मंगलवार, 28 जनवरी 2020

गिरनार तीर्थ की यात्रा करने पर समाज ने किया श्राविकाओं का बहुमान


खिरकिया। जैन श्वेताम्बर समाज के शाष्वत तीर्थो में सर्वश्रेष्ठ गिरनार गिरिवर तीर्थ की यात्रा करने पर मासूमी निखिल छेड़ा एवं पूजा अरूण नागड़ा का बहुमान जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ द्वारा मुमुक्षु प्रियंका भंडारी के माध्यम से किया गया। गिरनार तीर्थ में लगभग 4 हजार सीढ़िया है। जिसकी 99 यात्रा मासूमी एवं पूजा द्वारा की गई। जिन्होने प्रतिदिन 3 से 4 दिन यात्रा कर 35 दिनों में दृढ़ मनोबल के साथ यह यात्रा पूरी। इस स्थान पर 22वें तीर्थंकर नेमिनाथ भगवान का पांच कल्याणको से तीन कल्याणक दीक्षा, केवल्य ज्ञान एवं निर्वाण गिरनार तीर्थ में हुए। इसे तीर्थंकरो के कल्याणक की भूमि है। इस तीर्थ को भी शत्रुंजय तीर्थ की तरह की शाष्वत है।



ऐसे तीर्थ के दर्षन स्पर्ष मात्र सारे पापों का क्षय हो जाता है। मासूमी छेड़ा ने यात्रा का महत्व बताते हुए भाव विभोर हो गई। उन्होने यात्रा की स्मृति एवं वृतांत समाजजनो से सांझा किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल जैन ने किया। इस दौरान समाज के अध्यक्ष चंपालाल भंडारी, सचिव अषोक भंडारी, संरक्षक नगीनचंद भंडारी, हरीषचंद नागड़ा, अमोलकचंद चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में समाज की महिला पुरूष व वरिष्ठजन मौजूद थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...