बुधवार, 30 दिसंबर 2020

साहसिक कार्य करने वाले व्यक्तियों का पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया*



*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*

 

झाबुआ - दिनांक 27.12.2020 की रात करीब 9:30 बजे अज्ञात 03 बदमाशो द्वारा फरियादी ईतेश का सैमसंग कम्पनी का मोबाइल छीनकर भागने पर मुकेश, युवराज,अश्विनी,राकेश एवं ईतेश द्वारा साहस पूर्वक आरोपियों का पिछा कर आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों से सेमसंग कंम्पनी का मोबाईल एवं उनकी मोटर साईकिल जप्त की गई। इस तरह नौगांवा में हुई लूट की घटना में मुकेश,युवराज,अश्विनी, राकेश एवं ईतेश द्वारा साहसीक कार्य करते हुए बड़ी ही सूझबूझ से आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।   


पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा थादंला के आम जनमानस मुकेश,युवराज, अश्विनी, राकेश एवं ईतेश द्वारा साहसिक कार्य करने पर आज दिनांक 30.12.2020 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय झाबुआ में बुलाकर उन्हे प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि आपराधिक तत्वों को पकड़ने की जितनी जिम्मेदारी पुलिस की है उतनी ही जिम्मेदारी आम जनता की भी है।


आम जनता के सामने यदि कोई आपराधिक घटना घटित होती है तो उन्हें साहस पूर्वक कार्य करते हुए सामने आकर इन अपराधों को रोकना चाहिए।

बिना प्रदूषण कार्ड एवं सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने वालों पर दस हजार का चालान.....



हरदा /बिना प्रदूषण कार्ड एवं सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने वालों के विरुद्ध 42 वाहनों की जॉंच की गई तथा बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के 11 वाहनों पर दस हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की गई।..


जिला परिवहन अधिकारी जगदीश सिंह भील  ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस 29 दिसम्‍बर 2020 को परिवहन आयुक्त ग्वालियर के निर्देशन में बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के संचालित वाहनों के विरुद्ध चेकिंग कार्यवाही की गई....मुईन अख्तर खान

मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

जीजा और साले ने मिलकर किया था दुष्‍कर्म* *साले को हो चुकी 10 वर्ष की सजा, अब जीजा की जमानत निरस्‍त*



टीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने बताया कि दिनांक 09.09.2015 को फरियादी ने पुलिस को बताया कि दिनांक 06.09.2015 को मेरी नाबालिग लड़की ग्राम डूडा में मेला देखने गई थी तब से गायब है। फरियादी द्वारा उक्‍त घटना की रिपोर्ट पर थाना बड़ागांव में गुम इंसान क्र0 12/2015 जांच की गई। जांच पर पाया गया कि रघुराज उर्फ पप्‍पू गुर्जर निवासी नाबई जिला ललितपुर उ.प्र. फरियादी की लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले गया है। जांच उपरांत थाना बड़ागांव के अपराध क्रमांक 145/2015 अंतर्गत धारा 363,366 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना आरंभ की गई। पीडि़ता दिनांक 04.10.2015 को दस्‍तयाब होने पर उसके बताए अनुसार प्रकरण में 6 आरोपी बनाए जाकर धारा 376 भादवि, 5/6 पॉक्‍सो एक्‍ट का इजाफा कर संपूर्ण विवेचना उपरांत न्‍यायालय के समक्ष पांच आरोपियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।


छठवां आरोपी रविन्‍द्र गुर्जर घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था जिसे बड़ागांव पुलिस द्वारा दिनांक 30.09.2020 को गिरफ्तार कर न्‍यायालय के माध्‍यम से जेल भेजा गया। जेल से ही अपने अधिवक्‍ता के माध्‍यम से आरोपी द्वारा अपना द्वितीय जमानत आवेदन पत्र न्‍यायालय टीकमगढ़ के समक्ष पेश किया गया जिस पर तर्क करते हुए जिला अभियोजन अधिकारी श्री आर.सी. चतुर्वेदी ने न्‍यायालय को बताया कि प्रकरण में अन्‍य आरोपियों को श्रीमान् न्‍यायालय के निर्णयानुसार पहले ही कारावास से दंडित किया जा चुका है केवल आरोपी रविन्‍द्र गुर्जर घटना दिनांक से ही फरार था जिसके विरूद्ध पूरक चालान न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत कर दिया गया है यदि आरोपी को जमानत का लाभ दिया गया तो उसके पुन: फरार होने एवं प्रकरण की साक्ष्‍य को प्रभावित करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। उक्‍त तर्कों से सहमत होते हुए श्रीमान् न्‍यायालय टीकमगढ़ द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त कर दिया।

सोमवार, 28 दिसंबर 2020

जिले के तहसीलदार और नायब तहसीलदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए....


हरदा । हरदा जिले की टिमरनी हरदा खिड़कियां सिरौली हंडिया तहसीलों का कामकाज सोमवार को ठप हो गया जिले के अधिकांश तहसीलदार और नायब तहसीलदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए मालूम हो कि तहसीलदार संगठन के पदाधिकारियों ने मध्य प्रदेश के सतना जिले की तहसील उचेहरा में नायब तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा तथा अनूपपुर जिले की कोतमा  अनुविभागीय अधिकारी द्वारा तहसीलदार और कर्मचारियों से बदसलूकी के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल की है इस संबंध में हरदा जिले के तहसीलदार संगठन प्रमुख तथा हरदा तहसील विंकी सिंहमारे तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे तहसीलदार रामस्वरूप जायसवाल तथा हंडिया तहसीलदार अर्चना शर्मा सहित सभी नायब तहसीलदारों ने अपर कलेक्टर जेपी सैयाम को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताई है साथ ही घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है तहसील कार्यालय मैं बेमियादी हड़ताल के चलते किसानों को राहत वितरण सहित  अन्य कार्य में आमजन को तकलीफों का सामना करना पड़ा इस संबंध में अपर कलेक्टर जेपी सैयाम ने बताया कि तहसीलदार और नायब तहसीलदार संगठनों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है ।..मुईन अख्तर खान

*युवक को सट्टा लिखते पकड़ा*


खिरकिया। ग्राम चारूवा में सट्टा लिख रहे सटोरिए पर छीपाबड़ पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक हरदा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खिरकिया के निर्देशानुसार थाना प्रभारी छीपाबड़ द्वारा अवैध जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। जिसमें ग्राम चारुवा के राजू पिता शांतिलाल बिश्नोई उम्र 46 साल को अवैध सट्टा का व्यापार करते हुए मय सट्टा अंक पर्ची के पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही कर थाना छीपाबड़ में अपराध क्रमांक 564/20 धारा 4 का सट्टा एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है।

गुरू गोविंद सिंह के साहिबजादो का सिक्ख समाज एवं हिन्दू जागरण मंच ने मनाया बलिदान दिवस


खिरकिया। हिन्दू जागरण मंच एवं युवा सिख संगठन खिरकिया के द्वारा सिक्ख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा खिरकिया में आयोजित किया गया। जिसमें हिंदू जागरण मंच जिलाध्यक्ष गोपाल जगावर, विपिन गोरेगांव, पूर्व नपं अध्यक्ष पूनचंद गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।


सिक्ख समाज की ओर से उनका सरोपा भेंटकर सम्मान किया। समाज की ओर से बलिदान दिवस पर हरभजन सिंह भाटिया एवं अजीत सिंह राजपाल ने प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि लगभग 350 वर्ष पूर्व देश एवं धर्म की रक्षा की खातिर गुरु गोविंद सिंह जी के पूरे परिवार की दिसंबर के एक सप्ताह मे ही शहादत हुई थी। सिक्ख समाज इसे प्रतिवर्ष बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। गोपाल जगावार एवं विपिन गोरेगांव ने भी उद्बोधन दिया। संचालन अजीत राजपाल ने किया। आभार रविन्द्र सलूजा ने किया। जिसके बाद वाहन रैली गुरूद्वरा भवन से मंडी होते हुए इंडियन पब्लिक स्कूल में भारत माता की आरती के साथ समापन हुआ। जिसमें समाज के अध्यक्ष महेंद्र सिंघ खनूजा, दीपक मीणा तहसील अध्यक्ष, विनोद मीणा थाना अध्यक्ष, राजेश पटेल, केवलराम पटेल, कैलाश, गौरव लाल मीणा, राजेंद्र राजपूत खेड़ी सिक्ख बलवीर होरा, सुरजीत सलूजा, महेंद्र पाल दुआ, प्रिंस भाटिया, छोटू भाटिया, बंटी सलूजा, नितिन गुप्ता, संजू यादव, राजेश गुप्ता, राहुल राय, राजेन्द्र राठौड, हनी शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

कांग्रेसियों ने स्थापना मनाया दिवस


खिरकिया। कांग्रेस पार्टी के 136वें स्थापना दिवस पर कांग्रेसियों द्वारा स्थानीय गांधी चैक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सूत की माला पहनाकर रामधुन गाकर स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष शंकरसिंह सोलंकी ने कहा कि आज इस पार्टी के गठन को 135 वर्ष हो गए।


आज ही के दिन मुंबई में पार्टी स्थापना हुई। हमारे कई नेताओं ने अंग्रेजों के आतंक को सहा, जेल गए अपने प्राणों की आहुति दी और जिन उद्देश्यों को लेकर इस पार्टी का गठन किया गया था। हम उसमे सफल हुए मुझे गर्व है कि मैं ऐसी पार्टी का सिपाही हूँ। वरिष्ठ नेता पुरषोत्तम कोठारी ने कहा कांग्रेस एक पार्टी नही एक विचारधारा है। आज के ही दिन 135 वर्ष पूर्व एक विचारधारा का जन्म हुआ था और 62 साल लम्बी लड़ाई लड़कर हमारे पूर्वजों ने इस देश को आजादी दिलाई थी। जिला प्रवक्ता आकाश चन्द्रवँशी एवं राकेश पराशर ने भी स्थापना दिवस पर पार्टी के उद्देश्यों ओर विचारधरा पर प्रकाश डाला। इस दौरान नगर अध्यक्ष अवनीश पगारे, ब्लॉक प्रवक्ता असलम पठान, दशरथ पटेल, शरद तोषनीवाल, सूरज सिंह राजपूत, आकाश चन्द्रवंशी, सुगनचंद भंडारी, नरसिंह ओझा, संजय मिश्रा, आनन्द सोनी, कपिल साकले, सावन शर्मा, दीपक महेश्वरी, विष्णु मोरी, इशाक खान, प्रशांत गोर, इमरान खान, लालू राजपूत, अजय राजपूत, भूपेंद्र राजपूत, संदीप सारन, गोविंद राजपूत, विजेश मुकाती, आनन्द मांझी, राकेश पराशर, मनोज राजपूत, देवेंद्र राजपूत, मंजीत बघेल, भगवान वासले सहित अन्य मौजूद थे।

रविवार, 27 दिसंबर 2020

ज़रूरतमंद ओर गरीब लोगों के बीच किया गर्म कपड़ों का वितरण

*

भोपाल -कंपकपाती ठंड में ज़रूरतमंद ओर गरीब लोगों के बीच रविवार को गर्म कपड़ों का वितरण भोपाल शहर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा एडवोकेट विवेकराज बहुत्रा ओर उनकी टीम  के माध्यम से किया गया,


आगे विवेकराज बहुत्रा ने बताया कि भोपाल शहर के विभिन्न स्थानों पर ज़रूरतमंद लोगों विशेष रूप में महिलाओं, बच्चों, बुज़ुर्गों आदि को उनकी आवश्यकता अनुसार गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। कपड़ों के वितरण में मुख्य रूप में एड. विवेक कैथवार, एड.राजेश लोगरे, एड.राघवेंद्र नरवरिया, एड.आशीष चौकसे एड. निखिल सयलवार उपस्थित थे।



बुरहानपुर में बनकर तैयार हुआ प्रदेश का एकमात्र अटल स्मृति स्थल* - बुरहानपुर में रखा है अटलजी का अस्थि कलश, सांसद नंदकुमारसिंह चौहान और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस लाए थे


- भाजपा कार्यालय के सामने बना स्मृति स्थल

- भाजपा जिलाध्यक्ष ने सीएम और प्रदेशाध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव को दिया लोकार्पण के लिए आने का निमंत्रण

बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी के सुंदर नगर स्थित कार्यालय के सामने प्रदेश का एकमात्र अटल स्मृति स्थल बनकर तैयार हो गया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की स्मृति में बनकर तैयार इस स्मृति स्थल का लोकार्पण करने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के आने की संभावना है। सीहोर में आयोजित भाजपा जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण वर्ग में बुरहानपुर जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने सीएम और प्रदेशाध्यक्ष को अतिथि के बतौर पधारने का निमंत्रण दिया।  


जिलाध्यक्ष श्री लधवे ने बताया कि देश में दूसरा और प्रदेश का एकमात्र अटल स्मृति स्थल भाजपा कार्यालय के सामने बनाया गया है। सीएम शिवराजसिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से इसकी विशेषता बताई और लोकार्पण करने का आग्रह किया गया है। बुरहानपुर में यह अस्थि कलश प्रभारी जीतू जिराती, सांसद नंदकुमारसिंह चौहान और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस लाए। जो काफी समय तक नगर निगम में सुरक्षित रखा गया था। फिर अटल जी की यादें संजोए रखने की दृष्टि से स्मृति स्थल बनाने का विचार आया। सुंदर नगर में यह बनकर तैयार हो चुका है। जिसके आसपास आकर्षक सुन्दर गार्डन भी विकसित किया जा रहा है। सीहोर में सीएम, प्रदेशाध्यक्ष के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे। उन्हें भी यहां आने का निमंत्रण दिया गया है।

................


सीहोर में हुआ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्षों का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग* -बुरहानपुर जिलाध्यक्ष मनोज लधवे भी हुए शामिल


बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्षों का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग सीहोर में हुआ। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, संगठन महामंत्री सुहास भगत व संगठन मंत्री हितानंद शर्मा सहित अन्य नेता, पदाधिकारी मौजूद थे।


जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने बताया कि भाजपा में प्रशिक्षण की भूमिका का काफी महत्व है। इसलिए सबसे पहले प्रशिक्षण की भूमिका पर वक्ता व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपनी बात रखी। जनसंघ से आज तक भाजपा का क्रमिक विकास पर मुख्य वक्ता सुहास भगत बात रखी। हमारी कार्य पद्धति की विशेषताएं विषय पर मुख्यवक्ता मुरलीधर राव ने विस्तार से समझाया। वर्तमान में भाजपा की भूमिका को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने विचार रखे। भाजपा मध्यप्रदेश जिला अध्यक्ष प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उपलब्धियां विषय पर उद्बोधन दिया। शैलेन्द्र शर्मा ने सोशल मीडिया विषय पर उद्बोधन दिया।

*पार्टी की रीति, नीति और विकास की सोच से अवगत कराया*

जिलाध्यक्ष लधवे ने कहा कि भाजपा ऐसी पहली पार्टी है जिसमें जमीन से जुडे कार्यकर्ता से लेकर उच्च स्तर तक के नेताओं को प्रशिक्षित किया जाता है। इस प्रशिक्षण वर्ग में जिलाध्यक्षों को पार्टी की रीति, नीति, सरकार के कामकाज के तौर तरीकों से अवगत कराया गया। ताकि हर जिलाध्यक्ष को जानकारी हो कि सरकार देश, प्रदेश में किस तरह काम कर रही है और उसमें हर जिले के जिलाध्यक्ष अपना किस तरह योगदान दे सकते हैं। इसी तरह मंडल स्तर पर भी यह प्रशिक्षण जगह जगह आयोजित किए जा रहे हैं। इससे कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को कुछ न कुछ सीखने का मौका मिल रहा है।

भाजपा मंडल मेघनगर के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन रविवार को हुआ* *भाजपा मंडल मेघनगर के प्रशिक्षण वर्ग का दूसरा दिन* *आत्मनिर्भर भारत के सपनो को साकार कर नए भारत का निर्माण की और भारत बढ़ रहा हैं - पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल*

 *भाजपा मंडल मेघनगर के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन रविवार को हुआ*


*भाजपा 


*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*

झाबुआ - भाजपा मंडल मेघनगर के प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन का शुभारंभ में मुख्यातिथियो ने भाजपा के पित्र पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।


मण्डल अध्यक्ष सचिन प्रजापत एवं मण्डल के पदाधिकारियों एवं मण्डल के कार्यकर्ताएं उपस्थिति थे।

प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन के *प्रथम सत्र* की अध्यक्षता कर रहे अजा मोर्चे के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रेमसिंह बसोड़ ने मुख्य वक्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दोलत भावसार ने उद्बोधन में अपने विषय में कार्यकर्ताओं से कहा की भाजपा की कार्यपद्धति और संगठन की संरचना समझना हर कार्यकर्ताओं के लिए जरूरी है। ओर कहा भाजपा हर मोर्चे के साथ खड़ी हैं।


*दूसरे सत्र* के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अजजा मोर्चे के प्रदेश महामंत्री राजू डामोर एवं मुख्य वक्ता झाबुआ विधानसभा के पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने आत्मनिर्भरता के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर व्याख्यान देते हुए बताया कि हमारा लक्ष्य देश को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा भी करना है। इस हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम प्रयासरत हैं। जब तक नेतृत्व क्षमता मजबूत इच्छाशक्ति नहीं होगी देश आगे नहीं बढ़ सकता। मजबूत नेतृत्व मजबूत इच्छाशक्ति नहीं होगी तो देश आत्मनिर्भर नहीं बन सकता है। अंतिम व्यक्ति के साथ देश को मजबूत करना भाजपा का उद्देश्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमारे देश की सुरक्षा के लिए हमारी देश की सेना को मजबूत करने के लिए अत्याधुनिक हथियार और राफेल जेसे लड़ाकू विमान खरीद कर भारत देश को विश्व पटल पर मजबूती प्रदान करने के लिए हमेशा अग्रसर है और मेक इन इंडिया मेड इन इंडिया के माध्यम से देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल कर रहे हैं ।


*तीसरे सत्र* की अध्यक्षता कर रहे रसिया पारगी मुख्य वक्ता अर्पित जी कटकानी IT सेल के जिला संयोजक ने सोशल मीडिया के माध्यम से योजनाओं के प्रचार-प्रसार की जानकारी आम जनता तक इस प्रकार से पहुंचे उसके बारे में कार्यकर्ताओं को उद्बोधन किया ।


*चौथे सत्र* की अध्यक्षता कर रहे खुना भाई पारगी मुख्य वक्ता पेटलावद की पूर्व विधायक सुश्री  निर्मल भुरिया ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताई। और कहा भाजपा के पास एक ही पूंजी है वो है अनुशासन और कांग्रेस के पास एक ही पूंजी है वो है राहुल गांधी। भारतीय जनता पार्टी में कोई छोटा या कोई बड़ा कार्यकर्ता नही होता हैं। सभी समान रूप से काम करते हैं प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी हैं तब से अनेको योजनाऐं बनाई हैं उन योजनाओं का सीधा सीधा लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा हैं । उसके पहले पूर्व में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी उस समय प्रदेश की स्थिति बहुत ही खराब थी सड़के खराब थी लाइट नही मिलती थी कोई भी योजनाओं का लाभ जनता को नही मिलता था और जबसे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने  प्रदेश की पूरी व्यवस्था सुधार दी 


*पांचवा सत्र* आखिरी समापन सत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष बाबू भाई मचार मुख्य वक्ता जिला महामंत्री प्रफुल्ल जी गादिया ने भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा पर उद्बोधन किया विचार और विचारधारा का संघर्ष सबसे दिलचस्प है। विचार स्वतंत्र और नया होता है जो रूढ़ विचारधारा के सामने खड़ा होता है। भारत के लोकतंत्र में एक गहरी अदृश्य आंतरिक जीवनी शक्ति है जो वैचारिक ध्रुवों को नए विचारों से मुठभेड़ के लिए बाध्य  कर रही है। नए विचार इनपुराने ध्रुवों के भीतर से ही निकल रहे हैं। कार्यक्रम में कृष्णपाल सिंह राठौड़ जिला प्रशिक्षण वर्ग प्रमुख,मण्डल अध्यक्ष सचिन प्रजापत, प्रशिक्षण वर्ग प्रभारी कमलेश दातला, भूपेश भानपुरिया मण्डल प्रशिक्षण वर्ग प्रमुख,नटवर बामनिया व्यवस्था प्रमुख,अनू बामनिया, बसु डामोर,सचिन पंचाल,भाविक बरोट,शांति सोलंकी,ज्योति नटवर बामनिया,बंटी सिसौदिया,सुमित जैन सहित आदि कार्यकर्ता  उपस्थित थे ।

किसानों के खेतों से डीपी चुराने वाले 3 आरोपियों को किया पुलिस ने गिरफ्तार ,पूर्व में खेतों में नागार्जुन इन्टरप्राइज कंपनी द्वारा डीपी लगाने करते थे कार्य


  बुरहानपुर-  विगत दो माह से जिला बुरहानपुर के ग्रामीण  क्षैत्रों विद्युत ट्रांसफार्मर (ङी.पी) चोरी के अपराधो मे लगातार वृद्धि हो रही थी विगत कुछ माह से जिला बुरहानपुर के भिन्न-भिन्न क्षेत्रो मे चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा था जिससे की फसलो को सिंचित करने मे काफी परेशानियो का सामना करना पढ रहा था जिससे की सभी थाना क्षेत्रो मे किसानो द्वारा लगातार शिकायते की जा रही थी ।


बुरहानपुर जिला पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा के मामला संज्ञान में आते ही अलग अलग थाना क्षैत्रों की टीम का गठन किया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं एस डी ओ पी श्री यशपाल सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री विक्रम सिंह बामनिया के द्वारा थाना निम्बोला की टीम का गठन किया गया। जिसके द्वारा सूचना तंत्र एवं मुखबिर को सक्रिय किया गया एवं कार्य में सायबर सेल का सहयोग भी लिया गया।

टीम द्वारा पूर्व में डी पी चोरी की घटना से संबंधित अपराधियों के रिकार्ड को खंगाला गया एवं बुरहानपुर जिले से सटे अन्य जिलों मे भी इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी प्राप्त की गई जिसमें पाया गया कि खण्डवा जिले के कोतवाली थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम टिगरिया के आरोपी कैलाश, चंदू एवं राजेन्द्र पूर्व में डीपी चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं। टीम के द्वारा उनके घर पर तलाशी ली गई लेकिन तीनो संदेही घर पर नही मिले । सायबर टीम के मदद से संदेहियों की लोकेशन ट्रेस की गयी जिसमें संदहियों को जिला बुरहानपुर में होना पाया गया । लगातार लोकेशन ट्रेस करते हुए टीम ने संदेहियों को दिनांक 26/12/2020 के तकरीबन 12.00 बजे धर दबोचा जिनसे अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नही मिलने से संदेहियों को निम्बोला थाना लाया गया एवं हिकमत अमली से पूछताछ की गई जिसमें आरोपी 1.कैलाश पिता छीतर गोलकर जाति भील, 2.चंदू पिता दशरथ सांकले जाति चमार 3.राजेन्द्र उर्फ दिलीप पिता मंशाराम गायकवाड सभी निवासी टिगरीया जिला खंडवा ने निंम्बोला थाना क्षेत्र मे ग्राम बोरीखुर्द, नासीराबाद ,पांचपुल, मंगरुल, रेल्वे स्टेशन रोड निम्बोला बसाड.रोड की 10 डीपी को तोडकर उसमे से ताँबे का तार चुराना स्वीकार किया । तीनो आरोपीयो को लेकर टीम उनके घर पर गई। उनके द्वारा चुराया हुआ ताँबे का तार तकरीबन 01 क्विंटल 10 किलो मूल्यतकरीबन 77,000 रुपये का आरोपियो के कब्जे से जब्त किया गया । आरोपियों के द्वारा शेष तांबे का तार खण्ड़वा जिले के स्थानीय कबाडी को बेचने की बात कबूली । टीम द्वारा खण्डवा जाकर उक्त शेष तार जप्त किया जायेगा ।

  आरोपियों की पृष्ठभूमि पता करने पर पता चला कि आरोपी पूर्व में खेतों में डीपी लगाने वाली कंपनी नागार्जुन इंटरप्राईजेस में काम करते थे और उन्ही के द्वारा निम्बोला थाना क्षैत्र में डीपी लगाई गई थी जिससे आरोपियों को पता था कि किस खेत में कॉपर वाली डीपी लगी है । आरोपी स्थान पर पहुंचकर बडी ही चतुराई से बिजली आपुर्ति बंद कर उन डीपी को तोडकर उसमें से तांबा तार को निकालकर बिक्री कर दिया करते थे ।

शनिवार, 26 दिसंबर 2020

शनिवार 26 दिसम्बर का कोरोना हेल्थ बुलेटिन हरदा* 200 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई


हरदा /मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि शनिवार 26 दिसम्बर को कुल 200 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई।

गुरुवार को 170 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 43806 में से 42720 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 1086 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 42 है, 1910 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिले की स्वास्थ संस्थाओ में आज फीवर क्लिनिक में 230 मरीजो का परिक्षण कर स्वास्थ लाभ दिया गया।...*

जिला स्‍तरीय टास्‍क फोर्स समिति की बैठक हुई आयोजित....



हरदा /कलेक्‍टर श्री संजय गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में जिला स्‍तरीय टास्‍क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्‍टर श्री संजय गुप्‍ता ने निर्देशित किया कि अवैध, बगैर रायल्‍टी के चल रहे वाहनों के विरूद्ध तथा बगैर रायल्‍टी के खनिज परिवहन के कार्य में लिप्‍त वाहनों एवं व्‍यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावे। किसी भी स्थिति में अवैध रूप से बगैर रायल्‍टी के खनिज से भरे हुए वाहन जैसे डम्‍फर, ट्रक तथा ट्रेक्‍टर ट्राली इत्‍यादि पर सख्‍ती से रोक हेतु जिले में अनुभाग स्‍तर पर संयुक्‍त जॉंच दल गठित कर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में बताया गया कि जिला स्‍तर से आदेश जारी किए जा रहे है। नाकों में राजस्‍व, पुलिस, होमगार्ड एवं अन्‍य विभाग के अधिकारी रहेंगे। इस हेतु जॉंच नाके में कठोरता से अवैध परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक  मनीष कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ  रामकुमार शर्मा, डीएफओ, अपर कलेक्‍टर  जे.पी. सैयाम, संयुक्‍त कलेक्‍टर  श्‍यामेन्‍द्र जायसवाल सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।..मुईन अख्तर खान

वृद्धाश्रम जिला हरदा में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन


हरदा /जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय सिंह की उपस्थिति में आज 26 दिसम्‍बर 2020 को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।


शिविर में  शाक्य द्वारा वरिष्ठ नागरिको के भरण-पोषण संबंधी अधिनियम के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। साथ ही कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूक किया गया ।

शिविर में अभय सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा  संचालित निःशुल्क कानूनी सहायता संबंधी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। शिविर में वृद्धाश्रम प्रबंधक बी.एस.राजपूत एवं वृद्धजन उपस्थित रहे।...मुईन अख्तर खान

मामा जी ऐसेआदर्श राजनेता थे जिन्होंने आदिवासियों को अपने हक के लिए लड़ना सिखाया, मृत्यु के बाईस वर्ष बाद भी हजारों लोग उनकी समाधि स्थल पर पहुंच कर देते हैं श्रद्धांजलि



मामा जी की पुण्यतिथि पर इंदौर में हुई संगोष्ठी


 इंदौर। मध्य प्रदेश के संत तपस्वी  समाजवादी नेता  मामा बालेश्वर दयाल की पुण्यतिथि पर लोहिया विचार मंच के अध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी में बोलते हुए विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि मध्य प्रदेश के मामा बालेश्वर दयाल ऐसे नेता थे जिन्होंने न केवल आदिवासियों को उनका हक और अधिकार दिलाया बल्कि अन्याय और जुल्म के खिलाफ संघर्ष करना भी सिखाया ।


उनके द्वारा आदिवासियों को शिक्षित कर राजनीतिक रूप से प्रशिक्षित करने का काम भी मामा जी ने किया । उनके द्वारा किए गए आदिवासियों के उत्थान और अंतिम व्यक्ति की तरक्की के लिए किए गए कामों के चलते ही आज भी उनके समाधि स्थल पर हजारों की तादाद में लोग जुटते हैं । आदिवासियों में मान्यता है कि मामा जी की समाधि पर नमन करने और मानता करने से उनकी हर मुराद पूरी होती है । इसी के चलते आदिवासी अपनी पहली फसल का अनाज मामा जी की समाधि पर समर्पित करते हैं । वही घर में कहीं भी कोई भी शुभमंगल कार्य में भी मानता करते हैं । संगोष्ठी को सर्वश्री रामस्वरूप मंत्री, एसके दुबे, प्रमोद नामदेव, दिनेश कुशवाह, जीवन मंडलेचा आदि ने संबोधित किया । संगोष्ठी में राजेश यादव, छेदी लाल यादव, रजनीश जैन, भरत सिंह यादव ,सहित बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।



थाने पर पथराव करने वाले आरोपी को 01 वर्ष के कठोर कारावास की सजा


न्यायालय श्रीमती विधि डागलिया, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट तहसील तराना जिला उज्जैन के न्यायालय द्वारा आरोपी कालीचरण पिता नाथू निवासी ग्राम खेडा जिला उज्जैन को धारा 147 भादवि में 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं धारा 332 भादवि में 06 माह का कारावास एवं धारा 427 भादवि में 06 माह की सजा से दंडित किया गया।


अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी श्री मुकेश कुमार कुन्हारे ने बताया कि घटना इस प्रकार है कि, थाना तराना के उपनिरीक्षक रमेशचन्द्र द्वारा दिनांक 03.09.2010 को थाने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध कराई कि मेरे साथ पुलिसबल की ड्यूटी कस्बा तराना में मटकी फोड़ जुलूस में लगी थी, उक्त जूलूस माकड़ोन रोड से निकलकर मस्जिद के पास पहॅुचा तब रमजान का महिना होने से जुलूस में शामिल व्यक्तियों को समझाईश देकर रोक दिया गया। अभियुक्त मोनू वाहन में लगे माईक से जुलूस में चल रहे लोगो को बोलने लगा कि पुलिस ने हमें रोकने का प्रयास किया है, तथा विद्युत विभाग ने लाईट बंद करके हमारा कार्यक्रम खराब किया है, चलों थाने चलकर प्रदर्शन करेगें। मोनू के साथ आरोपी कालीचरण एवं अन्य अभियुक्तगण थाने के अन्दर घुस गये पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्हें थाने के अन्दर पथराव कर दिया, जिससे पत्थर लगने से एस.डी.ओ.पी. एन.एस. सिसौदिया, टी.आई. माकडोन डी.एस. राठौर उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार प्रधान आरक्षक रामप्रकाश यादव आरक्षक आदि को चोंटे आई। अभियुक्तगण के पथराव से शासकीय सम्पत्ति को नुकसान हुआ हैं। थाना तराना द्वारा आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा आवश्यक विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में पेश किया गया। विचारण के पश्चात् न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्काे से सहमत होकर आरोपी कालीचरण को दंडित किया गया। पूर्व में आरोपी मोनू को न्यायालय द्वारा दण्डित किया जा चुका है। 


     प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी सुश्री पिंकी शेरवाल, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी तहसील तराना जिला उज्जैन द्वारा पैरवी की गई।


                            

भाजपा की प्रदेश स्तरीय बैठक में शामिल हुए जिलाध्यक्ष


खिरकिया। भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न हुई। जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश सह प्रभारी पंकजा मुंडे एवं संगठन मंत्री सुहास भगत   सह संगठन मंत्री हितानंद उपस्थित रहे।


जिला अध्यक्ष प्रशिक्षण वर्ग में समस्त जिला अध्यक्ष की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कैसे संगठन को मजबूत बनाया जाए एवं भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति को जनसाधारण तक कैसे पहुंचा जाए। इस हेतु प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा एवं बैतूल जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला, होशंगाबाद जिलाध्यक्ष माधव दास अग्रवाल साथ रहे।

भाजपा का दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविर शुरू* *पिपलखुटा में हुआ कार्यक्रम का आगाज*



*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*


झाबुआ - भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में भाजपा संगठन द्वारा तय सभी मंडलों में कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग हो रहा है। शनिवार को विधानसभा क्षेत्र 194 के मदरानी मण्डल मंडल का प्रशिक्षण वर्ग पीपलखूंटा आश्रम में प्रारंभ हुआ। दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण वर्ग में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक अलग-अलग विषयों के पांच सत्र हुए।

प्रथम सत्र* में प्रशिक्षण वर्ग में मुख्य वक्ता आदरणीय जिला महामन्त्री श्यामा जी ताहेड का मार्ग दर्शन मिला।  श्री ताहेड ने  *भाजपा का इतिहास एवं विकास* विषय पर विस्तारपूर्वक बताया। *दूसरे सत्र में वक्ता के रूप में *पूर्व जिला अध्यक्ष* एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री शैलेश जी दुबे  ने 'हमारा विचार, परिवार" विषय पर विस्तृत उद्बोधन दिया। तीसरे सत्र में वक्ता के रूप में पूर्व विधायक आदरणीय कलसिंह जी भाबर ने *भाजपा एवं हमारा दायित्व* विषय पर अपने विचार रखे। चौथे सत्र में वक्ता के रूप में पिछड़ा मोर्चा की प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता सोनी ने *6 वर्षों में केंद्र सरकार की योजनाएं* पर विस्तृत विचार रखें और पांचवें तथा अतिम सत्र में वक्ता के रूप में प्रखर राष्ट्रवादी कवि और पूर्व जिला अध्यक्ष आदरणीय दौलत जी भावसार ने *भारत की वैचारिक विचारधारा ही हमारी विचार धारा* पर अपने विचार रखें।


प्रशिक्षण वर्ग के प्रारंभ में भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय, डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर *जिला महामंत्री* श्यामा जी ताहेड ने व दीप प्रज्वलन कर आज के का शुभारम्भ किया। इन शिविरों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति-नीति से अवगत कराया जा रहा है। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष सेवा डामोर, वर्ग प्रमुख राजमल जी पडियार, युवा नेता रुस्तम चरपोटा, महामंत्री दशरथ घोती, महामन्त्री राजेश चरपोटा, नटवर मेवाड़ा उपाध्यक्ष, मिडिया प्रभारी निलेश कटारा,केशव डामोर, श्रीमती देवली ताहेड, रमेश डामोर, एवं समस्त *दायित्व एवं सक्रिय* कार्यक्रता उपस्थित थे।


आज के कार्यक्रम का *सफल संचालन* युवा नेता श्री कैलाश जी सेहलोत ने किया।

नगरीय निकाय निर्वाचन 20 फरवरी और पंचायत निर्वाचन फरवरी-2021 के बाद होंगे राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आदेश जारी



 

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान परिस्थितियों का आकलन करने के बाद यह पाया गया है कि कोविड-19 के संक्रमण में निरंतर वृद्धि तथा जन-स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित किये जाने की स्थिति वर्तमान में नहीं है। अत: भारत के संविधान के अनुच्छेद 243-K एवं 243-ZA में प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगरीय निकायों के माह दिसम्बर-2020 एवं जनवरी-2021 में प्रस्तावित आम निर्वाचन, नगर परिषद नरवर जिला शिवपुरी को छोड़कर (माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार), 20 फरवरी 2021 के बाद कराये जायेंगे।

इसी तरह इन्हीं परिस्थितियों के मद्देनजर त्रि-स्तरीय पंचायतों के माह दिसम्बर-2020 एवं जनवरी-2021 में प्रस्तावित आम निर्वाचन माह फरवरी-2021 के बाद कराये जायेंगे।

भाजपा मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन* *दोदिवसिय प्रशिक्षण वर्ग सुभारम्भ* *पहले ही दिन पांच सत्र हुए अलग-अलग विषयो पर*



*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*



झाबुआ - भारतीय जनता पार्टी का मंडल प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम थांदला विधानसभा के मेघनगर मण्डल के श्री बाफना पब्लिक स्कूल प्रांगण में शुरू हुआ।  प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के पहले दिन आज पांच सत्रों में कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन,राष्ट्रगान एवं महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष सचिन प्रजापत व मण्डल के सभी पदाधिकारियों भी उपस्थिति थे कार्यक्रम का सन्चालन  भूपेश भानपुरिया ने किया



*प्रशिक्षण वर्ग के पांच सत्र हुए सम्पन्न*


कार्यक्रम के *पहले* सत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे यशवंत बाफना मुख्य वक्ता पूर्व विधायक कलसिंह भाबर ने  भारतीय जनता पार्टी एव विचार परिवार के विषय पर उद्बोधन दिया और कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व का बोध करवाया ओर कहा कि देश राष्ट्रीय स्वयं संघ ने देश मे अनेको संघठनो का गठन किया देश आज भी सबसे बड़ा संघठन हैं वो भारतीय मजदूर संगठन हैं इसी प्रकार सन 1980 में भारतीय किसान संग एक अनूठा संघठन हैं जो किसान हित मे बनाया गया जिसमें किसानों की बात इस संघठन के माध्यम से सरकार तक पहुँचती हैं आज जो भी किसान आंदोलन कर रहे है सरकार के खिलाफ वो सभी नकली किसान हैं हमारा देश का यसस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी की किसान हितैसी सरकार हैं और भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता किसानों के हित की बात करता हैं। था सन 1980 में संघ ने सेवा भारती का गठन किया सेवा भारती द्वारा हर गांव में जा जा कर सिलाई मशीन और मिट्टी के भगवान गणेश जी की प्रतिमाह और आनेको प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा रहे और सेवा भारती द्वारा हर गांव गांव में भगवान गणेश की प्रतिमाह बिठाने का भी काम किया गया जा रहा हैं। जिसे आज हर गांव फलिये में भगवान की प्रतिमाह बैठाई जा रही है 




कार्यक्रम के *दुसरे* सत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुरुषोत्तम प्रजापत मुख्य वक्ता गौरसिंह वसुनिया का विषय भाजपा का इतिहास और विकास पर उद्बोधन  में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ताओं को पता चले कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना कैसी हुई क्या क्या संघर्ष करना पड़ा तब जा कर आज भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बंकर उभरी हैं सन 1951 में भारतीय जनसंघ का गठन किया गया जिसका चुनाव चिन्ह दीपक था उस समय जब चुनाव हुवे तब हमें मात्र 3 सीट मिली थी और आज भारतीय जनता पार्टी 303 सीट हैं बात विकास की करे तो कांग्रेस के 70 साल के राज में हुआ नही हुआ  वह भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 6 साल में विकाश करके दिखा हैं


कार्यक्रम के *तीसरे* सत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बलुभाई भुरिया मुख्यवक्त पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेश दुबे ने उद्बोधन में कहा कि आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस प्रशिक्षण की  क्या जरूरत हैं की ये प्रशिक्षण वर्ग लगाना पड़ा तो कहा कि पार्टी की गाइड लाई हैं, और इस प्रशिक्षण में चिन्हहित ही कार्यकर्ता ही आएग्ने ओर वो सभी समर्पित कार्यकर्ता हैं ओर इस प्रशिक्षण में भाजपा की रीति नीति के बारे में समझाया जायगा ओर कहा इस प्रशिक्षण में पहुँचे कार्यकर्ता यहाँ से कुछ ना कुछ लेकर ही जाना है ना कि इस कान से सुना और दूसरे कान से निकाल दिया इस प्रशिक्षण को आत्मसात करे


कार्यक्रम के *चौथे* सत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ज्वला भाई परमार मुख्य वक्ता श्यामा भाई ताहेड़ ने उद्बोधन कहा कि व्यक्तित्व विकास समाज के निर्माण में अहम होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सकारात्मक सोच को सभी कार्यकर्ता इस प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से समाज में पहुंचाएंगे।


कार्यक्रम के *पाँचवे* सत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्री मति ज्योति नटवर बामनिया मुख्य वक्ता पिछड़ा वर्ग मोर्चे की प्रदेश मंत्री संगीत सोनी ने उद्बोधन में कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को  एक नई ऊंचाई तक पहुँचाया हैं हर वर्ग के लोगो के लिए अनेको महत्वपूर्ण योजना बनाई जिसका सीधा सीधा लाभ देश की जनता को मिलसके जैसे कि हर घर टॉयलेट बनाये ताकि कोई भी व्यक्ति बहन बेटी खुले में सोच न करे और उज्जवल योजना के माध्यम से हर घर फ्री में गैस कलनेक्सन दिए,स्वच्छता अभियान चलाया ऐसी अनेको योजना चलाई हैं जिसे देश की जनता को लाभ मिल सके।

शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

एमआईएम के केंद्रीय पदाधिकारियों ने बुरहानपुर के दोनों ग्रुपों का मनमुटाव दूर कर मिलाप कराया*


 बुरहानपुर (मेहलका  अंसारी) एम आई एम पार्टी के मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेश सचिव एडवोकेट सोहेल हाशमी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि एआईएमआईएम बुरहानपुर यूनिट के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण पार्टी के नाम के अनुरूप अपने इत्तेहाद पर कायम हैं।


एडवोकेट सोहेल हाशमी ने यह भी बताया कि पार्टी पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओं में जो भी मतभेद था, उसे पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी गण हक नजीर व सैयद मिनहाज साहिबान द्वारा पूरे प्रदेश का दौरा कर सभी पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण के मध्य जो भी मतभेद थे उसे आपस में बैठा कर दूर कर दिया गया है, यह बैठक बुरहानपुर के एक निजी होटल में आयोजित की गई थी जिसमें केवल पार्टी से जुड़े लोगों को ही आमंत्रित किया गया था। इसी अनुसार बुरहानपुर में भी पूरी जिला यूनिट अब एक है। किसी भी पदाधिकारी में अब कोई मनमुटाव नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में बुरहानपुर के समस्त वार्डों की स्थिति की गहन समीक्षा की गई एवं इसकी रिपोर्ट केंद्रीय पदाधिकारियों द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद को सौंपी जाएगी जिस पर पार्टी अध्यक्ष पार्टी हित में एवं पार्टी की रीति नीति के अनुरूप अपना निर्णय देंगे, जिसके आधार पर मध्य प्रदेश इकाई अपनी योजना केंद्रीय नेतृत्व के माध्यम से तैयार करेगी। एडवोकेट सोहेल हाशमी द्वारा सोशल मीडिया व इंदौर के एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित सभी खबरों का खंडन करते हुए इसे कांग्रेस बीजेपी की आगामी निकाय चुनाव में ए आई एम आई एम के संभावित खतरे की बौखलाहट बताया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में मध्य प्रदेश की समस्त इकाइयां आगामी आदेश तक भंग है तथा सभी पदाधिकारियों को पार्टी हित में पार्टी का कार्य करने के निर्देश केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिए गए हैं।                *हमारा इत्तेहाद ही हमारी कामयाबी है*

वही एम आई एम पार्टी के पूर्व इंदौर संभाग अध्यक्ष डॉक्टर फरीद का जी ने भी इस मिलन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारा इतिहास ही हमारी कामयाबी है। उन्होंने कहा कि आगामी निकाय चुनावों में मध्य प्रदेश में एआईएमआईएम भी अपने उम्मीदवार मैदान में लाना चाहती है। इसी का जायज़ा लेने के लिए हैदराबद से बुरहानपुर तशरीफ़ लाये पर्यवेक्षक सय्यद मिनहाज उद्दीन और हक़ नज़ीर ने बुरहानपुर में मजलिस के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसी मुलाकात में मजलिस के सभी ज़िम्मेदारों को आपसी इत्तेहाद बनाये रखने के लिए कहा गया है, जिस पर मजलिस के पूर्व प्रदेश सचिव एडवोकेट सुहैल हाशमी और पूर्व संभाग अध्यक्ष डॉ. फरीद काज़ी ने पर्यवेक्षको को न सिर्फ आपसी इत्तेहाद का यकीन दिलाया बल्कि निकाय चुनावों में मजलिस को भरपूर कामयाबी दिलाने का वादा भी किया है ।

राष्ट्रीय युवा वाहिनी में अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने प्रोफेसर सैय्यद इमादउद्दीन

 बुरहानपुर- राष्ट्रीय युवा वाहिनी में मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रो. सैय्यद इमादउद्दीन को अल्पसंख्यक मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।


उल्लेखनीय है कि  मध्यप्रदेश में मदरसा बोर्ड अध्य्क्ष रहते हुए प्रो. इमाद उद्दीन के द्वारा समाज के हर तबके तक अपनी पहुंच बनाते हुए मुस्लिम समाज में भारतीय जनता पार्टी को प्रभावी ढंग से स्थापित करने में बड़ी सफलता हासिल की,इनके द्वारा प्रदेश के मदरसों में नवाचार के माध्यम से मदरसा विद्यार्थियों को देशव्यापी स्वच्छता अभियान,वृक्षारोपण, स्कील इंडिया और मदरसा विद्यार्थियों की प्रदेश भर में ऐतिहासिक तिरंगा रैली मुख्य कार्य रहे।प्रोफेसर इमाद का कहना है कि मेरी हर उपलब्धि के पीछे अल्लाहताला की मेहरबानी और मेरे राजनीतिक गुरु मा. नंदू भैया का सहयोग और आशीर्वाद रहा जो मुझे सतत कार्य करने की ऊर्जा प्रदान करता है,जिसके कारण ही मैं आज कुछ कर सका।

ग्राम/नगर सुरक्षा समिति का प्रशिक्षण सम्पन्न, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक ने किया संवाद


श्रीमान राहुल कुमार लोढा पुलिस अधीक्षक महोदय बुरहानपुर के निर्देशन में दिनांक 25/12/2020 को ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण करवाया गया जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान मनकामना प्रसाद ने जिले के सभी थाना क्षैत्रों से कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का पुलिस प्रशासन में योगदान और ग्राम एवं नगर के प्रति उनके उत्तरदायित्व की महत्ता पर प्रकाश डाला।


शहर एवं ग्रामीण इलाकों में समिति के द्वारा कानून व्यवस्था में, सूचना संकलन में, ट्रेफिक व्यवस्था में, एवं जिला बुरहानपुर की अतिसंवेदनशीलता को देखते हुए विभिन्न त्यौहारों में पुलिस प्रशासन की मदद करने एवं उनके साथ किये गये कार्य को सराहा । कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा समिति के सदस्यों को मास्क एवं टी शर्ट का वितरण किया गया। अंत में जिला बुरहानपुर पुलिस के द्वारा सभी सदस्यों को प्रीति भोज करवाया गया ।

  कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक श्री बी पी वर्मा, रक्षित निरीक्षक राधा यादव, यातायात प्रभारी हेमंत पाटीदार, लाईन सूबेदार रीना यादव, उप निरी अंकिता भूरिया, पउनि प्रियंका, पउनि अलीमउद्दीन एवं 107 समिति के सद्स्यों ने भाग लिया।

बुरहानपुर जिले के 52 हजार किसानों के खातों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हस्तांतरित की राशि, कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस हुई शामिल*

बुरहानपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी की 96 जयंती पर आज किसानों को किसान सम्मान की राशि 9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ रुपए की राशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किसानों के खाते में हस्तांतरित की गई। यह राशि 9 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खाते जमा की गई। बुरहानपुर जिले के लगभग 52 हजार किसान लाभान्वित हुए।


कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बुरहानपुर में आयोजित कार्यक्रम में भी हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान, मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) सहित अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी व श्री बलराम जी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं कन्या पूजन कर किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत राशि वितरण कार्यक्रम का लाईव प्रसारण हुआ। इस दौरान पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी ने छह राज्यों के किसानों के साथ संवाद किया।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि कृषकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के अभियान के तहत आज देश के 9 करोड़ किसानों के खातों में रु. 18,000 करोड़ की राशि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ट्रांसफर किए गए। सुशासन दिवस पर मिलने वाली इस सौगात से राज्य के 78 लाख तथा बुरहानपुर जिले के लगभग 52 हजार किसान लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में किसानों को हितलाभ प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया।

पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा बुरहानपुर जिले के लाभार्थी कृषकजनों को प्रमाण पत्र देकर  सम्मानित किया, उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। मनरेगा योजना अंतर्गत स्वीकृत कपिलधारा कूपो के हितग्राही जिसमें गोपाल श्रीपद, मनोज मधुकर, समाधान भावराव, योगेश भावराव, जुड़ाबाई लाखा, शिवराम लाखा को राशि स्वीकृत की गई। वही किसान सम्मान निधि के पात्र कृषक जिसमें कमलबाई उत्तमराव सरोला निवासी को 3 लाख, सतीश शामराव पवार 1.50 लाख को केसीसी, अजय गणपत को मत्स्य पालन क्रेडिट कार्ड सहित जिले के अन्य लाभार्थी कृषकगण को सम्मानित किया। जिले में आयोजित सभी कार्यक्रमों में लगभग 32386 कृषकों ने सहभागिता की।


इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू पाटीदार, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, जनपद पंचायत अध्यक्ष किशोर पाटिल, निवृतमान नगर निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, युवराज महाजन, मुकेश शाह, विनोद चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व कृषकगण मौजूद रहे।



अटल जी जैसे महानायक बार बार पैदा नहीं होते हैं- सांसद* - अटल जी के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित


बुरहानपुर। अटलजी की महानता के अनेक किस्से हैं। उनके ऐतिहासिक भाषण आज भी मेरे कानों में गूंजते हैं। जब 13 दिन की सरकार गिरी थी। तब भी उन्होंने ऐतिहासिक भाषण दिया था। लोगों ने सुझाव दिए थे कि आप आदेश तो करो सरकार बच जाएगी। उन्होंने कहा सरकार गिर रही है तो गिरने दो हम फिर जनादेश लेकर आएंगे, लेकिन लोकतांत्रित तरीके से आएंगे। फिर चुनाव हुए और अटल जी प्रधानमंत्री बने।


यह बात सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यालय पर आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि अटलजी की खूबी थी सबको साथ लेकर चलने की। बहुत ही खूबसूरती के साथ सरकार चलाकर दिखाई। जबकि अलग अलग मिजाज, विचारधारा के लोग थे। उनकी जन्म जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। उनकी प्रेरणा आज हमारे पीएम नरेंद्र मोदी को मिलती है। आज भी उन्होने अपने भाषण में उल्लेख किया कि हम अटल जी के बताए हुए रास्ते पर चल रहे हैं। अस्थि कलश यहां लाए थे। हम उनकी स्मृति स्थल बनाएंगे। नगर निगम गार्डन का चयन किया गया है। पहले किसी को पता ही नहीं था कि नगर निगम में अस्थि कलश रखा कहा हैं। तब पता लगा कि यह साधारण चीज नहीं है। अटल जी की तरह इस कलश का जीवन भी आसान नहीं है। पहले सतियारा घाट पर भी स्मृति स्थल बनाने की बात चली थी। विधिवत उसका शुभारंभ कराएंगे। 

*पूर्व मंत्री ने की भाजपा जिलाध्यक्ष के कामों की तारीफ*

पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने कहा कि अटलजी की अस्थियों को संजोया जाएगा। पहले किसी को पता ही नहीं था कि नगर निगम में अस्थि कलश रखा कहा हैं। तब पता लगा कि यह साधारण चीज नहीं है। अटल जी की तरह इस कलश का जीवन भी आसान नहीं है। पहले सतियारा घाट पर भी स्मृति स्थल बनाने की बात चली थी। विधिवत उसका शुभारंभ कराएंगे। विधायक निधि से भी काम करने के प्रयास किए थे। उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे के कामों की तारीफ की। अपनी जिम्मेदारी का रोल अदा किया। मनोज लधवे और मनोज तारवाला अगर इसका बीडा नहीं उठाते तो नहीं होता। विधि सम्मत तरीके से काम हुआ है। कलश की स्थापना की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां सुंदर घास भी लगाएं। अटल जी की काफी अच्छी अच्छी कविताएं हैं। एक कविता घास पर भी है। 

*कार्यालय का नाम होगा अटल कुंज -लधवे*

आज सम्पूर्ण देश में स्व अटल जी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप मनाया जा रहा हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने अटलजी की कविता "भरी दुपहरी मे अंधियारा...  आओ फिर से दिया जलाए" से अपना उद्बोधन प्रारम्भ किया। उन्होंने आगे कहा कि अटलजी ने जनसंघ से लेकर भाजपा के अस्तित्व मे आने बाद से अपने खून पसीने से सींच कर बढ़ाया हैं। जिला कार्यालय के सामने अटलजी के स्मृति स्थल निर्माण की जानकारी देते हुए कहा आज सारे कार्यक्रम होने थे, लेकिन प्रदेश के मुखिया श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेशाध्यक्ष श्री वीडी शर्माजी व्यस्त होने के कारण समाधि के अनावरण के लिए समय नही दे पाने के कारण आगामी दिनों मे यहाँ भव्य कार्यक्रम होगा।   जिलाध्यक्ष मनोजजी लधवे ने जिला कार्यालय का नाम अटल कुंज रखने की उपस्थित सभी वरिष्ठ नेताओं से अनुमति लेकर जिला भाजपा कार्यालय का नामकरण किया। साथ कार्यलय के विस्तार की भी बात कही।

इस दौरान पूर्व विधायक रामदास शिवहरे, नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर, पूर्व महापौर अनिल भोंसले, अतुल पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल, मनोज तारवाला, अरुण शेंडे, जगदीश कपूर, नपा अध्यक्ष राजेश चौहान, किशोर पाटिल, अशोक महाजन, रमेश पाटीदार, बलराज नवानी, जयश्री पाटिल, मनोज माने सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विपुल कानगो ने किया।

*9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ रुपये हस्तांतरण* *पीएम का किसानों से वर्चुअल संवाद...* *6 राज्य के किसानों से सीधा संवाद...* *देश के 9 करोड़ किसानों को मिलेगी सौगाद...* *पहले की सरकारों की नीतियों की वजह से छोटा किसान बर्बाद हुआ*



*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*



झाबुआ - नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी हैं लेकिन उसी बीच भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की 25 दिसम्बर को जयंती के इस शुभ अवसपर पीएम मोदी ने 18 हजार करोड़ रुपये की नई क़िस्त का पीएम किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से 9 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खातों में हस्तांतरण किया गया।


कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने छह राज्यों के किसानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत भी की । किसान के साथ संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कुछ लोग ऐसा भ्रम फैला रहे हैं कि आपकी फसल का कोई कांट्रैक्ट करेगा तो जमीन भी चली जाएगी इतना झूठ बोल रहे हैं। ब्लाक स्तरीय यह कार्यक्रम जिले के मेघनगर के जनपद में प्रशासन की और से वीडियो कान्फ्रेंस हाल में रखा गया था जिसमे एसडीएम एन.एल.गर्ग,तहसीलदार शक्ति सिंग,जनपद सीईओ वीरेन्द्र रावत भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह घोती की सानिध्य में सम्पन्न हुआ जिसमें सेकड़ो की तादात में किसान पहुँचे और पीएम मोदी का वर्चुअल संवाद और भाषण सुना आयोजित कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन प्रजापत,राजू डामोर,मुकेश मेहता,प्रेमसिंह बसोड़,भूपेश भानपुरिया,नटवर बामनिया,बंटी सिसोदिया,वेदप्रकाश बसेर, युसूफ भारतीय, पंकज बड़ोला,फारुख शेरानी, बाबू मचार,राजमल पडियार, भाविक बरोड़,मनीष डामोर, अजय डामोर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे



*किसानों की खुशी में ही मेरी खुशी - प्रधानमंत्री मोदी*


देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा किसानों के जीवन मे खुशी हम सभी के जीवन में खुशी बढ़ा देती है । आज का दिवस तो बहुत ही पावन भी है। किसानों को आज जो सम्मान निधि मिली है,उसके साथ ही आज का दिन कई अवसरों का संगम बनकर भी आया है ।

पीएम मोदी ने आगे कहा मुझे आज इस बात का अफसोस है कि पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसान भाई-बहनों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है। बंगाल के 23 लाख से अधिक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं ! लेकिन राज्य सरकार ने वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को इतने लंबे समय से रोक रखा है।

वही विपक्ष पर हमला करते हुए मोदी ने कहा स्वार्थ की राजनीति करने वालों को जनता बहुत बारीकी से देख रही है,जो दल पश्चिम बंगाल में किसानों के अहित पर कुछ नहीं बोलते वो दल यहां किसान के नाम पर दिल्ली के नागरिकों को परेशान करने में लगे हुए हैं । और देश की अर्थनीति को बर्बाद करने में लगे हुए हैं । जो लोग 30-30 साल तक बंगाल में राज करते थे एक ऐसी राजनीतिक विचारधारा को लेकर उन्होंने बंगाल को कहां से कहां लाकर खड़ा कर दिया है, ये सारा देश जानता है।

वही पीएम मोदी ने कहा कि केरल में आंदोलन करके वहां तो APMC चालू करवाओं..

पीएम मोदी अपने संबोधन के दौरान विपक्ष पर जमकर बरसे हैं। उन्होंने कहा मैं इन दलों से पूछता हूं कि यहां फोटो निकालने के कार्यक्रम करते हो, जरा केरल में आंदोलन करके वहां तो APMC चालू करवाओं । पंजाब के किसानों को गुमराह करने के लिए आपके पास समय है । केरल में यह व्यवस्था शुरू कराने के लिए आपके पास समय नहीं है । क्यों आप लोग दोगली नीति लेकर चल रहे हो। किसानों के नाम पर अपने झंडे लेकर जो खेल खेल रहे हैं, अब उनको सच सुनना पड़ेगा। ये वही लोग हैं जो वर्षों तक सत्ता में रहें । इनकी नीतियों की वजह से देश की कृषि और किसान का उतना विकास नहीं हो पाया जितना उसमें सामर्थ्य था  पहले की सरकारों की नीतियों की वजह से सबसे ज्यादा बर्बाद छोटा किसान हुआ ।

गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

छीपाबड़ दंगे के सभी आरोपियों को कोर्ट ने किया दोषमुक्त


खिरकिया। वर्ष 2013 में हुए छीपाबड़ उपद्रव के सभी मामलो में न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को दोषमुक्त किया गया। आरोपियों की ओर से मामलो में पैरवी कर रहे अधिवक्ता प्रकाश टांक ने बताया कि 19 सितम्बर 2013 को छीपाबड़ में हुए उपद्रव सभी 13 प्रकरणो में आरोपी बनाए गए सभी लोगो जिला न्यायालय ने निर्दोष पाया है। उन्हे सभी आरोपो से बरी किया गया।


गौ हत्या के मामले में छीपाबड़ थाने मंे दर्ज अपराध क्रमांक 217/13 अंतर्गत धारा 147, 148, 149, 307 एवं 436 भादवि, अपराध क्रमांक 221/13 अंतर्गत धारा 147, 148, 294, 295, 323, 336, 452 एवं 436 भादवि, अपराध क्रमांक 222/13 अंतर्गत धारा 147, 148, 307, 353, 294, 506, 332 एवं 436 भादवि, अपराध क्रमांक 226/13 के अंतर्गत धारा 341, 147, 148, 149, 427, 294, 353, 332, 336, 436 एवं अपराध क्रमांक 224/13 के विभिन्न धाराओ के प्रकरणो में द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश पीठासीन अधिकारी अरूण श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों को दोषमुक्त किया गया। आरोपियों की ओर से अधिवक्ता प्रकाशचंद्र टांक, राहुल करवाल, रामौतार गहलोत, शंकरसिंह राजपूत सहित ने पैरवी की। आरोपो से बरी होने पर अधिवक्ता प्रकाश टांक का सम्मान किया। जपं उपाध्यक्ष सुदीप पटेल ने अधिवक्ता प्रकाश टांक का साफा बांध के सम्मान किया।

बजरंग दल एवं हिंदू परिषद की बैठक ग्राम गंभीर में संपन्न*


अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक ग्राम गंभीर में संपन्न हुई जिसमें जिले के राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष प्रशांत बजाज एवं संगठन मंत्री पदमवीर प्रदेश महासचिव किशोर यादव एवं वीरेंद्र प्रजापति उपस्थित रहे।


अध्यक्ष जिसमे विकास शर्मा उपाध्यक्ष बसंत राजपूत प्रभारी सुभाष राठोर महासचिव रविशंकर शर्मा सचिव प्रवीण मीणा गोसेवक प्रमुख अनिल शर्मा हरिओम राजपूत को बनाया गया इस दौरान रामदास पवार नर्मदा राठौर अभय शर्मा दीपक शर्मा एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अटल जी के जन्मदिन पर आज भाजपा मनाएगी सुशासन दिवस* - बुरहानपुर और खकनार में आयोजित होंगे कार्यक्रम


बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटलबिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सुशासन दिवस पर जिले के बुरहानपुर व खकनार विकास खंडों में बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें बड़ी संख्या में किसान व आमजन भाग लेंगे। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।


भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने बताया कि इस दिन प्रधानमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक पर देशभर के 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए हस्तांतरित किए जाएंगे। पार्टी की ओर से पूर्व जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, राजू भाई शिवहरे, खकनार जनपद अध्यक्ष निर्मला जावरकर खकनार विकासखंड में ओर बुरहानपुर जनपद अध्यक्ष किशोर पाटिल, उपाध्यक्ष अशोक महाजन, योगेश महाजन, बुरहानपुर विकासखंड में कार्यक्रम की व्यवस्था देखेंगे।

*अटल जी के योगदान से कराएंगे अवगत*

भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने कहा कि सुशासन दिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जगह जगह कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं, पार्टी पदाधिकारियों को अटल जी का देश के प्रति दिए गए योगदान से अवगत कराया जाएगा। श्री लधवे ने कहा कि जिला भाजपा कार्यालय पर दोपहर 2 बजे सुशासन दिवस मनाया जायेंगा। इन दिनों पार्टी का प्रशिक्षण वर्ग भी जगह जगह आयोजित हो रहा है। जहां कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

..............

हमारा लक्ष्य पार्षद ही नही महापौर जितना है- सुरेंद्र बघेल*


बुरहानपुर।नगर निगम चुनावो को देखते हुए राजनीतिक पार्टियो के साथ ही चुनाव लड़ने वालों भी सक्रियता बढ़ती दिखाई दे रही है।

आज कांग्रेस द्वारा नियुक्त प्रभारी पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र बघेल(हनी) का बुरहानपुर आगमन हुआ,जिन्होंने जिला कांग्रेस के समस्त सक्रीय सदस्यों एव समस्त विभाग,प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की एक बैठक ली,जिसमे सभी को एक जुटता से चुनाव लड़ने का आव्हान किया गया,श्री बघेल ने सभी उपस्थित कांग्रेस जनो से कहा कि यह चुनाव जीतने के लक्ष्य का चुनाव हमे केवल पार्षद ही नही महापौर का पद भी जितना है,इसके लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है,उन्होंने सभी से कहा कि कोई किसी की बुराई ओर शिकायत ना करे केवल अपनी गुणवत्ता बताये की आपको क्यों टिकट दिया जाए।


जिला अध्यक्ष श्री अजयसिंह रघुवंशी ने कहा कि विगत चुनावो में भाजपा सभी वर्गों को बांटकर चुनाव जीतते आई है किंतु अब जनता उनकी इस नीति को जान गई है और आने वाले चुनाव में हम महापौर सहित अधिकतर पार्षदों को विजयी बनाने में कामयाब रहेगे।

भारी संख्या में आये कांग्रेस जनो को स्वागत भाषण अजयसिंह रघुवंशी ने किया ,आभार किशोर महाजन ने एवं संचालन प्रवक्ता अजय उदासीन ने किया।

बैठक में ग्रामीण जिलाध्यक्ष किशोर महाजन,पूर्व विधायक हमीद काजी,पीसीसी सदस्य राजेश कोरावाला,यशवंत चौकसे,इकराम अंसारी,वाजिद ईकबाल, ईस्माइल अंसारी अमर यादव,उबेद शेख,,मुकेश महाजन,संदीप जाधव,विनोद मोरे,इदरीस खान,हेमन्त पाटिल,प्रितिसिंह राठौड़, गौरीशर्मा,सरिता भगत,हर्षराज देवड़ा,योजना देवड़ा,तसनीम मर्चेंट,नाजिया सैय्यद,महमूद अंसारी,मीनल पवार,राजेश पवार,मुशर्रफ खान,परवीन टेम्बूरने,NSUI अध्यक्ष बिलाल बागवान,सैय्यद मुश्ताक,नाजिर अंसारी आदि उपस्थित रहे।

पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत राशि वितरण कार्यक्रम जिला स्तरीय कार्यक्रम आज ऑडिटोरियम में जिले के लगभग 52 हजार किसान लाभांवित


बुरहानपुर/- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज 25 दिसम्बर 2020 को भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग कि पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लगभग 18000 करोड़ रूपये की राशि वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा हैं। उक्त कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के लगभग 78 लाख किसान जिसमें जिला बुरहानपुर के लगभग 52000 किसान भी पी.एम. किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं।
कार्यक्रम का लाईव प्रसारण विडियों कांफ्रेस के माध्यम से किया जाना हैं साथ ही कार्यक्रम का लाईव प्रसारण ग्राम पंचायत स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित किये जायेगें तथा जिला स्तरीय कार्यक्रम इंदिरा नगर स्थित नगर निगम के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित होगा, कार्यक्रम में कृषकगण सहभागिता करेगें । अपर कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक चौहान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया हैं उन्होंने कार्यक्रम के बेहतर एवं सफल संचालन के लिये विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की  ड्यूटी लगाई हैं एवं कार्यदायित्व सौपें हैं।
ग्राम पंचायत स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम का होगा आयोजन
अपर कलेक्टर श्री कैलाश वानखेडे़ ने मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर/खकनार को निर्देशित किया हैं कि उक्त कार्यक्रम की समुचित व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करें एवं कार्यक्रम के लाईव प्रसारण हेतु कृषकों को सूचित करना एवं आवश्यक व्यवस्था कि जाना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम प्रातः 11ः00 बजे से प्रारंभ होगा।

उपभोक्ता करें अपने अधिकारों का उपयोग राष्ट्रीय खाद्य उपभोक्ता दिवस पर खाद्य मंत्री श्री सिंह ने किया वर्चुअल संबोधन



बुरहानपुर/ 24 दिसम्बर 2020/- राष्ट्रीय खाद्य उपभोक्ता दिवस के अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने उपभोक्ताओं को वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने अधिकारों का भरपुर उपयोग करें। उन्होंने कहा कि इस वर्चुअल उन्मुखीकरण सह जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नवीन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 की विशेषताओं के बारे में उपभोक्ताओं को बताया जायेगा।
उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति हों जागरूक
  मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान में जन साधारण को गरिमामयी जीवन के लिए उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न प्राप्त करने का अधिकार है और हमें यह अधिकार देता है हमारा संविधान परंतु अधिकांश नागरिक इन अधिकारों के बारे में नहीं जानते और जो जानते हैं, वे इनका उपयोग नहीं करते। हमें अपने अधिकारों का उपयोग करना चाहिए।
उपभोक्ता शिकायतें होंगी ऑनलाइन दर्ज
उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को अनुचित व्यापार, व्यवहार अथवा बेईमानीपूर्वक उनके शोषण के विरूद्ध उचित समाधान प्राप्त करने का अधिकार हैं। कई बार शिकायतें बहुत कम मूल्य की होने अथवा शिकायत दर्ज करवाने कहीं दूर जाना पड़ेगा सोचकर उपभोक्ता शिकायत दर्ज नहीं करवाते। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 में शामिल नए प्रावधानों में अब उपभोक्ता शिकायतें ऑनलाइन घर बैठे दर्ज करवा सकेंगे एवं सुनवाई में भी वे वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हो सकेंगे। शिकायतें दर्ज कराने के लिए ई-दाखिल पोर्टल पर इस प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया।
वेबिनार में 22 हजार 824 पंचायतें शामिल
खाद्य मंत्री ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के 22 कृषि विज्ञान केन्द्रों के साथ 2,282 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। जिससे उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के संबंध में पंचायत स्तर तक कृषक एवं ग्रामीण उपभोक्ता विशेष रूप से आवश्यक जानकारी प्राप्त करेंगे।
राज्य उपभोक्ता टोल फ्री हेल्पलाइन
मंत्री श्री सिंह ने अपने संबोधन में उपभोक्ताओं से कहा कि प्रदेश में संचालित राज्य उपभोक्ता हेल्पलाइन टोल-फ्री 1800 233 0046 के द्वारा उपभोक्ताओं को उनसे संबंधित आवश्यक जानकारी दी जाती है एवं शिकायत मिलने पर उसका निराकरण किया जाता है। इसी दिशा में दूरदर्शन के माध्यम से ष्जागो ग्राहक जागोष् कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाती है।
मंत्री श्री सिंह ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि हम सभी उपभोक्ता हैं और हमारा कर्त्तव्य है कि अनुचित व्यापार पद्धतियों को हतोत्साहित करने के लिए हम अपने जागरूक होने का परिचय दें। यदि हम किसी धोखाधडी का शिकार होते हैं, तो आवश्यक रूप से अपनी शिकायत दर्ज करायें फिर वो शिकायत दो रूपये की हो या दो लाख की। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस की सार्थकता भी तभी है जब हम सब अपने अधिकारों के लिए सजग होंगे।

गेहूॅ फसल 255 रूपये एवं चना फसल-182 रूपये में प्रति एकड का बीमा करायें’’ ’’ रबी फसलों का बीमा 31 दिसम्बर 2020 तक’’



बुरहानपुर/- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी फसलों में गेहूॅ एवं चना का बीमा कराया जा सकता है। पटवारी हल्का स्तर पर गेहूॅ के 69 तथा चना के 28 पटवारी हल्का अधिसूचना में है, रबी की समस्त फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत प्रीमियम जमा कराना होगा, अधिसूचित पटवारी हल्का के असूचित फसल के लिये कोई भी किसान चाहे वह ऋणी हो या अऋणी तथा डिफाल्टर किसान भी अपने बैंक खाता में प्रीमियम जमा करने के साथ आवेदन पत्र सह घोषणा पत्र भरकर जमा कर सकता हैं। अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2020 से पूर्व फसलों की प्रीमियम राशि जमा कराना होगी। यह जानकारी उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री देवके ने दी।
गेहूॅ फसल के लिए अधिसूचित पटवारी हल्का- जैनाबाद, सुखपुरी, खडकोद, बडगांवमाफी, दर्यापुरकला, सेलगांव, बडझिरी, पिपलगांव रैयत, शाहपुर, बोरसर, इच्छापुर, धामनगांव, बंभाडा, मोहद, फोपनारकला, खामनी, मालवीर, भावसा, पिपरी रैयत, संग्रामपुर, जसोंदी, इटारिया, सुक्ताखुर्द, धौन्ड, बोरीबुजुर्ग, भगवानिया, धुलकोट, हरदा, खातला, आसिर, नसीराबाद, उमरदा, टिटगांवकला, सारोला, हिंगना रैयत, देवरीमाल,रतागढ, अंधारवाडी, सीवल, साईखेडाखुर्द, पलासुर, हैदरपुर, घाघरला, गुलई, सीतापुर, चाकबारा, सिरपुर, नांदखेडा, ताजनापुर, लोखंडिया, नांदुराखुर्द, साईखेडाकला, बसाली रैयत, नागझिरी, जामुनिया रैयत, सावली, पिपलपानी, दैयत, परेठा, डवाली रैयत, बिरोदा, लोनी, हतनूर, मोहम्मदपुरा, बहादरपुर, पातोंडा, चिंचाला, बोरगांवखुर्द, फतेहपुर।
चना फसल के लिए अधिसूचित पटवारी हल्का- जैनाबाद, सुखपुरी, खडकोद, दर्यापुरकला, बडझिरी, पिपलगांव रैयत., शाहपुर, सिरसोदा, नाचनखेडा, चापोरा, बोरसर, इच्छापुर, खामनी, नसीराबाद, टिटगांवकला, सारोला, देवरीमाल, सीवल, सिंधखेडाकला, गुलई, सिरपुर, बालापाठ, देडतलाई, तेलियाथड, दाहिन्दा, बिरोदा, लोनी, बहादरपुर,
श्री देवके ने जानकारी देते हुये बताया की खडी फसल से लेकर कटाई तक गैरबाधित जोखिम जैसे सूखा, लंबी अवधि का सूखा, कीट व रोग एवं बाढ, जल भराव, प्राकृतिक अग्नि दुर्घटनाए आकाशीय बिजली, तूफान, ओलावृष्टि, चक्रवात के कारण फसल को होने वाले नुकसान की सुरक्षा के लिये वृहद जोखिम बीमा दिया जाता है। 

यातायात पुलिस हरदा द्वारा चालानी कार्यवाही से जुर्माना वसूला


हरदा । बिना हेलमेट वाहन चालकों को समझाइश एवं हिदायत दी गई|" सूबेदार वर्षा गौर  द्वारा  उड़ा में 24 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 9500 रू. का समन शुल्क वसूला गया जिसमें-  दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट , तीन सवारी, मोबाइल फोन पर बात करते हुये वाहन चलाने वाले, चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट, बिना नंबर प्लेट एवं माल वाहनों में ओव्हर हाईट वाहनों ,  प्रेशर हार्न वाले वाहनों इत्यादि पर चालानी कार्यवाही की गई |


व  शहर में यातायात व्यवस्था  एवं पार्किंग व्यवस्था  ठीक करने हेतु स्टेट बैंक तिराहे व टाँक चौराहे के बीच लगी दुकानों एवं फुल्की, चाट के ठेलों  को सड़क के बाजू से लगवाया गया | घंटाघर चौराहे , शिवाजी चौक, गणेश चौक पर मार्ग की पार्किंग व्यवस्था ठीक की गई ,सड़कों पर लगे अव्यवस्थित वाहनों को व्यवस्थित पार्क करवाया गया | संपूर्ण कार्यवाही में सूबेदार के साथ ए.एस.आई.  रमेश सोलंकी,  मोहन सिंह ,प्रधान- आरक्षक महेश शर्मा , कपिल अग्रवाल ,आरक्षक नीरज तिवारी ,अभिषेक साध  एवं  हमराह थाना स्टाफ उपस्थित रहा|

बुधवार, 23 दिसंबर 2020

मिलावटी घी बेचने वाले को 06 माह का सश्रम कारावास एवं 2,000रू. जुर्माना।



नीमच। श्री एम. ए. देहलवी, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, नीमच द्वारा एक आरोपी को मिलावटी घी बेचने के आरोप का दोषी पाते हुए 06 माह के सश्रम कारावास और 2,000रू. के जुर्माने से दण्डित किया गया।


एडीपीओ श्री विवेक सोमानी द्वारा घटना की जानकारी देेते हुए बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में पदस्थ खाद्य निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह जादौन दिनांक 21.12.2009 को शाम के लगभग 5 बजे निरीक्षण हेतु फर्म-गुरलदास बेढोमल, पटेल की चाल, नीमच पहुचे जहाॅ पर फर्म में तेल, घी, शक्कर आदि सामग्री का विक्रय किया जा रहा था। खाद्य निरीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान बेचने के लिए फर्म में रखे, जय श्री कृष्णा स्पेशल ग्रेड प्योर घी के 200 एम.एल. के 3 पैकेटे नमूना जाॅच हेतु 51 रूपये नकद भुगतान कर लिये तथा फर्म के मालिक का नाम पूछे जाने पर उसने अपना नाम आशोक मगवानी बताया जिसके पास दुकान का वर्ष 2009-2010 का वैध लाईसेंस भी नही था। खाद्य निरीक्षक द्वारा घी की जाॅच लोक विश्लेषक, राज्य खाद्य प्रयोगशाला, भोपाल से करायी, जिसमें घी मिलावटी होकर मानव स्वस्थ्य के लिए हानिकारक होना बताया। इसके पश्चात् आरोपी के विरूद्ध मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, नीमच के न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया गया। 


       अभियोजन पक्ष की ओर से न्यायालय में अपराध को प्रामाणित किये जाने हेतू संबंधित खाद्य निरीक्षक एवं अन्य आवश्यक गवाहों के बयान कराये गये तथा यह तर्क रखा गया कि लोक विश्लेषक, राज्य खाद्य प्रयोगशाला, भोपाल की रिपोर्ट से यह स्पष्ट हैं कि आरोपी द्वारा जो घी बेचा जा रहा था वह मिलावटी था तथा विक्रय दिनांक को आरोपी के पास लाईसेंस भी नही था। अभियोजन साक्ष्य एवं तर्को से सहमत होते हुए आरोपी को न्यायालय द्वारा मिलावटी घी विक्रय करने का दोषी ठहराया गया। दण्ड के प्रश्न पर अभियोजन की ओर से न्यायालय में तर्क किया गया कि आरोपी द्वारा मानव स्वास्थ के लिए हानिकारक मिलावटी घी विक्रय किया जा रहा था, अतः आरोपी को कठोर दण्ड से दण्डित किया जाना चाहिए। अभियोजन के तर्को से सहमत होकर श्री एम. ए. देहलवी, न्यायिक दण्डिाधिकारी प्रथम श्रेणी, नीमच द्वारा आरोपी अशोक कुमार पिता गोरलदास मगवानी, उम्र-45 वर्ष, निवासी-सिंधी काॅलोनी, नीमच को धारा 7/16 एवं नियम 50 खाद्य अपमिश्रण अधिनियम, 1954 के अंतर्गत 06 माह के सश्रम कारावास एवं 2,000 रू. के जुर्माने से दण्डित किया गया। न्यायालय में शासन की ओर से श्री विवेक सोमानी, एडीपीओ द्वारा पैरवी की।

किसान दिवस पर पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने किसानों से कर किया सम्मान* *खेतों में पुरुषों से ज्यादा काम करती हैं महिलाएं-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस*



बुरहानपुर। बुधवार को ग्राम खामनी में किसान दिवस के अवसर पर एक्शन अगेन्स्ट हेंगर एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा किसान-भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने सम्मिलित होकर कृषकों को किसान दिवस की शुभकामनएं प्रेेषित कर उनसे संवाद किया। इस अवसर पर किसानों को पुष्पमालाओं से स्वागत-अभिनंदन कर सम्मान भी किया।


इस अवसर पर कृषकों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 21वीं सदी की जरूरतों के मुताबिक कृषि सुधार करने और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे किसानों में नया आत्मविश्वास पैदा हुआ है। जहां मन आ रहा है, वहां अपनी उपज बेच रहे हैं। अब किसी बिचौलिए का मोहताज नहीं है। बिचौलिए खत्म होने और व्यापारियों की खेतों तक पहुंच सुनिश्चित होने से किसानों को उत्पादों की पूरी कीमत मिल रही है। आज मंडी से बाहर सौदों को कानूनी संरक्षण मिलने से किसान बिना किसी डर के व्यापारियों को अपनी उपज बेच रहे हैं और मुनाफा कमा रहे हैं। आमदनी बढ़ने से किसान जहां खेतों में अधिक निवेश कर रहे हैं, वहीं उनके जीवन स्तर में भी सुधार हो रहा है। मोदी सरकार में किसान स्वतंत्र होकर नए अवसरों और विकल्पों का लाभ उठा रहे हैं।


श्रीमती चिटनिस ने कहा कि तीन नए कृषि कानूनों से देश में ‘एक राष्ट्र, एक कृषि बाजार’ का मार्ग प्रशस्त हुआ। नए कृषि कानून में किए गए नए प्रावधानों से किसानों की आढ़तियों पर निर्भरता खत्म हो गई है। नए कृषि कानून के तहत किसानों को अब कहीं भी अपनी उपज को बेहतर कीमत पर बेचने की आजादी मिली। किसानों को कॉमन सर्विस सेंटर के डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी फसल को मंडी से बाहर बेचने में मदद मिल रही है। देश में पहले उत्पादकता बढ़ाने पर जोर होता था, अब किसान की आय बढ़ाने और उद्यमी बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पहले मंडी में सिर्फ आढ़तियों को व्यापार की अनुमति थी, लेकिन नया कृषि कानून किसी को भी पैन नंबर के साथ व्यापार की अनुमति देता है। नए कृषि कानूनों के तहत मंडी से बाहर हुए सौदों को कानूनी संरक्षण मिला है। अब छोटे किसान भी कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। अब बाजार स्वयं छोटे-छोटे किसानों के दरवाजे तक पहुंच रहा है, जिससे किसानों को माल ढुलाई और परिवहन पर खर्च नहीं करना पड़ रहा है। एमएसपी पर पंजाब, हरियाणा समेत पूरे देश में रिकॉर्ड 86 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया।


पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि किसान दिवस पर पुरूष किसानों की चर्चाएं होती हैं। जबकि, चर्चाओं की हकदार महिला किसान भी हैं। खेती के कामों में दिया जाने वाले उनके नियमित योगदान को कमत्तर आंका जाता है। महिलाएं घरों का काम निपटाने के बाद वह खेतों में लग जाती हैं। 

इस अवसर पर ग्राम खामनी के कृषक सोपान कापसे द्वारा की जा रही जैविक खेती से उपस्थित कृषकों को विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया और श्री सोपान के खेत का निरीक्षण कराकर जैविक खेती के महत्व को समझाया गया। श्रीमती चिटनिस के साथ सभी कृषकों ने पूजा, अर्चना कर मंत्रोच्चार के साथ पौधारोपण भी किया गया। 

ज्ञात हो कि एक्शन अगेन्स्ट हेंगर संस्था मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र सहित अनेकों राज्यों में कुपोषण को कम करने हेतु विशेष रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इसी तारतम्य में महाराष्ट्र के धारणी से एक किसानों का दल द्वारा ग्राम खामनी में जैविक खेती कृषक सोपान कापसे के खेत का भ्रमण किया गया।

इस दौरान पर वीरेन्द्र तिवारी, वैभव महाजन, मनोहर देवके, श्रीकांत सोनवणे, विजय अमोदे, योगेश कापसे सहित कृषकगण उपस्थित रहे।



अतिक्रमण हटाने प्रशासन उतरा सड़को पर* *स्वच्छा से हटा लें अतिक्रमण नहीं तो होगी ठोस कार्रवाई.... एस.डी.एम गर्ग*



*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*


झाबुआ- कस्बे में विगत मंगलवार देर शाम नगर परिषद मेघनगर प्रशासन ने मुनादी करवाकर दुकानदारों को चेतावनी देकर सड़क से अपना सामान अंदर रखने और अस्थाई दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। लेकिन बुधवार सुबह तक प्रशासन की चेतावनी को अतिक्रमणकारियों ने गम्भीरता से नहीं लिया।


जिसके बाद बुधवार को प्रशासनिक अफसर मेघनगर एसडीएम एलएन गर्ग  नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास डावर मुंसिपल पार्टी  एवं पुलिस प्रशासन  कर्मियों द्वारा की टीम दलबल के साथ कस्बे में पहुंची। व झाबुआ चौराहा से भंडारी चौराहा आजाद चौक बस स्टैंड पर अस्थाई दुकानों के टीम से हटाने की बात कही।


*दुकानदार स्‍वयं हटाने लगे सामान*


एस.डी.एम. एल एन गर्ग, सी एम ओ विकास डावर पुलिस व नगर पंचायत की टीम के साथ कस्बे में पहुंचे और सख्ती से अतिक्रमण हटवाना शुरू किया। प्रशासन की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सख्ती को देख दुकानदार स्वयं ही अपना सामान उठाकर ले जाने लगे।


अस्थाई टिन शेड, तिरपाल, जाफरी, पन्नी तानकर व्यवसाय कर रहे लोग अपना सामान स्वयं हटाने लगे। वहीं पक्की दुकान में कारोबार करने वाले दुकानदार छज्जे के नीचे रखी नमक की बोरियों, तेल की टंकियां, चबूतरे, तख्त हटाने में जुट गए। एसडीएम ने बताया कि कलेक्टर रोहित सिंह के👌 निर्देश पर मुहिम चलाई जा रही है अक्सर अतिक्रमण से नगर में जाम की समस्या रहती है। जिससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। दुकानों के सामने किया गया अतिक्रमण को हटवाकर आमजन को सहूलियत प्रदान की जाएगी। जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। हम एक बार हिदायत देकर सभी को चेतावनी दे रहे हैं अगली बार अतिक्रमण दिखा तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।


*नगर परिषद ने यह स्थान किया चिन्हित बैंक अधिकारियों को भी लगाई फटकार*


पहले दिन अतिक्रमण मुहिम में झाबुआ चौराहा से लगाकर भंडारी चौक तक अतिक्रमण मुहिम के तहत अस्थाई दुकानों से सामान व टिन शेड हटवाया गया वहीं आगामी दिनों में बस स्टैंड साईं चौराहा से लगकर रेलवे फाटक टेंपो स्टैंड के अलावा अन्य स्थान भी नगर परिषद द्वरा चिन्हित जगह से अतिक्रमण हटाया जाएगा।


परिषद के इंजियर गुप्ता द्वरा रजिस्टर्ड मकान की दीवार से 5 फीट की दूरी तक चूने की लाइन नगर परिषद कर्मी डॉलर सुबह से डाली जाएगी उसके बाहर कोई भी व्यक्ति थैला या अस्थाई दुकान लगाते पाया जाएगा तो उसका अतिक्रमण हटाकर उस कार्रवाई की जाएगी साथी बुधवार को चली कार्रवाई में झाबुआ चौराहे पर स्थित ग्रामीण बैंक एवं स्टेट बैंक के मैनेजर को बुलाकर अलग से पार्किंग की व्यवस्था करने की बात कही ऐसा न करने पर मेघनगर एसडीएम ने बैंक के ऊपर भी कार्रवाई करने की बात कही। एसडीएम गर्ग ने  कहा कि आगामी कई दिनों तक यह कार्रवाई सतत जारी रहेगी जब तक पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त मेघनगर नहीं हो जाता आगामी दिनों में ओर भी तेजी से कार्यवाही होगी।

जहरीला सांप काटने से प्रह्लाद की मौके पर ही मौत* *सांप इतना जहरीला था कि मरीज को हॉस्पिटल भी ना ले जा सके परिजन*



झाबुआ - मेघनगर विकासखंड के ग्राम बड़ा घोसलिया मेघनगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह प्रहलाद हाड़ा उम्र 42 वर्ष अपने निवास के समीप बाड़े में पालतू मवेशी बांधने का काम करते समय जहरीले सांप का शिकार हो गया। सर्पदंश से प्रह्लाद की मौके पर ही मौत हो गई।


साँप के काटते ही प्रह्लाद चिल्लाने लगा मुझे सांप ने काट खाया है तभी पास ही के मकान में भाई उदय सिंह हाड़ा ने सांप काट खाया की आवाज सुनी और दौड़ लगाई तो देखा कि पास में से एक साँप गुजर रहा था और प्रह्लाद बे सुध होकर जमीन पर पड़ा है वह दाहिने पैर पर सांप के काटने के निशान है पूरे घटना क्रम की जानकारी पर परिजन द्वरा मरीज को मेघनगर सामुदायिक चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई उदय सिंह ने बताया कि सांप इतना जहरीला था कि मौके पर ही मेरे भाई प्रह्लाद की मौत हो गई उसे अस्पताल ले जाने का समय भाई नहीं मिल सका। फिलहाल मेघनगर पुलिस ने मर्ग मुस्तफा धारा 174 में कायम कर जांच प्रधान आरक्षक 222 शैलेंद्र रघुवंशी को दी है।

अति. लोक अभियोजक की आपत्ति पर हत्या् के आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त....



अति. लोक अभियोजक श्री सुनील कुरील द्वारा आपत्ति करने पर मा. अपर सत्र न्यायधीश श्री आर.के. पाटीदार ने हत्या  के आरोपी जीवनसिंग उर्फ सुभाष पिता सुवेदार, उम्र 45 वर्ष, निवासी घाघरला, तहसील नेपानगर, बुरहानपुर का जमानत आवेदन निरस्त् किया।

अति. लोक अभियोजक श्री सुनील कुरील ने बताया कि, घटना दिनांक को 07 बजे शिव उम्र 56 साल का ग्राम घाघरला मे सुबेदार के घर के सामने से अपने दोस्त मांगीलाल पिता रोना के घर गया था वहां से वापस लौट रहे थे तब जीवनसिंग के घर के सामने जीवन का शिव से वाद विवाद हुआ इस पर जीवन ने शिव को पेट मे लात मारी जिससे शिव गांव के सीमेंट की रोड पर गिर पडा उसके सिर से खुन निकला थोडी देर बाद वही मर गया । घटना पर से धारा 302 भादवि के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया जिसमें विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।


आज दि‍नांक को आरोपी के अधिवक्ता  द्वारा मा. न्याययालय के समक्ष जमानत हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया जिस पर अति. लोक अभियोजक श्री सुनील कुरील द्वारा इस आधार पर आपत्ति ली कि आरोपी के द्वारा हत्या की गयी है यदि जमानत का लाभ दिया जाता है तो इस प्रकार के अपराधो में वृद्धि होने की संभावना है, आरोपी के फरार होने की संभावना है तथा प्रकरण अनुसंधान में है आरोपी अभियोजन साक्ष्य को प्रभावित कर सकता है। आरोपी के जमानत आवेदन पर अति. जिला लोक अभियोजक श्री सुनील कुरील द्वारा वैधानिक आपत्ति ली गयी आपत्ति को ध्यान में रखते हुए मा. न्यायालय ने आरोपी का तर्क विश्वास योग्य नहीं माना और आरोपी आरोपी जीवनसिंग उर्फ सुभाष पूर्व से ही जेल मे है। 



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...