खिरकिया। तत्कालीन टी आई ज्ञानू जायसवाल के कोरोना काल मे मुस्तैदी से की गयी डियूटी की सराहना करते प्रेस क्लब खिरकिया द्वारा शनिवार को थाना छीपाबड़ मे उनको स्मृति चिन्ह भेंट कर बिदाई दी गयी, एवं नवागत थाना प्रभारी सुनील यादव का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया,
, इस अवसर पर प्रेस क्लब वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील जैन,, प्रेस क्लब सचिव हाजी रफ़ीक खान,, रियाज खान,, आशुतोष पारासर,,राकेश खरका,, गिरिराज माहेश्वरी,सुनील मालाकार , हर्ष मंत्री,, मनीष सातनकर,आदि उपस्थित थे