*रागिनी कला एवं संगीत महाविद्यालय बुरहानपुर की छात्रा को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार*
बुरहानपुर (मेहलका इकबाल अंसारी) रागिनी कला एवं संगीत महाविद्यालय बुरहानपुर के प्राचार्य हकीम डॉक्टर सतीश वर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, भोपाल के अधीन संचालित उस्ताद अल्लाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी द्वारा भोपाल में आयोजित मध्यप्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरुस्कार प्रदर्शनी 2021 में रागिनी कला एवं संगीत महाविद्यालय बुरहानपुर की छात्रा बुशरा अंबरीन की पेंटिंग को दत्तात्रेय दामोदर देवलालीकर पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
डाक्टर वर्मा ने बताया कि बुरहानपुर की इस बालिका को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार खजुराहो महोत्सव में 20 फरवरी 2021को एक गरिमामय कार्यक्रम में प्रदान किया जायेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश वर्मा ने बताया कि इस पुरस्कार के अंतर्गत छात्रा को 51000/- रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।इस उपलब्धि पर संस्थान की ओर से श्री विजय दीक्षित, श्री सत्यप्रकाश कपूर, श्री शैलेष तिवारी, श्री नंदकिशोर सैंदाने सहित समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।