सोमवार, 30 मार्च 2020

एक माह के वेतन के बाद सांसद ने 1 करोड़ की राशि राहत कोष के लिए दी


==============
भगवानपुरा /  खरगोन :-  क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल ने एक बार फिर कोरोना से लड़ने के लिए अपनी इच्छाशक्ति दिखाई है। इससे पूर्व उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक माह का वेतन देने की घोषणा की थी। अब इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने सांसद कोटे से 1 करोड़ रूपए की राशि देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने संसदीय क्षेत्रों के नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपनी क्षमता अनुसार पीएम या सीएम राहत कोष में राशि दान कर सकते है।



इस राशि से देश व प्रदेश के उन कमजोर परिवारों को मदद मिलेगी, जो वर्तमान में कोरोना वायरस से पीड़ित है या लॉकडाउन के कारण अपने जीवन निर्वाह की आवश्यक सामग्री नहीं जुटा पा रहे है। सांसद श्री पटेल ने कहा कि बड़वानी-खरगोन दोनों जिले आदिवासी बाहुल्य है। यहां के अधिकांश लोग मजदूरी करते है। कृषि के अलावा रोजगार के पर्याप्त साधन नहीं होने के कारण कई लोग राजस्थान, गुजरात व महाराष्ट्र में जाकर मजदूरी करते है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...