शनिवार, 28 मार्च 2020

जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता ने पुलिस प्रशासन से की अपील* 


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) गांधी चौक के पीछे पुलिस प्रशासन द्वारा एक महिला को उठक बैठक लगाने की घटना पर जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता अजय उदासीन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस प्रशासन से ऐसी घटनाओं की समीक्षा करने की अपील की है । जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता अजय उदासीन ने कहा कि जिला प्रशासन/ पुलिस प्रशासन के आदेश से बुरहानपुर में किराने से लेकर खाने पीने की समस्त चीजों की समस्त दुकाने बन्द हैं । इसके बावजूद अगर कोई महिला या पुरुष घर से बाहर कमल टॉकीज,पांडुमल चौराहा,या गांधी चौक में जा रहा है तो या तो वो पागल है या मजबूर ? किन्तु उसको डंडे मारने या उठक बैठक कराने से पहले उसका पर्याप्त कारण जानना जरूरी है। श्री उदासीन में पुलिस प्रशासन से निवेदन किया है कि पुलिस, डाक्टर और  सफाई सेवा वालो को बड़ी भारी मात्रा में जनता द्वारा सम्मान मिल रहा है, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी पुलिसकर्मियों को पर्याप्त सम्मान दे कर उनकी समुचित सेवा कर रहे हैं । कृपया उसको परस्पर समन्वय और सद्भावना के साथ बरकरार रखें ,बेवजह फेसबुक आदि पर बाहर के वीडियो देख कर ऐसी हरकतें ना करे जिससे इस सम्मान में कमी आये । आम जनता आपका कुछ कर तो नही पाएगी क्योंकि समय बड़ा बलवान होता है, किन्तु मन में जरूर लाएगी।
कृपया डंडे मारने से पूर्व उचित कारण जानें ।  ये जनता आज मजबुर है ।  कोई अपराधी नहीं जो हम, उनसे, इस भाषा मे बात करें ? अजय उदासीन ने पुलिस कर्मचारियों से अपील की कि 
इन पर डंडे मारने से पूर्व इनमें अपने बच्चो,भाई,बहनों, माताओं की छवि मन मे लाओ। हाथ रुक   जाएगा । उल्लेखनीय है कि आज थाना गणपति नाका क्षेत्र के लोहार मंडी गेट के पास  भी पुलिस प्रशासन द्वारा ज़्यादती करने की शिकायत प्राप्त हुई है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...