मंगलवार, 28 जनवरी 2020

गणतंत्र दिवस की 71 वीं वर्षगांठ पर अजाक्स के प्रांतीय कार्यालय में ध्वजारोहण संपन्न


 भोपाल-  मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स के प्रांत अध्यक्ष श्री जेएन कंसोटिया ने गणतंत्र दिवस की 71 वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया इस अवसर पर अजाक्स की प्रांतीय कार्यकारिणी के अधिकांश पदाधिकारी मौजूद थे श्री कंसोटिया ने संविधान की उद्देशिका का वाचन किया तथा पदाधिकारियों ने संविधान की मूल भावना को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया श्री कंसोटिया ने अपने संदेश में कहा कि आज देश के संविधान को लागू हुए 71 वर्ष हो गए हैं हमारे समाज को अभी भी न्याय की प्राप्ति नहीं हुई है हम सबका विश्वास है कि संविधान के पूर्णरूपेण पालन से देश के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को न्याय प्राप्त होने लगेगा वर्तमान परिपेक्ष में श्री कंसोटिया ने बताया कि समाज में आज आर्थिक सामाजिक राजनीतिक शैक्षिक असमानता है जब तक यह असमानता समाप्त नहीं होती है तब तक समाज में समरसता का वातावरण पैदा नहीं किया जा सकता है इसलिए हम सबका दायित्व बनता है कि हम सब प्रदेश के सुपात्र उम्मीदवारों को आगे बढ़ाने का कार्य करें और उन्हें राज्य तथा केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें जिससे समाज के जरूरतमंद व्यक्ति को आजादी के सोपान तक पहुंचाया जा सके समारोह में प्रांतीय महासचिव एसएल सूर्यवंशी,ए आर सिंह, गौतम पाटिल, कोषाध्यक्ष डॉक्टर मथुरा प्रसाद, प्रांतीय प्रवक्ता विजय शंकर श्रवण, सचिव डॉ रावन वर्मा, एमसी अहिरवार, आनंद राणे इत्यादिने भी अपने विचार रखे ।इस मौके पर जिला कार्यालय भवन निर्माण प्रस्ताव को मंजूरी  दी गइ


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...