भगवानपुरा सतपुड़ा के वनांचल में बसे सिरवेल महादेव धाम पर प्रवासी पक्षी बिजली के तार में फंसने से पक्षी के दोनों पैर टूट गये जिसे ग्रामीण संजय बाथम , विक्रम ठाकुर की मदद से निकाल कर वन विभाग लाये ओर डॉक्टर कुंदन कनेरिया को बुलवाकर उपचार कराया । सिरवेल डिप्टी रेंजर शेर खान ,जगदीश, प्यार सिंह, आदि वन विभाग के कर्मचारियों ने उपचार के बाद खरगोन रैफर किया।