बुरहानपुर - सोमवार शाम को खेलते खलते एक वर्षीय बालक की पानी से भरी बाल्टी मे डुबने से मौत हो गई। जिसे परिजनो द्वारा पूलिस को सूचना दि गई जहा पुलिस द्वारा मामला पंजीबध्द कर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सौप दिया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार रितीक पिता टेढा एक वर्ष निवासी छोटी खकनार का अपने ही घर मे खेलते खेलते पानी से भरी बालटी मे डुबने से मोत हो गई बालक के पिता टेढा ने बताया कि सोमवार शाम को मे बाजार गया था और मेरी पत्नी जानवरो के लिये चारा तैयार कर रही थी तभी शाम 6 बजे रितीक भी घर के बाडे मे खेल रहा था ना जाने वह कब पानी से भरी बॉल्टी के पास पहुच गया और उसे पकड कर शायद उसमे उतर गया होगा घर मे सब अपने काम काज मे लगे हुये थे शाम को ंजब मेने आकर देखा तो रितीक पानी से भरी बॉल्टी मे डुबा हुआ था मेरे शोर मचाने पर सब उसे इस हालत मे देख दंग रह गये हमारे द्वारा बच्चे को खकनार अस्पताल मे दिखीया गया लेकिन जब तक बच्चे ने दम तोड दिया था जिसकी सूचना संबंधित थाना क्षेत्र को दी गई जहा पुलिस द्वारा मामला पंजीबंध्द कर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सौप दिया गया।