बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक के दाहिने पैर में गंभीर चोटे आई है।
लोखंडिया के मेले में दर्शन करने के लिए ग्राम टेंभी से दीपक पिता कैलाश अपने दोस्ता शिवा और अंकित के साथ सोमवार रात जा रहा था। दीपक ने बताया खंडवा-देड़तलाई हाईवे पर कारखेड़ा और धाबा के बीच पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हंे टक्कर मारी। बाइक सवार शराब के नशे में था और टक्कर से पहले वह कई बार टकराते हुए बचा था। बाइक तेज रफ्तार होने के कारण टक्कर से सड़क पर रगड़ते हुए काफी दूर तक चले गए। हादसे में दीपक के दाहिने पैर में गहरे जख्म हुए है। शरीर पर कई चोटे आई है। अंकित और शिवा भी घायल हुए। तीनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।