गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत राशि वितरण कार्यक्रम जिला स्तरीय कार्यक्रम आज ऑडिटोरियम में जिले के लगभग 52 हजार किसान लाभांवित


बुरहानपुर/- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज 25 दिसम्बर 2020 को भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग कि पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लगभग 18000 करोड़ रूपये की राशि वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा हैं। उक्त कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के लगभग 78 लाख किसान जिसमें जिला बुरहानपुर के लगभग 52000 किसान भी पी.एम. किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं।
कार्यक्रम का लाईव प्रसारण विडियों कांफ्रेस के माध्यम से किया जाना हैं साथ ही कार्यक्रम का लाईव प्रसारण ग्राम पंचायत स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित किये जायेगें तथा जिला स्तरीय कार्यक्रम इंदिरा नगर स्थित नगर निगम के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित होगा, कार्यक्रम में कृषकगण सहभागिता करेगें । अपर कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक चौहान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया हैं उन्होंने कार्यक्रम के बेहतर एवं सफल संचालन के लिये विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की  ड्यूटी लगाई हैं एवं कार्यदायित्व सौपें हैं।
ग्राम पंचायत स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम का होगा आयोजन
अपर कलेक्टर श्री कैलाश वानखेडे़ ने मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर/खकनार को निर्देशित किया हैं कि उक्त कार्यक्रम की समुचित व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करें एवं कार्यक्रम के लाईव प्रसारण हेतु कृषकों को सूचित करना एवं आवश्यक व्यवस्था कि जाना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम प्रातः 11ः00 बजे से प्रारंभ होगा।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...