाज़ी ने बताया कि इन लोगों की सेवा करने के बाद उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि जैसे अल्लाह ईश्वर ने मजदूर साथियों की शक्ल में कुछ फरिश्तों को भेज दिया है, और गुप्त रूप से हमें उनकी सेवा निर्धारित कर दिया है। नूर क़ाज़ी ने मजदूरों की सेवा के बात अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि इन मजदूरों की सेवा करके उन्हें जो शांति मिली है, उसका वर्णन करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं।



पत्रकार अमर दीवाने बहादरपुर के अनुसार यह जत्था जलगांव से खंडवा की ओर पैदल जा रहा था। पत्रकार अमर दीवाने ने इनके हाल चाल जानकर इनकी मदद की और इन्हें अस्पताल में चेकअप आदि कराने के बाद इन्हें बुरहानपुर के लिए रवाना किया जहां नूर काजी एवं उनकी मित्र मंडली को इनकी सेवा का अवसर प्राप्त हुआ ।


शहरी क्षेत्र में लाक डॉऊन अवधि में जनमानस को होम डिलीवरी की व्यवस्था हेतु आदेश जारी*


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी)कोरोना महामारी को देखते हुए धारा 144 मे जारी निर्देशानुसार शहर की समस्त किराना, डेअरी, फल एवं सब्जी की दुकानें आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगी। किराना एवं अत्यावश्यक सामग्री की आपूर्ति हेतु घर-घर पहुँच सेवा निर्धारित समयावधि में शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में की जायेगी। 
    उपभोक्ताओं को घर-घर पहुँच सेवा हेतु विभिन्न सामग्री प्रदाताओं को चिन्हांकित कर उन्हें पास जारी किये गये है। उपभोक्ता किसी भी सेवाप्रदाता को फोन वाट्सऐप अथवा एसएमएस से अपना आर्डर दे सकें गे। जिसमे सिर्फ अत्यावश्यक सामग्री की मांग रहेगी। उक्त डिलेवरी सेवा प्रदाता द्वारा सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक की जायेगी। 
    उक्त डोर-टू-डोर सेवाप्रदाता/रिटेलर समस्त चिन्हांकित डोर-टू-डोर सेवा प्रदाता अपनी दुकान का शटर बंद रखेगे तथा किसी भी उपभोक्ता को सामान दुकान से नही बेच सकेगे। समस्त उपभोक्ताओं से वाट्सऐप/एसएमएस/फोन के माध्यम से आर्डर प्राप्त करेंगे तथा निर्धारित समयावधि मे सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक उपभोक्ताओं के घर पर सामग्री डिलीवर करेगे। डिलेवरी निर्धारित पासयुक्त वाहन द्वारा ही की जावेगी। रिटेल विक्रेताओं को अपने थोक व्यापारियों से शाम 7ः00 बजे से रात्रि के 10:00 बजे तक सामग्री अपने दुकानो पर ही प्राप्त करना होगी। ग्रामीण रिटेल विक्रेता प्रातः 7 से 10 बजे तक अपने वाहन बुरहानपुर शहर मे भेजकर संबंधित थोक विक्रेताओ से सामग्री मंगवा सकेगे। इस हेतु निर्धारित पास युक्त वाहन का ही उपयोग किया जावे। 
थोक विक्रेताः-  
    थोक विक्रेता शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक अपने संबंधित रिटेल विक्रेताओ को सामग्री उनकी दुकान तक पहुचाना सुनिश्चित करेगे। इस हेतु निर्धारित पास युक्त वाहन का उपयोग करेगे। थोक विक्रेता केवल ग्रामीण रिटेल विक्रेताओं को प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक सामग्री अपने प्रतिष्ठान से दे सकेगे। थोक विक्रेता अपनी बाहर से आयी सामग्री को रात्रि 10 बजे से रात्रि 1 बजे के बीच अनलोड करा सकेगे। 
    संपूर्ण प्रतिष्ठान आमजन के लिये बंद रहेंगे तथा किसी भी प्रतिष्ठान इस तरह का विक्रय पाये जाने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त व्यवस्था मे लगे सभी व्यक्ति एवं वाहन निर्धारित समयावधी मे ही कार्य करेंगे तथा सभी के पास निर्धारित पास रहना आवश्यक होगा। उपरोक्त व्यवस्था केवल आवश्यक सामग्री हेतु की गई है तथा अन्य किसी सामग्री का विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित है।


सोशल डिस्पेंसिंग के साथ जन सुविधाओं की उपलब्धता के लिए राज्य शासन ने संभागायुक्त, कलेक्टर और एसपी को निर्देश जारी किए*

 


*बुरहानपुर/ भोपाल (मेहलका अंसारी)* राज्य शासन ने सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी किये हैं कि सभी आटा चक्कियों और फ्लोर मिलों को निर्धारित समयावधि में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खुला रखने की अनुमति प्रदान करें। इसी तरह, जिस शहर/कस्बे में डेयरी उपलब्ध नहीं है, वहाँ ग्रामीण क्षेत्र अथवा अन्य स्थानों से आकर दूध वितरण करने वाले दूध वालों के आवगमन के लिये प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक का समय निर्धारित किया जाये। इस अवधि में दूध वालों को अनावश्यक रूप से न रोका जाये। साथ ही, अत्यावश्यक सेवा के रूप में दूध का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सामान्य रूप से कराया जाये।
वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया है कि ऐसे परिवार, जिनमें किसी सदस्य का निधन हो गया हो अथवा किसी महिला की डिलेवरी होने वाली हो अथवा कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी से पीड़ित हो, तो उन्हें अपने परिवार तक पहुँचाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक अनुमति प्रदान की जाये। ऐसे प्रकरणों में मरीज/प्रसूता को अस्पताल जाने-आने में रोक-टोक न की जाये। सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंडों का पालन भी कराया जाये।
कतिपय जिलों में सब्जी उत्पादकों/ विक्रेताओं को सब्जी लाने में कठिनाई होने की जानकारी राज्य शासन के संज्ञान में लाई गई। इस पर स्पष्ट किया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सब्जी की आपूर्ति और विक्रय पर किसी भी प्रकार की रोक नहीं है। सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये गये हैं कि आम नागरिकों के लिये सब्जियों की सुलभ आपूर्ति सुनिश्चित करने सब्जी उत्पादकों/विक्रेताओं को अनावश्यक रूप से रोका न जाये।                                *आम जनता की प्रतिक्रिया एवं जिला प्रशासन से अपेक्षाएं* जिला प्रशासन बुरहानपुर द्वारा व्यापारियों की सूची सोशल मीडिया के माध्यम से जारी की गई है परंतु उसका लाभ सामान्य जनमानस एवं गरीबों को प्राप्त ना होकर उच्च वर्ग के लोगों को लाभ प्राप्त हो रहा है । अंतिम पंक्ति का व्यक्ति, जो आधा किलो लेकर, अपना जीवन यापन कर सकता है, वह आज भी बेबस और लाचार है । जिला प्रशासन इस अोर भी ध्यान देकर आम जनता को राहत पहुंचाने का प्रयास करे ।


बाहर से आने वाले व्यक्ति को स्कैनिंग कराना अनिवार्य होगा.....  भोपाल में 3 व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित घोषित.।


भोपाल । भोपाल में 3 व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उनके घरों के आसपास के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है इसके साथ ही उसके 2 किलोमीटर एरिया को बफर जोन घोषित किया है | उन्होंने पूर्व में घोषित 22, विचित्र नगर प्रोफेसर कॉलोनी, के साथ ही आज घोषित दुर्गा नगर और सेमरा, चांदवड में पाए गए संक्रमित व्यक्तियों के घरों के आसपास के क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है | क्षेत्र से बाहर आने वाले व्यक्ति को स्कैनिंग कराना अनिवार्य होगा साथ ही क्षेत्र के सभी व्यक्ति 14 दिन तक होम कोरेण्टाइन में होंगे,संक्रमित व्यक्ति के घर को एपीसीसेन्टर घोषित कर उसके आसपास के 50 घरों में स्क्रीनिंग की जाएगी,कलेक्टर  तरुण पिथोडे द्वारा नगर निगम को निर्देशित किया गया है कि कंटेंटमेंट क्षेत्र को सेनिटाइज किया जाए। इसके साथ ही कंटेंटमेंट क्षेत्र के रास्तों को सील कर दिया जाएगा। आवश्यक वस्तुओं को लाने के अतिरिक्त किसी को बाहर जाने की अनुमति नही होगी। कंटेन्मेंट क्षेत्र में आवागमन बंद रहेगा। एपीसेन्टर घर के आस पास के सभी 50 घरों में मास्क , हाथ धोना पीपीई गाइड लाइन का पालन कराना अनिवार्य किया जाए।


घर लौटने के इच्छुक लोगों की सहायता करने के निर्देश,प्रदेश के बाहर कही  लोग फँसे हैं तो 0755-2411180 पर फ़ोन कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं

 


 


 

 भोपाल- (मेहलका अंसारी) मुख्यमंत्री श्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि समाज के ऐसे वर्ग, खासकर ऐसे श्रमिक, जो कार्य के लिए अन्य स्थानों पर गए, विवश हैं और अब अपने घर लौटना चाहते हैं, उनकी सहायता के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। इसके लिए प्रत्येक जिले में एक अधिकारी को नामांकित कर यह दायित्व सौंपा जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पीपीई किट्स और  रोग  संक्रमण की जांच के लिए उपचार विधियों को पूरी क्षमता से उपयोग में लाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हर हालत में सोशल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखा जाए।


बैठक में बताया गया कि ऐसे लोग जो  लॉक डाउन में कही फँस गए हैं,  उनकी पूरी मदद की जाएगी। इस संबंध में 104 और 181 नम्बर पर मदद के लिए फ़ोन किया जा सकता है। इसी तरह यदि प्रदेश के बाहर कही  लोग फँसे हैं तो 0755-2411180 पर फ़ोन कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उनकी पूरी मदद की जाएगी।  ये सभी राज्य कंट्रोल रूम, भोपाल के फोन नम्बर है।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का दल गठित कर इंदौर की स्थिति पर नजर रखने और बचाव के प्रयासों को अंजाम देने के लिए सक्रिय किया जाए।


 बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस  ने कहा कि नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा पूरे राज्य में पीपी किट्स और मास्क की आपूर्ति के प्रयास बहुत कम समय में किए गए हैं। इसी तरह, अन्य विभाग और एजेंसियां तत्परता का परिचय दें। बैठक में चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के प्रमुख सचिवों ने अब तक संपन्न कार्यों और रोग से नागरिकों को बचाने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।


प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार श्रीमती पल्लवी जैन गोविल ने बताया  कि इस रोग की जांच और इलाज के सभी कार्य जिलों में चल रहे हैं। संभागों तक थ्री लेयर मास्क पहुँचाए गए हैं। जिलों में 3 लाख से अधिक मास्क पहुंच गए हैं। यह कार्य निरंतर चलेगा। जनता को जागरुक करने के लिए आवश्यक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री संजय शुक्ला ने जानकारी दी कि राज्य में वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।मेडिकल कालेज और बड़े निजी अस्पताल को अधिकृत कर उपचार का कार्य किया जा रहा है। इनमें अधिक क्षमता से कार्य होगा। अतिरिक्त रूप से आवश्यक बेड की व्यवस्था भी की जा रही 


नेपानगर में अतिआवश्यक सामग्री घर पहुंच सेवाऐं देने के लिए निर्देश, आमजन की सुविधा के लिए सब्जी विक्रेता, दूध, किराना  सामग्री की घर पहंुच सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सूची जारी

 


बुरहानपुर/27 मार्च 2020/-बुरहानपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव व रोकथाम तथा उपाय निरंतर किये जा रहे है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुश्री विशा माधवानी द्वारा नेपानगर में आमजन की सुविधा के लिए सब्जी विक्रेता, दूध, किराना व्यापारी तथा जनमानस की मांग अनुसार निर्धारित सामग्री की घर पहंुच सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सूची जारी की गई है।
सब्जी विक्रेताओं की सूची
अनुविभागीय अधिकारी सुश्री विशा माधवानी ने बताया कि सब्जी विक्रेताओं में श्री शंकर भग्गु महाजन मो.नं.94248-66412, पिंटू महाजन मो.नं. 79998-01899, राजू मोरे मो.नं. 91749-82317, दर्घोधन मो.नं.99264-52184, बबलू घडेकर मो.नं. 9926452184, भारत चौहान मो.नं.94066-14126, कैलाश मालकाट मो.नं.77719-71961 और दीपक चौधरी मो.नं. 81203-33008 शामिल है।
दूध विक्रेताओं की सूची
इसी प्रकार दूध विक्रेताओं में शेख रईस मो.नं.91798-23370 व कृष्ण दूध डेयरी, यादव दूध डेयरी, वीरेन्द्र दूध डेयरी, हरी यादव, मयुर दूध डेयरी और वीरेन्द्र दूध डेयरी शामिल है।
किराना विक्रेताओं की सूची
किराना विक्रेताओं में मनमोहन किराना मो.नं. 93992-85540, मंगलम किराना मो.नं.76930-95992, किशोर प्रोव्हीजन्स मो.नं. 83195-89218, कैलाश एण्ड ब्रदर्श मो.नं. 94240-26389, अर्जुनदास गोपालदास मो.नं. 99262-86118, मलानी किर ाना मो.नं. 84630-97256, सांईराम किराना मो.नं. 94796-01196, न्यू सांईराम किराना मो.नं. 62646-46088, निर्मल शिवप्रसाद मो.नं. 75099-21123 और चम्पालाल किराना मो.नं. 99262-62868, गुरूकृपा किराना मो.नं. 94254-96188, ठाकुरदास हरीदास शाह मो.नं. 94254-95964, अग्रवाल टेडर्स मो.नं. 94245-69098, सीतला किराना मो.नं. 94066-77868 और सुभाष किराना 73544-59354 को शामिल किया गया है।
एसडीएम सुश्री विशा माधवानी ने व्यापारियों को निर्देशित किया है कि जनसामान्य से मोबाईल पर प्राप्त मांग अनुसार सामग्री शासन द्वारा निर्धारित दर पर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करंेगे साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु  शासन द्वारा जारी समस्त सलाहों एवं निर्देशों का पालन करेंगे।
सहायता के लिए वॉलेंटियर वालेंटियर से संपर्क करें
एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार की सहायता के लिए वालेंटियर के हेल्पलाईन नंबर जारी किये गये है। जिनमें सचिन  गोपाल मो.नं. 75666-26177, सचिन ठाकुर मो.नं. 95847-96640, तुषार सोनवणे 62605-09562, अनुराग चौहान मो.नं. 90095-93382, निलेश कटारिया मो.नं. 91315-29280, राज इंगले मो.नं. 77480-45421, भरत इंगले मो.नं. 91319-15908, प्रमोद सेन मो.नं. 79748-44627, भूपेन्द्र पवार 80852-86949, कलीप पाटील मो.नं. 74703-30452 और खोमेश फिरके मो.नं. 79747-25298 से संपर्क किया जा सकता है।


लाकडाउन में बंद होटल को चोरो ने बनाया निशाना  चिल्लर समेत हजारों का सामान ले उड़े


 खिरकिया। बस स्टेड स्थित दुकान पर चोरो द्वारा ताला तोड़कर चोरी की वारदात की।जानकारी के अनुसार बस स्टेंड पर संचालित गुप्ता होटल पर गुरूवार एवं शुक्रवार की मध्य रात्रि को अज्ञात चोरो द्वारा लोहे की टामी से ताला तोड़कर सिगरेट  गुटखे नमकीन आदि सामान एवं नकदी चिल्लर की चोरी की गई। संचालक महेंद्र गुप्ता द्वारा इसकी शिकायत छीपाबड़ पुलिस को की। करीब 3 हजार की चिल्लर एवं सामग्री चोरो द्वारा चुरायी गई। सूचना मिलने पर एएसआई एस एल मालवीय ने पहुंचकर पंचनामा बनाया। संचालक द्वारा शिकायती आवेदन थाने में दिया है।


अतिआवश्यक सामग्री की होम डिलवेरी हेतु इन फर्मो की मोबाइल नंबर के साथ सूची जारी, छोटे वाहनों में आलू, प्याज लोड कर नगरीय क्षेत्र में होम डिलेवरी की व्यवस्था 

 


बुरहानपुर- बुरहानपुर जिले में कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये है। इस दौरान बुरहानपुर जिले में फल-सब्जी/सब्जी दुकानें आगामी आदेश तक बंद रहेंगी। अतिआवश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी डिलेवरी बॉय द्वारा घर-घर जाकर की जाना है।
उक्त आदेश के परिपालन में कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव द्वारा अनुज्ञप्तिधारी फर्म की सूची जारी की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, बुरहानपुर जिले में आलू, प्याज के छोटे-छोटे (दो से तीन किलो) के पैकेट तैयार कर होम डिलेवरी की व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में कार्यालय द्वारा फर्मो के प्रतिनिधियों, हम्माल, तुलावटी के परिचय पत्र जारी किये गये है।
इन फर्मो के माध्यम से होम डिलेवरी की व्यवस्था की जायेगी-हाजी टेडर्स मो.नं. 78288-57231, मो.अकरम मो.लुकमान मो.नं. 99267-02786, मो.बिलाल टेडर्स मो.नं. 88770-70313, जे.के.वेजीटेबल कंपनी मो.नं. 97539-32786, अजहर टेडर्स मो.नं. 99771-54786, अबरार टेडर्स मो.नं. 91791-11591, सुपर वेजीटेबल मो.न. 98272-97403, मुन्ना वेजीटेबल मो.नं. 97542-80738, इकबाल अहमद मकबूल अहमद मो.नं. 96850-23109, न्यू गरीब नवाज कंपनी मो.नं. 70002-43263 और ढालूमल किशोर कुमार मो.नं. 98260-36984 से संपर्क किया जा सकता है।
उक्त फर्मो को मण्डी सचिव ने निर्देशित किया है कि, छोटे वाहनों में आलू, प्याज लोड कर नगरीय क्षेत्र में होम डिलेवरी की व्यवस्था की जाना सुनिश्चित करें। इस कार्य हेतु फर्म प्रतिनिधि, हम्माल और तुलावटी एवं डिलेवरी बॉय के पास कोरोना वायरस से संक्रमण को रोकने के लिए पर्याप्त मॉस्क, ग्राहकों के लिए पर्याप्त मात्रा में सोशल डिस्टेंस (दूरी) बनाये रखें तथा सेनेटाईजर का उपयोग करना अनिवार्य है।


कांग्रेस हर संभव मदद के लिए रहेगी तैयार- लक्ष्मी नारायण पटेल तुरंत मोबाईल पर संपर्क पर मिलेगी सहायता.......


हरदा/देश मे जारी लॉकडाऊन पर जहां सभी दल दलगत राजनीति से हटकर सहयोग का विश्वास जता रहे हैं ऐसे समय में कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पँवार ने भी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉक डाउन पर अपनी बात रखते हुए कहा कि, संकट के इस समय मे हम पूरी जिला कांग्रेस और हमारे कार्यकर्ता जिले की जनता के साथ है।ऐसे मुश्किल समय मे जनता की हर जरूरत के लिए हम जनता के साथ है, हरदा जिले की जनता हमारे परिवार की तरह है और कोरोना संक्रमण के खिलाफ जनता की सेवा हेतु हम हर सम्भव प्रयास करेंगे।
 पँवार ने  कहा कि क्षेत्र की जनता को जहाँ भी किसी प्रकार की कोई आवश्यकता हो वो मुझसे सीधे मेरे मोबाइल नम्बर 9826326453 पर कॉल कर बात कर सकते है।


जिले की जनता को हर सम्भव सहायता जिला कांग्रेस द्वारा की जाएगी।


हरदा से मुईन अख्तर खान


नपाध्यक्ष जैन के नेतृत्व में भोजन सामग्री का हुआ वितरण..... जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया........


हरदा । नगर को कोरोनावायरस से बचाने के लिए एवं इस वैश्विक महामारी से हरदा नगर के नागरिकों के बचाव हेतु दिन-रात प्रयासरत हरदा नगर पालिका द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं हरदा नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा नागरिकों को कोरोनावायरस की चपेट से बचाने के लिए स्वयं नगर का निरीक्षण किया जा रहा है हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा नगर के नई सब्जी मंडी स्थित भारतीय स्टेट बैंक में पहुंचकर नागरिकों को कोरोनावायरस से बचने के सुझाव बताते हुए उसमें बढ़ते जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया नपाध्यक्ष द्वारा स्वयं एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी पर रहने के लिए स्थान तय कर गोले बनाए गए ताकि बैंक में आने वाला व्यक्ति एक दूसरे से लगभग 1 मीटर की दूरी पर खड़ा रहे आपसी संपर्क ना बने जिससे कोरोनावायरस के जीवाणु फेल नहीं पाएंगे वहीं दूसरी ओर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा शासन के निर्देशानुसार भीड़ वाले स्थानों में सब्जी मंडी को उसके नियत स्थान नई सब्जी मंडी विवेकानंद कांप्लेक्स से परिवर्तित कर नगर के महारानी वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई मैदान मिडिल स्कूल ग्राउंड पर स्थानांतरित कर दिया गया ताकि सब्जी लेने जाने वाले नागरिक एक दूसरे के नजदीक आकर एक दूसरे के संपर्क में ना आए नपाध्यक्ष द्वारा वहां भी एक दूसरे से लगभग 1 मीटर के फासले के लिए स्थान तय किए गए हैं वही नपाध्यक्ष द्वारा हरदा नगर कोरोनावायरस से उत्पन्न परिस्थिति में गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन करने वाले नागरिकों के लिए ऐसी  विषम परिस्थिति में उनके भोजन के लिए भोजन पैकेट वितरण का कार्य नगर की समाज सेवी संस्था स्व सहायता समूह एवं जिला प्रशासन की मदद से किए जा रही है नप अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा जिला प्रशासन कलेक्टर एसडीएम सीएमओ सहित समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से खुले में निवासरत समस्त परिवारों के भोजन की व्यवस्था एवं नगर के अन्य वार्ड में भोजन की व्यवस्था की जा रही है आज दिनांक 27 मार्च 2020 को हरदा नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा भोजन सामग्री वितरण का कार्य गौर कॉलोनी स्थित गौर धर्मशाला के पीछे पुरानी पुलिस चौकी के पास निवासरत वार्ड क्रमांक 16 में 3 गरीब परिवारों को भोजन कराया गया वही नगर से होकर राजगढ़ ग्राम वासियों को लगभग 20 से 25 लोगों के भोजन की व्यवस्था करा कर भोजन पैकेट का वितरण कराया जाए वही हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा सत्तार कॉलोनी मैं गुजराती समाज के माध्यम से गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन करने वाले परिवारों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराएं नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन के साथ चंद्रशेखर अग्रवाल सुनील बंसल रवि भाई पटेल, नटवर पटेल, मोहनसिंह ठाकुर संजय लोकवाणी राकेश पुरोहित लोकेशराव मराठा ,देवीदीन चावड़ा सहित अन्य समाज सेवी संस्था एवं स्व सहायता समूह के सदस्य एवं पूरा जिला प्रशासन उपस्थित था। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि यदि नगर में कोई गरीब परिवार भोजन पैकेट लेने से वंचित रह जाता है तो उसकी सुविधा के लिए चंद्रशेखर अग्रवाल एवं सुरेंद्र जैन से संपर्क कर भोजन के पैकेट उन गरीब परिवारों तक उपलब्ध करा सकते हैं इस वैश्विक महामारी से निपटने एवं समाज में गरीब परिवारों के हित में अपना योगदान देने के लिए अपना सहयोग करने के लिए हरदा नगरपालिका को सहयोग करें। 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...