गुरुवार, 23 जुलाई 2020

बुरहानपुर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक पुष्पेंद्र कपड़े के पिता श्री का निधन*

बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मध्य रेलवे के बुरहानपुर स्टेशन के मुख्य टिकट निरीक्षक श्री शकील अहमद सिद्दीकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य रेलवे बुरहानपुर थे मुख्य कार्यालय अधीक्षक एवं रेलवे कर्मचारियों की राष्ट्रीय संस्था एनआरएमयू के भुसावल मंडल के अध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र कापड़े के पिताश्री एमके कापड़े (78) का 23 जुलाई 2020 को इंदौर में निधन हो गया। वे गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे। दिवंगत श्री एम के कपड़े भी मध्य रेलवे की सेवा में नियोजित थे एवं वर्षों तक बुरहानपुर स्टेशन के प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे एवं स्टेशन प्रबंधक पद पर रहते हुए सन 2005 में सेवा निवृत्त हुए थे। स्वर्गीय एमके कापड़े को रेलवे कर्मचारियों की राष्ट्रीय यूनियन एनआरएमयू का भीष्म पितामह के रूप में जाना जाता था, अपने सेवाकाल के दौरान वे एनआरएमयू के सचिव भी थे। रेलवे कर्मचारियों की भलाई एवं उन के हितों की रक्षा एवं उत्थान के लिए एनआरएमयू के बैनर तले आंदोलन करने में उनकी सक्रिय भूमिका रहती थी। वे रंग मंच के एक अच्छे कला कर्मी थे। दिवंगत के परिवार में उनकी पत्नी, 3 पुत्र और 1 पुत्री सहित भरा पूरा छोड़कर उन्होंने आज इस दुनिया से परलोक सिधार गए हैं। उनका पार्थिव शरीर 24 जुलाई 2020 को प्रातः लगभग 5:00 बजे इंदौर से बुरहानपुर लाया गया है एवं उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3:00 बजे राजघाट श्मशान घाट पर किया जाएगा। स्टेशन प्रबंधक विनय मेहता, शकील अहमद ( मुख्य टिकट निरीक्षक) विनोद कश्यप (SSE सिग्नल) एनआरएमयू के कोषाध्यक्षमहेश कुल्हाड़े, आकाश ठाकुर, उमा कान्त सहित समस्त रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों ने इस निधन पर हार्दिक शोक संवेदना प्रकट करते हुए अपनी यूनियन के जांबाज सिपाही को श्रद्धांजलि अर्पित की है। रेलवे कर्मचारियों ने कहा कि उनकी सेवाएं हमेशा लंबे समय तक याद रहेंगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...