बुरहानपुर- आरोपी चंदू पिता रामकिशन उम्र 22 वर्ष निवासी रायतलाई धारा 294, 323, 506, 324 भादवी के तहत पिछले 3 वर्षों से फरार था।
थाना प्रभारी केपी धुर्वे के निर्देशन में गठित टीम में चौकी प्रभारी चेतराम निकुम, आरक्षक अमन अग्रवाल, आरक्षक संदीप पटेल द्वारा आरोपी को महाराष्ट्र तहसील के बेड़दा गांव से गिरफ्तार कर देड़तलाई चौकी लाया गया गुरुवार सुबह आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा