रविवार, 29 मार्च 2020

होम कोरोनटाइन मरीजों पर स्वास्थ्य विभाग की कड़ी नजर: कहा सिविल सर्जन डॉक्टर शकील अहमद खान ने* 


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) सिविल सर्जन एवं कोरोना वायरस को लेकर प्रभारी बनाए गए डॉक्टर शकील अहमद खान ने बताया कि जिला कलेक्टर बुरहानपुर के मार्गदर्शन एवं निर्देश अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 200 से अधिक लोगों को होम कोरोनटाइन किया गया है । विदेश से आए 26 प्रवासियों पर भी विभाग की कड़ी  नजर है। उन्हें भी होम कोरोनटाइन कर उनकी भी सावधानीपूर्वक विशेष निगरानी की जा रही है।  सिविल सर्जन डॉ शकील अहमद खान ने बताया कि देश में कोरोना वायरस  की दस्तक के बाद से ही इस के प्रति हमारे यहां विशेष रूप से नजर रखी जा रही है । मध्य प्रदेश के बाहर से अपने घर लौटने वालों को भी होम कोरोनटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंचकर और अस्पताल बुलाकर उनकी निगरानी कर रहा है। इस से अतिरिक्त कुछ भी नहीं है। अब तक बुरहानपुर जिले का या बाहर से आए किसी व्यक्ति को संक्रमित नहीं पाया गया है। सिविल सर्जन डॉ शकील अहमद खान  ने  बुरहानपुर  वासियों से अपील की है कि वह लॉक डाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करें, सतर्क रहें, स्वस्थ रहें, खुद भी बचे, लोगों को भी बचाएं और जिला प्रशासन को उन की व्यवस्थाओं में सहयोग  करें। अब तक अपना बुरहानपुर  पूरी तरह से कोरोना वायरस मुक्त है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...