मंगलवार, 31 मार्च 2020

अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष सहायता राशि जमा की जा रही है


बुरहानपुर  (मेहलका अंसारी)- कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास जा रही है। इस संकट की घड़ी में जिले के शासकीय अधिकारी व कर्मचारीगण सहयोग के लिए आगे आ रहे है। इसी तारतम्य में आबकारी विभाग कार्यालय में पदस्थ 20 अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिवस का वेतन कुल 27 हजार 70 रूपये जमा किये है। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा 33 हजार 100 रूपये जमा करवाये गये है, जिला पंजीयक एवं उप जिला पंजीयक कार्यालय द्वारा 11 हजार रूपये जमा किये गये है। उक्त विभागों द्वारा भारतीय रेडक्रास सोसायटी बुरहानपुर के बैंक ऑफ इण्डिया शाखा में खाता नंबर 950610100013242 तथा आईएफएससी कोड बीकेआईडी 0009506 खाते में जमा किये गये है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...