बुरहानपुर(मेहलका अंसारी)- कोरोना वायरस (कोविड-19) को रोकने के लिए प्रदेश में लॉक डाउन किया गया है। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा संपूर्ण जिला राजस्व सीमा में लॉक डाउन घोषित किया गया है। जिले में लॉक डाउन के चलते आवश्यक एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था बनाए रखने के लिए नेपानगर तहसीलदार द्वारा समस्त पटवारियों की अपने-अपने प्रभार के हल्कों में लॉक डाउन के चलते आवश्यक सूचना एवं सुव्यस्थित व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया था।
इस संबंध में ग्राम धुलकोट में पटवारी श्री विष्णु गुप्ता द्वारा आवश्यक सूचना एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर सुश्री विशा माधवानी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में पटवारी श्री विष्णु गुप्ता का मुख्यालय कार्यालय तहसील नेपानगर होगा। उक्त पटवारी का प्रभार आगामी आदेश तक श्री नितीन जाम्बेकर को साैंपा गया है।
कारण बताओं नोटिस जारी
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर सुश्री विशा माधवानी ने राजस्व निरीक्षक आसेर श्री रविन्द्र पवार को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। राजस्व निरीक्षक द्वारा लॉक डाउन में आवश्यक सूचना एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था नहीं की गई तथा क्षेत्रान्तर्गत हो रही गतिविधियों की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारी को अवगत नहीं कराया गया। इस कारण राजस्व निरीक्षक श्री रविन्द्र पवार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। निर्देशित किया गया है कि उक्त संबंध में समक्ष में उपस्थित होकर तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करें जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
मंगलवार, 31 मार्च 2020
आवश्यक सूचना एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने पर धुलकोट पटवारी निलंबित
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...