शनिवार, 28 मार्च 2020

छीपाबड़ पुलिस ने गरीबों के डेरों और घरो में पहुंचकर वितरीत किए भोजन के पैकेट और कच्ची सामग्री


खिरकिया। पुलिस ने लाकडाउन के दौर में जरूरतमंदो तक खाना पहुंचा कर मानवता की मिशाल पेश की है। शनिवार को स्थानीय थाने के पुलिस अधिकारियों व जवानो द्वारा नगर सहित क्षैत्र में जरूरतमंदो के घर घर पहुंचकर भोजन के पैकेट वितरीत किए। साथ ही नागरिको को घरो से बाहर नही निकलने की समझाइस दी। साथ ही जरूरत की वस्तुओ को उपलब्ध कराने के लिए आष्वासन भी जरूरतमंदो को दिया। जरूमंदो द्वारा पुलिस की इस कार्यषैली को सराहा गया एवं आभार जताया। इस दौरान मुख्य मार्ग पर निवास करने वाले बंजारों, ग्राम चारुवा में टेंटों में रहकर जीवन व्यतीत कर रहे लोगो सहित अन्य स्थानो पर एसडीओपी राजेष सुल्या, टीआई ज्ञानू जायसवाल, एसआई अविनाष पारधी, एसआई मनीष चैधरी, एएसआई गणेश, प्रधान आरक्षक गणेश विश्नोई सहित समस्त छीपाबड़ थाना स्टॉफ द्वारा खाने के पैकेट, डेटॉल साबुन हाथों को अच्छी रह से धोने हेतु तथा खाना बनाने हेतु आटा, दाल, तथा कच्चा सामान वितरित किया गया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...