शुक्रवार, 27 मार्च 2020

90 किलोमीटर से आए यात्रियों के रूप में अल्लाह ने भेजा फरिश्तों को, सेवा करके मन को मिली शांति: कहा युवा नेता नूरुद्दीन क़ाज़ी ने*


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) युवा नेता नूरुद्दीन क़ाज़ी ने बताया कि लाक डाऊन के कारण 90  किलोमीटर दूर से मजदूरों का एक जत्था जलगांव से बुरहानपुर पैदल चल कर पहुंचा और इंदिरा कॉलोनी में हमें उनकी सेवा करने का मौका मिला । इंदिरा कॉलोनी के युवा साथियों के साथ उनकी भोजन की व्यवस्था की गई और उन्हें भोजन कराया गया । नूर क़ाज़ी ने बताया कि इन लोगों की सेवा करने के बाद उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि जैसे अल्लाह ईश्वर ने मजदूर साथियों की शक्ल में कुछ फरिश्तों को भेज दिया है, और गुप्त रूप से हमें उनकी सेवा निर्धारित कर दिया है। नूर क़ाज़ी ने मजदूरों की सेवा के बात अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि इन मजदूरों की सेवा करके उन्हें जो शांति मिली है, उसका वर्णन करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं।



पत्रकार अमर दीवाने बहादरपुर के अनुसार यह जत्था जलगांव से खंडवा की ओर पैदल जा रहा था। पत्रकार अमर दीवाने ने इनके हाल चाल जानकर इनकी मदद की और इन्हें अस्पताल में चेकअप आदि कराने के बाद इन्हें बुरहानपुर के लिए रवाना किया जहां नूर काजी एवं उनकी मित्र मंडली को इनकी सेवा का अवसर प्राप्त हुआ ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...