रविवार, 27 दिसंबर 2020

भाजपा मंडल मेघनगर के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन रविवार को हुआ* *भाजपा मंडल मेघनगर के प्रशिक्षण वर्ग का दूसरा दिन* *आत्मनिर्भर भारत के सपनो को साकार कर नए भारत का निर्माण की और भारत बढ़ रहा हैं - पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल*

 *भाजपा मंडल मेघनगर के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन रविवार को हुआ*


*भाजपा 


*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*

झाबुआ - भाजपा मंडल मेघनगर के प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन का शुभारंभ में मुख्यातिथियो ने भाजपा के पित्र पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।


मण्डल अध्यक्ष सचिन प्रजापत एवं मण्डल के पदाधिकारियों एवं मण्डल के कार्यकर्ताएं उपस्थिति थे।

प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन के *प्रथम सत्र* की अध्यक्षता कर रहे अजा मोर्चे के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रेमसिंह बसोड़ ने मुख्य वक्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दोलत भावसार ने उद्बोधन में अपने विषय में कार्यकर्ताओं से कहा की भाजपा की कार्यपद्धति और संगठन की संरचना समझना हर कार्यकर्ताओं के लिए जरूरी है। ओर कहा भाजपा हर मोर्चे के साथ खड़ी हैं।


*दूसरे सत्र* के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अजजा मोर्चे के प्रदेश महामंत्री राजू डामोर एवं मुख्य वक्ता झाबुआ विधानसभा के पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने आत्मनिर्भरता के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर व्याख्यान देते हुए बताया कि हमारा लक्ष्य देश को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा भी करना है। इस हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम प्रयासरत हैं। जब तक नेतृत्व क्षमता मजबूत इच्छाशक्ति नहीं होगी देश आगे नहीं बढ़ सकता। मजबूत नेतृत्व मजबूत इच्छाशक्ति नहीं होगी तो देश आत्मनिर्भर नहीं बन सकता है। अंतिम व्यक्ति के साथ देश को मजबूत करना भाजपा का उद्देश्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमारे देश की सुरक्षा के लिए हमारी देश की सेना को मजबूत करने के लिए अत्याधुनिक हथियार और राफेल जेसे लड़ाकू विमान खरीद कर भारत देश को विश्व पटल पर मजबूती प्रदान करने के लिए हमेशा अग्रसर है और मेक इन इंडिया मेड इन इंडिया के माध्यम से देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल कर रहे हैं ।


*तीसरे सत्र* की अध्यक्षता कर रहे रसिया पारगी मुख्य वक्ता अर्पित जी कटकानी IT सेल के जिला संयोजक ने सोशल मीडिया के माध्यम से योजनाओं के प्रचार-प्रसार की जानकारी आम जनता तक इस प्रकार से पहुंचे उसके बारे में कार्यकर्ताओं को उद्बोधन किया ।


*चौथे सत्र* की अध्यक्षता कर रहे खुना भाई पारगी मुख्य वक्ता पेटलावद की पूर्व विधायक सुश्री  निर्मल भुरिया ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताई। और कहा भाजपा के पास एक ही पूंजी है वो है अनुशासन और कांग्रेस के पास एक ही पूंजी है वो है राहुल गांधी। भारतीय जनता पार्टी में कोई छोटा या कोई बड़ा कार्यकर्ता नही होता हैं। सभी समान रूप से काम करते हैं प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी हैं तब से अनेको योजनाऐं बनाई हैं उन योजनाओं का सीधा सीधा लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा हैं । उसके पहले पूर्व में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी उस समय प्रदेश की स्थिति बहुत ही खराब थी सड़के खराब थी लाइट नही मिलती थी कोई भी योजनाओं का लाभ जनता को नही मिलता था और जबसे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने  प्रदेश की पूरी व्यवस्था सुधार दी 


*पांचवा सत्र* आखिरी समापन सत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष बाबू भाई मचार मुख्य वक्ता जिला महामंत्री प्रफुल्ल जी गादिया ने भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा पर उद्बोधन किया विचार और विचारधारा का संघर्ष सबसे दिलचस्प है। विचार स्वतंत्र और नया होता है जो रूढ़ विचारधारा के सामने खड़ा होता है। भारत के लोकतंत्र में एक गहरी अदृश्य आंतरिक जीवनी शक्ति है जो वैचारिक ध्रुवों को नए विचारों से मुठभेड़ के लिए बाध्य  कर रही है। नए विचार इनपुराने ध्रुवों के भीतर से ही निकल रहे हैं। कार्यक्रम में कृष्णपाल सिंह राठौड़ जिला प्रशिक्षण वर्ग प्रमुख,मण्डल अध्यक्ष सचिन प्रजापत, प्रशिक्षण वर्ग प्रभारी कमलेश दातला, भूपेश भानपुरिया मण्डल प्रशिक्षण वर्ग प्रमुख,नटवर बामनिया व्यवस्था प्रमुख,अनू बामनिया, बसु डामोर,सचिन पंचाल,भाविक बरोट,शांति सोलंकी,ज्योति नटवर बामनिया,बंटी सिसौदिया,सुमित जैन सहित आदि कार्यकर्ता  उपस्थित थे ।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...