शनिवार, 28 मार्च 2020

बुरहानपुर जिले में कलेक्टर ने इन अधिकारियों को सौंपे कार्यदायित्व


बुरहानपुर 28 मार्च, 2020 - मध्य प्रदेश गृह विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार कोरोना वायरस महामारी के संबंध में गैर-चिकित्सीय (प्रशासनिक)  समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। इस संबंध में जिला स्तर पर भी बनाया जाकर कार्यवाही संपादित करायी जाना है। कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने बुरहानपुर जिले में समिति गठित की है। जिले में निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों को भोजन एवं अन्य बुनियादी आवश्यकताओं के लिए सहयोग संबंधी कार्यवाही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहन सक्सेना एवं नगर निगम आयुक्त श्री भगवानदास भूमरकर द्वारा की जायेगी।
गैस, सिलेण्डर, केरोसीन, पेट्रोल डीजल आदि की उपलब्धता के अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी लगाकर आवश्यक कार्यवाही संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी खाद्य श्रीमती शैली कनास द्वारा की जायेगी। अन्य राज्यों में फंसे मध्य प्रदेश के निवासियों एवं मध्य प्रदेश के अन्य प्रदेशों के निवासियों की समस्याओं के निराकरण, आवश्यक सामग्री की राज्य में एवं अंतर राज्यीय परिवहर की व्यवस्था, फंसे हुए माल वाहक ट्रकों का निराकरण तथा संबंधित वरिष्ठ अधिकारी से सामंजस्य बनाकर अपने-अपने क्षेत्राधिकारी में शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार समस्त कार्यवाही बुरहानपुर एसडीएम श्री के.आर.बडोले, नेपानगर एसडीएम सुश्री विशा माधवानी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार यादव, नेपानगर एसडीओपी एस.आर.सेंगर तथा वाणिज्यिक कर अधिकारी श्री विवेक कुमार दुबे द्वारा कार्यवाही की जायेगी।
वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क बनाकर परिवहन संबंधी कार्यवाही सुरेन्द्र सिंह गौतम, सब्जी, फल इत्यादि की सुचारू व्यवस्था सचिव मण्डी श्री पुरूषोत्तम शर्मा और जिले में दूध व्यवस्था का सुचारू संचालन खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश डाबर द्वारा की जायेगी।
 सभी अधिकारी अधीनस्थ एक कर्मचारी की ड्यूटी  24 घंटे जिला कार्यालय के कन्ट्रोल रूम दूरभाष नंबर 07325-242042 कॉल सेंटर नंबर 104, 181 व दूरभाष पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का विधिवत निराकरण कर पोर्टल पर अपलोड कराने सुनिश्चित करें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...