गुरुवार, 23 जुलाई 2020

फूल ही फूल"के मालिक मोहम्मद हनीफ कल्लू सेठ का निधन


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मंडी बाजार में " फूल ही फूल " के नाम से प्रसिद्ध फूलों की दुकान के मालिक मोहम्मद हनीफ़ कल्लू सेठ (65) का अल्प बीमारी के बाद 30 जुलाई 2020 गुरुवार को दोपहर 1.30 बजे निधन हो गया। पावर लूम के पुश्तैनी धंधे के साथ-साथ उनके बड़े भाई मोहम्मद उमर सेठ ने मंडी बाजार में फूल ही फूल के नाम से लगभग 50 वर्ष पूर्व इस दुकान की स्थापना की थी और फूलों का व्यवसाय प्रारंभ किया था। मोहम्मद हनीफ अनेक गुनों से पूर्ण होने के साथ बहुत मिलनसार थे और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे। लोहार मंडी रोड पर सवेरा टेंट हाउस के नाम से भी उन की एक दुकान है। कल्लू सेठ का जनाजा उनके पैतृक निवास लोहार मंडी रोड, मदरसा जामिया अशरफिया के बाजू से 23 जुलाई 2020 शाम 6:00 बजे आया गया। जनाजे की नमाज पीर ए तरीकत हजरत मौलाना अहमद अशरफ अशरफी ने अदा फरमाई। और दाई अंगा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। बुरहानपुर मोमिन कॉन्फ्रेंस सोशल मीडिया ग्रुप के समस्त सदस्यों और पदाधिकारियों, मोमिन जमात के पदाधिकारियों सहित समाज जनों ने इस निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अल्लाह से उनकी बख़्शीश व मगफिरत की दुआ की है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...