शनिवार, 25 जुलाई 2020

अपर कलेक्टर ने जिले में 7 पूर्व कंटेनमेंट क्षेत्र को किया मुक्त


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी)अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो ने अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट बुरहानपुर व नेपानगर के प्रतिवेदन पर जिले में पूर्व घोषित 7 कंटेनमेंट एरिया हनुमान मंदिर के पास वार्ड क्र-11 ग्राम खड़कोद जनपद पंचायत बुरहानपुर, वार्ड क्र-13 राज किराना के पीछे सलीम कॉलोनी बुरहानपुर, वार्ड क्र-2 ग्राम गोनधन खेड़ा ग्राम पंचायत बोरसल टप्पा तहसील शाहपुर जनपद पंचायत बुरहानपुर, वार्ड नं-15 ग्राम बोरसल ग्राम पंचायत बोरसल टप्पा तहसील शाहपुर जनपद पंचायत बुरहानपुर, वार्ड नं-10 ग्राम डोईफोड़िया ग्राम पंचायत डोईफोड़िया तहसील खकनार जनपद पंचायत खकनार, वार्ड नं.-1 ग्राम निमंदड़ ग्राम पंचायत निमंदड़ तहसील खकनार जनपद पंचायत खकनार और वार्ड नंबर-7 ग्राम चांदनी ग्राम पंचायत चांदनी तहसील नेपानगर जनपद पंचायत खकनार को कंटेनमेंट क्षेत्र से मुक्त कर दिया गया है। उक्त कंटेनमेंट एरिया में कोई भी मरीज पॉजिटीव नहीं पाये जाने पर अनुशंसा उपरांत तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिये गये है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...