बुधवार, 29 जुलाई 2020

सायमा नसरीन मोहम्मद फारुक ने तीन विषयों में डिस्टिंक्शन के साथ सफलता प्राप्त की*


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) हरीरपुरा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बुरहानपुर की छात्रा सायमा नसरीन मोहम्मद फारुक ने उर्दू , भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, में डिस्टिंक्शन के साथ 76.2% अंक प्राप्त कर अपनी शाला का नाम रोशन की है। सायमा नसरीन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अध्यात्मिक धर्म गुरु हजरत सैयद मोहम्मद फारूक मियां चिश्ती मिस्बाही को समर्पित की है, जिन के आशीर्वाद से मुझे सफलता प्राप्त हुई है । सायमा नसरीन ने बताया कि वह नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर अपना कैरियर बनाना चाहती हैं, और देश और समाज की सेवा करना चाहती हैं। उनकी इस सफलता पर स्कूल परिवार की ओर से प्राचार्य रजिया खान, उप प्राचार्य सैयद मसूद अली, मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत, सचिव एडवोकेट हाजी शाहिद अंसारी, मोमिन जमात बुरहानपुर के समस्त सदस्य एवं पदाधिकारियों, सरपंच और सरदारों सहित बुरहानपुर मोमिन कॉन्फ्रेंस सोशल मीडिया ग्रुप के समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों, अंजुमन बेनजीर दरगाह शाह नज़ीर मियां सिंधी बस्ती बुरहानपुर के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों, पीर-ए-तरीकत हजरत मौलाना अहमद अशरफ अशरफी, हाफिज अमीन चिश्ती, हिंदुस्तानी मस्जिद बुरहानपुर के पेश इमाम कारी अब्दुल रशीद चिश्ती, मोहम्मद फारुक मोहम्मद अयूब हबीबी, मास्टर अकरम जिया अंसारी, इकबाल अंसारी आईना आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...