शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

राट्रीय बालिका दिवस मनाया गया ।  


  सेक्टर धुलकोट में राट्रीय बालिका दिवस मनाया गया ।जिसमे बालिकाओ को शपथ दिलाई गई की बालिका आगे बढ़ेगी तो देश मे उजियारा होगा,व लड़के-लड़कियों में भेद नही करना है  एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व एकीकृत महिला बाल विकास की प्रभारी शिवकन्या सोलंकी  एवं शास.कन्या.मा.विद्यालय.धुलकोट स्कूल के प्राचार्य पी.एम.खान  व शिक्षक मीना पाल, छोगालाल अहिरे,जाहिना खान, मनीष , दिनेश सेनानी, गंपा किराड़े, बंशीलाल रावत, बदिया चौहान,दिनेश ब्रहाम्णे आदि उपस्थित थे ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...