बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) मध्य प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी ने कहां कि आज हमारे गुरु परिवार पर वज्रपात हुआ है । परम पूज्य गुरूदेव प० देवप्रभाकर शास्त्री “दद्दाजी” की धर्मपत्नी एवं मातृस्वरूपिणी हमारी पूज्य गुरु माता कुंती देवी त्रिपाठी "छोटी जिज्जी" अब हमारे बीच नहीं रहीं। श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी ने उन के अकस्मात निधन पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की है।