शनिवार, 26 दिसंबर 2020

भाजपा का दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविर शुरू* *पिपलखुटा में हुआ कार्यक्रम का आगाज*



*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*


झाबुआ - भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में भाजपा संगठन द्वारा तय सभी मंडलों में कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग हो रहा है। शनिवार को विधानसभा क्षेत्र 194 के मदरानी मण्डल मंडल का प्रशिक्षण वर्ग पीपलखूंटा आश्रम में प्रारंभ हुआ। दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण वर्ग में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक अलग-अलग विषयों के पांच सत्र हुए।

प्रथम सत्र* में प्रशिक्षण वर्ग में मुख्य वक्ता आदरणीय जिला महामन्त्री श्यामा जी ताहेड का मार्ग दर्शन मिला।  श्री ताहेड ने  *भाजपा का इतिहास एवं विकास* विषय पर विस्तारपूर्वक बताया। *दूसरे सत्र में वक्ता के रूप में *पूर्व जिला अध्यक्ष* एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री शैलेश जी दुबे  ने 'हमारा विचार, परिवार" विषय पर विस्तृत उद्बोधन दिया। तीसरे सत्र में वक्ता के रूप में पूर्व विधायक आदरणीय कलसिंह जी भाबर ने *भाजपा एवं हमारा दायित्व* विषय पर अपने विचार रखे। चौथे सत्र में वक्ता के रूप में पिछड़ा मोर्चा की प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता सोनी ने *6 वर्षों में केंद्र सरकार की योजनाएं* पर विस्तृत विचार रखें और पांचवें तथा अतिम सत्र में वक्ता के रूप में प्रखर राष्ट्रवादी कवि और पूर्व जिला अध्यक्ष आदरणीय दौलत जी भावसार ने *भारत की वैचारिक विचारधारा ही हमारी विचार धारा* पर अपने विचार रखें।


प्रशिक्षण वर्ग के प्रारंभ में भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय, डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर *जिला महामंत्री* श्यामा जी ताहेड ने व दीप प्रज्वलन कर आज के का शुभारम्भ किया। इन शिविरों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति-नीति से अवगत कराया जा रहा है। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष सेवा डामोर, वर्ग प्रमुख राजमल जी पडियार, युवा नेता रुस्तम चरपोटा, महामंत्री दशरथ घोती, महामन्त्री राजेश चरपोटा, नटवर मेवाड़ा उपाध्यक्ष, मिडिया प्रभारी निलेश कटारा,केशव डामोर, श्रीमती देवली ताहेड, रमेश डामोर, एवं समस्त *दायित्व एवं सक्रिय* कार्यक्रता उपस्थित थे।


आज के कार्यक्रम का *सफल संचालन* युवा नेता श्री कैलाश जी सेहलोत ने किया।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...