सोमवार, 30 मार्च 2020

कोई भी व्यक्ति बाहर ना निकले, लेकिन घर में भी सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें* 


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) कलेक्टर बुरहानपुर श्री राजेश कुमार कौल ने कोरोना वायरस से बचाओ एवं रोकथाम में जिला वासियों से जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है । उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन का आज  छठवा दिन है। हमारी स्थिति बिगडे़ ना,इसके लिए हमें सतर्क एवं स्वयं को आईसोलेट रखना अत्यंत आवश्यक है। कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर ना निकले तथा घर में भी अपने परिवार के साथ सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें। यदि परिवार के किसी सदस्य को सर्दी, खांसी है तो उसे अलग रखें तथा डॉक्टर की सलाह पर आवश्यक दवाईयां दे।
    जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है कि लोग घर से ना निकले, जिला प्रशासन द्वारा निराश्रित, जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था सामुदायिक किचन के माध्यम से की जा रही है। पलायन कर आये व्यक्तियों के लिए भी बहादरपुर में व्यवस्था की गई है। कलेक्टर द्वारा मीडियागणों से अपील की गई है कि कव्हरेज के लिए ही घर से बाहर निकले, बाकि समय अपने घर में ही बिताये। पुनः जनता से सहयोग की अपेक्षा करता हूँ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...