शनिवार, 18 जुलाई 2020

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ तहसील/विकासखंड उदयपुरा एवं तहसील देवरी के निर्वाचन हुए संपन्न


आज दिनांक 18/7/20 को उदयपुरा तहसील/ विकासखंड एवं देवरी तहसील का निर्वाचन सर्वसम्मति से संम्पन्न  हुए। सरस्वती वंदना एवं संघ गीत के साथ सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन सम्पन हुए। इस निर्वाचन प्रक्रिया में निर्वाचन अधिकारी मुरारीलाल सोनी जी जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, पर्यवेक्षक महेंद्र रघु जी सहायक शिक्षक प्रकोष्ठ प्रमुख एवं अनुसुइया शर्मा पर्यवेक्षक तहसील देवरी ने निर्वाचन सम्पन कराए।उदयपुरा तहसील के अध्यक्ष तुलसीराम विश्वकर्मा( शिक्षा विभाग), सचिव मुकुल तिवारी( स्वास्थ्य विभाग) , कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गोदनी ( शिक्षा विभाग) ब्लॉक उदयपुरा के अध्यक्ष ओमकार सिंह राजपूत( शिक्षा विभाग), सचिव संतोष कुमार शर्मा( शिक्षा विभाग) ,कोषाध्यक्ष अवध नारायण रघु ( शिक्षा विभाग) तथा देवरी तहसील के अध्यक्ष रामलोचन रघुवंशी( शिक्षा विभाग) , सचिव अशोक अनुरागी (स्वास्थ्य विभाग),कोषाध्यक्ष नीलेश श्रीवास्तव(शिक्षा विभाग) से निर्वाचित किए गए।इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए मुरारीलाल सोनी जी ने कोरॉना से समाज का बचाव करने के लिए सामाजिक दूरी , मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करने की अपील तथा पर्यावरण को बचाने के लिए नीम, पीपल , बरगद आदि के वृक्ष लगाने एवं उनके अपने बच्चों की तरह देखभाल करने की अपील की। इस अवसर पर संभागीय सचिव श्री शिवराज जी रघु , दीवान सिंह जी पटेल संविदा अध्यापक महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला सचिव म प्र रा क सं हेमंत जी सराठे, विकासखंड सिलवानी सचिव अभिषेक जी नेमा , मूरत सिंह लोधी जी, अशोक शर्मा जी, सीताराम धाकड़ जी, रामप्रकाश श्रीवास्तव जी, माधव सिंह रघु , अज्जुद्दी कहार जी , कृष्ण कुमार बैरागी जी , पुरुषोत्तम शर्मा जी, दामोदर दास जी रघु, शील कुमार श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...