बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

अंचल का परिदृश्य और संस्कृति झाबुआ की पहचान..... डी जी गजेंद्र नारंग* *गवर्नर आधिकारिक यात्रा... रोटरी क्लब अपना सेवा का पर्याय



*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*


झाबुआ - मेघनगर विकासखंड के ग्राम चेनपुरा में रोटरी क्लब अपना मेघनगर के तत्वाधान में डिस्ट्रिक्ट 3040 के गवर्नर गजेंद्र नारंग रोटरी क्लब मंडल की प्रथम महिला श्रीमती सार्थिका नारंग को झाबुआ अंचल की संस्कृति एवं परिदृश्य से विजिट के दौरान रूबरू करवाया।


ग्राम चैनपुरा के ग्रामीण अंचल में वाल्मीकि नौका विहार गोशाला एवं आसपास के हरे भरे खेतों तालाबों एवं भारत माता मंदिर को देखकर श्री नारंग बहुत अभिभूत हुए। जिसके बाद श्री नारंग एवं श्रीमती नारंग ने आदिवासी वेशभूषा को धारण करके अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया। डी जी नारंग ने मंचीय आयोजन में संबोधित करते हुए कहा कि झाबुआ

जिला अपने आप में संस्कृति और हमारे मध्यप्रदेश की एक अलग ही पहचान है उन्होंने 2 अप्रैल को इंदौर में आयोजित होने वाली अविरल रोटरी कांफ्रेंस के लिए आदिवासी वेशभूषा में स्वागत करने का चयन किया।


*इन स्थाई प्रकल्प का किया निरीक्षण और दी सौगात*


रोटरी क्लब अपना द्वारा संचालित स्वास्थ्य उपकरण बैंक, फिजियोथैरेपी सेंटर, मरचुयूरी बॉक्स ,एंबुलेंस, 3 टियर सीमेंट कुर्सी का अवलोकन कर झाबुआ चौराहे पर स्थित रोटरी जल मंदिर प्याऊ का फीता काटकर शुभारंभ किया। ग्राम फुलेड़ी की माध्यमिक शासकीय स्कूल को देखकर गजेंद्र नारंग बहुत प्रभावित हुए उन्होंने स्कूल शाला संचालक एवं रोटरी क्लब अपना द्वारा रोटरी हैप्पी स्कूल में किए गए सेवा कार्यों की तारीफ की रोटरी क्लब द्वारा स्कूल परिसर में ड्रीम झूला एवं आ रो फिल्टर मशीन की सौगात देते हुए फीता काटकर शुभारंभ किया गया। विजिट को देखकर आसपास के ग्रामीण बच्चे भी शाला एकत्रित हो गए।श्री नारंग श्रीमती नारग ने सभी बच्चों को अल्पाहार पेन स्टेशनरी गिफ्ट की।बच्चों की हंसी खुशी प्रतिभा देखते हुए डी जी गजेंद्र सिह ने बच्चों की प्लेइंग एक्टिविटी को बढ़ावा देते हुए एक फाइवर फिसल पट्टी फुलेड़ी शासकीय रोटरी हैप्पी स्कूल को देने की घोषणा की। आने वाले दिनों में मेघनगर में एक बड़ा रोटरी गार्डन फिटनेस के लिए जिम एवं योगा सेंटर ब्लड बैंक रोटरी सामुदायिक भवन वर्द्ध केयर सेंटर व कई प्रकल्प आयोजित करने की बात कही।


*ग्राम चैनपुरा  फ्रंटलाइन वॉरियर्स हुआ सम्मान*


रोटरी आधिकारिक यात्रा का मंचीय आयोजन ग्राम चैनपुरा वाल्मीकि गौशाला परिसर में आयोजित हुआ।कार्यक्रम में विशेष रूप से चैनपुरा के वरिष्ठ समाजसेवी फुलजी भाबर बहादुर भाभर सरपंच रुमाली भाबर मेघनगर जनपद अध्यक्ष सुशीला प्रेम सिंह भाभर रोटरी क्लब मंडल 3040 असिस्टेंट गवर्नर गजेंद्र सिंह नारंग श्रीमती सारिका नारंग रोटरी क्लब झोंन 12 के असिस्टेंट गवर्नर उमंग सक्सेना झोंन 11 के असिस्टेंट गवर्नर मांगीलाल नायक रोटरी क्लब अपना के संस्थापक भरत मिस्त्री रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष पंकज राका  सचिव राजेश भंडारी के अतीथ्य में आयोजन की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन की गई। मंच पर उपस्थित सभी वक्ताओं ने रोटरी क्लब की सेवाओं को सराहा ग्राम चेनपुरा की सरपंच रुमाली भाभर, जनपद अध्यक्ष सुशीला भवन में राम नाम दुपट्टे  से समस्त अतिथियों का सम्मान किया स्वागत भाषण एवं वार्षिक रिपोर्ट रोटरी क्लब के सचिव राजेश भंडारी द्वारा पेश की गई डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गजेंद्र सिंह नारंग ने रोटरी क्लब अपना के द्वारा किए गए कार्यों को सराहा व ग्राम चेनपुरा में रोटरेक्ट क्लब बनाने की बात कही जिस पर रोटरी क्लब के भरत मिस्त्री ने मुहर लगाई। रोटरी के साथ जुड़कर सभी सदस्यों को फेलोशिप एवं सेवा के कार्य बढ़-चढ़कर करने की भी बात कही गई। फ्रंटलाइन वारियर्स सेवा संम्मान में डॉक्टर सेलक्षी डॉ अंजना बामनिया डॉक्टर किशोर नायक रिदम हार्ट बड़ोदा के डॉक्टर संजय फिजियोथैरेपी सेंटर के प्रवीण भाभर का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। रोटरी क्लब द्वारा चैनपुरा के समाजसेवी फुलजी भाभर, जिला जनपद सदस्य बहादुर भाभर सरपंच रुमाली भाभर जनपद अध्यक्ष सुशीला भाभर का  श्रीफल शाल एवं साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया गया। मंचीय आयोजन में मेघनगर के समाजसेवी , मीडिया बंधु एवं समस्त रोटेरियन उपस्थित रहे।आयोजन का आभार रोटरी क्लब के अध्यक्ष पंकज राका ने माना।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...