रविवार, 28 फ़रवरी 2021

जिला स्तरीय प्रथम बॉक्सिंग कंपटीशन का हुआ समापन बॉक्सिंग खिलाड़ी विजेंद्र सिंह, मैरीकॉम जैसी ऊंचाइयों को छुए -----पुलिस अधीक्षक



*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*


झाबुआ - चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय परिसर में शनिवार देर शाम ओपन जिला स्तरीय प्रथम  बॉक्सिंग कंपटीशन आयोजन का समापन हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से आयोजन के अध्यक्षता के लिए झाबुआ पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता विशेष अतिथि के रुप में उमंग सक्सेना , निलेश भानपुरिया उपस्थित रहे।झाबुआ में प्रथम बॉक्सिंग टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया।


इस आयोजन में जिले के 100 से भी अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया अलग अलग भार वर्गों में दो दिवशीय 50 मुक़ाबले हुए।इन मुक़ाबलों में प्रथम आने वाले खिलाड़ियों को शील्ड व द्वितीय आने वाले खिलाड़ियों को मेडल से सम्मानित किया गया। समापन के अवसर पर एस पी आशुतोष गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बॉक्सिंग के बहुत अवसर है।देश मे हॉकी कबड्डी के साथ-साथ बॉक्सिंग में भी हमारे झाबुआ जिले से कई हुनरमंद चेहरे राज्य एवं नेशनल लेवल पर खेल सकते हैं। बस जरूरत है तो सही समय पर उन्हें उचित मंच एवं खिलाड़ियों के हुनर की पहचान कर उन्हें ट्रेनिंग देने की। आने वाले समय में बॉक्सिंग को लेकर पुलिस विभाग द्वारा खेल भावना को देखते हुए हर संभव मदद की जाएगी।


*इन खिलाड़ियों ने रिंग में दिखाया दम ओर जीते*


 20 किलोग्राम वेट वर्ग में प्रथम मयंक हरीश राठौड़ द्वितीय -राधेश्याम खराड़ी रहे। 30 किलोग्राम वेट वर्ग में उद्देश्य अर्जुन डाबर प्रथम रहे। 40 किलोग्राम वेट वर्ग में प्रथम सत्यम शेतान भूरिया झाबुआ व द्वितीय - कार्तिक रमेश भूरिया झाबुआ रहे। वेट 50 किलो वर्ग में प्रथम चिराग महेंद्र सिंह भिंडे झाबुआ द्वितीय - तरुण अर्जिन सिंह डाबर रानापुर रहे। 50 किलो वेट वर्ग में फेजन शेख प्रथम व 42 किलो वेट में प्रथम आशीष राजेश गरवाल द्वितीय - आनन्द  लक्ष्मण बामनिया रहे। 56 किलो वेट में प्रथम रशिमकांत कांतिलाल भूरिया झाबुआ द्वितीय - बबलू कालिया परमार पारा रहे। 44 किलो वेट में प्रथम रिषि ईतेश खतेडिया व द्वितीय - अनुराग पीटर भूरिया झाबुआ रहे। 40 किलो फीमेल बॉक्सिंग में प्रथम शाहीन जाकिर व द्वितीय - गायत्री पाटीदार रही। 40 किलो फीमेल में प्रथम ईशा रितेश मेडा झाबुआ द्वितीय - प्रियंका मचार थांदला।


46किलो में प्रथम तनीषा अनिल गरवाल थांदला द्वितीय -  मधुबाला किशन डाबर राणापुर रही। 60 किलो ग्राम में प्रथम शरोज गुड़िया झाबुआ सब जूनियर प्रथम - प्रियंका किशन डाबर राणापुर द्वितीय - मंजुला राजू डावर रानापुर रही।लिटिल बॉक्सिंग में  प्रथम - हंशिका अमरीश भावसार झाबुआ द्वितीय -  साक्षी करू अजनार रानापुर रही।56 किलो ग्राम वेट वर्ग में प्रथम आशीष पुनिया भूरिया झाबुआ द्वितीय - मयंक मुजाल्दा रानापुर रहे। 64 किलो ग्राम वेट में मोहित सुनील सिंगाड़ द्वितीय - उमेर जहूर मकरानी रानापुर रहे। 91 किलोग्राम वेट में प्रथम हिमांशू भामदरे रहे। बेस्ट बॉक्सर प्रभाव सिंह एस बी आई रानापुर प्रथम रहे। बेस्ट बॉक्सर - नंदिता सुनील झाबुआ द्वितीय - रक्षा राजेश पाटीदार रही। प्रतियोगिता समापन के दौरान सभी अतिथियों का स्वागत किया मुक्केबाज़ी के सैकड़ों शौक़ीन सुबह शाम को छह बजे तक इस प्रतियोगिता को देखकर तालियाँ बजाते रहे तथा खिलाड़ियों का सम्मान करते रहे।

पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता उमंग सक्सेना निलेश भानपुरिया द्वारा मैच विनर खिलाड़ियों को शील्ड एवं विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सीनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप शील्ड  झाबुआ पुलिस को दी गई ।वहीं जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप शील्ड झाबुआ बॉक्सिंग संघ को दी गई। बेस्ट बॉक्सर का खिताब उमरकोट चौकी प्रभारी महेश भामदरे को दिया गया। बॉक्सिंग संघ झाबुआ द्वारा श्री मान को प्रतीक चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया गया।


*बॉक्सिंग कंपटीशन हुनर को लेकर सहयोग*


पुलिस अधीक्षक आशुतोष के सौजन्य से कंपटीशन में जीतने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को शील्ड ट्रॉफी एवं मेडल दिए गए। वही शानदार आयोजन को देखते हुए सोना ट्रांसपोर्ट द्वारा नगदी राशि आयोजन समिति को बेहतर आयोजन करने के लिए दी गई।खेलों में अत्यधिक रुचि रखने वाले समाजसेवी उमंग सक्सेना द्वारा बॉक्सिंग कंपटीशन में रेगुलर प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों को बॉक्सिंग किट उपलब्ध कराने की बात कही गई। बॉक्सिंग कंपटीशन में  एन आई एस रेफरी  के रूप में अजय राओरिया जिला अलीराजपुर एवं  एन आई एस गौरव ठाकुर आगरा उत्तर प्रदेश से विशेष रूप से उपस्थित हुए। आयोजन में अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष प्रकाश सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष सुनील वाजपेई सचिव दिनेश खराड़ी उपस्थित रहे आयोजन की मुख्य व्यवस्थापक सहयोग का किरदार संचालक महेश भामदरे ने किया आभार कोच दिनेश खराड़ी ने माना।

शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

बुरहानपुर जिले में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही, संदिग्धों को पकड़कर की जा रही है कडी पूछ-ताछ


 बुरहानपुर- महिलाओ पर हो रहे अपराध को लेकर पुलिस पुरी तरह से सजग नजर आ रही है। बुरहानपुर जिले के  देढ़तलाई में कल मानसिक रूप से निःशक्त महिला के प्रसव के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।


जिला पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा ने आज उपस्वास्थ्य केंद्र परेठा पहुंच कर विक्षिप्त महिला का हाल जाना।तथा संदिग्धों को पकड़ने एवं अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए।देढ़ तलाई चौकी प्रभारी श्री राठौड़ ने बिना देरी किये दो संदिग्धों को पकड़ लिया।

संदिग्ध व्यक्ति देढ़तलाई निवासी  बताया जा रहा है।जिससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। और एस डी ओ पी जयपाल सिंह राठौर नेपानगर,टी आई  केपी धुर्वे,  एसआई  जयपाल सिंह  राठौर, ने ग्राम देड़तलाई घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया ।


गांव वालों ने बताया की एक और महिला जो कि मानसिक तौर पर पीड़ित है  एसडीओपी यशपाल सिंह राठौर ने  कहा कि महिला के सगे संबंधी को बुलाकर जानकारी ली कहां जल्दी प्रशासन इसे स्वास्थ्य केंद्र भेजेंगे।


दो आरोपियों को पकडा है उनसे कडी पूछ-ताछ की जा रही है। 

के पी धुर्वे 

थाना प्रभारी खकनार

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

जबरदस्ती ले जाकर खोटा काम करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 10 हजार रू. का अर्थदण्ड



माननीय विशेष न्यायालय (पॉक्सो  एक्ट) मण्डलेश्वर द्वारा नाबालिग को जबरदस्ती ले जाकर खोटा काम करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10 हजार रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया।

कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के मीडिया प्रभारी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि पीडिता अपने मामा के घर छुट्टियों में आई थी।


जब पीडिता अपने मामा की लडकी के साथ खेत से काम करके वापस घर आ रही थी तभी शाम करीब 5:30 बजे मिर्जापुर मातमुर रोड पर पुलिया के पास पीछे से आरोपी संजय मोटरसायकल से आया और पीडिता को जबरदस्ती पकडकर मोटरसायकल पर बिठाने लगा तो पीडिता और उसके मामा की लडकी चिल्लाने लगी तभी वहॉं आसपास काम करने वाले लोग भी आ गये। बीच बचाव करने आयी पीडिता के मामा की लडकी को आरोपी ने थप्पड मारे और बोला कि तू हट जा नहीं तो तुझे भी उठाकर ले जायेंगे। आरोपी संजय पीडिता को उठाकर ले गया और उसके साथ जबरदस्ती  खोटा काम किया। उक्त  घटना की रिपोर्ट पीडिता के मामा की लडकी ने पुलिस थाना महेश्वर पर दर्ज कराई। पुलिस थाना महेश्वर द्वारा आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर आवश्यक अनुसंधान पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय मण्डलेश्वर में प्रस्तुत किया जहां माननीय विशेष न्यायालय (पॉक्सो एक्ट) मण्डलेश्ववर द्वारा आरोपी को 10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 10 हजार रू. के अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक मण्डलेश्वर प्रदीपसिंह अलावा द्वारा की गई।



चार वर्ष की बालिका के साथ गलत हरकत करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास


शाजापुर। विशेष न्‍यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 एवं द्वितीय अपर सत्र न्‍यायाधीश महोदय, जिला शाजापुर द्वारा आरोपी मजिद खॉं पिता हीरे खां जाति पिंजारा उम्र 60 वर्ष निवासी बैरछा मंडी को भा.द.वि. की धारा 376 (क,ख) के अधीन दोषसिद्ध ठहराते हुए अजीवन कारावास से एवं 25,000 रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया, अर्थदण्ड के संदाय में व्‍यतिक्रम होने पर 3 वर्ष के सश्रम कारावास से भी दण्डित किया गया एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 की धारा 5(ड)/6 के अधीन दोषसिद्ध ठहराते हुए आजीवन कारावास से एवं 25,000 रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया ,


अर्थदण्ड के संदाय में व्‍यक्तिक्रम होने पर 03 वर्ष के सश्रम कारावास से भी दण्डित किया गया। अर्थदण्‍ड की राशि जमा होने पर उसमें से 50,000 रूपये प्रतिकर स्‍वरूप उत्‍तरजीवी को उसकी संरक्षक माता के माध्‍यम से प्रदान किए जाने का आदेश दिया गया।

सहायक मिडिया प्रभारी रमेश सोंलकी अतिरिक्‍त डीपीओ शाजापुर ने बताया कि, दिनांक 30.03.2019 के 11:30 बजे दिन को बालिका उम्र 4 वर्ष खेलने के लिए आरोपी के घर गई थी, आरोपी के परिवार वाले शादी में बाहर गये हुए थे, आरोपी ने बालिका को अकेला पाकर बालिका के साथ गलत हरकत की। बालिका ने दर्द होने पर उक्‍त बात रात में अपनी दादी और मम्‍मी को बताई, जिसकी रिपोर्ट पीडिता की दादी ने थाना बैरछा पर लिखाई थी। प्रकरण में अनुसंधान उपरांत आरोपी के विरूद्ध अभियोग पत्र न्‍यायालय शाजापुर में पेश किया गया। प्रकरण में विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से सुश्री प्रेमलता सोलंकी उपसंचालक अभियोजन  एवं श्री रमेश सोलंकी अति. जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला शाजापुर द्वारा पैरवी की गई।

अतिक्रमण कर शासकीय जमीन पर बोई फसल, राजस्व विभाग ने खड़ी फसल की जब्त


खिरकिया।राजस्व विभाग ने गुरुवार को शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर फसल बोने वाले दो अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही की है।मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों अतिक्रमणकारी सरकारी जमीन पर खेती कर रहे थे।राजस्व विभाग ने पहले इन दोनों को नोटिस दिया था,


लेकिन दोनों ने सरकारी नोटिस को गम्भीरता से नहीं लिया था।गुरुवार को राजस्व विभाग के अमले ने खिरकिया शहर में कुड़ावा रोड पर  स्थित शासकीय मूमि खसरा नम्बर 283 रकबा  1.134 हेक्टेयर (शासकीय मद चरनोई) अतिक्रमणकर्ता मोहन पिता पन्नालाल बलाही की गेंहू की खड़ी फसल जप्त कर ग्राम कोटवार को सुपुर्दगी में दी गई।इसी तरह इसी रोड पर स्थित शासकीय जमीन खसरा नम्बर 272 रकबा 2.822 हेक्टेयर (शासकीय मद चरनोई)पर अतिक्रमणकर्ता श्यामलाल पिता धन्नालाल कौशल की गेंहू की खड़ी फसल जप्त की एवं ग्राम कोटवार को सुपुर्दगी में दी गयी।

भारतीय जनता पार्टी खिरकिया मंडल की आगामी नगर परिषद चुनाव को लेकर बैठक सम्पन्न



खिरकिया।भारतीय जनता पार्टी खिरकिया मंडल की आगामी नगर परिषद चुनाव को लेकर एक बैठक मंगलवार की रात को गुप्ता मांगलिक भवन में सम्पन्न हुई।बैठक में जनभावनाओं के अनुरूप घोषणा पत्र तैयार करने हेतु नगर के सभी वर्ग डॉक्टर, व्यापारी, वकील आदि सभी वर्गों के लोगो को आमंत्रित किया गया था।


तथा सभी से 2 सुझाव, 1 प्रदेश स्तर तथा 1 स्थानीय स्तर के सुझाव लिए गए। जिससे कि आगामी समय मे  आयोजित होने वाले चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार हो सके।बैठक में सभी वर्गों के लोगो ने अपने अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीना, नगर निकाय चुनाव हेतु जिला प्रभारी व हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन,मंडल अध्यक्ष गोलु राजपूत,निकाय चुनाव हेतु खिरकिया नगर परिषद प्रभारी पूनमचंद्र गुप्ता,वरिष्ठ भाजपा नेता गंगाविशन मुनीम,शंकरसिंह राजपूत, सुनील निलोसे,जयंत नागड़ा, सुधीर सोनी, गोलु अग्रवाल,राजू महिवाल,उमेश गीते, नितिन गुप्ता संजू यादव,सोनू तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

व्यापारियों के आव्हान पर खिरकिया बंद कल



खिरकिया।व्यापारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के प्रावधानों की समीक्षा की मांग को लेकर कल 26 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है।इस दिन देश भर में सभी व्यावसायिक बाजार बंद रहेंगे।इसी के तहत कल शुक्रवार को खिरकिया भी बंद रहेगा।


कॉनफेडरेशन ऑफ ऑल इन्डिया ट्रेडर्स के जिला उपाध्यक्ष भरत हेड़ा,तहसील अध्यक्ष जयंत नागड़ा,वरिष्ठ व्यवसायी सुरेशचंद्र जैन, सुगनचंद भंडारी, महेंद्रसिंह खनूजा आदि ने बुधवार को नायाब तहसीलदार कुलदीप सिंह को आवेदन देकर 26 फरवरी को खिरकिया में आम हड़ताल करने की सूचना दी।

आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित रम्भापुर सोसाइटी के चुनाव में 70% हुआ मतदान* *नोगावा सोसाइटी में वोटिंग जारी...*




*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*


झाबुआ - जिले में संचालित आदिम जाति सेवा सहकारी सोसाइटी रम्भापुर के चुनाव 4:30 बजे सम्पन्न हो गया था कुल 2481मतों में से 156 लोग वोट नही कर पाए जबकि 1625 लोगो ने मतदान किया रम्भापुर सोसाइटी में 70% मतदान हुआ। तो वही नोगावा सोसाइटी की मतगणना अभी जारी हैं...



*निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस का सराहनीय सहयोग रहा*

रम्भापुर सोसाइटी के कृषक मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया। सुबह 7 बजे से ही वोटिंग सुरु हो गई थी सुबह से वोटरों की लंबी लाई लगीं थी कोई बिना वाद विवाद के पूरी वोटिंग शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।


पुलिस प्रशासन का भी सुबह से ही काफी अच्छा सहयोग रहा। तो वही निर्वाचन अधिकारी द्वारा यहाँ मतदाताओं के लिए अच्छी व्यवस्था की गई थी खबर लिखे जाने तक वोटिंग की गिनती जारी हैं...

मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

बुरहानपुर जिले में कोरोना को लेकर जिला स्तरीय क्राईसिस मैनेजमेंट बैठक में लिए निर्णय महाराष्ट्र राज्य से आने वाले यात्रीगणों को मेडिकल सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य, वैवाहिक कार्यक्रमों में केवल 100 सदस्यों को की होगी अनुमति, शव यात्रा में 30 लोगों को जाने की रहेंगी अनुमति,


बुरहानपुर- मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सीमावर्ती जिलों एवं ऐसे जिले जहां पर कोविड-19 के बढ़ते हुए केसेस नजर आ रहे है, में क्राईसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित किये जाने, निर्देशों के परिपालन में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए क्राईसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित की गई।


कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने बैठक के उद्देश्यों से उपस्थित सम्मानीय जनों को अवगत कराया कि बुरहानपुर जिला सीमावर्ती जिला है। देखने में आया है कि महाराष्ट्र राज्य के अमरावती, जलगांव एवं अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ती नजर आ रही है। जिले को कोरोना संक्रमण के प्रभाव से बचाने के लिए उपस्थित जनप्रतिनिधिजनों के बहुमूल्य विचारों को आमंत्रित किया गया।

क्राईसिस मैनेजमेंट की बैठक में सर्वसम्मति से विचार उपरांत निर्णय लिये गये निर्णयानुसार-


ऽ महाराष्ट्र राज्य से आने वाले यात्रीगणों को अपने साथ मेडिकल सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा।

ऽ वैवाहिक कार्यक्रमों में दोनो पक्षों से 50-50 सदस्यों को शामिल होने की अनुमति होगी। यह अनुमति अनुविभागीय अधिकारी द्वारा ली जाना अनिवार्य है। अनुमति 24 घंटे के अंदर व्यक्ति को प्राप्त हो जायेगी।  

ऽ शव यात्रा में 30 लोगों को जाने की अनुमति रहेंगी।

ऽ 1 मार्च, 2021 से होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए अनुमति लेना अनिवार्य रहेगा। अनुमति हेतु नोडल अपर कलेक्टर बुरहानपुर रहेंगे।  

ऽ मास्क एवं सेनेटाईजर के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए आगामी दिनों में सभी व्यवसायिक, प्रतिष्ठानों एवं अन्य संगठनों के साथ बैठक आयोजित की जायेगी तथा ग्राहक व दुकानदार एवं सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा।  


ऽ अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार यह सुनिश्चित करेंगे कि जिले में आयोजित हॉट बाजार पर निरंतर निगरानी रखी जाये एवं कोई बाहरी व्यक्ति इन हॉट बाजार में अपनी दुकान ना लगाये।

ऽ जिला अस्पताल में उपचार संबंधी उपकरणों, व्यवस्थाएंँ, साफ-सफाई, तकनीकि विशेषज्ञों की टेªनिंग, प्रायवेट अस्पतालों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश तथा स्टॉफ की कमी को दूर करने के लिए शासन को पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया।


ऽ जिले की बार्डर पर चेक पोस्ट लगाकर थर्मल स्केनिंग एवं अन्य व्यवस्थाएँ की जायेगी।

ऽ बाजारों, प्रतिष्ठानों एवं अन्य संस्थानों पर ‘‘नो मास्क नो एन्ट्री‘‘ के लिए व्यापारी बन्धुओं एवं समाजसेवकों से अपील करेंगे कि इसे सख्ती से लागू करवायें।

बैठक में पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लघवे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री अजय रघुवंशी, श्री राजाराम पाटीदार, अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, बुरहानपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री के आर.बडोले, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर श्री दीपक चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.पी.गर्ग, शहरी विकास अभिकरण श्री सलीम खान, डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमाडेंट श्रीमती रोशनी बिलवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

प्रेस क्लब ने पूर्व टीआई को दी विदाई*


खिरकिया। तत्कालीन टी आई ज्ञानू जायसवाल के कोरोना काल मे मुस्तैदी से की गयी डियूटी की सराहना करते प्रेस क्लब खिरकिया द्वारा शनिवार को थाना छीपाबड़ मे उनको स्मृति चिन्ह भेंट कर बिदाई दी गयी, एवं नवागत थाना प्रभारी सुनील यादव का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया,


, इस अवसर पर प्रेस क्लब वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील जैन,, प्रेस क्लब सचिव हाजी रफ़ीक खान,, रियाज खान,, आशुतोष पारासर,,राकेश खरका,, गिरिराज माहेश्वरी,सुनील मालाकार , हर्ष मंत्री,, मनीष सातनकर,आदि उपस्थित थे

*पूर्व टीआई को सेवाओं के लिए विदाई कार्यक्रम में किया सम्मानित,नए टीआई का किया स्वागत*


खिरकिया। थाना छीपाबड़ में अपनी सेवाऐं देने वाली थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल को रक्षित केन्द्र हरदा पदस्थ किए जाने पर विदाई एवं नवागत टीआई सुनील यादव की आमद पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। थाने में लंबे समय तक अपनी सेवाऐं देने वाली प्रथम महिला टीआई ज्ञानू जायसवाल का पत्रकारों द्वारा पुष्प गुच्छ व उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। वही उनकी अमूल्य सेवाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।


ज्ञानू जायसवाल ने कोरोना काल के पहले थाने में पदभार ग्रहण किया था। जिसके बाद नगर सहित थाना क्षैत्र में लाकडाउन और समूचे कोरोना काल में अपनी ड्यूटी और कानून व्यवस्था में उनके योगदान को नगर में हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होने कहा कि नागरिको को अच्छा सहयोग मिला, जिससे उन्हे ड्यूटी करने में आसानी रही। स्टाफ के बेहतर समंवय से कानून व्यवस्था बनायी जा सकी। इस दौरान वे भाव विभोर भी हो गई और उनकी आंखें नम हो गईं। इस अवसर पर नवागत टीआई सुनील यादव का भी पुष्पहार से स्वागत किया गया। उन्होने अपने संबोधन मे नगर में अपराध और अपराधियों पर हर प्रकार से अंकुश लगाने का प्रयास करने की बात कही। इस अवसर पर राजेश मेहता, अय्यूब खान, नीरज भदौरिया, विवेक जैन, राजेन्द्र मीणा, संजू नामदेव, संजय बिल्लौरे भगवान सेन गौतम राजपूत सहित स्टाफ से चौकी प्रभारी संदीप जाट, एसआई महेन्द्र उइके प्रधान आरक्षक गया प्रसाद दुबे सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

खिरकिया के युवक की प्रेरणा से जयपुर में हुआ रक्तदान शिविर फोटो संलग्न


खिरकिया।स्थानीय श्वेतांबर जैन समाज के संरक्षक व समाजसेवी अमरचंद मेहता के पुत्र धर्मेंद्र मेहता ने शुक्रवार को जयपुर में रक्तदान शिविर आयोजित किया।शिविर में 60  लोगों ने रक्तदान किया।इसमें खिरकिया के पवन भंडारी, मनोज विनायक भी शामिल हैं।


जबकि अन्य रक्तदाताओं में जयपुर के उद्योगपति निर्मल बरडिया,प्रमोद दरडा, ऋषभ कोठारी, गोवर्धन अग्रवाल,मनीष बरडिया, अशोक, नवीन, बृजगोपाल जाजू आदि भी शामिल हैं।मालूम हो कि धर्मेंद्र मेहता विगत कुछ सालों से जयपुर में निवासरत है।उनकी प्रेरणा से जयपुर में  विगत छह सालों से हर साल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है।उल्लेखनीय है कि धर्मेंद्र स्थानीय पत्रकार राजेश मेहता के अनुज है।

महंगाई के विरोध में झाबुआ नगर प्रातः काल से ही पूर्णतः बंद* *बंद उपरांत कांग्रेस ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा*



झाबुआ से संवाददाता दशरथ सिंह कट्ठा...


झाबुआ - मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर संपूर्ण प्रदेश मैं पेट्रोल डीजल गैस की बढ़ती कीमतों व केंद्र व राज्य सरकार के उदासीन रवैए को लेकर 20 फरवरी को आधे दिन का बंद आयोजित था नगर की जनता वह व्यापारी गणों का इस आह्वान पर पूर्ण रुप से समर्थन मिला


जिसकी वजह से प्रातः से ही सभी प्रतिष्ठान संपूर्ण नगर के बंद रहे और महंगाई के विरोध में स्वेच्छा पूर्वक एवं कांग्रेस द्वारा 1 दिन पूर्व ही पूरे नगर में मुनादी कर नगर की जनता एवं व्यापारियों से आधे दिन बन्द रखने का आग्रह किया गया था जिसका पूर्ण रूप से कांग्रेस को सहयोग प्राप्त हुआ प्रातः काल से ही युवा कांग्रेस एनएसयूआई के कार्यकर्ता गण दुपहिया वाहनों पर कांग्रेस पार्टी के झंडे व नारेबाजी करते हुए भ्रमण करते रहे

नगर में  इक्का-दुक्का दुकान मालिक जिनकी आधी खुली हुई पाई गई उन्हें भी विनम्रता पूर्वक आग्रह करके बंद करवाने में लगे रहे दोपहर 1:00 बजे समस्त कांग्रेस जन बस स्टैंड स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर एकत्रित होकर नगर के प्रमुख मार्ग पर निकले।

महापौर प्रत्याशी श्रीमती प्रतिभा संतोषसिंह दीक्षित का धुआंधार प्रचार शुरू, शिवाजी नगर में हुआ जन-संवाद



बुरहानपुर- आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित ने आज   वार्ड 48 के के शिवाजी नगर में जनसंवाद यात्रा की जिसमें सभी आम नागरिकों से दिल्ली की सरकार केजरीवाल सरकार के  दिल्ली मॉडल परपर काम किया जाएगा मुफ्त पानी निशुल्क स्कूल शिक्षा हर मोहल्ले में  मोहल्ला क्लिनिक सच्चे सुंदर सड़कें नालियों का निकास  वार्ड की बुनियादी सुविधाओं को ध्यान में रखने के लिए सतत निगरानी कर कार्य किया जाएगा


इस अवसर पर शिवा जी नगर की महिला श्रीमती ज्योति महाजन द्वारा आम आदमी पार्टी की रीति नीति से मैं विश्वास रखती हूं  तथा आपकी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करती हूं इस अवसर पर महापौर  प्रत्याशी ने उनको आम आदमी नागरिक की टोपी पहना कर सदस्यता प्रदान की इस जनसंवाद कार्यक्रम में महापौर प्रत्याशी श्रीमती प्रतिभा संतोष  दीक्षित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेश चौक से जी युवा कार्यकर्ता  रितेश रायकवार  अब्दुल गनी दुर्गेश खोसरे  युवा नेता एमएम खिलजी सुनील साहनी जी मोहम्मद आरिफ मजहर भाई शेख नफीस सतीश सोनी रजिया मैडम पूजा मैडम मधु मैडम प्रिया मैडम सुनीता कापसे आदि उपस्थित थे

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस का बंद, सौंपा ज्ञापन



पंधाना ,  देश में पेट्रोल डीजल एवं रसोई  गैस की कीमतों में प्रतिदिन हो रही बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश व्यापी बंद के समर्थन में पंधाना  बंद भी सफल रहा,


इसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती छाया गोविंद मोरे के नेतृत्व में गांधी चौक से तहसील कार्यालय तक जुलूस निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की एवं पेट्रोल डीजल और गैस के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की, तहसील कार्यालय पंधाना में ज्ञापन का वाचन किया जाकर तहसीलदार स्वाति मिश्रा को सौंपा गया ।

इस अवसर पर सुनील जायसवाल , प्रदीप मालवीय , वकील पठान , शैलेश राठौर , वीरेंद्र सावनेर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

छीपाबड़ थाने में नवागत टीआई सुनील यादव ने लिया चार्ज


खिरकिया। थाना छीपाबड़ में नए टीआई सुनील यादव होंगे। गुरूवार को उन्होने थाने में आमद देते हुए चार्ज ग्रहण किया।


पूर्व में पदस्थ महिला टीआई ज्ञानू जायसवाल को पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित केन्द्र हरदा भेजे जाने के बाद सुनील यादव को थाने की कमान सौंपी गई। नवागत टीआई ने गुरूवार को थाने पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।

कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह ने आरपीएल के तहत प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र*।


  बुरहानपुर(मेहलका इकबाल अंसारी) डॉक्टर शिवपूजन अवस्थी ने बताया कि ऋषिकुल आश्रम के तहत मोमिन जमातखाना, अंसार नगर, बुरहानपुर के नवनिर्मित मीटिंग हॉल में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत RPL में प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को बुरहानपुर के जांबाज कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने प्रमाण पत्र वितरित किए


। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने की। कार्यक्रम में मोमिन जमात बुरहानपुर के संरक्षक अलहाज आरिफ अंसारी अलीग, जमात के उपाध्यक्ष हाजी मुजफ्फर आलम, जमात के सचिव एडवोकेट हाजी शाहिद मोहम्मद अंसारी आदि ने विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन होकर कार्यक्रम का गौरव बढ़ाया। हाजी अल्ताफ जिया द्वारा पवित्र कुरान पाक की आयत (पैराग्राफ) के पाठ के साथ इस कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। कलेक्टर बुरहानपुर ने अपने ज्ञान में अभिवृद्धि के लिए पढ़े गए पवित्र कुरान की आयत( पैराग्राफ) के उर्दू अनुवाद की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर आयोजकों की ओर से मंचासीन समस्त अतिथियों एवं मुख्य अतिथि का स्वागत सईद अंसारी, आरिफ अंसारी, मोहम्मद फारुक चिश्ती और गुरुकुल आश्रम के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।

  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बुरहानपुर के जांबाज कलेक्टर प्रवीण सिंह ने उपस्थित पुरुष एवं महिला प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत आरपीएल के तहत आपके द्वारा प्राप्त  किए गए प्रशिक्षण एवं हुनर को यह प्रमाण पत्र प्रमाणित करता है। यह प्रमाण पत्र इस बात को भी प्रमाणित करता है कि आप किसी एक विषय के विशेषज्ञ हैं। बुरहानपुर में ऋषिकुल आश्रम के द्वारा आयोजित आरपीएल के कार्यक्रम के आयोजन के लिए कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह ने आयोजकों शिवपूजन अवस्थी  को बधाई एवं साधुवाद देते हुए आश्वस्त किया कि केंद्र और राज्य शासन की समस्त कल्याणकारी योजनाओं के समुचित प्रचार प्रसार और प्रशिक्षण के लिए जिला प्रशासन की ओर से आपको हर प्रकार का सकारात्मक सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत, मोमिन जमात बुरहानपुर के संरक्षक हाजी आरिफ अंसारी अलीग और इकबाल अंसारी आईना, डाक्टर शिवपूजन अवस्थी ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर मोमिन जमात मोमिन बुरहानपुर के कार्यालय सचिव मोहम्मद फारुक चिश्ती, इकबाल अंसारी आईना, सईद अंसारी, आरिफ अंसारी अलमारी वाला का स्वागत कलेक्टर बुरहानपुर प्रवीण सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने भी संबोधित करते हुए कोरोना काल में कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए मोमिन जमात बुरहानपुर को प्रदत किए गए सहयोग के लिए भी आभार प्रकट किया। मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारियों ने कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह को शाल एवं श्रीफल भेंट कर  स्वागत एवं सत्कार किया। कलेक्टर बुरहानपुर ने श्री प्रवीण सिंह ने मोमिन जमात बुरहानपुर के कार्यों से प्रभावित होकर मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं संरक्षक सहित अन्य पदाधिकारियों को शाल पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया। कलेक्टर बुरहानपुर को भेंट की गई शाल को कलेक्टर बुरहानपुर ने एक बुजुर्ग प्रशिक्षणार्थी को भेंट करके उसका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर कलेक्टर बुरहानपुर के उज्जवल एवं स्वर्णिम भविष्य के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम का संचालन गुरुकुल आश्रम के डॉक्टर शिवपूजन अवस्थी ने किया।

बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

अंचल का परिदृश्य और संस्कृति झाबुआ की पहचान..... डी जी गजेंद्र नारंग* *गवर्नर आधिकारिक यात्रा... रोटरी क्लब अपना सेवा का पर्याय



*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*


झाबुआ - मेघनगर विकासखंड के ग्राम चेनपुरा में रोटरी क्लब अपना मेघनगर के तत्वाधान में डिस्ट्रिक्ट 3040 के गवर्नर गजेंद्र नारंग रोटरी क्लब मंडल की प्रथम महिला श्रीमती सार्थिका नारंग को झाबुआ अंचल की संस्कृति एवं परिदृश्य से विजिट के दौरान रूबरू करवाया।


ग्राम चैनपुरा के ग्रामीण अंचल में वाल्मीकि नौका विहार गोशाला एवं आसपास के हरे भरे खेतों तालाबों एवं भारत माता मंदिर को देखकर श्री नारंग बहुत अभिभूत हुए। जिसके बाद श्री नारंग एवं श्रीमती नारंग ने आदिवासी वेशभूषा को धारण करके अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया। डी जी नारंग ने मंचीय आयोजन में संबोधित करते हुए कहा कि झाबुआ

जिला अपने आप में संस्कृति और हमारे मध्यप्रदेश की एक अलग ही पहचान है उन्होंने 2 अप्रैल को इंदौर में आयोजित होने वाली अविरल रोटरी कांफ्रेंस के लिए आदिवासी वेशभूषा में स्वागत करने का चयन किया।


*इन स्थाई प्रकल्प का किया निरीक्षण और दी सौगात*


रोटरी क्लब अपना द्वारा संचालित स्वास्थ्य उपकरण बैंक, फिजियोथैरेपी सेंटर, मरचुयूरी बॉक्स ,एंबुलेंस, 3 टियर सीमेंट कुर्सी का अवलोकन कर झाबुआ चौराहे पर स्थित रोटरी जल मंदिर प्याऊ का फीता काटकर शुभारंभ किया। ग्राम फुलेड़ी की माध्यमिक शासकीय स्कूल को देखकर गजेंद्र नारंग बहुत प्रभावित हुए उन्होंने स्कूल शाला संचालक एवं रोटरी क्लब अपना द्वारा रोटरी हैप्पी स्कूल में किए गए सेवा कार्यों की तारीफ की रोटरी क्लब द्वारा स्कूल परिसर में ड्रीम झूला एवं आ रो फिल्टर मशीन की सौगात देते हुए फीता काटकर शुभारंभ किया गया। विजिट को देखकर आसपास के ग्रामीण बच्चे भी शाला एकत्रित हो गए।श्री नारंग श्रीमती नारग ने सभी बच्चों को अल्पाहार पेन स्टेशनरी गिफ्ट की।बच्चों की हंसी खुशी प्रतिभा देखते हुए डी जी गजेंद्र सिह ने बच्चों की प्लेइंग एक्टिविटी को बढ़ावा देते हुए एक फाइवर फिसल पट्टी फुलेड़ी शासकीय रोटरी हैप्पी स्कूल को देने की घोषणा की। आने वाले दिनों में मेघनगर में एक बड़ा रोटरी गार्डन फिटनेस के लिए जिम एवं योगा सेंटर ब्लड बैंक रोटरी सामुदायिक भवन वर्द्ध केयर सेंटर व कई प्रकल्प आयोजित करने की बात कही।


*ग्राम चैनपुरा  फ्रंटलाइन वॉरियर्स हुआ सम्मान*


रोटरी आधिकारिक यात्रा का मंचीय आयोजन ग्राम चैनपुरा वाल्मीकि गौशाला परिसर में आयोजित हुआ।कार्यक्रम में विशेष रूप से चैनपुरा के वरिष्ठ समाजसेवी फुलजी भाबर बहादुर भाभर सरपंच रुमाली भाबर मेघनगर जनपद अध्यक्ष सुशीला प्रेम सिंह भाभर रोटरी क्लब मंडल 3040 असिस्टेंट गवर्नर गजेंद्र सिंह नारंग श्रीमती सारिका नारंग रोटरी क्लब झोंन 12 के असिस्टेंट गवर्नर उमंग सक्सेना झोंन 11 के असिस्टेंट गवर्नर मांगीलाल नायक रोटरी क्लब अपना के संस्थापक भरत मिस्त्री रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष पंकज राका  सचिव राजेश भंडारी के अतीथ्य में आयोजन की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन की गई। मंच पर उपस्थित सभी वक्ताओं ने रोटरी क्लब की सेवाओं को सराहा ग्राम चेनपुरा की सरपंच रुमाली भाभर, जनपद अध्यक्ष सुशीला भवन में राम नाम दुपट्टे  से समस्त अतिथियों का सम्मान किया स्वागत भाषण एवं वार्षिक रिपोर्ट रोटरी क्लब के सचिव राजेश भंडारी द्वारा पेश की गई डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गजेंद्र सिंह नारंग ने रोटरी क्लब अपना के द्वारा किए गए कार्यों को सराहा व ग्राम चेनपुरा में रोटरेक्ट क्लब बनाने की बात कही जिस पर रोटरी क्लब के भरत मिस्त्री ने मुहर लगाई। रोटरी के साथ जुड़कर सभी सदस्यों को फेलोशिप एवं सेवा के कार्य बढ़-चढ़कर करने की भी बात कही गई। फ्रंटलाइन वारियर्स सेवा संम्मान में डॉक्टर सेलक्षी डॉ अंजना बामनिया डॉक्टर किशोर नायक रिदम हार्ट बड़ोदा के डॉक्टर संजय फिजियोथैरेपी सेंटर के प्रवीण भाभर का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। रोटरी क्लब द्वारा चैनपुरा के समाजसेवी फुलजी भाभर, जिला जनपद सदस्य बहादुर भाभर सरपंच रुमाली भाभर जनपद अध्यक्ष सुशीला भाभर का  श्रीफल शाल एवं साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया गया। मंचीय आयोजन में मेघनगर के समाजसेवी , मीडिया बंधु एवं समस्त रोटेरियन उपस्थित रहे।आयोजन का आभार रोटरी क्लब के अध्यक्ष पंकज राका ने माना।

अपना पॉवरलूम बुनकर कल्याण समिति ने मजदूरी बढ़ोतरी के साथ अतिरिक्त राशि देने की मांग रखी*


बुरहानपुर(मेह लका इकबाल अंसारी)  अपना पावरलूम बुनकर कल्याण  समिति बुरहानपुर के सभी पदाधिकारियों ने एक प्रस्ताव पारित किया इसमें बुरहानपुर के सभी पावरलूम मालिकों की समस्याओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि पिछले दो वर्षों से बिजली यूनिट के भावों बेतहाशा वृद्धि हुई है और मंहगाई भी अधिक हुई है। इसलिए बुरहानपुर टेक्सटाइल्स ट्रेडस वैलफेयर एसोसिएशन से अनुरोध है किया है जिसमें नई मजदूरी 2021 की 3 रूपये प्रति मीटर के साथ 10 रूपये प्रति ताका अलग से दिया जाए।   अब 24.50 से बढाकर 27.50 नेट मजदूरी दी जाए, साथ ही साथ, टेपलेंथ, जो भी हो, मीटर के हिसाब से ताके कि मज़दूरी दी जाए। पावरलूम मालिकों की समस्याओं को देखते हुए वेफ्ट 60 काउंट के हिसाब से दे अगर कोस काउंट दिया जा रहा है तो उसकी घटती लूम मालिक से नहीं लिया जाए। मीटिंग में मोहम्मद इब्राहीम पापा सेठ ने एक प्रस्ताव रखा कि सभी आपस में तय करें की टैक्सटाइल्स मालिकों की  समस्या को लेकर भी विचार करना चाहिए। इस मीटिंग में अध्यक्ष अहकाम अंसारी, सचिव शरीफ़ बैग, कोषाध्यक्ष अनिस इस्माइल, इकबाल हुसैन अंसारी बाला, सईद मुकादम, करामत भाई, और अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे।

बच्चो को दी गुड टच बेड टच की जानकारी


किल्लौद। बच्चों को अपराधिक शोषण से जागरूकता के लिए किल्लौद थाना प्रभारी अंजली जाट द्वारा ओटला क्लास में पहुंचकर बच्चो को गुड टच बेड टच के बारे में जानकारी दी।


थाना प्रभारी द्वारा ग्राम गरबड़ी की ओटला क्लास में बालक बालिकाओ को गुड टच और बेड टच के तरीके बताए गए। वही इनसे बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई। किसी भी प्रकार के कोई जान पहचान या संदिग्ध व्यक्ति द्वारा इस प्रकार हरकत किए जाने पर तुरंत अपने परिजनो व पुलिस को सूचना देने को कहा। साथ ही पास्को एक्ट के बारे में भी बताया। इस दौरान ओटला क्लास के बच्चे, शिक्षक व थाना स्टाफ मौजूद था।

 *रागिनी कला एवं संगीत महाविद्यालय बुरहानपुर की छात्रा को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार*


 बुरहानपुर (मेहलका इकबाल अंसारी) रागिनी कला एवं संगीत महाविद्यालय बुरहानपुर के प्राचार्य हकीम डॉक्टर सतीश वर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, भोपाल के अधीन संचालित उस्ताद अल्लाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी द्वारा भोपाल में आयोजित मध्यप्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरुस्कार प्रदर्शनी 2021 में रागिनी कला एवं संगीत महाविद्यालय बुरहानपुर की छात्रा बुशरा अंबरीन की पेंटिंग को दत्तात्रेय दामोदर देवलालीकर पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।


डाक्टर वर्मा ने बताया कि बुरहानपुर की इस बालिका को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार खजुराहो महोत्सव में 20 फरवरी 2021को एक गरिमामय कार्यक्रम में प्रदान किया जायेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश वर्मा ने बताया कि इस पुरस्कार के अंतर्गत छात्रा को 51000/- रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।इस उपलब्धि पर संस्थान की ओर से श्री विजय दीक्षित, श्री सत्यप्रकाश कपूर, श्री शैलेष तिवारी, श्री नंदकिशोर सैंदाने सहित समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

3 साल से फरार आरोपी को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार


 बुरहानपुर- आरोपी चंदू पिता रामकिशन उम्र 22 वर्ष निवासी रायतलाई धारा 294, 323, 506, 324 भादवी के तहत पिछले 3 वर्षों से फरार था।


थाना प्रभारी केपी धुर्वे के निर्देशन में गठित टीम में चौकी प्रभारी चेतराम निकुम, आरक्षक अमन अग्रवाल, आरक्षक संदीप पटेल द्वारा आरोपी को महाराष्ट्र तहसील के बेड़दा गांव से गिरफ्तार कर देड़तलाई चौकी लाया गया गुरुवार सुबह आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा

श्रीमती बंसल और डॉक्टर रविन्द्र कुमार व अली को बेस्ट समाजसेवी सम्मान


हरदा । हरदा जिले में लगातार अपनी सेवाओं के माध्यम से मानव सेवा को तत्पर समाजसेवीका श्रीमती रश्मि बंसल हरदा डॉक्टर रविन्द्र कुमार कुशवाहा हरदा तथा समाजसेवी सैय्यद अख्तर अली सिराली को  सराहनीय सेवाओं के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सम्मानित किया जा रहा है।


विश्वमानवाधिकार परिषद संगठन व्दारा 22 फरवरी 2021 को उर्दू अकादमी भवन में  अपने अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन एवं अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें हरदा जिले की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा रहा है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. एम आर अंसारी

राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय संगठन सचिव मुईन अख्तर खान ने बताया कि   इस सम्मेलन में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्य के अलावा सामाजिक क्षेत्र में  लगातर अपनी सेवाओं से आमजन की समस्याओं को शासन प्रशासन तक का कार्य करते रहे हैं वह लोग भी प्रोग्राम में प्रतिभाग कर सकते हैं ।जानकारी देते हुए डॉक्ट्रर एम आर अंंसारी ने बताया कि  ।  लखनऊ मे होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन एवं अवार्ड सम्मान समारोह 22 फरवरी2021 के कार्यक्रम मे शासकीय नियमानुसार कार्यक्रम रहेगा

छात्रावासों को खुलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन


हरदा । अनुसूचित जाति जनजाति के मध्य प्रदेश के समस्त छात्रावासों को खुलवाने की मांग को लेकर हरदा कलेक्ट्रेट पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर श्यामेन्द  जायसवाल  को ज्ञापन सौंपा तीन दिवस में भी कार्रवाई नहीं होती है तो छात्र संगठन के द्वारा प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा


आदिवासी छात्र संगठन अध्यक्ष लोकेश कलमे राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ जिला अध्यक्ष राहुल पवारे आदिवासी छात्र संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सतीश इबने कन्हैया चौहान राहुल नागराज  रवि मेहरा महेंद्र जमरे पिंकेश सलामे आदि छात्र छात्राएं उपस्थित होकर कलक्ट्रेट पहुंचकर अपनी समस्या बताएं संयुक्त कलेक्टर के द्वारा आश्वासन दिया गया जिला स्तर पर कि आपकी हर समस्या का निराकरण जल्द ही किया जाएगा

मानसिक रोगी यात्री को परिजनो के सुपुर्द किया


खिरकिया। ट्रेन से यात्रा कर रहे मानसिक रूप से पीड़ित यात्री स्थानीय रेलवे स्टेशन पर उतरने पर जीआरपी पुलिस के सहयोग से उसे परिजनो को सुपुर्द किया गया।


जानकारी के अनुसार यात्री अब्दुल रहीम पिता हाफिज उल्लाह उम्र 23 साल निवासी ग्राम कटुई थाना सम्मनपुर तहसील अकबरपुर जिला अंबेडकरनगर उत्तरप्रदेश मुंबई से शाहगंज के लिए यात्रा कर रहे थे। यात्री मानसिक रोगी होने से किसी अज्ञात ट्रेन से खिरकिया रेल्वे स्टेशन पर उतर गए। जीआरपी पुलिस ने जानकारी जुटाकर सूचना परिजनों को दूरभाष पर दी गई। जिसके बाद बड़ा भाई कलीमुद्दीन एवं जीजा मोहम्मद इसत्याक जीआरपी चैकी पहुंचे। जहां चैकी प्रभारी शेख मकसूद द्वारा यात्री अब्दुल रहीम को सकुशल सुपुर्द किया गया।

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

निर्वाचन प्रकिया में धोखाधडी कर निर्वाचन प्रकिया को दूषित करने वाले 07 आरोपीगण को सश्रम कारावास की सजा*


खंडवा। न्यायालय श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खण्डवा के न्यायालय द्वारा आरोपी यूनुस खां पिता जाफर खान निवासी इन्दिरा कोलोनी खालवा , रमेशचन्द्र पिता रामनारायण साकले सेवा सहकारी समिति मर्यादित खालवा , प्रेमलता बाई पति अनिल कुमार भण्डारी निवासी ग्राम सावली खेडा जिला खण्डवा , प्रेमबाई पति प्रेमनारायण राठौर निवासी ग्राम सावली खेडा जिला खण्डवा , छोटेलाल पिता सोहन लाल पालवी निवासी ग्राम गारखेडी , सुरजीत पिता मोतीसिंग निवासी ग्राम खालवा , रेवाराम पिता मंगलू यादव रिर्टनिंग आफिसर सेवा सहकारी समिति मर्यादित खालवा उक्त सातो आरोपीगण को धारा 420 भादवि में 2 वर्ष का सश्रम कारावास धारा 419 भादवि में 1 वर्ष का व धारा 120 बी में 1 वर्ष की कारावास की सजा से दण्डित किया ।


अभियोजन की ओर से प्रकरण में पैरवी रूपेश तमोली , सहा ० जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा की गयी । घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01.03.2013 को फरियादी अनिल अत्रे कार्यालय उपायुक्त सहकारिता जिला खण्डवा के पत्र कमांक / निवार्चन / 2013 / 171 खण्डवा दिनांक 14.01.2013 के पालन में उनके द्वारा जांच की गयी थी जांच में अनिल अत्रे द्वारा पाया गया था कि यासमीन पिता युनूस खां द्वारा यास्मीनबी पति युनूस खां के मिलते - जुलते नाम का लाभ लेकर एवं संस्था के सदस्य ना होकर भी नाबालिक के रूप में निर्वाचन प्रकिया में धोखाधडी कर निर्वाचन प्रक्रिया को दूषित किया । युनूस खा जो की यास्मीनबी का पिता है , ने आपराधिक षडयंत्र कर अपनी नाबालिक पुत्री यास्मीनबी को निर्वाचन प्रकिया में सम्मिलित किया । प्रेमबाई द्वारा उक्त षडयंत्र में प्रस्तावक के रूप में सम्मिलित हुई तथा प्रेमलता बाई द्वारा षडयंत्र कर उक्त निर्वाचन प्रकिया में समर्थक के रूप में सम्मिलित हुई तथा रमेश चन्द्र संस्था प्रबंधक खालवा द्वारा पद का दुरूपयोग कर नाबालिक यास्मीनबी पिता युनूस खां को निर्वाचन प्रकिया में सहयोग कर निर्वाचन प्रकिया को दूषित किया । उक्त जांच में दोषी पाये जाने पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना खालवा के अपराध क्र / 44 / 13 में धारा 420 , 419 , 120 बी में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया ।

सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

वनकटाई रोकने वन समितियों को शामिल करें- श्री पाटिल


बुरहानपुर। सोमवार शाम मप्र सरकार में वन मंत्री मान. श्री विजय शाह जी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी के संजय नगर स्थित निवास पर भेंट करने  के लिए पहुंचे। श्री पाटिल ने मान. वन मंत्री जी का स्वागत किया। इस दौरान श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने वन मंत्री श्री शाह से विभिन्न विषयों पर चर्चा की।


श्री पाटिल ने सुझाव दिए कि वनों की कटाई रोकने के लिए हमें सिर्फ वन विभाग पर निर्भर नहीं रहना है। हमें वन समितियों को भी इसमें शामिल करने की जरूरत है। सभी वन मण्डलों में वन समितियां बनाई गई है। सुझाव पर श्री शाह ने वन विभाग डीएफओ गौरव चौधरी को निर्देश दिए कि इस सम्बंध में  एक बैठक आयोजित करें। इसमें स्टाफ सहित जनप्रतिनिधियों, वन समितियों को भी शामिल करें।

श्री शाह ने कहा कटाई रोकने के लिए नई कार्ययोजना बनाना पड़ेगी। वन समितियों को बन्दूक दिलाए। एक गांव में 10-10 बंदूक दें। इन्हें ल

लाइसेंस दें। इस दौरान श्री रघुनाथ चौधरी, श्री किशोर शाह, श्री जगन तायड़े, श्री बाड़ू पाटिल, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री गजेंद्र पाटिल, श्री शिवाजी पाटिल उपस्थित थे।

किसानों के खातों में बीमा क्लेम की राशि का हुआ भुगतान, किसानों ने माना पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस का आभार*


बुरहानपुर। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने भेंट कर किसानों की समस्याओं से अवगत कराकर निराकरण किए जाने का अनुरोध किया था। इस दौरान श्रीमती चिटनिस ने कृषकों को वर्ष 2019-20 की बीमे क्लेम की राशि नहीं मिलने की समस्या से भी अवगत कराया था।


जिस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संबंधित कंपनी के अधिकारियों को जल्द से जल्द राशि का भुगतान किए जाने के निर्देश दिए थे। परिणामस्वरूप किसानों के बैंक खातों में राशि का भुगतान शुरू हो चुका है। किसानों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस का बारम्बार आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि बुरहानपुर जिले में वर्ष 2019-20 में यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी द्वारा मौसम आधारित फसल बीमा योजनांतर्गत 18686 कृषकों द्वारा बीमा कराया गया था। वर्ष 2019-20 के बीमा क्लेम के अवधि समाप्त हुए दो माह से अधिक का समय व्यतीत चुका था परंतु कृषकों को  बीमा क्लेम की राशि नहीं दी गई थी। उन्होंने मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया था कि जिन कृषकों द्वारा वर्ष 2019-20 में बीमा कराया गया हैं उन्हें उनके क्लेम की राशि का भुगतान करने हेतु यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी को आदेशित करने का कष्ट करें जिससे कृषकों को बीमा क्लेम की राशि मिल सकें। परिणामस्वरूप किसानों के खातों में राशि का भुगतान किया जा गया।


बुरहानपुर जिले में दस्तक अभियान आज से प्रारंभ, स्वास्थ्य विभाग घर-घर दस्तक देकर 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की दवाई, ओ आर एस का घोल दिया जायेगा, दस्तक अभियान में घर-घर दस्तक देकर बच्चों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण




बुरहानपुर- जिले में आज 15 फ़रवरी से दस्त से होने वाली बाल मृत्यु रोकने के उद्देश्य से ‘‘दस्तक अभियान‘‘ का आयोजन शुरू किया गया है। इस अवसर पर जिले के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ वाय बी शास्त्री द्वारा बच्चों को ‘‘विटामिन-ए‘‘ की दवाई पिलाकर विधिवत अभियान का शुभारंभ किया।


उन्होंने बताया कि 5 वर्ष से कम आयु वर्ग में दस्त रोग बाल मृत्यु का प्रमुख कारण है, इसलिए सभी मैदानी कार्यकर्ताओं को इस पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। दस्तक अभियान जिले में 15 जनवरी से लेकर 20 मार्च तक चलेगा। सम्पूर्ण जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार, नारे लेखन द्वारा जन जागृति लाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला घर-घर दस्तक देकर 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की दवाई, ओ आर एस का घोल दिया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है।  
दस्तक अभियान में घर-घर दस्तक देकर बच्चों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण
जिले में बाल मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से 20 मार्च तक चलाए जाने वाले दस्तक अभियान के अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि दस्तक अभियान में स्वास्थ्य विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त दल द्वारा घर-घर दस्तक देकर 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर माता-पिता को आवश्यक परामर्श दिया जा रहा है साथ ही अति कम वजन के बच्चों को चयनित कर उन्हें एन.आर.सी. केन्द्र में भर्ती करवाया जाएगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों से दस्तक अभियान से जुड़कर लोगों को जागरूक करने की अपील की। सीएमएचओ डॉ एम पी गर्ग ने बताया कि इस अभियान के तहत एएनएम आशा कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के संयुक्त दल द्वारा सभी गांवों में घर-घर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों में कुपोषण, गंभीर एनीमिया, निमोनिया, दस्त रोग की पहचान, एसएनसीयू एवं एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों का फालोअप कर बच्चो में जन्मजात विकृति की पहचान की जाएगी। सभी बच्चों में विटामिन ए का अनुपूरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान का उद्देश्य 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में प्रमुख बाल्यकालीन बीमारियों की सामुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान कर त्वरित प्रबंधन करना है ताकि बाल मृत्यु पर अंकुश लगाया जा सके। शुभारंभ अवसर पर प्रदेश नियमित टीकाकरण मॉनिटर विजय सोंनी, सुपरवाइजर असफाक अंसारी, फील्ड स्टाफ जमीला अंसारी उपस्थित रहे।

बुरहानपुर जिले में प्रधामंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत ’गृह प्रवेशम कार्यक्रम’ के माध्यम से जनपद पंचायत बुरहानपुर अंतर्गत 81 एवं जनपद पंचायत खकनार के तहत 72 निर्मित आवासों में पात्र हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया जायेगा।





बुरहानपुर- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत एक लाख आवासों का गृह प्रवेशम् कार्यक्रम आज प्रातः 11 बजे मिन्टो हॉल भोपाल से वर्चुअल वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से केन्द्रीय गृह मंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित किया जाना है।


इसी श्रृंखला में बुरहानपुर जिले में 13 सितम्बर, 2020 से आज दिनांक तक कुल 153 आवास पूर्ण हुए जिसमें जनपद पंचायत बुरहानपुर अंतर्गत 81 एवं जनपद पंचायत खकनार के तहत 72 आवास शामिल है। उक्त निर्मित आवासों में पात्र हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया जायेगा।
कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों के हितग्राहियों के आवासों में गृह प्रवेश हेतु कलश, पुष्प से साज-सज्जा, तोरणद्वार, दीवारों पर पेंटिंग तथा रंगोली व गुब्बारों से सजाये जायेंगे। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कैलाश वानखेडे़ ने निर्देशित किया है कि समस्त ग्राम पंचायतों में उक्त कार्यक्रम का लाईव टेलिकास्ट की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ‘‘गृह प्रवेशम्‘‘ कार्यक्रम से लिंक ीजजचरूध्ध्ूमइबंेजण्हवअण्पदध्उचध्बउमअमदजेध् के माध्यम से जुड़ सकते है एवं क्क् डच् चैनल पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया है कि समस्त उपयंत्री/एडीईओ/पीसीओ, ब्लॉक कॉर्डिनेटर अपने-अपने क्षेत्र में कार्यक्रम संपन्न करवाना सुनिश्चित करें।  

अवयस्क बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा



       न्यायालय श्रीमान जफर इकबाल, अपर सत्र न्यायाधीश महोदय तहसील बड़नगर जिला उज्जैन के न्यायालय द्वारा आरोपी सुरेश निवासी जिला उज्जैन को धारा 5एल/6 पॉस्को एक्ट में समाविष्ट 376(2)(एन) भादवि में 10 वर्ष का कारावास, धारा 366 भादवि में 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं धारा 363 भादवि में आरोपी को 1 वर्ष का सश्रम कारावास व कुल 3,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।


उप-संचालक अभियोजन डॉ0 साकेत व्यास ने अभियोजन की घटना अनुसार बताया कि घटना दिनांक 07.03.2018 को फरियादी ने थाना भाटपचलाना पर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध कराई कि मैं और मेरी बहन पीड़िता उम्र 17 वर्ष तथा 01 अन्य मेरे खेत पर चने काट रहे थे। सुबह 9ः30 बजे करीब मेरी बहन शौच जाने का बोलकर गई जो वापस नहीं लौटी हमने तलाश की तो कहीं नहीं मिली। थाना भाटपचलाना द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखद्ध की गई। अनुसंधान के दौरान पीडिता को आरोपी से दस्तयाब किया गया। पीडिता के कथन लिये गये, कथन में उसने बताया कि अभियुक्त उसे बहला-फुसलाकर ले गया था तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। आवश्यक अनुसंधान पश्चात् अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। 


न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्के से सहमत होकर अभियुक्त को दण्डित किया गया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्रीमती भारती उज्जालिया, अपर लोक अभियोजक, तहसील बड़नगर जिला उज्जैन द्वारा की गई।

               

आखिर क्यों नही किया गया समय रहते महिला को आगे रेफर...परिजनों का आरोप* *डिलेवरी के बाद महिला की गई जान...जिम्मेदार कौन....?* *परिजनों द्वारा मेघनगर थाने पर करवाई गई एफआईआर दर्ज

 *आखिर क्यों नही *


*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...*


झाबुआ - शिवराज सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए प्रयास कर रही ओर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ग्रामीण रहवासियों को ग्राम में👌 उपलब्ध हो इस ओर प्रयास रत है तो वही दूसरी और झाबुआ जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  मेघनगर के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांडली नवापाड़ा का मामला सामने आया है। जहां एक महिला की डिलवरी के बाद मौत हो गई।


परिजन से मिली जानकारी के अनुसार मकनी बाई पति विकास वसुनिया उम्र 20 वर्ष निवासी चोखवाड़ा थाना काकनवानी की रहने वाली महिला जिसकी शादी आज से 2 वर्ष पूर्व हुई थी दिनांक 09/02/2021 को रात्रि को 12 बजे करीब प्रसव पीड़ा होने पर महिला को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांडली नवापाडा लेकर गए जहाँ उसे भर्ती करवाया  गया था और अगले दिन सुबह 10 बजे करीब महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया जिसके बाद महिला को रक्तस्राव शुरू हो गया ओर रक्तस्राव बन्द नही हुआ   मगर मौजूदा एएनएम द्वारा महिला को आगे रेफर नहीं किया गया जिसकी वजह से 4 बजकर 30 मिनिट पर महिला की मौत हो गई। बाद में मृतक महिला के शव को मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य लाया गया। परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलने के बाद मेघनगर पुलिस द्वारा धारा 174  जा फो के तहत मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी...


*आखिर क्यों नही किया गया महिला को रेफर* 


गर्भवती महिला की डिलेवरी सुबह 10 बजे हुई उसने एक पुत्र को जन्म दिया उसके बाद महिला को रक्तस्राव शुरू हो गया मगर ड्यूटी पर तैनात किसी भी जिम्मेदार ने उसे रेफर करना उचित नही समझा और रक्तस्राव की वजह से महिला की 4 बजकर 30 मिनिट पर मौत हो गई अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि महिला को रक्तस्राव हो रहा तो उसे उस समय ड्यूटी पर तेनात एनएम या सीएचओ ने उक्त महिला को आगे रेफर क्यो नही किया ।


ओर क्यो अपने वरिष्ठ अधिकारियो को  क्यो अवगत नही करवाया क्या इसी तरह ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारो द्वारा लापरवाही बरती जाएगी ओर लोगो की जान के साथ खिलवाड़ करते रहेंगे यह सबसे बड़ा सवाल है क्या विभाग  द्वारा मात्र नोटिस जारी कर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर ली गई या इस लापरवाही पर सम्बंधित सीएचओ और एनएम को पद से हटाया जाएगा यह तो वक्त बतायेगा


*परिजनों  का आरोप अगर समय रहते महिला को आगे रेफर किया होता तो बच जाती जान* 


 इस मामले को लेकर परिजनों का कहना है की डिलेवरी के बाद खून शुरू हो गया जो बंद नहीं हो रहा था मगर उसे दुसरे अस्पताल लें जाने का हमे नहीं कहा और कहते रहे की इलाज चल रहा है खून बंद हो जायेगा अगर समय पर उसे दुसरे अस्पताल ले जाने का कह देते तो शायद उसकी  जान बच जाती



इनका कहना है:-


*हमने इस मामले को लेकर सीएच ओ ओर एन एम को शोकाज नोटिस जारी किया है -डॉक्टर शेलक्षी वर्मा सी बी एम ओ ,मेघनगर*


जिस दिन यह मामला हुआ उस दिन में मेघनगर मीटिंग में थी मुझे इस बारे में  जानकारी नही है  - *नेहा डामोर,सीएचओ,पीएचसी मांडली नवापाडा* 


इस मामले को लेकर जब एन एम से बात करना चाही तो मोबाइल नही उठाया

मारपीट करने वाले आरोपी को 06 माह का सश्रम कारावास



टीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी एन. पी. पटेल ने बताया कि दिनांक 10.08.2016 को करीब शाम 04:00 बजे दाढ़ी बनवाने टं‍की के पास भेलसी जा रहा था कि वहीं पर शेरा आया जो हाथ में लोहे का पाईप लिये हुये था, उसे देखकर मां-बहिन की बुरी-बुरी गालियां देने लगा, उसे गाली देने से मना किया तो शेरा ठाकुर ने उसे पाईप एवं लात से मारपीट की जिससे उसे खून निकलने लगा वह चिल्‍लाया तो रामेश्‍वर व गौरीशंकर आ गये जिन्‍होंने बीच-बचाव किया फिर शेरा जाते समय गाली देते हुये बोला यदि रिपोर्ट करने गया तो जान से खत्‍म कर दूंगा।


उक्‍त घटना पर फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर थाना बल्‍देवगढ़ में अपराध क्रमांक 290/2016 अंतर्गत धारा 294,323,325 एवं 506 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय में पेश किया गया। माननीय न्‍यायालय टीकमगढ़ द्वारा संपूर्ण विचारण पश्‍चात् अभियुक्‍त शेरा उर्फ राघवेन्‍द्र ठाकुर को धारा 325 भादवि के आरोप में दोषसिद्ध होने पर 06 माह का सश्रम कारावास एवं 1000/- रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया। उक्‍त प्रकरण में पैरवी अभियोजन अधिकारी कु० प्रेरणा योगी द्वारा की गई।

दराता मारकर अँगूली काटने वाले आरोपी को 05 वर्ष का सश्रम कारावास



तृतीय अपर सत्र न्यायालय खरगोन ने दराता मारकर अँगूली काटने वाले आरोपी को 05 वर्ष के सश्रम कारावास व 2500 रू. के अर्थदण्ड से दण्डित किया ।


कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के मीडिया प्रभारी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि दिनांक 28 मार्च 2017 को फरियादी विकास पिता लक्ष्मणसिंह पुलोरिया निवासी पहाडसिंगपुरा  मारू मोहल्ले खरगोन में गणगौर माता के लिये डामरीकरण करवा रहा था तभी आरोपी गुड्डू उर्फ हरिशंकर पिता मोतीलाल मारू उम्र 36 वर्ष निवासी पहाडसिंगपुरा खरगोन आया और फरियादी विकास से गाली-गलौच करने लगा जब विकास ने उसे गाली देने से मना किया था तभी सुमित पिता मुकेश डण्डीर निवासी पहाडसिंगपुरा बीच-बचाव करने आया तो आरोपी गुड्डू उर्फ हरिशंकर ने उसके हाथ की अँगूलियों में दराता मारकर चोट पहुँचाई और पहली अँगूली काट डाली। फरियादी विकास की सूचना पर पुलिस थाना खरगोन द्वारा अपराध दर्ज कर आवश्यक अनुसंधान पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय खरगोन में प्रस्तुत किया गया जहां माननीय तृतीय अपर सत्र न्यायालय खरगोन श्री डी.एस.   मण्डलोई द्वारा आरोपी गुड्डू उर्फ हरिशंकर को 05 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 2500 रू. के अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी उप संचालक अभियोजन खरगोन श्री जे.एस.मुवेल द्वारा की गई।





श्री सुभाष मुंजोबा महाराज मेला उत्सव के साथ हुआ भण्डारे का आयोजन


बुरहानपुर- जिले के अड़गांव में श्री सुभाष मुंजोबा महाराज मेला उत्सव को देखते हुए, रविवार गांव में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, इसमें सुबह से सुभाष मुंजोबा महाराज इनकी पूजा अर्चना कर होम हवन किया गया,


उसके पश्चात ब्राह्मण भोज हुआ और विशाल भंडारे का आयोजन शुरू हुआ, इसमें अडगांव दापोरा चापोरा इच्छापुर ऐसे कई गांव के भक्त लोगों ने यहां आकर प्रसाद  ग्रहण कि, पुजारी डॉक्टर विनीत पाटिल ने  बताया  प्रति  वर्ष भी वसंत पंचमी के दिन  सुभाष मुंजोबा महाराज की यात्रा तथा मेले का आयोजन किया जाता है,

उसके 2 दिन पूर्व यहां भंडारे का आयोजन किया जाता है।

मारपीट करने वाले आरोपीगण को हुई 1-1 वर्ष की सजा

जिला मीडिया प्रभारी (अभियोजन) सुश्री सूरज वैरागी द्वारा बताया गया कि न्यायालय श्रीमान राजेन्द्र बर्मन साहब, न्यायिक मजिस्ट्रेाट प्रथम श्रेणी, झाबुआ, जिला झाबुआ द्वारा आरोपीगण कलसिंह पिता टेटिया तथा थावरिया पिता कलसिंह निवासी गुलरीपाड़ा को धारा 325 भा.दं.वि. में 1-1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000-1000/- रुपये अर्थदण्ड  से दंडित किया गया।


प्रकरण में शासन की ओर से प्रकरण में संचालन श्री सुरेश जामोद, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, पेटलावद, जिला झाबुआ द्वारा किया गया। घटना इस प्रकार है कि फरियादी भूरा पिता टेटिया वसुनिया दिनांक 14.03.2016 को करीब शाम को फरियादी का भाई आरोपी कलसिंह मकान बनाने के लिये जेसीबी से मकान की नींव खुदवा दी थी। शाम करीबन 05:00 बजे फरियादी ने उसके भाई को बोला कि तूने मेरे घर के पास में नींव क्यो खुदवा दी तो इस बात पर फरियादी का भाई आरोपी कलसिंह व उसका लड़का थावरिया दोनों आये और फरियादी को मां-बहन की नंगी-नंगी गालियां देने लगे तथा आरोपी कलसिंह ने फरियादी को कुल्हाफड़ी मारी, जिससे फरियादी के बांये हाथ की कोहनी, बांये हाथ के कंधे में चोट आई और खून निकल आया। उसके बाद धमकी देते हुये बोले कि अब अगर नींव खोदने से मना किया तो जान से मार देंगे। घटना की रिपोर्ट थाना रायपुरिया में लेखबद्ध करवाई। विवेचना के दौरान अभियोग पत्र न्यायिक मजिस्ट्रेरट प्रथम श्रेणी श्री राजेन्द्र  बर्मन साहब, पेटलावद जिला झाबुआ के न्यायालय में पेश किया गया। विचारण के दौरान माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगण कलसिंह तथा थावरिया को दोषी पाते हुए धारा 325 में 1-1 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 1000-1000/- रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।



                          

फरसा , लाठी से मारने वाले आरोपीगण को 03 वर्ष का सश्रम कारावास*

माननीय न्यायालय प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती पूनम सिंह सतना द्वारा थाना सभापुर के अपराध क्र0 185/2000 अंतर्गत धारा 294, 323, 506, 324 ,147, 326/149  के अन्तर्गत अभियुक्त रमेश परौहा, हरप्रसाद तिवारी, अरूण कुमार तिवारी, अनिल कुमार  तिवारी, लालमन तिवारी, छोटेलाल तिवारी, अरविंद तिवारी, राजकुमार तिवारी, शिवेन्द्र तिवारी सभी निवासी ग्राम सेमरी थाना सभापुर को 03 वर्ष का सश्रम करावास एवं 3000 रू0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।  मामले में राज्या की ओर से एडीपीओ चेतन शाक्य्वार एवं भीष्म प्रता‍प सिंह द्वारा का पैरवी की गई । 


अभियोजन प्रवृक्ता हरिकृष्ण त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 09/12/2000 को फरियादी रविनंदन प्रसाद तिवारी रात में खाना-पीना खाकर धम्मी  वाले खेत में पानी लगाने अकेले ही जा रहा था तभी रास्ते में  रामनिहोर के खेत के पास जवाहर लाल , हरप्रसाद , शिवेन्द्र , लालमन , राजकुमार , अनिल , अरूण, अरविंद , रमेश , छोटेलाल आदि अपने साथ लाठी, फरसा आदि लिये थे । आरोपियो ने जब फरियादी को देखा तो आरोपी जवाहर लाल ने कहा कि आ गया इसे पकड लो और उसे पकडने दौडे तभी अभियुक्त रमेश परौहा ने रविनंदन को पीछे से पकड लिया और अभियुक्त अनिल , अरूण एवं अन्य अभियुक्तगण आ गये और फरियादी को जमीनी समझौता करने को कहा । इसी बात पर जवाहर लाल ने अपने साथियो से कहा मारो इसे तब अभियुक्त शिवेन्द्र ने लाठी से मारा एवं अरविंद ने तलवार से फरियादी के दाहिने जांघ पर मारा और जवाहर ने फरसे से फरियादी के दाये पैर पर मारा । इसके बाद फरियादी ने उक्त घटना की रिपोर्ट थाना सभापुर में की । विचारण उपरांत सभी आरोपीगण का अपराध प्रमाणित पाए जाने पर उक्त  दण्डातदेश पारित किया गया । 



बढ़ती महंगाई के विरुद्ध आम आदमी पार्टी ने दिया धरना एवं ज्ञापन*



 बहुत हुई महगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार का नारा देकर, महगाई को मुद्दा बनाकर देश की सत्ता में आई केन्द्र की भाजपा सरकार ने आज महगाई से मध्यप्रदेश और देश के लोगो की महगाई से कमर तोड़ दी है। पेट्रोल मध्यप्रदेश में १००रूपय पार पहुंच गया, मध्यप्रदेश में भाजपा की शिवराज सरकार मध्यप्रदेश के लोगो पर सबसे ज्यादा टेक्स ले रही है, हर चीज में लोग महगाई से बुरी तरह परेशान हैं, भाजपा की जनता से ऐसी वादाखिलाफी के खिलाफ बुरहानपुर आमआदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष  रियाज फारूक खोकर के नेतृत्व में १५-२-२१ को महंगाई पर हल्ला बोलते हुऐ प्रदर्शन किया एवं एसडीएम महोदय को मांग पत्र सौप कर महगाई को कम करने की मांग की संगठन मंत्री अब्दुल वसीम द्वारा ज्ञापन का वाचन किया गया।


इस अवसर पर पार्टी की महापौर प्रत्याशी प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित,सुरेश चौकसे,शरीफ  शालीमार,  अब्दुल वशीम,मोंटू सन्यास, नईम अखतर केबल वाला, रशीद पहलवान, प्रकाश मोरे, शेख नफीस, सिद्दीका अखतर, गनी मोहम्मद, वसंता पाटिल, आरिफ अंसारी,सादिक अख्तर,मुल्ला शब्बीर हुसैन,मोहम्मद इरफान,मोहम्मद शकुर, नियाज मोहम्मद एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...