*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*
झाबुआ - भारतीय जनता पार्टी का मंडल प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम थांदला विधानसभा के मेघनगर मण्डल के श्री बाफना पब्लिक स्कूल प्रांगण में शुरू हुआ। प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के पहले दिन आज पांच सत्रों में कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन,राष्ट्रगान एवं महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष सचिन प्रजापत व मण्डल के सभी पदाधिकारियों भी उपस्थिति थे कार्यक्रम का सन्चालन भूपेश भानपुरिया ने किया
*प्रशिक्षण वर्ग के पांच सत्र हुए सम्पन्न*
कार्यक्रम के *पहले* सत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे यशवंत बाफना मुख्य वक्ता पूर्व विधायक कलसिंह भाबर ने भारतीय जनता पार्टी एव विचार परिवार के विषय पर उद्बोधन दिया और कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व का बोध करवाया ओर कहा कि देश राष्ट्रीय स्वयं संघ ने देश मे अनेको संघठनो का गठन किया देश आज भी सबसे बड़ा संघठन हैं वो भारतीय मजदूर संगठन हैं इसी प्रकार सन 1980 में भारतीय किसान संग एक अनूठा संघठन हैं जो किसान हित मे बनाया गया जिसमें किसानों की बात इस संघठन के माध्यम से सरकार तक पहुँचती हैं आज जो भी किसान आंदोलन कर रहे है सरकार के खिलाफ वो सभी नकली किसान हैं हमारा देश का यसस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी की किसान हितैसी सरकार हैं और भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता किसानों के हित की बात करता हैं। था सन 1980 में संघ ने सेवा भारती का गठन किया सेवा भारती द्वारा हर गांव में जा जा कर सिलाई मशीन और मिट्टी के भगवान गणेश जी की प्रतिमाह और आनेको प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा रहे और सेवा भारती द्वारा हर गांव गांव में भगवान गणेश की प्रतिमाह बिठाने का भी काम किया गया जा रहा हैं। जिसे आज हर गांव फलिये में भगवान की प्रतिमाह बैठाई जा रही है
कार्यक्रम के *दुसरे* सत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुरुषोत्तम प्रजापत मुख्य वक्ता गौरसिंह वसुनिया का विषय भाजपा का इतिहास और विकास पर उद्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ताओं को पता चले कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना कैसी हुई क्या क्या संघर्ष करना पड़ा तब जा कर आज भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बंकर उभरी हैं सन 1951 में भारतीय जनसंघ का गठन किया गया जिसका चुनाव चिन्ह दीपक था उस समय जब चुनाव हुवे तब हमें मात्र 3 सीट मिली थी और आज भारतीय जनता पार्टी 303 सीट हैं बात विकास की करे तो कांग्रेस के 70 साल के राज में हुआ नही हुआ वह भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 6 साल में विकाश करके दिखा हैं
कार्यक्रम के *तीसरे* सत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बलुभाई भुरिया मुख्यवक्त पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेश दुबे ने उद्बोधन में कहा कि आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस प्रशिक्षण की क्या जरूरत हैं की ये प्रशिक्षण वर्ग लगाना पड़ा तो कहा कि पार्टी की गाइड लाई हैं, और इस प्रशिक्षण में चिन्हहित ही कार्यकर्ता ही आएग्ने ओर वो सभी समर्पित कार्यकर्ता हैं ओर इस प्रशिक्षण में भाजपा की रीति नीति के बारे में समझाया जायगा ओर कहा इस प्रशिक्षण में पहुँचे कार्यकर्ता यहाँ से कुछ ना कुछ लेकर ही जाना है ना कि इस कान से सुना और दूसरे कान से निकाल दिया इस प्रशिक्षण को आत्मसात करे
कार्यक्रम के *चौथे* सत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ज्वला भाई परमार मुख्य वक्ता श्यामा भाई ताहेड़ ने उद्बोधन कहा कि व्यक्तित्व विकास समाज के निर्माण में अहम होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सकारात्मक सोच को सभी कार्यकर्ता इस प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से समाज में पहुंचाएंगे।
कार्यक्रम के *पाँचवे* सत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्री मति ज्योति नटवर बामनिया मुख्य वक्ता पिछड़ा वर्ग मोर्चे की प्रदेश मंत्री संगीत सोनी ने उद्बोधन में कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को एक नई ऊंचाई तक पहुँचाया हैं हर वर्ग के लोगो के लिए अनेको महत्वपूर्ण योजना बनाई जिसका सीधा सीधा लाभ देश की जनता को मिलसके जैसे कि हर घर टॉयलेट बनाये ताकि कोई भी व्यक्ति बहन बेटी खुले में सोच न करे और उज्जवल योजना के माध्यम से हर घर फ्री में गैस कलनेक्सन दिए,स्वच्छता अभियान चलाया ऐसी अनेको योजना चलाई हैं जिसे देश की जनता को लाभ मिल सके।