शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने त्योहार के लिए लॉक डाउन में राहत की मांग की


खिरकिया- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह को सौपा जिसमे शासन के पूर्व नियमानुसार शनिवार रविवार के लॉक डाउन में छूट की मांग की गई है । रक्षाबन्धन का त्योहार सोमवार को है और अगर शनिवार रविवार बाजार बंद रहेगा तो छोटे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान होगा साथ ही आम जनता भी परेशान होगी । ओर यह भी मांग की गई कि शाम 7 बजे बाजार बंद होता है उसमें 1 घण्टे की ओर मोहलत दी जाए बाजार 8 बजे बन्द कराया जाए जिससे छोटे गुमठी व्यापारियों को व्यापार में सुविधा मिल सके । ज्ञापन देते समय ब्लॉक् अध्यक्ष के साथ भूपेंद्र राजपूत अजय राजपूत मंजीत बघेल जितेंद्र सिंह आनन्द मांझी राकेश तोमर उपस्थित थे ।


सेवानिवृत्ति पर स्मृति चिन्ह भेंट किया


पशुपालन विभाग में पदस्थ श्री रविशंकर मुकाती पद नंदी रक्षक पशु चिकित्सालय खिरकिया से आज सेवानिवृत्त हुए डा एसके त्रिपाठी अजय कुशवाह डाचावला एवं अन्य विभागीय कर्मचारी सहित गोसेवको की उपस्थिति में उनकी लम्बी आयु एव स्वस्थ जीवन की शुभकामनाओ के साथ साल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित कर विदाई दी। इस अवसर पर उनके पुत्र एवं भाई श्री के के गुर्जर सेवानिवृत्त सब इंजीनियर उपस्थित रहे।


गुरुवार, 30 जुलाई 2020

हरी प्रिया गौशाला में वृक्षारोपण कर मनाया जन्मोत्सव


हरी प्रिया गौशाला दामखेड़ा भोपाल में वृंदावन से पधारे संत श्री अखिलेश्वर दास के नेतृत्व में गौशाला के संरक्षक श्री सचिन गौर जी का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया गौशाला के अध्यक्ष श्री आशीष तिवारी जी ने बताया कि सर्वप्रथम गौशाला में वृक्षारोपण किया गया फिर गौ माताओं की सेवा की गई गौशाला की साफ सफाई एवं चारा खिलाया गया फिर केक काटकर जन्मदिन को मनाया गया और सभी को संदेश दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा लोग गौ सेवा तुमको पूजन से जुड़े आज इस कार्यक्रम में गौशाला के सचिव श्री सौरव सेठी एवं कोषाध्यक्ष श्री कौशल झा जी एवं सदस्यगण के रूप में राकेश पाठक राजू सिंह आनंद पांडे मनोज सौरभ ओझा मोंटी भाई करन भवानी आकाश वासुदेव अमित पांडे अनिल दुबे पुष्पेंद्र पाठक अभिनव चौरसिया मोहसिन खान मुख्य


बुधवार, 29 जुलाई 2020

मोटरसाईकिल चोरी के आरोपी को भेजा जेल

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपी समद खॅा उर्फ सोनू पिता हलीम खॉ उम्र 22 वर्ष निवासी सलसलाई को जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया । श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 03/01/2019 को फरियादी महेन्‍द्र कुमार मोटरसायकिल एच.एफ.डिलक्‍स हिरो कम्‍पनी की क्रमांक एमपी 42 एम के 6208 से सामान खरीदने शुजालपुर आया था। उसने मोटर‍सायकिल को कालिका माता चौराहे पर खडी कर सामान खरीदने सब्‍जी मंडी के अंदर गया। वापस आकर देखा तो मोटर सायकिल नही दिखी। उसने आसपास मोटरसाईकिल तलाश की लेकिन नही मिली। कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया। जिसकी रिपोर्ट थाना शुजालपुर सिटी पर की । अनुसंधान के दौरान आज दिनांक 29/07/2020 को आरोपी को फॉर्मल गिरफतार कर सक्षम न्‍यायालय में पेश किया गया। जहां से उसका जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर


दो महिलाओ का अग्रिम जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त

शाजापुर।जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्‍यायाधीश महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपियां अकिला बी पति ईशाक खॉ उम्र 56 वर्ष, व नुरजहां बी पति नसरूद्दीन खॉ उम्र 51 वर्ष निवासीगण नरोला का अग्रिम जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए निरस्त किया गया । श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 24/07/2020 को करीब सुबह 10 बजे फरियादी अजय अपने घर के अंदर था। उसके घर के सामने शीतला माता का ओटला है। वहां पर रास्‍ते व मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा था। तभी फखरूद्दीन, पप्‍पू और कल्‍लू हाथ में फर्सी व तलवार लेकर आये और फरियादी को घर के अंदर से बाहर निकाला।बोले कि रास्‍तें में पत्‍थर क्‍यों डाल रखे है। इस बात को लेकर गालियां दी । गाली देने से मना करने पर आरोपीगण ने उसके साथ मारपीट की। फरियादी चिल्‍लाया तो विजय, धन्‍नजय, संजय आये तो आरोपीगण और उनके साथियों ने उनके साथ भी मारपीट की । सभी आरोपीगण ने एकमत होकर हमला किया तथा जान से खत्‍म करने की धमकी दी जिसमे उक्‍त महिलाएं भी शामिल थी। घटना की रिपोर्ट फरियादी ने थाना शुजालपुर सिटी पर की। आज दिनांक 29/07/2020 को माननीय न्‍यायालय द्वारा उक्त महिला आरोपियों का अग्रिम जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त किया गया। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ


राजीनामा के लिए दबाब बनाने वाले आरोपी की द्वितीय जमानत आवेदन निरस्त

सागर। न्यायालय- श्रीमती नीलू संजीव श्रृंगीऋषि विशेष न्यायाधीश/नवम अपर सत्र न्यायाधीश पाॅक्सो एक्ट सागर के न्यायालय ने आरोपी कोमल पटैल का द्वितीय जमानत का आवेदन को निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से वरिष्ठ सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती रिपा जैन, सागर ने शासन का पक्ष रखा। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी ने बताया कि  दिनांक 12.03.2020 को फरियादिया अपने माता-पिता के साथ थाना हाजिर होकर लिखित आवेदन पत्र गाॅव के कोमल पटेल, हल्ले पटेल, रमेश पटेल के विरूद्ध घर में घुसकर गंदी गंदी गांलिया देना एवं चाकू दिखाकर राजीनामा के लिये दबाब बनाने बाबत् पेश किया जो आवेदन पत्र के मजमून से थाना सुरखी में पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपीगण रमेश पटेल, हल्ले पटैल तथा कोमल पटैल को गिरिफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। आरोपी कोमल पटैल द्वारा द्वितीय जमानत आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी कोमल पटैल का प्रस्तुत द्वितीय जमानत हेतु धारा 439 दप्रसं का आवेदन निरस्त कर दिया गया। अमित जैन सहायक मीडिया प्रभारी जिला सागर


अवैध 55 लीटर कच्ची महुंआ शराब रखने वाले आरोपी की जमानत खारिज

सागर। न्यायालय- श्रीमान नीलेन्द्र तिवारी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, बीना जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी रनवीर अहिरवार निवासी ग्राम हिन्नौद थाना भानगढ़, जिला सागर का जमानत का आवेदन को निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी दिनेश कुमार मालवीय, बीना ने शासन का पक्ष रखा। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.07.2020 को चौकी सिरचैपी प्रभारी अपने हमराह स्टाफ के साथ इलाका भ्रमण हेतु प्राइवेट वाहन से रवाना हुआ था। मुखविर द्वारा मोवाइल से सूचना मिली की ग्राम हिन्नौद का रनवीर अहिरवार अपने वाडे में कच्ची शराब रखे है। सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ व राहगीर गवाहन को लेकर मुखविर द्वारा बताये स्थान पर जाकर दविस दिया तो पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, जिसे घेरा-बंदी कर पकडा गया। पास में रखे प्लास्टिक के नीले रंग के कुप्पा में रखे सामान के बारे में पूछा व ढक्कन खोलकर देखा जिसमें कुप्पा 55 लीटर पूरा भरा हुआ था। जिसे हमराह स्टाफ व गवाहन को सुंघाया गया। जिसे कच्ची महुंआ हाथ भट्टी की बनी शराब की गंध आना बताया। जो आरोपी से पूछताछ कर शराब रखने के दस्तावेज मांगे जो उसने ना होना बताया। उक्त आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आवकारी एक्ट के दंडनीय पाये जाने से समक्ष गवाहन के मुताविक जप्ती पत्रक तैयार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को गिरिफतार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपी के अधिवक्ता ने जमानत आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध करते हुए महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत किये। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी रनवीर अहिरवार का प्रस्तुत जमानत हेतु धारा 437 दप्रसं का आवेदन निरस्त कर


नदी में नहाने गया युवक पानी बढ़ने से बहा

खिरकिया। नदी में नहाने पहुंचा युवक अचानक नदी में पानी बढ़ने से बह गया। जानकारी के अनुसार अमर सिंह जाति गोंड निवासी जूनापानी मकड़ाई चारूवा स्थित नदी में नहाने गया था। इसी बीच अचानक नदी में पानी बढ़ गया। जिससे भयभीत होकर युवक पानी में कूद गया। पानी के बहाव के कारण युवक बह गया। मामले में छीपाबड़ पुलिस को सूचना मिलने पर छानबीन शुरू कर गुमशुदगी दर्ज की गई है।


बुरहानपुर की बालिका ने महाराष्ट्र बोर्ड में 94% अंकों के साथ मराठी भाषा में प्राप्त किए 92 मार्क्स*।


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) अच्छे रोजगार की प्राप्ति के लिए बुरहानपुर के कई परिवार महाराष्ट्र के भिवंडी में रोजी रोटी कमाने के लिए गए हुए हैं, लेकिन रोजी रोटी के साथ वे अपने बच्चों को शिक्षित और संस्कारित करने पर भी समुचित ध्यान दे रहे हैं। इसका उदाहरण इस बात से लगाया जा सकता है कि बुरहानपुर के डाक्टर जाकिर हुसैन वार्ड से भिवंडी गए जिया परिवार की अंसारी अरसला अमामा पिता शकील अहमद अंसारी नामक एक बालिका, जो कि मसूद सिकंदर पटेल हाई स्कूल महापोली, भिवंडी की छात्रा है, ने प्रथम भाषा उर्दू में 93%,, द्वितीय भाषा मराठी में 92%,, तृतीय भाषा अंग्रेजी में 95%,, गणित में 98%,, साइंस एंड टेक्नोलॉजी में 93%,, एवं सामाजिक विज्ञान में 88%,, इस प्रकार इस होनहार बालिका ने महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षा में 500 में से 471 अंक (94%) प्राप्त कर स्कूल सहित अपने परिवार एवं बुरहानपुर का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर इष्ट मित्रों ने बालिका अंसारी अर्साला अमामा को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।


वेबीनार के माध्यम से अभियोजन अधिकारियों को कोविड - 19 का प्रशिक्षण*


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम ने बताया कि संचालक लोक अभियोजन भोपाल के आदेश से कोरोना से बचाव के साथ साथ अभियोजन कार्य कैसे संपादित किया जाए, इसे लेकर वेबीनार के माध्यम से प्रदेश भर में अभियोजन अधिकारियो के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गई। अभियोजन कार्यालय की मिडिया सेल प्रभारी श्री सुनील कुरील ने बताया कि जिला बुरहानपुर के संपूर्ण अभियोजन अधिकारी वेबीनार के माध्यम से इस प्रशिक्षण में शामिल हुए। इंदौर के एम.व्हाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ पी.सी. ठाकुर ने कोरोना से बचाव और कोविड-19 प्रोटोकाल और दिनचर्या में बदलाव के संबंध में उपाय बताते हुए वेबीनार द्वारा प्रशिक्षण के दौरान अभियोजन अधिकारियों ने प्रश्न भी किए। करीब तीन घंटे चले वेबीनार प्रशिक्षण में लोक अभियोजन संचालक श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने भी अभियोजन अधिकारियो को प्रशिक्षण दिया। श्री शर्मा ने सभी को निर्देश दिये कि प्रशिक्षण में बताए गए तरीके से अभियोजन कार्य संपादित करे। अभियोजन कार्यालय में जितनी आवश्यककता हो, उतनी ही उपस्थिति रखी जाए। न्यायालय में उपस्थिति के संबंध में टेक्ना्लॉजी एवं वीडियो कांन्फ्रेंसिंग का उपयोग किया जाए। कोविड 19 के संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी गाइडलाइन एवं प्रोटोकाल का पालन किया जाए। कार्यालय में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किया जाए। कार्यालय में आने वाले आगंतुको को भी सेनेटाईजर एवं मास्क के संबंध में विशेष ध्यान रखने को कहा जाए। श्री शर्मा ने कहा कि सभी अभियोजन अधिकारी अपनी फिटनेस पर ध्यान दे, व प्रतिदिन योग एवं प्राणायाम करें। उपरोक्त प्रशिक्षण में उप-संचालक अभियोजन श्री मन्नारलाल सोलंकी, जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम, अति. जिला अभियोजन अधिकारी श्री रामलाल रन्धावे सहित अभियोजन अधिकारीगण श्री सुनील कुरील, श्री रतनसिंह भंवर, श्री अनिलसिंह बघेल एवं श्री भुरालाल बास्केल ने भाग लिया।


सर्व ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान समारोह हेतु जानकारी भिजवाने की अपील*

बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण समाज, बुरहानपुर की अध्यक्ष श्रीमती आशा तिवारी ने बताया कि नगर बुरहानपुर के सर्व ब्राह्मण समाज के ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाना है, जिन्होंने इस वर्ष कक्षा 10 और 12 में प्रवीण्य सूची में आकर अपना और अपने शहर का नाम रोशन किया है। उन्होंने सर्व ब्राह्मण विद्यार्थियों से 10 वीं और 12 के प्रमाणकों की प्रमाणिक जानकारी अपने नाम और समस्त जानकारी सहित उनके व्हाट्स ऐप नंबर 73543-50571 पर भेजने का आग्रह किया है।


सायमा नसरीन मोहम्मद फारुक ने तीन विषयों में डिस्टिंक्शन के साथ सफलता प्राप्त की*


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) हरीरपुरा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बुरहानपुर की छात्रा सायमा नसरीन मोहम्मद फारुक ने उर्दू , भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, में डिस्टिंक्शन के साथ 76.2% अंक प्राप्त कर अपनी शाला का नाम रोशन की है। सायमा नसरीन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अध्यात्मिक धर्म गुरु हजरत सैयद मोहम्मद फारूक मियां चिश्ती मिस्बाही को समर्पित की है, जिन के आशीर्वाद से मुझे सफलता प्राप्त हुई है । सायमा नसरीन ने बताया कि वह नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर अपना कैरियर बनाना चाहती हैं, और देश और समाज की सेवा करना चाहती हैं। उनकी इस सफलता पर स्कूल परिवार की ओर से प्राचार्य रजिया खान, उप प्राचार्य सैयद मसूद अली, मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत, सचिव एडवोकेट हाजी शाहिद अंसारी, मोमिन जमात बुरहानपुर के समस्त सदस्य एवं पदाधिकारियों, सरपंच और सरदारों सहित बुरहानपुर मोमिन कॉन्फ्रेंस सोशल मीडिया ग्रुप के समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों, अंजुमन बेनजीर दरगाह शाह नज़ीर मियां सिंधी बस्ती बुरहानपुर के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों, पीर-ए-तरीकत हजरत मौलाना अहमद अशरफ अशरफी, हाफिज अमीन चिश्ती, हिंदुस्तानी मस्जिद बुरहानपुर के पेश इमाम कारी अब्दुल रशीद चिश्ती, मोहम्मद फारुक मोहम्मद अयूब हबीबी, मास्टर अकरम जिया अंसारी, इकबाल अंसारी आईना आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।


मंगलवार, 28 जुलाई 2020

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल ने नेपानगर विधानसभा उपचुनाव में शैली कीर को मनोनीत किया सहायक समन्वयक


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार पार्टी के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चंद्र प्रभाष शेखर ने बुरहानपुर प्रसिद्ध कांग्रेस नेता हरसिमरन सिंह कीर उर्फ़ शैली भैया कीर को नेपानगर विधानसभा उपचुनाव के परिप्रेक्ष्य में प्रचार प्रसार हेतु सहायक समन्वयक मनोनीत किए गए। पार्टी मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी पत्र क्रमांक 786/20 दिनांक 27.07.2020 में उन्हें संबोधित कर उल्लेखित किया गया है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मनोनीत प्रभारी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष से मिलकर एवं समन्वय कर प्रचार प्रसार में सहयोग देने हेतु कहा गया है। नेपानगर विधानसभा चुनाव के पूर्व इस नियुक्ति को जहां महत्वपूर्ण माना जा रहा है, वही शैली भैया के प्रदेश पदाधिकारियों में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव से जीवंत संपर्क होने की पुष्टि होती है। बुरहानपुर के कांग्रेस जनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस मनोनयन पर शैली भैया को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव का आभार माना है। कांग्रेस पार्टी ने नेपानगर विधानसभा उपचुनाव के लिए जहां कमर कस ली है। प्रदेश संगठन द्वारा पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह एवं हरदा के विधायक को नेपानगर विधानसभा चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया गया है, वही प्रशासनिक स्तर पर भी जिला कलेक्टर बुरहानपुर के निर्देशन में मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही प्रारंभ होने के समाचार प्राप्त हो रहे हैं। कलेक्टर बुरहानपुर के निर्देशन में की जा रही प्रशासनिक कार्रवाई से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि निकट भविष्य में अति शीघ्र नेपानगर में उपचुनाव होना संभावित है। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने नेपानगर विधानसभा की ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करके कार्यकर्ताओं से बातचीत करके बूथ लेवल पर कमेटियों का गठन किया है। नेपानगर उप चुनाव में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने में भाजपा और कांग्रेस में अभी मंथन का दौर जारी है। नेपानगर से कांग्रेस की आदिवासी विधायिका श्रीमती सुमित्रा कासडेकर के त्यागपत्र देने से एवं भाजपा में शामिल होने से नेपानगर की सीट रिक्त हुई है। बताया जाता है कि भाजपा ने अपनी रणनीति के तहत उन्हें ही टिकट प्रदान करने का आश्वासन दिया है लेकिन अंदरूनी तौर पर क्या तय हुआ है? और उन्हें टिकट दिया जाता है अथवा नहीं यह भविष्य के गर्त में है। लेकिन उनके अचानक एवं रहस्यमई ढंग से त्यागपत्र देने से जहां सभी अचंभित हैं वही क्षेत्र में उनकी छवि पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है। माना जा रहा है कि उनके एक्साइज विभाग के एक प्रतिनिधि के नोट कांड में शामिल होने से उन पर राजनीतिक रूप से भाजपा में शामिल होने का दबाव होने के साथ बड़ी रकम भी लेने का आरोप लगा है। भाजपा में भी टिकट बंटवारे को लेकर गुट बंदी दिखाई दे रही है लेकिन यह देखने वाली और दिखाने वाली गुट बंदी है। अंदर से सब कुछ रणनीति के तहत तय हो चुका है। नेपानगर विधानसभा उप चुनाव का टिकट फाइनल करने में एवं नेपानगर सीट निकालने में क्षेत्रीय सांसद एवं प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। लेकिन अभी तक के उनकी ओर से इस मुद्दे पर मौन धारण किया गया है और कोई बात उनकी ओर से सार्वजनिक नहीं हो रही है।


सोमवार, 27 जुलाई 2020

डॉ जाकिर हुसैन हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा


बुरहानपुर- जाकिर हुसैन हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है संस्था के 71% विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं एवं 29% विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं कुमारी रिया दीक्षित एवं कुमारी अरशीन ने प्रविण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है इस अवसर पर संस्था के प्रबंधन समिति ,प्राचार्य श्रीमती प्रतिभा दिक्षित एवं समस्त स्टाफ के द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया है एवं छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई है


सानिया सिद्दीका ने 81.60 प्रतिशत प्राप्त किए*।


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) अबु अय्यूब अंसारी हायर सेकेंडरी स्कूल बुरहानपुर के मानद प्राचार्य एवं डॉ जाकिर हुसैन कॉलेज बुरहानपुर के व्याख्याता डॉक्टर शकील अहमद अंसारी की सुपुत्री एवं कादरिया बुरहानी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल बुरहानपुर की छात्रा कुमारी सानिया सिद्दीका ने 12वीं कक्षा में 500 में से 408 (कुल 81.6 प्रतिशत) प्राप्त की है। छात्रा की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन की ओर से स्कूल के ट्रस्टी मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला, प्राचार्य हुसैना मैडम, स्कूल के स्टाफ, मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत, सचिव एडवोकेट हाजी शाहिद अंसारी, मोमिन जमात के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों, मोमिन कॉन्फ्रेंस सोशल मीडिया ग्रुप के समस्त सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।


शाहपुर फीवर क्लीनिक में 62 व्यक्तियों ने कराई जांच


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) जिले में कोरोना रोकथाम एवं कोरोना चेन को तोड़ने के उद्देश्य से जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में आज फीवर क्लीनिक कैंप संपन्न हुआ। नगर परिषद शाहपुर के सीएमओ श्री धीरेन्द्र सिंह सिकरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि फीवर क्लीनिक में आज 62 व्यक्तियों ने अपनी जांच करवाई। कोविड-19 की जाँच हेतु 09 सेंपल लिये गये। जनरल ओपीडी की संख्या 91 तथा जिला अस्पताल उपचार के लिए 2 मरीजों को रेफर किया गया है। दोपहर 3 बजे तक चले इस फीवर क्लीनिक में सर्दी, खांसी, बुखार और श्वास लेने में तकलीफ वाले मरीजों की जाँच, उपचार एवं दवाईयां एवं कोविड-19 सैंपल की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई थी।


बुरहानपुर जिले में कोरोना के अब केवल 13 एक्टिव पेशेंट,27 जुलाई 2020 के हेल्थ बुलेटिन में दी गई जानकारी*


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) जिला स्वास्थ्य अधिकारी बुरहानपुर श्री विक्रम सिंह वर्मा द्वारा दिनांक 27 जुलाई 2020 बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में कोरोना पॉज़िटिव के एक्टिव पेशेंट की तादाद केवल 13 बताई गई है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 5 नवीन पेशेंट के मिलने के साथ कोरोना पॉज़िटिव की संख्या 464 हो गई है। इन 464 पेशेंट में से 428 पेशेंट स्वास्थ्य लाभ लेकर अपने घर जा चुके हैं तथा 23 की मौत हुई है। इस प्रकार अब केवल 13 एक्टिव पेशेंट ही रह गए हैं। हालांकि जो नए पेशेंट सामने आ रहे हैं, वह शहर के बजाए गांव देहात के आ रहे हैं और अपर कलेक्टर बुरहानपुर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया जा रहा है। 20 जुलाई 2020 से 27 जुलाई 2020 के हेल्थ बुलेटिन का अवलोकन करने से यह बात स्पष्ट होती है कि बुरहानपुर में जहां प्रतिदिन कुछ मरीजों के बढ़ने के साथ-साथ स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी बराबर बराबर है। यही कारण है कि एक्टिव पेशेंट की संख्या 20 से कम ही है। कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह ने जागरूक रहकर जो कार्य किए हैं, जिनमें मुख्य रूप से महाराष्ट्र के कुछ शहरों से आवागमन को दोनों तरफ से प्रतिबंधित करना, उसके कारण ही बुरहानपुर सुरक्षित रह पाया है। बुरहानपुर जिले में पेशेंट में कमी लाने में सबसे ज्यादा सराहनीय भूमिका एवं सक्रियता कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह ने दिखाई है, उनकी कुशल रणनीति के कारण ही बुरहानपुर ग्रीन जोन में आया है। गत सप्ताह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कलेक्टर बुरहानपुर कार्यों की प्रशंसा करते हुए संपूर्ण मध्यप्रदेश में बुरहानपुर मॉडल को अपनाने की सलाह दी है। आयुक्त वाणिज्य कर मध्य प्रदेश, जो बुरहानपुर जिले की कोविड-19 के प्रभारी हैं, उन्होंने कलेक्टर एवं संपूर्ण टीम की प्रशंसा की है। कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह की 3 मई 2020 को जॉइनिंग के पश्चात कोरोना के मरीजों की संख्या 464 पहुंचने और तेजी के साथ 428 मरीजों की रिकवरी होना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि कहा जा सकता है। और इस करिश्माई उपलब्धि का श्रेय कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह एवं उनकी टीम को जाता है।


उज़मा नौशीन पिता मोहम्मद रईस ने 91 प्रतिशत के साथ जिले की प्राणवीय भी सूची में प्रथम स्थान प्राप्त की*।

 


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) जन शिक्षक मोहम्मद फहीम ने बताया कि सावित्रीबाई फुले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुराने सरकारी नेहरू चिकित्सालय के सामने, बुरहानपुर की कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत छात्रा उज़मा नौशीन मोहम्मद रईस ने माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में 500 अंकों में से 454 अंक (91 प्रतिशत) प्राप्त कर जिले की टॉपर रही है। इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी सैयद अतीक अली सहित शाला परिवार की ओर से प्राचार्य श्रीमती नीना गुप्ता, वरिष्ठ व्याख्याता कुमारी एस जाधव, विनोद यादव, संजय राऊत, विजय कुमार अगनानी, श्रीमती माला बुंदेले, अंकिता चौहान, डाक्टर पूनी वाला, संजय गहलोत, दीपक डोले, डाक्टर अशफाक खान ने छात्रा उज़मा नौशीन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। छात्रा उज़मा नौशीन के पिता मोहम्मद रईस ग्राम चूलखान की शासकीय हाई स्कूल में शिक्षक हैं।


माध्यमिक शिक्षा मंडल,भोपाल द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में बुरहानपुर की इंपीरियल अकैडमी की छात्रा टॉप टेन में*।


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) बुरहानपुर के जिला शिक्षा अधिकारी सैयद अतीक ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा 27 जुलाई 2020 को घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में इंपीरियल अकैडमी बुरहानपुर की छात्रा सनिका पाटिल बोर्ड की टॉप 10 की सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन की ओर से छात्रा को मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया एवं बधाई दी वही जिला शिक्षा अधिकारी सैयद अतीक अली और निमाड़ वैली इंटरनेशनल स्कूल की संचालिका एवं शिक्षाविद आस्था राय ने भी छात्रा दो बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की है। सनिका पाटिल ने 95% अंक प्राप्त कर मध्यप्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त कर बुरहानपुर का नाम गौरवान्वित किया है।


रविवार, 26 जुलाई 2020

दो दिवसीय विशेष कैंप में बनाए गए 150 आयुष्मान कार्ड


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) हजरत शाह बुरहानुद्दीन गरीब वेलफेयर सोसाइटी बुरहानपुर के अध्यक्ष इनाम अंसारी (गब्बु सेठ) ने बताया कि संस्था के संरक्षक मौलाना फ़ज़लुर रहमान के संरक्षण में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु 24 एवं 25 जुलाई 2020 को दो दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 150 आयुष्मान कार्ड मन्नान ऑनलाइन सेंटर के माध्यम से बनाकर देने की कार्यवाही संपन्न की गई और प्रत्येक कार्ड धारक से प्रतिफल के रूप में मात्र 25 ₹ का शुल्क लिया गया। इस अवसर पर संस्था संरक्षक एवं अध्यक्ष के अतिरिक्त सचिव सलीम खान, उपाध्यक्ष मौलाना नईम फ़ैज़ी, संयुक्त सचिव यूनुस पटेल, कोषाध्यक्ष शोएब साहब एवं कार्यकारिणी सदस्य जमील अंसारी आदि मौजूद थे। इनाम अंसारी गब्बू सेठ ने जनता से अपील की है कि शासन की हेल्थ कार्ड स्कीम आयुष्मान योजना का लाभ उठाने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाकर सुरक्षित रख ले क्योंकि बीमारी कभी पूछ कर नहीं आती है। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष कैंप लगाने की योजना विचार अधीन है जिसके लिए संस्था के सदस्यों से संपर्क करें मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है।


शनिवार, 25 जुलाई 2020

अपर कलेक्टर ने जिले में 7 पूर्व कंटेनमेंट क्षेत्र को किया मुक्त


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी)अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो ने अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट बुरहानपुर व नेपानगर के प्रतिवेदन पर जिले में पूर्व घोषित 7 कंटेनमेंट एरिया हनुमान मंदिर के पास वार्ड क्र-11 ग्राम खड़कोद जनपद पंचायत बुरहानपुर, वार्ड क्र-13 राज किराना के पीछे सलीम कॉलोनी बुरहानपुर, वार्ड क्र-2 ग्राम गोनधन खेड़ा ग्राम पंचायत बोरसल टप्पा तहसील शाहपुर जनपद पंचायत बुरहानपुर, वार्ड नं-15 ग्राम बोरसल ग्राम पंचायत बोरसल टप्पा तहसील शाहपुर जनपद पंचायत बुरहानपुर, वार्ड नं-10 ग्राम डोईफोड़िया ग्राम पंचायत डोईफोड़िया तहसील खकनार जनपद पंचायत खकनार, वार्ड नं.-1 ग्राम निमंदड़ ग्राम पंचायत निमंदड़ तहसील खकनार जनपद पंचायत खकनार और वार्ड नंबर-7 ग्राम चांदनी ग्राम पंचायत चांदनी तहसील नेपानगर जनपद पंचायत खकनार को कंटेनमेंट क्षेत्र से मुक्त कर दिया गया है। उक्त कंटेनमेंट एरिया में कोई भी मरीज पॉजिटीव नहीं पाये जाने पर अनुशंसा उपरांत तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिये गये है।


*मास्क/फेसकवर नहीं लगाने वाले लोगों पर की गई चालानी कार्यवाही


 बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी)बुरहानपुर जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम तथा नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्य किये जा रहे है। इसी तारतम्य में शाहपुर नगर परिषद कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए आम नागरिकों को मास्क/फेस कवर लगाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। विगत दिवस की तरह आज भी अपर कलेक्टर बुरहानपुर श्री राजेश जैन की उपस्थिति में बिना मास्क/फेसकवर लगाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान शाहपुर परिषद सीएमओ धीरेन्द्र सिंह सिकरवार, लेखापाल संजय जैन, पुडलिक भूते, जगन्नाथ महाजन सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने महावीर गेट वार्ड क्रमांक 10 पर आने-जाने वाले व्यक्तियों को मास्क/फेसकवर लगाने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान 01 ट्रेक्टर चालक एवं 11 दो पहिया वाहन चालकों से कुल 1200 रूपये् का जुर्माना भी वसूल किया गया तथा उक्त व्यक्तियों से उठक-बैठक लगाकर " हमसे गलती हुई है " इस प्रकार बोलते हुए कार्यवाही की गई। सीएमओ धीरेन्द्रसिंह सिकरवार ने आम जनता से आव्हान किया है कि शासन निर्देशों तथा निर्धारित गाईड लाईन का पालन करें। सोशल डिस्टेंस तथा घर से बाहर निकलते समय मास्क/फेसकवर अवश्य लगाये ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम की जा सकें।


मैं हॉटस्पॉट शहरों की यात्रा नहीं करूंगा" के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं वार्डो में करवाई गई शपथ ग्रहण


 बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी)जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री प्रवीण सिंह ने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं उसकी रोकथाम के लिए तथा आमजनता में जागरूकता लाये जाने हेतु ‘‘मैं हॉटस्पॉट शहरों की यात्रा नहीं करूंगा‘‘ शपथ ग्रहण कार्यक्रम के तहत आज नगर परिषद् शाहपुर/नेपानगर तथा जनपद पंचायत बुरहानपुर/खकनार में शपथ ग्रहण करवायी गई। नगर परिषद् शाहपुर ‘‘मैं हॉटस्पॉट शहरो की यात्रा नहीं करूंगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन कार्यालय परिसर मे किया गया। जिसमें 15 नागरिको को मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे नगर परिषद् शाहपुर के अधिकारी/कर्मचारीगण भी सम्मिलित रहे। इसी प्रकार विभिन्न ग्राम पंचायतों में जैसें-बहादरपुर, बसाड़ सहित अन्य पंचायतों में भी ‘‘मैं हॉटस्पॉट शहरों की यात्रा नहीं करूंगा‘‘ के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किये गये।



नगर पालिका नेपानगर में सीएमओ द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम के तहत कार्यालय के कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा बीएलओ को भी शपथ दिलाई गई।


ग्राम बक्खारी में किया गया त्रिकूट काढे का वितरण


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) कोविड-19 कोरोना वायरस से प्रभावित कंटेनमेंट क्षेत्रों में आयुष विभाग द्वारा लगातार त्रिकूट काढ़ा और आरसेनिक अल्बा का निरंतर वितरण किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज जिला आयुष अधिकारी के डॉ.कलीम अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार इस कार्य में आयुष विभाग की टीम के डॉक्टरों को साथ लेकर इस काढ़े का वितरण नवीन कंटेनमेंट क्षेत्र ग्राम बख्खारी में त्रिकूट काढ़ा एवं आर्सेनिक अल्बा का वितरण डाक्टर विजय कुमार यावतकर द्वारा किया गया।


दो भाई बीड़ी फैक्ट्री परिवार में पार्षद अब्दुल्लाह अंसारी की बड़ी भाभी का निधन*

बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) दो भाई बीड़ी फैक्ट्री परिवार में यह समाचार अत्यंत दुख के साथ पढ़ा और सुना जाएगा कि उनके परिवार में एडवोकेट हाजी सलीम उल्लाह अंसारी एवं पार्षद अब्दुल्लाह अंसारी की बड़ी भाभी सलमा बानो उम्र लगभग 62 वर्ष पति कलीमुल्लाह सेठ का आज दोपहर लगभग 2:30 बजे निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार थी। उनका जनाजा शाम 6:00 बजे दो भाई बीड़ी फैक्ट्री, हरीरपुरा, बुरहानपुर से उठाया जाएगा और दाई अंगा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।


गुरुवार, 23 जुलाई 2020

बुरहानपुर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक पुष्पेंद्र कपड़े के पिता श्री का निधन*

बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मध्य रेलवे के बुरहानपुर स्टेशन के मुख्य टिकट निरीक्षक श्री शकील अहमद सिद्दीकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य रेलवे बुरहानपुर थे मुख्य कार्यालय अधीक्षक एवं रेलवे कर्मचारियों की राष्ट्रीय संस्था एनआरएमयू के भुसावल मंडल के अध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र कापड़े के पिताश्री एमके कापड़े (78) का 23 जुलाई 2020 को इंदौर में निधन हो गया। वे गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे। दिवंगत श्री एम के कपड़े भी मध्य रेलवे की सेवा में नियोजित थे एवं वर्षों तक बुरहानपुर स्टेशन के प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे एवं स्टेशन प्रबंधक पद पर रहते हुए सन 2005 में सेवा निवृत्त हुए थे। स्वर्गीय एमके कापड़े को रेलवे कर्मचारियों की राष्ट्रीय यूनियन एनआरएमयू का भीष्म पितामह के रूप में जाना जाता था, अपने सेवाकाल के दौरान वे एनआरएमयू के सचिव भी थे। रेलवे कर्मचारियों की भलाई एवं उन के हितों की रक्षा एवं उत्थान के लिए एनआरएमयू के बैनर तले आंदोलन करने में उनकी सक्रिय भूमिका रहती थी। वे रंग मंच के एक अच्छे कला कर्मी थे। दिवंगत के परिवार में उनकी पत्नी, 3 पुत्र और 1 पुत्री सहित भरा पूरा छोड़कर उन्होंने आज इस दुनिया से परलोक सिधार गए हैं। उनका पार्थिव शरीर 24 जुलाई 2020 को प्रातः लगभग 5:00 बजे इंदौर से बुरहानपुर लाया गया है एवं उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3:00 बजे राजघाट श्मशान घाट पर किया जाएगा। स्टेशन प्रबंधक विनय मेहता, शकील अहमद ( मुख्य टिकट निरीक्षक) विनोद कश्यप (SSE सिग्नल) एनआरएमयू के कोषाध्यक्षमहेश कुल्हाड़े, आकाश ठाकुर, उमा कान्त सहित समस्त रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों ने इस निधन पर हार्दिक शोक संवेदना प्रकट करते हुए अपनी यूनियन के जांबाज सिपाही को श्रद्धांजलि अर्पित की है। रेलवे कर्मचारियों ने कहा कि उनकी सेवाएं हमेशा लंबे समय तक याद रहेंगी।


बजरंग सेना ने वृक्षारोपण कर 11 पौधे लगाए.... पौधों की सुरक्षा का दायित्व सौंपा...


हरदा । बजरंग सेना द्वारा चंद्रशेखर आजाद की जयंती एवं बजरंग सेना स्थपना दिवस पर बजरंग सेना हरदा के कार्यकर्ताओ ने वार्ड नं06 खेड़ीपुरा जैन मंदिर के पास वृक्षारोपण कर 11 पौधे लगाए पौधे की सुरक्षा के लिए ट्रीगाड़ लगाए ओर बजरंग सेना स्थापन दिवस मनाया जिसमे बजरंग सेना जिला अध्यक्ष उमेश प्रजापति प्रदेश सचिव मंगल सिंह राजपूत नगर उपाध्यक्ष भगत सिंह ठाकुर धर्म रक्षा नगर अध्यक्ष यस राठौर घर्म रक्षा नगर मंत्री दिलीप बैरागी धर्म प्रचार नगर महामंत्री दिनेश चौहान पर्यावरण नगर उपाध्यक्ष राजेश चौरसिया गो रक्षा नगर अध्यक्ष राजा गोस्वामी वार्ड अध्यक्ष तुषार प्रजापति वार्ड अध्यक्ष लखन बामने ओर अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए । जिलाध्यक्ष उमेश प्रजापति ने बताया कि वृक्षारोपण कर सभी पदाधिकारियों ने अपने दायित्वों का बोध किया है । मुईन अख्तर खान


यासीन शेख "निक्कू" आई टी सेल के जिला महामंत्री नियुक्त


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) यासीन शेख निक्कू की आईटी सेल में सक्रियता को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी की आईटी सेल के अध्यक्ष संदीप पाटिल ने जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी अनुशंसा पर युवा यासीन शेख "निक्कू " को जिला महामंत्री नियुक्त किया है। इस तारतम्य में निक्कू को श्री अजयसिंह रघुवंशी, जगविंदर सिंह जॉली"संटी सेठ",प्रकाशसिंह बैस,धीरज करोसिया,संजय तोरानी,आदि की उपस्थिति में नगर अध्यक्ष श्री सोहन सैनी ने नियुक्ति पत्र सौंपा गया। सभी कांग्रेस जनों ने इस नियुक्ति पर निक्की को बधाई प्रेषित की है।


गणेश उत्सव पर प्रदेश सरकार से पुनर्विचार का आग्रह किया जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष ने*


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने कहा कि इस देश मे गणपति उत्सव का आरंभ लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी द्वारा किया गया था,तब से आज तक ये उत्सव हम प्रतिवर्ष बिना किसी रुकावट के हम मनाते आ रहे हैं, किन्तु ये पहला अवसर है कि जब प्रदेश में धर्म विरोधी सरकार हम से अपना ये अधिकार भी छीन लेना चाहती है। जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने प्रदेश की शिवराज सरकार से 4 प्रश्न कर उसका जवाब मुख्यमंत्री से मांगा है। जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री हमारे प्रश्नों का उत्तर दे दें तो हम गणपति नही बैठाएंगे:- 1.जब आपकी शराब की दुकानों में हर समय सेकड़ो लोगो की भीड़ लगी रहती है,तब तो वहां कोरोना नही फैलता किन्तु हमारे गणेश उत्सव मनाने से ही फैलेगा क्या ? 2.शिवराज जी,एक तरफ तो आप अपनी सभाओं में हजारो लोगों की उपस्थिति चाहते है,दूसरी तरफ विधायक इकट्ठे कर बैठके लेते है तब कहा होता हुए है ये कोरोना ? 3.महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति म.प्र. से 100 गुना अधिक है,बावजूद इसके वहाँ की सरकार ने ऐसा कोई प्रतिबंध धार्मिक आयोजनों पर नही लगाया किन्तु यहां आपने हम पर कई प्रकार के प्रतिबंध लगा रखे है,क्या ये एक धर्म विरोधी सरकार की निशानी नही है.? 4.जब हम वर्षो से सतत रूप से गणेश प्रतिमाओं की स्थापना करते आये है,तब आप इस वर्ष प्रतिबंध लगा कर क्या साबित करना चाहते है ? क्यों हमारी वर्षो की आराधना खंडित करना चाहते है ? जिला कांग्रेस


कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने प्रदेश सरकार से अपना गणेश उत्सव नही मनाने का फैसला तत्काल बदलने का आग्रह करते हुए चेतावनी दी है कि अन्यथा प्रदेश का गणेश भक्त युवा आपको बदल देगा,आपकी कुर्सी को बदल देगा,वही गणेश जी का प्रकोप आपको ऐसा लगेगा कि आप कहीं मुंह दिखाने लाइक नही रहोगे। श्री रघुवंशी ने कहा कि वैसे भी आपकी 15 वर्षो से कोशिश रही है कि ये उत्सव बन्द हो जाये, इसलिए प्रत्येक वर्ष आप कभी ऊँचाई तो कभी पीओपी,तो कभी डीजे पर प्रतिबंध लगा कर त्योहार खराब करने का काम करते आये है। जब श्री कमलनाथ की सरकार आई तो उस वर्ष उन्होंने पूरे प्रदेश के गणेश भक्तो को छूट दे दी कि जैसे चाहे मनाओ गणेश उत्सव,इसे कहते है गणेश भक्त। उन्होंने कहा कि शिवराज जी कृपया धर्म विरोधी कार्य बन्द करें।


अल्पसंख्यक विकास कमेटी में बुरहानपुर आईटी सेल के जिलाध्यक्ष पद पर युवा नेता समीर अहमद की नियुक्ति*

बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) प्रदेश में अल्पसंख्यकों के हक़ अधिकार,तालीम, तिजारत, तरक्की और भाईचारा और अल्पसंख्यकों को संगठित करने के मक़सद से मजबूती से काम कर रहे संघटन अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रियाज़ शेख़ ने जिलाध्यक्ष रियाज़ फारुख खोकर एव संगठन प्रभारी मुश्ताक खान की अनुसंसा पर बुरहानपुर जिले के समाजसेवी एव युवा नेता समीर अहमद को कमेटी के बुरहानपुर आईटी सेल के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। संगठन ने आशा व्यक्त की कि नवनियुक्त अध्यक्ष अपने प्रयासों से समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को शासन की योजनाओं की जानकारियों से लाभान्वित करने का प्रयास करेंगे। इस नियुक्ति पर नवनियुक्त अध्यक्ष समीर अहमद को उनके शुभचिंतकों, हितेषियों और चाहने वालों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है वही नवनियुक्त अध्यक्ष ने अपने शीर्ष नेतृत्व के प्रति हार्दिक आभार जताया है और कहा कि संपूर्ण जिले में वे जल्द ही ब्लाक अध्यक्ष एव कार्यकारणी बनाकर जनहित के मुद्दों को उठाकर एव शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर समाज के अंतिम छौर तक इसका फायदा पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।


फूल ही फूल"के मालिक मोहम्मद हनीफ कल्लू सेठ का निधन


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मंडी बाजार में " फूल ही फूल " के नाम से प्रसिद्ध फूलों की दुकान के मालिक मोहम्मद हनीफ़ कल्लू सेठ (65) का अल्प बीमारी के बाद 30 जुलाई 2020 गुरुवार को दोपहर 1.30 बजे निधन हो गया। पावर लूम के पुश्तैनी धंधे के साथ-साथ उनके बड़े भाई मोहम्मद उमर सेठ ने मंडी बाजार में फूल ही फूल के नाम से लगभग 50 वर्ष पूर्व इस दुकान की स्थापना की थी और फूलों का व्यवसाय प्रारंभ किया था। मोहम्मद हनीफ अनेक गुनों से पूर्ण होने के साथ बहुत मिलनसार थे और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे। लोहार मंडी रोड पर सवेरा टेंट हाउस के नाम से भी उन की एक दुकान है। कल्लू सेठ का जनाजा उनके पैतृक निवास लोहार मंडी रोड, मदरसा जामिया अशरफिया के बाजू से 23 जुलाई 2020 शाम 6:00 बजे आया गया। जनाजे की नमाज पीर ए तरीकत हजरत मौलाना अहमद अशरफ अशरफी ने अदा फरमाई। और दाई अंगा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। बुरहानपुर मोमिन कॉन्फ्रेंस सोशल मीडिया ग्रुप के समस्त सदस्यों और पदाधिकारियों, मोमिन जमात के पदाधिकारियों सहित समाज जनों ने इस निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अल्लाह से उनकी बख़्शीश व मगफिरत की दुआ की है।


सोमवार, 20 जुलाई 2020

सांसद सी आर पाटिल को गुजरात प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर मध्य प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी ने बधाई और शुभकामनाएं दी*।


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) मध्य प्रदेश पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना दीदी ने सांसद सीआर पाटील को गुजरात प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है कि सांसद सीआर पाटील की यह नियुक्ति भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के निर्देशानुसार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी श्री अरुण सिंह द्वारा 20 जुलाई 2020 को एक पत्र के माध्यम से की गई है।


शनिवार, 18 जुलाई 2020

पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनीस दीदी ने नेपानगर की कांग्रेसी विधायिका का भाजपा में शामिल होने पर किया स्वागत*


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) नेपानगर की कांग्रेस विधायिका श्रीमती सुमित्रा कासडेकर के भाजपा में शामिल होने पर थोड़े विलंब से मध्य प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी की प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी ने भी श्रीमती सुमित्रा कासडेकर के भाजपा में शामिल होने पर उनका स्वागत किया। श्रीमती चिटनीस ने कहा कि सेवा व विकास का संकल्प ले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई पूर्व विधायक बहन सुमित्रा देवी कास्डेकर का मन से स्वागत।


लालबाग-दरगाह-ए-हकीमी मार्ग पर स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड को शहर के बाहर अन्यंत्र स्थान पर स्थापित करने की मांग की पूर्व मंत्री अर्चना दीदी ने*


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने लालबाग मार्ग से दरगाह-ए-हकीमी जाने मार्ग पर स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड को हटाकर शहर से बाहर कई अन्यंत्र स्थान पर स्थापित किए जाने की बात कही है। श्रीमती चिटनिस ने रहवासियों की मांग पर कलेक्टर एवं नगर निगम बुरहानपुर को पत्र के माध्यम से कहा कि बुरहानपुर नगर पालिक निगम द्वारा लालबाग मुख्य मार्ग से दरगाह-ए-हकीमी जाने वाले रोड पर स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड बनाया गया है। जहां प्रतिदिन ट्रॉलियों एवं अन्य माध्यम से कचरा एकत्रित किया जाता है। उक्त स्थान के समीप ही रहवासी क्षेत्र सूर्यम कॉलोनी, तुलसी सरोवर, नारायण नगर, शिव कॉलोनी, ताप्ती नगर, इंद्रजीत नगर, शिक्षण संस्थान सहित धार्मिक स्थल है। साथ ही यह मार्ग दरगाह-ए-हकीमी को भी जाता है, यहां सेे प्रतिदिन बड़ी संख्या में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों का आवागमन होता है। इस स्थान पर बड़ी मात्रा में कचरा एकत्रित होने के कारण क्षेत्र की आबो-हवा में बदबू व अशुद्धता हो रही है, जिससे यहां के रहवासियों का निवास करना दुश्वार हो गया और शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों, राहगिरों एवं देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को यहां से आवागमन करना बेहद कष्टदायक हो रहा है और काफी परेशानियों का सामना करना भी पड़ रहा है। जिसको देखते हुए उक्त स्थान से ट्रेचिंग ग्राउंड को हटाकर शहर से बाहर कई अन्यंत्र स्थान पर स्थापित किया जाना अतिआवश्यक है।


यातायात सिंग्नलों को तत्काल दुरूस्त कर पुनःशुरू करने की मांग की पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना दीदी ने


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर नगर के प्रमुख चौराहों पर लगे यातायात सिंग्नलों को दुरूस्त कर पुनःशुरू करवाने हेतु संबंधित अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। श्रीमती चिटनिस ने कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक एवं नगर निगम को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि मेरे पिछले कार्यकाल में विधायक विकास निधि से राशि स्वीकृत कर सोलर ऊर्जा के यातायात सिग्नल व्यवस्था स्थापित की गई थी। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मुख्य चौराहा शनवारा, जो कि मुख्य राज्य राजमार्ग पर होने के साथ दो राज्यों को जोड़ता है। अत्याधिक यातायात चौराहा होने से दुर्घटना की स्थिति सतत बनी रहती है। अतः तत्काल यातायात सिग्नलों को सुधारा जाना अतिआवश्यक


मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ तहसील/विकासखंड उदयपुरा एवं तहसील देवरी के निर्वाचन हुए संपन्न


आज दिनांक 18/7/20 को उदयपुरा तहसील/ विकासखंड एवं देवरी तहसील का निर्वाचन सर्वसम्मति से संम्पन्न  हुए। सरस्वती वंदना एवं संघ गीत के साथ सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन सम्पन हुए। इस निर्वाचन प्रक्रिया में निर्वाचन अधिकारी मुरारीलाल सोनी जी जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, पर्यवेक्षक महेंद्र रघु जी सहायक शिक्षक प्रकोष्ठ प्रमुख एवं अनुसुइया शर्मा पर्यवेक्षक तहसील देवरी ने निर्वाचन सम्पन कराए।उदयपुरा तहसील के अध्यक्ष तुलसीराम विश्वकर्मा( शिक्षा विभाग), सचिव मुकुल तिवारी( स्वास्थ्य विभाग) , कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गोदनी ( शिक्षा विभाग) ब्लॉक उदयपुरा के अध्यक्ष ओमकार सिंह राजपूत( शिक्षा विभाग), सचिव संतोष कुमार शर्मा( शिक्षा विभाग) ,कोषाध्यक्ष अवध नारायण रघु ( शिक्षा विभाग) तथा देवरी तहसील के अध्यक्ष रामलोचन रघुवंशी( शिक्षा विभाग) , सचिव अशोक अनुरागी (स्वास्थ्य विभाग),कोषाध्यक्ष नीलेश श्रीवास्तव(शिक्षा विभाग) से निर्वाचित किए गए।इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए मुरारीलाल सोनी जी ने कोरॉना से समाज का बचाव करने के लिए सामाजिक दूरी , मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करने की अपील तथा पर्यावरण को बचाने के लिए नीम, पीपल , बरगद आदि के वृक्ष लगाने एवं उनके अपने बच्चों की तरह देखभाल करने की अपील की। इस अवसर पर संभागीय सचिव श्री शिवराज जी रघु , दीवान सिंह जी पटेल संविदा अध्यापक महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला सचिव म प्र रा क सं हेमंत जी सराठे, विकासखंड सिलवानी सचिव अभिषेक जी नेमा , मूरत सिंह लोधी जी, अशोक शर्मा जी, सीताराम धाकड़ जी, रामप्रकाश श्रीवास्तव जी, माधव सिंह रघु , अज्जुद्दी कहार जी , कृष्ण कुमार बैरागी जी , पुरुषोत्तम शर्मा जी, दामोदर दास जी रघु, शील कुमार श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।


मंगलवार, 14 जुलाई 2020

कैनरा बैंक के दो कर्मचारी कोरोना संदिग्ध, नपं ने सेनिटाईज की शाखा


खिरकिया। नगर में संचालित कैनरा बैंक की शाखा में दो कर्मचारियों में कोरोना के प्रारंभिक लक्षण पाए गए है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनका सैंपल लिया गया है। वहीं संदिग्ध कर्मचारियों के सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। कोरोना की रोकथाम व एतिहात को देखते हुए बैंक द्वारा नगर परिषद के माध्यम से शाखा भवन एवं परिसर को सेनिटाईज कराया गया। मंगलवार को नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा शाखा का सेनिटाईजेषन किय गया।


फुरक़ानअहमद निजामी ने बायो संकाय में प्राप्त किए 96% अंक


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मतीन अजमल ने बताया कि शिक्षा विभाग में कार्यरत मुश्ताक अहमद निजामी के चिरंजीव फुरकान अहमद निजामी ने सैंट टैरेसा स्कूल के नियमित छात्र की हैसियत से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा घोषित परिणाम में 500 में से 480अंक अर्थात 96% अंक प्राप्त कर जिले की वरीयता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। फुरकान अहमद निजामी की इस उपलब्धि जिला शिक्षा अधिकारी सैयद अतीक अली, उस्ताद अधिवक्ता सिराज अहमद अंसारी, मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश उपाध्यक्ष मतीन अजमल, खैराती बाजार स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद अनीस सहित इष्ट मित्रों और शुभचिंतकों ने फुरकान को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल एवं स्वर्णिम भविष्य की मंगल कामनाएं की है। फुरकान निजामी ने बताया कि वह नीट की तैयारी कर रहा है और एमबीबीएस करके देश एवं समाज की सेवा करना चाहता है। उल्लेखनीय है कि फुरकान पूर्व पार्षद असगर साहब के नवासे हैं।


सोमवार, 13 जुलाई 2020

पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस दीदी के प्रयासों से रैक पाईन्ट पर पहुँची खाद रैक, किसानों में हर्ष*


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के प्रयासों से 13 जुलाई सोमवार को पोटाश की रैक पहुंची। 14 जुलाई को पुनः 22 बोगी यूरिया एवं 22 बोगी पोटाश आएगा। जिससे किसानों ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्रीमती चिटनिस का धन्यवाद ज्ञापित किया। बुरहानपुर, खंडवा जिले को पर्याप्त मात्रा में समुचित अनुपात में वर्तमान खरीफ सीजन 2020 में रासायनिक खाद का आवंटन जुलाई, अगस्त, सितम्बर माह में प्राप्त होना आरंभ हो गया है। यह 55ः45 के अनुपात में खाद होगा। इसके साथ ही 13 जुलाई सोमवार से बुरहानपुर में रैक पाईन्ट पर खाद रैक अनलोडिंग होना शुरू हो गया है। पूर्व में खरगोन जिले को 60 प्रतिशत एवं बुरहानपुर, खंडवा जिले को मात्र 40 प्रतिशत खाद् रैक पाईन्ट से मिल रहा था। इस कारण से बुरहानपुर जिला क्षेत्र के केला, कपास, गन्ना, मक्का, ज्वार इत्यादि फसल उत्पादक किसानों को अपेक्षित मात्रा में रासायनिक खाद विशेषकर यूरिया नहीं मिल रहा था। अब पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस के प्रयासों से बुरहानपुर जिला क्षेत्र, पूर्व निमाड़ में अब 55ः45 के अनुपात में रासायनिक खाद वितरित होगा। अभी बुरहानपुर जिले में मात्र 52 सोसायटीयां है जो जिले की मांग के अनुपात में पूर्ति एवं सुविधाएं कृषको को देने में अपेक्षाकृत कमजोर नेटवर्क है। 55ः45 के अनुपात में रैक पाईन्ट से खाद वितरित होने के कारण अब समुचे जिला क्षेत्र के प्राकृतिक आपदा व अन्य कारणों से कालातित (सोसायटी डिफाल्टर) हुए किसानों को खुले बाजार में यूरिया व अन्य खाद मिलेगा जिससे उनकी खरीफ की फसले अच्छी पैदावार देगी। पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के प्रयासों से 13 जुलाई को बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन के रैक पाईन्ट पर रासायनिक खाद की खेप अनलोडिंग होना प्रारंभ हुआ। इससे बुरहानपुर जिला क्षेत्र के किसानों के उपयोग में आने वाला रासायनिक खाद् उन्हें कम समय में उपलब्ध होने की राह खुल गई। पूर्व में खंडवा रैक पाईन्ट से खाद् आता रहा है जिससे अनावश्यक समय एवं धन की बर्बादी होती है। बुरहानपुर रैक पाईन्ट पर खाद अनलोडिंग होने से स्थानीय मजदूर, ट्रक चालक, ट्रान्सपोटर्स इत्यादि लोगों को रोजगार भी प्राप्त हो रहा है। कृषकों को उपरोक्त तीनों सुविधाएं उपलब्ध कराने पर बुरहानपुर, पूर्व निमाड़ क्षेत्र के किसानों ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मंत्री मा. श्री कमल पटेल, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी), किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री अजीत जी केसरी का आभार व्यक्त किया है।


आयुष विभाग द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्र के डोईफोडिया एवं शाहपुर में किया गया त्रिकूट काढ़ा वितरण*


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर कलीम अंसारी ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार आयुष विभाग द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं नियंत्रण के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में आज कंटेनमेंट क्षेत्र ग्राम डोईफोड़िया एवं शाहपुर में त्रिकूट काढ़े के पैकेट तथा आरसेनिक अल्बा का वितरण जिला आयुष अधिकारी के अधीनस्थ डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया।


दो दिवसीय मेडिकल हेल्थ बुलेटिन की तुलना समीक्षा, बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह के प्रयासों से अब जिले में केवल 16 कोरोना एक्टिव


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) जिला स्वास्थ्य अधिकारी बुरहानपुर द्वारा 13 जुलाई 2020 का मेडिकल हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया है कि जिले में कुल 432 कोरोना पॉजिटिव में से 393 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव के अब केवल 16 मरीज ही एक्टिव (शेष)बचे हैं। जबकि 23 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिनांक 12 जुलाई 2020 को जारी मेडिकल हेल्थ बुलेटिन में कोरोना पॉज़िटिव के कुल 431 मरीज बताए गए थे। 12 जुलाई 2020 के हेल्थ बुलेटिन में 28 एक्टिव मरीज की जानकारी दी गई थी एवं 380 मरीज स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं एवं 23 मरीजों की मौत बताई गई थी। इस प्रकार 12 एवं 13 जुलाई 2020 के दो दिवसीय हेल्थ बुलेटिन की समीक्षा करने पर यह पता चलता है कि आज 13 जुलाई 2020 को 13 मरीज स्वास्थ्य लाभ लेकर अब केवल 16 एक्टिव मरीज ही 13/07/2020 को शेष बचे हुए हैं। इस प्रकार स्वास्थ्य लाभ लेने वालों का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ा है एवं इसमें कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह के प्रयास बहुत अधिक रहे हैं। कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह ने ठान लिया है कि जिले में कोरोना पॉज़िटिव का आंकड़ा 20 से अधिक नहीं होगा और व्यवहारिक रूप में, बल्कि चमत्कारिक रूप से ऐसा ही दिखाई दे रहा है। कलेक्टर बुरहानपुर ने महाराष्ट्र की सीमाओं से आवागमन को प्रतिबंधित करके निश्चय ही इस चैनल को तोड़ने का सराहनीय प्रयास किया है जिसका लाभ बुरहानपुर जिले को प्राप्त हो रहा है।


मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष ने राज्य एवं केंद्र शासन से निजी स्कूलों की ऑनलाइन कक्षाओं पर तुरंत पाबंदी लगाने की मांग की


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से यह आग्रह किया है कि निजी स्कूलों द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं को तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा केवल निजी शालाओं के अमीर विद्यार्थियों को ही उपलब्ध है, जोकि देश के सरकारी स्कूलों के गरीब विद्यार्थियों और उन विद्यार्थियों के प्रति अन्याय है, जो एंड्राइड मोबाइल खरीद नहीं सकते हैं और देश में ऐसे विद्यार्थियों की संख्या अधिक मात्रा में है। यह ऑनलाइन प्रणाली गरीब और अमीर विद्यार्थियों के मध्य एक खाई पैदा कर रही है। यह देश के गरीब विद्यार्थियों के शिक्षा के मौलिक अधिकारों का हनन है,जो गरीब विद्यार्थी को शिक्षा से वंचित कर रहा है। राज्य सरकार, केंद्र सरकार, उच्चतम न्यायालय एवं संबंधित सभी विभागों एवं सामाजिक संगठनों, एन जी ओ आदि को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। कोरोना के विश्व व्यापी संकट को देखते हुए वर्तमान अकादमिक सत्र को शून्य घोषित कर देना देश के गरीब एवं सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के हित में न्याय संगत निर्णय होगा। मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने देश के संविधानिक पदों पर बैठे सांसद विधायक एवं अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से ऑनलाइन कक्षाओं के विरोध में अपना विरोध दर्ज करा कर अपना पक्ष शासन के समक्ष अपील की है। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं का भरपूर विरोध हो रहा है। एवं गरीबी के कारण अधिकांश बच्चे महंगा एंड्रॉयड मोबाइल खरीदने में असमर्थ हैं।


जिला शिवसेना बुरहानपुर के पदाधिकारियों ने इंदौर संभाग प्रमुख पंडित आशीष शर्मा के नेतृत्व में एसपी से सौजन्य भेंट कर किया स्वागत


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) शिवसेना जिला बुरहानपुर के पद अधिकारियों ने इंदौर संभाग शिवसेना प्रमुख पंडित आशीष शर्मा के नेतृत्व में नवागत पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा से आज उनके कार्यालय में सौजन्य भेंट कर पुष्पगुच्छ प्रदान करते हुए अभिनंदन स्वागत किया। इंदौर संभाग शिवसेना प्रमुख पंडित आशीष शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझती आम जनता को वाहनों की जांच के नाम पर रोककर चालानी कार्यवाही से निजात दिलवाने हेतु शिवसेना द्वारा लिखित में ज्ञापन दिया गया,जिस पर मानवीय संवेदना को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री लोढ़ा ने आश्वस्त किया कि किसी को परेशानी ना हो, इसका ध्यान रखा जावेगा | इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख शहर अशोक कोली , ग्रामीण जिला प्रमुख महेन्द्र पाटिल , युवासेना जिला उपाध्यक्ष नीलेश राजपूत , जिला उप प्रमुख किसान सेना गुलाब पारधी , नेपानगर विधानसभा प्रमुख नारायण चंदेल , वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य शांतिलाल राठोर , युवा सैनिक अतिराज ठाकुर , ए. पी. ठाकुर सहित शिवसैनिक पदाधिकारी


पूर्व नप अध्यक्ष पति के अवैध तलघर निर्माण पर चली नप प्रशासन की जेसीबी


खिरकिया। नगर परिषद में 5 साल तक अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान यशोदा पाटिल और उनके पति दुर्गादास पाटिल ने लोगों को नियमों की खूब सीख दी। परंतु खुद ही नियमों का पालन नहीं करते हुए अपने प्लाट पर अवैध रूप से तलघर का निर्माण करा दिया। जिस पर प्रशासन की कठोर कार्रवाई सोमवार को हुई है। प्रशासन के पूरे अमले ने नप के पूर्व अध्यक्ष यशोदा पाटिल के पति कांग्रेस नेता दुर्गादास पाटिल के अवैध तलघर निर्माण को जेसीबी से तोडऩे की कार्रवाई की। प्रशासन ने सख्ती से तलघर का निर्माण तोड़ दिया।


प्रशासन ने पूरे पुलिस फोर्स और राजस्व-नगर परिषद के अमले के साथ अवैध निर्माण को तोडऩे की कार्रवाई की है। एसडीएम श्यामेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में तहसीलदार अलका इक्का, एसडीओपी राजेश सुल्या, टीआई ज्ञानू जायसवाल, नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह, चौकी प्रभारी मनीष चौधरी पूरी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे। हरदा से भी पुलिस बल बुलाया गया। लगभग ढाई घंटे तक कार्रवाई के दौरान प्रशासन की कार्रवाई को रोकने को लेकर कांग्रेस नेता दुर्गादास पाटिल के सभी पैतरे फैल भी हो गए। कांग्रेस नेता ने प्रशासनिक अफसरों के सामने गिड़गिड़ाते हुए कार्रवाई को कुछ घंटे तक रोकने की मांग की। कांग्रेस नेता ने प्रशासन को गुमराह करने की कोशिश भी की और कहा कि कोर्ट से मामले में स्टे है। इस पर एसडीएम ने स्पष्ट कहा कि कोर्ट का स्टे हैं तो कॉपी दिखा दें। कार्रवाई अभी रोक देंगे। किंतु कांग्रेस नेता किसी प्रकार की स्टे की कॉपी मौके पर नहीं दिखा सकें। साथ ही कांग्रेस नेता ने अपने अधिवक्ता सपना भैंसारे के माध्यम से भी प्रशासन के समक्ष पक्ष रखने की कोशिश की। जिस पर सीएमओ एआर सांवरे ने स्पष्ट कहा कि तलघर का निर्माण करने को लेकर दुर्गादास पाटिल ने कोई अनुमति नप से प्राप्त नहीं की। दो बार नोटिस देने पर भी काम नहीं रोका। इस पर अब अमले के साथ आकर तलघर का निर्माण तोडऩे की कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की कार्रवाई के बाद पूर्व विधायक आरके दोगने ने खिरकिया आकर एसडीएम श्यामेन्द्र जायसवाल को एक ज्ञापन भी दिए। इस दौरान पूर्व विधायक ने निर्माण कार्य तोडऩे की प्रशासन की कार्रवाई को द्वेषतापूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने यह कार्रवाई किसी नेता के दवाब में की है। ज्ञापन देते समय कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शंकरसिंह सोलंकी, नगर अध्यक्ष रिंकू पगारे, कांग्रेस के पंकज सांड, राकेश पाराशर, इस्माईल खां, रामनिवास पटेल, लोकेश जायसवाल, विष्णु मोरी, रवि विश्रोई, असलम खान, भगवान बासले, सावन शर्मा, मंजीत बघेल उपस्थि


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...