सोमवार, 13 जुलाई 2020

दो दिवसीय मेडिकल हेल्थ बुलेटिन की तुलना समीक्षा, बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह के प्रयासों से अब जिले में केवल 16 कोरोना एक्टिव


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) जिला स्वास्थ्य अधिकारी बुरहानपुर द्वारा 13 जुलाई 2020 का मेडिकल हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया है कि जिले में कुल 432 कोरोना पॉजिटिव में से 393 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव के अब केवल 16 मरीज ही एक्टिव (शेष)बचे हैं। जबकि 23 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिनांक 12 जुलाई 2020 को जारी मेडिकल हेल्थ बुलेटिन में कोरोना पॉज़िटिव के कुल 431 मरीज बताए गए थे। 12 जुलाई 2020 के हेल्थ बुलेटिन में 28 एक्टिव मरीज की जानकारी दी गई थी एवं 380 मरीज स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं एवं 23 मरीजों की मौत बताई गई थी। इस प्रकार 12 एवं 13 जुलाई 2020 के दो दिवसीय हेल्थ बुलेटिन की समीक्षा करने पर यह पता चलता है कि आज 13 जुलाई 2020 को 13 मरीज स्वास्थ्य लाभ लेकर अब केवल 16 एक्टिव मरीज ही 13/07/2020 को शेष बचे हुए हैं। इस प्रकार स्वास्थ्य लाभ लेने वालों का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ा है एवं इसमें कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह के प्रयास बहुत अधिक रहे हैं। कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह ने ठान लिया है कि जिले में कोरोना पॉज़िटिव का आंकड़ा 20 से अधिक नहीं होगा और व्यवहारिक रूप में, बल्कि चमत्कारिक रूप से ऐसा ही दिखाई दे रहा है। कलेक्टर बुरहानपुर ने महाराष्ट्र की सीमाओं से आवागमन को प्रतिबंधित करके निश्चय ही इस चैनल को तोड़ने का सराहनीय प्रयास किया है जिसका लाभ बुरहानपुर जिले को प्राप्त हो रहा है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...