हरदा । नगर को कोरोनावायरस से बचाने के लिए एवं इस वैश्विक महामारी से हरदा नगर के नागरिकों के बचाव हेतु दिन-रात प्रयासरत हरदा नगर पालिका द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं हरदा नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा नागरिकों को कोरोनावायरस की चपेट से बचाने के लिए स्वयं नगर का निरीक्षण किया जा रहा है हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा नगर के नई सब्जी मंडी स्थित भारतीय स्टेट बैंक में पहुंचकर नागरिकों को कोरोनावायरस से बचने के सुझाव बताते हुए उसमें बढ़ते जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया नपाध्यक्ष द्वारा स्वयं एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी पर रहने के लिए स्थान तय कर गोले बनाए गए ताकि बैंक में आने वाला व्यक्ति एक दूसरे से लगभग 1 मीटर की दूरी पर खड़ा रहे आपसी संपर्क ना बने जिससे कोरोनावायरस के जीवाणु फेल नहीं पाएंगे वहीं दूसरी ओर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा शासन के निर्देशानुसार भीड़ वाले स्थानों में सब्जी मंडी को उसके नियत स्थान नई सब्जी मंडी विवेकानंद कांप्लेक्स से परिवर्तित कर नगर के महारानी वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई मैदान मिडिल स्कूल ग्राउंड पर स्थानांतरित कर दिया गया ताकि सब्जी लेने जाने वाले नागरिक एक दूसरे के नजदीक आकर एक दूसरे के संपर्क में ना आए नपाध्यक्ष द्वारा वहां भी एक दूसरे से लगभग 1 मीटर के फासले के लिए स्थान तय किए गए हैं वही नपाध्यक्ष द्वारा हरदा नगर कोरोनावायरस से उत्पन्न परिस्थिति में गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन करने वाले नागरिकों के लिए ऐसी विषम परिस्थिति में उनके भोजन के लिए भोजन पैकेट वितरण का कार्य नगर की समाज सेवी संस्था स्व सहायता समूह एवं जिला प्रशासन की मदद से किए जा रही है नप अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा जिला प्रशासन कलेक्टर एसडीएम सीएमओ सहित समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से खुले में निवासरत समस्त परिवारों के भोजन की व्यवस्था एवं नगर के अन्य वार्ड में भोजन की व्यवस्था की जा रही है आज दिनांक 27 मार्च 2020 को हरदा नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा भोजन सामग्री वितरण का कार्य गौर कॉलोनी स्थित गौर धर्मशाला के पीछे पुरानी पुलिस चौकी के पास निवासरत वार्ड क्रमांक 16 में 3 गरीब परिवारों को भोजन कराया गया वही नगर से होकर राजगढ़ ग्राम वासियों को लगभग 20 से 25 लोगों के भोजन की व्यवस्था करा कर भोजन पैकेट का वितरण कराया जाए वही हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा सत्तार कॉलोनी मैं गुजराती समाज के माध्यम से गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन करने वाले परिवारों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराएं नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन के साथ चंद्रशेखर अग्रवाल सुनील बंसल रवि भाई पटेल, नटवर पटेल, मोहनसिंह ठाकुर संजय लोकवाणी राकेश पुरोहित लोकेशराव मराठा ,देवीदीन चावड़ा सहित अन्य समाज सेवी संस्था एवं स्व सहायता समूह के सदस्य एवं पूरा जिला प्रशासन उपस्थित था। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि यदि नगर में कोई गरीब परिवार भोजन पैकेट लेने से वंचित रह जाता है तो उसकी सुविधा के लिए चंद्रशेखर अग्रवाल एवं सुरेंद्र जैन से संपर्क कर भोजन के पैकेट उन गरीब परिवारों तक उपलब्ध करा सकते हैं इस वैश्विक महामारी से निपटने एवं समाज में गरीब परिवारों के हित में अपना योगदान देने के लिए अपना सहयोग करने के लिए हरदा नगरपालिका को सहयोग करें।
शुक्रवार, 27 मार्च 2020
नपाध्यक्ष जैन के नेतृत्व में भोजन सामग्री का हुआ वितरण..... जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया........
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...