बुधवार, 23 दिसंबर 2020

जहरीला सांप काटने से प्रह्लाद की मौके पर ही मौत* *सांप इतना जहरीला था कि मरीज को हॉस्पिटल भी ना ले जा सके परिजन*



झाबुआ - मेघनगर विकासखंड के ग्राम बड़ा घोसलिया मेघनगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह प्रहलाद हाड़ा उम्र 42 वर्ष अपने निवास के समीप बाड़े में पालतू मवेशी बांधने का काम करते समय जहरीले सांप का शिकार हो गया। सर्पदंश से प्रह्लाद की मौके पर ही मौत हो गई।


साँप के काटते ही प्रह्लाद चिल्लाने लगा मुझे सांप ने काट खाया है तभी पास ही के मकान में भाई उदय सिंह हाड़ा ने सांप काट खाया की आवाज सुनी और दौड़ लगाई तो देखा कि पास में से एक साँप गुजर रहा था और प्रह्लाद बे सुध होकर जमीन पर पड़ा है वह दाहिने पैर पर सांप के काटने के निशान है पूरे घटना क्रम की जानकारी पर परिजन द्वरा मरीज को मेघनगर सामुदायिक चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई उदय सिंह ने बताया कि सांप इतना जहरीला था कि मौके पर ही मेरे भाई प्रह्लाद की मौत हो गई उसे अस्पताल ले जाने का समय भाई नहीं मिल सका। फिलहाल मेघनगर पुलिस ने मर्ग मुस्तफा धारा 174 में कायम कर जांच प्रधान आरक्षक 222 शैलेंद्र रघुवंशी को दी है।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...