शनिवार, 28 मार्च 2020

1 अप्रैल 2020 से कोई व्यक्ति घर से बाहर देखा तो गोली मार दी जाएगी?* *मुख्यमंत्री के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी पत्र हुआ वायरल*

 



(मूल पत्र)


बुरहानपुर/भोपाल (मेहलका अंसारी) सोशल मीडिया के माध्यम से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम और फोटो के साथ, जिसमें सबसे नीचे मध्य प्रदेश जनसंपर्क द्वारा जारी उल्लिखित है, एक अपील तेजी के साथ वायरल हुई है, जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हवाले से यह बताया गया है कि मान्य मुख्यमंत्री बड़े दुख के साथ इस बात को कह रहे हैं की लुक डाउन का अच्छी तरह से पालन नहीं होने से 1 अप्रैल 2020 से सभी घर में ताला लगाया जाएगा और रोजाना सुबह व शाम अनाज सब्जी तथा जरूरतमंदों को दवा मुहैया कराया जाएगा इसके बावजूद भी यदि कोई व्यक्ति घर के बाहर देखा गया तो गोली मार दी जाएगी । पत्र के अंत में मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर तथा नाम और पद नाम अंकित है । इस पत्र की सत्यता हेतु जब इस प्रतिनिधि ने जनसंपर्क मध्यप्रदेश से चर्चा की तो उनके द्वारा बताया गया कि किसी ने एक संदेश बनाकर गलत ढंग से वायरल कर दिया है। जनसंपर्क मध्य प्रदेश द्वारा उक्त  अपील का खंडन किया गया है । जनसंपर्क मध्य प्रदेश द्वारा यह भी बताया गया है कि उक्त अपील जनसंपर्क मध्य प्रदेश की अधिकृत वेबसाइट पर भी अपलोड नहीं है।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...