शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

निमाड़ वैली इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव, विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति


बुरहानपुर- शहर की प्रतिष्ठित निमाड़ वैली इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति साथ वार्षिक उत्सव मनाया इस कार्यक्रम में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने नृत्य, नाटक, कव्वाली एवं  मुशायरा आदि प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। शाला की छात्राओं ने खतरनाक स्टंट करके सभी को स्तब्ध कर दिया। संस्था की निर्देशक श्रीमती आस्था राय एवं संस्था निदेशक नूर काजी ने स्कूल संबंधी गतिविधियों की जानकारी देते हुए स्कूल की उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया।



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री हरि कृष्ण मुखिया, संस्था अध्यक्ष पूर्व विधायक हमीद काजी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारानेकर उपस्थित थे ।अभिभावक एवं विद्यार्थियों को अतिथियों ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। शाला की प्राचार्य शहला काजी ने कार्यक्रम में सभी उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया। उत्कृष्ट कार्यक्रम की सराहना करते हुए स्कूल स्टाफ तथा सभी विद्यार्थियों का भी धन्यवाद दिया।



कड़कड़ाती ठंड में भी भक्तो ने रातभर उठाया जम्बा जागरण का आनंद


खिरकिया। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर चारुवा में विशाल जम्बा जागरण आयोजित किया गया।जिसका भक्तो ने कड़कड़ाती ठंड में पूरी रात बैठकर आनंद उठाया।श्री रामदेव भक्त समिति चारुवा के तत्वावधान में आयोजित विशाल जम्बा जागरण में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त,जम्बा जागरण गायक सुशील गोपाल बजाज ने जमकर समां बांधा।



श्री बजाज द्वारा प्रस्तुत किये गए बाबा रामदेव के भक्तिप्रिय भजनों पर युवा व बच्चे जमकर थिरके वही सैकड़ो की संख्या में जागरण में उपस्थित माता बहने भी बाबा के भजनों पर अपने आप को भक्ति रस में झूमने से नही रोक सकी।जागरण के दौरान भजनों के साथ ही श्री बजाज ने बाबा की समस्त लीलाओ का वर्णन कर सम्पूर्ण  कथा का मार्मिक चित्रण कर उपस्थित जनसमुदाय को भावविभोर कर दिया।उन्होंने बाबा रामदेव की बहन सुगना बाई के सुसराल से जुड़ा प्रसंग जब प्रस्तुत किया तो भक्तो के साथ साथ भजनगायक खुद के आंसू भी छलकने से नही रोक पाए।कार्यक्रम में आयोजन समिति की तरफ से भक्तो के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।आयोजन समिति केआग्रह पर जागरण में महाराष्ट्र के धूलिया से आये संत,परमपूज्य कचरूलाल जी कांकरिया,परमपूज्य जीवनलाल जी देवलखेड़ा,परमपूज्य संत भूषण जी चोरड़िया चालीसगांव, भजन गायक भी विशेष रूप से उपस्थित थे  समिति के ,मुकेश गुर्जर ,राहुल जैन ,सूरज बुले, गोपाल आंजने, दीपक मराठा ,पंकज गुर्जर, नरेश सेवक ,संजू मालवीय ने सभी अतिथियों  का पुष्पहार से  सम्मान किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार माना।कार्यक्रम का संचालन संजय नामदेव ने किया।



।माहेश्वरी समाज खिरकिया द्वारा समाज के गौरव भजन सम्राट सुशील बजाज के जिले मे प्रथम  आगमन पर पुष्पहार ओर शाल श्रीफल भेट कर समाज की ओर से अभिवादन किया इस दौरान माहेश्वरी  समाज खिरकिया अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मालू, हरदा होसंगाबाद जिला युवा संगठन अध्यक्ष गिरिराज माहेश्वरी एव अन्य सामाजिक बंधु भी उपस्थित थे।


राट्रीय बालिका दिवस मनाया गया ।  


  सेक्टर धुलकोट में राट्रीय बालिका दिवस मनाया गया ।जिसमे बालिकाओ को शपथ दिलाई गई की बालिका आगे बढ़ेगी तो देश मे उजियारा होगा,व लड़के-लड़कियों में भेद नही करना है  एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व एकीकृत महिला बाल विकास की प्रभारी शिवकन्या सोलंकी  एवं शास.कन्या.मा.विद्यालय.धुलकोट स्कूल के प्राचार्य पी.एम.खान  व शिक्षक मीना पाल, छोगालाल अहिरे,जाहिना खान, मनीष , दिनेश सेनानी, गंपा किराड़े, बंशीलाल रावत, बदिया चौहान,दिनेश ब्रहाम्णे आदि उपस्थित थे ।


कलेक्टर बुरहानपुर ने घोषित किए स्थानीय अवकाश


*बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी)मध्य प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, भोपाल के निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री राजेश कुमार कौल ने वर्ष 2020 के लिए बुरहानपुर जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घषित किया है। जिस में दिनांक 18/08/2020, मंगलवार को पोला, दिनांक 02/09/2020, बुधवार को अनंत चतुर्दशी का दूसरा दिन और दिनांक 16/11/2020 सोमवार को भाईदूज का अवकाश संपूर्ण जिले के लिए घोषित किया है। यह अवकाश बैंक और कोषालय पर लागू नहीं होंगे।


मौलाना आज़ाद लोकमित्र एवार्ड के लिए बुरहानपुर के पूर्व नाईब मुफ्ती सय्यद अरशद अली मिली रहमानी का चयन   


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मौलाना नियाज़ अहमद ईशाअति, अध्यक्ष फैज़-ए- रहमानी फाउंडेशन, फैज़पुर, जिला जलगांव ने बताया कि मौलाना आज़ाद लोकमित्र वेलफेयर सोसाइटी, मालेगांव, जिला नासिक की शाखा कासोदा, तालुका एरनडोल, जिला जलगांव की ओर से मदरसा तालीम उन्निसा, पाचोरा के संस्थापक व संचालक हजरत मौलाना मुख्तार नदवी और मदरसा मुख ज़ीनुल उलूम, डोंड, पुणे के हजरत मौलाना मोहम्मद हारुन यूसुफी ने मुफ्ती सय्यद अरशद अली रहमानी से सौजन्य  भेंट करके बताया कि उनके धार्मिक लेखन कार्य के परिपेक्ष में  मौलाना आजाद लोकमित्र वेलफेयर सोसाइटी नामक  संस्था की ओर से उन्हें मौलाना आजाद लोकमित्र अवार्ड देने के लिए चयनित किया गया है ।



यह  अवार्ड 2 फरवरी 2020,, रविवार को एक गरिमा में कार्यक्रम में उन्हें प्रदान किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि मुफ्ती सय्यद अरशद अली मिल्ली रहमानी को उन के धार्मिक  लेखन कार्य व धार्मिक शिक्षा के कार्य के परिप्रेक्ष्य में इसके पूर्व भी देश के कई राज्यों में कई अवार्ड मिल चुके हैं । बुरहानपुर की प्रसिद्ध धार्मिक संस्थान दारुल उलूम शेख अली मुत्तकी में मुफ्ती सैयद अरशद अली रहमानी नाईब मुफ्ती रह चुके हैं । फिलहाल महाराष्ट्र के पाचोरा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं । मुफ्ती अरशद के इस चयन पर बुरहानपुर और खानदेश के धार्मिक संस्थाओं में हर्ष का माहौल है और सभी धार्मिक संस्थाओं के संचालकों ने मुफ्ती अरशद को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।


ताप्ती नदी के राजघाट पर बोरीबंधान कार्य में कलेक्टर दफ्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया श्रमदान


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) बहते पानी को बचाने के लिए बोरीबंधान के कार्य में कलेक्टर बुरहानपुर श्री राजेश कुमार कौल की पहल पर प्रतिदिन प्रातः नागरिकगण, जनप्रतिनिधिगण, शासकीय अधिकारी व कर्मचारी तथा स्वयंसेवी संस्थाएँ  बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं। इसी तारतम्य में आज संयुक्त जिला कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने ताप्ती नदी स्थित राजघाट पर बोरी बंधान कार्य में श्रमदान किया। 



    इस बोरीबंधान कार्य में आज कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल, अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शैली कनास, तहसीलदार बुरहानपुर श्री मुकेष काशिव सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


सीएए के विरोध में आंदोलन की नहीं मिली अनुमति       


बुरहानपुर (मेहलक़ाअंसारी) हम भारत के लोग नामक संस्था के बैनर तले वर्तमान केंद्रीय सरकार के आले कानून काले कानून के विरोध में बुरहानपुर के शाहीन बाग (शौकत मैदान) पर भारी जनसमर्थन से धार्मिक विद्वानों और उलेमाओं के संरक्षण में और विभिन्न जाति व  धर्म के लोगों और अनेक सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे सीएए विरोधी आंदोलन से शायद जिला प्रशासन घबरा गया है, यही कारण है कि जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार एवं शुक्रवार 30 और 31 जनवरी 2020 को आंदोलन की सरकारी अनुमति नहीं दी गई है । जानकारी के अनुसार 01 फ़रवरी 2020 शनिवार और 2 फ़रवरी 2020 रविवार को भी आंदोलन के लिए वांछित अनुमति नहीं मिलने से आयोजकों द्वारा आंदोलन स्थगित किया गया है । सीएए के खिलाफ आंदोलन के लिए जिन प्रभावशाली नेताओं ने बीड़ा उठाया है, उन में से अधिकांश नेताओं का संबंध सत्ताधारी दल से है । सत्ताधारी दल से संबंधित होने के उपरांत भी प्रजातांत्रिक ढंग से आंदोलन की अनुमति नहीं मिलने से जनता के समक्ष कई प्रश्न उभरकर सामने आ रहे हैं ? जनता यह सोचने पर मजबूर है कि क्या यहां पूर्व सत्ताधारी दल  भाजपा का शासन है जो अनुमति नहीं मिल रही है ?


बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल और एक दिवसीय साप्ताहिक अवकाश से करोड़ों का कारोबार प्रभावित,, जनता परेशान।  

                                  


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) कई बैंकों की यूनियन के संयुक्त आव्हान पर आज शुक्रवार 31 जनवरी 2020 को समस्त बैंकों के कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में  हड़ताल पर रहे । बैंक कर्मचारियों की यह राष्ट्रीय व्यापी हड़ताल उनकी अनेकों यूनियन के संयुक्त घोषणा पर शनिवार 01 फरवरी 2020 को भी जारी रहेगी । इस तरह दो दिवसीय हड़ताल के बाद तीसरे दिन 2 फ़रवरी 2020 रविवार को  साप्ताहिक  अवकाश  होने से बैंक बंद रहेगी ।  इस प्रकार  दो दिवसीय हड़ताल और एक दिवसीय साप्ताहिक अवकाश, इस प्रकार 3 दिन बैंकों के बंद रहने से जहां करोड़ों का व्यापार प्रभावित हो रहा है, वही गरीब जनता को भी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । बैंक ऑफ इंडिया बुरहानपुर की राजस्थान भवन, शाखा के वरिष्ठ अधिकारी और बैंकों की यूनियन के लीडर माणकचंद मोरे के अनुसार अगर सरकार बैंक कर्मचारियों की लंबित मांगों को स्वीकार नहीं करती है, तो आगामी मार्च की 11, 12, 13 तारीख को पुन: तीन दिवसीय हड़ताल होगी ।  उसके पश्चात भी यदि लंबित मांगों का निराकरण नहीं होता है तो 1 अप्रैल 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल हो सकती है ।


अब बदलेगा प्रिंट मीडिया का स्वरूप, सभी न्यूज पेपर हो सकेंगे  गूगल Navlekha के ज़रिए ऑनलाइन


इन्दौर-  आज गूगल नवलेखा द्वारा बहुत ही शानदार प्रोग्राम इंदौर के Redission blu होटल में किया गया जिसमे प्रदेश के जाने माने संपादक और पत्रकार उपस्थित थे जिसमे सभी को गूगल नावलेखा द्वारा आमंत्रित किया गया था ।



गूगल नवलेखा के बुलाने का कारण 
गूगल नवलेखा ने एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार करके दिया है जिसमे भारत देश के सभी संपादक अपनी न्यूज़ ऑनलाइन डाल  सके और अपनी अपनी भाषा में न्यूज़ पब्लिश कर सकें इसी के बारे में बताने के लिए दिल्ली से आयी girija  मैडम के द्वारा प्रोग्राम को आगे बढ़ाया गया और सभी को बताया गया की गूगल नवलेखा काम कैसे करता है और किया जाता है इस प्रोग्राम में बताया गया की किस तरह से आप अपनी न्यूज़ को डाले किस तरह से अपने न्यूज़ को शेयर करें गूगल कैसे आपकी मदद करता है इन सभी बातों को अच्छे समझाने के लिए ही यह प्रोग्राम गूगल नवलेखा करती है | गूगल नवलेखा जो वेबसाइट सारे पब्लिशर्स को जो बना के देती है इसका कोई चार्ज नहीं लेती है यह हमारे देश की भाषा को बढ़ावा देने के लिया किया गया है जिससे देश  का हर नागरिक ज्यादा से ज्यादा न्यूज़ ऑनलाइन पढ़ सके |


गूगल नवलेखा वेबसाइट के फायदे 


गूगल नवलेखा वेबसाइट के बहुत फायदे हैं इससे छोटे पब्लिशर्स को अच्छा प्लेटफार्म बिना पैसे खर्च करे बिना मिल रहा है जहा वो अपनी वेबसाइट बनवाने में उन्हे सोचना पड रहा था | फिर यह प्लेटफार्म मिल जाने से पब्लिशर्स अपनी न्यूज़ डाल सकता है अपने न्यूज़ पेपर को वेबसाइट के माध्यम से आसानी से पब्लिक के दिमाक में डाल सकता है ब्रांड बना सकता है अपनी पब्लिसिटी कर सकता है उसके बाद गूगल नवलेखा इसमें गूगल एडसेन्स भी बहुत ही आसानी से प्रोवाइड करा देता है जहा पे पब्लिशर्स को पैसे कमाने का माध्यम और बढ़ जाता है | अगर देखा जाये तो बहुत फायदा है |



 


गूगल नावलेखा के लिए प्रसंशा 
गूगल नवलेखा के इस प्लेटफार्म से सभी बहुत खुश हैं और सभी पब्लिशर्स के चेहरे में रौनक देखी गयी गूगल नवलेखा के इस प्लेटफार्म को सफल बनाने में इनकी टीम का है जो अपनी कड़ी मेहनत से गूगल नवलेखा और पब्लिशर्स को आपस में मिलाया और उनकी वेबसाइट बना के दिए |
गूगल नावलेखा के टीम मेंबर्स के नाम 
1)नेतराम पटेल


2)दिव्यांशु वर्मा


3)जगदीश सेंगर



गूगल नवलेखा अवार्ड 
गूगल नवलेखा का जब प्रोग्राम खत्म हुआ उसके बाद अवार्ड दिया गयl



 


माँ नर्मदा जन्म  उत्सव में सैकड़ो की संख्या में शामिल हो रहे श्रद्धालु 


बड़वाह -खरगोन जिले की बड़वाह तहसील में माँ मेकल  संस्था बडवाह  के द्वारा आठ दिविस्य माँ नर्मदा का जन्म  उत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा जिसमें सैकड़ो की सख्या में नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र से रोजना नावघाट खेड़ी  माँ नर्मदा जयंती महा  उत्सव में पहुचकर महा आरती में शामिल होकर  धर्म का लाभ लाभ ले रहे है आज बसत पंचमी के अवसर पर 7 बजे विशाल आतिस बाजी की गई और गुलाल उडाया गया साथ ही इंदौर आए भजन गायक कलाकार द्वारा प्रति दिन माँ नर्मदा के मधुर भजन की प्रस्तुत दी जा रही है।




बिना रायल्टी की काली रेत का अवैध परिवहन करते पुलिस ने  पकड़े 2 डंपर


भगवानपुरा- भगवानपुरा पुलिस द्वारा थाना प्रभारी श्री वरुण तिवारी के निर्देशन पर वाहन चेकिंग करते धुलकोट में उपनिरीक्षक बी एल मोरे द्वारा डंपर  चालक पवन पिता बाबू वर्मा जाति कोली उम्र 24 निवासी  टांडा बरुड़ थाना बरुड़ जिला खरगोन को डंपर क्रमांक MP. 10. H .0244  में परिवहन करते पकड़ा रायल्टी के सम्बंध में पूछते नही होना पाया,वाहन के कोई दस्तावेज पेश नही किये। अवैध रूप से बिना रायल्टी गिट्टी ले जाते तथा स डम्पर चालक क्रमांक MP. 11. H .1151  चालक सुनील पिता  हीरालाल करोंदे  उम्र 28 साल निवासी पेनपुर थाना बिस्टान को सहायक उपनिरीक्षक रमेश भास्करे द्वारा बिना रायल्टी की काली रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा ,  मौके पर कार्यवाही की जाकर उक्त डम्परों को लेकर थाना आये अवैध गिट्टी परिवहन के संबंध में कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन श्रीमान जिला खनिज अधिकारी महोदय खरगोन एवं अवैध रेत परिवहन के संबंध में कार्यवाही हेतु श्रीमान तहसीलदार महोदय तहसील भगवानपुरा को प्रतिवेदन भेजा गया।



गुरुवार, 30 जनवरी 2020

हरदा जिले की दिव्यांग आदिवासी महिला के साथ बलात्कार के दोषी आरोपी  को विशेष न्यायालय ने सुनाई सजा..... दस वर्ष के कठोर कारावास और दस हजार जुर्माने का आदेश...।। 


   हरदा । विगत दिनों थाना टिमरनी के अंतर्गत एक अपाहिज महिला के साथ चाकू की नोक पर बलात्कार करने वाले आरोपी को विशेष न्यायलय हरदा के विशेष न्यायधीश श्री एस. के. जोशी ने धारा 376, 506 आईपीसी के तहत दस वर्ष का कठोर कारावास और दस हजार के जुर्माने से दंडित किया 
  विशेष लोकअभियोजक सुखराम बामने ने बताया की टिमरनी थाने के अंतर्गत एक गांव की पैर से अपंग आदिवासी महिला के साथ दिनांक 1 अक्टूबर2018  को सुबह 07 बजे आरोपी संतोष सैनी ने  घर घुसकर  महिला की गर्दन पर चाकू रखकर उसके साथ बलत्कार किया घटना के समय उसका पति हरदा मे था मोके का फायदा उठाकर आरोपी ने उक्त घटना को अंजाम दिया 
  पीड़िता ने उक्त घटना की शिकायत थाना टिमरनी मे की जिस पर से अपराध क्रमांक 403/18 धारा 376, 506 भा.द. वि. और एस. एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीवद्ध किया गया और आरोपी के विरुद्ध आरोपपत्र पेश किया अभियोजन न्यायलय मे नो गवाह और तेरह दस्तावेज प्रदर्श कराये 
  बचाव पक्ष की और से सजा कम देने पर  दलील दी गई की पहला अपराध है सजा कम दी जाये लेकिन न्यायलय ने कहा की दिव्यांग महिला के साथ बलत्कार करना एक गंभीर अपराध की श्रेणी मे आता है और ऐसे मे कम सजा का तो प्रश्न ही नहीं बनता और विशेष न्यायाधीश  संजयकृष्ण जोशी ने संतोष सैनी निवासी सुभाष वार्ड हरदा को 376 और 506 ipc के तहत दोषी मानते हुए क्रमश दस वर्ष और एक वर्ष के कठोर कारावास और दस हजार रूपये के अर्थदंड से दण्डित किया यह निर्णय 30 जनवरी को दिया गया 
  शासन की और से पैरवी विशेष लोकअभियोजक सुखराम बामने द्वारा की गई।
हरदा से मुईन अख्तर खान


इज्तिमाई (सामूहिक) हलका ए ज़िक्र व देश की सलामती के लिए विशेष दुआ का आयोजन आज 31 जनवरी 2020 शुक्रवार को।  

                


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मस्जिद शनवारा गेट बुरहानपुर के इमाम मौलाना कलीम अशरफ अशरफी में बताया कि खान क़ाहे अशरफिया बुरहानपुर के तत्वधान में आज 31 जनवरी 2020 शुक्रवार को बाद नमाज़े मग़रिब,, मस्जिद बहारे अशरफी, लोहा मंडी गेट के बाहर बुरहानपुर में इज्तेमाई (सामूहिक) हलका ए ज़िक्र का आयोजन प्राचीन धार्मिक परंपरा एवं रीति रिवाज के अनुसार किया गया है, जिसमे पीरे तरीक़त हज़रत अल्लामा मौलाना मोहम्मद अहमद अशरफ अशरफी देश की शांति व सलामती के लिए और वर्तमान केंद्रीय सरकार द्वारा लाए गए काले कानून की समाप्ति हेतु सरकार को ईश्वर द्वारा सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए, भारतीय मुसलमानों की जान व माल, इज़्ज़त व आबरू, आल व औलाद और ईमान व अक़ीदे की सुरक्षा व सलामती के लिए विशेष प्रार्थना की जाएगी । आयोजकों ने नगर की सर्व धर्म प्रेमी जनता से इसमें शरीक  हो कर  पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है ।


दूरदर्शन मध्यप्रदेश भोपाल के महफिल ए मुशायरा में बुरहानपुर के तीन शायरों ने की शिरकत


बुरहानपुर (मेहलक़ा  अंसारी) दूरदर्शन मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा आयोजित महफिल ए मुशायरा की रिकॉर्डिंग 29 जनवरी 2020 बुधवार को भोपाल में दिन में 11:00 बजे संपन्न हुई, जिसमें बुरहानपुर के शायरों में रहमान शाकिब,अहमद जमील कासमी और ताज मोहम्मद ताज ने शिरकत की । मुशायरे से वापसी के बाद शायर अहमद जमील कासमी ने बताया कि इस महफिल ए मुशायरा में बुरहानपुर के अलावा खंडवा से सुफियान क़ाज़ी और सगीर मंज़र को,, खरगोन से साजिद प्रवाज़  को भी रचना पाठ हेतु आमंत्रित किया गया था । इस महफिल ए मुशायरा का संचालन खंडवा के प्रसिद्ध शायर सुफियान क़ाज़ी ने किया । आज 30 जनवरी 2020 गुरुवार को शाम 5:00 बजे दूरदर्शन मध्य प्रदेश पर इसका प्रसारण भी हुआ, जिसे साहित्य जगत में बहुत सराहा गया । लीक से हटकर नए शायरों को अवसर देने पर दूरदर्शन की सराहना भी हुई ।


सैफी गोल्डन जुबली कादरिया कॉलेज बुरहानपुर में बापू की पुण्यतिथि को सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से कुष्ठ उन्मूलन के रूप में मनाया गया


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि को सैफी गोल्डन जुबिली कादरिया कोलेज बुरहानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम जिला स्वास्थ्य समिति (कुष्ठ) के संयुक्त तत्वाधान एवं जनजाग्रति संस्था व् जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर की सहभागिता में कुष्ठ उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनजाग्रति संस्था के अध्यक्ष महेश खंडेलवाल ,सैफी गोल्डन जुबिली कोलेज की डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती डॉ. राजकुमारी जोर्ज ,महाराष्ट्र बैंक के प्रबंधक देवेन्द्र सिंह गौर थे एवं विशिष्ठ अतिथि कोलेज के प्राचार्य इफ्तेखार अहमद सिद्दीकी , जनजाग्रति के सचिव अताउल्ला खान , महावीर प्रसाद बांदिल , जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर के डॉ. अशोक गुप्ता ,प्रो. इस्माइल साहब ,प्रो. डॉ. मो. उस्मान अंसारी ,श्रीमती सरिता लावनेकर , रितु मालवीय आदि के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ l 



कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य समिति (कुष्ठ) के जिला सुपरवाईजर गुलाब सिंह चौहान ने कुष्ठ रोग समबन्धित जानकारी एवं चिकित्सा के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की l जनजाग्रति संस्था के सदस्य महावीर प्रसाद बांदिल ने जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल की अपील का वाचन किया तथा संस्था के सचिव अताउल्ला खान ने उपस्थित जनों को कुष्ठ रोग से बचाव एवं चिकित्सा हेतु संकल्प दिलाया । कार्यक्रम की सहभागिता कर रही जनजाग्रति संस्था एव् जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर द्वारा कुष्ठ रोग से निजात पा चुके मरीज़ों  को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया l 
          कार्यक्रम का संचालन प्रो. इस्माइल ने किया एवं आभार प्रदर्शन कुष्ठ रोग के जिला कार्यकर्ता अनवर खान द्वारा किया गया l इस अवसर पर कुष्ठ रोगियों एवं नागरिको के साथ कुष्ठ विभाग के जयकिशन पिन्जनिया , कैलाश पटेल ,जमनालाल सेन , श्रीमती कुसुम पाठक , रजेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे l


नगर पालिक निगम बुरहानपुर और नगर परिषद शाहपुर में प्रशासक नियुक्त शासन ने जारी किया आदेश.... नगरीय निकायों का कार्यकाल समाप्त....


बुरहानपुर  - राज्य शासन द्वारा निकायों में आवश्यक एवं नियमित कार्य के संपादन हेतु मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा-346, सहपठित-328 (ख) तथा मध्य प्रदेश नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 426-ए, सहपठित 423 के तहत कलेक्टर को नगर पालिका निगम बुरहानपुर के लिए प्रशासक नियुक्त किया गया है। वही नगर परिषद शाहपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को प्रशासक नियुक्त किया गया है।


नगर परिषद खिरकिया और टिमरनी में प्रशासक नियुक्त शासन ने जारी किया आदेश.... नगरीय निकायों का कार्यकाल समाप्त.... 


हरदा -मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा आदेश जारी कर जिन नगरीय निकायों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है तथा वहाँ चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न नहीं हो पाई है, ऐसे निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति की गई है। जारी आदेशानुसार नगर परिषद खिरकिया में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिरकिया एवं नगर परिषद टिमरनी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टिमरनी को प्रशासक नियुक्त किया गया है। प्रशासकों की नियुक्ति निर्वाचित परिषद का कार्यकाल समाप्त होने की तिथि से आम निर्वाचन सम्पन्न होने व नई नगर परिषद द्वारा कार्यभार ग्रहण करने तक समस्त शक्तियों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिये की गई है।
हरदा से मुईन अख्तर खान


पब्लिक लुक ब्रेकिंग ... आबकारी उड़नदस्ते का छापा, नक़ली शराब फेक्ट्री पकड़ी


*(राजेन्द्र के.गुप्ता 98270-70242)*


मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने के दिए निर्देश के तहत, इंदौर साम्भागीय आबकारी उड़नदस्ता उपायुक्त विनोद रघुवंशी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अलिराजपुर जिले में गुजरात से लगे बरझर गाँव में नक़ली शराब फेक्ट्री पर छापा मारा कर भारी मात्रा में सामग्री जप्त की है । जप्त सामग्री में स्प्रिट, बीयर सहित शराब पेकिंग करने की सामग्री जप्त की है । 422 लीटर स्प्रिट, 125 पेटी बीयर कुल 
547 लीटर शराब जप्त की। 08 प्रकरण बनाए गए । तीन आरोपी गिरफ़्तार किए गए । कार्यवाही जारी है ।



बुधवार, 29 जनवरी 2020

अति कुपोषित बच्चों के लिये शेष 43 जिलों में भी क्रियान्वित होगा CSAM अभियान

 


राज्य-स्तरीय प्रशिक्षण का प्रथम चरण सम्पन्न 


 

महिला-बाल विकास विभाग द्वारा अति गंभीर कुपोषित बच्चों के लिये समुदाय आधारित प्रबंधन अभियान होशंगाबाद, मुरैना, श्योपुर, गुना, खण्डवा, बुरहानपुर, छतरपुर, छिन्दवाड़ा एवं बड़वानी जिलों के बाद अब शेष 43 जिलों में भी चलाया जायेगा। आज भोपाल में सम्पन्न राज्य-स्तरीय प्रशिक्षण के प्रथम चरण में चम्बल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर और भोपाल संभाग के जिलों के प्रतिभागियों को अभियान की रूपरेखा और तकनीकी जानकारी दी गई।


प्रमुख सचिव, महिला-बाल विकास श्री अनुपम राजन ने कहा कि अभियान में अति गंभीर कुपोषित बच्चों का सही तरीके से चिन्हांकन किया जाये। उन्होंने कहा कि जिलों में प्रशिक्षण के लिये तकनीकी सहयोग भी दिया जायेगा। आयुक्त श्री नरेश पाल कुमार ने अधिकारियों को अभियान का सफल क्रियान्वयन किये जाने के निर्देश दिये।


अति गंभीर कुपोषित बच्चों के समुदाय आधारित प्रबंधन (CSAM) अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से अति गंभीर कुपोषित बच्चों की आवश्यक जाँच कर उन्हें दवाएँ प्रदाय की जायेंगी। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा 5 दिवसीय केन्द्र आधारित देखभाल की जायेगी। अभियान के अंतर्गत अति कुपोषित बच्चों का 12 सप्ताह तक समुदाय स्तर पर प्रबंधन किया जायेगा। अगले 3 माह तक गृह भेंट कर फॉलोअप किया जायेगा। प्रति सप्ताह केन्द्र में उपलब्ध अतिरिक्त पोषण-आहार का उपयोग कर बच्चों को दो बार अतिरिक्त आहार अपने समक्ष माताओं के सहयोग से खिलाया जायेगा। बच्चों की जानकारी बाल पोषण प्रगति-पत्रक में दर्ज की जायेगी। पर्यवेक्षकों द्वारा सम्पर्क एप्लीकेशन के CSAM MODULE में केन्द्रवार-बच्चेवार जानकारी की प्रविष्टि की जायेगी।


प्रशिक्षण सत्र में भोपाल एम्स के डॉ. अंकुर जोशी, डॉ. अभिजीत पाखरे, यूनिसेफ के डॉ. समीर पवार, श्री तरुण पटेल, अटल बिहारी बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन की सुश्री स्वर्णिमा शुक्ला ने अभियान के संबंध में तकनीकी जानकारी दी।


 


वार्ड मेम्बर व सरपंच पद के लिए लॉटरी सिस्टम से पद आरक्षित किये गए।


भगवानपुरा- सोमवार को जनपद सभागार में ग्राम पंचायत व वार्ड को आरक्षित किया गया जिसमे 72 ग्राम पंचायत में 36 - 36 सरपंच पद महिला पुरुष के लिए आरक्षित किये गए । नवीन 13 ग्राम पंचायतों में 7 महिला 6 पुरुष के लिए आरक्षित हुई है । सबसे पहले ग्राम पंचायतों के वार्डो का आरक्षण किया गया कुल वार्ड 1208 जिसमें से 31 अजा 1093 अजजा 15  पिछड़ा वर्ग और 69 अनारक्षित की गई वहीँ  महिलाओं के लिए 622 वार्ड आरक्षित किये 15 अजा 564 अजजा 8 पिछड़ा वर्ग व 35 अनारक्षित के लिए सुरक्षित रखा । वार्डो व सरपंच पद का आरक्षण लॉटरी सिस्टम से किया गया । इस दौरान सीईओ एमएल वर्मा ,तहसीलदार देवकुंवर सोलंकी, नायब पंचायत निरीक्षक कमल यादव ,राजेन्द्र डोंगरे , ध्यानसिंह वास्कले, रूमला चौहान रेसला ब्राह्मणे, महेश मालवीया (बहादरपुरा) कुलदीपसिंह चौहान गाठिया खरते, रायला बिल्लोरे, सरदार जाधव, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व जनपद पंचायत  के कर्मचारी मौजूद थे ।


जीआरपी थानाप्रभारी श्री हेमन्त श्रीवास्तव को प्रतिष्ठित केएफ रुस्तमजी पुरस्कार


खण्डवा -खंडवा जीआरपी थानाप्रभारी श्री हेमन्त श्रीवास्तव को मध्यप्रदेश पुलिस का सर्वाधिक प्रतिष्ठित केएफ रुस्तमजी पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। उन्हें वर्ष 2017 - 18 के लिए परम विशिष्ट श्रेणी में यह पुरस्कार दिया जा रहा है जिसमे उन्हें एक रिवॉल्वर तथा प्रमाणपत्र से समारोहपूर्वक सम्मानित किया जायेगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि श्री श्रीवास्तव यह सम्मान पाने वाले पहले पुलिस अधिकारी है जिन्हे दूसरी बार यह महत्वपूर्ण पुरस्कार दिया जा रहा है। 
मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग ने 28 जनवरी को जारी आदेश में के एफ रुस्तमजी पुरस्कार वर्ष 2017 तथा 2018 की अनुशंसा की।  इसमें वर्ष 2016 - 17  लिए 3 नाम परम विशिष्ठ और 3 अतिविशिष्ट की श्रेणी में घोषित किये गए। इसी तरह वर्ष 2017 -18 के लिए 3 परम विशिष्ठ और 2 अतिविशिष्ट की श्रेणी के लिए नाम घोषित किये गए। वर्तमान में खण्डवा जीआरपी थानाप्रभारी पुलिस निरीक्षक हेमन्त श्रीवास्तव को 2017 -18 के लिए  परम विशिष्ठ पुरस्कार के लिए चयन  किया गया। 
यह परम विशिष्ठ पुरस्कार उन्हें हबीबगंज रेलवे स्टेशन के समीप एक 19 वर्षीया स्टूडेंट्स के साथ हुई गैंग रेप की बहुचर्चित वारदात के चारों आरोपियों को न केवल तत्काल गिरफ़्तार करने बल्कि महज़ पंद्रह दिवस भीतर कोर्ट में चालान पेश कर उन्हें ताउम्र कारावास की सज़ा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उल्लेखनीय है कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही इस छात्रा के साथ हबीबगंज रेलवे स्टेशन के नज़दीक 31 अक्टूबर 2017 की रात को चार बदमाशों ने गेंग रेप किया था और उसे मरणासन्न अवस्था में छोड़ दिया था। हैरत की बात यह थी कि वह आरपीएफ के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की बेटी थी इसके बावजूद उसकी एफआईआर लिखने में खासी दिक्क़ते आई। प्रदेश की राजधानी में हुई इस घटना को लेकर देशभर में इसकी तीव्र प्रतिक्रिया आई तब शासन ने श्री हेमंत श्रीवास्तव के नेतृत्व में  स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव टीम (एसआईटी) गठित की गई जिसने सबसे पहले तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए चारो आरोपियों को गिरफ़्तार किया और पूरे मामले मे बहुत बारीकी से तमाम साक्ष्य जुटाए। आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराने के साथ ही बहुत सांटिफिक तरीके से छानबीन की गई जिसका परिणाम यह हुआ कि महज़ पंद्रह दिन में चालान पेश किया गया और कोर्ट ने सभी आरोपियों को जीवन की अंतिम साँस तक कारावास की कठोर सज़ा सुनाई। श्री श्रीवास्तव की टीम ने यह जो प्रामाणिक और समयबद्ध इन्वेस्टिगेशन किया यह पुलिस के प्रशिक्षु अधिकारियो के लिए केस स्टडी भी बन गया। 
इसके पूर्व श्री श्रीवास्तव को वर्ष 2016 में भी  के एफ रुस्तमजी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था तब उन्हें विशिष्ठ श्रेणी में चुना गया था जिसमे 50 हज़ार रुपयों की नकद राशि एवं सम्मान पत्र था। यह सम्मान उन्हें भोपाल जीआरपी थानाप्रभारी रहते हुए ट्रेन में एक करोड़ रुपयों की डायमंड ज्वेलरी की लूट को पकड़ने के लिए मिला था। नवम्बर 2015 में पुष्पक एक्सप्रेस में सेकण्ड ऐसी कोच में मुंबई के एक बड़े कारोबारी के परिवार के बेग से एक करोड़ रुपयों की डायमंड ज्वेलरी चोरी होने की बड़ी वारदात हुई थी। इसमें श्री श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ अथक मेहनत कर बिहार के बेगूसराय से 14 लोगो की एक गेंग को पकड़ने में सफलता हासिल की और उनसे डायमंड ज्वेलरी भी बरामद की। तत्कालीन गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने इस नामुमकिन से लगने वाले मामले में मिली बड़ी सफलता के लिए श्री श्रीवास्तव की टीम को एक लाख रुपयों की नकद राशि भी पुरस्कार स्वरूप दी। 
- जय नागड़ा


बापू की प्रतिमा का अनावरण कालेज में होगा ...... राज्य सरकार के आदेशानुसार होगा आयोजन.....


हरदा । स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय मे पूर्व विधायक आर के दोगने करेंगे महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण  उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के आदेशानुसार स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय हरदा प्रांगण में गुरुवार, दिनाँक :- 30 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  की प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा ।   जनभागीदारी समिति अध्यक्ष आर.के.दोगने ने बताया कि  स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय हरदा मे आयोजित कार्यक्रम में समस्त कांग्रेस जन शामिल होगे ।


हरदा मेँ बंद का असर रहा बेअसर....... कही कहीं दिखाई दिया व्यापक असर.......

 


हरदा । बहुजन क्रांति मोर्चा व अन्य संगठनों की ओर से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में भारत बंद का  मिला-जुला असर रहा। अधिकतर हरदा  में बाजार खुले रहे। प्रदर्शन की आशंकाओं के मद्देनजर पुलिस सतर्क रही। कहीं पर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।   हरदा बंद पूरी तरह बेअसर रहा। हरदा उसके आसपास में भी बंद का कोई खास असर नहीं रहा।नारायण टाकीज , रेल्वे स्टेशन सहित सब्जी मंडी ,पुरानी मंडी मे बंद का असर जरूर दिखाई दिया परन्तु घंटाघर बाजार क्षेत्र प्रताप टाकीज चौराहा नयाबाजार पर सुबह बंद को लेकर असमंजस की स्थिति रही परन्तु सुबह 10:00 बजे के बाद दुकानें सामान्य तय खुलने लगी । बंद को लेकर कहीं कोई धरना प्रदर्शन दिखाई नहीं दिया परन्तु अल्पसंख्यक बहुल्य क्षेत्र में बंद का असर जरूर रहा । 
हरदा से मुईन अख्तर खान


राज्‍य में वर्ष 2020 की पहली फांसी- 5 वर्ष की बच्‍ची से दुष्‍कर्म करने वाले आरोपी को फांसी की सजा 



 जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम ने बताया कि  न‍रसिंहपुर के जिला अभियोजन अधिकारी श्री विनोद कुमार परोहा एवं प्रदीप भटेले की प्रभावशाली अभियोजन संचालन एवं कुशलता से उन्‍होने  पंचम अपर सत्र न्‍यायाधीश/ विशेष न्‍यायाधीश पॉक्‍सो एक्‍ट श्रीम‍ती अनिता सिंह के न्‍यायालय से 5 साल की बच्‍ची के साथ दुष्‍कर्म करने वाले आरोपी संतोष मरकाम पिता बुदधुसिंह उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम घोट थाना बिजादांडी जिला मंडला को मृत्‍युदंड एवं 10000रू के अर्थदण्‍ड से दंडित काराया।
    आरोपी संतोष ने  दिनांक 24.06.2019 को रात्रि 10 बजे अवयस्‍क बालिका को उसके घर से अपहरण कर ले गया और उसके साथ दुष्‍कर्म किया। उक्‍त प्रकरण की शिकायत थाना स्‍टेशनगंज में अपराध क्रं 448/19 के अंतर्गत दर्ज की गई।
 मा. न्‍यायालय द्वारा आरोपी संतोष मरकाम को अवयस्‍क बालिका का अपहरण करने एवं दुष्‍कर्म करने के लिये क्रमश:  भा.दं.वि. की धारा 363, 366, 376 क ख, 376(2)(एम), 376(2)(सी), 324 एवं पॉक्‍सो एक्‍ट की धारा 6 सहपठित धारा 5(एम) धारा 5 (आई) में दोषसिदध करते हुए भा.दं.वि. की  धारा 376 कख में मृत्‍युदंड, धारा 363 में दस वर्ष का कठोर कारावास व 10000रू अर्थदण्‍ड व धारा 324 में 3 वर्ष के कठोर कारावास से दंडित किया गया ।
               
                                                  
                                       


सीएए एवं एनआरसी के विरोध मे बुरहानपुर में बंद का शांतिपूर्वक  मिला जुला रहा असर, प्रशासन ने मुस्तैदी से सम्भाला मोर्चा 


बुरहानपुर- सोशल मीडिया पर फैले मैसेज भारत बंद का असर बुरहानपुर में भी देखने को मिला इकबाल चौक, गांधी चौक,कमल तिराहा आदि जगहों पर सुबह से ही सभी प्रतिष्ठान पूर्णतया  बन्द रहे। वहीं पुष्पक बस स्टैंड के तरफ और अन्य क्षेत्रों में कुछ दुकानदारों ने एनआरसी के समर्थन में अपने प्रतिष्ठान चालू रखें। बंद की जानकारी मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया तथा सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई। शहर में विभिन्न दलों के समर्थकों ने अपने अपने तरीके से शांतिपूर्ण तरीके से अपना प्रकटीकरण किया। उल्लेखनीय है कि बुरहानपुर में बंद के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि किसी ने भी प्रत्यक्ष रूप से बंद का आह्वान नहीं किया था फिर भी लोगों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों पर ताले जडे।  प्रशासन ने भी प्रमुखता से किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रखी थी। बंद के दौरान पुष्पक बस स्टैंड पर भी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का आना जाना कम ही रहा क्योंकि बंद की सूचना पूरे जिले में मिल गई थी। प्रतिदिन बुरहानपुर शहर में खरीददारी करने वाले ग्रामीण जन भी आज बंद की वजह से बुरहानपुर नहीं आ सके।


मंगलवार, 28 जनवरी 2020

जो अफसर चार दिन पहले, FIR दर्ज करवाने का आदेश दे रहा था, अब खुद पुलिस से भाग रहा है ,पुलिस ने उपायुक्त क्षत्री से ही पूछा, क्षत्री के बारे में, मना किया और भाग गए


*संभागायुक्त  त्रिपाठी और लोकायुक्त एसपी भी क्षत्री को फटकार लगा चुके है*


(राजेन्द्र के. गुप्ता 98270-70242)


दो संस्थाओं से जुड़े गुंडों से, क्षत्री ने गालियाँ सुनी और माफ कर दिया था


इंदौर ।(D&Sन्यूज) मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर, मध्यप्रदेश में भूमाफियाओं के विरुद्ध चल रही मुहिम में, चार दिन पहले तक सहकारिता उप आयुक्त राजेश क्षत्री, सहकारी संस्थाओं के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले और आमजन के प्लाट हड़पने वालों पर, एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश दे रहे थे । अब वही सहकारिता उपायुक्त क्षत्री  पुलिस से बच कर भाग रहे है ।


ये है मामला -


सहकारिता उप आयुक्त राजेश क्षत्री पर विभाग की ही महिला सहायक आयुक्त ने योन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए विभाग के मंत्री डॉ.गोविन्द सिंह को मय साक्ष्य के शिकायत की । मंत्री के आदेश पर सहकारिता मंत्रालय की उप सचिव पुष्पा कुलस ने दिनांक 22/01/2020 को क्षत्री को निलंबित कर दिया । उसी महिला सहायक आयुक्त ने इंदौर डीआईजी रुचि वर्धन मिश्र को भी शिकायत की थी । दिनांक 28/01/20 की रात में महिला अधिकारी की शिकायत पर, पुलिस थाना एम.जी.रोड़ इंदौर में क्षत्री के विरुद्ध आईपीसी की धारा 354-ए, 354-बी और 509 में अपराध क्रं./036/20 दर्ज कर लिया ।


पुलिस ने क्षत्री से ही पूछा क्षत्री के बारे में -


रात में अपराध दर्ज करने के बाद दिनांक 28/01/20 की सुबह 9.30 बजे पुलिस का एक एएसआई सहित चार जवान सिटी वेन में बैठ कर क्षत्री को हिरासत में लेने सत्यसाई चौराहा स्थित, बसंत विहार कालोनी के मकान नंबर 273-ए पर पहुँची । क्षत्री कालोनी के गार्डन में कसरत करके, दो पहिया वाहन से घर लौटे तो पुलिस को देखा, रुके तो एएसआई ने क्षत्री से ही, क्षत्री के बारे में पूछा ! क्षत्री से पूछा यही सहकारिता उपायुक्त क्षत्री का घर है । क्योंकि घर के सामने ही सहकारिता विभाग की नेम प्लेट लगी सरकारी जीप खड़ी थी । क्षत्री पुलिस वालों को मना करके, दो पहिया वाहन से भाग गए। अब भी शासकीय वाहन क्षत्री के घर पर खड़ा है ।


आस-पास पूछा - 


पुलिस वालों ने आस-पास पूछा और पहली मंज़िल पर घर में क्षत्री को तलाशा। पुलिस कर्मी तब हक्के-बक्के रह गए, जब उन्होंने घर में क्षत्री का फोटो देखा । नीचे उतर कर, पुलिस वाले, सर खुजाते हुए आपस में बात कर रहे थे, वही क्षत्री था, जिससे क्षत्री के बारे में पूछा था । एक पुलिस जवान बोला फोटो नही होने से ऐसा होता है, जबकि एक ने बोला रोज तो न्यूज पेपर में फोटो आ रहा है । आधा घंटा रुकने के बाद जब सोशल मीडिया में क्षत्री की तलाश में आई पुलिस की खबर फैली तो पुलिस वाले ख़ाली हाथ लौट गए ।


दो अन्य महिला अधिकारी ने भी की है शिकायत -


एक अन्य वरिष्ठ महिला निरीक्षक श्रीमती मोनिका सिंह ने भी दिनांक 25/05/2016 को क्षत्री के विरुद्ध सहकारिता आयुक्त को दो पन्ने की लिखित शिकायत की थी । जिसमें सिंह ने क्षत्री के द्वारा उन पर गृह निर्माण सहकारी संस्था के संचालकों से मोटी रिश्वत लाने के लिए दबाव बनाने सहित अन्य आरोप लगाए थे । सूत्रों के अनुसार एक अन्य कर्मचारी ने भी क्षत्री की शिकायत की है ...


गालियाँ सुनी और माफ कर दिया -


पूर्व में भी वर्ष 2015 में जब क्षत्री सहकारिता उपायुक्त इंदौर थे, तब लक्ष्मण नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था और ईडन गार्डन सहकारी संस्था के कथित संचालकों से जुड़े गुंडे बब्बू, छब्बू व अन्य ने शासकीय कार्यालय में जबरन घुस कर क्षत्री को धमकाया था और गाली-गलौच आदि की थी । इस घटना को लेकर क्षत्री ने एसपी मुख्यालय, एसपी लोकायुक्त और थाना प्रभारी एम.जी. रोड़ को शासकीय पत्र लिख कर शिकायत करके कार्यवाही की माँग की थी । किन्तु दो महीने बाद क्षत्री ने फिर पत्र लिख कर उन्हें धमकाने वालों को माफ करके कार्यवाही नही करने का आग्रह कर लिया था । इस बीच संस्था के कथित 440 सदस्यों को क्षत्री ने सदस्यता दे दी थी । इस मामले में तत्कालीन लोकायुक्त एसपी इंदौर ने भी क्षत्री को फटकार लगाई थी । इंदौर संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी भी वर्तमान मुहिम में क्षत्री की कार्यप्रणाली से खुश नही थे । त्रिपाठी भी क्षत्री को फटकार लगा चुके है ।


बिजली के तारों में फंसा प्रवासी पक्षी             

                                


भगवानपुरा सतपुड़ा के वनांचल में बसे सिरवेल  महादेव धाम पर प्रवासी पक्षी बिजली के तार में फंसने से पक्षी के दोनों पैर टूट गये  जिसे ग्रामीण  संजय बाथम , विक्रम ठाकुर की मदद से निकाल कर वन विभाग लाये ओर डॉक्टर कुंदन कनेरिया  को बुलवाकर उपचार कराया । सिरवेल डिप्टी रेंजर  शेर खान ,जगदीश, प्यार सिंह, आदि वन विभाग के कर्मचारियों ने उपचार के बाद खरगोन रैफर किया।



बुरहानपुर जिले के खकनार में आदिवासी क्रीड़ा परिसर के लिए 35 लाख रुपये मंजूर , 38 आदिवासी क्रीड़ा परिसरों को 13 करोड़ रुपये से अधिक स्वीकृत

 


बुरहानपुर  - आदिवासी अंचलों में आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित 38 क्रीड़ा परिसरों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए 13 करोड़ 30 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है। प्रत्येक परिसर को 35 लाख रुपये मंजूर किये गये है। परिसर प्रबंधकों को गुणवत्ता और निर्धारित मापदण्ड के अनुसार सामग्री क्रय करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा, 7 क्रीड़ा परिसरों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ उपलब्ध कराये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
ये परिसर खरगोन जिले के भगवानपुरा, सीहोर जिले के सीहोर, अलीराजपुर जिले के उदयगढ़, बड़वानी जिले के बड़वानी, सेंधवा, पाटी और निवाली, बुरहानपुर जिले के खकनार, धार जिले के डही, बाग, तिरला और धार, झाबुआ जिले के रामा, झाबुआ, राणापुर और थांदला, खण्डवा जिले के आशापुर, राजुल, खरगोन जिले में महेश्वर, खरगोन और गोगांवा, बालाघाट जिले के बैहर, बालाघाट और छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव, डिण्डोरी जिले के मेहन्दवानी और डिण्डोरी, मण्डला जिले के मोहगांव, कटनी, सिवनी, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, होशंगाबाद, रतलाम जिले में रतलाम और सैलाना, उमरिया जिले के पाली और उमरिया और श्योपुर जिले में श्योपुर हैं।
123 आदिवासी आवासीय विद्यालयों में ऑनलाइन होगा प्रवेश
आदिम-जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश स्पेशल एण्ड रेसिडेंसियल एकेडमिक सोसायटी द्वारा संचालित 123 आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा-6 और 9वीं में प्रवेश के लिये एक फरवरी, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे। पूर्व में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी तय की गयी थी जिसे बढ़ाकर एक फरवरी किया गया है। इन विद्यालयों में कक्षा-6 के लिये 8,400 और कक्षा-9 के लिये 2569 सीटों के लिये आवेदन लिये जा रहे हैं। आदिवासी अंचल के क्षेत्रीय अधिकारियों को इन विद्यालयों में बालिकाओं के आवेदन करवाये जाने निर्देश दिये गये हैं।


चीन में कोरोना वायरस का बढ रहा कहर ,चीन में कोरोनावायरस से 106 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस को लेकर भारत सतर्क

 



वहीं देश के विभिन्न हिस्सों से इस घातक वायरस से प्रभावित होने के 1300 नए मामले सामने आ चुके हैं। भारत में भी कोरोनावायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। आधा दर्जन से अधिक एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। वहीं श्रीलंका में भी कोरोनावायरस के एक मामले की पुष्टि हो गई है।
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार चीन में कोरोनावायरस लगातार घातक होता जा रहा है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार चीन में वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 106 तक पहुंच गया है। वहीं 1300 नए मामले सामने आए हैं। चीन के करीब 1 दर्जन शहरों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।


कोरोना वायरस को लेकर भारत सतर्क


वायरस को लेकर भारत भी सतर्क हो गया है। कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गाबा ने उच्च स्तरीय बैठक की है। भारत चीन के वुहान में फंसे 700 भारतीय छात्रों को वापस लाने की तैयारी कर रहा है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर अब तक 3 हजार 756 यात्रियों की जांच की जा चुकी है। संदिग्ध पाए जाने पर 4 लोगों को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 2 लोग पुणे के अस्पताल में एडमिट हैं। हैदराबाद में चीन से आने वाले 4 यात्रियों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। कोरोना वायरस के लक्षण के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं यूपी में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राज्य के सभी जिला अस्पतालों में 10 बेड का आइसोलेशन वॉर्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं।


श्रीलंका ने पहले मामले की पुष्टि की


श्रीलंका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि की। संक्रमित व्यक्ति चीनी पर्यटक है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी डॉ सुदथ समरवीरा ने बताया कि संक्रमित महिला की उम्र करीब 40 साल है और वह पिछले सप्ताह चीन के हुबेई प्रांत से पर्यटक के रूप में श्रीलंका आयी थी। बुखार से पीड़ित महिला को शनिवार को राज्य द्वारा संचालित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस अस्पताल में घातक संक्रामक रोगों से पीड़ित लोगों का इलाज होता है। चीन में कोरोना वायरस से हजारों लोग बीमार हुए हैं और कई लोगों की मौत हो गई है।


साभार 
इंडिया टीवी


आपराधिक गतिविधियों संलिप्त होने के कारण नेपानगर के इस आरोपी कलेक्टर ने किया जिला बदर 


बुरहानपुर  -कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल ने जिले मंें एक आरोपी को जिला बदर कर दिया है। उन्होंने यह कार्यवाही भवानी नगर नेपानगर जिला बुरहानपुर निवासी नागेश उर्फ राजेश उर्फ संजय पिता गोपाल चौहान उम्र 38 वर्ष को लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों संलिप्त होने के कारण की है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल ने उक्त कार्यवाही मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 एवं समय-समय पर उसमें हुए संशोधनो को दृष्टिगत रखते हुए उक्त आरोपी को 31 जनवरी, 2020 से आगामी 6 माह की कालावधि के लिए जिला बुरहानपुर की राजस्व सीमा से बाहर चले जाने का आदेश पारित किया है। यह कार्यवाही जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के उद्देश्य से की गई है जिससे कि जिले का माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।


राष्ट्रीय बालिका दिवसके अवसर पर किया जागरूकता कार्यक्रम


 


 बुरहानपुर- चाइल्डलाइन बुरहानपुर द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शासकीय उर्दू उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय  गुलाबगंज लालबाग   में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जागरूक बालिका समर्थ मध्यप्रदेशकी थीम पर टीम द्वारा उपस्थित बालिकाओं को सुरक्षित स्पर्श  पर असुरक्षित स्पर्श  आपातकालीन चाइल्ड लाइन नंबर 1098, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई कार्यक्रम के दौरान मान. अपर न्यायाधीश श्रीमान नरेंद्र पटेल जी,



बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष महोदय श्री रघुनाथ महाजन सदस्य श्री संदीप शर्मा विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालेंटियर श्रीमति आशा दलाल शासकीय उर्दू उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय  के  ताहिर नक्काश जी सभी शिक्षक स्टॉफ चाइल्ड लाइन से पवन पाटील, हिमांशु सकवार, रजनी कानोडिया, दीपिका शाह, अभिलाषा चौबे निरल टोप्पो सहित लगभग 150 छात्र छात्राए उपस्थित थे।


गणतंत्र दिवस की 71 वीं वर्षगांठ पर अजाक्स के प्रांतीय कार्यालय में ध्वजारोहण संपन्न


 भोपाल-  मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स के प्रांत अध्यक्ष श्री जेएन कंसोटिया ने गणतंत्र दिवस की 71 वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया इस अवसर पर अजाक्स की प्रांतीय कार्यकारिणी के अधिकांश पदाधिकारी मौजूद थे श्री कंसोटिया ने संविधान की उद्देशिका का वाचन किया तथा पदाधिकारियों ने संविधान की मूल भावना को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया श्री कंसोटिया ने अपने संदेश में कहा कि आज देश के संविधान को लागू हुए 71 वर्ष हो गए हैं हमारे समाज को अभी भी न्याय की प्राप्ति नहीं हुई है हम सबका विश्वास है कि संविधान के पूर्णरूपेण पालन से देश के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को न्याय प्राप्त होने लगेगा वर्तमान परिपेक्ष में श्री कंसोटिया ने बताया कि समाज में आज आर्थिक सामाजिक राजनीतिक शैक्षिक असमानता है जब तक यह असमानता समाप्त नहीं होती है तब तक समाज में समरसता का वातावरण पैदा नहीं किया जा सकता है इसलिए हम सबका दायित्व बनता है कि हम सब प्रदेश के सुपात्र उम्मीदवारों को आगे बढ़ाने का कार्य करें और उन्हें राज्य तथा केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें जिससे समाज के जरूरतमंद व्यक्ति को आजादी के सोपान तक पहुंचाया जा सके समारोह में प्रांतीय महासचिव एसएल सूर्यवंशी,ए आर सिंह, गौतम पाटिल, कोषाध्यक्ष डॉक्टर मथुरा प्रसाद, प्रांतीय प्रवक्ता विजय शंकर श्रवण, सचिव डॉ रावन वर्मा, एमसी अहिरवार, आनंद राणे इत्यादिने भी अपने विचार रखे ।इस मौके पर जिला कार्यालय भवन निर्माण प्रस्ताव को मंजूरी  दी गइ


गिरनार तीर्थ की यात्रा करने पर समाज ने किया श्राविकाओं का बहुमान


खिरकिया। जैन श्वेताम्बर समाज के शाष्वत तीर्थो में सर्वश्रेष्ठ गिरनार गिरिवर तीर्थ की यात्रा करने पर मासूमी निखिल छेड़ा एवं पूजा अरूण नागड़ा का बहुमान जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ द्वारा मुमुक्षु प्रियंका भंडारी के माध्यम से किया गया। गिरनार तीर्थ में लगभग 4 हजार सीढ़िया है। जिसकी 99 यात्रा मासूमी एवं पूजा द्वारा की गई। जिन्होने प्रतिदिन 3 से 4 दिन यात्रा कर 35 दिनों में दृढ़ मनोबल के साथ यह यात्रा पूरी। इस स्थान पर 22वें तीर्थंकर नेमिनाथ भगवान का पांच कल्याणको से तीन कल्याणक दीक्षा, केवल्य ज्ञान एवं निर्वाण गिरनार तीर्थ में हुए। इसे तीर्थंकरो के कल्याणक की भूमि है। इस तीर्थ को भी शत्रुंजय तीर्थ की तरह की शाष्वत है।



ऐसे तीर्थ के दर्षन स्पर्ष मात्र सारे पापों का क्षय हो जाता है। मासूमी छेड़ा ने यात्रा का महत्व बताते हुए भाव विभोर हो गई। उन्होने यात्रा की स्मृति एवं वृतांत समाजजनो से सांझा किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल जैन ने किया। इस दौरान समाज के अध्यक्ष चंपालाल भंडारी, सचिव अषोक भंडारी, संरक्षक नगीनचंद भंडारी, हरीषचंद नागड़ा, अमोलकचंद चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में समाज की महिला पुरूष व वरिष्ठजन मौजूद थे।


एनआरसी के भय से छूटा जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र वितरण काउंटर को पसीना, लोगों की काउंटर पर बढ़ी भारी भीड़

बुरहानपुर- देश में  एनआरसी और एनपीआर पर छिड़े घमासान के बीच आम लोगों को एक अलग तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार भले ही लोगों को यह समझाने की कोशिश कर रही हो कि एनआरसी और एनपीआर का आपस में कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन हकीकत यह है कि बुजुर्ग लोग इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हो पा रहे हैं।


एनआरसी के भय से बुरहानपुर में जन्म प्रमाणपत्र बनाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। सामान्य दिनों में जहां प्रतिदिन दस से बीस फार्म जमा होते थे वहीं अब लगभग 50 के ऊपर फार्म जमा कर रहे हैं। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) बनने के बाद से यह वृद्धि हुई है। जन्म प्रमाणपत्र के लिए लोगों की बढ़ी भीड़ के चलते ठंड में भी नगर निगम के जन्म-मृत्यु पंजीकरण एवं प्रमाणपत्र वितरण काउंटर को पसीना छूटने लगा है। काम का बोझ बढ़ने से कर्मचारियों की लोगों से रोजाना तकरार हो रही है। चाहे मोहन हों या सलमान, सभी जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए पार्षद से लेकर क्षेत्र के समाजसेवी लोगों की सिफारिश कर रहे हैं ताकि सत्यापित कर दें। वहीं विभाग की आमदनी भी बढ गई है।



जन्म मृत्यु पंजीकरण प्रमाणपत्र वितरण काउंटर पर बैठे रईस भाई ने बताया कि आम दिनों में प्रतिदिन 10 से 20 आवेदन जमा होते थे लेकिन सबसे एनआरसी कानून का मुद्दा चल रहा है तब से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है सामान्य दिनों में लगभग 40 से 50 जन्म प्रमाणपत्र प्रतिमाह बनते थे वहीं अब की संख्या प्रतिमाह  1000 के ऊपर पहुंच गई है।


बोतल से निकला गढ़ा डैम का भूत  बैराज बनाने पर आमादा राजनेता और अधिकारी  


बैतूल।वामन पोटे ।।बांध की जगह बैराज बनाये जाने से जब एक इलाके के किसान नाराज है तो वही दूसरी तरफ बांध और बैराज नही बने इसलिए भी अब धीरे धीरे किसान संगठित हो रहे है ।इस उठापटक के बीच सिचाई विभाग ने बोतल में बंद गढ़ा डेम का भूत निकालकर कड़कड़ाती ठंड में किसानों को सड़क पर धरना प्रदर्शन करने के लिए मौका दे दिया है ।जिससे दोनों तरह के किसानों में आक्रोश पनप रहा है ।सिचाई विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माचना नदी में बांध के बजाय सात बैराज बनेंगे ।



अब सवाल यह है कि टेंडर बांध बनाने का हुआ है और अब बांध के लिए आये पैसों से बैराज का सर्वे हो रहा है सर्वे के लिए ठेका कम्पनी को 39 करोड़ का भुगतान भी किया जा चुका है ।परन्तु जिस बांध का एक बार ड्राइंग डिजाइन फाइनल हो गया हो टेंडर हो गया हो तो क्या इसमें बांध की जगह बैराज बनाये जा सकते है या फिर दोबारा टेंडर किये जायेंगे यह  सवाल भी अब  उभर रहा है । सिचाई विभाग बांध से आठ हजार हेक्टयर के बजाय सात  बैराज  से तैतीस हजार हेक्टयर में सिचाई होने  का दावा कर रहा है ।परन्तु लागत कितनी होगी सात बैराज की यह कोई नही बता रहा है।किसानों की कितनी जमीन अधिग्रहण होगी इसका भी अभी कोई जवाब विभाग के पास नही है बैराज की ऊँचाई  20 मीटर होगी ऐसे में जब नदी के दोनों  किनारे मिट्टी के ऊंचे पहाड़ खड़े किये जायेंगे तो जब पानी का रिसाव होगा तो कितने इलाके के खेत दलदल में तब्दील होंगे यह तो बाद में पता चलेगा परन्तु जानकर बताते है कि नदी किनारे करीब सौ मीटर किसानों की जमीन की खुदाई कर मिट्टी के बंड बनाये जायेगे।


अब राजनेताओ के गले की फांस बना गढ़ा बांध अब लड़ाई का  अखाड़ा बन गया है ।  गढ़ा डैम का मुद्दा  फिर गरमाने लगा है, किसानों ने सोमवार को डैम बनाने की मांग को लेकर जल संसाधन विभाग का घेराव किया है, पहले भी किसानों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रशासन को डैम के प्रस्ताव की मंजूरी देने के लिए 10 दिनों की मोहलत दी थी। जो खत्म हो चुकी है।सोमवार को दो घंटे से ज्यादा समय तक चले इस प्रदर्शन के चलते किसानों और जल संसाधन विभाग के ईई के बीच जमकर बहस हुई। आखिरकार ईई ने किसानों से 8 दिनों का समय लेकर उच्च अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही। तब जाकर प्रदर्शन खत्म हुआ।गढ़ा डैम को बैराज बनाने के प्रस्ताव पर बवाल किसानों की नाराजगी की वजह किसानों की नाराजगी इस बात से है कि पूर्व की बीजेपी सरकार के कार्यकाल में गढ़ा डैम को मंजूरी मिली थी, किसानों का आरोप है कि वर्तमान सरकार इस फैसले के उलट अब डैम के बदले बैराज बनाना चाहती है, जबकि किसानों की मांग है कि यहां गढ़ा डैम बनाया जाए. किसानों ने ईई अशोक डेहरिया को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर डैम की जगह बैराज बनाने के बारे में सरकार ने सोचा भी तो किसान उग्र आंदोलन करेंगे. किसानों ने प्रशासन को एक हफ्ते का समय दिया है.पिछली सरकार ने करीब 307 करोड़ रुपए की लागत से गढ़ा डैम बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, जिससे 8 हजार हेक्टेयर जमीन सिंचित होगे. सिंचाई विभाग की मानें तो डैम का डिजाइन बदलने का निर्णय सरकार का है. जिससे 8 हजार हेक्टेयर से ज्यादा यानि 33000 हेक्टेयर सिंचाई हो सकेगी. जल संसाधन विभाग के ईई डहेरिया ने कहा कि किसानों की मांग को उच्च अधिकारियों से अवगत कराया जाएगा, उसके बाद जो फैसला होगा, उस हिसाब से आगे काम किया जाएगा. 10 दिन पहले डैम बनाने के पक्ष में कुछ कांग्रेसियों ने किसानों के धरने में शामिल होकर अपनी ही सरकार को खुली चेतावनी दी थी कि अगर गढ़ा डैम का स्वरूप बैराज में बदला गया तो इसका खामियाजा भुगतने के लिए प्रशासन और सरकार तैयार रहे.


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...