रविवार, 29 मार्च 2020

प्रधानमंत्री ने की मन की बात..... पूरे देशवासियों से क्षमा मांगते हुए प्रधानमंत्री मोदी  ने कहा को बीमारी के शुरआत में ही उससे निपटना चाहिए.....


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के माध्यम से कहा कि बाद में यह  असाध्य हो जाता है।आज पूरा देश यही कर रहा है। यह कोरोना राष्ट्र की किंस सीमा, क्षेत्र  या मौसम में नही बंधा है। 
लॉक डाउन खुद के और परिवार के  बचने के लिए है। आने वाले कई दिन तक इनका पालन, लक्ष्मण रेखा का सम्मान करना ही है।
लोकडौन का नियम तोड़ेंगे तो बचना मुश्किल हो जाएगा।
आरोग्यम पीएम भाग्यम, स्वस्थ्यम परम साधनम का मंत्र कहते हुए मोदी ने शारीरिक स्वास्थ्य का महत्व बताया ।
उन्होंने देश के सभी नर्सो, डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ को धन्यवाद दिया है।
उन्होंने रंगपम राम, अगर के अशोक कपूर का अनुभव उनसे लाइव बात करके बताया कि कैसे वो संक्रमित होकर भी सुरक्षित बचे ।
पुणे के नायडू अस्पताल के डॉक्टर बोरसे का अनुभव भी उन्ही की जुबानी साझा किया कि कैसे खांसी आने पर रूमाल रखकर खाँसना है ताकि ड्रॉपलेट जमीन पर या कहीं अन्यत्र न फैले, 17 मरीज में से 8 मरीज वे ठीक करके डिस्चार्ज कर चुके हैं।
डॉक्टर नितेश गुप्ता, दिल्ली एम्स से बात चीत कर उनका संदेश मोदी जी ने बताया कि डरिये मत, समस्या है तो अस्पताल में बताएं, सावधानी, समुचित चिकित्सा, आत्मविश्वास के दम पर कोरोना को हराया जा सकता है।
डॉक्टर गुप्ता ने अस्पताल में सभी सुविधाएं देने के लिए मोदी जी को धन्यवाद भी दिया।
देश की जनता से मोदी जी ने कहा सोशल डिस्टनसिंग बढ़ाओ, पर इमोशनल डिस्टनसिंग घटाओ। लोगों से ,मित्रो, रिश्तेदारों से भावनात्मक नजदीकी बनाएं, स्कूल ,कॉलेज के मित्रों से बात कीजिये। यह ऐसा समय मिला है कि परिवार को वक्त दे सकते हैं।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...