शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

कड़कड़ाती ठंड में भी भक्तो ने रातभर उठाया जम्बा जागरण का आनंद


खिरकिया। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर चारुवा में विशाल जम्बा जागरण आयोजित किया गया।जिसका भक्तो ने कड़कड़ाती ठंड में पूरी रात बैठकर आनंद उठाया।श्री रामदेव भक्त समिति चारुवा के तत्वावधान में आयोजित विशाल जम्बा जागरण में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त,जम्बा जागरण गायक सुशील गोपाल बजाज ने जमकर समां बांधा।



श्री बजाज द्वारा प्रस्तुत किये गए बाबा रामदेव के भक्तिप्रिय भजनों पर युवा व बच्चे जमकर थिरके वही सैकड़ो की संख्या में जागरण में उपस्थित माता बहने भी बाबा के भजनों पर अपने आप को भक्ति रस में झूमने से नही रोक सकी।जागरण के दौरान भजनों के साथ ही श्री बजाज ने बाबा की समस्त लीलाओ का वर्णन कर सम्पूर्ण  कथा का मार्मिक चित्रण कर उपस्थित जनसमुदाय को भावविभोर कर दिया।उन्होंने बाबा रामदेव की बहन सुगना बाई के सुसराल से जुड़ा प्रसंग जब प्रस्तुत किया तो भक्तो के साथ साथ भजनगायक खुद के आंसू भी छलकने से नही रोक पाए।कार्यक्रम में आयोजन समिति की तरफ से भक्तो के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।आयोजन समिति केआग्रह पर जागरण में महाराष्ट्र के धूलिया से आये संत,परमपूज्य कचरूलाल जी कांकरिया,परमपूज्य जीवनलाल जी देवलखेड़ा,परमपूज्य संत भूषण जी चोरड़िया चालीसगांव, भजन गायक भी विशेष रूप से उपस्थित थे  समिति के ,मुकेश गुर्जर ,राहुल जैन ,सूरज बुले, गोपाल आंजने, दीपक मराठा ,पंकज गुर्जर, नरेश सेवक ,संजू मालवीय ने सभी अतिथियों  का पुष्पहार से  सम्मान किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार माना।कार्यक्रम का संचालन संजय नामदेव ने किया।



।माहेश्वरी समाज खिरकिया द्वारा समाज के गौरव भजन सम्राट सुशील बजाज के जिले मे प्रथम  आगमन पर पुष्पहार ओर शाल श्रीफल भेट कर समाज की ओर से अभिवादन किया इस दौरान माहेश्वरी  समाज खिरकिया अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मालू, हरदा होसंगाबाद जिला युवा संगठन अध्यक्ष गिरिराज माहेश्वरी एव अन्य सामाजिक बंधु भी उपस्थित थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...